You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

पाकिस्तान ने किया अमेरिका, ब्रिटेन और चीन का शुक्रिया, जानिए पीएम शहबाज़ शरीफ़ ने और क्या कहा?

भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम पर सहमति बनने की घोषणा के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने शनिवार देर रात राष्ट्र का संबोधित किया.

सारांश

लाइव कवरेज

कीर्ति रावत , अश्वनी पासवान और आनंद मणि त्रिपाठी

  1. पाकिस्तान ने किया अमेरिका, ब्रिटेन और चीन का शुक्रिया, जानिए पीएम शहबाज़ शरीफ़ ने और क्या कहा?

    भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम परसहमति बनने की घोषणा के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने शनिवार देर रात राष्ट्र का संबोधित किया.

    शहबाज़ शरीफ़ ने पाकिस्तानी सेना, नौसेना और सशस्त्र बलों के अधिकारियों का नाम लेकर उन्हें बधाई दी और कहा, "ये पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत है". उन्होंने विपक्षी दलों का भी आभार व्यक्त किया.

    शरीफ़ ने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा, "यदि कोई हमारी स्वतंत्रता को चुनौती देता है, तो हम अपनी रक्षा के लिए कुछ भी करेंगे."

    उन्होंने दावा किया कि उनके देश के खिलाफ़ लगाए जा रहे आरोप "निराधार" हैं और वह इसकी जांच चाहते हैं.

    शहबाज़ शरीफ़ के संबोधन पर भारत ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

    हालांकि इससे कुछ वक्त पहले ही भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने एक स्पेशल प्रेस ब्रीफिंग कर कहा था कि "पाकिस्तान की तरफ से इस समझौते का घोर उल्लंघन हो रहा है."

    पाक पीएम ने और क्या-क्या कहा?

    अपने संबोधन में शहबाज़ शरीफ़ ने यह भी दावा किया कि पिछले दिनों पाकिस्तान पर हुए ड्रोन हमले में "मस्जिदों को नष्ट किया गया" और निर्दोष लोगों की जान ली गई.

    उन्होंने दावा किया, "पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने इस स्थिति में भारतीय सशस्त्र बलों को माकूल जवाब दिया. हम अपने सिद्धांतों के पालन में सफल रहे हैं."

    शनिवार रात शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि संघर्षविराम का समझौता सभी के लाभ के लिए हुआ है. उन्होंने कहा कि "पाकिस्तान में लाखों लोग हैं सभी के लाभ के लिए हमने संघर्षविराम पर यह समझौता किया है और हम इसे लेकर सकारात्मक हैं."

    शरीफ ने कहा, "मैं राष्ट्रपति ट्रंप के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं. वॉशिंगटन ने संघर्षविराम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है." उन्होंने "सलाह देने" के लिए ब्रिटेन का भी धन्यवाद दिया.

    शहबाज़ शरीफ़ ने चीन का ख़ास तौर पर ज़िक्र किया और कहा कि वो "अपने बहुत प्यारे, बहुत भरोसेमंद और बहुत प्रिय मित्र चीन का भी धन्यवाद करते हैं."

    शरीफ़ ने अन्य देशों को धन्यवाद देते हुए कहा, "हमें पूरा विश्वास है कि जल बंटवारा, कश्मीर और अन्य सभी विवादास्पद मुद्दों का समाधान हो सकेगा."

  2. ब्रेकिंग न्यूज़, भारत ने कहा- समझौते का उल्लंघन हुआ, पाकिस्तान पर लगाया ये आरोप

    शनिवार शाम को भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फ़ायर की घोषणा के कुछ घंटों के बाद भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने एक स्पेशल प्रेस ब्रीफिंग की.

    शनिवार रात क़रीब 11 बजे हुई इस स्पेशल ब्रीफिंग में विक्रम मिसरी ने कहा है कि पाकिस्तान ने समझौते का उल्लंघन किया है.

    उन्होंने कहा, "पिछले कुछ दिनों से हो रही सैन्य कार्रवाई को रोकने का समझौता आज शाम को हुआ था. पिछले कुछ घंटों से पाकिस्तान की तरफ़ से इस समझौते का घोर उल्लंघन हो रहा है."

    "भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है और इस सीमा अतिक्रमण से निपट रही है. ये अतिक्रमण अत्यंत ही निंदनीय है और पाकिस्तान इसके लिए ज़िम्मेदार है."

    क़रीब ढाई मिनट की इस प्रेस ब्रीफिंग में विक्रम मिसरी ने कहा, "हमारा मानना है कि पाकिस्तान इस स्थिति को ठीक से समझे और इस अतिक्रमण को रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करे."

    उन्होंने कहा, "सेना ने इस स्थिति पर कड़ी नज़र रखी हुई है और उसे किसी भी अतिक्रमण से निपटने के लिए ठोस और सख़्त कदम उठाने के लिए आदेश दे दिए गए हैं."

    इससे पहले शनिवार शाम क़रीब 5.30 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल और पूर्ण संघर्षविराम पर सहमति बनने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी की थी.

    इसके बाद भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भी इसकी जानकारी दी और बताया, "दोनों के बीच इस बात की सहमति बनी है कि भारतीय समयानुसार शाम पांच बजे से दोनों ही पक्ष सभी तरह की फायरिंग और मिलिट्री एक्शन रोक देंगे."

  3. भारत-पाकिस्तान सीज़फ़ायर के बाद जम्मू-कश्मीर के सीएम ने कहा, 'धमाके सुनाई दिए'

    शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फ़ायर की घोषणा के कुछ घंटे बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि श्रीनगर में धमाकों की आवाज़ सुनाई दी है.

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने सवाल किया, "सीजफ़ायर का क्या हुआ? श्रीनगर में चारों ओर धमाकों की आवाज़ें सुनाई दे रही है."

    वहीं गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने भी कहा, "कच्छ ज़िले में कई ड्रोन देखे गए हैं. अभी पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू किया जाएगा."

    उन्होंने लोगों से अपील की कि वो सुरक्षित रहें और घबराएं नहीं.

    दिल्ली में मौजूद बीबीसी न्यूज़ संवाददाता विकास पांडे का कहना है कि श्रीनगर में मौजूद बीबीसी की टीम ने धमाकों की आवाज़ सुनी है.

    हालांकि, उनका कहना है कि अब तक ये स्पष्ट नहीं है कि धमाकों की आवाज़ कहां से आ रही है. न तो भारत ने और न ही पाकिस्तान ने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया दी है.

    शनिवार शाम क़रीब 5.30 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल और पूर्ण संघर्षविराम पर सहमति बनने की जानकारी सोशल मीडिया ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट की थी.

    इसके बाद भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भी इसकी जानकारी दी और बताया, "दोनों के बीच इस बात की सहमति बनी है कि भारतीय समयानुसार शाम पांच बजे से दोनों ही पक्ष ज़मीन, हवा और समंदर में सभी तरह की फायरिंग और मिलिट्री एक्शन रोक देंगे."

  4. भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीज़फ़ायर पर सऊदी अरब और बांग्लादेश ने क्या कहा?

    भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीज़फ़ायर का सउदी अरब और बांग्लादेश ने स्वागत किया है.

    सउदी अरब के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, "हम पाकिस्तान और भारत के बीच संघर्षविराम समझौते का स्वागत करते हैं. उम्मीद करते हैं कि इससे क्षेत्र में सुरक्षा और शांति बहाल होगी."

    बयान में कहा गया है, "हम बुद्धमत्ता दिखाने, संयम बरतने और बातचीत और शांतिपूर्ण तरीके से विवाद सुलझाने का समर्थन करने को प्राथमिकता देने के लिए दोनों पक्षों की सराहना करते हैं."

    वहीं बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर सीज़फ़ायर का स्वागत किया है.

    उन्होंने लिखा, "मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ की तत्काल प्रभाव से संघर्षविराम पर सहमति जताने और बातचीत में शामिल होने के लिए सराहना करता हूं."

    "बांग्लादेश कूटनीति के ज़रिए आपसी मतभेद सुलझाने के लिए दोनों पड़ोसियों को समर्थन देना जारी रखेगा."

  5. भारत पाकिस्तान के बीच सीज़फायर पर पीएम शहबाज़ शरीफ़ की पहली प्रतिक्रिया

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीज़फ़ायक पर पहली प्रतिक्रिया दी है.

    शहबाज़ शरीफ़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "क्षेत्र में शांति के लिए उनके नेतृत्व और सक्रिय भूमिका के लिए हम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया अदा करते हैं."

    "इस नतीजे तक पहुंचने में मदद के लिए पाकिस्तान अमेरिका की सराहना करता है, जिसे हमने क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के हित में स्वीकार किया है. हम अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो को भी दक्षिण एशिया में शांति के लिए उनके योगदान के लिए धन्यवाद देते हैं."

    शहबाज़ शरीफ़ ने लिखा, "पाकिस्तान का मानना ​​है कि यह उन मुद्दों के समाधान की दिशा में एक नई शुरुआत है, जो इस इलाक़े को परेशान करता रहा है, और जिस कारण इसकी शांति, समृद्धि और स्थिरता का रास्ता बाधित हुआ है."

    इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल और पूर्ण संघर्षविराम पर सहमति बनने की जानकारी सोशल मीडिया ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट कर दी थी.

  6. भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीज़फ़ायर को लेकर अमेरिका ने क्या दावा किया?

    भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फ़ायर पर बनी सहमति को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है.

    बयान में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा, "पिछले 48 घंटों में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और मैंने (अमेरिका के विदेश मंत्री) भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़, भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर, पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष असीम मुनीर और भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और असीम मलिक के साथ-साथ भारत और पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की है."

    उन्होंने लिखा, "मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान की सरकारें तत्काल सीज़फ़ायर करने और एक निष्पक्ष स्थान पर व्यापक मुद्दों पर बातचीत करने के लिए सहमत हो गए हैं."

    बयान में कहा, "हम शांति का मार्ग चुनने में प्रधानमंत्री मोदी और शरीफ़ की बुद्धिमत्ता, विवेक और कूटनीति की सराहना करते हैं."

    इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल और पूर्ण संघर्षविराम पर सहमति बनने की जानकारी दी थी.

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी थी.

  7. सीज़फ़ायर की घोषणा के बाद भारतीय सेना ने कहा- सतर्क रहेंगे

    भारत-पाकिस्तान के बीच सीज़फ़ायर को लेकर बनी सहमति की घोषणा के कुछ देर बाद रक्षा मंत्रालय ने एक प्रेस ब्रीफिंग की.

    प्रेस ब्रीफिंग में भारतीय सेना के अधिकारी कमोडोर आर रघु नायर ने कहा, "सेना सीज़फ़ायर को लेकर बनी सहमति का पालन करेगी, लेकिन भारत की संप्रभुता बनाए रखने के लिए सेना 'सतर्क' रहेगी."

    वहीं विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने इस दौरान कहा है कि पाकिस्तान ने "भ्रामक प्रचार अभियान" चलाने की कई कोशिश की.

    इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान के उस दावे को खारिज़ किया, जिसमें आरोप लगाया था कि भारतीय सेना ने हमले में मस्जिदों को निशाना बनाया था.

    उन्होंने कहा, "हम सभी धर्म के धार्मिक स्थलों का सम्मान करते हैं."

    उन्होंने कहा, "सेना ने अपने अभियान में उन जगहों को निशाना बनाया जो आतंकी कैम्प थे या वो जगहें जिनका इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधि के लिए किया जा रहा था. मैं कहना चाहती हूं कि भारतीय सशस्त्र बलों ने किसी भी धार्मिक स्थल को निशाना नहीं बनाया है."

  8. भारत-पाकिस्तान सीज़फ़ायर के बारे में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्या कहा?

    भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा है कि भारत और पाकिस्तान तत्काल और पूर्ण सीज़फ़ायर पर सहमत हो गए हैं.

    उन्होंने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच फायरिंग और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बन गई है.

    भारतीय विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आतंकवाद के सभी रूपों के ख़िलाफ़ भारत ने लगातार कठोर और न झुकने वाला रुख़ अपनाया है. वो ऐसा करना जारी रखेगा."

    इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'तत्काल और पूर्ण संघर्षविराम' पर सहमति की जानकारी ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में दी थी.

    जिसके बाद पाकिस्तान के डिप्टी पीएम ने भी सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की थी.

    भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार शाम छह बजे के क़रीब एक संक्षिप्त बयान में सीज़फ़ायर के बारे में जानकारी दी.

    उन्होंने कहा, "दोनों के बीच इस बात की सहमति बनी है कि भारतीय समयानुसार शाम पांच बजे से दोनों ही पक्ष ज़मीन, हवा और समंदर में सभी तरह की फायरिंग और मिलिट्री एक्शन रोक देंगे."

  9. भारत-पाकिस्तान सीज़फ़ायर के बारे में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने क्या कहा?

    भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार को एक संक्षिप्त बयान में जानकारी दी है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम पर सहमति बन गई है.

    उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ़ मिलिट्री ऑपरेशंस ने भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजकर 35 मिनट पर भारत के डायरेक्टर जनरल ऑफ़ मिलिट्री ऑपरेशंस को फ़ोन किया था."

    "दोनों के बीच इस बात की सहमति बनी है कि भारतीय समयानुसार शाम पांच बजे से दोनों ही पक्ष ज़मीन, हवा और समंदर में सभी तरह की फायरिंग और मिलिट्री एक्शन रोक देंगे."

    "दोनों पक्षों को इस समझ के मुताबिक़ कदम उठाने के निर्देश दे दिए गए हैं. दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ़ मिलिट्री ऑपरेशंस 12 मई को 12 बजे दोबारा इस पर बात करेंगे."

    इससे कुछ देर पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इसहाक़ डार ने भी संघर्षविराम पर सहमति बनने की जानकारी दी थी.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, भारत और पाकिस्तान 'तत्काल और पूर्ण संघर्षविराम' पर सहमत हुए'

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा, "भारत और पाकिस्तान ने पूर्ण और तत्काल सीज़फ़ायर पर सहमति जताई है."

    शनिवार को ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर एक पोस्ट में कहा, "अमेरिका की मध्यस्थता में हुई एक लंबी बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए ख़ुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान ने पूर्ण और तत्काल सीज़फ़ायर पर सहमति जताई है."

    इसके कुछ ही देर बाद भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने एक संक्षिप्त बयान जारी कर संघर्षविराम पर सहमति की जानकारी दी.

    अमेरिकी विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा कि भारत और पाकिस्तान व्यापक मुद्दों पर बातचीत शुरू करने पर राज़ी हो गए हैं.

    उन्होंने लिखा, “मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तत्काल सीज़फ़ायर करने और एक निष्पक्ष स्थान पर व्यापक मुद्दों पर बातचीत करने के लिए सहमत हो गए हैं.”

    पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इसहाक़ डार ने क्या कहा?

    पाकिस्तान के डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इसहाक़ डार ने भी ट्रंप की पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि "पाकिस्तान और भारत पूर्ण और तत्काल संघर्षविराम पर राज़ी हो गए हैं."

    इसहाक़ डार ने लिखा, "पाकिस्तान और भारत तत्काल प्रभाव से सीज़फायर के लिए तैयार हो गए हैं. पाकिस्तान ने हमेशा ही अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के साथ बिना समझौता किए हुए क्षेत्र में शांति और सुरक्षा चाही है."

  11. भारत के पूर्व विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने पाकिस्तान पर क्या कहा?

    भारत के पूर्व विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने कहा है कि हाल के हफ्तों में तनाव को कम करने के कई मौक़ों से पाकिस्तान चूक गया है.

    बीबीसी के रेडियो 4 कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि उसने हाई स्पीड मिसाइलों और ड्रोन के इस्तेमाल से तनाव और बढ़ा दिया है.

    उन्होंने कहा, "पाकिस्तान ने बहुत ज़्यादा कदम उठा लिए हैं और अब उसे पीछे हटने की ज़रूरत है."

    उन्होंने कहा, "इससे शांतिपूर्ण स्थिति में वापस जाने का मौक़ा ही छिन गया है."

    साथ ही उन्होंने कहा, "पाकिस्तान की ओर से किसी भी तरह की आक्रामकता का भारत की ओर से 'कड़ा जवाब' दिया जाएगा."

  12. भारत में नागरिक आबादी को निशाना बनाने के आरोप पर क्या बोले पाकिस्तान के मंत्री?

    पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने बीबीसी सेबातचीत में कहा, "पाकिस्तान को जवाब देने का पूरा हक़ है."

    उन्होंने कहा, "उकसाने वाला पाकिस्तान नहीं है और पाकिस्तान को जवाब देने का अधिकार है. आक्रामकता का जवाब देने का पूरा अधिकार देश की सेना को है."

    बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्य की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों ने बीबीसी को बताया कि जम्मू शहर की रेहारी कॉलोनी में हमले से कई घरों को नुक़सान पहुंचा और कई गाड़ियों के शीशे टूट गए.

    हालांकि, अताउल्लाह तरार ने नागरिक आबादी को निशाना बनाने के आरोप से इनकार किया है.

    इसको लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "पाकिस्तान ने केवल सैन्य ठिकानों को ही निशाना बनाया है."

    शनिवार को ही भारत ने पाकिस्तान पर हाई स्पीड मिसाइल का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था.

    भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, "पाकिस्तान की गतिविधियां लगातार उकसाने वाली रही हैं. जवाब में भारत ने इन उकसावे वाली हरकतों का जवाब दिया है."

  13. सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने भारत और पाकिस्तान से बात की, क्या चर्चा हुई?

    भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फै़सल बिन फ़रहान ने दोनों देशों के विदेश मंत्रियों से फ़ोन पर बात की.

    सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने इसमें कहा, "प्रिंस फै़सल बिन फ़रहान ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक़ डार से भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य टकराव को समाप्त करने और तनाव को कम करने के प्रयासों पर चर्चा की."

    पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी सऊदी विदेश मंत्री और इसहाक़ डार के बीच हुई बातचीत के बारे में बताया.

    पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, "इसहाक़ डार ने उन्हें बीती रात भारत के हमलों और उसके जवाब में पाकिस्तान की कार्रवाई के बाद क्षेत्र की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया."

    पाकिस्तान के विदेश मंत्रायल ने अपने बयान में कहा है, "सऊदी विदेश मंत्री ने निर्दोष जानों की क्षति पर संवेदना व्यक्त की और पाकिस्तान की संयमित और संतुलित प्रतिक्रिया की सराहना की. दोनों नेताओं ने संपर्क बनाए रखने पर सहमति जताई."

    वहीं, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रिंस फै़सल बिन फ़रहान के साथ हुई बात को लेकर अभी कोई बयान जारी नहीं किया है.

  14. लाइव: भारत पाकिस्तान तनाव जारी, कई जगह हुई गोलाबारी, दोनों देशों की सेनाएं क्या बोलीं?

  15. अभी तक बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत आप तक ख़बरें पहुंचा रही थीं.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान आप तक बड़ी ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  16. भारत ने पाकिस्तान की किन बातों का खंडन किया

    भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार को प्रेस ब्रीफ़िंग की. इस दौरान पाकिस्तान की ओर से 'भारत के बुनियादी ढांचों पर हमलों की' बातों को उन्होंने 'झूठा क़रार' दिया.

    उन्होंने कहा, "जो दावा किया जा रहा है कि भारत के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे, पावर सिस्टम, साइबर सिस्टम आदि पर बड़े पैमाने पर हमले किए गए हैं और इन्हें नष्ट कर दिया गया है, वह पूरी तरह से ग़लत है."

    विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, "मैं आप सभी से अपील करता हूं, जो भी इसे देख रहे हैं, कृपया पाकिस्तान सरकार द्वारा फैलाई गई झूठी बातों से भ्रमित न हों."

    विक्रम मिसरी कहते हैं, "पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा यह हास्यास्पद दावा भी किया जा रहा है कि भारत ने श्री अमृतसर साहिब की ओर मिसाइलें दागी हैं. भारत को विभाजित करने के इन कमज़ोर प्रयासों को विफलता ही मिलेगी."

    पाकिस्तान ने भारत पर अफ़ग़ानिस्तान पर भारतीय मिसाइलें दागने का आरोप लगाया था.

    इन आरोपों को नकराते हुए विक्रम मिसरी ने कहा, "फिर से यह पूरी तरह से हास्यास्पद दावा किया जा रहा है कि भारतीय मिसाइलों ने अफ़ग़ानिस्तान को निशाना बनाया है."

    "यह एक पूरी तरह से निराधार आरोप है और मैं केवल यह कहना चाहता हूं कि अफ़ग़ान लोगों को यह याद दिलाने की आवश्यकता नहीं है कि कौन सा देश पिछले डेढ़ साल में कई बार अफ़ग़ानिस्तान में नागरिकों और नागरिकों के बुनियादी ढांचे को निशाना बना चुका है."

  17. अमेरिका के विदेश मंत्री ने भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर और पाकिस्तानी सेना प्रमुख से क्या बात की

    अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर से बात की है.

    भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मार्को रुबियो से हुई बातचीत के बारे में अपने एक्स अकाउंट पर जानकारी दी.

    उन्होंने कहा, "आज सुबह अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत हुई. भारत का रुख़ हमेशा संयमित और ज़िम्मेदार रहा है और आगे भी ऐसा ही रहेगा."

    इसी के साथ अमेरिका ने भी भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से हुई बात पर बयान जारी किया.

    इस बयान के मुताबिक, "अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बातचीत की. विदेश मंत्री रुबियो ने ज़ोर देकर कहा कि दोनों पक्षों को आपस में सीधे बात करने के तरीके खोजने चाहिए ताकि तनाव कम हो और कोई गलतफहमी न हो."

    इसी के साथ अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने यह भी पेशकश की कि अमेरिका भविष्य में किसी भी विवाद से बचने के लिए दोनों देशों के बीच बातचीत कराने में मदद कर सकता है.

    वहीं अमेरिका ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिन मुनीर से हुई बातचीत पर भी बयान जारी किया है.

    जारी बयान में लिखा गया है, "विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने आज सुबह पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर से बात की. इस दौरान उन्होंने दोनों पक्षों से तनाव कम करने के रास्ते तलाशने की अपील की और भविष्य में टकराव से बचने के लिए बातचीत शुरू कराने में अमेरिका की ओर से मदद की पेशकश की."

  18. भारत ने कहा उसने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक

    कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी ने शनिवार को प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान भारत की ओर से पाकिस्तान पर किए गए हमलों की जानकारी दी.

    उन्होंने बताया, "पाकिस्तान द्वारा सैन्य ठिकानों को जानबूझकर निशाना बनाने के बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने सुनियोजित तरीके से जवाबी हमले किए. टेक्निकल इंस्टॉलेशंस, कमांड एंड कंट्रोल स्टेशन, रडार साइट्स और हथियार भंडार को चुनकर निशाना बनाया गया."

    "रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीमयार खान, सुक्कुर और चुनिया में स्थित पाक सैन्य ठिकानों पर सटीक हथियारों और लड़ाकू जेट से प्रहार किए गए."

    कर्नल क़ुरैशी ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के पसरूर में स्थित रडार साइट और सियालकोट के एविएशन बेस को भी निशाना बनाया.

    उन्होंने बताया कि इन सभी जवाबी कार्रवाइयों के लिए यह भी सुनिश्चित किया कि कम से कम कोलैटरल डैमेज (आम लोगों को कम से कम नुक़सान) हो.

  19. ब्रेकिंग न्यूज़, भारतीय सेना ने कहा पाकिस्तान ने हाई स्पीड मिसाइल का इस्तेमाल किया

    कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी ने शनिवार को प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात पाकिस्तान के साथ लगी सीमा पर की गई भारत की जवाबी कार्रवाई के बारे में बताया.

    उन्होंने बताया, "पाकिस्तानी सेना ने पूरे पश्चिमी मोर्चे पर आक्रामक गतिविधियां जारी रखी हैं. नियंत्रण रेखा पर ड्रोन घुसपैठ और भारी हथियारों से गोलीबारी की गई है. श्रीनगर से नलिया तक 26 जगहों पर हवाई घुसपैठ की कोशिश की गई जिनमें से अधिकतर को नाकाम कर दिया गया."

    उन्होंने बताया कि पंजाब के सैन्य अड्डे पर रात एक बजकर 40 मिनट पर हाई स्पीड मिसाइल दागी गई. कर्नल क़ुरैशी ने बताया कि भारत ने इस मिसाइल को निष्क्रिय कर दिया.

    भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच लगातार चौथे दिन विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ भारतीय थल सेना की कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी और भारतीय वायु सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस ब्रीफ़िंग की.

    प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, "पाकिस्तान की गतिविधियां लगातार उकसाने वाली रही हैं. जवाब में भारत ने इन उकसाऊ हरकतों का जवाब दिया है."

    पाकिस्तान ने भारत के इस बयान पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है.

  20. जम्मू के रिहायशी इलाके़ पर हुआ हमला, स्थानीय लोग क्या बोले, दिव्या आर्य, बीबीसी संवाददाता

    शुक्रवार की बीती रात को पाकिस्तान की ओर से जम्मू शहर की रेहारी कॉलोनी में भी हमला किया गया.

    स्थानीय लोगों ने बीबीसी को बताया कि इस हमले से कई घरों को नुकसान पहुंचा और कई गड़ियों के शीशे टूट गए.

    लोगों का कहना है कि पहली बार शहर के बीचों-बीच किसी रिहायशी इलाके को निशाना बनाया गया है.

    स्थानीय निवासी राकेश गुप्ता ने बताया, “एक ज़ोरदार धमाका हुआ और पूरा इलाका धुएं से भर गया. हर तरफ डर और भगदड़ का माहौल था. पाकिस्तान आम लोगों पर हमला क्यों कर रहा है?”

    बीबीसी को बताया गया कि कुछ लोग घायल हुए हैं जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    बीबीसी टीम की वहां मौजूदगी के दौरान ही जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौके पर पहुंचे, लेकिन जब ऊपर से लड़ाकू विमान उड़ने लगे तो उन्हें वहां से तुरंत निकलना पड़ा.

    एयर रेड (हवाई हमले) के सायरन बजाए गए और लोगों से जगह खाली करने को कहा गया.