डोनाल्ड ट्रंप मामले की सुनवाई शुरू, कहां तक पहुंचा मुक़दमा

इमेज स्रोत, Steven Hirsch-Pool/Getty Images
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ चल रहे आपराधिक मामले में 12 सदस्यों की जूरी ने दूसरे दिन सुनवाई शुरू कर दी है.
इससे पहले जूरी ने जज के कहने पर पत्रिका के पूर्व प्रकाशक डेविड पैकर और ट्रंप के अटॉर्नी रह चुके माइकल कोहेन का बयान सुना था.
अगस्त 2015 में ट्रंप टावर में डेविड पैकर की मुलाक़ात डोनाल्ड ट्रंप और माइकल कोहेन के साथ हुई थी.
कोर्ट में मौजूद बीबीसी संवाददाता कायला एपस्टीन कहती हैं कि अभियोजन पक्ष का कहना है कि 2016 में हुए चुनावों को कथित तौर पर प्रभावित करने की साजिश यहीं रची गई थी.

इमेज स्रोत, Reuters/Jane Rosenberg
इस मुलाक़ात को लेकर पैकर का कोर्ट को दिया बयान पढ़कर सुनाया गया.
पैकर ने कोर्ट से कहा, "डोनाल्ड ट्रंप और माइकल कोहेन ने मुझसे पूछा मैं और मेरी पत्रिका उनके अभियान की किस तरह मदद कर सकते हैं."
इसके उत्तर में पैकर ने कहा था "वो ट्रंप के बारे में सकारात्मक रिपोर्टें चलाएंगे और उनके विरोधियों के बारे में नकारात्मक ख़बरें छापेंगे."
पैकर ने बैठक के दौरान ये भी सुझाया था कि वो चुनाव अभियान के लिए "आंख और कान" की भूमिका निभाएंगे और किसी नेगेटिव ख़बर के बारे में पता लगने ही वो माइकल कोहेन को इसकी जानकारी देंगे.
कोर्ट इस मामले में बीते छह सप्ताह में 22 गवाहों के बयान सुन चुकी है जिनमें इस मामले के केंद्र में रही पूर्व पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल भी शामिल हैं.

इमेज स्रोत, NY Courts
ट्रंप पर 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनावों से पहले स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रहने के बदले पैसों का भुगतान करने की बात छिपाने और अपने कारोबारी रिकॉर्ड में हेरफेर करने के 34 आरोप हैं.
ट्रंप ने दस्तावेज़ों में हेरफेर के खुद पर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने स्टॉर्मी डेनियल के साथ यौन संबंध से भी इनकार किया है.
अमेरिका के इतिहास में ये पहली बार है जब किसी मौजूदा या पूर्व राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ आपराधिक मामला चलाया जा रहा है.






















