चैंपियन टीम इंडिया की मुंबई में विक्ट्री परेड, देखिए तस्वीरें
भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार की सुबह टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ भारत पहुंची.
टीम ने पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद भारतीय टीम विक्ट्री परेड में शामिल होने मुंबई पहुंची.
भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार की शाम को नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड निकाली.
इस परेड को देखने के लिए लाखों लोग पहुंचे. इस दौरान भारतीय खिलाड़ी काफी उत्साहित दिखे.
आइए आपको इस विजय जुलूस की कुछ तस्वीरें दिखाते हैं.
टीम इंडिया ने टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप के फ़ाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराया था.
भारत ने इससे पहले साल 2007 में टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप जीता था.
भारत की क्रिकेट टीम साल 1984 और 2011 में भी अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट वर्ल्डकप जीत चुकी है.
साल 1984 में भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव और 2011 में महेंद्र सिंह धोनी थे.