नेपाल और चीन के बीच हुआ बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव समझौता, भारत पर क्या होगा असर

नेपाल और चीन ने बुधवार को बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) के फ्रेमवर्क पर हस्ताक्षर किए हैं. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इसकी पुष्टि की.

सारांश

  • नेपाल और चीन ने बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) के फ्रेमवर्क पर हस्ताक्षर किए हैं
  • असम सरकार ने राज्य के होटलों-रेस्टोरेंट और सार्वजनिक कार्यक्रमों में गोमांस परोसे जाने को बैन कर दिया है.
  • अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जब वह दिल्ली के मुख्यमंत्री थे तब उनपर बिजली कंपनियों को अदानी को सौंपने का दबाव डाला गया था
  • पाँच दिसंबर 2024 को देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के 31वें मुख्यमंत्री के रूप में मुबंई के आजाद मैदान में शपथ लेंगे

लाइव कवरेज

कीर्ति रावत और अश्वनी पासवान

  1. जूनियर एशिया कप 2024 मेन्स हॉकी: भारत ने पाकिस्तान को 5-3 से हराया

    अरिजीत सिंह हुंडल ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन किया.

    इमेज स्रोत, Photo by JASPER JACOBS/Belga/AFP via Getty Images

    इमेज कैप्शन, मई 2024 में हुए एक मैच में बेल्जियम के गोलकीपर से जूझते अरिजीत सिंह हुंदल.

    भारत और पाकिस्तान की हॉकी टीमों के बीच मेन्स जूनियर एशिया कप 2024 का फाइनल बुधवार को खेला गया. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5-3 से हरा दिया. पिछली बार भी यह टूर्नामेंट भारतीय टीम ने जीता था.

    इस बार भारत की ओर से अरिजीत सिंह हुंदल, दिलराज सिंह, हन्नान शाहिद और सुफियान ख़ान ने शानदार प्रदर्शन किया. यह जानकारी हॉकी इंडिया ने एक्स पर साझा की.

    इससे पहले, भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपराजित रही. भारत ने अपने ग्रुप में जापान, कोरिया, थाईलैंड और चीनी ताइपे को हराया.

    वहीं, पाकिस्तान की टीम भी अपने ग्रुप में सारे मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी. पाकिस्तान ने अपने ग्रुप में मलेशिया, बांग्लादेश, चीन और ओमान को हराया था.

  2. नमस्कार!

    बुधवार के इस लाइव पेज को अब विराम देने का समय आ गया है. इसी के साथ मुझे यानी बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान को दीजिए इजाज़त.

    गुरुवार की सुबह बीबीसी के लाइव पेज के ज़रिए आप दिन भर की बड़ी ख़बरों को पढ़ सकेंगे.

    फ़िलहाल के लिए हमारे पेज पर मौजूद कुछ बड़ी ख़बरें हैं, जिन्हें आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

    भारत के साथ तनाव के बीच बांग्लादेश में सियासी दलों की अहम बैठक, क्या-क्या हुआ? इस रिपोर्ट को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    कांबली और सचिन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर क्यों हो रहा वायरल? इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री, उनके राजनीतिक सफर पर नज़र. ये रिपोर्ट यहां क्लिक करके पढ़िए.

  3. नेपाल और चीन के बीच हुआ बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव समझौता, भारत पर क्या होगा असर

    नेपाल के प्रधानमंत्री और चीन के राष्ट्रपति

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, नेपाल के प्रधानमंत्री और चीन के राष्ट्रपति (फाइल फोटो)

    नेपाल और चीन ने बुधवार को बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) के फ्रेमवर्क पर हस्ताक्षर किए हैं. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इसकी पुष्टि की.

    पीएम केपी शर्मा ओली के चीन दौरे पर दोनों देशों के बीच ये अहम समझौता हुआ है.

    चीन में नेपाल के राजदूत कृष्ण प्रसाद ओली ने कहा कि दोनों देशों के अधिकारियों ने इस समझौते पर दस्तखत किए.

    राजदूत कृष्ण प्रसाद ओली ने बीबीसी नेपाली से बात करते हुए कहा, “व्यापक रूपरेखा पर सहमति बन गई है. मैं अभी विस्तार से इसके बारे में नहीं बता सकता.”

    नेपाल के इस फ़ैसले को भारत के प्रभाव से दूर जाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.

    नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने चीन के साथ अपने आर्थिक और कूटनीतिक रिश्ते और बेहतर करने की रणनीति अपनाई है. ओली इस साल चौथी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने हैं.

    पीएम बनने के बाद उन्होंने अपने पहले आधिकारिक विदेश दौरे के लिए चीन को चुना था. परंपरागत रूप से नेपाल के प्रधानमंत्री अपने कार्यकाल की शुरुआत में भारत की यात्रा करते रहे हैं, लेकिन ओली ने इस परंपरा को तोड़ते हुए चीन का रुख किया है.

  4. आप विधायक नरेश बालियान जमानत मिलने के कुछ देर बाद फिर हुए गिरफ्तार, क्या है मामला, उमंग पोद्दार, बीबीसी संवाददाता

    उमंग पोद्दार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, नरेश बालियान

    दिल्ली की एक अदालत ने जबरन वसूली के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान को बुधवार को जमानत दे दी.

    इसके कुछ देर बाद ही उन्हें फिर से महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.

    शनिवार को नरेश बालियान को गिरफ्तार किया गया था.

    बीजेपी ने एक ऑडियो क्लिप जारी किया था और इसमें बालियान कथित तौर पर व्यापारियों से पैसे वसूलने के बारे में एक गैंगस्टर से बात कर रहे थे. हालांकि उन्हें इस मामले में कोर्ट से जमानत मिल गई थी.

    इस मामले की कोर्ट में सुनवाई चल रही थी कि दिल्ली पुलिस ने बताया कि हम बालियान को मकोका के तहत दर्ज एक अन्य मामले में गिरफ्तार कर रहे हैं.

    बालियान के वकील एनसी शर्मा ने कहा कि वो गिरफ्तारी के कारणों को कोर्ट में चुनौती देंगे.

  5. एस जयशंकर ने कुवैत के विदेश मंत्री से की मुलाकात, क्या चर्चा हुई?

    एस जयशंकर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, एस जयशंकर के साथ कुवैत के विदेश मंत्री (फाइल फोटो)

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की. दोनों नेताओं ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की.

    एस जयशंकर ने अब्दुल्ला अली अल-याह्या के साथ बैठक के दौरान उनसे कहा, “आप पहले भी यहां आ चुके हैं. मैं जानता हूं कि इस बात को कुछ साल हो चुके हैं.”

    “आपने भारत में कई बदलाव देखे होंगे, लेकिन एक चीज नहीं बदली है वो हमारी दोस्ती और साझेदारी है. हम कुवैत में हाल ही में मिले थे.”

    “दोनों देशों के बीच लंबे समय से मित्रता है. हम व्यापार, निवेश, ऊर्जा, आईटी सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और मैं आपके साथ इस पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं.”

  6. दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर लाइव सुनिए

    दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर
    इमेज कैप्शन, दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर

    'दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर' मानसी दाश और सुमिरन प्रीत कौर से यहां क्लिक करके सुनिए.

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, असम में होटल और रेस्टोरेंट में गोमांस बैन, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने किया एलान

    हिमंत बिस्वा सरमा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, हिमंत बिस्वा सरमा

    असम में होटल, रेस्टोरेंट और सार्वजनिक कार्यक्रमों में गोमांस परोसे जाने पर पाबंदी लगी दी गई है.

    राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि गो-हत्या पर पाबंदी के लिए जो क़ानून लाए गए थे, इनको तीन साल हो गए हैं और काफी सफलता मिली है.

    उन्होंने कहा, “अभी हमने निर्णय लिया है कि असम में किसी भी रेस्टोरेंट, होटलों, सार्वजनिक कार्यक्रमों और सार्वजनिक स्थलों पर गोमांस नहीं परोसा जाएगा.”

    असम के सीएम ने कहा कि पहले हमारा निर्णय सिर्फ मंदिर के 5 किलोमीटर क्षेत्र तक था, लेकिन अब पूरे राज्य में हमने इसे कर दिया है.

  8. कार्टून: हमसे ना हो पायेगा

    आज का कार्टून
    इमेज कैप्शन, आज का कार्टून
  9. सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने वाले शख्स के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में पुलिस ने क्या कहा?

    स्वर्ण मंदिर के बाहर सुखबीर बादल पर हुआ हमला

    इमेज स्रोत, ANI/SCREENSHOT

    इमेज कैप्शन, अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने मामला दर्ज करने के बाद हर तरीके से जांच करने की बात कही है

    अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के बाहर सुखबीर बादल पर गोली चलने के मामले में अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने पत्रकारों से बात की.

    उन्होंने कहा, "सुखबीर सिंह बादल जी जो यहां (स्वर्ण मंदिर) सेवा कर रहे थे, उनके लिए हमने सुरक्षा कड़ी की हुई है. उसमें असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल (एआईजी) रैंक के एक अधिकारी, दो पुलिस अधीक्षक (एसपी), दो उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) और पौने 200 के करीब पुलिसकर्मी तैनात हैं. हमारी पुलिस बहुत अलर्ट थी. उसी वजह से ये वारदात असफल हुई."

    उन्होंने कहा, "इसमें नारायण सिंह चौड़ा (हमलावर) जिनका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है उनको गिरफ्तार कर लिया गया है. इसकी जांच मामला दर्ज करने के बाद हर तरीके से की जाएगी."

    बुधवार सुबह अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में अकाली दल के नेता और सूबे के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर गोली चली थी. वह हमले में बाल-बाल बच गए.

  10. मनरेगा मज़दूरों ने संसद में किए मंत्री के दावों को किया खारिज, जंतर-मंतर पर करेंगे विरोध प्रदर्शन

    ज्यां द्रेज़

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ज्यां द्रेज़ जाने-माने अर्थशास्त्री और सामाजिक कार्यकर्ता हैं

    नरेगा संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मनरेगा योजना में काम करने वाले कई मज़दूरों ने कहा कि देशभर में जॉब कार्ड को मनमाने ढंग से हटाया जा रहा है.

    बुधवार को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मज़दूरों ने ग्रामीण विकास राज्य मंत्री चन्द्रशेखर पेम्मासानी के उन दावों को खारिज किया जो उन्होंने मंगलवार को संसद में किया था.

    चन्द्रशेखर पेम्मासानी ने संसद में कहा था कि एनडीए सरकार ने मनरेगा बजट में सालाना 20,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की है और मनरेगा मज़दूरी का भुगतान समय पर किया जा रहा है.

    इस पर प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज़ ने बताया कि यह केवल फंड ट्रांसफर ऑर्डर (एफटीओ) है जो समय पर जारी होते हैं, लेकिन श्रमिकों के खातों में धनराशि जमा करने में हफ्तों या महीनों की देरी होती है.

    वहीं झारखंड नरेगा वॉच की अफसाना खातून ने बताया कि साल के शुरुआत से ही बेहद कम बजट आवंटन से वेतन भुगतान में बहुत देरी हो रही है. बजट खत्म होने के बाद मांग पर काम देने से इनकार कर दिया जाता है.

    मज़दूरों ने 5 और 6 दिसंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने का एलान भी किया है.

  11. प्रियंका गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, क्या हुई बात?

    प्रियंका गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, इसी साल वायनाड में भूस्खलन से भारी तबाही हुई थी

    केरल के वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.

    अमित शाह से मिलने के बाद प्रियंका गांधी ने मीडिया को बताया, "हमने वहां (वायनाड) की स्थिति से उन्हें (शाह) अवगत कराया और बताया कि वहां क्या-क्या हुआ है, लोग कैसे पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं."

    "नदी की धारा ही बदल गई. पूरा का पूरा पहाड़ चला गया उसके साथ. प्राकृतिक आपदा एक क्षेत्र तक है लेकिन उसका जो असर है, बहुत ही ज़्यादा है. लोगों के पास कोई सपोर्ट सिस्टम नहीं बचा."

    प्रियंका गांधी ने कहा, "लोगों के परिवार, उनके घर, बिज़नेस, पाठशालाएं...जो भी था सब बह गया. अगर इस स्थिति में केंद्र सरकार अपील न करे तो लोग क्या उम्मीद रख सकते हैं. हमने ये भी अपील की है कि राजनीति को परे कर के मानवता के आधार पर वहां के लोगों, बच्चों को मदद की जाए."

    इसी साल 30 जुलाई को केरल के वायनाड ज़िले के मुंडक्कई में भारी बरसात के बाद हुए भूस्खलन से करीब 200 लोगों की मौत हो गई थी.

    प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी जी ने पीड़ितों से मुलाक़ात की थी. उन्होंने कहा, "जब मैं पीड़ितों से मिली तो उन्हें उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री जी आए हैं, कुछ मदद मिलेगी लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला है."

  12. अरविंद केजरीवाल बोले- दिल्ली की बिजली कंपनियों को अदानी को सौंपने का दबाव डाला गया

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा है कि जब वह सीएम थे तो उनपर दिल्ली की बिजली कंपनियों को अदानी समूह को सौंपने का दबाव डाला गया था.

    उन्होंने कहा," 2021 में 2 रुपये 83 पैसे यूनिट बिजली अदानी देता था. साल 2022 में बढ़ाकर 8 रुपये 83 पैसे कर दी. चार गुना बिजली के रेट एक साल में कर दिए. ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी की सरकार और इनके साथ बीजेपी मिली हुई है.”

    “आज सदन के अंदर मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ बताना चाहता हूं कि मेरे पर मुख्यमंत्री रहने के दौरान दवाब डाला गया कि दिल्ली की बिजली कंपनियों को अदानी को सौंप दो.”

    केजरीवाल ने कहा कि मैंने दिल्ली की बिजली कंपनियों को अदानी को सौंप दिया होता तो बिजली इतनी महंगी हो जाती है कि ना दिल्ली सरकार सब्सिडी दे पाती और ना आप अपनी कमाई से बिजली का बिल भर पाते.

    उन्होंने कहा, “मैंने मना कर दिया कि अदानी समूह को बिजली कंपनियां नहीं दूंगा. ये तो कारण नहीं था कि मुझे जेल भेजा गया. मेरा चैलेंज है कि बीजेपी वाले चुनाव से पहले एलान कर दे कि सरकार बनती है तो अदानी को दिल्ली की बिजली कंपनियां नहीं देंगे.”

    केजरीवाल ने ये बयान ऐसे समय दिया है जब हाल ही में गौतम अदानी, उनके भतीजे सागर अदानी समेत आठ लोगों के ख़िलाफ़ अमेरिका में धोखाधड़ी के मामले में आरोप तय किए गए हैं.

  13. 'दादा को अनुभव है...', एकनाथ शिंदे ने अजित पवार के लिए ऐसा क्या कहा कि लगे ठहाके

    देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी गठबंधन महायुति का हिस्सा है

    देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना के मुखिया एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष अजित पवार के साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया.

    देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने फिर साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. हालांकि, इस दौरान एकनाथ शिंदे से पत्रकारों ने एक सवाल किया जिसपर पहले अजित पवार ने मज़ाकिया तरीके से जवाब दिया और फिर शिंदे ने जो कहा उस पर सब हंसने लगे.

    दरअसल, एकनाथ शिंदे से पत्रकार ने पूछा कि क्या आप और अजित पवार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे?

    इसके जवाब में एकनाथ शिंदे ने कहा, "देवेंद्र और मैंने भी कहा कि रुको थोड़ा.शाम तक रुको और कल शपथ होनी है ना."

    इस पर मज़ाकिया अंदाज में अजित पवार ने कहा, "शाम तक उनका (एकनाथ शिंदे) समझ में आएगा, लेकिन मैं तो लेने वाला हूं और मैं रुकने वाला नहीं हूं."

    एकनाथ शिंदे ने इस पर कहा कि दादा (अजित पवार) को दोपहर, शाम और सुबह भी शपथ लेने का अनुभव है. इसके बाद सब तरफ़ ठहाके लग पड़े.

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंध में शामिल बीजेपी को 132, शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटों पर जीत मिली थी.

    वहीं उद्धव ठाकरे की शिवसेना को 20, कांग्रेस को 16 और शरद पवार की एनसीपी को 10 सीटें मिली थी. ये तीनों दल गठबंधन 'महाविकास अघाड़ी' का हिस्सा है.

    देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर गुरुवार शाम साढ़े पाँच बजे शपथ लेंगे.

  14. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल की पत्नी के बैग ने कैसे बढ़ाई उनकी मुसीबतें?

    हैंड बैग वाले विवाद के लिए यून सुक-योल ने माफी तो मांगी लेकिन विपक्ष की जाँच की मांग को अस्वीकार कर दिया था.

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, हैंड बैग वाले विवाद के लिए यून सुक-योल ने माफी तो मांगी लेकिन विपक्ष की जाँच की मांग को अस्वीकार कर दिया था

    दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल ने मंगलवार को देश में मार्शल लॉ लगाने की घोषणा की थी, लेकिन विपक्षी नेताओं के विरोध के बाद अगले ही दिन इस आदेश को वापस ले लिया गया.

    हालांकि, चर्चा इस बात पर तेज़ है कि यून सुक-योल ने मार्शल लॉ लगाने की घोषणा क्यों की थी.

    दरअसल, हाल ही में एक विवाद सामने आया था जो कि यून सुक-योल की पत्नी से जुड़ा है. राष्ट्रपति की पत्नी पर आरोप है कि उन्होंने एक डिज़ाइनर हैंड बैग उपहार के तौर पर स्वीकार किया.

    यून सुक-योल की पत्नी

    इमेज स्रोत, Voice of Seoul/YouTube

    आरोप लगा था कि फर्स्ट लेडी ने ये उपहार लेकर नियमों का उल्लंघन किया. इस पर यून सुक-योल को घेरा गया तो उन्होंने कहा कि ये वीडियो स्पाई कैमरा से बनाया गया है. ऐसा इसलिए किया गया ताकि चुनाव में उनकी हार हो.

    इस साल अप्रैल में हुए संसदीय चुनाव में विपक्ष ने जीत हासिल की थी. हैंड बैग वाले विवाद के लिए यून सुक-योल ने माफी तो मांगी लेकिन विपक्ष की जाँच की मांग को अस्वीकार कर दिया था.

  15. महाराष्ट्र से LIVE: देवेंद्र फडणवीस होंगे अगले सीएम, कैसा है माहौल?

    महाराष्ट्र

    LIVE: देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री. मुंबई से ज़्यादा जानकारी के साथ बीबीसी संवाददाता दिपाली जगताप

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

    फ़ेसबुक पर देखने के लिए यहां क्लिक करें.

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, देवेंद्र फडणवीस ने सरकार बनाने का दावा पेश किया, बताया- कब लेंगे महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ

    देवेंद्र फडणवीस

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, देवेंद्र फडणवीस

    देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के 31वें मुख्यमंत्री के तौर पर गुरुवार शाम साढ़े पाँच बजे शपथ लेंगे.

    बीजेपी विधायक दल का नेता चुने के बाद देवेंद्र फडणवीस शिवसेना के मुखिया एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष अजित पवार के साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश किया.

    इसके बाद देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

    फडणवीस ने नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम महाराष्ट्र में अच्छी सरकार देंगे.

    देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि कल शाम साढ़े पाँच बजे होने वाले शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. ये शपथग्रहण समारोह मुंबई के आज़ाद मैदान में होगा.

    उन्होंने कहा कि शपथग्रहण में तीनों नेता यानी फडणवीस, शिंदे और अजित पवार मौजूद रहेंगे.

    उन्होंने कहा, "पिछले ढाई सालों में हम तीनों ने एक साथ फ़ैसले लिए हैं. आज भी ये पद हमारे लिए केवल टेक्निकल पद है."

    दरअसल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) वाले गठबंधन 'महायुति' को बहुमत मिला था.

    बीजेपी को 132, शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटों पर जीत मिली थी.

    वहीं उद्धव ठाकरे की शिवसेना को 20, कांग्रेस को 16 और शरद पवार की एनसीपी को 10 सीटें मिली थी. ये तीनों दल गठबंधन 'महाविकास अघाड़ी' का हिस्सा है.

  17. राहुल और प्रियंका गांधी नहीं जा पाए संभल, गाज़ीपुर से वापस लौटा काफ़िला

    राहुल और प्रियंका गांधी हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार से मिलने के लिए संभल जा रहे थे

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, राहुल और प्रियंका गांधी हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार से मिलने के लिए संभल जा रहे थे

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के संभल नहीं जा पाए. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के गाज़ीपुर बॉर्डर से दोनों नेताओं का काफ़िला वापस लौट गया है.

    पुलिस ने गाज़ीपुर बॉर्डर पर सुबह करीब 10 बजे से राहुल गांधी के काफ़िले को रोका हुआ था.

    राहुल गांधी ने संभल न जाने देने को नेता प्रतिपक्ष के तौर पर अपने संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन बताया.

    उन्होंने कहा, "हम संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस मना कर रही है, जाने नहीं दे रही है. नेता प्रतिपक्ष के तौर ये मेरा अधिकार बनता है, मैं जा सकता हूं. मगर तब भी वे मुझे रोक रहे हैं. मैंने कहा है कि मैं अकेला जाने को तैयार हूं, पुलिस के साथ जाने को तैयार हूं. लेकिन वो बात भी स्वीकार नहीं की गई."

    संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हिंसा हुई थी, जिसमें पुलिस ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की थी. राहुल गांधी मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए वहां जा रहे थे.

    लेकिन संभल में 29 नवंबर से लेकर 10 दिसंबर तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत बाहरी लोगों की आवाजाही पर पाबंदी है.

  18. नमस्कार!

    दोपहर के दो बज रहे हैं. अब मुझे यानी बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत को दीजिए इजाज़त.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान आप तक ज़रूरी ख़बरें पहुंचाएंगे.

    आप बीबीसी हिंदी के पेज पर छपी कुछ बड़ी ख़बरें नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    - देवेंद्र फडणवीस का राजनीतिक सफर कैसा रहा? ये जानने के लिए यहां क्लिक करें.

    - साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या राम मंदिर और बाबरी मस्जिद मामले में फ़ैसला सुनाया था, उसके बाद से मौजूदा वक़्त में कम से कम 12 धार्मिक स्थलों और स्मारकों के ख़िलाफ़ ऐसे मामले चल रहे हैं. इन सभा मामलों के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें.

    - शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर स्वर्ण मंदिर के प्रवेश द्वार पर गोली चलाई गई है. इस ख़बर को पढ़ने के लिए क्लिक करें.

    - बांग्लादेश ने कल भारत के उच्चायुक्त को समन किया था तो दूसरी तरफ़ पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया से मुलाक़ात की थी. ख़ालिदा ज़िया की पार्टी के नेता भारत पर लगातार हमले कर रहे हैं. इस मामले को पूरी तरह से जानने के लिए क्लिक करें.

  19. ब्रेकिंग न्यूज़, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ महाभियोग प्रस्ताव पेश

    दक्षिण कोरिया के विपक्षी सांसदों ने राष्ट्रपति यून सुक-योल के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव पेश किया है

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, दक्षिण कोरिया के विपक्षी सांसदों ने राष्ट्रपति यून सुक-योल के ख़िलाफ़ महाभियोग का प्रस्ताव पेश किया है

    मंगलवार देर रात दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल के मार्शल लॉ लगाने के असफल प्रयास के बाद, विपक्षी सांसदों ने उनके ख़िलाफ़ महाभियोग का प्रस्ताव पेश किया है.

    आज से दक्षिण कोरिया में सामाजिक कार्यकर्ता राष्ट्रपति यून सुक-योल के इस्तीफ़े की मांग लेकर देशभर में कई दिनों तक विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं.

    योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के सबसे बड़े शहर बुसान में एक्टिविस्ट्स अगले हफ्ते हर दिन एक विरोध प्रदर्शन रैली आयोजित करने की योजना बना रहे हैं.

    आज शाम को दक्षिण कोरिया के दक्षिण- पश्चिमी इलाके में स्थित ग्वांगजू में कैंडल लाइट मार्च में एक हज़ार लोगों के शामिल होने की उम्मीद हैं.

    वहीं आज दोपहर में प्रदर्शनकारी दक्षिणी-पूर्वी शहरों दाएगु और पोहंग और दक्षिण-पूर्वी तट पर स्थित जेजू द्वीप में भी इसी तरह की रैलियां करने की योजना बना रहे हैं.

    इस बीच दक्षिण कोरिया के मुख्य श्रम संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है.

    मंगलवार शाम को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल ने देश में मार्शल लॉ की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि ये कदम देश विरोधी तत्वों को खत्म करने के लिए उठाया गया है. हालांकि, बुधवार सुबह उन्होंने मार्शल लॉ लगाने का आदेश वापस ले लिया.

  20. राहुल गांधी के संभल जाने की कोशिश को यूपी के डिप्टी सीएम ने बताया मुस्लिम वोट पाने की राजनीति

    केशव प्रसाद मौर्य

    इमेज स्रोत, Getty Images

    राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के संभल जाने की कोशिशों को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुस्लिमों के वोट पाने की असफल राजनीति बताया है.

    केपी मौर्य ने कहा, "समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जी मुस्लिम वोट बैंक जुटाने की असफल राजनीति, नौटंकी, ड्रामा कर रहे हैं और उनके ड्रामे से सपा और कांग्रेस को कोई फायदा नहीं है. इन दोनों दलों का पतन सुनिश्चित है."

    उन्होंने कहा, "संभल में अब शांतिपूर्ण माहौल है. वहां का माहौल ये लोग खराब करना चाहते हैं."

    दरअसल, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश के संभल जाने के दौरान दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के गाज़ीपुर सीमा पर रोक लिया गया.

    संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर 24 नवंबर को हिंसा हुई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी. राहुल गांधी मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए वहां जा रहे थे. लेकिन संभल में 29 नवंबर से लेकर 10 दिसंबर तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत बाहरी लोगों की आवाजाही पर पाबंदी है.