आइसलैंड की मंत्री ने किशोर से रिश्तों की बात मानी, दिया इस्तीफ़ा

आइसलैंड में बाल विकास विभाग की मंत्री ने 30 साल पहले कायम किए गए एक किशोर के साथ अपने रिश्ते को स्वीकार करने के बाद पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

सारांश

  • आइसलैंड की मंत्री ने किशोर से रिश्तों की बात मानी, दिया इस्तीफ़ा
  • हसन नवाज़ ने 44 गेंदों में शतक बनाकर रचा इतिहास
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कश्मीर के मुद्दे पर क्या-क्या बताया
  • आरटीआई में प्रस्तावित संशोधनों का विरोध, दिल्ली में प्रेस क्लब पर प्रदर्शन
  • सूडानी सेना ने फिर से राष्ट्रपति भवन को अपने कब्ज़े में लिया
  • कनाडा: सांसद चंद्रा आर्या ने कहा- पार्टी ने उनका नामांकन रद्द कर दिया
  • इसराइल ने सुरक्षा सेवा के प्रमुख को किया बर्ख़ास्त, हमास से जुड़ी क्या है वजह?

लाइव कवरेज

इफ़्तेख़ार अली और कीर्ति रावत

  1. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

  2. आइसलैंड की मंत्री ने किशोर से रिश्तों की बात मानी, दिया इस्तीफ़ा

    आस्थिलदुर लोआ थोर्सदोत्तिर

    इमेज स्रोत, EVN

    इमेज कैप्शन, आइसलैंड में बाल विकास विभाग की मंत्री आस्थिलदुर लोआ थोर्सदोत्तिर ने अपने पद से गुरुवार को इस्तीफ़ा दे दिया

    आइसलैंड में बाल विकास विभाग की मंत्री ने 30 साल पहले कायम किए गए एक किशोर के साथ अपने रिश्ते को स्वीकार करने के बाद पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

    आस्थिलदुर लोआ थोर्सदोत्तिर ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि जब वह 22 साल की थी, तब एक 15 साल के लड़के के साथ रिश्ते बनाए थे.

    उन्होंने कहा कि वह उस समय एक धार्मिक समूह में काउंसलर के रूप में काम कर रही थीं, जहां वह लड़का जाया करता था.

    एक साल बाद, जब वह 23 साल की थीं और लड़का 16 साल का था तब उन्होंने उसके बच्चे को जन्म दिया था.

    आस्थिलदुर ने मीडिया को बताया, ''यह 36 साल पुरानी बात है, इस दौरान बहुत कुछ बदल चुका है. अगर आज यह स्थिति होती, तो मैं इसे बिल्कुल अलग तरीके से संभालती.''

    आइसलैंड की प्रधानमंत्री क्रिस्ट्रुन म्योल फ्रॉस्टाडॉटिर ने मीडिया को बताया कि यह काफ़ी गंभीर मामला है हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में आम लोगों जितनी ही जानकारी है.

    उन्होंने कहा,'' यह एक बहुत व्यक्तिगत मामला है और इस मामले से जुड़े व्यक्ति के प्रति सम्मान दिखाते हुए, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी.''

    आइसलैंड के विसिर न्यूज़पेपर के मुताबिक, ''आइसलैंड की प्रधानमंत्री क्रिस्ट्रुन ने कहा कि इस ख़बर की पुष्टि उन्हें गुरुवार रात को हुई.''

    इसके बाद उन्होंने बाल विकास मामलों की मंत्री को तुरंत अपने कार्यालय बुलाया. इसके बाद उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया.

  3. छत्तीसगढ़: राइस मिल की दीवार ढहने से दो मज़दूरों की मौत, आलोक पुतुल, रायपुर से बीबीसी हिंदी के लिए

    चावल मिल

    इमेज स्रोत, आलोक पुतुल

    छत्तीसगढ़ के कोरबा ज़िले के कटघोरा इलाके में एक चावल मिल की दीवार गिरने से दो मज़दूरों की मौत हो गई और कम से कम 6 मज़दूर गंभीर रूप से घायल हो गए. दीवार के मलबे को हटाने का काम अभी भी जारी है.

    पुलिस ने मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका से इनकार नहीं किया है.

    ज़िले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बीबीसी से कहा,"आरंभिक तौर पर जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार राइस मिल की दीवार का निर्माण कार्य चल रहा था, उसी दौरान दीवार गिर गई. जिसमें दबने से एक महिला और एक पुरुष मज़दूर की मौत हुई है. इसके अलावा इस दुर्घटना में 6 मज़दूर घायल हुए हैं."

    पुलिस ने कहा कि गंभीर रूप से घायल मज़दूरों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक पुरानी दीवार के ऊपर नई दीवार का निर्माण किया जा रहा था, इसी दौरान तेज़ आंधी-तूफ़ान और बारिश में निर्माणाधीन दीवार गिर गई.

  4. आरटीआई में प्रस्तावित संशोधनों का विरोध, दिल्ली में प्रेस क्लब में प्रदर्शन, सुमेधा पाल, बीबीसी संवाददाता

    विरोध प्रदर्शन

    21 मार्च को दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में सामाजिक कार्यकर्ता और वकीलों के 30 से ज़्यादा संगठनों ने आरटीआई में होने वाले संशोधनों का विरोध किया.

    भारतीय नागरिकों को सूचना का अधिकार यानी आरटीआई मिले हुए 20 साल हो चुके हैं, मगर अब इसमें संशोधन किए जा रहे हैं.

    ये संशोधन डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण अधिनियम (डीपीडीपी अधिनियम) के तहत हो रहे हैं. इस क़ानून को साल 2023 में लाया गया था, और अब इसके नियमों को लागू करने की प्रक्रिया शुरू हो रही है.

    ये नए नियम आरटीआई के तहत अपवादों को समाप्त कर देंगे, जिसके मुताबिक़ व्यक्तिगत जानकारी को केवल तभी अस्वीकार किया जा सकता था जब उसका किसी सार्वजनिक गतिविधि से कोई संबंध न हो या वह निजता का अनुचित उल्लंघन हो. वकील और सामाजिक कार्यकर्ता इस संशोधन का विरोध कर रहे हैं.

    जाने-माने वकील प्रशांत भूषण ने इस बारे में कहा, “पहले सिर्फ़ उस सूचना को देने पर रोक थी जिसका किसी सामाजिक गतिविधि से लेना-देना नहीं था, मगर अब पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. अब किसी भी सूचना को रोका जा सकता है यानी भ्रष्टाचार के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी जाएगी.”

    आरटीआई कार्यकर्ता अंजलि भारद्वाज ने इन संशोधनों को घातक बताया.

    उन्होंने कहा,'' हमारे देश में हर साल 60 लाख आरटीआई दायर की जाती हैं. लोग राशन से लेकर पेंशन तक के मुद्दों पर सूचना मांगते हैं. इन संशोधनों से लोगों से सवाल पूछने का अधिकार छीना जा रहा है, ये लोकतंत्र के लिए बड़ा ख़तरा है.''

  5. दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के तबादले पर सुप्रीम कोर्ट ने दी सफाई

    दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा

    इमेज स्रोत, Allahabad High Court

    इमेज कैप्शन, दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा से जुड़े मामले में गलत जानकारी और अफ़वाहें फैलाई जा रही हैं.

    उनके सरकारी आवास में आग लगने की घटना के बाद बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होने का आरोप लगाया गया था.

    सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को साफ किया है कि जस्टिस वर्मा का इलाहाबाद हाईकोर्ट में तबादला एक स्वतंत्र और अलग प्रक्रिया है, जिसका उनके खिलाफ़ चल रही इन-हाउस जांच प्रक्रिया से कोई संबंध नहीं है.

    जैसे ही यह मामला सामने आया, दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी.के. उपाध्याय ने इन-हाउस जांच शुरू कर दी और सबूत जुटाने का काम किया.

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी.के. उपाध्याय ने 20 मार्च को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक से पहले ही जांच शुरू कर दी थी. आज ही वो अपनी जांच रिपोर्ट भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना को सौंपेंगे.

    इससे पहले गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस वर्मा का तबादला इलाहाबाद हाईकोर्ट में करने का आदेश दिया था.

    यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के पांच सदस्यीय कॉलेजियम ने मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता में लिया.

    कॉलेजियम ने उन रिपोर्ट्स और वीडियो फुटेज को देखा, जिनमें कथित तौर पर जस्टिस वर्मा के आवास में जलती हुई नकदी दिखाई गई थी.

  6. दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर मानसी दाश और सुमिरन प्रीत कौर से..

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  7. कनाडा से रिश्तों में दूरी पर विदेश मंत्रालय ने अब ये कहा

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भारत-कनाडा रिश्तों और अमेरिका में हिरासत में लिए गए भारतीय स्कॉलर बदर खान सूरी पर भी बात की.

    भारत-कनाडा रिश्तों पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "भारत-कनाडा के रिश्तों में दूरी वहां चरमपंथी और अलगाववादी गुटों को दी गई खुली छूट के कारण आई है. हम उम्मीद करते हैं कि आपसी विश्वास और संवेदनशीलता के आधार पर इन संबंधों को फिर से मजबूत कर सकें."

    इस प्रेस ब्रीफिंग में बीबीसी संवाददाता जुगल पुरोहित ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से अमेरिका में हिरासत में लिए गए भारतीय स्कॉलर बदर ख़ान सूरी पर सवाल पूछा.

    जिसके जवाब में उन्होंने कहा, "मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए हमें यह जानकारी मिली है कि इस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. न तो अमेरिकी सरकार और न ही उस व्यक्ति ने हमसे या दूतावास से संपर्क किया है."

    अमेरिका में रह रहे भारतीय छात्र बदर खान पर हमास का सक्रिय प्रचार करने का आरोप है. 21 मार्च को अमेरिका की एक संघीय अदालत ने बदर खान को भारत वापिस भेजने पर रोक लगा दी है.

  8. पाकिस्तान-न्यूज़ीलैंड टी-20 सिरीज : हसन नवाज़ ने 44 गेंदों में शतक बनाकर रचा इतिहास

    हसन नवाज़

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, हसन नवाज़

    ऑकलैंड में पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टी-20 सिरीज के तीसरे मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज हसन नवाज़ ने सिर्फ 44 गेंदों पर शतक लगाकर इतिहास रच दिया है.

    नवाज़ की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने ये मैच नौ विकेट से जीत लिया

    हसन नवाज़ टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

    उनसे पहले यह खिताब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम के नाम था.

    हसन नवाज़ ने टी-20 सिरीज के तीसरे मैच में 45 गेंदों पर 105 रन की शानदार पारी खेली.

    पांच मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में पाकिस्तान के नौ विकेट से दर्ज करने से पहले न्यूज़ीलैंड दो मैच जीत चुका है.

  9. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कश्मीर के मुद्दे पर क्या-क्या बताया

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

    इमेज स्रोत, Amitshah/YT

    इमेज कैप्शन, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता में आने से कश्मीर में नया दौर शुरू हुआ है

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को राज्यसभा को संबोधित करते हुए 'आतंकवाद, कश्मीर और नक्सलवाद' पर चर्चा की.

    कश्मीर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर में लोकतंत्र, विकास और खुशहाली का नया दौर शुरू हुआ है.

    उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी जी के आने के बाद आतंकवाद के खिलाफ़ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई. हमारे आने के बाद भी हमले हुए, पहले होते थे, लेकिन कुछ नहीं होता था. कोई कुछ नहीं बोलता था, लोग भूल जाते थे."

    "मोदी जी के आने के बाद उरी और पुलवामा में हमला हुआ. 10 ही दिन में पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके जवाब दिया गया."

    उन्होंने बताया कि डोगरी, हिंदी और उर्दू को जम्मू-कश्मीर की राज्य भाषा का दर्जा दिया गया है और राज्य में पहली बार भ्रष्टाचार को रोकने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो बनाया गया है.

  10. सूडानी सेना ने फिर से राष्ट्रपति भवन को अपने कब्ज़े में लिया, बारबरा प्लेट उशर, बीबीसी न्यूज़

    सूडानी सेना

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, सूडानी सेना राजधानी खार्तूम में राष्ट्रपति भवन के भीतर जश्न मनाते हुए

    सूडानी सेना ने राजधानी खार्तूम में राष्ट्रपति भवन को अर्द्धसैनिक बल यानी रैपिड सपोर्ट फ़ोर्स से वापस ले लिया है. सैन्य नेताओं ने इसकी पुष्टि की है.

    बीबीसी की ओर से वेरिफाई की गई और सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई वीडियो और तस्वीरों में सैनिक खुशी से अपनी बंदूकों को लहराते हुए, नारे लगाते हुए और प्रार्थना करते हुए देखे जा सकते हैं.

    दो साल पहले, रैपिड सपोर्ट फ़ोर्स ने सूडान की सेना को राजधानी खार्तूम से बाहर कर दिया गया था.

    रैपिड सपोर्ट फ़ोर्स को आरएसएफ के नाम से जाना जाता है.

    आरएसएफ ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

    सेना के प्रवक्ता नबील अब्दुल्ला ने सरकारी टेलीविजन पर कहा कि सैन्य बलों ने राष्ट्रपति भवन और केंद्रीय खार्तूम में मंत्रालयों की इमारतों पर कब्जा कर लिया है.

    नबील अब्दुल्ला ने आगे कहा, “हमारी सेनाओं ने पूरी तरह से दुश्मन के लड़ाकों और उपकरणों को नष्ट कर दिया और बड़ी मात्रा में हथियार और उपकरण जब्त किए गए हैं.”

    “हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि हम तब तक लड़ाई जारी रखेंगे जब तक हम पूरी तरह से जीत नहीं जाते.”

    खार्तूम वह जगह है जहां दो साल पहले सूडान का गृहयुद्ध शुरू हुआ था और जहां कुछ सबसे बड़े युद्ध लड़े गए थे.

    युद्ध की शुरुआत से आरएसएफ ने राजधानी खार्तूम और सूडान के पश्चिमी हिस्से पर नियंत्रण बना रखा था.

    संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, यह युद्ध दुनिया का सबसे बड़ा मानवीय संकट बना चुका है. इसमें सेना और आरएसएफ दोनों पर मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन के आरोप लगे हैं.

  11. आरएसएस ने मणिपुर और परिसीमन को लेकर क्या कहा?, इमरान क़ुरैशी, बेंगलुरु से बीबीसी हिन्दी के लिए

    आरएसएस

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    उत्तर और दक्षिण भारत को लेकर बीते कुछ वक़्त से छिड़ी बहस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रतिक्रिया आई है.

    आरएसएस ने चिंता व्यक्त की है कि राष्ट्रीय एकता को चुनौती देने वाली ताकतें इस तरह के मुद्दे उठा रही हैं. साथ ही मणिपुर को लेकर भी चिंता जाहिर की है.

    आरएसएस के संयुक्त महासचिव मुकुंद सी आर का यह बयान बेंगलुरु में अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के तीन दिवसीय सत्र की शुरुआत के दौरान आया है.

    महासचिव ने कहा, "हमारी चिंता उन ताकतों को लेकर है जो राष्ट्रीय एकता को चुनौती दे रही हैं, खासकर उत्तर-दक्षिण विभाजन और भाषा मुद्दे को उठा रही हैं. हमें लगता है कि इनमें से ज़्यादातर राजनीतिक रूप से प्रेरित हैं."

    मुकुंद कहते हैं, "जब बात परिसीमन की आती है, तो हमारे गृह मंत्री (अमित शाह) कहते हैं कि जब भी परिसीमन का फ़ैसला लिया जाएगा, तो ये अनुपात के आधार पर होगा."

    मुकुंद ने साथ ही मणिपुर को लेकर भी चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा, "हमारे संगठन को इस बात की चिंता है कि पिछले 20 महीनों से मणिपुर बहुत बुरे दौर से गुज़र रहा है."

    उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार के राजनीतिक और प्रशासनिक कदमों से उम्मीद है. लेकिन एक संगठन के तौर पर हमें लगता है कि प्राकृतिक माहौल बनने में काफी समय लगेगा."

    देश में आरएसएस शाखाओं की संख्या पिछले साल 10 हज़ार बढ़कर 83,129 हो गई है.

    साल 2012 से अब तक 12लाख 23 हज़ार 423 से ज़्यादा कार्यकर्ता आरएसएस की गतिविधियों में शामिल हो चुके हैं. देश में कुल मिलाकर एक करोड़ कार्यकर्ता सक्रिय हैं.

    आरएसएस ने कुंभ की सराहना करते हुए कहा कि कुंभ ने भारत की आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक धरोहर का अद्भुत नज़ारा पेश किया है.

  12. बिहार: मुज़फ़्फ़रपुर रेलवे स्टेशन पर मंदिर ध्वस्त करने से जुड़े कथित मामले में प्रदर्शन के बाद पुलिस ने क्या बताया?

    एएपी सुशील कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मुज़फ़्फ़रपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य चल रहा है

    बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर रेलवे स्टेशन परिसर में बने एक मंदिर को कथित तौर पर रेलवे अधिकारियों की ओर से ध्वस्त किए जाने के खिलाफ़ अलग-अलग हिंदू संगठनों के सदस्य विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

    इस विरोध प्रदर्शन के लिए इलाके में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

    सामाचार एजेंसी एएनआई से विश्व हिंदू परिषद् के जिला अध्यक्ष संदीप सिंह ने इस बारे में बात की.

    उन्होंने कहा, "विकास के नाम पर इन्होंने कुछ मंदिरों को तोड़ा है, उसकी पुर्नस्थापना के लिए ये मार्च किया गया है."

    वहीं इस प्रदर्शन को लेकर एसएसपी सुशील कुमार ने भी सामाचार एजेंसी एएनआई को बयान दिया है.

    उन्होंने कहा, "सभी जगहों पर जिलाधिकारी के संयुक्त आदेश पर पुलिस फ़ोर्स को तैनात किया गया है. जितनी फ़ोर्स की जरूरत थी, उससे अधिक ही तैनात किया गया है."

    "सभी अधिकारी सभी जगहों पर भ्रमण करके ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि कानून-व्यवस्था बनी रहे. मैं भी यहां पर हूं और रेलवे की फ़ोर्स भी यहां पर है. सभी लगातार सतर्क हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं."

  13. दोपहर के ढाई बज चुके हैं. अभी तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगी.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं.

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, आम आदमी पार्टी ने पंजाब की ज़िम्मेदारी मनीष सिसोदिया को दी, सौरभ भारद्वाज दिल्ली के नए अध्यक्ष

    आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज

    इमेज स्रोत, AAP/X

    इमेज कैप्शन, आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज

    आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को पूर्व विधायक सौरभ भारद्वाज को दिल्ली का अध्यक्ष नियुक्त किया है. जबकि पंजाब की ज़िम्मेदारी मनीष सिसोदिया को दी गई है.

    आप का ये फ़ैसला तब आया है जब हाल ही में पार्टी ने दिल्ली की सत्ता गंवाई है.

    दिल्ली के अलावा गुजरात, गोवा, पंजाब और छत्तीसगढ़ में नए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए गए.

    इनमें दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी नियुक्त किया है.

    पार्टी ने गोपाल राय को गुजरात और पंकज गुप्ता को गोवा का प्रभारी बनाया है.

    वहीं आप सांसद संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है और जम्मू-कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी मेहराज मलिक को दी गई है.

    पिछले दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा, जिसमें मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल है.

  15. कनाडा: सांसद चंद्रा आर्या ने कहा- पार्टी ने उनका नामांकन रद्द कर दिया

    नेपियन सीट से सांसद चंद्रा आर्या

    इमेज स्रोत, AryaCanada/X

    इमेज कैप्शन, नेपियन सीट से सांसद चंद्रा आर्या

    कनाडा की लिबरल पार्टी से सांसद चंद्रा आर्या ने कहा कि नेपियन से पार्टी के लिए फिर से चुनाव लड़ने के लिए उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है

    62 साल के आर्य 2015 से ओटावा की नेपियन सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

    सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, “लिबरल पार्टी की ओर से मुझे बताया गया है कि आगामी संघीय चुनाव में नेपियन सीट से उम्मीदवार के रूप में मेरा नामांकन रद्द कर दिया गया है.”

    उन्होंने कहा, “हालांकि यह ख़बर बेहद निराशाजनक है. कई सालों से मैंने इस भूमिका में अपना दिल और आत्मा झोंक दी है. मुझे एक सांसद के रूप में अपने किए गए काम पर बहुत गर्व है.”

    सांसद ने आगे लिखा, “अपने समुदाय और देश की सेवा करना मेरे जीवन की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी रही है और मैं इसके हर पल के लिए आभारी हूं.”

    भारतीय मूल के चंद्रा आर्या 2015 में नेपियन से कनाडा के हाउस ऑफ़ कॉमंस के लिए चुने गए थे. 2019 और 2021 में भी वो फिर से चुने गए.

    2022 में कर्नाटक के लोगों को तब हैरानी हुई जब चंद्रा आर्या ने कनाडा के हाउस ऑफ़ कॉमंस में अपनी मातृ भाषा कन्नड़ में भाषण दिया था. सोशल मीडिया पर यह वायरल हो गया.

    सांसद चंद्र आर्य

    इमेज स्रोत, AryaCanada/X

  16. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी ने क्यों कहा, 'हम शर्मिंदा हैं'

    आरजेडी नेता तेजस्वी यादव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश को लेकर प्रतिक्रिया दी है

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव और पार्टी के कई विधायकों ने पटना में बिहार विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया.

    विधानसभा के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, "नीतीश कुमार जी मुझसे बड़े हैं और बिहार के मुख्यमंत्री हैं. मैं उनका सम्मान करता हूं. लेकिन जिस तरह से कल उन्होंने राष्ट्रगान का अपमान किया, हम शर्मिंदा हैं."

    आरजेडी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार जी ने बिहारियों का सिर शर्म से झुकाने का काम किया है.

    उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री राज्य का नेता होता है और यह भारत के इतिहास में पहली बार है जब कोई मुख्यमंत्री राष्ट्रगान का अपमान कर रहा हो."

    दरअसल, नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें राष्ट्रगान के दौरान वह लोगों का अभिवादन करते दिख रहे हैं.

  17. इसराइल ने सुरक्षा सेवा के प्रमुख को किया बर्ख़ास्त, क्या है वजह?

    इसराइल ने सुरक्षा सेवा के प्रमुख

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रोनेन बार को गुरुवार को इसराइली कैबिनेट ने औपचारिक रूप से बर्ख़ास्त कर दिया है

    इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने 7 अक्तूबर 2023 को हमास के हमले का पूर्वानुमान लगाने में विफलता के लिए देश की सुरक्षा सेवा के प्रमुख को बर्ख़ास्त कर दिया है.

    इसराइली कैबिनेट ने गुरुवार की शाम को बैठक कर रोनेन बार की रिटायरमेंट से पहले बर्ख़ास्तगी को औपचारिक रूप से मंज़ूरी दे दी है.

    रोनेन बार को अक्तूबर 2021 में शिन बेट के प्रमुख के रूप में पांच साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया था.

    बीते रविवार को नेतन्याहू ने एक वीडियो बयान में रोनेन बार को बर्ख़ास्त करने के अपने इरादे की घोषणा की थी.

    उन्होंने दोनों के बीच 'चल रहे अविश्वास' का हवाला दिया और कहा वह समय के साथ 'बढ़ा' है.

    नेतन्याहू के इस क़दम के बाद इसराइल में लोगों के बीच आक्रोश भड़क उठा और जिससे यरूशलम में सरकार विरोधी प्रदर्शन और भड़क गए हैं.

    इसके कारण हजारों इसराइली ग़ज़ा पर इसराइल के नए हमले का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों के साथ शामिल हो गए.

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, लंदन का हीथ्रो एयरपोर्ट 24 घंटे के लिए बंद हुआ, क्या है वजह?

    हीथ्रो एयरपोर्ट (फ़ाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, हीथ्रो एयरपोर्ट (फ़ाइल फोटो)

    लंदन का हीथ्रो एयरपोर्ट शुक्रवार को पूरे दिन बंद रहेगा क्योंकि इसके पास स्थित एक इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन में बड़े पैमाने पर आग लग गई है, जो एयरपोर्ट को बिजली देता है.

    एयरपोर्ट की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि आग के कारण एयरपोर्ट पर "बड़ी मात्रा में बिजली आपूर्ति बाधित" हो गई है.

    बयान में आगे कहा गया कि 'हमारे यात्रियों और सहकर्मियों की सुरक्षा बनाए रखने के लिए हीथ्रो 21 मार्च को 23:59 बजे तक बंद रहेगा .'

    "यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे हवाई एयरपोर्ट पर न जाएं और ज़्यादा जानकारी के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें. असुविधा के लिए हमें खेद है."

    हीथ्रो ब्रिटेन का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है, जहां हर रोज़ लगभग 1,300 विमान उतरते और उड़ते हैं.

  19. उत्तराखंड: हरिद्वार में दो मदरसों को किया गया सील, एसडीएम ने क्या बताया?

    हरिद्वार के एसडीएम अजयवीर सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, हरिद्वार के एसडीएम अजयवीर सिंह

    उत्तराखंड के हरिद्वार में श्यामपुर थाना क्षेत्र के दो मदरसों को सील किया गया है. ये जानकारी हरिद्वार के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अजयवीर सिंह ने दी है.

    एसडीएम के मुताबिक उन्हें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तरफ़ से अवैध मदरसों और अवैध निर्माणों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे.

    एसडीएम ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, "उन मदरसों पर कार्रवाई करने और उन्हें सील करने के आदेश दिए गए थे जो न तो मदरसा बोर्ड और न ही शिक्षा विभाग से पंजीकृत हैं."

    एसडीएम ने बताया कि इसी क्रम में श्यामपुर थाना क्षेत्र के गैंडी खत्ता में दो मदरसे सील कर दिए गए हैं.

    उन्होंने कहा, "आदेश आज ही आए हैं इसलिए जैसे-जैसे हमें पता चलता जाएगा हम सील की कार्रवाई करते जाएंगे."

    अजयवीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हमें अवैध मदरसों और अवैध निर्माणों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं और हमारी ओर से कार्रवाई की जा रही है.

  20. ईरानी मूल की अमेरिकी पत्रकार की हत्या के लिए दो लोग दोषी ठहराए गए, ईरान पर लगे ये आरोप

    अमेरिकी-ईरानी पत्रकार मसीह अलीनेजाद

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पत्रकार मसीह अलीनेजाद ने ईरानी महिलाओं के लिए सिर पर स्कार्फ़ अनिवार्य बनाए जाने के ख़िलाफ़ अभियान चलाया था.

    ईरानी मूल की अमेरिकी पत्रकार की न्यूयॉर्क में हत्या करने की साज़िश में दो लोगों को दोषी पाया गया है.

    न्यूयॉर्क में एक संघीय न्याय पीठ ने रफ़त अमीरोव और पोलाड ओमारोव को जुलाई 2022 में पत्रकार मसीह अलीनेजाद की हत्या की साजिश रचने का दोषी पाया है.

    अभियोजकों ने कहा कि ईरान सरकार ने इस साज़िश के लिए पैसे दिए थे और ईरानी महिलाओं के लिए सिर पर स्कार्फ़ पहनना अनिवार्य करने के ख़िलाफ़ अभियान चलाने के कारण अलीनेजाद को निशाना बनाया था.

    हालांकि ईरानी सरकार ने ऐसे आरोपों को "बेतुका और बेबुनियाद" बताया है.

    अभियोजकों ने कहा कि ईरान ने सालों तक अलीनेजाद को चुप कराने और धमकाने की कई बार कोशिश की, जिसमें 2021 में चार ईरानी ख़ुफ़िया अधिकारियों की गिरफ़्तारी के साथ एक नाकाम अपहरण की साज़िश भी शामिल है.

    अमेरिकी सरकार ने कहा कि जब ये कोशिशें विफल हो गईं तो पत्रकार की हत्या के लिए 5 लाख डॉलर का इनाम रखा गया.