ज़ेलेंस्की पहुंचे सऊदी अरब, क्राउन प्रिंस से मिलेंगे

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मिलने के लिए सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुंच चुके हैं.

सारांश

  • ज़ेलेंस्की पहुंचे सऊदी अरब, क्राउन प्रिंस से मिलेंगे
  • यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस के हमले में कम से कम 25 लोगों की मौत हुई है
  • ईडी की छापेमारी पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी प्रतिक्रिया
  • डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री पर तमिलनाडु के सम्मान को ठेस पहुंचाने का लगाया आरोप
  • रविंद्र जडेजा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके रिटायरमेंट पर दिया बड़ा संकेत
  • मार्क कार्नी, जस्टिन ट्रूडो की जगह होंगे कनाडा के नए प्रधानमंत्री

लाइव कवरेज

इफ़्तेख़ार अली, कीर्ति रावत

  1. नमस्कार!

    अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

    - गुलमर्ग में आयोजित एक फ़ैशन शो को लेकर कश्मीर में सियासी दलों और आम लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. क्या कह रहे हैं फ़ैशन शो के आयोजक

    - चैंपियंंस ट्रॉफ़ी में भारत की जीत के बाद हार्दिक पांड्या जब पत्रकारों से मुख़ातिब हुए तो उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी, टीम कॉम्बिनेशन और लंबे छक्के मारने की अपनी क़ाबिलियत समेत कई और मुद्दों पर बात की. पढ़ने के लिए क्लिक करें.

    - अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारियों की सऊदी अरब में बैठक होने वाली है. एक नज़र अमेरिका, यूक्रेन, रूस और यूरोप से जुड़ी उन हालिया घटनाओं पर, जिनका इस वार्ता पर असर दिख सकता है. इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए क्लिक करें.

    - यो यो हनी सिंह ने रैप की दुनिया में सात साल बाद फिर से वापस की है. लेकिन सवाल यह है कि क्या उनके फैन उन्हें पहले जैसा प्यार दे पाएंगे?

  2. ज़ेलेंस्की पहुंचे सऊदी अरब, क्राउन प्रिंस से मिलेंगे

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की

    इमेज स्रोत, Office of the President of Ukrain

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मिलने के लिए सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुंच चुके हैं.

    सऊदी अरब अधिकारियों ने उनका स्वागत किया है.

    रियाद में ही यूक्रेन युद्ध सीज़फ़ायर की शर्तों पर मंगलवार को अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारियों की बातचीत होगी लेकिन राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की इस बातचीत में शामिल नहीं होंगे.

    इस बीच डोनाल्ड ट्रंप के मध्य पूर्व दूत स्टीव विटकॉफ़ ने कहा, “अमेरिका ने यूक्रेन को वो ख़ुफ़िया जानकारियां मुहैया कराना बंद नहीं किया है जो यूक्रेन को अपनी सुरक्षा के लिए ज़रूरी हैं.”

    इससे पहले ख़बरें थीं कि अमेरिका ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की तीखी बहस के बाद यूक्रेन को सैन्य मदद और ख़ुफ़िया जानकारी देना बंद कर दिया है.

    विटकॉफ़ भी उसी अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं जो यूक्रेनी अधिकारियों से मंगलवार को सीज़फ़ायर पर चर्चा करेगा.

    फॉक्स न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में विटकॉफ़ ने कहा, “हमारी टीम और यूक्रेनी और यूरोपीय टीमों की लगातार चर्चा चल रही है. मुझे लगता है सीज़फ़ायर की दिशा में प्रगति हो रही है.”

  3. आईसीसी की 'चैंपियंस ट्रॉफ़ी टीम ऑफ़ द टूर्नामेंट' में रोहित शर्मा को जगह नहीं

    विराट कोहली और केएल राहुल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के समापन के बाद टूर्नामेंट की 12 सदस्यीय टीम चुनी है.

    इस टीम में भारतीय क्रिकेट टीम के छह खिलाड़ियों को चुना गया है, जिनमें विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल के नाम शामिल हैं.

    वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को इस टीम में जगह नहीं मिली है.

    इसके अलावा, न्यूजीलैंड के चार और अफगानिस्तान के दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है.

    बीते रविवार को दुबई में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए चैंपियंस ट्रॉफ़ी जीत ली थी.

  4. 'ट्रंप और ज़ेलेंस्की को आमने-सामने बैठकर बातचीत करने की ज़रूरत'

    यूक्रेनी सेना

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, यूक्रेन के एक वरिष्ठ नेता ओलेक्ज़ेंडर मेरेज़्खो का कहना है कि यूक्रेन का सबसे बड़ा मकसद अपने सहयोगी अमेरिका के साथ रिश्ते बेहतर बनाना है

    यूक्रेन के एक वरिष्ठ नेता ओलेक्ज़ेंडर मेरेज़्खो ने डोनाल्ड ट्रंप और वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से मंगलवार को सऊदी अरब में होने वाली बातचीत में शामिल होने की अपील की है.

    यूक्रेन के विदेशी मामलों की समिति के अध्यक्ष ओलेक्ज़ेंडर मेरेज़खो ने बीबीसी रेडियो 4 के टुडे प्रोग्राम में कहा, “मुझे लगता है कि सबसे बेहतर समाधान यही होगा कि हमारे राष्ट्रपति और ट्रंप मिलकर आमने-सामने बैठकर बात-चीत करें.”

    उन्होंने कहा, “इससे हालात को बेहतर समझने में और उनको सुधारने में मदद मिलेगी.”

    हालांकि ट्रंप और ज़ेलेंस्की कल से शुरू होने वाली इस औपचारिक बात-चीत में हिस्सा नहीं लेंगे.

    मेरेज़्खो ने यह भी माना कि भविष्य में शांति की संभावना कम है.

    इसके अलावा उनका मानना है कि इस बातचीत से यूक्रेन को अमेरिका का समर्थन वापस हासिल करने में मदद मिल सकती है.

    उन्होंने कहा, "इस समय हमारा सबसे बड़ा मकसद अमेरिका के साथ अपने रिश्ते बेहतर बनाना है और अपने अमेरिकी सहयोगियों को यह समझाना है कि वे हमें हथियार और खुफिया जानकारी देते रहें."

  5. ईडी की छापेमारी पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये कहा

    छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के आवास पर सोमवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने छापा मारा था.

    ईडी के छापे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में दावा किया है कि उनके घर से ईडी को तीन चीज़ें मिली हैं.

    उन्होंने लिखा, "ईडी घर से चली गई है. मेरे घर में उनको तीन चीजें मिली हैं. पहली, मंतूराम और डॉ पुनीत गुप्ता (डॉ रमन सिंह जी के दामाद) के बीच करोड़ों के लेनदेन की बातचीत की पेनड्राइव, दूसरी डॉ रमन सिंह जी के पुत्र अभिषेक सिंह की सेल कंपनी के कागज और तीसरी पूरे संयुक्त परिवार में खेती, डेयरी, स्त्रीधन, “कैश इन हैंड” मिलाकर लगभग 33 लाख रुपए, जिनका हिसाब उनको दिया जाएगा."

    उन्होंने ये भी बताया कि छापा मारने आए ईडी के अधिकारी के पास ईसीआईआर नंबर नहीं था.

  6. सुनिए दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर, शाहिद और सुमिरन प्रीत कौर से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  7. यूक्रेन ने कहा- रूस के हमले में कम से कम 25 लोगों की मौत

    दोनेत्स्क के शहर डोब्रोपिल्या में हुए धमाके के बाद के हालात

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, यूक्रेन के दोनेत्स्क में हुए रूसी हमलों में कई घर तबाह हो गए हैं

    यूक्रेन के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि रूस ने उनके देश में अलग-अलग जगहों पर हमले किए हैं. शुक्रवार के बाद से हुए इन हमलों में कम से कम 25 लोगों की मौत हुई है.

    इन हमलों में से सबसे घातक हमला शुक्रवार की देर रात को दोनेत्स्क के शहर डोब्रोपिल्या में हुआ था.

    स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, इस रूसी हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हुई और 40 लोग घायल हुए हैं, घायलों में छह बच्चे भी शामिल हैं.

    इन हमलों के बाद, पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा, "जब कोई बर्बर लोगों को शांत करने की कोशिश करता है, तो ऐसा ही होता है.”

    स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार और शनिवार को इस क्षेत्र में हुए अन्य हमलों में नौ लोगों की मौत हुई और 13 लोग घायल हुए है.

    वहीं क्षेत्रीय अधिकारियों के मुताबिक, रूस के ड्रोन ने यूक्रेन के उत्तर-पूर्व से खार्किव इलाके़ में एक कंपनी को भी निशाना बनाया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. ओडेसा में असैन्य ठिकानों और ऊर्जा के बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा है.

  8. राहुल गांधी ने फर्जी वोटर लिस्ट मुद्दे पर चर्चा की मांग की, बीजेपी के दिनेश शर्मा ने ये कहा

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बीजेपी सांसद और यूपी के पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फर्जी वोटर लिस्ट पर चर्चा को लोकतंत्र और संविधान के मूल्यों की रक्षा के लिए ज़रूरी बताया है.

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फर्जी वोटर लिस्ट मुद्दे पर संसद में चर्चा की मांग की है.

    उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “पूरा विपक्ष संसद में वोटर लिस्ट पर विस्तृत चर्चा की मांग कर रहा है. महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों को लेकर मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस को एक महीने से अधिक हो गया है. मगर पारदर्शिता को लेकर चुनाव आयोग से हमने जो मांगें की थीं, वो अब तक पूरी नहीं की गई हैं. सवाल आज भी वैसे ही बने हुए हैं.”

    “अब वोटर लिस्ट में डुप्लिकेट नामों के नए सबूत सामने आए हैं, जिससे और भी नए और गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.”

    उन्होंने यह भी कहा है कि लोकतंत्र और संविधान के मूल्यों की रक्षा के लिए यह चर्चा बहुत ज़रूरी है.

    सोमवार को संसद में भी राहुल गांधी ने फर्जी वोटर लिस्ट मुद्दे पर चर्चा की मांग की थी.

    वहीं दूसरी ओर बीजेपी सांसद और यूपी के पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने फर्जी वोटर लिस्ट मुद्दे पर बात करते हुए कहा, "वो महाराष्ट्र हार गए, वो हरियाणा हार गए और वो उत्तर प्रदेश के उप-चुनाव भी हार गए. अब उनको ये भी पता है कि अपने कृत्यों के कारण, वो बंगाल भी हार जाएंगे."

    "अब उन्हें किसी ना किसी का साथ चाहिए. ये उनकी बंगाल के हार के पहले की वेदना है. उन्होंने काम नहीं किया है और अब वो वोटर लिस्ट और ईवीएम को मुद्दा बनाएंगे."

  9. रविंद्र जडेजा ने रिटायरमेंट पर दिया बड़ा संकेत, इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी

    रवींद्र जडेजा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दुबई में भारत ने न्यूज़ीलैंड को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी का ख़िताब जीत लिया है.

    फ़ाइनल मुक़ाबले के दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब सोशल मीडिया पर ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा के वनडे करियर को लेकर सवाल उठने लगे.

    दरअसल, जडेजा ने जब ओवरों का कोटा खत्म किया तो विराट कोहली ने उन्हें गले लगा लिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग अटकलें लगाने लगे कि यह जडेजा का आख़िरी वनडे मुक़ाबला है.

    जडेजा पहले ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं.

    अब, रवींद्र जडेजा ने अपने रिटायरमेंट की खबरों पर लगी अटकलों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिटायरमेंट की खबरों को लेकर स्टोरी पोस्ट की है.

    उन्होंने लिखा, "बेवजह की अफवाहें ना फैलाएं. धन्यवाद"

    रवींद्र जडेजा

    इमेज स्रोत, royalnavghan

  10. अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा- यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए मुश्किल फ़ैसले लेने होंगे

    अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो मंगलवार को सऊदी अरब पहुँचेंगे

    अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो मंगलवार को सऊदी अरब पहुंचने वाले हैं, जहां उनकी यूक्रेन के अधिकारियों के साथ बातचीत होनी है.

    रुबियो लंबे समय से यूक्रेन युद्ध के जल्द खत्म होने की बात कह रहे हैं.

    पिछले साल नवंबर में, ट्रंप की चुनावी जीत के बाद उन्होंने कहा था, "हम सच में चाहते हैं कि यह युद्ध जल्दी खत्म हो, लेकिन इसके लिए कुछ बहुत मुश्किल फैसले लेने होंगे."

    रुबियो पहले भी कह चुके हैं कि "इस पर यकीन नहीं किया जा सकता कि यूक्रेन की सेना पूरी तरह से रूसी सेना को हरा देगी."

    पिछले साल उन्होंने यूक्रेन को मिलने वाली 6 अरब डॉलर की सैन्य मदद के ख़िलाफ़ वोट किया था.

    रुबियो ने कहा, "मुझे लगता है कि यूक्रेन के लोगों ने रूस के ख़िलाफ़ बहादुरी और मजबूती दिखाई है."

    "लेकिन जो मदद हम (यूक्रेन को) दे रहे हैं, वह एक ऐसे युद्ध को बढ़ा रही है जो किसी नतीजे पर नहीं पहुंच रहा. इस युद्ध को जल्द खत्म करना जरूरी है, नहीं तो यूक्रेन 100 साल पीछे चला जाएगा."

  11. शिक्षा मंत्री के बयान पर संसद में हंगामा, कनिमोझी ने कहा- तमिलनाडु के सम्मान को ठेस

    डीएमके पार्टी की सांसद कनिमोझी करुणानिधि

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, डीएमके पार्टी की सांसद कनिमोझी करुणानिधि ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने तमिलनाडु की बजट राशि रोक दी है.

    डीएमके पार्टी की सांसद कनिमोझी करुणानिधि ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री पर तमिलनाडु के सम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है.

    उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी की एक सांसद ने आज संसद में तमिलनाडु से जुड़ा एक बहुत जरूरी मुद्दा उठाया. केंद्र सरकार ने तमिलनाडु को स्कूलों के लिए 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि देने से मना कर दिया है. वजह यह है कि राज्य सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) और तीन-भाषा नीति पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं."

    "इसके जवाब में केंद्रीय शिक्षा मंत्री (धर्मेंद्र प्रधान) ने कहा कि तमिलनाडु के सांसदों और विपक्षी दलों ने उनसे मुलाकात की है और एनईपी को मानने के लिए सहमति दी है. लेकिन यह तथ्यात्मक रूप से बिलकुल गलत है."

    उन्होंने बताया कि तमिलमाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर एनईपी से असहमति जताई है.

    उन्होंने कहा, "इसके बावजूद, केंद्रीय मंत्री ने हमारी सरकार, तमिलनाडु की जनता और हमारे सांसदों को झूठा कहा. उन्होंने हमें असभ्य बताकर हमारी भावनाओं और तमिलनाडु के सम्मान को ठेस पहुंचाई है. हम इस बयान की कड़ी निंदा करते हैं."

  12. सांसद केसी वेणुगोपाल ने फर्जी वोटर्स मामले में सरकार को घेरा, क्या कहा?

    कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने फर्जी वोटर मामले में प्रतिक्रिया दी है.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, "अब चुनाव आयोग ने भी माना है कि कहीं तो कुछ (गड़बड़) हुआ है. इस मामले पर संसद में चर्चा होनी चाहिए. हम सब लोकतंत्र की बात कर रहे हैं और यह लोकतांत्रिक सिद्धांतों और मूल्यों से जुड़ा बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है."

    उन्होंने यह भी कहा कि आज संसद में विपक्ष ने इस मामले पर चर्चा करने की बात की है.

    इसी मामले पर लोकसभा में विपक्ष ने नेता राहुल गांधी और वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाक़ात की थी और इस मुद्दे पर संसद में चर्चा कराने की मांग की थी.

    इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में वोटर लिस्ट में फर्जी वोटर के मुद्दे पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेता लगातार एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे थे.

  13. अब दोपहर के दो बज चुके हैं. बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली को दीजिए इजाज़त. अब से रात दस बजे तक बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

  14. गुलमर्ग में फैशन शो को लेकर विवाद, बीजेपी नेता ने उमर अब्दुल्लाह पर लगाए ये आरोप

    जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में एक फैशन शो

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, आठ मार्च को जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में एक फैशन शो का आयोजन किया गया था

    जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में फैशन शो पर जम्मू-कश्मीर के विपक्ष के नेता (एलओपी) और भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुनील शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह पर निशाना साधते हुए कहा, "ऐसा कैसे हो सकता है कि आपके रिश्तेदारों के होटल में इतना बड़ा समारोह हो रहा है और आपको नहीं पता."

    एलओपी ने दावा करते हुए कहा, "वहां पर जो शराब के सेवन की बात उठी है, वहां बार नहीं है, इसका मतलब है कि शॉर्ट टर्म लाइसेंस दिया गया होगा और मुझे लगता है कि इन्हीं (उमर अब्दुल्लाह) के हस्ताक्षर से लाइसेंस दिया गया होगा."

    उन्होंने कहा, "लेकिन अब जब बात खुद पर आई गई है तो इन्हें इससे पल्ला झाड़ना है, इसलिए उन्होंने कहा कि इसकी जांच करूंगा. बार बार झूठ बोलना और लोगों को गुमराह करना छोड़ दें."

    क्या है पूरा मामला?

    जम्मू कश्मीर में रमज़ान के दौरान आयोजित किए गए एक फैशन शो को लेकर विवाद हो गया है. इस मामले में रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने कहा है कि उन्होंने अधिकारियों से 24 घंटों के भीतर रिपोर्ट तलब की थी.

    मामला ये है कि आठ मार्च को जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में एक फैशन शो का आयोजन किया गया था. कहा जा रहा है कि इसमें कुछ मॉडल्स ने ऐसे कपड़े पहने थे, जो बेहद छोटे थे और इनमें मॉडल अर्धनग्न नज़र आ रहे थे.

    वो' इंडिया ने सोशल मीडिया पर फैशन शो की कुछ तस्वीरें पोस्ट की है जिसमें लिखा है कि शिवन और नरेश के 15वीं वर्षगांठ पर इस शो का आयोजन किया गया था.

    जिसके बाद से ही लोग इस फैशन शो को लेकर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं.

  15. अनुज चौधरी के ‘होली’ और ‘जुमा’ वाले बयान पर क्या बोले सपा सांसद ज़िया उर रहमान?

    अनुज चौधरी के बयान बोले सपा सांसद ज़िया उर्र रहमान

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, ज़िया उर्र रहमान ने सर्कल अफ़सर अनुज चौधरी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है

    उत्तर प्रदेश में संभल के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सर्कल अफ़सर) अनुज चौधरी के ‘होली’ और ‘जुमा’ वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के सांसद ज़िया उर रहमान ने नाराज़गी जताई है.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के उन्होंने कहा, "उन्होंने सरकार के सामने ज़्यादा अच्छा बनने के लिए इस तरह का बयान दिया है."

    ज़िया उर रहमान ने कहा, "अफ़सोस इस बात का है कि अगर कोई अधिकारी इस तरह की बयानबाज़ी करता है तो कानून व्यवस्था पर क्या असर पड़ेगा."

    समाजवादी पार्टी के सांसद ने कहा कि इस तरह के अधिकारियों को नौकरी में होना ही नहीं चाहिए और ऐसे लोगों को दंडित करना चाहिए.

    दरअसल, संभल में शांति समिति की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में अनुज चौधरी ने कहा था, "जिस प्रकार से मुस्लिम ईद का इंतज़ार करते हैं, उसी तरह हिंदू होली की प्रतीक्षा करते हैं.”

    “होली का दिन साल में एक बार आता है, जबकि जुमा साल में 52 बार आता है. यदि किसी को लगता है होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से ना निकले. मेरी सोच ये है कि रंग से कोई छोटा बड़ा नहीं होता है.”

  16. चैंपियंस ट्रॉफ़ी के अवार्ड समारोह से ग़ायब पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी, क्या बोले वसीम अकरम

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम

    भारत ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड को हराकर ख़िताब जीत लिया है. इस बार चैंपियंस ट्रॉफ़ी का मेज़बान पाकिस्तान था.

    लेकिन जब ट्रॉफ़ी इंडिया को थमाई गई तो पाकिस्तान की तरफ़ से कोई नहीं था.

    ट्रॉफ़ी या मेडल देते समय वहां पर कोई भी पाकिस्तानी मौजूद नहीं होने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने इस पर सवाल खड़े किए हैं.

    वसीम अकरम की टिप्पणी
  17. दक्षिण कोरिया का दावा- उत्तर कोरिया ने दागे कई मिसाइल

    मिसाइल की सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने सोमवार को अपने पश्चिमी तट से कई अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं हैं.

    रिपोर्ट के मुताबिक़ दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने संवाददाताओं को भेजे एक संदेश में कहा कि मिसाइलों को स्थानीय समयानुसार क़रीब 2 बजे पश्चिमी तट से समुद्र की ओर दागा गया.

    इस संदेश में कहा गया है कि दक्षिण कोरियाई सेना ने निगरानी और सतर्कता बढ़ा दी है.

    उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने सोमवार से शुरू अमेरिका और दक्षिण कोरिया के वार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास की आलोचना की थी और कहा कि इससे कोरियाई प्रायद्वीप में स्थिति और खराब हो जाएगी.

  18. अमेरिका का दावा- युद्धविराम पर यूक्रेन आगे बढ़ने के लिए तैयार

    यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, फ़रवरी 2022 से यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जारी है

    अमेरिकी विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक़, ट्रंप प्रशासन का मानना ​​है कि यूक्रेनी नेतृत्व रूस के साथ युद्ध विराम को लेकर अमेरिकी मांग पर "आगे बढ़ने के लिए तैयार है."

    अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज अपने यूक्रेनी समकक्षों के साथ मंगलवार को वार्ता के लिए सऊदी अरब पहुंचेंगे.

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर रूस के साथ शीघ्र युद्ध विराम की उनकी मांगों को स्वीकार करने के लिए दबाव बढ़ा दिया है. लेकिन ट्रंप ने यूक्रेन से अमेरिकी सुरक्षा गारंटी का तत्काल कोई वादा नहीं किया है.

    दस दिन पहले ट्रंप और ज़ेलेंस्की के बीच अमेरिकी व्हाइट हाउस में तीखी बहस हुई थी. ट्रंप ने दावा किया था कि ज़ेलेंस्की लड़ाई ख़त्म करने के लिए तैयार नहीं है.

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फ़रवरी 2022 में यूक्रेन पर हमला किया और फिलहाल यूक्रेन का लगभग 20 फ़ीसदी हिस्सा रूसी कब्ज़े में है.

  19. छत्तीसगढ़: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी का छापा, आलोक पुतुल, रायपुर से बीबीसी हिन्दी के लिए

    भूपेश बघेल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भूपेश बघेल को हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने पंजाब का प्रभारी बनाया है.

    छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक भूपेश बघेल के घर ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है. सोमवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी कई गाड़ियों में सवार होकर भिलाई के पदुमनगर स्थित भूपेश बघेल के घर पहुंचे.

    भूपेश बघेल के अलावा कम से कम 14 जगहों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापामारी की कार्रवाई की है. इनमें कई उद्योगपति भी शामिल हैं.

    इधर छापामारी की इस कार्रवाई के बाद भूपेश बघेल के एक्स हैंडल से उनके कार्यालय ने एक पोस्ट किया है.

    पोस्ट में कहा गया है, “सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ईडी के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में सुबह प्रवेश किया है.”

    “अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह ग़लतफ़हमी है.”

    ग़ौरतलब है कि भूपेश बघेल को हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने पंजाब का प्रभारी बनाया है.

    प्रवर्तन निदेशालय छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाला, कोल लेवी घोटाला और ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप से जुड़े मामलों की जांच कर रही है.

    भूपेश बघेल के कार्यकाल में हुए इन तीनों कथित घोटाले से जुड़े भूपेश बघेल के कई क़रीबी अफ़सर और नेता पिछले दो साल से भी अधिक समय से जेल में हैं.

    प्रवर्तन निदेशालय ने कई अवसरों पर इन कथित घोटालों में भूपेश बघेल की भूमिका की बात कही है. भूपेश बघेल के परिजनों और क़रीबी लोगों से इस बारे में कई दौर की पूछताछ भी हो चुकी है, लेकिन यह पहली बार है, जब उनके घर छापामारी की कार्रवाई की गई है.

  20. यूक्रेन में इंटरनेट सेवा को लेकर मस्क ने पोलैंड के विदेश मंत्री को बताया ‘छोटा आदमी’

    एलन मस्क

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, फ़रवरी 2022 में रूसी आक्रमण की शुरुआत के बाद से ही यूक्रेन की सेना स्टारलिंक का इस्तेमाल कर रही है..

    अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो और अरबपति कारोबारी एलन मस्क के बीच पोलैंड के विदेश मंत्री राडोस्लाव सिकोर्स्की के साथ रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लंबी बहस हुई.

    एक्स पर हुई ये बहस यूक्रेन में हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराने वाली मस्क की स्टारलाइन सैटेलाइट सिस्टम के इस्तेमाल को लेकर हुई.

    यूक्रेन में सिस्टम को बंद करने वाले मस्क के एक पोस्ट के जवाब में सिकोर्स्की ने कहा कि अगर स्टारलिंक को बंद करने की धमकी दी गई, तो दूसरे सप्लायर्स की तलाश की जाएगी.

    हालांकि रुबियो ने मस्क के उस दावे को तुरंत ही खारिज किया जिसमें सिस्टम बंद करने की बात कही गई थी. साथ ही उन्होंने सिकोर्स्की से आभार जताने का आग्रह किया.

    तीनों के बीच जारी ये बहस तब ख़त्म हुई जब मस्क ने सिकोर्स्की को 'छोटा व्यक्ति' कहा.

    स्टारलिंक सिस्टम स्पेसएक्स के उस मिशन का हिस्सा है, जिसका मक़सद दुनिया भर में दूरदराज और वंचित क्षेत्रों, जैसे युद्ध क्षेत्रों में हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराना है.

    रविवार का यह बहस तब शुरू हुआ जब मस्क ने पोस्ट किया कि स्टारलिंक "यूक्रेनी सेना की रीढ़" है.

    उन्होंने लिखा, "अगर मैं इसे बंद कर दूं तो युद्ध में खड़ी आगे की पंक्ति ध्वस्त हो जाएगी."

    मस्क के इस पोस्ट के जवाब में सिकोर्स्की ने कहा इस सर्विस के लिए पौलेंड भुगतान कर रहा है.