आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया की सीट बदली, अवध ओझा को पटपड़गंज से दिया टिकट
लाइव कवरेज
सुमंत सिंह और अश्वनी पासवान
नमस्कार!
इसी के साथ बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान को दीजिए इजाज़त.
मंगलवार को हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर से हाज़िर होंगे.
फ़िलहाल के लिए हमारे पेज पर मौजूद कुछ बड़ी ख़बरें हैं, जिन्हें आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज ने विहिप के कार्यक्रम में ऐसा क्या कह दिया जिस पर हो रहा विवाद. ये ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
जॉर्ज सोरोस कौन हैं, जिनका नाम लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है बीजेपी. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
सीरिया की सेना चंद दिनों के भीतर ही कैसे हार गई विद्रोहियों से जंग. इसे यहां क्लिक करके पढ़िए.
सीरिया में आज क्या हुआ और किसने क्या कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सीरिया में जश्न मनाते लोग
सीरिया में रविवार को हयात तहरीर अल-शाम के नेतृत्व में विद्रोही गुटों ने दमिश्क पर कब्ज़ा कर लिया. इसके बाद एलान किया कि देश आज़ाद हो गया है.
सोमवार को सीरिया
में अपनों की तलाश में लोग देश की कुख्यात जेल में इकट्ठा हो गए. इससे पहले सीरिया
की सेडनाया जेल पर विद्रोहियों ने कब्ज़ा कर लिया था.
सीरिया
के सिविल ग्रुप ‘व्हाइट
हेल्मेट्स’ ने कहा कि वो उन दावों की जांच कर रहा है, जिनमें कहा गया था कि जेल के
तहखाने में बनी सेल में लोगों को क़ैद करके रखा गया है.
सीरिया
में अल जज़ीरा जैसे कई समाचार माध्यमों पर यह वीडियो प्रसारित हो रहा
था कि जेल के नीचे की तरफ पहुंचने के लिए किस तरह की कोशिश की जा रही है.
इसी तरह
के एक वीडियो में दिख रहा था कि जेल से क़ैदियों को छोड़ा जा रहा है.
समाचार एजेंसी एएफ़पी ने ऐसे ही एक वीडियो की पुष्टि की और बताया कि सीरिया के लोग बड़ी
संख्या में अपने क़रीबियों की तलाश में जेल की तरफ जा रहे हैं.
यह जेल असद
के शासन के दौरान काफ़ी बदनाम रही है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यहां असद सरकार
के हज़ारों विरोधियों को मौत की सज़ा दी गई या उनके साथ क्रूरता की गई.
नज़र डालते हैं सोमवार को सीरिया में और क्या हुआ. किसने क्या कहा?
अरब और कई सीरियाई न्यूज़ आटउटलेट के मुताबिक, मोहम्मद अल-बशीर सीरिया के अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में सरकार का नेतृत्व कर सकते हैं. वो देश की बागडोर संभालेंगे.
सीरिया की मौजूदा स्थिति पर भारत ने सोमवार को कहा, "हम सीरिया में जारी घटनाक्रम पर नज़र रख रहे हैं."
रूस की स्टेट मीडिया ने पुष्टि की है कि बशर अल-असद और उनके परिवार को देश में शरण दी गई है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, "राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने व्यक्तिगत रूप से ये निर्णय लिया है."
सीरिया के प्रेसिडेंशियल पैलेस में बच्चे और बुर्जुग सहित आम लोग पहुँचे. इस दौरान लोगों ने फोटो भी खिंचवाई.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि सीरिया में सत्ता के खालीपन का फ़ायदा इस्लामिक स्टेट को नहीं उठाने देंगे.
सीरिया: प्रेसिडेंशियल पैलेस में आम लोग पहुँचे, देखें तस्वीरों में
इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/Shutterstock
इमेज कैप्शन, प्रेसिडेंशियल पैलेस में बशर अल-असद रहा करते थे, लेकिन रविवार को दमिश्क पर विद्रोहियों के कब्ज़े के बाद यहां सब कुछ बदल गया और असद देश छोड़कर भाग गए. असद को रूस ने शरण दी है.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, प्रेसिडेंशियल पैलेस के भीतर आम लोग पहुँच गए. इनमें बच्चे और बुज़ुर्ग भी शामिल हैं.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, प्रेसिडेंशियल पैलेस में इस दौरान कई लोगों ने फोटो भी खिंचवाई.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सीरिया में प्रेसिडेंशियल पैलेस और अन्य सरकारी दफ़्तरों में लूटपाट हुई है.
सीरिया: मोहम्मद अल-बशीर हो सकते हैं अंतरिम प्रधानमंत्री
इमेज स्रोत, LOUAI BESHARA/AFP via Getty Images
इमेज कैप्शन, दमिश्क में विद्रोही और आम लोग जश्न मनाते हुए
अरब और कई सीरियाई न्यूज़ आटउटलेट के मुताबिक मोहम्मद अल-बशीर सीरिया के अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में सरकार का नेतृत्व कर सकते हैं. वो देश की बागडोर संभालेंगे.
इदलिब प्रांत के प्रशासन की जिम्मेदारी हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) और उनके साथियों की ओर से मोहम्मद अल-बशीर पहले संभाल चुके हैं.
इदलिब से विद्रोही गुटों ने बशर अल-असद की सरकार के ख़िलाफ़ कार्रवाई शुरू की थी.
विद्रोहियों ने अलेप्पो, हमा और होम्स के बाद राजधानी दमिश्क पर रविवार को कब्ज़ा कर लिया था.
इसके बाद विद्रोहियों ने कहा था कि सीरिया आज़ाद हो गया है. वहीं देश से भागे बशर अल-असद को रूस ने शरण दी है.
दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर लाइव सुनिए
इमेज कैप्शन, दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर
'दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर' प्रेरणा और शाहिद से यहां क्लिक करके सुनिए.
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुई नोंक-झोंक पर आईसीसी ने की कार्रवाई
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, दूसरे टेस्ट मैच में हेड को आउट करने के बाद सेलिब्रेट कर रहे सिराज को ट्रेविस हेड कुछ कहते हुए नज़र आए, जवाब में सिराज ने उन्हें जाने का इशारा किया था
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड के बीच इशारों-इशारों में नोंक- झोंक हुई थी.
इस मामले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कार्रवाई की है.
आईसीसी ने मोहम्मद सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है.
आईसीसी ने बताया कि सिराज और हेड को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है.
हालांकि आईसीसी ने ट्रेविस हेड पर मैच फीस का जुर्माना नहीं लगाया. लेकिन आईसीसी ने ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज को 1-1 डिमेरिट प्वाइंट दिया है.
दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ सिरीज़ में एक-एक की बराबरी हो गई है.
विदेश सचिव विक्रम मिस्री बांग्लादेश पहुँचे, किससे की मुलाक़ात?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री और बांग्लादेश के विदेश सचिव
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बांग्लादेश के दौरे पर सोमवार को ढाका में विदेश सचिव मोहम्मद जशीमुद्दीन से मुलाकात की.
इसके अलावा मिस्री अंतरिम सरकार के विदेशी मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से भी मिले.
विक्रम मिस्री ने मुलाक़ात के बाद कहा, "अगस्त में बांग्लादेश में राजनीतिक बदलाव होने के बाद निश्चित तौर पर हमारा नेतृत्व इनके (बांग्लादेश सरकार) संपर्क में है."
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार के तौर पर शपथ लेने के बाद बधाई दी थी.
"दोनों (नरेंद्र मोदी और मोहम्मद यूनुस) के बीच इसके बाद फोन पर काफी अच्छी बात हुई थी."
विक्रम मिस्री ने कहा ,"हमने हाल के मुद्दों और घटनाक्रमों पर भी चर्चा की. मैंने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण से संबंधित चिंताओं से उन्हें अवगत कराया."
शेख़ हसीना के सत्ता से बेदख़ल होने के बाद भारत कई बार बांग्लादेश में हिन्दुओं समेत बाक़ी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर चिंता जता चुका है.
हाल ही में त्रिपुरा के अगरतला में बांग्लादेश के उप-उच्चायोग की इमारत में तोड़फोड़ हुई थी. इस पर बांग्लादेश ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. वहीं भारत ने इस पर खेद जताया था.
संजय मल्होत्रा रिज़र्व बैंक के अगले गवर्नर होंगे, जानिए कब संभालेंगे कार्यभार
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, भारतीय रिज़र्व बैंक
संजय मल्होत्रा भारतीय रिज़र्व बैंक के नए गवर्नर होंगे. मौजूदा राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा की नियुक्ति को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सोमवार को मंज़ूरी दी.
ऑल इंडिया रेडियो के मुताबिक मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं.
मल्होत्रा आरबीआई का गर्वनर पद बुधवार (11 दिसंबर) को संभालेंगे. इस पद पर उनकी नियुक्ति अगले तीन साल तक के लिए हुई है.
इमेज स्रोत, ANI
मल्होत्रा मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे.
न्यूज़ एजेसी पीटीआई के मुताबिक शक्तिकांत दास का कार्यकाल मंगलवार (10 दिसंबर) को समाप्त हो रहा है.
दिल्ली: स्कूलों को मिली बम की धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, Hindustan Times via Getty Images
इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
दिल्ली में 40 से अधिक स्कूलों को मिली बम की धमकी पर पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रतिक्रिया दी.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में क़ानून व्यवस्था ख़राब होती जा रही है. विश्वास नगर में एक बर्तन व्यापारी की गोली मारकर हत्या हुई, गोविंदपुरी में एक शख्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. गोविंदपुरी में ही पुलिस कांस्टेबल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई.
उन्होंने कहा, "चारों तरफ महिलाएं असुरक्षित है और अब बच्चे भी सुरक्षित नहीं बचे. बच्चों के भी स्कूल के अंदर बम से उड़ाने की धमकी आ रही है."
"पहली बार नहीं हो रहा. पिछले साल भर के अंदर स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों और एयरपोर्ट सहित हर जगह बम की धमकी मिल रही है."
इससे पहले, दिल्ली पुलिस के साउथ-वेस्ट डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने कहा, "साउथ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में चार स्कूलों को धमकी मिली है और दिल्ली में लगभग 40 से ज़्यादा स्कूलों को धमकी मिली है."
उन्होंने बताया, "ये धमकी मेल के जरिए दी गई. रविवार रात 11 बजकर 38 मिनट पर मेल आया है. इस सूचना के आधार पर हमने सभी स्कूल प्रिंसिपल से संपर्क किया और एसओपी फॉलो की. सब जगह पर चेक किया गया लेकिन कहीं भी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला."
जॉर्ज सोरोस मामले पर किरेन रिजिजू बोले- देश विरोधी ताकतों से लड़ना है
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, किरेन रिजिजू (फ़ाइल फ़ोटो)
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने जॉर्ज सोरोस
मामले में कहा है कि जो रिपोर्ट सामने आई हैं उनमें गंभीर आरोप हैं. उन्होंने कहा
कि सभी को देश विरोधी ताकतों से मिलकर लड़ना चाहिए.
किरेन रिजिजू ने कहा, "जॉर्ज सोरोस का मुद्दा संसद में उठ चुका है और भी लोग उठाना चाहते हैं. इसमें बहुत गंभीर आरोप हैं."
रिजिजू ने कहा, "जॉर्ज सोरोस फ़ाउंडेशन के साथ कई ऐसी
ताकते हैं जो भारत के ख़िलाफ़ काम करती हैं. चाहे वह संसद का सदस्य हो या आम आदमी,
सभी को देश के लिए काम करना है और देश विरोधी
ताकतों से लड़ना है."
उधर, समाजवादी पार्टी ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है.
सोनिया गांधी पर बीजेपी के आरोपों पर समाजवादी
पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, "झूठे आरोप लगाने की बीजेपी की आदत बन चुकी है. वो कुछ ना
कुछ आरोप लगाएंगे ही. आरोप हमेशा असत्य निकलते हैं, आज तक कोई भी आरोप सत्य साबित नहीं हुआ है."
इससे पहले बीजेपी ने आरोप लगाया था कि ओसीसीआरपी (ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट) भारत और बीजेपी को निशाना बनाने के लिए कांग्रेस को मदद मुहैया करा रहा था.
जिस पर भारत में अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा था कि ये आरोप 'निराशाजनक' हैं.
अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने 'द हिंदू' अख़बार से कहा, "यह निराशाजनक है कि भारत की सत्तारूढ़ पार्टी इस तरह के आरोप लगा रही है."
रविवार को बीजेपी के आधिकारिक एक्स
अकाउंट से एक पोस्ट किया गया था, जिसमें कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी पर कई आरोप लगाए गए थे.
पोस्ट में कहा गया, "एफ़डीएल-एपी फ़ाउंडेशन की सह-अध्यक्ष के रूप में
सोनिया गांधी एक ऐसे संगठन से जुड़ी हैं जिसको जॉर्ज सोरोस फ़ाउंडेशन से फ़ंड मिलता
है. एपडीएल-एपी फ़ाउंडेशन कश्मीर को एक अलग इकाई मानता है."
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, जॉर्ज सोरोस (फाइल फोटो)
जॉर्ज सोरोस कौन हैं?
जॉर्ज सोरोस एक अमेरिकी अरबपति उद्योगपति हैं. उनका जन्म हंगरी में एक यहूदी परिवार में हुआ था. शेयर मार्केट में पैसा लगाने वाले सोरोस ने शेयर बाज़ार से क़रीब 44 अरब डॉलर कमाए.
सोरोस ने हज़ारों स्कूल और अस्पताल बनवाए हैं. साथ ही लोकतंत्र और मानवाधिकारों के लिए लड़ने वाले संगठनों की मदद की है. हालांकि वो दुनियाभर के कई देशों में दक्षिपंथियों के निशाने पर भी रहे हैं.
सोरोस को ब्रिटेन में एक ऐसे व्यक्ति की तरह जाना जाता है जिसने साल 1992 में बैंक ऑफ़ इंग्लैंड को बर्बाद कर दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़, बशर अल-असद के रूस में होने की हुई पुष्टि
इमेज स्रोत, Anadolu via Getty Images
इमेज कैप्शन, व्लादिमीर पुतिन और बशर अल-असद (फाइल फोटो)
रूस की स्टेट मीडिया ने पुष्टि की है कि बशर अल-असद और उनके परिवार को देश में शरण दी गई है.
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने दैनिक ब्रीफिंग में कहा, "राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने व्यक्तिगत रूप से ये निर्णय लिया है."
हालांकि उन्होंने असद के ठिकाने की पुष्टि करने से इनकार कर दिया.
पेस्कोव ने साथ ये भी नहीं बताया कि व्लादिमीर पुतिन और असद आख़िरी बार कब मिले थे. उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में उनकी (पुतिन) असद से मिलने की योजना नहीं है.
उन्होंने कहा, "सीरिया में सताधारी लोगों के साथ संपर्क बनाए रखने के लिए रूस तैयार है."
विद्रोहियों ने अलेप्पो, हमा और होम्स के बाद राजधानी दमिश्क पर रविवार को कब्ज़ा कर लिया था. इसके बाद विद्रोहियों ने कहा था कि सीरिया आज़ाद हो गया है.
हरियाणा से राज्यसभा के लिए बीजेपी ने रेखा शर्मा को बनाया उम्मीदवार
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा
बीजेपी ने सोमवार को राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की.
पार्टी ने हरियाणा से राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा, आंध्र प्रदेश से रयागा कृष्णैया और ओडिशा से सुजीत कुमार को उम्मीदवार घोषित किया.
इमेज स्रोत, @BJP4India
इमेज कैप्शन, बीजेपी की सूची
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार रयागा कृष्णैया ने वाईएसआर कांग्रेस और राज्यसभा से इस्तीफ़ा दिया था.
वहीं सुजीत कुमार ने बीजेडी से निष्कासित होने के बाद राज्यसभा से इस्तीफ़ा दिया था.
भारत ने सीरिया की मौजूदा स्थिति पर क्या कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सीरिया में जश्न मनाते आम लोग
सीरिया की मौजूदा स्थिति पर भारत ने सोमवार को प्रतिक्रिया दी है.
विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, "हम सीरिया में जारी घटनाक्रम पर नज़र रख रहे हैं."
"हम मानते हैं कि सीरिया की एकता, संप्रभुता और अखंडता को संरक्षित करने की दिशा में सभी पक्षों को मिलकर काम करने की आवश्यकता है."
विदेश मंत्रालय ने कहा, "हम सीरिया के सभी वर्गों के हितों और आकांक्षाओं का सम्मान करते हुए एक शांतिपूर्ण और समावेशी सीरियाई नेतृत्व वाली राजनीतिक प्रक्रिया की वकालत करते हैं."
"दमिश्क में स्थित हमारा दूतावास भारतीय समुदाय की सुरक्षा के लिए उनके संपर्क में है."
इमेज स्रोत, @MEAIndia
इमेज कैप्शन, विदेश मंत्रालय का बयान
हयात तहरीर अल-शाम के नेतृत्व में विद्रोहियों ने अलेप्पो, हमा और होम्स के बाद राजधानी दमिश्क पर रविवार को कब्ज़ा कर लिया था. इसके बाद विद्रोही समूहों ने कहा कि सीरिया आज़ाद हो गया है.
इन सबके बीच बशर अल-असद सीरिया छोड़कर भाग गए हैं. रूसी न्यूज़ एजेंसी और सरकारी टीवी ने क्रेमलिन के सूत्रों के हवाले से कहा है कि रूस ने असद और उनके परिवार को मानवीय आधार पर शरण दी है.
नमस्कार!
अभी तक बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब से रात के 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान आप तक ख़बरें पहुंचाएंगे.
इस वक़्त बीबीसी हिंदी के पन्ने पर मौजूद कुछ बड़ी ख़बरें-
- सीरिया में असद का पतन रूस की साख के लिए कितना बड़ा झटका. इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
- सीरिया की सेना चंद दिनों के भीतर ही कैसे हार गई विद्रोहियों से जंग. इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
- 'अब आप साँस ले सकते हैं' असद के रूस जाने के बाद क्या है दमिश्क की गलियों का हाल? इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
- सीरिया में बशर अल-असद सरकार के पतन पर रूस और ईरान का मीडिया क्या कह रहा है? इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया की सीट बदली, कहां से लड़ेंगे अवध ओझा?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अवध ओझा को पटपड़गंज सीट से टिकट दिया गया है
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 20 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी गई है. उन्हें जंगपुरा सीट से टिकट मिला है. अभी वो पटपड़गंज से विधायक हैं.
हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा को पटपड़गंज से टिकट दिया गया है.
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने पहली सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे. यह सूची पिछले महीने जारी की गई थी.
इमेज स्रोत, AAP
इमेज कैप्शन, उम्मीदवारों की सूची
इमेज स्रोत, AAP
इमेज कैप्शन, उम्मीदवारों की सूची
आम आदमी पार्टी की सूची आने के बाद बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा, "मनीष सिसोदिया, जो कि अरविंद केजरीवाल के करीबी और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम हैं, उन्हें दिल्ली शराब नीति घोटाले में कई महीने तक जेल में रहना पड़ा. अब उनकी सीट पटपड़गंज से बदलकर जंगपुरा कर दी गई है."
दिल्ली में स्कूलों को मिली बम की धमकी पर पुलिस ने क्या बताया
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, साउथ-वेस्ट डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि सोमवार को कई स्कूलों को धमकियां मिली थीं.
दिल्ली पुलिस के साउथ-वेस्ट डीसीपी सुरेंद्र
चौधरी ने बताया है कि लगभग 40 से ज़्यादा
स्कूलों को बम की धमकी दी गई है.
सुरेंद्र चौधरी ने कहा, "साउथ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में चार स्कूलों को
धमकी मिली है और दिल्ली में लगभग 40 से ज़्यादा
स्कूलों को धमकी मिली है."
उन्होंने बताया, "ये धमकी मेल के जरिए दी गई. रविवार रात 11 बजकर 38 मिनट पर मेल आया है. इस सूचना के आधार पर हमने सभी स्कूल
प्रिंसिपल से संपर्क किया और एसओपी फॉलो की. सब जगह पर चेक किया गया लेकिन कहीं भी
कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला."
साउथ-वेस्ट डीसीपी ने कहा, "सभी स्कूलों को एक ही मेल से धमकी दी गई
है."
बच्चों को स्कूल से लौटाए जाने पर डीसीपी ने
कहा, "कुछ स्कूलों ने मेल पहले ही पढ़ लिए थे,
जिसके बाद उन्होंने बच्चों को पहले ही सूचना दे
दी थी. जबकि कुछ स्कूलों में चेकिंग के बाद क्लासेस चल रही हैं."
उन्होंने कहा, "ये ग़लत सूचना और डर फैलाने के उद्देश्य से किया गया है. आगे
की जांच जारी है."
वहीं दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार त्यागी ने बताया, "आज सुबह दिल्ली के कुछ स्कूलों में ईमेल के जरिए बम की धमकियां मिलीं. तुरंत पुलिस की टीम वहां पहुंची और हमने स्कूल और बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया."
उन्होंने कहा, "पुलिस की टीम लगातार जांच कर रही है और हम जल्द ही ईमेल के सोर्स तक पहुंचकर उस पर भी कार्रवाई करेंगे."
सोमवार सुबह दिल्ली की स्कूलों में बम की धमकियां मिलने की ख़बर आई थी, जिसके बाद फ़ायर सर्विस, डॉग स्क्वाड, बम पता लगाने वाली टीम और स्थानीय पुलिस स्कूलों में जांच के लिए पहुंची थी.
रूस ने सीरिया की स्थिति पर चर्चा के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, यूएन में रूस के एक प्रतिनिधि ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि सोमवार को बैठक होगी
रूस ने सीरिया की स्थिति पर चर्चा करने के लिए
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) सुरक्षा परिषद की तत्काल बैठक बुलाई है.
यूएन में रूस के पहले स्थायी उप-प्रतिनिधि
दिमित्री पोल्यान्स्की ने टेलीग्राम में लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि सोमवार को
बैठक होगी.
समाचार एजेंसी एएफपी ने राजनयिकों के हवाले से
लिखा कि एक बैठक होनी है.
पोल्यान्स्की ने कहा कि यह अभी स्पष्ट नहीं है
कि असद सरकार के पतन के बाद रूस और मध्य पूर्व पर इसका क्या 'असर' पड़ेगा.
उन्होंने विशेष रूप से कहा कि गोलान हाइट्स में
यूएन जिन इलाकों में गश्त कर रहा है, वहां इसराइल का अस्थायी रूप से नियंत्रण स्थापित करने पर चर्चा करना ज़रूरी
है.
ट्रंप ने जन्मजात अमेरिकी नागरिकता को लेकर क्या कहा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, ट्रंप का कार्यकाल जनवरी से शुरू होगा.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड
ट्रंप ने कहा है कि कार्यकाल संभालने के पहले दिन ही वो साल 2021 में यूएस कैपिटल हिल दंगों में शामिल लोगों को
माफ़ी दे देंगे.
नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ट्रंप
ने पहली बार टीवी पर इंटरव्यू दिया है. ट्रंप ने एनबीसी से कहा, "ये लोग नरक में जी रहे हैं."
साथ ही ट्रंप ने अमेरिका में पैदा होने वाले उन लोगों को स्वतः नागरिकता दिए जाने की नीति को ख़त्म करने की बात कही है, जिनके पास ज़रूरी दस्तावेज नहीं है.
हालांकि उन्होंने उन अवैध
अप्रवासियों की मदद के लिए डेमोक्रेट्स के साथ मिलकर काम करने की पेशकश की है,
जो बच्चों के रूप में अमेरिका आए हैं.
शुक्रवार को ट्रंप ने कहा है कि कार्यकाल
संभालने के बाद वो कई मामलों पर आदेश जारी करेंगे, इनमें आप्रवासन, ऊर्जा और अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दे शामिल हैं.
दिल्ली के कई निजी स्कूलों को मिली बम की धमकी, पुलिस जांच में जुटी
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, दिल्ली पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)
समाचार एजेंसी पीटीआई ने दिल्ली फ़ायर सर्विस के
एक अधिकारी के हवाले से कहा है कि दिल्ली के दो निजी स्कूलों को सोमवार सुबह बम की
धमकी मिली है.
अधिकारी ने बताया कि आरके पुरम के डीपीएस स्कूल
में सुबह सात बजकर छह मिनट और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल में सुबह छह बजकर
15 मिनट पर बम की धमकी वाले फ़ोन आए.
इन धमकियों के बाद फ़ायर सर्विस के अधिकारी,
डॉग स्क्वाड, बम का पता लगाने वाली टीम और स्थानीय पुलिस स्कूलों में
पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया.
वहीं समाचार एजेंसी एएनआई ने दावा किया है कि
दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकियां मिली हैं.
जीडी गोयनका स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे को वापस घर लेकर जा रहे उनके अभिभावक ने एएनआई को बताया, "हमें स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से फ़ोन आया था."
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन बोले- सीरिया में सत्ता के खालीपन का फ़ायदा इस्लामिक स्टेट को नहीं उठाने देंगे
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, बाइडन ने कहा है कि सीरिया में आईएस को मौके का फ़ायदा नहीं उठाने देंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि 'सीरिया पर अमेरिका के नज़रिये ने मध्य पूर्व
में सत्ता के संतुलन को बदल दिया है.'
बाइडन ने सीरिया में अमेरिकी सेना की मौजूदगी
को बरकरार रखने के संकेत देते हुए संघर्ष के लिए तीन आयामी दृष्टिकोण की रूपरेखा
पेश की, जिसमें "साझेदारों के लिए समर्थन, प्रतिबंध और कूटनीति, और ज़रूरत पड़ने पर सैन्य बल का इस्तेमाल" शामिल है.
बाइडन ने कहा, "हम इस तथ्य से वाकिफ़ हैं कि आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट
ग्रुप- आईएस) अपनी क्षमता को फिर से स्थापित करने और खुद के लिए सुरक्षित ठिकाना
बनाने के लिए इस खालीपन का फ़ायदा उठाने की कोशिश करेगा. हम ऐसा नहीं होने
देंगे."
इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन
ने कहा, "असद सरकार के
विश्वसनीय राजनीतिक प्रक्रिया में शामिल होने से इनकार करने और रूस और ईरान के
समर्थन पर निर्भर रहने की वजह से सरकार का पतन हुआ."
उन्होंने कहा, "सीरिया के घटनाक्रम पर अमेरिका बारीकी से नजर रखेगा और
विद्रोही नेताओं का आकलन उनके काम के अनुसार करेगा, ना कि उनके भाषण से."
रविवार को अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा कि अमेरिकी सेना ने सीरिया में 75 ठिकानों को निशाना
बनाया है. ये टारगेट सीरिया के पूर्वी इलाके बदियाह रेगिस्तान
में थे, जहां आईएस फिर संगठित हो रहा है.