जूनियर एशिया कप 2024 मेन्स हॉकी: भारत ने पाकिस्तान को 5-3 से हराया

इमेज स्रोत, Photo by JASPER JACOBS/Belga/AFP via Getty Images
भारत और पाकिस्तान की हॉकी टीमों के बीच मेन्स जूनियर एशिया कप 2024 का फाइनल बुधवार को खेला गया. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5-3 से हरा दिया. पिछली बार भी यह टूर्नामेंट भारतीय टीम ने जीता था.
इस बार भारत की ओर से अरिजीत सिंह हुंदल, दिलराज सिंह, हन्नान शाहिद और सुफियान ख़ान ने शानदार प्रदर्शन किया. यह जानकारी हॉकी इंडिया ने एक्स पर साझा की.
इससे पहले, भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपराजित रही. भारत ने अपने ग्रुप में जापान, कोरिया, थाईलैंड और चीनी ताइपे को हराया.
वहीं, पाकिस्तान की टीम भी अपने ग्रुप में सारे मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी. पाकिस्तान ने अपने ग्रुप में मलेशिया, बांग्लादेश, चीन और ओमान को हराया था.


















