अमेरिका: बर्फ़ीले तूफ़ान के कारण पिछले एक दशक में सबसे भारी बर्फ़बारी की आशंका

अमेरिका में लाखों लोग भीषण बर्फ़ीले तूफ़ान से निपटने की तैयारी कर रहे हैं. इस तूफ़ान के कारण यहां पिछले एक दशक में सबसे भारी बर्फबारी हो सकती है और पारा तेज़ी से गिर सकता है.

सारांश

लाइव कवरेज

संदीप राय और सुमंत सिंह

  1. अमेरिका: बर्फ़ीले तूफ़ान के कारण भारी बर्फ़बारी की आशंका, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

    बर्फ़

    इमेज स्रोत, AP

    इमेज कैप्शन, बर्फ़ीले तूफ़ान की वजह से अमेरिका में विज़िबिलिटी काफी कम हो सकती है

    अमेरिका में लाखों लोग भीषण बर्फ़ीले तूफ़ान से निपटने की तैयारी कर रहे हैं. इस तूफ़ान के कारण यहां पिछले एक दशक में सबसे भारी बर्फबारी हो सकती है और पारा तेज़ी से गिर सकता है.

    अमेरिका की राष्ट्रीय मौसम सेवा (एनडब्ल्यूएस) के मुताबिक़, अमेरिका के केंद्रीय हिस्से में शुरू हुआ ये बर्फ़ीला तूफ़ान आने वाले वक्त में पूर्व की तरफ रुख़ करेगा.

    माना जा रहा है कि यह तूफ़ान रविवार को मध्य अमेरिका और मध्य-पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ेगा और शाम तक मध्य अटलांटिक क्षेत्र तक पहुंच जाएगा.

    इसके मद्देनज़र अब तक अमेरिका के पांच राज्यों- केंटकी, वर्जीनिया, कन्सास, अर्कांसास और मिसोरी में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है.

    इस तूफ़ान के अमेरिका के पूर्वी हिस्से की ओर बढ़ने की आशंका के कारण कुल 30 राज्यों में मौसम संबंधी चेतावनी जारी की गई है.

    एक्यूवेदर के मौसम वैज्ञानिक डैन डेपोडविन ने कहा, "तूफ़ान की वजह से 2011 के बाद से अमेरिका में सबसे ठंडी जनवरी हो सकती है."

    ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के अनुसार, रविवार को अमेरिका में 2,000 से अधिक उड़ानें देर से चल रही हैं और 1,500 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.

    कन्सास सिटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ने वाली फ्लाइट्स सबसे ज़्यादा प्रभावित हुई हैं, यहां की 86 फ़ीसद उड़ानों को रद्द किया जा चुका है.

    अमेरिकी एयरलाइंस

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, अमेरिकी एयरलाइंस ने तूफ़ान के कारण 46 हवाई अड्डों के लिए अलर्ट जारी किया है

    मौसम विभाग की चेतावनी

    साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अमेरिका के केंद्रीय हिस्से में इस कारण आम जन जीवन बाधित हो सकता है. यहां कई जगहों पर सड़कों को बंद कर दिया गया है और लोगों को ड्राइव करने को लेकर सावधानी बरतने को कहा है.

    चेतावनी दी गई है कि तूफ़ान के कारण विज़िबिलिटी काफी कम हो सकती है.

    मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान 40 मील प्रति घंटे (64 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ़्तार से तेज हवाएं चलेंगी.

    अगले कुछ दिनों में मध्य कन्सास के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. दक्षिण-मध्य कन्सास के एक प्रमुख शहर विचिटा में एनडब्ल्यूएस की शाखा के मुताबिक़ यहां माइनस 29 डिग्री सेल्सियस और इससे कम तापमान की हवाएं चलने की संभावना है.

    वहीं सोमवार की सुबह रसेल और सलीना शहरों में सबसे ठंडी हवाएं महसूस की जा सकती है.

    एनडब्ल्यूएस ने कहा है कि इस दौरान कम से कम 15 इंच (38.1 सेंटीमीटर) बर्फ़बारी का अनुमान है. यह बीते एक दशक में सबसे भारी बर्फबारी होगी.

    एनडब्ल्यूएस ने कहा है कि मंगलवार सुबह तक तूफ़ान थम जाएगा.

  2. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने सुशीला मीणा को गोद लिया, मोहर सिंह मीणा, जयपुर से बीबीसी हिंदी के लिए

    सुशीला मीणा

    इमेज स्रोत, Rajasthan Cricket Association (RCA)

    इमेज कैप्शन, खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह के साथ सुशीला मीणा

    पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर की सोशल मीडिया पोस्ट से चर्चाओं में आई बॉलर सुशीला मीणा का राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) ने रविवार को जयपुर में सम्मान किया है.

    सुशीला मीणा को सम्मानित करते हुए राज्य के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने सुशीला की तेज़ गेंदबाज़ी की तारीफ़ की है.

    सुशीला मीणा ने बॉलिंग करते हुए खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह को बोल्ड भी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

    राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) ने इस सम्मान कार्यक्रम में सुशीला मीणा को गोद लेने की घोषणा भी की है.

    आरसीए के संयोजक और गंगानगर से विधायक जयदीप बिहानी ने बीबीसी हिंदी से कहा, "हमने सुशीला मीणा के जयपुर में रहकर क्रिकेट ट्रेनिंग, शिक्षा और रहने-खाने की व्यवस्था की है. इसका सारा खर्च आरसीए उठाएगा."

    उन्होंने कहा, "हमें जानकारी मिली है कि सुशीला का दाखिला उदयपुर के एक स्कूल में करवाया गया है. सुशीला जयपुर या उदयपुर जहां भी रहना चाहेगी, उसका सारा खर्च आरसीए उठाएगा. लेकिन, हम चाहते हैं कि सुशीला जयपुर में रहकर ट्रेनिंग करें और एजुकेशन हासिल करें."

    सुशीला मीणा

    इमेज स्रोत, Rajasthan Cricket Association (RCA)

    इमेज कैप्शन, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के संयोजक और गंगानगर से विधायक जयदीप बिहानी (नीले कोट में) के साथ सुशीला मीणा

    कौन हैं सुशीला मीणा?

    राजस्थान के एक छोटे से आदिवासी गांव रामेर तालाब की रहने वालीं सुशीला मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में वो तेज़ गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आती हैं.

    इस वीडियो को पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया था.

    इस वीडियो के साथ सचिन तेंदुलकर ने लिखा कि सुशीला मीणा के गेंदबाज़ी एक्शन में भारत के पूर्व क्रिकेटर और तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान की ''झलक'' दिखती है.

    सचिन तेंदुलकर से तारीफ़ मिलने के बाद 10 साल की सुशीला की चर्चा खूब हुई. हालांकि, सुशीला ने बताया कि वो सचिन तेंदुलकर को नहीं जानती हैं.

    उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं पता वो कौन हैं. मैंने सचिन तेंदुलकर का नाम सुना है, लेकिन मैंने उन्हें कभी देखा नहीं. अगर आप उनकी तस्वीर भी दिखाएं, तो मैं उन्हें पहचान नहीं पाऊंगी. मैंने कभी क्रिकेट नहीं देखा क्योंकि, हमारे घर में टीवी नहीं है."

  3. ब्रिटेन में भारी बर्फबारी, तस्वीरों में देखें

    ब्रिटेन में बर्फबारी

    इमेज स्रोत, PA Media

    इमेज कैप्शन, ब्रिटेन में रविवार की सुबह बर्फबारी के साथ हुई
    ब्रिटेन में बर्फबारी

    इमेज स्रोत, PA Media

    इमेज कैप्शन, रविवार को ब्लैकपूल के लगभग पूरे हिस्से में बर्फ की चादर दिखी
    ब्रिटेन में बर्फबारी

    इमेज स्रोत, PA Media

    इमेज कैप्शन, ब्रिटेन के लोग बर्फ को हटाने में लगे हैं
    ब्रिटेन में बर्फबारी
    इमेज कैप्शन, बिल्ब्रो टॉप पर फंसे वाहनों को निकलने में सहायता की जा रही है
    ब्रिटेन में बर्फबारी

    इमेज स्रोत, PA Media

    इमेज कैप्शन, ब्रिटेन की सड़कों पर बर्फ की चादर है
    ब्रिटेन में बर्फबारी

    इमेज स्रोत, PA Media

    इमेज कैप्शन, ब्रिटेन के लोग बर्फ में खेल रहे हैं
    ब्रिटेन में बर्फबारी
    इमेज कैप्शन, ब्रिटेन में बर्फबारी
    ब्रिटेन में बर्फबारी

    इमेज स्रोत, PA Media

    इमेज कैप्शन, ब्रिटेन के लीड्स में भारी बर्फबारी के बीच कारें फंस गईं
  4. यूक्रेन ने रूस के कुर्स्क में नए हमले किए

    यूक्रेनी सैनिक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, यूक्रेन ने पहली बार अगस्त महीने में रूस के कुर्स्क क्षेत्र में चढ़ाई की थी (फ़ाइल फ़ोटो सितंबर में ली गई)

    रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यूक्रेन ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र में नए हमले किए हैं.

    रूसी सेना ने एक बयान में कहा कि यूक्रेनी हमलावर समूहों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. यूक्रेन के अधिकारियों ने भी कहा है कि एक अभियान चलाया जा रहा है.

    यूक्रेन ने पहली बार पिछले साल अगस्त महीने में रूस के कुर्स्क क्षेत्र में चढ़ाई की थी और एक बड़े इलाक़े पर कब्ज़ा कर लिया था.

    बीते महीनों में रूसी सेना ने इन इलाकों में बड़ी बढ़त बनाई है और यूक्रेन को पीछे धकेला है. हालांकि वो यूक्रेनी सैनिकों को पूरी तरह से बाहर करने में असफल रही है.

    रविवार को टेलीग्राम पर एक बयान जारी कर रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा, "मॉस्को के समयानुसार सुबह 9 बजे के क़रीब कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेन के आक्रमण को रोकने के रूसी सेना के प्रयास के जवाब में दुश्मन ने हमला किया. दुश्मन ने यह हमला दो टैंकों, एक काउंटर ऑब्स्टेकल वाहन और 12 बख्तरबंद लड़ाकू वाहनों से युक्त टुकड़ी के ज़रिए किया."

    यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंद्री येरमक ने कहा कि 'कुर्स्क क्षेत्र से अच्छी ख़बर आई' है और 'रूस को वह मिल रहा है जिसके वह लायक है'.

    यूक्रेन के शीर्ष दुष्प्रचार निरोधक अधिकारी एंद्री कोवलेंको ने रविवार को एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा, "कुर्स्क में रूसी लोग बहुत चिंता में हैं, क्योंकि उन पर कई दिशाओं से हमला किया गया और यह उनके लिए आश्चर्य की बात थी."

  5. नीतीश कुमार बोले- 'दो बार इधर-उधर चले गए थे अब कहीं नहीं जाएंगे'

    नीतीश कुमार
    इमेज कैप्शन, नीतीश कुमार रविवार को मुज़फ़़्फरपुर गए थे

    प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में मुज़फ़़्फरपुर पहुँचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर दोहराया कि वो दो बार इधर-उधर चले गए थे अब वो कहीं नहीं जाएंगे.

    इससे एक दिन पहले शनिवार को गोपालगंज में भी प्रगति यात्रा के दौरान उन्होंने यही बात कही थी.

    दरअसल, लालू यादव के बयान के बाद से नीतीश कुमार को लेकर बिहार में कई तरह बातें चल रही हैं. लालू यादव ने एक चैनल के कार्यक्रम में कहा था कि नीतीश कुमार के लिए उनके दरवाज़े खुले हुए हैं.

    हालांकि तेजस्वी यादव ने उनके इस बयान से अलग प्रतिक्रिया दी थी. उनका कहना था कि नीतीश कुमार को लेकर अक्सर लालू यादव से सवाल किया जाता है इसलिए उन्होंने ऐसी प्रतिक्रिया दी.

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में रविवार को मुजफ़्फ़रपुर ज़िले पहुंचे थे. जहां उन्होंने 451 करोड़ 40 लाख रुपये की 76 योजनाओं का उद्घाटन किया.

  6. हमास ने एक इसराइली बंधक का वीडियो जारी किया

    लिरी अलबाग के रिश्तेदार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, लिरी अलबाग के रिश्तेदारों ने शनिवार को तेल अवीव में संघर्ष विराम समझौते के समर्थन में प्रदर्शन किया

    इसराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई को लिए क़तर में अप्रत्यक्ष वार्ता फिर से शुरू हुई है. इस बीच हमास ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें 19 साल की एक इसराइली बंधक को दिखाया गया है.

    इस वीडियो में लिरी अलबाग़ इसराइली सरकार से समझौता करने की अपील करते हुए दिख रही हैं.

    अक्टूबर 2023 में हमास के हमले के दौरान ग़ज़ा सीमा पर स्थित नाहाल ओज़ आर्मी बेस से छह अन्य महिला सैनिकों के साथ उन्हें बंधक बना लिया गया था. इनमें से पांच अभी भी कैद में हैं.

    इसराइल और हमास के बीच नए सिरे से बातचीत की घोषणा ऐसे समय पर हुई है जब इसराइल ने ग़ज़ा पर हमले तेज़ कर दिए हैं. हमास संचालित ग़ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा है कि पिछले 24 घंटों के दौरान हुई बमबारी में 88 लोग मारे गए हैं.

    ग़ज़ा सिविल डिफ़ेंस एजेंसी के मुताबिक़ शनिवार को ग़ज़ा शहर में एक घर पर हुए हमले में सात बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हुई है.

    वहीं इसराइली सेना ने रविवार को कहा कि उसने पिछले दो दिनों में ग़ज़ा पट्टी में 100 से अधिक 'आतंकवादी ठिकानों' पर हमला किया और 'दर्जनों हमास आतंकवादियों को खत्म किया'.

  7. ब्रिटेन: ख़राब मौसम और भारी बर्फबारी से रेल सेवाएं और उड़ानें प्रभावित

    बर्फ से ढका रनवे

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, एयरपोर्ट के रनवे से बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है

    ब्रिटेन में भारी बर्फबारी और ख़राब मौसम की वजह से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. ख़राब मौसम का असर सीधे तौर पर हवाई सेवाओं और रेल सेवाओं पर पड़ा है.

    ब्रिटेन की नेशनल रेल ने कहा है कि हवाई यात्रा के साथ-साथ आज रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

    दक्षिणी इंग्लैंड में भारी बारिश की आशंका को लेकर फिर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. इससे पहले वेल्स के अधिकांश हिस्सों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई थी.

    लिवरपूल के जॉन लेनन एयरपोर्ट ने एक अपडेट जारी कर कहा है कि उनका रनवे 'अस्थायी रूप से बंद' है, लेकिन वे इसे खाली करने के लिए 'कड़ी मेहनत' कर रहे हैं. एयरपोर्ट ने एक अन्य बयान में कहा कि वो सुबह 10:15 बजे (ब्रिटेन के समयानुसार) तक रनवे फिर से खोल देंगे.

    इस बीच मैनचेस्टर एयरपोर्ट ने कहा था कि 'पिछले एक घंटे से जारी भारी बर्फबारी के कारण' रनवे बंद हैं. हालांकि कुछ घंटों बाद एयरपोर्ट फिर से खुल गया.

    मैनचेस्टर एयरपोर्ट ने एक बयान जारी कर कहा कि कुछ उड़ानों के आने-जाने में 'अभी भी देरी हो सकती है, क्योंकि टीमें रनवे से बर्फ हटाने और रास्ता साफ़ करने का काम कर रही हैं.'

  8. प्रियंका गांधी पर दिए बयान पर रमेश बिधूड़ी ने दी सफाई, क्या कहा?

    रमेश बिधूड़ी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, रमेश बिधूड़ी ने अपने बयान पर खेद व्यक्त किया है (फ़ाइल फ़ोटो)

    बीजेपी नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए अपने बयान पर सफाई दी है.

    बिधूड़ी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "किसी संदर्भ में मेरे द्वारा दिये गये बयान पर कुछ लोग ग़लत धारणा से राजनीतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयान दे रहे हैं."

    "मेरा आशय किसी को अपमानित करने का नहीं था. परंतु फिर भी अगर किसी भी व्यक्ति को दुख हुआ है तो मैं खेद प्रकट करता हूँ."

    दरअसल, रमेश बिधूड़ी ने कालकाजी में एक चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी का नाम लेते हुए एक बयान दिया था. इस पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है और इसे महिला विरोधी बताया है.

    कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक वीडियो जारी कर कहा, "बीजेपी महिला विरोधी है. रमेश बिधूड़ी जी का प्रियंका गांधी जी के संदर्भ में दिया गया बयान ना सिर्फ शर्मनाक है, बल्कि उनकी असली कुत्सित महिला विरोधी मानसिकता को दिखाता है."

    सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "इसके लिए ना सिर्फ रमेश बिधूड़ी को बल्कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को माफ़ी मांगनी चाहिए."

    रमेश बिधूड़ी दक्षिण दिल्ली से सांसद रह चुके हैं. वो कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. कालकाजी वही सीट है जहां से दिल्ली की सीएम आतिशी विधायक हैं.

    आतिशी ने भी रमेश बिधुड़ी के बयान की निंदा की है और कहा है कि "बीजेपी नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं, बीजेपी दिल्ली की महिलाओं को सुरक्षा कैसे देगी?"

  9. पाकिस्तान: बलूचिस्तान के तुरबत में बस पर हमला, चार की मौत

    पाकिस्तानी सेना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक बस पर हुए हमले में चार लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोग घायल हैं.

    यह हमला ईरान की सीमा से लगे बलूचिस्तान के केच ज़िले के तुरबत इलाके़ में हुआ.

    बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद के मुताबिक़ जिन लोगों की हमले में मौत हुई है, उनकी पहचान नूर ख़ान, अब्दुल वहाब, इजाज़ और लियाक़त अली के रूप में हुई है.

    उन्होंने कहा कि मृतकों के शव को उनके परिजनों को सौंपा जाएगा और जो लोग घायल हुए हैं उनका इलाज कराया जाएगा.

    इससे पहले केच ज़िले के एक पुलिस अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर बीबीसी संवाददाता मोहम्मद काज़िम को बताया कि इस हमले में सुरक्षाबल के जवानों सहित चार लोग मारे गए हैं और 25 अन्य घायल हुए हैं.

    पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह एक आत्मघाती हमला था.

    इस हमले की ज़िम्मेदारी प्रतिबंधित बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली है. बीएलए ने पत्रकारों को एक संदेश भेजकर कहा कि उनका टारगेट पाकिस्तानी सेना का एक काफ़िला था.

    इस हमले को लेकर पाकिस्तानी सेना ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है.

  10. इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी अचानक डोनाल्ड ट्रंप से मिलने क्यों पहुंचीं?

    जियोर्जिया मेलोनी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जियोर्जिया मेलोनी के सहयोगी ने उन्हें एक शानदार महिला बताया है (फ़ाइल फ़ोटो)

    इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाक़ात करने के लिए रविवार को अचानक फ्लोरिडा पहुंचीं.

    मेलोनी की यह यात्रा ट्रंप के राष्ट्रपति का कार्यकाल संभालने से कुछ वक्त पहले हुई है.

    हालांकि, कुछ ही दिनों में अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन इटली की आधिकारिक यात्रा करने वाले हैं. इस दौरान वो पीएम मेलोनी और पोप फ़्रांसिस से मुलाक़ात करने वाले हैं.

    जियोर्जिया मेलोनी के सहयोगियों को उम्मीद है कि ट्रंप के साथ उनके अच्छे संबंधों का इस्तेमाल वो यूरोप और अमेरिका के बीच संभावित व्यापार युद्ध को रोकने के लिए कर सकती हैं.

    बताया जाता है कि मेलोनी ने ट्रंप के साथ ईरान पर भी बातचीत की. इटली की एक पत्रकार, सेसिलिया साला को हाल ही में ईरान में क़ानून के उल्लंघन के आरोप में हिरासत में लिया गया था.

    बीते दिनों मोहम्मद अबेदीनी नाम के एक ईरानी व्यवसायी को इटली में गिरफ़्तार किया गया था. उन्हें अमेरिका के अनुरोध पर गिरफ्तार किया गया था. उन पर आरोप था कि वो अमेरिकी प्रतिबंधों को बावजूद ईरान को ड्रोन नैविगेशन तकनीक सप्लाई कर रहे हैं.

    माना जा रहा है कि ईरान ने जवाबी प्रतिक्रिया में सेसिलिया साला को गिरफ्तार किया था.

  11. ब्रेकिंग न्यूज़, गुजरात: पोरबंदर में कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन की मौत

    एएलएच ध्रुव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर रविवार को इंडियन कोस्ट गार्ड का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है.

    पोरबंदर के पुलिस अधीक्षक भागीरथ सिंह जडेजा ने बीबीसी संवाददाता गोपाल कटेशिया से इस घटना की पुष्टि की है.

    उन्होंने कहा, "एक रूटीन उड़ान के बाद हेलीकॉप्टर पोरबंदर एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था. इसी बीच वह क्रैश हो गया. उस वक्त दोपहर के 12:10 बजे थे. हेलीकॉप्टर में चालक दल के तीन सदस्य थे. तीनों को पोरबंदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया."

    पुलिस अधीक्षक ने कहा, "हेलीकॉप्टर कैसे क्रैश हुआ, यह जांच का विषय है. पुलिस और कोस्ट गार्ड संयुक्त रूप से इस घटना की जांच करेंगे."

  12. रूसी अख़बार ने कहा, यूक्रेन के ड्रोन हमले में पत्रकार की मौत, जॉर्ज राइट, बीबीसी न्यूज़

    आर्मी टैंक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पत्रकार अलेक्जेंडर मार्तेम्यानोव को ले जा रहा वाहन कथित तौर पर रूस के कब्ज़े वाले शहर गोरलिव्का से लौट रहा था (फ़ाइल फ़ोटो)

    रूस के सरकारी अख़बार इज़्वेस्तिया ने कहा है कि पूर्वी यूक्रेन में रूस के कब्ज़े वाले शहर दोनेत्स्क के पास यूक्रेन के एक ड्रोन हमले में उसके एक फ्रीलांस पत्रकार की मौत हुई है.

    रूस ने यूक्रेनी सेना पर अलेक्ज़ेडर मार्तेम्यानोव को जानबूझकर निशाना बनाने का आरोप लगाया है. हालांकि यूक्रेन ने इस पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है.

    इज़्वेस्तिया ने कहा है कि मार्तेम्यानोव जिस सिविलियन कार पर सवार थे, उस पर उस समय हमला किया गया जब वह रूसी कब्ज़े वाले इलाके में एक हाईवे पर जा रही थी.

    इस हमले में पांच अन्य मीडियाकर्मी भी घायल हुए हैं.

    इज़्वेस्तिया ने क्या बताया?

    इज़्वेस्तिया ने अपने आधिकारिक टेलीग्राम चैनल पर कहा, "यूक्रेनी सेना ने एक सिविलियन कार पर हमला किया, जिसमें इज़्वेस्तिया के फ्रीलांस संवाददाता अलेक्ज़ेंडर मार्तेम्यानोव सवार थे."

    अख़बार का दावा है कि "ये कार फ्रंटलाइन के काफी दूर थी."

    रूस की सरकारी न्यूज़ एजेंसी आरआईए ने कहा कि ये कार रूस के कब्ज़े वाले गोरलिव्का शहर में गोलाबारी की ख़बर को कवर करने के बाद लौट रही थी, तभी उस पर हमला हुआ.

    एजेंसी ने कहा कि इस हमले में आरआईए के दो पत्रकार भी घायल हुए हैं.

    रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने इस घटना को "जानबूझ कर की गई हत्या" करार दिया है.

  13. नमस्कार!

    अब तक बीबीसी संवाददाता संदीप राय इस लाइव पन्ने के ज़रिए आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अब से रात के दस बजे तक बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह इस लाइव पन्ने के ज़रिए आप तक देश दुनिया की अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    इस समय बीबीसी हिंदी के पन्ने पर मौजूद कुछ बड़ी ख़बरें आप नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं:

  14. वैनिटी वैन पर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना, क्या बोले प्रशांत किशोर

    प्रशांत किशोर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, प्रशांत किशोर चार दिन से पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं.

    पटना के गांधी मैदान में अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन पर तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है.

    समाचार एजेंसी एएनआई से तेजस्वी यादव ने कहा, “हमको पता है कि वैनिटी वैन में एक्टर-एक्ट्रेस बैठते हैं और डायरेक्टर प्रोड्यूसर बैठाते हैं. हम जान रहे हैं कि कौन-कौन प्रोड्यूसर है और कौन डायरेक्टर है, और एक्टर को क्यों बैठाया गया. यह सबको पता है.”

    आरजेडी नेता ने कहा, “यह बीजेपी की बी टीम बनी हुई है और स्वतः आंदोलन (बीपीएससी अभ्यर्थियों के) को कुचलने का प्रयास किया गया है. इस आंदोलन को बर्बाद कर ख़त्म करने की कोशिश की गई.”

    उन्होंने कहा, "आज तक प्रशांत किशोर ने कभी भी स्पष्टीकरण नहीं दिया कि आख़िर अमित शाह जी ने नीतीश कुमार जी से उनकी पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किसके कहने पर बनवाया था. हालांकि ये किसके कहने पर बने थे यह मुख्यमंत्री जी ने स्पष्ट कर दिया था. प्रशांत किशोर को बताना चाहिए कि अमित शाह क्यों चाहते थे कि वह जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनें?"

    उधर, बिहार सरकार में मंत्रि मंगल पांडे ने कहा, "मैंने पहली बार ऐसे किसी प्रदर्शन के बारे में सुना है जिसके पास एक वैनिटी वैन खड़ी है."

    वैनिटी वैन के सवाल पर प्रशांत किशोर का कहना है कि वो पिछले दो साल से यही वैन लेकर बिहार में घूम रहे हैं.

    प्रशांत किशोर ने मीडिया से बातचीत में कहा, "अगर मैं यहां बैठा हूं तो टॉयलेट करने कहीं न कहीं जाऊंगा. सरकार मुझे टॉयलेट भेज दे मैं उसी टॉयलेट का इस्तेमाल करूंगा. मैं यहीं धरना स्थल पर सोता हूं वैन में नहीं."

    बिहार सिविल सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा को दोबारा कराए जाने की मांग को लेकर बीते 18 दिसंबर से ही अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं.

    इस आंदोलन के समर्थन में प्रशांत किशोर भी आ गए और पिछले गुरुवार से वह पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठ गए.

    उनके धरना स्थल के पास वैनिटी वैन लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है और अब इस पर राजनीति भी तेज़ हो गई है.

  15. बाइडन ने सोरोस, हिलेरी क्लिंटन समेत 19 लोगों को दिया अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

    जॉर्ज सोरोस

    इमेज स्रोत, getty

    इमेज कैप्शन, जॉर्ज सोरोस के बेटे एलेक्स सोरोस ने अपने पिता की ओर से मेडल ऑफ़ फ़्रीडम अवॉर्ड स्वीकार किया.

    अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अरबपति जॉर्ज सोरोस और पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन समेत कई लोगों को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाज़ा है.

    शनिवार को व्हाइट हाउस में हुए एक समारोह में वोग मैग्ज़ीन की संपादक डेम अन्ना विंटूर, रॉकबैंड यूटू के प्रमुख गायक बोनो और हॉलीवुड के चर्चित एक्टर डेंज़ेल वॉशिंगटन को यह सम्मान दिया.

    इस साल 19 शख़्सियतों को सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया. इनमें संस्कृति, राजनीति और एक्टीविज़्म समेत विविध क्षेत्रों से आते हैं.

    व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि ‘अवॉर्ड के लिए उन लोगों को चुना गया जो अच्छे लोग हैं और अपने देश और दुनिया को उन्होंने अपना आसाधारण योगदान दिया है.’

    सोरोस के बारे में व्हाइट हाउस ने कहा कि अरबपति दानदाता और डेमोक्रेटिक पार्टी को सबसे अधिक चंदा देने वालों में से एक जॉर्ज सोरोस ने पूरी दुनिया में लोकतंत्र, मानवाधिकार, शिक्षा और सामाजिक न्याय को मज़बूत करने वाली संस्थाओं और परियोजनाओं को मदद की.

    भारत में जॉर्ज सोरोस का नाम लेकर सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधती रही है.

    बीते सितंबर में बीजेपी ने अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के बीच कथित संबंध का आरोप लगाया था.

  16. प्रियंका गांधी को लेकर रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयान पर कांग्रेस ने बीजेपी से की ये मांग

    रमेश बिधूड़ी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, रमेश बिधूड़ी पहले भी विवादित बयानों को लेकर आलोचना के केंद्र में आ चुके हैं.

    कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर बीजेपी के नेता रमेश बिधूड़ी की विवादित टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

    कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बिधूड़ी के भाषण का एक वीडियो एक्स पर साझा करते हुए लिखा, “ऊपर से नीचे तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्कार आपको भाजपा के इन ओछे नेताओं में दिख जाएंगे.”

    कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक वीडियो बयान जारी कर बिधूड़ी के बयान को बेहद शर्मनाक बताया.

    उन्होंने कहा, “यह बीजेपी का असली चेहरा है. इस महिला विरोधी भाषा और सोच के जनक खुद पीएम मोदी हैं, जो 'मंगलसूत्र' और 'मुजरा' जैसे शब्द बोलते हैं. इस घटिया सोच के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए.”

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें रमेश बिधूड़ी एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इसमें वो कथित तौर पर बिहार की सड़कों और हेमा मालिनी को लेकर दिए गए लालू प्रसाद यादव के बयान का ज़िक्र कर रहे हैं.

    इसी बयान में बिधूड़ी ने आगे बोलते हुए बेहतरीन सड़क बनाने का वादा किया और इस बीच प्रियंका गांधी के बारे में आपत्तिजनक बात कही.

    दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख़ें घोषित नहीं हुई हैं लेकिन पार्टियां और उम्मीदवार अपना प्रचार शुरू कर चुके हैं.

    शनिवार को बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची में रमेश बिधूड़ी का भी नाम है. उन्हें कालकाजी से टिकट दिया गया है.

    दक्षिणी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के वह दो बार के सांसद रहे हैं और कई बार अपनी बयानबाज़ी से आलोचना के निशाने पर भी आए.

    साल 2023 में तत्कालीन बसपा सांसद कुंवर दानिश अली के बारे में भरी संसद में बिधूड़ी ने असंसदीय शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसे लेकर काफ़ी हंगामा मचा था.

    हालांकि बीजेपी ने बीते लोकसभा चुनाव में बिधूड़ी को टिकट नहीं दिया था.

  17. बीपीएससी परीक्षाः आमरण अनशन के चौथे दिन क्या बोले प्रशांत किशोर

    प्रशांत किशोर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बीपीएससी अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा कराए जाने की मांग को लेकर प्रशांत किशोर पटना में अनशन पर बैठे हैं.

    जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना साधा है.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “एक व्यक्ति जो 20 सालों से जनता को न सुनने का आदी है, वह चार दिन में जनता के सामने हथियार नहीं डालेगा. बदलाव तब तक नहीं होगा जब तक बिहार की जनता आगे नहीं आएगी.”

    बीते गुरुवार को अनशन पर बैठे प्रशांत ने कहा, “इन लोगों को समझना होगा कि जनता की ताक़त से बड़ी कोई ताक़त नहीं होती. यह तभी होगा जब लोग अपने बच्चों के बेहतर भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए घरों से बाहर निकलेंगे. लोगों को धर्म, जाति और मुफ़्त की चीज़ें मिलने से ऊपर उठना होगा और अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचना होगा.”

    बिहार सिविल सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों की मांग के समर्थन में प्रशांत किशोर पटना में आमरण अनशन पर बैठे हैं. रविवार को उनके अनशन का चौथा दिन है.

    13 दिसंबर को बिहार में हुई बीपीएससी की परीक्षा में धांधली के आरोप लगे हैं और पटना के बापू परीक्षा परिसर में प्रश्नपत्र के देरी से मिलने का परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया है.

    परीक्षा दोबारा कराए जाने की मांग को लेकर 18 दिसंबर से ही अभ्यर्थी पटना के गर्दनी बाग में आंदोलन कर रहे हैं.

    हालांकि बापू परीक्षा परिसर के परीक्षार्थियों की दोबारा परीक्षा शनिवार को ली गई. लेकिन अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर ने सभी अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा कराए जाने की मांग का समर्थन किया है.

    छात्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से वार्ता करने की मांग कर रहे हैं.

    प्रशांत किशोर ने कहा है कि जब तक मुख्यमंत्री परीक्षार्थियों से संवाद नहीं करते, वह अनशन नहीं तोड़ेंगे.

    समाचार एजेंसी पीटीआई से प्रशांत किशोर ने रविवार को कहा कि 'अगर जनता को न सुनने पर सरकार अपनी ज़िद पर अड़ी है तो हम भी ज़िद पर अड़े हुए हैं.'

  18. ऑस्ट्रेलिया से सिरीज़ हारने के बाद भारतीय कोच गौतम गंभीर क्या बोले

    गौतम गंभीर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने टीम में बदलाव को लेकर संकेत दिए हैं.

    ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेले गए बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफ़ी टेस्ट सिरीज़ में भारत की करारी हार के बाद भारतीय कोच गौतम गंभीर ने प्रतिक्रिया दी है.

    भारतीय टीम की हार के कारणों पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं कहा जा सकता कि खेल के किसी एक क्षेत्र में सुधार होना चाहिए बल्कि हर क्षेत्र में सुधार की ज़रूरत है.

    उन्होंने संकेत दिया कि अगले पांच महीने में काफ़ी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा.

    हालांकि उन्होंने कहा, “अगले पांच महीने की योजना के बारे में अभी से बात करना जल्दबाज़ी होगी. पांच महीने में बहुत कुछ बदल जाता है, फ़ार्म बदलता है, एटीट्यूड बदल जाता है, लोग बदल जाते हैं.”

    सिरीज़ के पांचवें टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के खुद को अलग किए जाने पर गंभीर ने कहा कि ‘उन्होंने सबसे आगे बढ़कर ज़िम्मेदारी दिखाई.’

    बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन को लेकर गंभीर ने कहा, “मैं चाहूंगा कि हर कोई घरेलू क्रिकेट खेले. ड्रेसिंग रूम में खुशनुमा माहौल बनाए रखने के लिए मुझे हर एक के प्रति ईमानदार और निष्पक्ष रहना होगा.”

    रोहित शर्मा और विराट कोहली की संन्यास की अटकलों पर गौतम गंभीर ने कहा, “ये लोग मंझे हुए खिलाड़ी हैं और उनमें रनों की भूख है. उन्हें फ़ैसला लेना है कि भारतीय क्रिकेट के लिए क्या बेहतर है.”

  19. बस्तर में मुठभेड़ः एक जवान की मौत, चार संदिग्ध माओवादियों के मारे जाने का दावा, आलोक पुतुल, रायपुर से बीबीसी हिंदी के लिए

    बस्तर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, हाल के दिनों में बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाक़ों में सुरक्षाबलों ने दबिश बढ़ा दी है.

    छत्तीसगढ़ पुलिस ने माओवाद प्रभावित बस्तर के अबूझमाड़ इलाके में एक मुठभेड़ में चार संदिग्ध माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है.

    पुलिस ने कहा है कि इस मुठभेड़ में डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड के एक जवान की भी मौत हुई है.

    अभी भी इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है. पुलिस ने कहा है कि मौके पर जिस तरह के ख़ून के धब्बे और अन्य साक्ष्य मिले हैं, उससे लगता है कि मारे जाने वाले संदिग्ध माओवादियों की संख्या और अधिक हो सकती है.

    बस्तर पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को ही चार ज़िलों- बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और नारायणपुर से स्पेशल टास्क फोर्स और डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड की टीमें माओवादियों के ख़िलाफ़ ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थीं.

    पुलिस के अनुसार, शनिवार की शाम अबूझमाड़ के बड़े इलाके में माओवादियों के साथ पहली मुठभेड़ हुई, जो आज सुबह तक जारी है.

    पुलिस का कहना है कि अभी तक मुठभेड़ वाले इलाके से चार संदिग्ध माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं.

    इसके अलावा मौके से एसएलआर और एके-47 जैसे हथियार भी मिले हैं.

    इस मुठभेड़ में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के एक प्रधान आरक्षक सन्नू कारम की भी मौत हो गई. उनका शव ज़िला मुख्यालय लाया जा रहा है.

    पिछले एक साल में पुलिस ने बस्तर में अब तक 210 से अधिक माओवादियों को मुठभेड़ में मारने का दावा किया है. पिछले 24 सालों में माओवादियों के साथ मुठभेड़ का यह सबसे बड़ा आँकड़ा है.

  20. दशक के सबसे भीषण बर्फ़ीले तूफ़ान की आशंका से सिहरा अमेरिका

    अमेरिका

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मौसम विभाग का अनुमान है कि बर्फ़ीले तूफ़ान की वजह से न्यूनतम तापमान एक दशक का रिकॉर्ड तोड़ देगा.

    अमेरिका में इस दशक के सबसे भीषण बर्फ़ीले तूफ़ान की आशंका के चलते प्रशासन तैयारी में जुट गया है.

    मौसम विभाग का अनुमान है कि इस दौरान भारी बर्फ़बारी होगी और एक दशक में सबसे न्यूनतम तापमान होगा.

    नेशनल वेदर सर्विस के अनुसार, यह तूफ़ान अमेरिका के बीचों-बीच शुरू हुआ है और अगले कुछ दिनों में यह पूर्व की ओर बढ़ेगा.

    मिसिसिपी और फ़्लोरिडा समेत अमेरिका के कुछ हिस्से जहां भीषण ठंड नहीं पड़ती, वहां ठंड के हालात बिगड़ने की चेतावनी दी गई है.

    मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम ख़राब होने के पीछे ध्रुवीय भंवर (ठंडे हवा का क्षेत्र जो आर्कटिक के चारों ओर घूमता है) कारण है.

    एक्यूवेदर फ़ोरकास्टर डीपाड्विन ने कहा, “इसकी वजह से 2011 के बाद अमेरिका में सबसे ठंडी जनवरी होने का अनुमान है.”

    मौसम विभाग के अनुसार, “रविवार को केंद्रीय अमेरिका में जनजीवन आच्छा ख़ासा प्रभावित रहेगा और यातायात के लिए हालात बिल्कुल भी ठीक नहीं रहेंगे.”