प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाक़ात कर राष्ट्रपति शी जिनपिंग का संदेश और तियानजिन में होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन का निमंत्रण स्वीकार किया.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशिया कप के लिए भारत की टी20 टीम घोषित कर दी है.
भारी बारिश के बीच मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई ज़िलों में जनजीवन प्रभावित है.
लाइव कवरेज
आनंद मणि त्रिपाठी और अभय कुमार सिंह
अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता अभय कुमार सिंह को दीजिए इजाज़त.
कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.
फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.
रूस-यूक्रेन युद्ध: कूटनीतिक कोशिशों के बीच हमले जारी
इमेज स्रोत, Reuters
यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि रूस ने मध्य यूक्रेन के पोल्टावा क्षेत्र के औद्योगिक शहर क्रेमेन्चुक पर रातभर हमला किया.
क्रेमेन्चुक के मेयर विताली मालेत्स्की ने बताया कि हमले का निशाना "तेल और परिवहन ढांचा" था. उन्होंने टेलीग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा,
"सावधान रहें, क्योंकि कई बम अभी फटे नहीं हैं."
क्रेमेन्चुक में यूक्रेन की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी है और यह शहर बार-बार रूसी हमलों का निशाना बनता रहा है.
इसी बीच, यूक्रेनी सुरक्षा एजेंसियों ने दावा किया है कि उन्होंने लुहांस्क क्षेत्र के एक गांव के पास दो हथियार गोदामों पर हमला किया है.
साथ ही, एक अन्य बयान में कहा गया कि उत्तरी यूक्रेन के शहर चेर्निहीव में आज सुबह हुए रूसी ड्रोन हमले के बाद करीब 30 हज़ार घरों की बिजली चली गई.
इस बीच रूसी मीडिया के मुताबिक़, रूस ने यूक्रेन के 1,000 सैनिकों के शव लौटाए हैं और बदले में यूक्रेन से 19 शव प्राप्त किए हैं.
रूसी सरकारी समाचार एजेंसी तास ने राष्ट्रपति पुतिन के सलाहकार व्लादिमीर मेडिंस्की के हवाले से रिपोर्ट दी, "यह अदला-बदली दोनों पक्षों के बीच इस्तांबुल में हुई पिछली बातचीत के तहत हुए समझौते के आधार पर की गई."
मुंबई में मोनोरेल फंसी, यात्रियों को निकालने की कोशिश जारी
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, मोनोरेल से लोगों को निकालते बचावकर्मी
भारी बारिश के बीच मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाक़ों में जनजीवन प्रभावित है.
इसी दौरान मुंबई के चेंबूर और भक्ति पार्क के बीच एक मोनोरेल तकनीकी ख़राबी के कारण बीच रास्ते में फंस गई.
मुंबई फायर ब्रिगेड ने राहत कार्य शुरू कर दिया है. यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. एक मेडिकल टीम भी मौक़े पर मौजूद है.
वहीं आसपास के अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में मदद दी जा सके.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है, "एमएमआरडीए, अग्निशमन दल और नगर निगम जैसी सभी एजेंसियां वहां पहुंच गई हैं. सभी यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है. इसलिए किसी को भी चिंता करने या घबराने की ज़रूरत नहीं है."
उन्होंने कहा, "सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा. सब लोग संयम बनाए रखें, यह मेरी सभी से विनती है. मैं एमएमआरडीए आयुक्त, नगर निगम आयुक्त, पुलिस और सभी एजेंसियों के संपर्क में हूं. यह घटना क्यों हुई, इसकी भी जांच की जाएगी."
अब यूक्रेन को लेकर पुतिन और ट्रंप के बीच क्या हुई बातचीत
इमेज स्रोत, Getty Images
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच अगले दौर की बातचीत किसी "निष्पक्ष जगह" पर होनी चाहिए और इसके लिए उन्होंने जिनेवा का सुझाव दिया है.
इसी बीच क्रेमलिन के सलाहकार यूरी उशाकोव ने बताया कि व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों के बीच "सीधी बातचीत जारी रखने" पर चर्चा की है, हालांकि किसी ख़ास जगह का ज़िक्र नहीं किया गया.
उशाकोव ने कहा, "यह चर्चा में आया कि रूस और यूक्रेन की ओर से सीधे हो रही वार्ता में शामिल प्रतिनिधियों का स्तर बढ़ाने की संभावना पर विचार करना होगा."
उन्होंने आगे बताया कि सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ज़ेलेंस्की से मुलाक़ात के बाद पुतिन और ट्रंप के बीच 40 मिनट तक बातचीत हुई.
चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाक़ात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा
इमेज स्रोत, x/@narendramodi
चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत के दो दिन के दौरे पर हैं. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वांग यी से मुलाक़ात की.
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी प्रेस रिलीज़ के मुताबिक़, चीन के विदेश मंत्री ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग का संदेश और तियानजिन में होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन का निमंत्रण प्रधानमंत्री को सौंपा.
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति शी को इस निमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया और अपनी सहमति भी जताई.
मुलाक़ात की तस्वीर प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर साझा की.
उन्होंने लिखा, "विदेश मंत्री वांग यी से मिलकर खुशी हुई. पिछले साल कज़ान में राष्ट्रपति शी से मेरी मुलाक़ात के बाद से भारत-चीन संबंध आपसी हितों और संवेदनशील मुद्दों का सम्मान करते हुए लगातार आगे बढ़े हैं. मैं एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान तियानजिन में हमारी अगली मुलाक़ात का इंतज़ार कर रहा हूं."
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत-चीन के बीच मज़बूत और सकारात्मक रिश्ते न सिर्फ़ क्षेत्र बल्कि दुनिया में भी शांति और विकास को बढ़ावा देंगे.
यूक्रेन युद्ध ख़त्म करने के लिए पुतिन की मांगें क्या हैं?
इमेज स्रोत, RIA NOVOSTI VIA REUTERS
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की की व्हाइट हाउस यात्रा और यूरोपीय नेताओं से मुलाक़ात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अब पुतिन और ज़ेलेंस्की की बैठक संभव हो सकती है.
लेकिन सवाल है कि युद्ध ख़त्म करने के लिए पुतिन की शर्तें क्या हैं?
सबसे अहम मांग नेटो को लेकर है. ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि यूक्रेन नेटो में शामिल नहीं होगा. रूस चाहता है कि इस बात की फिर से पुष्टि हो और उसे औपचारिक रूप से लागू किया जाए.
दूसरी बड़ी मांग डोनबास क्षेत्र पर पूरा नियंत्रण है. इसका मतलब होगा कि यूक्रेन को दोनेत्स्क और लुहांस्क के उन हिस्सों से भी पीछे हटना होगा, जो अभी उसके पास हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पिछले हफ़्ते अलास्का में हुई बैठक में पुतिन ने ट्रंप के सामने एक शांति प्रस्ताव रखा. इसके तहत यूक्रेन को दोनेत्स्क से पीछे हटना होगा और बदले में रूस ज़ापोरिज़िया और खेरसोन में मोर्चे को वहीं रोक देगा.
रूस डोनबास को अपना इलाक़ा मानता है. वह पहले से लुहांस्क का ज़्यादातर हिस्सा और दोनेत्स्क का लगभग 70 प्रतिशत क़ब्ज़े में रखता है. इसके अलावा रूस ने 2014 में क़ानून तोड़कर क्राइमिया पर भी क़ब्ज़ा कर लिया था.
पुतिन ने युद्धविराम की मांग को ख़ारिज कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, उन्होंने ट्रंप को भी अपनी राय से सहमत कर लिया है. ट्रंप ने कहा कि वो युद्धविराम के बजाय सीधे स्थायी शांति समझौते की दिशा में बढ़ना चाहते हैं. इसे उनकी नीति में बड़ा बदलाव माना जा रहा है.
दिनभर- 'पूरा दिन पूरी ख़बर’ मोहम्मद शाहिद और संदीप राय के साथ
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
कार्टून: फ़ोटो खींचने और खिंचवाने वाले
विश्व फ़ोटोग्राफ़ी दिवस पर आज का कार्टून
डोनाल्ड ट्रंप बोले, 'यूक्रेन में अमेरिकी सैनिक नहीं भेजे जाएंगे'
इमेज स्रोत, Andrew Harnik/Getty Images
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ़ कहा है कि यूक्रेन में अमेरिका अपने सैनिक नहीं भेजेगा.
ये जवाब डोनाल्ड ट्रंप ने तब दिया जब उनसे पूछा गया कि क्या सुरक्षा गारंटी के तहत अमेरिका यूक्रेन में सैनिक भेजेगा?
इसी के साथ फॉक्स न्यूज़ पर लाइव बातचीत में राष्ट्रपति ट्रंप से जब पूछा गया कि व्लादिमीर पुतिन और वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के साथ संभावित बैठक को लेकर क्या अपडेट है.
ट्रंप ने बताया कि उन्होंने कल पुतिन को फ़ोन किया था और उम्मीद है कि रूसी राष्ट्रपति का व्यवहार अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा, "अगर ऐसा नहीं हुआ तो स्थिति कठिन होगी."
यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को लेकर ट्रंप ने कहा, "मुझे उम्मीद है ज़ेलेंस्की वही करेंगे जो उन्हें करना चाहिए, लेकिन उन्हें बातचीत में लचीलापन दिखाना होगा."
ट्रंप ने यह भी कहा, "मैं नहीं कहूंगा कि ज़ेलेंस्की और पुतिन कभी सबसे अच्छे दोस्त बन सकते हैं, लेकिन फ़ैसले उन्हें ही लेने होंगे."
पीसीबी का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट: बाबर, रिज़वान समेत किसी क्रिकेटर को 'ए' कैटेगरी में जगह नहीं
इस बार 30 खिलाड़ियों की लिस्ट में से किसी को भी कैटेगरी 'ए' में जगह नहीं मिली है.
पीसीबी की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ के मुताबिक़, इस साल 30 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है, जबकि पिछले साल यह संख्या 27 थी.
कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर तय किए गए हैं. बोर्ड ने 10-10 खिलाड़ियों को कैटेगरी 'बी', 'सी' और 'डी' में रखा है.
ये कॉन्ट्रैक्ट 1 जुलाई 2025 से 30 जून 2026 तक लागू रहेंगे.
पिछले साल बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान कैटेगरी 'ए' में थे, लेकिन इस बार दोनों को एक पायदान नीचे कर कैटेगरी 'बी' में डाल दिया गया है.
इमेज स्रोत, PCB
पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद को भी बड़ा झटका लगा है. उन्हें दो स्तर नीचे कर कैटेगरी 'बी' से सीधे कैटेगरी 'डी' में डाल दिया गया है. वहीं तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह भी 'बी' कैटेगरी से 'सी' में आ गए हैं.
बोर्ड के मुताबिक़, इस बार 12 खिलाड़ियों को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जबकि पिछले साल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल आठ खिलाड़ी बाहर हो गए हैं.
श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल का चयन नहीं होने पर क्या बोले चीफ़ सेलेक्टर?
इमेज स्रोत, Getty Images
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टी20 टीम का एलान कर दिया है.
टीम में श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल नहीं है. जब दोनों खिलाड़ियों के बाहर रहने को लेकर सवाल किया गया तो चीफ़ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने इसकी वजह बताई.
अगरकर ने कहा, "जहां तक यशस्वी की बात है, यह बस बदक़िस्मती है. अभिषेक शर्मा ने पिछले कुछ महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है. साथ ही वो गेंदबाज़ी का विकल्प भी देते हैं. इनमें से किसी एक को बाहर होना ही था. दुर्भाग्य से यशस्वी को अपने मौक़े का इंतज़ार करना होगा."
श्रेयस अय्यर पर उन्होंने कहा, "न तो यह उनकी गलती है, न हमारी. बस बात इतनी है कि आप केवल 15 खिलाड़ियों को चुन सकते हैं. फिलहाल उन्हें भी अपने मौक़े का इंतज़ार करना होगा."
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान, हरमनप्रीत कौर को कमान
इमेज स्रोत, SAZZAD HOSSAIN/SOPA IMAGES/LIGHTROCKET VIA GETTY IMAGES
इमेज कैप्शन, (फ़ाइल फ़ोटो)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए टीम घोषित कर दी है. हरमनप्रीत कौर कप्तान हैं और स्मृति मंधाना उप कप्तान हैं.
इस बार महिला वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में आयोजित होगा.
टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितंबर को बेंगलुरु में भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगी. फ़ाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा.
मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाक़ों में भारी बारिश- तस्वीरें
इमेज स्रोत, PUNIT PARANJPE/AFP via Getty Images
मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश जारी है. पिछले 24 घंटों में मुंबई, कोंकण, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश हुई है.
लगातार बारिश से मुंबई में जगह-जगह जलभराव हो गया है और सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है. हालात को देखते हुए महानगरपालिका क्षेत्र में सभी सरकारी और अर्ध-सरकारी दफ़्तरों में मंगलवार को छुट्टी घोषित कर दी.
इमेज स्रोत, PUNIT PARANJPE/AFP via Getty Images
बारिश ने परिवहन सेवाओं पर भी असर डाला है. सेंट्रल, हार्बर और वेस्टर्न रेलवे लाइनों पर यातायात बाधित हुआ है. वसई और विरार के बीच पटरियों पर पानी भरने से लोकल ट्रेनें देर से चल रही हैं.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर बारिश हो रही है. कल से ही रेड अलर्ट जारी किया गया था. बारिश की वजह से कुछ जगहों पर जनहानि हुई है, जिनके लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं.''
इमेज स्रोत, PUNIT PARANJPE/AFP via Getty Images
मुख्यमंत्री का कहना है कि मुंबई में करीब 300 मिमी बारिश दर्ज की गई है. पानी अब धीरे-धीरे उतर रहा है और राहत-बचाव कार्य तेज़ी से जारी हैं.
इमेज स्रोत, PUNIT PARANJPE/AFP via Getty Images
एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान, सूर्य के हाथ कमान, शुभमन को मिली ये ज़िम्मेदारी
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, (फ़ाइल फ़ोटो)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशिया कप के लिए भारत की टी20 टीम घोषित कर दी है.
सूर्यकुमार यादव को कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है.
तेज़ गेंदबाज़ी की कमान जसप्रीत बुमराह के पास रहेगी, जबकि विकेटकीपर के तौर पर जितेश शर्मा और संजू सैमसन शामिल हैं.
टीम में बल्लेबाज़ी और ऑलराउंड विकल्पों का ध्यान रखा गया है. स्पिन में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती हैं, जबकि तेज़ गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा शामिल हैं.
भारत की मेज़बानी में एशिया कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हो रहा है. टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर को होगी.
एशिया कप 2025 का फ़ाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा.
यूक्रेन को 'सुरक्षा गारंटी' देने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ये कहा
इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि रूस के साथ युद्ध ख़त्म होने के बाद अमेरिका, यूक्रेन की सुरक्षा की गारंटी देने में मदद कर सकता है.
अब तक अमेरिका ऐसी किसी प्रतिबद्धता से बचता रहा था, लेकिन ट्रंप ने सोमवार को कहा कि ये सुरक्षा गारंटी यूरोपीय देश 'अमेरिका के सहयोग से' दे सकते हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका यूरोप की मदद करेगा ताकि यूक्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
हालांकि इस सुरक्षा गारंटी का स्वरूप कैसा होगा और वे कितनी मज़बूत होंगी, इस पर अभी कुछ साफ़ नहीं है.
ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ ने सीएनएन को बताया था कि रूस इस बात पर सहमत हो गया है कि सुरक्षा गारंटी नेटो के आर्टिकल 5 के बराबर होंगी. यानी नेटो के किसी एक सदस्य पर हमला सभी सदस्यों पर हमला माना जाएगा.
लेकिन ट्रंप ने कहा कि सोमवार की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी 10 दिनों के भीतर औपचारिक रूप से तय कर दी जाएंगी.
इस गारंटी में 90 अरब डॉलर के अमेरिकी हथियारों की खरीद भी शामिल है.
अभी तक बीबीसी संवाददाता आनंद मणि त्रिपाठी आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.
अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता अभय कुमार सिंह आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.
बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.
केंद्रीय मंत्री का दावा, सिंधु जल समझौते के लिए नेहरू ने पाकिस्तान को दिए थे 85 करोड़
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सिंधु जल समझौते को लेकर बड़ा दावा किया है.
उन्होंने मंगलवार को संसद भवन के बाहर पीटीआई से बातचीत में कहा, “सिंधु जल समझौते को पाकिस्तान के पक्ष में झुकाने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने पाकिस्तान को 85 करोड़ रुपये देने का निर्णय लिया था.”
शेखावत के अनुसार, इस फ़ैसले में न तो संसद को भरोसे में लिया गया और न ही कैबिनेट को.
उन्होंने कहा, “दो साल बाद जब इस पर सवाल उठाए गए, तो नेहरू ने सवाल करने वालों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की.”
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में बहने वाली छह नदियों का बंटवारा आज़ादी के करीब 13 साल बाद हुआ.
उन्होंने आरोप लगाया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू ने किसानों के भविष्य को दांव पर लगाकर पाकिस्तान को पानी देने पर सहमति जताई और “इसकी कीमत देश के किसानों को चुकानी पड़ी.”
पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में बारिश से छह लोगों की मौत, एक महिला लापता, नसीर चौधरी, बीबीसी उर्दू
इमेज स्रोत, Social Media
पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में सोमवार को अत्यधिक बारिश के कारण छह लोगों की मौत हो गई और एक महिला लापता है.
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, बारिश में आठ घर पूरी तरह और 46 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं.
इस क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थान 23 अगस्त तक बंद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक, पुंछ विश्वविद्यालय की लेक्चरर डॉ. गुल लाला अपनी कार सहित तरार नाले में आई बाढ़ के पानी में बह गईं.
बचाव दल ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद नाले से उनका शव बरामद किया.
प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार, रावलकोट में बाढ़ के कारण सात घर पूरी तरह और 22 घर आंशिक रूप से प्रभावित हुए हैं.
नीलम जिले में भारी बारिश से हुए सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया.
वहीं, भीमबेर जिले में भी बारिश के कारण कई घर प्रभावित हुए हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की ट्रंप से मुलाक़ात कैसी रही, तस्वीरों में देखिए
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के बीच रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध विराम को लेकर वार्ता हुई.
इस वार्ता में यूरोप के सात सहयोगी देशों के नेता भी मौजूद रहे.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की सहित यूरोप के सातों नेताओं का स्वागत किया
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, यूक्रेन और अमेरिका के साथ संयुक्त वार्ता करने पहुंचे यूरोप के अन्य नेता
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, ज़ेलेंस्की और ट्रंप फरवरी में ओवल ऑफिस में हुई पिछली मुलाक़ात की तुलना में यह मुलाक़ात सौहार्दपूर्ण रही.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, वार्ता से पहले सभी नेता एक साथ नजर आए
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, वार्ता से पहले सभी नेताओं ने प्रेस से संक्षिप्त बातचीत की.
ट्रंप और ज़ेलेंस्की की वार्ता के बाद भी यूक्रेन पर रूस के हमले जारी
इमेज स्रोत, EPA
इमेज कैप्शन, उत्तर-पूर्वी यूक्रेन के एक आवासीय क्षेत्र पर रूसी ड्रोन हमले के स्थल पर बचाव कर्मी काम कर रहे हैं
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की और कई यूरोपीय नेता जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत कर रहे थे, उस समय भी यूक्रेन पर रूसी हमले जारी थे.
पोल्टावा क्षेत्र के गवर्नर ने बताया कि इस यूक्रेनी शहर पर रूस के हमले की सूचना मिली है. इससे घरों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है और बिजली कार्यालयों को भी नुकसान पहुंचा है.
उन्होंने कहा कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन लुबनी जिले में लगभग 1,500 घरों और 119 व्यावसायिक केंद्रों की बिजली गुल हो गई है.
वहीं, रूस के दक्षिण पश्चिमी प्रशासन ने बताया है कि यूक्रेनी ड्रोन हमले में वोल्गोग्राद में एक रिफ़ाइनरी और एक अस्पताल की छत में आग लग गई. हालांकि, ये ड्रोन नष्ट कर दिया गया.
रूस के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने टेलीग्राम पर बताया कि वोल्गोग्राद से आने-जाने वाली उड़ानें रात में लगभग तीन घंटे तक रुकी रहीं.