ज़ेलेंस्की से फोन पर क्या बात हुई, डोनाल्ड ट्रंप ने बताया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के बीच बुधवार को फोन पर लंबी बातचीत हुई है.

सारांश

लाइव कवरेज

इफ़्तेख़ार अली और कीर्ति रावत

  1. नमस्कार!

    अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

    - एमएसपी को क़ानूनी गारंटी बनाने समेत कई और अन्य मांगों पर किसानों की केंद्र सरकार से बातचीत चल रही है, लेकिन इस बीच किसान नेताओं की गिरफ़्तारी से मामले में नया मोड़ आ गया है.

    - अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह रूस और चीन के साथ परमाणु हथियारों को कम करने पर दोबारा बातचीत शुरू करना चाहते हैं. पढ़ने के लिए क्लिक करें.

    - नागपुर हिंसा मामले में पुलिस ने 51 लोगों को चिन्हित किया है. इन सभी पर दंगा भड़काने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से लेकर महिला पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने के आरोप हैं. पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें.

    - तुर्की के अधिकारियों ने इस्तांबुल के मेयर इक्रेम इमामोग्लू को हिरासत में लिया है. ये कार्रवाई इमामोग्लू के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर चुने जाने से कुछ ही दिन पहले की गई है. पढ़ने के लिए क्लिक करें.

    - महीनों तक अंतरिक्ष में रहने का असर इंसान के शरीर पर कई तरह से पड़ता है. माइक्रोग्रेविटी में लंबे समय तक रहने के बाद इंसान जब पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का सामना करता है तो कई चीज़ें बदल गई होती हैं. पढ़ने के लिए क्लिक करें.

  2. ज़ेलेंस्की से फोन पर क्या बात हुई, डोनाल्ड ट्रंप ने बताया

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने फोन पर करीब एक घंटा बातचीत की

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के बीच बुधवार को फोन पर लंबी बातचीत हुई है.

    इस बातचीत को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर पोस्ट किया.

    ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि कॉल "बहुत अच्छी" रही और करीब एक घंटे तक चली.

    उन्होंने लिखा, “इस बातचीत में कल राष्ट्रपति पुतिन के साथ हुई कॉल के बारे में सबसे ज्यादा चर्चा हुई, ताकि रूस और यूक्रेन की मांगों और ज़रूरतों को समझा जा सके. हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.”

    ट्रंप ने लिखा कि उन्होंने अपने विदेश मंत्री मार्को रूबियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज को बातचीत के अहम बिंदुओं को सही तरीके से साझा करने के लिए कहा है.

    ट्रंप ने आखिर में कहा कि "जल्द ही एक और बयान जारी किया जाएगा.”

    18 मार्च को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की थी.

  3. रूस ने यूक्रेन पर तेल भंडारण सुविधा को निशाना बनाने का आरोप लगाया, विटाली शेवचेंको, रूस संपादक, बीबीसी मॉनिटरिंग

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, 18 मार्च को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर बात हुई थी

    रूस के रक्षा मंत्रालय ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन ने क्रास्नोडार में एक तेल भंडारण सुविधा पर हमला करके रूस-अमेरिका की शांति वार्ता को बाधित करने की कोशिश की.

    यह इलाका दक्षिणी रूस में है.

    आरआईए नोवोस्ती समाचार एजेंसी के मुताबिक, मंत्रालय ने कहा है कि यूक्रेन ने तीन ड्रोन्स से इस ऑयल स्टोरेज फेसिलिटी पर हमला किया, जहां से कैस्पियन पाइपलाइन के जरिए तेल पंप किया जाता है.

    मंत्रालय ने कहा, "यूक्रेन सरकार की ऐसी हरकतें एक सोची-समझी उकसावे की कार्रवाई हैं जिसका मकसद ट्रंप की शांति पहल को बाधित करना है."

    बयान में यह भी बताया गया कि पुतिन के आदेश के बाद यूक्रेनी ऊर्जा ढांचे पर हमले रोके जाने के बावजूद, रूसी सेना ने माइकोलाइव क्षेत्र में ऊर्जा सुविधाओं पर भेजे गए यूक्रेन के सात ड्रोन मार गिराए.

  4. बीबीसी पत्रकार तेजस वैद्य और विष्णुकांत को रामनाथ गोयनका अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

    बीबीसी के पत्रकार तेजस वैद्य
    इमेज कैप्शन, रामनाथ गोयनका अवॉर्ड से सम्मानित बीबीसी के पत्रकार तेजस वैद्य

    बीबीसी के पत्रकार तेजस वैद्य और विष्णुकांत तिवारी को प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका पुरस्कार दिया गया है. इस साल समारोह की मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजेताओं को पुरस्कार दिए.

    स्पोर्टस जर्नलिज़्म कैटेगरी में ब्रॉडकास्ट के लिए तेजस वैद्य को ये पुरस्कार दिया गया है.

    तेजस वैद्य को ये पुरस्कार एनाक्षी राजवंशी के साथ मिला है. यह कहानी BBCShe प्रोजेक्ट के तहत की गई थी. इस कहानी के लिए द ब्रिज और बीबीसी हिंदी ने साथ में मिलकर काम किया था.

    यह कहानी विकलांग महिला क्रिकेटरों की दिक्कतों से जुड़ी है, जिनके लिए ना राष्ट्रीय स्तर की टीम है ना ही खेलने के लिए मैचों का आयोजन हो रहा है. इसके बावजूद वो क्रिकेट के ज़रिए नई पहचान और आत्म विश्वास हासिल कर रही हैं.

    बीबीसी पत्रकार विष्णुकांत तिवारी को रामनाथ गोयनका पुरस्कार उनके पिछले संस्थान द क्विंट में की गई कहानी के लिए मिला है.

    बीबीसी के पत्रकार विष्णुकांत तिवारी

    इमेज स्रोत, इंडियन एक्सप्रेस

    इमेज कैप्शन, रामनाथ गोयनका अवॉर्ड से सम्मानित बीबीसी के पत्रकार विष्णुकांत तिवारी

    इस साल ये पुरस्कार साल 2023 के लिए दिया गया है. कुल 33 लोगों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

    पुरस्कार देने वाली जूरी में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बीएन श्रीकृष्णण, ओपी जिंदल ग्लोबल के कुलपति प्रोफ़ेसर सी राज कुमार, माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति केजी सुरेश, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी और एकस्टेप की सह-संस्थापक और निदेशक रोहिणी निलेकणी शामिल थीं.

    रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म अवॉर्ड्स (आरएनजी अवॉर्ड्स) देश में पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए जाने वाले प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है.

    रामनाथ गोयनका द इंडियन एक्सप्रेस के संस्थापक थे. उन्हीं के नाम पर साल 2006 से हर साल यह पुरस्कार दिया जाता है.

    बीबीसी के पत्रकार तेजस वैद्य और पत्रकार एनाक्षी राजवंशी
    इमेज कैप्शन, तेजस वैद्य को ये पुरस्कार एनाक्षी राजवंशी के साथ मिला है

    इस साल हिंदी भाषा में प्रिंट डिजिटल के लिए मृदुलिका झा और ब्रॉडकास्ट डिजिटल के लिए सिद्धांत मोहन को रामनाथ गोयनका अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

    वहीं क्षेत्रीय भाषा प्रिंट डिजिटल के लिए जीशा एलिजाबेथ और क्षेत्रीय भाषा ब्रॉडकास्ट डिजिटल के लिए मंदार गुंजारी को रामनाथ गोयनका अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

    बिजनेस एंड इकोनॉमिक जर्नलिज्म़ प्रिंट के लिए त्वेष मिश्रा और स्पोर्ट्स जर्नलिज़्म कैटेगरी प्रिंट में शाहब अली और अमरनाथ कश्यप को रामनाथ गोयनका अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

  5. फ़िनलैंड में ज़ेलेंस्की ने कहा, "हम इस युद्ध को जीतेंगे"

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की और फिनलैंड के राष्ट्रपति एलक्जेंडर स्टब

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि शांति के लिए रूस पर मिलकर दबाव बनाना जरूरी है

    सैन्य मदद की बातचीत के लिए फिनलैंड पहुंचे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की का कहना है कि यूक्रेन और फिनलैंड दोनों इस बात को समझते हैं कि रूस का पड़ोसी होना कैसा होता है.

    ज़ेलेंस्की ने कहा कि शांति के लिए रूस पर मिलकर दबाव बनाना ज़रूरी है और पूरे यूरोप को एकजुट होकर अपनी रक्षा करनी होगी.

    उन्होंने कहा, "पुतिन जो कहते हैं, हकीकत उससे बहुत अलग होती है."

    "हम अपनी संप्रभुता और अपनी आज़ादी के लिए लड़ रहे हैं, हम इस युद्ध को जीतेंगे."

    जे़लेंस्की ने कहा, "रूस चाहता है कि हमारे सहयोगी हमारी मदद बंद कर दें, ताकि यूक्रेन कमजोर हो जाए. अगर पुतिन सच में शांति चाहते हैं, तो वे हमारी सेना को कमजोर क्यों करना चाहेंगे?"

    वहीं, फिनलैंड के राष्ट्रपति एलक्जेंडर स्टब ने कहा कि यूक्रेन को अपने बचाव का पूरा हक है और इस अधिकार पर कोई पाबंदी नहीं लगाई जा सकती.

    स्टब ने कहा, "यूक्रेन, यूरोप और अमेरिका शांति चाहते हैं, लेकिन यह देखना बाकी है कि रूस भी चाहता है या नहीं. अगर रूस तैयार नहीं होता, तो उसे बातचीत के लिए मजबूर करने के लिए और दबाव डालना होगा."

    स्टब ने पुतिन और ट्रंप की बातचीत को "सही दिशा में एक कदम" बताया.

    स्टब ने आगे कहा, "ट्रंप खूनखराबा रोकना चाहते हैं और वह सही कह रहे हैं."

    "यूक्रेन ने बिना शर्त युद्धविराम को स्वीकार किया था, लेकिन पुतिन ने इसे ठुकरा दिया."

  6. दिनभर- पूरा दिन पूरी ख़बर सुनिए मोहन लाल शर्मा और मानसी दाश से.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  7. हिमाचल की बसों पर हमले की घटना के बाद सुक्खू ने क्यों कहा- 'पंजाब बड़े भाई की तरह'

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल पहले महापंजाब का ही हिस्सा था.

    हिमाचल प्रदेश में कथित खालिस्तान समर्थकों के वाहनों से झंडे उतारने के मामले पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा में बात की.

    उन्होंने कहा, "मेरी पंजाब के मुख्यमंत्री जी से बात हुई. उन्होंने भी इस विषय पर गंभीरता से बात की है. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. जो भी उपद्रवी हैं, उनके ख़िलाफ़ जो कार्रवाई करनी होगी, हम कार्रवाई करेंगे और उन्होंने (पंजाब के सीएम ने) कहा कि डीजीपी स्तर पर बात करेंगे."

    "मैं ये कहना चाहता हूं कि पंजाब से आने वाले भी हमारे भाई हैं. हम पहले महा-पंजाब का ही हिस्सा थे. कई बार युवा पीढ़ी बहक जाती है, लेकिन पंजाब के लोग हमारे सम्माननीय और बड़े भाई की तरह हैं."

    मंगलवार को कुछ लोगों ने पंजाब में हिमाचल से आने वाली सरकारी बसों को जबरन रोककर जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर लगा दिए और होशियारपुर और खरड़ में बसों पर हमला किया.

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रेस सचिव अरुण पटेल ने बीबीसी पंजाबी को बताया कि हिमाचल सरकार ने पंजाब के होशियारपुर से गुजरने वाली कुछ बसों के रूट रद्द कर दिए हैं.

    पिछले हफ्ते पंजाब से मणिकरण जा रहे कुछ सिख युवकों को रोका गया था और उनकी मोटरसाइकिलों पर लगे जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीर के झंडे छीन लिए गए थे.

    इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था.

  8. ग़ज़ा की स्थिति पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने जताई चिंता, क्या कहा?

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ग़ज़ा में 19 जनवरी से शुरू हुए युद्ध विराम के बाद से अब तक का यह सबसे बड़ा हमला था.

    इसराइल की ग़ज़ा में चल रही सैन्य कार्रवाई पर भारत के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है.

    इस बयान में भारतीय विदेश मंत्रालय ने ग़ज़ा के हालात पर चिंता जताई है.

    बयान में लिखा है, "हम ग़ज़ा की स्थिति को लेकर चिंतित हैं. यह महत्वपूर्ण है कि सभी बंधकों को रिहा किया जाए. हम यह भी मांग करते हैं कि ग़ज़ा के लोगों को मानवीय सहायता लगातार मिलती रहनी चाहिए."

    19 जनवरी को युद्ध विराम शुरू होने के बाद से 18 मार्च को ग़ज़ा में यह सबसे बड़ा हवाई हमला था.

    हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस हमले में 400 से ज़्यादा फ़लस्तीनी मारे गए हैं.

    इसराइली प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ़ से जारी बयान के मुताबिक़, प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज़ ने मंगलवार सुबह हमले का आदेश दिया था.

  9. पुतिन का युद्ध विराम प्रस्ताव को ठुकराना ट्रंप के लिए अपमानजनक: यूक्रेनी सांसद

    राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर

    इमेज स्रोत, REUTERS

    इमेज कैप्शन, 2019 में जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर

    यूक्रेनी सांसद और विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष ओलेक्सांद्र मेरेज़खो का कहना है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन युद्ध विराम के लिए 'कभी सहमत नहीं होंगे' क्योंकि यह 'उनके हितों के ख़िलाफ़' है.

    यूक्रेनी सांसद की यह टिप्पणी रूस की ओर से यूक्रेन में 30 दिन के तत्काल और पूर्ण युद्धविराम के अमेरिकी प्रस्ताव को ठुकराने के बाद आई है.

    मेरेज़खो ने बीबीसी रेडियो 5 लाइव से कहा कि यूक्रेन पर रूस के ताज़ा हमले पुतिन की 'शांति प्रस्ताव के प्रति असल प्रतिक्रिया' दिखाती है.

    उन्होंने कहा, "यह ट्रंप के लिए अपमानजनक है, क्योंकि उनके युद्ध विराम प्रस्ताव को पुतिन ने अस्वीकार कर दिया और अब मुख्य प्रश्न यह है कि वह आगे क्या करने जा रहे हैं."

    मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ टेलीफोन पर बातचीत में पुतिन ने सिर्फ़ ऊर्जा ठिकानों पर हमलों को रोकने पर सहमति जताई है.

    इस पर जर्मनी की भी प्रतिक्रिया आई है. जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस का कहना है कि यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों पर हमलों को रोकने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा किया गया समझौता 'कुछ भी नहीं' है.

    बोरिस पिस्टोरियस ने जर्मन प्रसारक जेडडीएफ को बताया, "इस कथित महत्वपूर्ण फोन कॉल के बाद पहली रात में असैन्य ठिकानों पर हमले कम नहीं हुए हैं."

    उन्होंने कहा, "पुतिन यहां एक खेल खेल रहे हैं और मुझे यकीन है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ज्यादा देर तक ये सब बैठकर नहीं देख पाएंगे."

  10. यूक्रेन के दो अस्पतालों पर रूस का ड्रोन हमला, विटाली शेवचेंको, रशिया संपादक, बीबीसी मॉनिटरिंग

    क्रास्नोपिल्या

    इमेज स्रोत, Getty Images

    यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि रूसी सेना ने यूक्रेन के उत्तरी सुमी क्षेत्र में दो अस्पतालों पर ड्रोन हमले किए हैं.

    यूक्रेनी अभियोजकों के मुताबिक, पुतिन और ट्रंप की बातचीत खत्म होने के कुछ घंटे बाद, सुमी शहर के एक अस्पताल पर ड्रोन हमला हुआ. उस समय अस्पताल में 147 मरीज और 22 कर्मचारी मौजूद थे.

    इसके बाद, बुधवार तड़के, क्रास्नोपिल्या नाम के क्षेत्र में एक अस्पताल पर छह ड्रोन से हमले हुए, वहां 49 मरीज और 11 कर्मचारी थे.

    इस हमले में अस्पताल की इमारत को काफी नुकसान पहुंचा, लेकिन सभी लोग सुरक्षित रहे क्योंकि वे हमले के दौरान शेल्टर में थे.

  11. नस्लीय भेदभाव के मुकदमे में गूगल 242 करोड़ रुपये हर्जाना देने को तैयार, जोआओ डा सिल्वा, बिज़नेस रिपोर्टर, बीबीसी न्यूज़

    गूगल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, गूगल पर पूर्व कर्मचारी ने नस्लीय भेदभाव करने का आरोप लगाया था.

    कर्मचारियों के बीच नस्लीय भेदभाव से जुड़े एक मुक़दमे को समाप्त करने के लिए गूगल ने 2.8 करोड़ डॉलर (242.43 करोड़ रुपये) का हर्जाना देना मंजूर कर लिया है.

    मुकदमा करने वालों का कहना है कि गोरे और एशियाई कर्मचारियों के मुकाबले अन्य नस्लीय पृष्ठभूमि के कर्मचारियों को कम वेतन और करियर के कम मौके दिए जाते हैं.

    दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी ने "समझौते पर पहुंचने" की पुष्टि की है हालांकि उसने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है.

    यह मुकदमा 2021 में गूगल की पूर्व कर्मचारी अना कैंटू ने दायर किया था. इसमें आरोप लगाया गया था कि हिस्पैनिक, लैटिनो, नेटिव अमेरिकन और अन्य पृष्ठभूमि के कर्मचारियों ने गोरे और एशियाई मूल के अपने समकक्षों के मुक़ाबले कम तनख्वाहों और निचले पदों पर नौकरी शुरू की.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, यह मुकदमा 15 फ़रवरी 2018 और 31 दिसंबर 2024 के बीच गूगल की ओर से भर्ती किए गए कम से कम 6,632 लोगों के लिए दायर किया गया था.

    इससे पहले इस साल की शुरुआत में गूगल उन अमेरिकी कंपनियों में शामिल हो गया जो अपनी भर्ती नीति में डाइवर्सिटी, इक्विटी और इनक्लूजन (डीईआई) प्रोग्राम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से पीछे हट गईं.

    डीईआई प्रोग्राम से पीछे हटने वाली कंपनियों में मेटा, अमेजॉन, पेप्सी, मैकडोनाल्ड्स और वॉलमार्ट जैसी दिग्गज कंपनियां हैं.

    यह ऐसे समय हुआ है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके सहयोगी डीईआई नीतियों पर लगातार हमला कर रहे हैं.

  12. दोपहर के दो बज चुके हैं. अभी तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगी.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं.

  13. हार्दिक पांड्या पाबंदी के कारण नहीं खेलेंगे आईपीएल का पहला मैच, सूर्यकुमार यादव करेंगे मुंबई इंडियंस की कप्तानी

    हार्दिक पांड्या

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे

    भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के अपने शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस (एमआई) टीम की कप्तानी करेंगे.

    ऐसा इसलिए क्योंकि नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या पिछले आईपीएल सीजन में टीम के किए गए ओवर-रेट के कारण सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगा है.

    मुंबई इंडियंस के पहले मैच में हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव टीम का नेतृत्व करेंगे.

    सूर्यकुमार राष्ट्रीय टी-20 टीम के कप्तान हैं और हाल ही में इस टीम ने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड पर 4-1 से जीत दर्ज की थी.

    22 मार्च से आईपीएल की शुरुआत होगी, जिसमें कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने सामने होंगे.

    वहीं मुंबई इंडियंस का पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ चेन्नई में खेला जाएगा.

  14. ट्रंप और पुतिन के बीच बातचीत के बाद रूस और यूक्रेन के बीच हवाई हमले

    रूस और यूक्रेन युद्ध

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, रूस और यूक्रेन के बीच बीते तीन साल से युद्ध जारी है

    रूस और यूक्रेन ने एक दूसरे पर हवाई हमले किए, जिसके कारण दोनों देशों के इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान हुआ है.

    ये हमले उस समय हुए जब व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी प्रस्ताव के तहत 30 दिन के युद्ध विराम को अस्वीकार कर दिया, हालांकि ऊर्जा ढांचे पर हमले न करने की बात मान ली थी.

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जे़लेंस्की ने कहा कि रूस ने रात किए हमले में नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया, जिसमें सुमी का एक अस्पताल भी शामिल है.

    उधर यूक्रेन के हमले में दक्षिणी रूस के एक ऑयल डिपो में आग लग गई, जिसका दायरा 20 वर्ग किलोमीटर है. टैंकों के बीच पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई. आग बुझाने के लिए सैकड़ों दमकल कर्मियों को लगाया गया है.

    रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसने यूक्रेन से छोड़े गए 57 ड्रोन को मार गिराया है.

    पुतिन ने मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत के दौरान ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर हमलों में 30 दिनों की रोक पर सहमति जताई, लेकिन पूर्ण पैमाने पर युद्धविराम को अस्वीकार कर दिया.

    वहीं अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ़ ने कहा कि सऊदी अरब में रविवार को यूक्रेन पर वार्ता जारी रहेगी.

    फ़ोन पर बातचीत के दौरान पुतिन और ट्रंप इस बात पर भी सहमत हुए कि यूक्रेन और रूस आज 175-175 कैदियों की अदला-बदली करेंगे.

  15. राबड़ी देवी से ईडी की पूछताछ पर तेजस्वी ने बीजेपी पर साधा निशाना

    तेजस्वी यादव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है.

    बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है.

    तेजस्वी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "जब दिल्ली का चुनाव ख़त्म हुआ तब हमने कहा था कि अब भाजपा की जो भी टीमें हैं या आईटी सेल है, उनका काम केवल बिहार में है."

    उन्होंने कहा कि 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. यह कानूनी व्यवस्था है और हम इसका पालन करने वाले लोग हैं. वो बुलाते हैं हम जाते हैं.'

    तेजस्वी ने दावा किया कि उन पर 'राजनीतिक षड्यंत्र के हिसाब से मुक़दमे किए जा रहे हैं.'

    उन्होंने कहा, "आप लोग गिनती भी भूल गए होंगे कि ईडी, सीबीआई ने कितनी बार मुझे, लालू यादव जी और मेरी मां को पूछताछ के लिए बुलाया है."

    तेजस्वी ने कहा, 'जितना हमें ये लोग तंग करने की कोशिश करेंगे उतना ही हम मज़बूत होंगे और मज़बूती के साथ बिहार में सरकार बनाएंगे.'

  16. पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की वापसी पर क्या कहा?

    पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स को लेकर क्या कहा

    इमेज स्रोत, narendramodi/X

    इमेज कैप्शन, पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी पर तस्वीर शेयर की है

    अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की धरती पर सुरक्षित वापसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है.

    पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "आपका स्वागत है कू 9, धरती ने आपको याद किया...सुनीता विलियम्स और क्रू 9 अंतरिक्ष यात्रियों ने एक बार फिर हमें दिखाया है कि सचमुच धैर्य का क्या मतलब होता है."

    "ऐसी परिस्थिति जिसमें कुछ भी हो सकता है, उसके सामने उनका अटूट संकल्प हमेशा लाखों-करोड़ों लोगों को प्ररित करेगा."

    उन्होंने कहा, "अंतरिक्ष से जुड़ी खोज का मतलब है इंसानी क्षमता की सीमाओं को बढ़ाना, सपने देखने का साहस करना और उन सपनों को हकीक़त में तब्दील करने की हिम्मत रखना. सुनीता विलियम्स एक मार्गदर्शक और एक आइकन हैं. उन्होंने अपने पूरे करियर में इस भावना का उदाहरण दिया है."

    प्रधानमंत्री ने कहा, "हम उन सभी पर बेहद गर्व महसूस करते हैं जिन्होंने उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए बिना थके काम किया. उन्होंने दिखाया है कि जब सटीकता जुनून से मिलती है और तकनीक दृढ़ता से मिलती है तो क्या होता है."

    अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर अन्य दो अंतरिक्ष यात्रियों के साथ स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल के ज़रिए पृथ्वी पर लौट आए हैं.

  17. इसरो ने सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की वापसी पर क्या कहा?

    इसरो ने सुनीता विलियम्स की वापसी पर क्या कहा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के चेयरमैन एस सोमनाथ

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की धरती पर सुरक्षित वापसी के बाद उन्हें बधाई दी है.

    इसरो ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "आपका स्वागत है, सुनीता विलियम्स. आपका आईएसएस पर लंबे मिशन के बाद सुरक्षित लौटना एक अद्भुत उपलब्धि है."

    इसरो ने कहा, "नासा, स्पेसएक्स और अंतरिक्ष में खोज के प्रति अमेरिकी प्रतिबद्धता का यह नमूना है. आपकी सहनशक्ति और समर्पण दुनिया भर के अंतरिक्ष प्रेमियों को प्रेरित करते हैं."

    इसरो के चेयरमैन एस सोमनाथ की ओर से जारी इस बयान में कहा गया है, "अंतरिक्ष विभाग के सचिव और इसरो के चेयरमैन के रूप में, मैं अपने सहयोगियों की ओर से आपको हार्दिक बधाई देता हूं."

    पोस्ट में आगे कहा गया कि जब प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत एक विकसित देश बनने की दिशा में काम कर रहा है, तो हम अंतरिक्ष खोज में आपकी विशेषज्ञता का इस्तेमाल करना चाहते हैं.

    नौ महीने अंतरिक्ष में बिताने के बाद अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर धरती पर पहुंच गए हैं.

    भारतीय समयानुसार मंगलवार तड़के 3 बजकर 27 मिनट पर चार अंतरिक्ष यात्रियों को लाने वाला कैप्सूल फ़्लोरिडा के तट के पास समंदर में उतरा.

  18. सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की सफल वापसी पर इसरो के पूर्व चेयरमैन ने क्या कहा?

    सुनीता विलियम्स की वापसी पर इसरो के पूर्व चेयरमैन ने क्या कहा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, इसरो के पूर्व चेयरमैन डॉक्टर जी माधवन नायर

    अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की धरती पर सुरक्षित वापसी पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व चेयरमैन डॉक्टर जी माधवन नायर ने प्रतिक्रिया दी है.

    माधवन नायर ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा, "सुनीता विलियम्स और उनकी टीम की धरती पर सफल वापसी के लिए मैं बहुत खुश हूं. यह पूरे अंतरिक्ष समुदाय के लिए गर्व का पल है."

    उन्होंने कहा, "उन्हें नौ महीने तक ज़िंदा रहने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा, तमाम कठिनाइयों के बावजूद नासा पूरी टीम को वापस लाने में कामयाब हुई."

    नौ महीने अंतरिक्ष में बिताने के बाद अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर धरती पर पहुंच गए हैं.

    भारतीय समयानुसार तड़के 3 बजकर 27 मिनट पर चार अंतरिक्ष यात्रियों को लाने वाला कैप्सूल फ़्लोरिडा के तट के पास समंदर में गिरा.

    सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर ने 5 जून 2024 को परीक्षण यान स्टारलाइनर से आईएसएस के लिए उड़ान भरी थी.

    वहां आठ दिन गुजारने के बाद उनकी वापसी थी लेकिन यान में ख़राबी के कारण उन्हें वहां 286 दिन गुजारने पड़े.

  19. सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की सफल वापसी पर एलन मस्क ने क्या कहा?

    सुनीता विलियम्स की सफल वापसी पर एलन मस्क ने क्या कहा?

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, एलन मस्क ने सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की सफल वापसी के बाद टीमों को बधाई दी है

    अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की सफल वापसी के बाद स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने स्पेसएक्स और नासा की टीमों को बधाई दी है.

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "एक और सुरक्षित अंतरिक्ष यात्री वापसी के लिए स्पेसएक्स और नासा की टीमों को बधाई."

    साथ ही उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी शुक्रिया अदा किया है.

    अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर नौ महीने अंतरिक्ष में बिताने के बाद धरती पर वापस आ गए हैं.

    सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर ने 5 जून 2024 को परीक्षण यान स्टारलाइनर से आईएसएस के लिए उड़ान भरी थी.

    वहां आठ दिन गुजारने के बाद उनकी वापसी थी लेकिन यान में ख़राबी के कारण यह अटक गई थी.

  20. सुनीता विलियम्स की घर वापसी पर क्या बोले गुजरात में उनके परिजन?

    सुनीता विलियम्स की घर वापसी

    इमेज स्रोत, NASA

    इमेज कैप्शन, सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर ने 5 जून 2024 को परीक्षण यान स्टारलाइनर से आईएसएस के लिए उड़ान भरी थी

    अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 9 महीने तक फंसे रहने के बाद सुनीता विलियम्स के पृथ्वी पर वापस लौटने पर उनके कज़न दिनेश रावल ने प्रतिक्रिया दी है.

    दिनेश रावल ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, "हम लोग जब यहां देख रहे थे, जैसे ही वह बाहर आईं हम लोग खुशी से कूद पड़े."

    उन्होंने कहा, "कल हम बहुत परेशान थे, भगवान ने हमारी प्रार्थना सुनी और हमारे सुनीता को वापस ले आए. आज हमारे घर का एक बड़ा त्यौहार है. सुनीता सामान्य इंसान नहीं है, वह दुनिया को कुछ देने के लिए आईं हैं."

    अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर नौ महीने अंतरिक्ष में बिताने के बाद धरती पर वापस आ गए हैं.

    भारतीय समयानुसार तड़के 3 बजकर 27 मिनट पर चार अंतरिक्ष यात्रियों को लाने वाला कैप्सूल फ़्लोरिडा के तट के पास समंदर में गिरा.

    सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर ने 5 जून 2024 को परीक्षण यान स्टारलाइनर से आईएसएस के लिए उड़ान भरी थी.

    वहां आठ दिन गुजारने के बाद उनकी वापसी थी लेकिन यान में ख़राबी के कारण यह अटक गई थी.