सऊदी अरब ने इसराइल के किस फ़ैसले पर जताई नाराज़गी?

इसराइल ने वेस्ट बैंक जाने की योजना बनाने वाले चार अरब देशों का रास्ता रोक दिया है, जिसे लेकर इन अरब देशों ने इसराइल की निंदा की है.

सारांश

लाइव कवरेज

कीर्ति रावत और इफ़्तेख़ार अली

  1. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  2. सऊदी अरब ने इसराइल के किस फ़ैसले पर जताई नाराज़गी?

    फ़ैसल बिन फ़रहान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सऊदी अरब के विदेश मंत्री फ़ैसल बिन फ़रहान

    इसराइल ने वेस्ट बैंक जाने की योजना बनाने वाले चार अरब देशों का रास्ता रोक दिया है, जिसे लेकर इन अरब देशों ने इसराइल की निंदा की है.

    सऊदी अरब के विदेश मंत्री फ़ैसल बिन फ़रहान ने कहा है कि इसराइल का यह फ़ैसला 'अतिवाद और शांति को ठुकराने' को दर्शाता है.

    न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, इन चार अरब देशों में सऊदी अरब, जॉर्डन, मिस्र और बहरीन शामिल हैं, जिन्होंने इस हफ़्ते के आख़िर में वेस्ट बैंक की यात्रा की योजना बनाई थी.

    एक इसराइली अधिकारी ने कहा कि इस बैठक का मक़सद फ़लस्तीनी राज्य के प्रचार पर चर्चा करना था, जिसे इसराइली सरकार अस्वीकार करती है.

    एजेंसी के मुताबिक़, सऊदी अरब के विदेश मंत्री की वेस्ट बैंक की यात्रा हाल के दिनों में किसी शीर्ष सऊदी अधिकारी की पहली यात्रा होगी.

  3. इसराइल के रक्षा मंत्री ने हमास को किस बात की चेतावनी दी?

    इसराइल के रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, इसराइल के रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज

    इसराइल के रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज ने कहा है कि इसराइली रक्षा बल (आईडीएफ़) ग़ज़ा में पूरी ताक़त के साथ काम कर रहे हैं.

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "मैंने सेना को निर्देश दिया है कि वे सभी ठिकानों के ख़िलाफ़ आगे बढ़ना जारी रखें, किसी भी बातचीत के बावजूद."

    उन्होंने कहा कि "मैंने कहा है कि हमास को ख़त्म करने के लिए और आईडीएफ सैनिकों की रक्षा के लिए हवा, ज़मीन और समुद्र पर मौजूद हर ज़रूरी साधन का इस्तेमाल करें."

    इसराइली मंत्री ने धमकी भरे अंदाज़ में कहा, "या तो हमास बंधकों को रिहा करे या फिर वह तबाह हो जाएगा."

    इससे पहले हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि रफ़ाह इलाके़ में एक सहायता वितरण केंद्र के पास इसराइली हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है.

    वहीं इसराइली डिफ़ेंस फोर्स (आईडीएफ) ने कहा है कि रफ़ाह इलाके़ में अमेरिकी फंडेड राहत सामग्री वितरण केंद्र के पास 'आईडीएफ की गोलीबारी से हुए नुक़सान के बारे में उसे अभी कोई जानकारी' नहीं है.

    आईडीएफ़ ने कहा है वह इस मामले की अभी जांच कर रही है.

  4. कोलकाता पुलिस ने इंस्टाग्राम इंफ़्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ़्तारी पर क्या कहा?

    शर्मिष्ठा

    इमेज स्रोत, Social Media

    इमेज कैप्शन, शर्मिष्ठा को एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर की गई शिकायत के आधार पर गिरफ़्तार किया गया है.

    इंस्टाग्राम इंफ़्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ़्तारी पर कोलकाता पुलिस ने सफ़ाई दी है.

    कोलकाता पुलिस का कहना है कि लॉ स्टूडेंट को गै़रक़ानूनी तरीके़ से गिरफ़्तार करने वाली बात भ्रामक और ग़लत है.

    पश्चिम बंगाल पुलिस ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के मुद्दे पर एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली सोशल मीडिया पोस्ट के आरोप में 22 साल की लॉ स्टूडेंट और इंस्टाग्राम इंफ़्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को गिरफ़्तार किया है.

    कोलकाता पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक बयान जारी कर कहा, "कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स ग़लत जानकारी फैला रहे हैं कि कोलकाता पुलिस ने पाकिस्तान का विरोध करने पर एक लॉ स्टूडेंट को गैरक़ानूनी तरीके़ से गिरफ़्तार किया है. यह बात भ्रामक और ग़लत है."

    बयान में आगे कहा गया, "राष्ट्रीय गर्व और देशभक्ति व्यक्त करना हर नागरिक और संस्था का अधिकार और कर्तव्य है. कोलकाता पुलिस भी इससे अलग नहीं है और भारत के नागरिकों के साथ मज़बूती से खड़ी है."

    कोलकाता पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा, "ज़िम्मेदारी से काम करें और ऐसा कुछ भी करने से बचें जिससे हमारे दुश्मनों को फ़ायदा पहुंचे."

  5. ब्रेकिंग न्यूज़, मुंबई और पंजाब के बीच देरी से शुरू होगा मैच, जानिए क्या है कारण

    मुंबई और पंजाब

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का क्वालिफ़ायर दो रविवार को अहमदाबाद में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. लेकिन बारिश के कारण मैच में देरी हो रही है.

    फिलहाल तेज़ बारिश के चलते मैच शुरू होने का समय स्पष्ट नहीं है.

    जो भी टीम यह मैच जीतेगी, वह फ़ाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का सामना करेगी. फिलहाल तेज़ बारिश के चलते मैच शुरू होने का समय स्पष्ट नहीं है.

    प्लेइंग इलेवन

    मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), राज बावा, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रीस टॉपली

    इम्पैक्ट सब्स: अश्विनी कुमार, के एल श्रीजीत, रॉबिन मिन्ज़, रघु शर्मा, बेवन जेकब्स

    पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जॉश इंग्लिस , शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, मार्कस स्टॉयनिस, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, विजयकुमार वैशक, काइल जेमिसन, अर्शदीप सिंह, युज़वेंद्र चहल

    इम्पैक्ट सब्स: प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, ज़ेवियर बार्टलेट, प्रवीण दुबे

    तीन जून को आईपीएल का फ़ाइनल खेला जाएगा.

  6. मोहम्मद यूनुस ने चीनी निवेशकों से की अपील, कहा- बांग्लादेश को बनाएं उत्पादन केंद्र

    प्रोफ़ेसर मोहम्मद यूनुस

    इमेज स्रोत, Facebook/Bangladesh Economic Zones Authority

    इमेज कैप्शन, मोहम्मद यूनुस ने बताया कि उनकी अंतरिम सरकार ने निवेशकों की मदद के लिए रिलेशनशिप मैनेजर्स नियुक्त किए हैं

    बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफ़ेसर मोहम्मद यूनुस ने रविवार को चीनी निवेशकों से देश में निवेश करने की अपील की है.

    ढाका में चीन-बांग्लादेश कॉन्फ़्रेंस ऑन इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेड कार्यक्रम में मोहम्मद यूनुस ने कहा, "चीनी निवेशकों ने दक्षिण एशिया में कई देशों की अर्थव्यवस्था को बदला (ट्रांसफॉर्म किया) है, मैं उम्मीद करता हूं कि बांग्लादेश में भी इसी तरह का बदलाव देखने को मिलेगा."

    उन्होंने कहा, "बांग्लादेश चाहता है कि युवाओं के लिए नए मौके़ बनें और इसके लिए निवेश बढ़ाने के लिए कई तरह की कोशिशें की जा रही हैं. 10 महीने पहले अंतरिम सरकार के आने से बाद से किए जा रहे सुधारों के नतीजे सामने आ रहे हैं."

    मोहम्मद यूनुस ने पिछली शेख़ हसीना सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "इकोनॉमिक ज़ोन बनाए गए, लेकिन वो खाली पड़े रहे. वहां गाय-भैंसे चरने लगे थे."

    मोहम्मद यूनुस ने कहा कि पिछले साल जुलाई में हुए विद्रोह के साथ देश में 'चीज़ें सुधरने' लगीं.

    उन्होंने चीनी निवेशकों से अपील की, "हम निवेशकों से कहना चाहते हैं कि आप आएं और बांग्लादेश के इतिहास का हिस्सा बनें और साथ मिल कर प्रगति की राह पर चलें."

    मोहम्मद यूनुस ने बताया कि उनकी अंतरिम सरकार ने निवेशकों की मदद के लिए रिलेशनशिप मैनेजर्स नियुक्त किए हैं.

    उन्होंने कहा, "मैं चीनी निवेशकों से कहना चाहता हूं कि वो बांग्लादेश में मौजूद मौक़ों का फायदा लें, बांग्लादेश को अपना घर बनाएं और इसे अपना उत्पादन का केंद्र बनाएं."

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, यूक्रेन का दावा, रूस के 40 बमवर्षक विमानों को बनाया निशाना

    इर्कुत्स्क के गवर्नर इगोर कोबवेज़

    इमेज स्रोत, REUTERS

    इमेज कैप्शन, इर्कुत्स्क के गवर्नर इगोर कोबवेज़ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें इर्कुत्स्क इलाक़े के श्रेडली गांव में एक सैन्य ईकाई से धुआँ उठता देखा जा सकता है

    यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने एक ड्रोन हमले में रूस के 40 से अधिक बमवर्षक विमानों को निशाना बनाया है.

    इसे रूस की वायुसेना पर अब तक सबसे आक्रामक हमला माना जा रहा है.

    यूक्रेनी सुरक्षा सेवा एसबीयू ने एक बयान जारी कर कहा है कि "रूस में दुश्मन के रणनीतिक तौर पर अहम बहुत से बमवर्षक विमान आग में जल रहे हैं."

    इस बयान के अनुसार यूक्रेन "बड़े पैमाने पर एक विशेष अभियान को अंजाम दे रहा है जिसका उद्देश्य दुश्मन के बमवर्षक विमानों को निशाना बनाना है."

    बयान के अनुसार उसने 40 से अधिक विमानों को निशाना बनाया है.

    एसबीयू ने एक नाटकीय वीडियो भी जारी किया है जिसमें कहा गया है कि उसने साइबेरिया में इर्कुत्स्क में मौजूद रूस के बेलाया सैन्य अड्डे को निशाना बनाया है.

    वीडियो में धमाके होते दिखे हैं और धुआँ उठता दिखा है. मिल रही ख़बरों के अनुसार मरमांस्क के ओलेन्या सैन्य अड्डे पर भी हमला हुआ है.

    इर्कुत्स्क के गवर्नर इगोर कोबवेज़ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें इर्कुत्स्क इलाक़े के श्रेडली गांव में एक सैन्य ईकाई से धुआँ उठता देखा जा सकता है.

    कोबवेज़ का कहना है कि साइबेरिया में ये इस तरह का पहला हमला है.

    रूसी मीडिया में आ रही ख़बरों में मरमांस्क और इर्कुत्स्क में हुए हमले की बात की जा रही है और कहा जा रहा है कि रूसी एयर डिफे़न्स काम कर रहा है.

    इस बीच यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि रूस ने बीती रात अब तक के अपने सबसे बड़े ड्रोन हमले में यूक्रेन पर 472 ड्रोन, सात बैलिस्टिक और क्रूज़ मिसाइलों से हमला किया है. यूक्रेन का कहना है कि उसने 385 हवाई टार्गेट को नाकाम किया है.

  8. पाकिस्तान की जेल में बंद इमरान ख़ान ने क्या एलान किया?

    इमरान ख़ान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इमरान ख़ान (फ़ाइल फ़ोटो)

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक़-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान ख़ान ने कहा है कि उन्होंने अपनी पार्टी को देशव्यापी सार्वजनिक विरोध प्रदर्शन शुरू करने का आदेश दिया है, जिसका नेतृत्व वह जेल से करेंगे.

    इमरान ख़ान पाकिस्तान की अदियाला जेल में बंद हैं.

    बीबीसी उर्दू सेवा ने जानकारी दी है कि इमरान ख़ान के सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स अकाउंट से रविवार को जारी संदेश में कहा गया है, "मेरा सभी पार्टी पदाधिकारियों के लिए एक संदेश है कि जो भी दबाव झेलने की ताक़त नहीं रखता है उसे पद से हट जाना चाहिए और उन लोगों को मौक़ा देना चाहिए जिनमें दबाव झेलने का साहस है."

    उन्होंने कहा, "पाकिस्तान के इतिहास में किसी भी राजनीतिक दल को पाकिस्तान तहरीक़-ए-इंसाफ़ जितनी क्रूरता का सामना नहीं करना पड़ा है. ऐसी स्थिति में हमारे पास देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है."

    इमरान ख़ान ने कहा है कि उन्होंने अपनी पार्टी को देशव्यापी सार्वजनिक विरोध प्रदर्शन की तैयारी करने का संदेश दिया है, और इसका नेतृत्व वह खुद पार्टी प्रमुख के तौर पर जेल से करेंगे.

    भ्रष्टाचार मामले में कोर्ट के इमरान ख़ान को दोषी ठहराने के बाद से वो जेल की सज़ा काट रहे हैं. हालांकि इमरान ख़ान अपने ख़िलाफ़ लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते रहे हैं.

  9. बांग्लादेश: शेख़ हसीना के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट जारी, जानिए क्या हैं आरोप

    शेख़ हसीना

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के ख़िलाफ़ मानवता के विरुद्ध अपराध का आदेश देने का आरोप लगाया गया है

    बांग्लादेश के इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्युनल (आईसीटी) ने रविवार को देश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट जारी किया है.

    इससे पहले रविवार को आईसीटी में अभियोजन पक्ष ने जुलाई-अगस्त में मानवता के विरुद्ध किए गए अपराध से जुड़े एक मामले में शेख़ हसीना के ख़िलाफ़ औपचारिक आरोप लगाए थे.

    आईसीटी में शेख़ हसीना के ख़िलाफ़ पांच आरोप दायर किए गए हैं, जिनमें हसीना को मानवता के विरुद्ध अपराध का आदेश देने वाला व्यक्ति बताया गया है.

    बीबीसी बांग्ला सेवा के अनुसार इस आरोप पत्र में कई तथ्य, डेटा, डॉक्यूमेंट, वीडियो और ऑडियो कॉल के विवरण का हवाला दिया गया है. वहीं 81 लोगों को गवाह के तौर पर बुलाया गया है.

    इस मामले में बांग्लादेश के पूर्व गृह मंत्री असदुज़्ज़मान ख़ान और पूर्व पुलिस महानिरीक्षक चौधरी अब्दुल्ला अल-मामून के ख़िलाफ़ भी आरोप लगाए गए हैं.

    असदुज़्ज़मान ख़ान के ख़िलाफ़ भी गिरफ़्तारी वॉरंट जारी किया गया है. वहीं चौधरी अब्दुल्ला अल-मामून गिरफ़्तार हैं.

    वीडियो कैप्शन, पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़ने पर मजबूर किया.

    बीबीसी बांग्ला सेवा के मुताबिक़ आईसीटी में पेश किए गए आरोप पत्र को लेकर सुनवाई रविवार को लगभग 12:15 बजे शुरू हुई और इसका राज्य टेलीविज़न बीटीवी पर सीधा प्रसारण किया गया.

    इससे पहले 12 मई को जांच एजेंसी के अधिकारियों ने शेख़ हसीना के ख़िलाफ़ जांच रिपोर्ट सौंपी थी.

    उस दिन हुई प्रेस ब्रीफिंग में मुख्य अभियोजक ताजुल इस्लाम ने कहा था कि शेख़ हसीना जुलाई-अगस्त के विरोध प्रदर्शनों के दौरान 1,400 से अधिक लोगों की हत्या के लिए ज़िम्मेदार हैं. उन्होंने विरोध प्रदर्शनों के ख़िलाफ़ की गई कार्रवाई को सुनियोजित, व्यापक और व्यवस्थित बताया था.

    ग़ौरतलब है कि बांग्लादेश में पिछले साल हुए छात्र आंदोलन के दौरान शेख़ हसीना देश छोड़ कर चली गई थीं. इससे पहले उन्होंने अपने ख़िलाफ़ लगाए गए आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया था.

  10. ग़ज़ा ह्यूमेनिटेरियन फाउंडेशन ने कहा- मौतों, घायलों की ख़बरें 'झूठी और मनगढ़ंत'

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Hani Alshaer/Anadolu via Getty Images

    ग़ज़ा ह्यूमेनिटेरियन फाउंडेशन (जीएचएफ़) ने ग़ज़ा के रफ़ाह इलाके़ में एक सहायता केंद्र के पास लोगों की मौत और घायल होने की ख़बरों को 'झूठी और मनगढ़ंत' बताया है.

    बीबीसी के पूछे एक सवाल के जवाब में जीएचएफ़ ने कहा, "आज सभी राहत सामग्री बिना किसी घटना के बांट दी गई. इसमें कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है."

    फाउंडेशन ने कहा, "हमने सुना है कि हमास की ओर से कुछ फर्ज़ी ख़बरें फैलाई गई हैं. ये झूठी और मनगढ़ंत हैं."

    हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि रफ़ाह इलाके़ में एक सहायता वितरण केंद्र के पास इसराइली हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है.

    मंत्रालय ने कहा कि 200 से ज़्यादा लोग अस्पताल पहुंचे, जिनमें से दर्जनों को गंभीर चोटें आई हैं.

    वहीं इसराइली डिफ़ेंस फोर्स (आईडीएफ) ने कहा है कि रफ़ाह इलाके़ में अमेरिकी फंडेड राहत सामग्री वितरण केंद्र के पास 'आईडीएफ की गोलीबारी से हुए नुक़सान के बारे में उसे अभी कोई जानकारी' नहीं है.

    आईडीएफ ने कहा है वह इस मामले की अभी जांच कर रही है.

  11. इंस्टाग्राम इंफ़्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ़्तारी पर कंगना रनौत ने क्या कहा?

    कंगना रनौत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम इंफ़्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ़्तारी पर प्रतिक्रिया दी है

    इंस्टाग्राम इंफ़्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को गिरफ़्तार किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद कंगना रनौत ने पश्चिम बंगाल सरकार से उसे जल्द रिहा करने की अपील की है.

    कंगना रनौत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "क़ानून-व्यवस्था के नाम पर किसी को भी परेशान करना सही नहीं है."

    बीजेपी सांसद ने कहा, "अगर किसी ने अभद्र भाषा के प्रयोग को लेकर माफ़ी मांग ली है और पोस्ट डिलीट कर दिया है, लेकिन किसी को जेल में डाल देना, उसको जेल में रखना, उसको सताना, उसका पूरा करियर, कैरेक्टर ख़राब कर देना ये बहुत ही गलत है."

    उन्होंने कहा, "किसी भी बेटी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए. मैं बंगाल सरकार से मांग करती हूं कि इसको (पश्चिम बंगाल को) नॉर्थ कोरिया मत बनाइए. यहां पर सभी के संवैधानिक अधिकार हैं."

    "आज कल के बच्चे ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. मैं ममता जी से ये विनती करती हूं कि उसे जल्द ही रिहा किया जाए."

    पश्चिम बंगाल पुलिस ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के मुद्दे पर एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली सोशल मीडिया पोस्ट के आरोप में शर्मिष्ठा पनोली को गिरफ़्तार कर लिया है.

    कोलकाता के गार्डनरीच थाने की पुलिस ने उन्हें गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है.

    कोलकाता पुलिस के सूत्रों ने बीबीसी के सहयोगी पत्रकार प्रभाकर मणि तिवारी को बताया कि "शर्मिष्ठा ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बॉलीवुड एक्टर्स की चुप्पी को लेकर एक वीडियो अपलोड किया था, इसी दौरान उन्होंने एक धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी."

  12. तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को क्या ज़िम्मेदारी दी?

    तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कुछ दिन पहले आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे तेज प्रताप यादव को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था (फ़ाइल फ़ोटो)

    राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा है कि वो हर साजिश को जल्द बेनकाब करेंगे.

    बीते हफ़्ते लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था. उन्होंने तेज प्रताप को परिवार से भी बाहर कर दिया था.

    लालू के एलान के बाद से तेज प्रताप ने दूसरी बार सार्वजनिक तौर पर प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया प्लटफ़ॉर्म एक्स पर अपने छोटे भाई और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तरफ इशारा करते हुए लिखा, "मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों, तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नहीं हो सकोगे. कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नहीं. हर साज़िश को जल्द बेनकाब करूंगा."

    इसके बाद तेज प्रताप ने तेजस्वी के लिए संदेश लिखा, "बस मेरे भाई भरोसा रखना मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूँ, फिलहाल दूर हूँ लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा."

    उन्होंने कहा, "मेरे भाई मम्मी पापा का ख्याल रखना, जयचंद हर जगह हैं अंदर भी और बाहर भी."

    24 मई को तेज प्रताप यादव के फ़ेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट किया गया था. इस पोस्ट में उन्होंने एक लड़की से बीते 12 साल के प्रेम संबंध की बात स्वीकार की थी.

    हालांकि, बाद में तेज प्रताप यादव ने यह फ़ेसबुक पोस्ट डिलीट करते हुए लिखा कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट को हैक किया गया था.

    लेकिन इस पोस्ट के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया.

    लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "अब पार्टी और परिवार में तेज प्रताप यादव की किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं होगी."

  13. ग़ज़ा के रफ़ाह में इसराइली टैंकों की गोलाबारी पर इसराइली सेना ने क्या कहा?

    एक महिला रो रही है

    इमेज स्रोत, Abed Rahim Khatib/Anadolu via Getty Images

    इमेज कैप्शन, मृतकों के शवों को नज़दीक में मौजूद नासिर अस्पताल ले जाया गया है

    दक्षिणी ग़ज़ा के रफ़ाह इलाके़ में अमेरिकी फंडेड राहत सामग्री वितरण केंद्र के पास हुई इसराइली टैंकों की गोलाबारी पर इसराइल डिफ़ेंस फोर्सेस ने प्रतिक्रिया दी है.

    इसराइली सेना का कहना है कि उन्हें "राहत सामग्री वितरण केंद्र पर आईडीएफ़ की गोलाबारी से किसी के घायल होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है."

    उन्होंने एक बयान जारी कर कहा है, "इस मामले की अब भी जांच की जा रही है."

    डॉक्टरों और स्थानीय लोगों के मुताबिक़, रविवार को दक्षिणी ग़ज़ा के रफ़ाह इलाके़ में राहत सामग्री वितरण केंद्र के पास इसराइली टैंकों की गोलाबारी में 26 लोगों की मौत हुई है और 150 लोग घायल हुए हैं.

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अल-मवासी इलाके़ में स्थित रेड क्रॉस फील्ड अस्पताल ने भी पुष्टि की है कि इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई है और 150 घायल हुए हैं.

    इस राहत केंद्र का संचालन ग़ज़ा ह्यूमेनिटेरियन फाउंडेशन (जीएचएफ़) नाम की एक संस्था कर रही थी जो इसराइल के समर्थन वाली अमेरिकी संस्था है. संस्था ग़ज़ा में कुछ चुनी हुई जगहों पर राहत सामग्री के वितरण में लगी है.

  14. अभी तक बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत आप तक ख़बरें पहुंचा रही थीं.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  15. ग़ज़ा में जिस राहत सामग्री केंद्र के बाहर गोलाबारी हुई वो कौन चलाता है?

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ग़ज़ा ह्यूमैनिटेरियन फ़ाउंडेशन से मिली राहत सामग्री ले जाता एक फ़लस्तीनी युवक

    ग़ज़ा ह्यूमैनिटेरियन फ़ाउंडेशन (जीएचएफ़) एक नया संगठन है जिसे अमेरिका और इसराइल का समर्थन मिला हुआ है.

    इसी फ़ाउंडेशन की राहत सामग्री केंद्र के बाहर इसराइली सुरक्षाबलों के टैंकों की गोलाबारी में 26 लोगों की मौत हुई है.

    यह संगठन ग़ज़ा में तय किए गए स्थानों पर खाना बांटने का काम कर रहा है.

    इसराइल ने ये योजना तब शुरू की जब उसने हमास पर राहत सामग्री चुराने का आरोप लगाया था. हालांकि, हमास ने इन आरोपों को ग़लत बताया है.

    ग़ज़ा ह्यूमैनिटेरियन फ़ाउंडेशन का कहना है कि उन्होंने इस हफ़्ते 20 लाख खाने के पैकेट बांटे हैं. लेकिन बीबीसी इस दावे की पुष्टि नहीं कर सका है.

    जीएचएफ़ निजी अमेरिकी सुरक्षा कंपनियों की मदद ले रहा है और संयुक्त राष्ट्र को दरकिनार कर ग़ज़ा में 21 लाख लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहा है.

    विशेषज्ञों का कहना है कि ग़ज़ा में भुखमरी का ख़तरा बढ़ता जा रहा है.

    यूएन के प्रवक्ता ने जीएचएफ़ के अभियान को असल ज़रूरतों से ध्यान हटाने वाला बताया है और इसराइल से सभी सीमाओं को खोलने की अपील की है.

    यूएन और कई अन्य राहत संगठनों ने जीएचएफ़ के अभियान में शामिल होने से मना कर दिया है.

    उनका कहना है कि यह योजना मानवीय सिंद्धातों के ख़िलाफ़ है और इस योजना से लगता है कि इसे मदद को राजनीतिक हथियार के तौर इस्तेमाल किया जा रहा है.

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, ग़ज़ा: बचावकर्मियों ने बताया इसराइली टैंकों ने भीड़ पर गोलाबारी की, 26 लोगों की मौत, रुश्दी अबू अलूफ़ और एना लैमचे, बीबीसी न्यूज़

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रफ़ाह में इसराइली सुरक्षाबलों के टैंकों की गोलाबारी में तक़रीबन 150 लोग घायल भी हुए हैं

    डॉक्टरों और स्थानीय लोगों के मुताबिक़, दक्षिणी ग़ज़ा के रफ़ाह इलाके़ में अमेरिकी फंडेड राहत सामग्री वितरण केंद्र के पास इसराइली टैंकों की गोलाबारी में 26 लोगों की मौत हुई है और 150 लोग घायल हुए हैं.

    रफ़ाह के एक स्थानीय पत्रकार मोहम्मद ग़रीब ने बीबीसी को बताया कि हज़ारों फ़लस्तीनी अमेरिका की ओर से भेजी गई मानवीय मदद के वितरण केंद्र के पास जमा हुए थे. तभी इसराइली टैंक ने भीड़ पर गोलाबारी शुरू कर दी.

    स्थानीय पत्रकारों और एक्टिविस्टों ने हमले के दृश्य साझा किए हैं.

    हमले के बाद कई घायलों और मृतकों को गधा गाड़ी पर लादकर अल-मवासी इलाके़ में स्थित रेड क्रॉस फील्ड अस्पताल ले जाया गया क्योंकि राहत दल घटनास्थल तक नहीं पहुंच सके.

    बीबीसी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया के लिए इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्स (आईडीएफ़) से संपर्क किया है.

    मोहम्मद ग़रीब ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह 4:30 बजे अल-आलम चौक के पास भीड़ जमा हुई थी, जो ग़ज़ा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन द्वारा संचालित राहत केंद्र के पास है. तभी इसराइली टैंक वहां पहुंचे और उन्होंने गोलाबारी शुरू कर दी.

    उन्होंने कहा, "मृत और घायल लोग कई देर तक ज़मीन पर पड़े रहे. बचाव दल इलाके़ में नहीं पहुंच सका क्योंकि यह क्षेत्र इसराइली नियंत्रण में है. इससे लोगों को मजबूरन गधा गाड़ियों का सहारा लेना पड़ा ताकि वे घायलों को फील्ड अस्पताल पहुंचा सकें."

    रेड क्रॉस फील्ड अस्पताल ने पुष्टि की है कि इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई है और 150 घायल हुए हैं.

  17. दिल्ली में जंगपुरा इलाक़े की इस जगह पर क्यों चला बुलडोज़र?

    दक्षिणी पूर्वी ज़िला मजिस्ट्रेट अनिल बंका

    इमेज स्रोत, ANI/SCREENSHOT

    इमेज कैप्शन, दिल्ली के दक्षिणी पूर्वी ज़िला मैजिस्ट्रेट अनिल बंका ने बताया है कि हाई कोर्ट के आदेश पर ये कार्रवाई हो रही है

    दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद रविवार को जंगपुरा के मद्रासी कैंप में अवैध झुग्गियों को हटाया जा रहा है.

    दक्षिण पूर्वी ज़िला मैजिस्ट्रेट अनिल बंका ने इन झुग्गियों को हटाने पर मीडिया से बात की.

    उन्होंने कहा, "ये अतिक्रमण कोर्ट के आदेश पर ही हटाया जा रहा है. बारापुला नाले की सफ़ाई करना मुश्किल हो रहा था. इस वजह से भारी बारिश में इन इलाक़ों में जलभराव भी होता था."

    "यहां के लोगों को नरेला में फ्लैट दे दिए गए हैं. आज यहां पर 370 झुग्गियां तोड़ी जा रही हैं."

    दक्षिण पूर्वी ज़िला मैजिस्ट्रेट अनिल बंका ने यह भी बताया कि झुग्गियों को हटाने से पहले ही लोगों को नोटिस जारी कर दिया गया था.

  18. चैंपियंस लीग की जीत के बाद पेरिस में पुलिस और पीएसजी फ़ैन्स के बीच झड़प, एना लैमचे, बीबीसी न्यूज़

    आग लगी कार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पीएसजी के चैंपियंस लीग फ़ाइनल में जीत हासिल करने के बाद उनके फ़ैन्स के जश्न मनाने के दौरान कई जगह झड़पें हुईं

    फ़्रांस के पेरिस में पुलिस और पेरिस सेंट-जर्मेन के फ़ैन्स के बीच झड़पों के बाद पुलिस ने तक़रीबन 300 लोगों को गिरफ़्तार किया है.

    ये झड़पें तब हुईं जब पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) के फ़ैन्स चैंपियंस लीग फ़ाइनल में उसकी जीत का जश्न मना रहे थे.

    लगभग 50,000 लोग पीएसजी के स्टेडियम पार्क दे प्रिंस और शॉन्ज-एलीज़े इलाके में बड़ी स्क्रीन पर मैच देख रहे थे.

    जीत के बाद कुछ लोगों ने पटाखे जलाए, बस स्टॉप तोड़े और गाड़ियों को आग लगा दी.

    पुलिस ने बताया कि क़रीब 300 लोगों को गिरफ़्तार किया गया. इनमें से ज़्यादातर लोग पटाखे रखने और तोड़फोड़ करने के आरोप में पकड़े गए.

    जश्न के दौरान संभावित हंगामे को देखते हुए 5,400 से ज़्यादा पुलिसकर्मियों को पेरिस में तैनात किया गया था.

    कई जगह पुलिस और भीड़ के बीच झड़पें भी हुईं. भीड़ को रोकने के लिए पानी की बौछारें और आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया.

    चैंपियंस लीग फ़ाइनल में पीएसजी ने जीत हासिल कर यूरोप की सबसे बड़ी ट्रॉफ़ी पहली बार जीती.

    फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएसजी को जीत की बधाई देते हुए कहा, "बधाई हो, हमें आप पर गर्व है. आज पेरिस यूरोप की राजधानी है."

  19. सिक्किम के इस हिस्से में भारी बारिश और ज़मीन धंसने से क़रीब डेढ़ हज़ार पर्यटक फंसे, प्रभाकर मणि तिवारी, बीबीसी हिंदी के लिए

    जमीन धंसने से क्षतिग्रस्त इलाके

    इमेज स्रोत, कमल भूटिया

    इमेज कैप्शन, सिक्किम में भारी बारिश की वजह से प्रशासन ने फ़िलहाल उत्तर सिक्किम के लिए जारी होने वाले परमिट पर रोक लगा दी है

    सिक्किम में बीते शुक्रवार से ही लगातार भारी बारिश और जगह-जगह ज़मीन धंसने की वजह से उत्तर सिक्किम का अधिकतर संपर्क राज्य के बाक़ी हिस्सों से कट गया है.

    ज़्यादातर सड़कों के बंद होने के कारण इलाके़ में आवाजाही ठप है. वहां फंसे पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन ख़राब मौसम की वजह से इसमें बाधा पहुंच रही है.

    उत्तर सिक्किम में मंगन के पुलिस अधीक्षक सोनम डी भूटिया ने बताया, "लाचेन में 115 और लाचुंग में 1,350 पर्यटक फंसे हैं. ज़मीन धंसने की वजह से वहां से निकलने का रास्ता बंद हो गया. पर्यटकों को होटल में ही रहने की सलाह दी गई है. सड़कों के खुलने पर उनको वहां से बाहर निकाला जाएगा."

    पुलिस के मुताबिक़ लगातार बारिश के कारण तीस्ता नदी का जलस्तर भी ख़तरे के निशान के क़रीब पहुंच गया है.

    जलस्तर बढ़ने की वजह से मंगन को चुंगथांग से जोड़ने वाले एक बेली ब्रिज को आंशिक नुक़सान पहुंचा है.

    शनिवार को क़रीब तीन घंटे के लिए इलाके़ में रेड अलर्ट जारी कर लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई थी. उत्तर सिक्किम के ज़्यादातर इलाकों में बिजली की सप्लाई भी ठप हो गई है.

    प्रशासन ने फ़िलहाल उत्तर सिक्किम के लिए जारी होने वाले परमिट पर रोक लगा दी है.

    दूसरी ओर, मुंसीथांग इलाके़ में पर्यटकों से भरी एक कार के नीचे नदी में गिर जाने के बाद अब तक उसमें सवार 11 में से नौ लोगों का पता नहीं चल सका है.

    ज़िला प्रशासन अधिकारी अनंत जैन के अलावा पुलिस अधीक्षक ने भी दूसरे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके़ पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की.

    यह कार गुरुवार रात को खाई में गिरने के बाद नदी में चली गई थी. इसमें ओडिशा, उत्तर प्रदेश और और त्रिपुरा के पर्यटक सवार थे.

    इनमें से अब तक सिर्फ़ ओडिशा के दो पर्यटकों स्वयम सुप्रतिम नायक और साइराज जेना को ही बचाया जा सका है.

    सिक्किम सरकार ने बताया है कि लापता पर्यटकों में ओडिशा के अजीत कुमार नायक, सुनीता नायक, सुशील जाना और इतिश्री जाना के अलावा त्रिपुरा के देवज्योति जय देब और स्वप्निल देब और उत्तर प्रदेश के कौशलेंद्र प्रताप सिंह और अंकिता सिंह शामिल हैं.

  20. रूस में पुल के ट्रेन पर गिरने से हादसा, सात लोगों की हुई मौत, एना लैमचे, बीबीसी न्यूज़

    ट्रक

    इमेज स्रोत, Moscow Interregional Transport Prosecutor's Office

    इमेज कैप्शन, रूस के अधिकारियों ने एक तस्वीर साझा की है जिसमें पुल के ट्रेन पर गिरने की घटना दिखाई दे रही है, लेकिन बीबीसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है

    आपातकालीन सेवा के मुताबिक़, रूस में यूक्रेन की सीमा के पास एक हाईवे पुल के अचानक टूटकर ट्रेन पर गिरने से कम से कम सात लोगों की मौत हुई है.

    यह हादसा ब्रियांस्क नाम के इलाके में हुआ है जहां भारी ट्रकों के साथ पुल नीचे आ गिरा. इस हादसे में कम से कम 32 लोग घायल भी हुए हैं.

    रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने बताया कि राहतकर्मी अब भी ट्रेन में फंसे लोगों को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं.

    रूस के रेलवे ने टेलीग्राम पर एक बयान में आरोप लगाया कि यह पुल 'परिवहन व्यवस्था में अवैध हस्तक्षेप' के कारण गिरा है.

    स्थानीय गवर्नर ने बताया कि एक बच्चे सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं और सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है.

    मॉस्को के अंतर-क्षेत्रीय परिवहन अभियोजन कार्यालय ने बताया है कि अब इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

    अधिकारियों ने बताया कि हादसे के समय ट्रेन गुज़र रही थी और पुल गिरने से इसका इंजन और कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए.