चैंपियन टीम इंडिया की मुंबई में विक्ट्री परेड, देखिए तस्वीरें

इस परेड को देखने के लिए लाखों लोग पहुंचे. इस दौरान भारतीय खिलाड़ी काफी उत्साहित दिखे.

सारांश

  • टी20 वर्ल्ड कप जीतकर लौटी टीम इंडिया ने मुंबई में विक्ट्री परेड निकाली
  • हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
  • अखिलेश यादव ने हाथरस हादसे पर कहा- इलाज ना मिलने पर हुई कई लोगों की मौत
  • ब्रिटेन में आज प्रधानमंत्री का चुनाव, सुनक और स्टार्मर के बीच है मुकाबला
  • राजस्थान की बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से दिया इस्तीफ़ा

लाइव कवरेज

कीर्ति और अरशद

  1. चैंपियन टीम इंडिया की मुंबई में विक्ट्री परेड, देखिए तस्वीरें

    विक्ट्री मार्च

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार की सुबह टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ भारत पहुंची.

    टीम ने पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद भारतीय टीम विक्ट्री परेड में शामिल होने मुंबई पहुंची.

    भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार की शाम को नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड निकाली.

    इस परेड को देखने के लिए लाखों लोग पहुंचे. इस दौरान भारतीय खिलाड़ी काफी उत्साहित दिखे.

    आइए आपको इस विजय जुलूस की कुछ तस्वीरें दिखाते हैं.

    विक्ट्री मार्च

    इमेज स्रोत, Getty Images

    विक्ट्री मार्च

    इमेज स्रोत, Getty Images

    विक्ट्री मार्च

    इमेज स्रोत, Getty Images

    विक्ट्री मार्च

    इमेज स्रोत, Getty Images

    विक्ट्री मार्च

    इमेज स्रोत, Getty Images

    विक्ट्री मार्च

    इमेज स्रोत, Getty Images

    विक्ट्री परेड

    इमेज स्रोत, Getty Images

    वानखेड़े स्टेडियम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    टीम इंडिया ने टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप के फ़ाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराया था.

    भारत ने इससे पहले साल 2007 में टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप जीता था.

    भारत की क्रिकेट टीम साल 1984 और 2011 में भी अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट वर्ल्डकप जीत चुकी है.

    साल 1984 में भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव और 2011 में महेंद्र सिंह धोनी थे.

  2. इसराइली सैन्य ठिकानों पर हिज़बुल्लाह के हमले

    इसराइल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    लेबनान में ईरान समर्थित अर्धसैनिक संगठन हिज़बुल्लाह ने इसराइली सैन्य ठिकानों पर गुरुवार को 200 से अधिक रॉकेट और ड्रोंस से हमले किए हैं.

    ग़ज़ा में बीते लगभग नौ महीने से हमास के ख़िलाफ़ जारी इसराइली सैन्य कार्रवाई के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है.

    इन हमलों से एक दिन पहले ही दक्षिण लेबनान में इसराइली कार्रवाई में हिज़बुल्लाह के एक सीनियर कमांडर मारे गए थे.

    इसराइल ने अपने उत्तरी सीमावर्ती इलाके में किसी के मारे जाने की बात नहीं कही है, जहां रहने वाले अधिकतर लोगों को वहां से हटा लिया गया है. लेकिन इसराइल ने जल्द ही ये भी कहा कि उसने दक्षिणी लेबनान में इन हमलों का जवाब दिया है.

    हिज़बुल्लाह, फ़लस्तीनी चरमपंथी समूह हमास का सहयोगी है. बीते साल सात अक्तूबर को शुरू हुए ग़ज़ा युद्ध के बाद, इसराइल और हिज़बुल्लाह लगभग हर दिन सीमापार गोलीबारी कर रहे हैं, जिससे दोनों के दरम्यान जंग जैसे हालात पैदा होने की आशंका बढ़ती जा रही है.

    संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेश इस घटनाक्रम पर चिंता जताते रहे हैं और कह चुके हैं कि पूरा मध्य-पूर्व इस जंग की चपेट में आ सकता है.

  3. तस्वीरें: जब विराट कोहली ने रोहित शर्मा को बस में आगे बुलाया...

    विराट कोहली और रोहित शर्मा

    इमेज स्रोत, ANI

    भारतीय क्रिकेट टीम ने मुंबई के मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड निकाली.

    इस दौरान एक सुंदर दृश्य देखने को मिला.

    विक्ट्री मार्च के दौरान बस की छत पर मौजूद विराट कोहली ने रोहित शर्मा को आगे बुलाया और दोनों ने एक साथ टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई.

    ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो रही हैं.

    देखें तस्वीरें...

    विराट कोहली और रोहित शर्मा

    इमेज स्रोत, ANI

    विराट कोहली और रोहित शर्मा

    इमेज स्रोत, ANI

    विराट कोहली और रोहित शर्मा

    इमेज स्रोत, ANI

    विराट कोहली और रोहित शर्मा

    इमेज स्रोत, ANI

  4. मुंबई में विक्ट्री परेड शुरू, बस पर सवार चैंपियन टीम इंडिया और सड़कों पर फैंस का सैलाब

    विक्ट्री मार्च

    इमेज स्रोत, ANI

    मुंबई में भारतीय क्रिकेट टीम की विक्ट्री परेड शुरू चुकी है.

    यह परेड नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक जाएगी.

    विक्ट्री परेड को देखने के लिए फैंस का सैलाब उमड़ा है.

    मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक लोग भारी संख्या में मौजूद हैं.

    वक्ट्री परेड

    इमेज स्रोत, ANI

    टीम इंडिया की विक्ट्री परेड देखने के लिए यहां क्लिक करें.

  5. मुंबई में चैंपियन टीम इंडिया के दीदार का फैंस को इंतज़ार, सड़कों पर जुटी भीड़

    मरीन ड्राइव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    टी-20 विश्वकप जीतकर लौटी टीम इंडिया की आज मुंबई में विक्ट्री परेड होनी है.

    ये परेड तय कार्यक्रम के मुताबिक़, शाम पांच बजे शुरू होनी थी. मगर ये परेड अब तक शुरू नहीं हो पाई है.

    टीम इंडिया मुंबई एयरपोर्ट से निकल चुकी है. इसके बाद विक्ट्री परेड के लिए तैयार की गई एक ख़ास बस में सवार होकर टीम इंडिया मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक जाएगी.

    इस दौरान मुंबई की सड़कों पर फैंस की काफी भीड़ है.

    लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ी और चैंपियन टीम को देखने के लिए जुटे हुए हैं.

    देखिए इस दौरान की तस्वीरें

    मरीन ड्राइव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    मरीन ड्राइव

    इमेज स्रोत, ANI

    मरीन ड्राइव

    इमेज स्रोत, ANI

    विक्ट्री मार्च

    इमेज स्रोत, ANI

  6. मुंबई में टीम इंडिया की विक्ट्री परेड, वर्ल्ड चैंपियन टीम को देखने के लिए समंदर किनारे फैंस का सैलाब

    विक्ट्री परेड

    इमेज स्रोत, ANI

    टीम इंडिया मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकल चुकी है.

    मुंबई में टीम इंडिया की विक्ट्री परेड शुरू होने वाली है. इसे देखने के लिए मरीन ड्राइव पर भारी संख्या में फैंस जुटे हुए हैं.

    विक्ट्री मार्च मरीन ड्राइव से होते हुए वानखेड़े स्टेडियम तक जाएगी.

    विक्ट्री परेड को देखने के लिए क्रिकेट फैंस दोपहर 12 बजे से ही वानखेड़े स्टेडियम के बाहर खड़े हैं.

    देखें तस्वीरें...

    विक्ट्री परेड

    इमेज स्रोत, Getty Images

    वानखेड़े स्टेडियम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    मरीन ड्राइव

    इमेज स्रोत, ANI

  7. हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

    हेमंत सोरेन

    इमेज स्रोत, ANI

    झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने गुरुवार शाम राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

    एक दिन पहले ही यानी बुधवार शाम को झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने इस्तीफ़ा दे दिया था. इसके बाद हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था.

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 31 जनवरी, 2024 को सात घंटे से ज़्यादा पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ़्तार किया था. गिरफ़्तारी से पहले हेमंत सोरेन राजभवन गए थे और सीएम पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

    इस्तीफ़े के बाद चंपाई सोरेन को जेएमएम विधायक दल का नेता चुना गया और 5 फ़रवरी को नई चंपाई सोरेन सरकार ने 47 विधायकों के समर्थन में सदन में विश्वास मत हासिल किया था.

    झारखंड हाई कोर्ट ने 28 जून को कथित लैंड घोटाले में हेमंत सोरेन को जमानत दी थी. उसी दिन शुक्रवार को वो जेल से बाहर आ गए.

    3 जुलाई को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के आवास पर इंडिया गठबंधन की बैठक हुई और एक बार फिर हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया.

  8. टीम इंडिया के विक्ट्री मार्च के लिए मुंबई में बड़ी संख्या में जुटे फैंस

    मुंबई में जुटे फैंस

    भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार शाम 5 बजे मुंबई के मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री मार्च निकालेगी.

    क्रिकेटर रोहित शर्मा ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के ज़रिए इसके बारे में जानकारी दी. विक्ट्री मार्च को देखने के लिए लोग दोपहर 12 बजे से ही वानखेड़े स्टेडियम के बाहर जमा होने लगे थे.

    वानखेड़े स्टेडियम के बाहर मौजूद एक फैन दर्शन ने बताया, "मुझे यहां आना था, इसलिए रात में ठीक से सो नहीं सका. मैं दोपहर 12 बजे से ही यहां खड़ा हूं. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है कि कैसा फील होगा जब टीम इंडिया यहां पहुंचेगी. यह जीवन में सिर्फ एक बार अनुभव करने को मिल रहा है."

    उन्होंने कहा, "आज मुंबई में बहुत भीड़ होने वाली है क्योंकि कप्तान ने खुद लोगों को बुलाया है. आज सबसे ज़्यादा भीड़ होने वाली है क्योंकि सबने इस ट्रॉफी का बहुत इंतजार किया है."

    एक फैन ने कहा कि ''हार्दिक पांड्या ने पिछले 6 महीने से काफी नफ़रत झेली है. उन्होंने फाइनल मैच के आख़िरी ओवरों में खुद को साबित किया. उनके लिए ये बहुत बड़ा कमबैक है.''

    गुरुवार की सुबह ही भारतीय टीम बारबाडोस से दिल्ली लौटी. दिल्ली में टीम इंडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की.

    मुंबई में अभी कैसा है माहौल देखिए बीबीसी हिंदी का ये लाइव.

  9. ब्रिटेन में प्रधानमंत्री चुनाव के लिए वोटिंग जारी, देखें तस्वीरें

    ब्रिटेन चुनाव

    इमेज स्रोत, ZACH BRIDGELAND

    ब्रिटेन में प्रधानमंत्री चुनाव के लिए वोटिंग जारी है.

    स्थानीय समयानुसार, रात 10 बजे तक वोटिंग होगी. वर्ष 1945 के बाद, ब्रिटेन में पहली बार जुलाई में चुनाव हो रहा है.

    ब्रिटेन के मौजूदा प्रधानमंत्री और कंज़रवेटिव पार्टी के उम्मीदवार ऋषि सुनक को लेबर पार्टी के उम्मीदवार कीर स्टार्मर चुनौती दे रहे हैं.

    देखिए ब्रिटेन प्रधानमंत्री चुनाव की तस्वीरें...

    अनस सरवर

    इमेज स्रोत, PA Media

    इमेज कैप्शन, स्कॉटिश लेबर नेता अनस सरवर ने आज सुबह अपना वोट डाला
    कीर स्टार्मर

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, लेबर नेता कीर स्टार्मर अपनी पत्नी विक्टोरिया के साथ वोट डालने पहुंचे
    गेविन रॉबिन्सन

    इमेज स्रोत, PA Media

    इमेज कैप्शन, डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी (डीयूपी) के नेता गेविन रॉबिन्सन ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया
    जॉन स्विनी

    इमेज स्रोत, PA Media

    इमेज कैप्शन, स्कॉटिश फर्स्ट मिनिस्टर और एसएनपी नेता जॉन स्विनी ने अपना वोट डाला
    पोलिंग स्टेशन

    इमेज स्रोत, KYLE PEARSON

    प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति

    इमेज स्रोत, PA MEDIA

    इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और पत्नी अक्षता मूर्ति
  10. हाथरस भगदड़ मामले पर अखिलेश यादव क्या बोले

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    उत्तर प्रदेश के हाथरस ज़िले में आयोजित एक सत्संग में मची भगदड़ को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि 'बीजेपी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को खत्म कर दिया है, कई लोगों की इलाज ना मिलने पर मौत हो गई.'

    मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''अधिकारी और प्रशासन समय समय पर तैयारी करते हैं कि भीड़ हो जाए तो भीड़ का प्रबंधन कैसे किया जाए. इमरजेंसी में क्या क्या जरूरतें पड़ती हैं और उन्हें कैसे पूरा किया जाए. स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश में पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं. समाजवादी पार्टी इस बात को बार बार उठाती रही है कि स्वास्थ्य सेवाएं ख़त्म की जा रही हैं.”

    उन्होंने कहा, “सरकार नए-नए मेडिकल कॉलेज बनाने का दावा करती है लेकिन जो अस्पताल पहले से चल रहे थे और जिन्हे समाजवादी पार्टी ने शुरू किया था, अगर उसको भी किसी ने ख़राब किया है तो बीजेपी की सरकार ने ख़राब किया है. हालांकि ये विषय नहीं है. लेकिन मुझे याद है कि सहारनपुर के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने का काम नेताजी ने किया था, लेकिन आज उसका हाल क्या है पता कीजिए. एक भी अस्पताल बीजेपी सरकार ने ऐसा नहीं बनाया, जहां गरीब का इलाज हो सके. समय पर इलाज ना मिलने पर कई लोगों की जान चली गई.”

    सत्संग में मची भगदड़ से अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है.

    यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार दोपहर को प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कहा कि इसकी जवाबदेही तय होगी और किसी भी दोषी को बख़्शा नहीं जाएगा.

    मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं.

  11. टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम पीएम मोदी से मिली

    टी20

    इमेज स्रोत, PMO India

    टी20 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

    गुरुवार की सुबह ही टीम बारबाडोस से दिल्ली लौटी है.

    आज शाम इस जीत के जश्न में टीम विक्ट्री परेड करेगी. ये परेड मुंबई के मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम में होगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    29 जून को बारबाडोस में टी20 के फ़ाइनल मुकाबले ने भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हाराया था. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 17 सालों के बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता है.

  12. राजस्थान: भजन लाल शर्मा कैबिनेट से किरोड़ी लाल मीणा ने दिया इस्तीफ़ा

    किरोड़ीलाल मीणा

    इमेज स्रोत, Kirorilal Meena

    मोहर सिंह मीणा

    बीबीसी हिंदी के लिए, राजस्थान से

    राजस्थान की बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. एक टीवी चैनल से बात करते हुए गुरुवार को डॉ किरोड़ी लाल ने इस्तीफ़ा देने की बात बताई.

    डॉ किरोड़ी लाल के एक क़रीबी शख्स ने नाम ना छापने की शर्त पर बीबीसी से कहा है, "डॉ किरोड़ी लाल ने बीस जून को ही इस्तीफ़ा सौंप दिया था. लेकिन इस्तीफ़े देने के मामले को पार्टी और किरोड़ी लाल ने सार्वजनिक नहीं किया था."

    “हालांकि,अभी उनका इस्तीफ़ा स्वीकार नहीं हुआ है.”

    वह बीते कई दिनों से अपने कार्यालय नहीं जा रहे थे और बीते दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में भी नहीं पहुंचे.

    लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान डॉ किरोड़ी लाल ने दौसा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि उन्हें जिन सीटों की जिम्मेदारी मिली है,यदि इनमें से एक भी सीट बीजेपी हारती है तो मैं मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दूंगा.

    लोकसभा चुनाव में बीजेपी 11 सीटों पर हारी थी,इनमें अधिकतर वह सीटें हैं जहां किरोड़ी लाल ने प्रचार किया था. परिणाम आने के बाद से ही माना जा रहा था कि किरोड़ी लाल मंत्री पद से इस्तीफ़ा देंगे.

    इस्तीफ़ा देने के बाद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है,“रघुकुल रीति सदा चलि आई,प्राण जाएं पर वचन न जाई.”

    इस्तीफ़ा देने की बात स्वीकार करते हुए उन्होंने मीडिया से कहा है कि वह मुख्यमंत्री और संगठन से नाराज़ नहीं हैं.

  13. शहबाज़ शरीफ़ ने की पुतिन से मुलाकात, पुतिन के सामने शरीफ़ ने क्या कहा?

    शहबाज़ शरीफ़

    इमेज स्रोत, x/CMShehbaz

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मुलाक़ात की है.

    दोनों ही नेता शंघाई सहयोग संगठन के समिट में हिस्सा लेने के लिए कज़ाखस्तान की राजधानी आस्ताना में हैं.

    इस मुलाकात के दौरान शहबाज़ शरीफ़ ने पुतिन से कहा, “मेरे निवेदन पर आप कई क्षेत्रों में सहयोग के लिए तैयार हुए. हमने तेल के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाया, आपने हमें तेल भेजा और हम उसके शुक्रगुज़ार हैं. हमारे रिश्ते ना तो भू-राजनीतिकवजहों से आगे बढ़ रहे हैं, और ना ही इस पर किसी और देशों से हमारे रिश्तों का असर पड़ेगा."

    "पाकिस्तान के आपके देश से पुराने व्यापारिक रिश्ते हैं. आज सही समय है कि हम अपनेट्रेड को आगे बढ़ाए, उन्हें रिन्यू करें.ये पाकिस्तान के लिए फायदेमंद होगा. हम कई सारे परेशानियों से उबर पाएंगे.”

    मुलाकात के बाद शहबाज़ शरीफ़ ने एक्स पर लिखा, “आज अस्ताना में एससीओ बैठक के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक हुई. हमने आपसी हितों के कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर बात की.”

    “हमने क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की. यह उत्साहजनक है कि पाकिस्तान और रूस के बीच रिश्ते साझी इच्छा और संकल्प के ज़रिए आगे बढ़ रहे हैं और मजबूत हो रहे हैं.”

    रूस हमेशा से भारत का क़रीबी रहा है. 7-8 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉस्को जा रहे हैं और पुतिन से मुलाकात करेंगे.

    रूस ने 1971 में भारत- पाकिस्तान के युद्ध में इंदिरा गाँधी की अपील पर न्यूक्लियर वॉरशिप भेजी थी.

    पुतिन भी आज तक कभी पाकिस्तान नहीं गए हैं, ऐसे में दोनों की ये मुलाकात और शहबाज शरीफ़ का ये कहना कि दोनों देशों के बीच संबंध मज़बूत हो रहे हैं ये दिलचस्प है.

  14. चीन के विदेश मंत्री के साथ जयशंकर की बैठक, जानिए क्या हुई बात

    जयशंकर

    इमेज स्रोत, DrSJaishankar

    लद्दाख में सीमा तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने गुरुवार को कज़ाखस्तान की राजधानी आस्ताना में मुलाक़ात की.

    दोनों विदेश मंत्री कज़ाखस्तान में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइज़ेशन के समिट में हिस्सा लेने पहुंचे हैं.

    विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर इस मुलाकात की जानकारी देते हुए कहा, “आज सुबह अस्ताना में चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की.”

    “सीमा विवाद से जुड़े मुद्दों के जल्द समाधान पर चर्चा की. इस दिशा में कूटनीतिक और सैन्य माध्यमों से कोशिशों को दोगुना करने पर सहमति बनी.”

    “वास्तविक नियंत्रण रेखा का सम्मान करना और सीमा क्षेत्रों में शांति और सौहार्द सुनिश्चित करना ज़रूरी है.”

    “परस्पर सम्मान,परस्पर संवेदनशीलता और परस्पर हित - हमारे द्विपक्षीय संबंधों का मार्गदर्शन करेंगे.”

    शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की 24वीं बैठक 4 जुलाई को हो रही है. एससीओ बैठक में शामिल होने के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग,रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन,पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ़ कज़ाख़स्तान में हैं लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने इसमें हिस्सा नहीं लिया और उनकी जगह भारत का नेतृत्व विदेश मंत्री एस. जयशंकर कर रहे हैं.

    आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी संसद के सत्र के कारण एससीओ में हिस्सा नहीं लेंगे लेकिन दक्षिण एशिया की राजनीति पर नज़र रखने वाले जानकार मानते हैं कि कज़ाख़स्तान ना जाने का कारण पीएम मोदी को राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पाकिस्तानी पीएम शहबाज़ शरीफ़ के साथ मंच साझा नहीं करना होगा.

    चीन और पाकिस्तान दोनों ही देशों से भारत के संबंध काफी वक़्त से ख़राब चल रहे हैं.

    पीएम मोदी अगले हफ़्ते रूस के दौरे पर जाने वाले हैं,वहां उनकी मुलाक़ात राष्ट्रपति पुतिन से होगी.

  15. ब्रिटेन में आज प्रधानमंत्री का चुनाव, सुनक या स्टार्मर कौन होगा नया पीएम

    ब्रिटेन चुनाव

    इमेज स्रोत, PA/Reuters

    साल 1945 के बाद से ब्रिटेन में पहली बार जुलाई में चुनाव हो रहा है, चार जुलाई को आम चुनाव में लाखों मतदाता वोट देंगे.

    स्थानीय स्कूलों और सामुदायिक हॉल जैसी इमारतों में वोटिंग सेंटर बनाए गए हैं, वोटिंग सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक होगी.

    4.6 करोड़ वोटर 650 हाउस ऑफ़ कॉमन्स के सदस्यों को चुनने के लिए मतदान करेंगे.

    हर सीट के चुनाव नतीजे गुरुवार रात या अधिक से अधिक शुक्रवार सुबह तक घोषित कर दिए जाएंगे.

    ब्रिटेन में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी के पास 326 सीटें होनी चाहिए.

    मई में प्रधाननंत्री ऋषि सुनक ने चुनाव का एलान किया था. ब्रिटेन में हाल ही में परिसीमन हुए हैं और निर्वाचन क्षेत्रों की सीमा में बदलाव हुआ है. परिसीमन के बाद ये पहला चुनाव है.इस प्रक्रिया में 10 निर्वाचन क्षेत्र बढ़ गए हैं और इग्लैंड में कुल सीटें बढ़ कर 543 हो गई हैं.

    वेल्स में आठ सीट घटकर 32 रह गई है,जबकि स्कॉटलैंड में सीट 59 से घटकर 57 रह गई है. उत्तरी आयरलैंड में सीटों की संख्या 18 ही है.

  16. देखें- ट्रॉफ़ी के साथ टीम इंडिया का नया वीडियो बीसीसीआई ने किया जारी

    कोहली

    इमेज स्रोत, BCCI

    टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीतकर भारत आ गई है. आज दोपहर में टीम इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगी.

    गुरुवार को एयर इंडिया की स्पेशल फ़्लाइट से टीम दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुँची. जहां उनका स्वागत किया गया और बड़ी संख्या में फैंस जुटे हुए थे.

    अब टीम इंडिया का एक वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है, जिसमें खिलाड़ी वापसी की फ़्लाइट में ट्रॉफ़ी को हाथ में लेकर ख़ुशी का इज़हार करते नज़र आ रहे हैं.

    देखें वीडियो-

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    गुरुवार को शाम पांच बजे से टीम मुंबई के मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडिम में जीत का जश्न मनाते हुए परेड निकालेगी. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम किए हैं.

    बेरिल तूफ़ान के कारण बारबाडोस में टीम को रुकना पड़ा. तूफ़ान के चलते बारबाडोस का एयरपोर्ट बंद हो गया था इसलिए टीम को भारत लौटने में देरी हुई.

  17. ओली की पार्टी ने प्रचंड सरकार से समर्थन लिया वापस, अल्पमत में आई सरकार

    पुष्प कमल दहाल प्रचंड

    इमेज स्रोत, Getty Images

    नेपाल की राजनीति इस वक्त काफ़ी उलटफेर के दौर से गुज़र रही है. मौजूदा पुष्प कमल दहाल प्रचंड सरकार से केपी शर्मा ओली की पार्टी सीपीएन-यूएमएल ने अपना समर्थन वापस ले लिया है. इसके साथ ही प्रचंड सरकार अल्पमत में आ गई है.

    सीपीएन-यूएमएल प्रचंड सरकार की सबसे बड़े सहयोगी पार्टी थी. ये समर्थन नेपाल में बने नए गठबंधन का नतीजा है.

    शेर बहादुर देउबा की नेपाली कांग्रेस और ओली की सीपीएन-यूएमएल पार्टी ने नया गठबंधन बनाया है.

    दोनों पार्टियों के बीच हुए समझौते के तहत पहले कुछ समय केपी शर्मा ओली सरकार का नेतृत्व करेंगे फिर शेर बहादुर देउबा सरकार का नेतृत्व करेंगे.

    इस साल 20 मई को जब जनता समाजवादी पार्टी-नेपाल ने प्रचंड सरकार से समर्थन वापस लिया था तो उस वक्त फ्लोर टेस्ट में उन्हें 275 सदस्यों वाली प्रतिनिधि सभा में से 157 वोट मिले थे.

    यूएमएल के पास 77 सीटें हैं और उनके जाने से सरकार का बहुमत ख़त्म हो गया है.

    अब प्रधानमंत्री को एक बार फिर फ्लोर टेस्ट देना होगा और उनके विश्वासमत हासिल करने के लिए 30 दिन का समय है. देश के नए राजनीतिक माहौल को देखते हुए प्रचंड के लिए समर्थन जुटा पाना लगभग असंभव लग रहा है.

    काठमांडू पोस्ट के अनुसार, कानून,न्याय और संसदीय मामलों के मंत्री पद्म गिरी ने समर्थन वापसी का पत्र सौंपने के बाद कहा, "ये सरकार कुछ विशेष उद्देश्यों को पूरा करने के लिए बनाई गई थी,जैसे कि नौकरियां पैदा करना और जनता की निराशा को दूर करना, लेकिन बीते चार महीने को देखें तो हम वो नहीं हासिल कर सके हैं जिसके लिए हमने इस सरकार को समर्थन दिया था."

    ओली और देउबा की पार्टियों का कहना है किये फ़ैसला देश में राजनीतिक स्थिरता लाने के लिए किया गया है. हालांकि राजनीतिक विश्लेषक नए गठबंधन को राजनीति में'अत्यंत अवसरवादिता'का नाम दे रहे हैं.

  18. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीतकर भारत पहुंची, आज शाम मुंबई में होगी विक्ट्री परेड

    रोहित शर्मा

    इमेज स्रोत, Delhi Airport

    टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया बारबाडोस से भारत पहुंची है. भारतीय टीम 16 घंटो की लंबी फ्लाइट के बाद स्वदेश लौटी है.

    टीम को बेरिल तूफ़ान के कारण बारबाडोस में रुकना पड़ा था. तूफ़ान के चलते बारबाडोस का एयरपोर्ट बंद हो गया था.

    टीम के दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उनका ज़ोरादार स्वागत हुआ है. फैंस पहले से ही स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थे.

    टीम एयरपोर्ट से दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल पहुंची है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज दोपहर में टीम इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगी.

    कप्तान रोहित शर्मा ने ट्वीट कर बताया है कि चार जुलाई को शाम पांच बजे से टीम मुंबई के मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडिम में जीत का जश्न मनाते हुए परेड निकालेगी.

    रोहित ने एक्स पर लिखा- “हम आप सभी के साथ इस खास पल की खुशी मनाना चाहते हैं. तो चलिए इस जीत का जश्न एक विक्ट्री परेड के साथ मनाते हैं. चार जुलाई को शाम पांच बजे मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम में.”

    29 जून को बारबाडोस में टी20 के फ़ाइनल मुकाबले ने भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हाराया था. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 17 सालों के बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता है.

  19. लालकृष्ण आडवाणी एम्स के बाद अब ओपोलो अस्पताल में भर्ती

    लालकृष्ण आडवाणी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बुधवार को बिगड़ गई और उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया.

    अस्पताल का कहना है कि उनकी हालत अभी स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

    अपोलो में वरिष्ठ कंसल्टेंट न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनीत सूरी की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.

    इससे पहले पिछले बुधवार को उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था.

    आडवाणी को क्या बीमारी है, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

    लालकृष्ण आडवाणी को 30 मार्च 2024 को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आडवाणी के आवास पर जाकर उन्हें ये सम्मान दिया था.

    आडवाणी 1998 से 2004 तक वाजपेयी सरकार में गृह मंत्री और 2002 से 2004 तक उप प्रधानमंत्री रहे. वह साल 2009 के आम चुनाव में बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे.

  20. बीबीसी हिंदी के लाइव पेज पर आपका स्वागत है.

    3 जुलाई की बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.