ट्रंप ने दोषी करार दिए जाने के बाद कहा- फ़ैसले के ख़िलाफ़ करेंगे अपील

ऐतिहासिक फ़ैसले में न्यूयॉर्क की अदालत ने डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी मामले में दोषी क़रार दिया. पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई पूर्व या मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति किसी अपराध में दोषी क़रार दिया गया हो.

सारांश

  • अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोषी क़रार, 11 जुलाई को सुनाई जाएगी सज़ा
  • बिज़नेस बही खातों को छिपाने और झूठ बोलने के आरोपों में आया फ़ैसला
  • करीब छह हफ़्ते तक चली कार्यवाही में कोर्ट ने 22 गवाहों के बयान सुने
  • ट्रंप आगामी राष्ट्रपति चुनावों में बाइडन को हराकर फिर से राष्ट्रपति बनने की उम्मीद पाले हुए हैं
  • छोटा राजन को होटल मालिक जया शेट्टी की हत्या से जुड़े केस में उम्रक़ैद
  • चक्रवात की चपेट में मणिपुर, 2015 के बाद सबसे भीषण बाढ़, दो लोगों की मौत
  • प्रज्वल रेवन्ना पर कार्रवाई की मांग, कर्नाटक में निकाली गई बड़ी रैली

लाइव कवरेज

संदीप राय

  1. दोषी करार दिए जाने के बाद ट्रंप ने कहा- फ़ैसले के ख़िलाफ़ करेंगे अपील

    ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हश मनी मामले में दोषी क़रार दिए जाने के बाद अपने समर्थकों के संबोधित किया है.

    अपने 40 मिनट के भाषण में ट्रंप ने इस बात की पुष्टि की है कि वह इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करने की तैयारी कर रहे हैं.

    उन्होंने कहा, "हम इस स्कैम के ख़िलाफ़ अपील करने जा रहे हैं. हम कई स्तर पर इसके ख़िलाफ़ अपील करेंगे."

    उन्होंने जस्टिस जुआन मर्चेन के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा, "हमें गवाह पेश नहीं करने दिया गया, हमें बात नहीं करने दिया गया, हमें कुछ भी करने नहीं दिया गया. जज ने हमारे साथ अत्याचार किया."

    ट्रंप ने कहा कि इस फैसले से उनकी लोकप्रियता बढ़ी है और उन्होंने फैसला आने के बाद कैंपेन में लाखों डॉलर फंड जुटाए.

    ट्रम्प का कहना है कि उन्होंने "रिकॉर्ड अवधि" में 39 मिलियन डॉलर जुटाए हैं. आज सुबह ट्रंप कैंपेन ने घोषणा की थी उन्होंने फ़ैसले के 6 घंटे बाद 34.8 मिलियन डॉलर जुटाए हैं.

    आज एक ऐतिहासिक फ़ैसले में न्यूयॉर्क की अदालत ने डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी मामले में दोषी क़रार दिया. पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई पूर्व या मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति किसी अपराध में दोषी क़रार दिया गया हो.

    वो ऐसे पहले व्यक्ति हैं, जो एक बड़ी पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार भी हैं.

  2. एचडी रेवन्ना की पत्नी की अग्रिम ज़मानत कोर्ट ने की ख़ारिज,

    एचडी रेवन्ना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमरान क़ुरैशी

    बेंगलुरु से, बीबीसी हिंदी के लिए

    निर्वाचित प्रतिनिधियों की विशेष अदालत ने यौन शोषण की शिकार महिला के अपहरण के मामले में एचडी रेवन्ना की पत्नी भवानी रेवन्ना की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है.

    भवानी रेवन्ना को हाउस हेल्प के अपहरण के मामले में पूछताछ के लिए एसआईटी ने नोटिस भेजा गया था. हाउस हेल्प ने एचडी रेवन्ना पर यौन शोषण करने और प्रज्वल रेवन्ना पर रेप करने का आरोप लगाया है. इस पूछताछ से पहले ही भवानी रेवन्ना ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका डाली थी.

    कोर्ट ने उनकी याचिका ख़ारिज करते हुए कहा है कि अपहरण मामले में उन पर आपराधिक साजिश रचने का आरोप है. अदालत ने एसआईटी से अपनी जांच जारी रखने को कहा.

    गुरुवार की रात ही प्रज्वल रेवन्ना को जैसे ही जर्मनी के भारत पहुंचे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें 6 जून तक एसआईटी की कस्टडी में भेजा गया है.

    एसआईटी ने उनकी 14 दिन की हिरासत मांगी थी. लेकिन प्रज्वल रेवन्ना के वकील ने कहा कि एक दिन की हिरासत पर्याप्त होगी क्योंकि जांच का अधिकांश हिस्सा पूरा हो चुका है.

    हालांकि कोर्ट ने उन्हें छह दिन की हिरासत में भेजा है.

  3. यूपी के सोनभद्र में चुनाव की ड्यूटी पर तैनात दो लोगों की हीटस्ट्रोक से मौत

    हीटस्ट्रोक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    शनिवार को सांतवें चरण का मतदान होने से पहले कई राज्यों में मतदान की ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों के गर्मी के कारण गंभीर रूप से बीमार होने की ख़बरें सामने आ रही हैं.

    उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में चुनाव के लिए तैनात दो पोलिंग कर्मचारियों की हीटस्ट्रोक से मौत होने की ख़बर है, वहीं कईयों की तबीयत खराब है. इनमें से कुछ लोगों का आईसीयू में इलाज हो रहा है.

    सोनभद्र के जिलाधिकारी चंद्र वियज सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बताया, “12-1-2 बजे के बीच में हमारे कुछ कर्मी और कुछ ड्राइवर और कुछ हेल्पर को हीटस्ट्रोक हुआ. दुर्भाग्यवश दो लोगों की मौत हो गई है.“

    “तीन लोगों का आईसीयू में इलाज चल रहा है उनकी हालत ठीक है. दो लोग और आईसीयू में हैं, इवैपरेशन के माध्यम से उनके शरीर का टैम्परेचर कम करने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा हीटस्ट्रोक वार्ड में दो कर्मी हैं.”

    इससे पहले बिहार सरकार ने बताया है कि राज्य में 14 लोगों की मौत हीटस्ट्रोक के कारण हो गई इसमें से 10 लोग चुनाव की ड्यूटी कर रहे थे.

  4. दिल्ली में पानी के संकट पर बोले एलजी- 'आप सरकार अपनी ग़लती का दोष दूसरों पर मढ़ रही है'

    एलजी-

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से पानी का संकट गहरा रहा है, जिसके चलते लोगों को टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ रहा है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने हरियाणा सरकार पर ज़रूरी सप्लाई न करने का आरोप लगाया है.

    अब इस पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा है कि केजरीवाल सरकार की अपने ग़ैर ज़िम्मेदाराना और अव्यवस्थित रवैये का दोष दूसरों पर मढ़ने की आदत है.

    उन्होंने वीडियो बयान जारी करके कहा है, "दिल्ली में पानी को लेकर दिल्ली सरकार का बेहद ग़ैर-ज़िम्मेदाराना रवैया देखने को मिला है. आज दिल्ली में महिलाएं, बच्चे, बूढ़े और जवान एक बाल्टी पानी के लिए टैंकरों के पीछे अपनी जान जोखिम में डाल कर दौड़ रहे हैं. देश की राजधानी में ऐसा दृश्य दिखेगा इसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की होगी. लेकिन दिल्ली सरकार द्वारा दूसरे राज्यों पर इसका दोषारोपण किया जा रहा है. मुख्यमंत्री का दिल्ली में 24 घंटे पानी देने का दावा अब तक छलावा साबित हुआ है. हरियाणा और उत्तर प्रदेश लगातार दिल्ली को अपना निर्धारित कोटा पानी दे रहे हैं."

    इसके बावजूद आज दिल्ली में पानी की भारी कमी का सबसे बड़ा कारण यह है कि जो पानी प्रोड्यूस हो रहा है, उसके 54 प्रतिशत हिस्से का कोई हिसाब ही नहीं है. पुरानी और जर्जर पाइपलाइनों के कारण आपूर्ति के दौरान 40 प्रतिशत पानी बर्बाद हो जाता है."

    "दिल्ली सरकार द्वारा पिछले 10 सालों में हजारों करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, लेकिन पुरानी पाइपलाइनों की मरम्मत हुई या उन्हें बदला गया और न ही पर्याप्त पाइप बिछाए गए. यह पानी टैंकर माफिया द्वारा चुराया जाता है और गरीबों को बेचा जाता है. यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक तरफ दिल्ली के अमीर इलाकों में प्रति व्यक्ति प्रतिदिन औसतन 550 लीटर पानी की आपूर्ति की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ गांवों और झुग्गी-झोपड़ियों में प्रति व्यक्ति औसतन केवल पंद्रह लीटर पानी की आपूर्ति की जा रही है."

  5. बिहार: सासाराम में पोलिंग सेंटर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की हीटवेव से तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती

    सासाराम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बिहार के सासाराम में मतदान केंद्र पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की हीटवेव के कारण तबीयत खराब हो गई है. उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा है.

    सासाराम के सदर अस्पताल के डॉक्टर अजीत कुमार ने समचार एजेंसी एएनआई से बात करते हे कहा- "लू और काफ़ी ज्यादा तापमान के कारण सुरक्षाकर्मियों को हीट स्ट्रोक हुआ है. इनमें से 1-2 की हालत गंभीर है. लगभग 6-7 लोग ऐसे हैं, जिन्हें मैंने ही देखा है."

    बिहार सरकार ने एक बयान जारी कर कहा है कि लू और अत्यधिक तापमान के कारण सुरक्षाकर्मियों को हीट स्ट्रोक हुआ है. इनमें से 1-2 की हालत गंभीर है. इनमें से लगभग 6-7 लोग ऐसे हैं, जिन्हें मैंने हाल ही में देखा है.

    उत्तर और मध्य भारत में जबरदस्त गर्मी और हीटवेव चल रही है जिससे लोगों की सेहत पर असर पड़ा है और कुछ लोगों की मौत भी हुई है.

  6. बिहार ज़बरदस्त गर्मी और हीटवेव से 10 चुनाव कर्मियों समेत 14 लोगों की मौत

    हीटवेव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बिहार में ज़बरदस्त गर्मी और हीटवेव से अब तक 14 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 10 वो लोग थे जिनकी चुनाव में ड्यूटी लगी थी.

    बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने बयान जारी कर बताया है कि जिन 14 लोगों की मौत हुई है उनमें से 5 भोजपुर ज़िले में चुनाव की ड्यूटी कर रहे थे. 3 रोहतास में चुनाव की ड्यूटी पर थे, 1 शख्स कैमूर में चुनावी ड्यूटी पर थे और 1 औरंगाबाद में तैनात थे.

    इसके अलावा चार अन्य लोग जिनकी मौत हुई है, वे औरंगाबाद के रहने वाले थे.

    मरने वाले लोगों के परिवारजनों को मुआवज़ा मिलने की प्रक्रिया चल रही है.

    उत्तर और मध्य भारत में जबरदस्त गर्मी और हीटवेव चल रही है.

    इससे पहले बिहार के एक स्कूल का वीडियो सामने आया था जिसमें बच्चे गर्मी से बेहोश हो रहे थे. कई बच्चों को अस्पताल भर्ती करना पड़ा.

    इसके बाद बिहार में स्कूलों को 8 जून तक बंद करने का आदेश दिया गया.

  7. आज़म ख़ान को 10 साल की सज़ा मिलने पर पत्नी ने कहा- 'ये नाइंसाफ़ी की चरम सीमा है'

    आज़म ख़ान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    गुरुवार को समाजवादी पार्टी के नेता आज़म ख़ान को रामपुर के एमपी एमएलए कोर्ट ने 10 साल की सज़ा सुनाई और साथ ही 14 लाख का जुर्माना भी लगाया है.

    इस पर उनकी पत्नी तज़ीन फ़ातिमा ने कहा है कि आज़म ख़ान को सज़ा सबूतों के आधार पर नहीं मिली बल्कि उन्हें सज़ा देनी ही थी इसलिए दी गई.

    उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "कल जो 10 साल की सज़ा सुनाई गई है वो नाइंसाफ़ी की चरम सीमा है. आज़म ख़ान मंत्री थे लेकिन उनका इससे कोई लेनादेना नहीं था. ये एक सरकारी की योजना थी और डीएस-एसडीएम के आदेश से मकान बने थे."

    "अख़बारों ने लिखा था कि आज़म ख़ान के आदेश पर मकान तोड़े गए, मैं ये बताना चाहती हूं कि व्यक्ति विशेष के इशारों पर सज़ा नहीं मिलती बल्कि सज़ा सबूतों के आधार पर मिलती है और आज़म ख़ान के खिलाफ़ ऐसे कोई सबूत नहीं मिले जिसमें उन्होंने लूट-डकैती की हो या लूट का माल उनके यहां से बरामद किया गया हो. फिर भी उन्हें सज़ा मिली क्योंकि उन्हें सज़ा देनी ही थी."

    आज़म खान पर साल 2019 में डूंगरपुर बस्ती को जबरन खाली कराने और लोगों को धमकाने के मामले में मुक़दमा दर्ज हुआ था. इस मामले में आज़म खान और बरकत अली ठेकेदार को रामपुर के एमपी एमएलए कोर्ट ने गुरुवार को दोषी करार देते हुए सज़ा सुनाई.

  8. एयर इंडिया की फ्लाइट में 20 घंटे की देरी, सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने भेजा नोटिस

    एयर इंडिया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    विमानन मंत्रालय ने एयर इंडिया को दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को फ्लाइट में 20 घंटे की देरी होने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

    अपने नोटिस में विमानन मंत्रालय ने एयरलाइन से पूछा है कि जो पैसेंजर इंतज़ार कर रहे थे उनके लिए ज़रूरी व्यवस्था क्यों नहीं की गई. तपती गर्मी में जब तापमान 50 डिग्री तक जा रहा है ऐसे में एयरलाइन ने लोगों की परेशानी को कम करने के लिए ज़रूरी क़दम क्यों नहीं उठाया.

    जिन फ्लाइट को लेकर नोटिस जारी किया गया है वो 24 मई और 30 मई की हैं. जिनकी फ्लाइट संख्या AI-179 AI-183 है.

    नोटिस में कहा गया है, “एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है कि क्यों न एयरलाइन पर उल्लंघन के लिए कार्रवाई की जाए. एयर इंडिया का जवाब इस नोटिस के जारी होने की तारीख से 3 दिनों के भीतर कार्यालय में पहुंच जाना चाहिए, ऐसा न करने पर मामले पर एकतरफा कार्रवाई की जाएगी.”

  9. अंतरिम ज़मानत ख़त्म होने से पहले केजरीवाल ने अपने वीडियो संदेश में क्या कहा?

    केजरीवाल

    इमेज स्रोत, @AamAadmiParty

    कथित शराब घोटाले में अंतरिम ज़मानत पर रिहा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वो दो जून को तिहाड़ जेल चले जाएंगे.

    उनकी अंतरिम ज़मानत एक जून को ख़त्म हो रही है.

    शुक्रवार को जारी एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रचार के लिए मुझे 21 दिन का समय दिया था और कल 21 दिन पूरे हो रहे हैं और परसों मुझे सरेंडर करना है और मैं तिहाड़ जेल चला जाऊंगा. मैं दोपहर तीन बजे निकलूंगा.”

    “मुझे नहीं पता कि ये लोग इस बार कब तक मुझे जेल में रखेंगे, पर मेरे हौसले बुलंद हैं. देश को तानाशाही से बचाने के लिए जेल जा रहा हूं, इसका मुझे फ़ख्र है.”

    दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, “इन्होंने मुझे कई तरह से झुकाने, तोड़ने और चुप करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए. जब मैं जेल में था, मुझे कई तरह से प्रताड़ित किया, इन्होंने मेरी दवाइयां रोक दीं. मैं 20 साल से गंभीर शुगर का मरीज हूं, 10 साल से रोज इंसुलिन लगते हैं. कई दिनों तक इंसुलिन न मिलने के कारण शुगर 300 से अधिक पहुंच गया. मेरा वज़न 6 किलो कम हो गया.”

    “अभी मैं बाहर हूं, फिर भी वजन नहीं बढ़ रहा है. डॉक्टर कर रहे हैं कि ये शरीर में किसी बड़ी बीमारी का भी संकेत हो सकता है कई टेस्ट कराने होंगे.”

    केजरीवाल ज़मानत पर 10 मई को बाहर आए थे.

    सशर्त ज़मानत में कोर्ट ने क्या कहा था?

    कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि लोकसभा चुनाव पांच साल में होने वाली एक अहम लोकतांत्रिक घटना है. अरविंद केजरीवाल का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और वो ''समाज के लिए ख़तरा'' नहीं हैं.

    कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ ज़मानत का आदेश सुनाया था.

    आदेश में कहा गया कि केजरीवाल, मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं जाएंगे. वो किसी भी फ़ाइल पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे, जब तक कि किसी आदेश पर दिल्ली के उप राज्यपाल की मंज़ूरी हासिल करने के लिए उनके हस्ताक्षर की ज़रूरत न हो.

    केजरीवाल अपने ख़िलाफ़ चल रहे मौजूदा केस के बारे में कोई बयान नहीं देंगे और केस से जुड़े गवाहों से बातचीत नहीं करेंगे. हालांकि, केजरीवाल अपनी सियासी गतिविधियां जारी रख सकते हैं.

    लोकसभा चुनावों के अंतिम सातवें चरण का मतदान कल यानी 1 जून को होने वाला है और कोर्ट के आदेशानुसार अरविंद केजरीवाल को सरेंडर करना होगा.

  10. जम्मू सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हुई

    जम्मू

    इमेज स्रोत, Getty Images

    जम्मू सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ 22 हो गई है जबकि कई लोग घायल हैं.

    जम्मू डीसी सचिन कुमार ने शुक्रवार को बताया कि, “घटना में 22 लोगों की मौत हो गई और घायलों को जीएमसी जम्मू में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. सरकार ने आर्थिक सहायता की घोषणा की है वह जल्द ही मुहैया कराई जाएगी. एडीशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की अगुवाई में जांच के आदेश दिए गए हैं और सात दिनों में वो रिपोर्ट जमा करेंगे.”

    ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़ के अनुसार, यह घटना तब घटी जब ज़रूरत से ज्यादा सवारियों से भरी बस जम्मू के अख़नूर इलाक़े में एक गहरी खाई में गिर गई.

    इसमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान के तीर्थ यात्री बैठे हुए थे और शिव खोरी को जा रहे थे.

    जम्मू

    इमेज स्रोत, @airnewsalerts

    जम्मू के स्थानीय पत्रकार डॉ. डीपी उपाध्याय ने बताया कि 69 लोग घायल हुए हैं जिनमें कई की हालत गंभीर है.

    मरने वाले अधिकांश तीर्थयात्री उत्तर प्रदेश के हाथरस ज़िले एक ही गांव से आते हैं.

    उन्होंने बताया कि इस बस में हाथरस और अलीगढ़ से तीर्थयात्री थे और कुछ यात्री राजस्थान से भी थे. ये सभी लोग वैष्णो देवी जा रहे थे.

  11. प्रज्वल रेवन्ना ने गिरफ़्तारी के बाद अदालत से लगाई ये गुहार

    प्रज्वल रेवन्ना

    इमेज स्रोत, Prajwal Revanna

    इमरान क़ुरैशी

    बेंगलुरु से, बीबीसी हिंदी के लिए

    यौन उत्पीड़न के मामले में गुरुवार रात गिरफ़्तार हुए प्रज्वल रेवन्ना ने कोर्ट से मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने की मांग की है.

    शुक्रवार की सुबह मेडिकल के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था.

    प्रज्वल ने अपने वकीलों से कहा कि वो गठित की गई एसआईटी के साथ सहयोग कर रहे हैं.

    बेंगलुरु में सीआईडी मुख्यालय पर मौजूद उनके वकील अरुन जी. ने बताया, “उन्होंने कहा कि वो सहयोग करेंगे लेकिन मीडिया ट्रायल नहीं चाहते हैं.”

    उन्होंने कहा,“प्रज्वल जांच में सहयोग के लिए ही आगे आए हैं. मीडिया से उनकी अपील है कि मीडिया ट्रायल न हो.”

    गुरुवार की रात जैसे ही प्रज्वल रेवन्ना एयरपोर्ट पहुंचे उन्हें एसआईटी की पांच सदस्यीय टीम ने गिरफ़्तार कर लिया. एसआईटी की टीम में सभी महिला सदस्य थीं.

    शुक्रवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने से पहले प्रज्वल रेवन्ना का मेडिकल कराया.

    कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वरा ने कहा कि उन्होंने ज़मानत के लिए आवेदन किया है. क़ानून अपना काम करेगा.

    भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के प्रपौत्र और कर्नाटक में हासन लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना पिछले महीने अपने क्षेत्र में मतदान के दूसरे दिन ही डिप्लोमेटिक वीज़ा पर जर्मनी चले गए थे.

    मतदान से चार दिन हले कथित रूप से उनसे जुड़े अश्लील वीडियो के पेनड्राइव के सार्वजनिक जगहों पर पाए जाने के बाद जांच और गिरफ़्तारी की मांग तेज़ हो गई थी.

    इससे संबंधित विस्तृत ख़बर यहां पढ़ेंः-

  12. पाकिस्तान पर बढ़ता क़र्ज़ और करेगा परेशान

    पाकिस्तान प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान का कर्ज़ बोझ काफ़ी तेज़ी से बढ़ा है. ज्यादा कर्ज़ होने से देश के बजट पर दबाव पड़ रहा है. पाकिस्तान के बढ़ते क़र्ज़ पर वहाँ से चर्चित अंग्रेज़ी अख़बार डॉन ने संपादकीय लिखा है.

    पढ़िए इस संपादकीय में क्या कहा गया है-

    सरकार का राजकोषीय घाटा पिछले पांच वर्षों में आर्थिक उत्पादन का औसतन 7.3 फीसदी रहा, जो काफ़ी ज़्यादा है.

    पाकिस्तान पर क़रीब 78.9 लाख करोड़ पाकिस्तानी रुपए का कर्ज़ है, जिसमें 43.4 करोड़ पाक़िस्तानी रुपए का घरेलू कर्ज़ और 32.9 लाख करोड़ रुपए का बाहरी कर्ज़ शामिल हैं.

    पाकिस्तान लोन के जाल में बुरी तरह फंस चुका है. उसे पुराने कर्ज़ चुकाने के लिए और अधिक कर्ज़ लेने होंगे. जिससे पाकिस्तान को वार्षिक ऋण भुगतान भी ज़्यादा करना होगा.

    उदाहरण के लिए, अधिकारियों ने अनुमान लगाया था कि चालू वित्त वर्ष के लिए ऋण भुगतान की राशि बढ़कर 7.3 लाख करोड़ पाकिस्तानी रुपये हो जाएगी.

    लेकिन उन्होंने अब अपने अनुमान को संशोधित कर इसे 8.3 लाख करोड़ पाकिस्तानी रुपये कर दिया है.

    पिछले वर्ष के लिए वित्त मंत्रालय की छमाही बजट समीक्षा रिपोर्ट इन चिंताओं की पुष्टि करती है.

    रिपोर्ट से पता चलता है कि दिसंबर के पहले छह महीनों के दौरान देश का ऋण भुगतान 64 फ़ीसदी से बढ़कर 4.2 लाख करोड़ पाकिस्तान रुपये हो गया.

    यह वृद्धि न केवल राजकोषीय घाटे को पूरा करने के लिए एकत्रित ऋण के बढ़ते बोझ के कारण है, बल्कि घरेलू कर्ज़ के लिए 22 प्रतिशत की रिकॉर्ड उच्च ब्याज दर भी इसके लिए ज़िम्मेदार है.

    रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले में छह महीने में सिर्फ कर्ज़ चुकाने के लिए जितना खर्च किया गया है, वह टैक्स रेवेन्यू वृद्धि से कहीं ज़्यादा है. जिससे विकास पर एक रुपए खर्च नहीं हो सका.

  13. सऊदी अरब की अरामको ने अपने शेयर को लेकर की बड़ी घोषणा

    सऊदी अरामको के सीईओ अमीन नासिर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सऊदी अरामको के सीईओ अमीन नासिर

    सऊदी अरब की अरामको कंपनी ने 83 हजार करोड़ रुपए के शेयर बेचने की घोषणा की है. अरामको ने गुरुवार को बताया कि वह 83 हज़ार करोड़ रुपए के क़रीब 150 करोड़ शेयर बेचने की योजना बना रही है.

    एक बयान जारी करते हुए अरामको ने सेकेंड्री पब्लिक ऑफरिंग(एसपीओ) के लिए 150 करोड़ 45 लाख शेयरों की घोषणा की. एक शेयर की क़ीमत 582.8- 641.15 रुपए हो सकती है.

    अरामको ने कहा कि सऊदी स्टॉक एक्सचेंज पर शेयरों की बिक्री रविवार को शुरू होगी. दिसंबर 2019 में जारी इनिशियल पब्लिक ऑफ़रिंग(IPO) के बाद कंपनी की ये दूसरी लिस्टिंग है.

    कंपनी ने आईपीओ के दौरान क़रीब दो लाख 13 हज़ार करोड़ रुपए जुटाए थे. ये इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ था. सऊदी अरब विश्व का सबसे बड़ा कच्चा तेल निर्यातक है. गुरुवार को एसपीओ की घोषणा से पहले सरकार के पास कंपनी के क़रीब 82 प्रतिशत शेयर थे.

  14. जर्मनी से लौटते ही प्रज्वल रेवन्ना को पुलिस ने गिरफ़्तार किया, कोर्ट में होंगे पेश

    प्रज्वल

    इमेज स्रोत, FB/PRAJWAL REVANNA

    इमरान क़ुरैशी

    बेंगलुरु से बीबीसी हिन्दी के लिए

    भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के प्रपौत्र और कर्नाटक में एक लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना को बलात्कार और यौन उत्पीड़न के मामले में गुरुवार देर रात जर्मनी से बेंगलुरु पहुँचते ही गिरफ़्तार कर लिया गया.

    प्रज्वल रेवन्ना बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एग्ज़िट गेट से निकल तो उनके चेहरे पर कोई परेशानी नहीं दिख नहीं रही थी. वह सिटी पुलिस, सीआरपीएफ़ और एसआईटी की टीम से घिरे हुए थे.

    उन पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न के कई आरोप हैं और पिछले महीने ही कर्नाटक के हासन सीट पर मतदान के दूसरे दिन जर्मनी चले गए थे.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पुलिस ने कोर्ट में पेश करने से पहले प्रज्वल रेवन्ना का मेडिकल कराया है.

    प्रज्वल रेवन्ना ने लापता होने के एक महीने बाद एक वीडियो संदेश में कहा था कि वो जांच कर रही एसआईटी के सामने 31 मई को हाज़िर होंगे.

    यह मामला राजनीतिक रूप से तूल तब पकड़ा जब 2960 वीडियो क्लिप्स वाली पेनड्राईव बस स्टैडों, पार्कों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर पाई गईं.

    इसके बाद कई पीड़ित महिलाओं ने पुलिस में शिकायत की.

    प्रज्वल रेवन्ना

    इमेज स्रोत, ANI

    एक पीड़िता ने प्रज्वल रेवन्ना पर धमकी देने का आरोप लगाया और एक जनवरी 2021 और 25 अप्रैल 2024 के बीच उनके आधिकारिक सरकारी बंगले पर रेप करने का भी आरोप लगाया.

    पीड़िता ने मैजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया है.

    चुनाव के दौरान यह मामला सामना आने से जेडीएस बचाव की मुद्रा में है.

    जेडीएस प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने भी प्रज्वल से जांच में शामिल होने को कहा था. जेडीएस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी ने भी सफाई दी है.

    प्रज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के प्रपौत्र हैं. कर्नाटक में इस लोकसभा चुनाव के लिए जेडीएस और बीजेपी में गठबंधन हुआ था और प्रज्वल को गठबंधन की ओर से हासन सीट पर लोकसभा उम्मीदवार बनाया गया है.

    विस्तृत ख़बर यहां पढ़ेंः-

  15. डोनाल्ड ट्रंप दोषी क़रार, क्या अब राष्ट्रपति चुनाव लड़ पाएंगे?

    ट्रंप

    इमेज स्रोत, getty

    इमेज कैप्शन, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

    एक ऐतिहासिक फ़ैसले में न्यूयॉर्क की अदालत ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी मामले में दोषी क़रार दिया है.

    सज़ा 11 जुलाई को सुनाई जाएगी. ट्रंप ने इस फ़ैसले को शर्मनाक और धांधली वाला बताया है.

    अमेरिका के इतिहास में ये पहली बार है, जब किसी मौजूदा या पूर्व राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ आपराधिक मामला चला और दोषी ठहराया गया हो.

    अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रचार अभियान चलाने वाली टीम ने फ़ैसले को उचित ठहराते हुए कहा है कि ‘कोई भी क़ानून से ऊपर’ नहीं है.

    डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं.

    दोषी क़रार दिए जाने के बाद ट्रंप के प्रचार अभियान टीम ने उन्हें ‘राजनीतिक बंदी’ के रूप में पेश किया और दावा किया कि इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने चंदा दिया.

    सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से बाइडन राष्ट्रपति उम्मीदवार हैं. उनके प्रचार अभियान ने कहा है कि ट्रंप को अभी भी ‘बैलेट से हराना बाकी’ है.

    ट्रंप पर 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनावों से पहले पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रहने के बदले पैसों का भुगतान करने (हश मनी) की बात छिपाने और अपने कारोबारी रिकॉर्ड में हेरफेर करने के 34 आरोप हैं.

    ट्रंप ने दस्तावेज़ों में हेरफेर के खुद पर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने स्टॉर्मी डेनियल के साथ यौन संबंध से भी इनकार किया है.

    ट्रंप प्रचार अभियान

    इमेज स्रोत, X/ Trump

    क्या ट्रंप चुनाव लड़ सकते हैं?

    दोषी क़रार दिए जाने के बावजूद ट्रंप इसी साल नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में उम्मीदवार बने रह सकते हैं.

    अमेरिकी संविधान में राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए अपेक्षाकृति न्यूनतम पात्रता की ज़रूरत होती है, जैसे कि उम्र कम से कम 35 साल हो, अमेरिका का आजन्म नागरिक हो और अमेरिका में कम से 14 साल रहा हो.

    आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने से रोकने वाला कोई क़ानून नहीं है, जेल में बंद व्यक्ति भी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकता है.

  16. बीबीसी हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.

    30 मई की ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.