रूस ने ब्रितानी राजनयिकों को बताया जासूस, लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों पर क्या कहा?

रूस ने ब्रिटेन के छह राजनयिकों पर जासूसी का आरोप लगाते हुए उनकी मान्यता रद्द कर दी है.

सारांश

  • हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने के कारण पश्चिम बंगाल में 29 लोगों की हुई है मौत, 2-2 लाख रुपये की आर्थिक ममद देगी राज्य सरकार
  • जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए केजरीवाल, बोले- इनकी जेल की सलाखें मेरे हौसले कम नहीं कर सकती
  • रूस ने ब्रिटेन के छह राजनयिकों पर लगाया जासूसी का आरोप
  • 1950 के बाद पहली बार चीन ने बढ़ाई रिटायरमेंट की उम्र
  • कमला हैरिस के साथ दूसरी डिबेट से डोनाल्ड ट्रंप का इनकार
  • उत्तर प्रदेश में भेड़ियों का हमला जारी, दो और महिलाओं को किया ज़ख़्मी

लाइव कवरेज

संदीप राय और सौरभ यादव

  1. अब इस लाइव पेज को यहीं रोकते हैं. कल सुबह फिर लौटेंगे देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों के साथ.

    मुझे यानी सौरभ यादव को अनुमति दीजिए.

    लेकिन जाते-जाते आपको आज की बड़ी ख़बरों से रू-ब-रू करा देते हैं. आप इन ख़बरों को नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

    केजरीवाल तिहाड़ जेल से निकले, बोले - इनकी जेल की सलाखें मेरे हौसले कम नहीं कर सकती. दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले के लिए केजरीवाल को ईडी ने इसी साल 21 मार्च को गिरफ़्तार किया था. पूरा घटनाक्रम और किसने क्या कहा जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    जयशंकर से स्विट्ज़रलैंड में पूछा गया- ब्रिक्स क्यों? जवाब मिला- क्योंकि आपने जगह नहीं दी. जयशंकर ने 12 सितंबर को स्विट्ज़रलैंड के जेनेवा में ग्लोबल सेंटर फॉर सिक्योरिटी पॉलिसी कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान जयशंकर से ब्रिक्स की ज़रूरत पर सवाल पूछा गया. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    शिमला के संजौली एरिया में एक मस्जिद के “अवैध हिस्से” को लेकर तनाव बना हुआ है. इस बीच हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने गुरुवार को बताया कि मस्जिद समिति के प्रतिनिधि पूरे अवैध हिस्से को सील और यहां तक कि गिराने पर भी सहमत हैं. इस मामले में पूरी जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्जू बहुत जल्द भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे. यह जानकारी मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय की प्रमुख प्रवक्ता हीना वलीद ने दी. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्जू भारत दौरे से क्या संबंधों को पटरी पर लाना चाहते हैं? पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

  2. रूस ने ब्रितानी राजनयिकों को बताया जासूस, लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों पर क्या कहा?

    शैडो स्टॉर्म मिसाइल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, शैडो स्टॉर्म मिसाइल

    रूस ने ब्रिटेन के छह राजनयिकों पर जासूसी का आरोप लगाते हुए उनकी मान्यता रद्द कर दी है.

    ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने अपने राजनयिकों के ऊपर लगे आरोपों को पूर्ण रूप से आधारहीन बताया है.

    इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर यूक्रेन युद्ध पर राष्ट्रपति जो बाइडन से बात करने के लिए अमेरिका पहुंचे हुए हैं.

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के दौरे में इस मुद्दे पर भी चर्चा होगी कि यूक्रेन को रूस के भीतर लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों का इस्तेमाल करने दिया जाए या नहीं.

    ब्रितानी प्रधानमंत्री ने कहा है कि युद्ध को रोकना रूस के हाथ में है.

    इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त रूसी क्षेत्र में पश्चिम देशों की मिसाइलों से हमला करने से यह विवाद एक नए स्तर पर पहुंच जाएगा.

    न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका जल्द ही यूक्रेन को पश्चिमी देशों से मिली लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों का प्रयोग रूसी क्षेत्र में करने की अनुमति दे सकता है.

    किएर स्टार्मर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर

    क्या है स्टॉर्म शैडो मिसाइल?

    यूक्रेन जिन मिसाइलों का इस्तेमाल रूस के भीतर करने की अनुमति मांगता रहा है उन्हें स्टॉर्म शैडो मिसाइल कहा जाता है.

    इन मिसाइलों को एयरक्राफ्ट से लांच किया जाता है और इनकी रफ्तार लगभग ध्वनि की रफ्तार के बराबर होती है.

    इन मिसाइलों की अधिकतम रेंज 250 किलोमीटर के पास है. इस एक मिसाइल की कीमत 10 लाख अमेरिकी डॉलर है.

    शैडो मिसाइलें बंकरों को भेदने के लिए आदर्श मानी जाती हैं. इसी तरह की मिसालइलों का प्रयोग रूस ने यूक्रेन के खिलाफ़ किया है.

  3. तमिलनाडु के एक रेस्तरां मालिक के सवाल पर कांग्रेस ने बीजेपी को क्यों घेरा?

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, राहुल गांधी

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए 11 और 12 सितंबर को कोयंबटूर पहुंची थीं.

    जहां कोयंबटूर स्थित अन्नपूर्णा रेस्तरां के मालिक श्रीनिवासन ने जीएसटी के कारण हो रही समस्या को लेकर वित्त मंत्री के सामने अपनी बात रखी थी.

    कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का कहना है कि इसके बाद श्रीनिवासन से माफ़ी मगवाई गई है जिसका वीडियो बीजेपी की तमिलनाडु इकाई ने पोस्ट किया है.

    वहीं कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी अब इस मामले के बारे में ट्वीट किया है.

    राहुल गांधी ने लिखा है कि जब कोयंबटूर में स्थित अन्नपूर्णा रेस्तरां जैसे छोटे व्यवसाय के मालिक हमारे नेताओं से जीएसटी को आसान करने की मांग करते हैं तो उन्हें घमंड और अपमान का सामना करना पड़ता है.

    उन्होंने लिखा है, "जब कोई अरबपति दोस्त कानूनों को अपने अनुकूल मोड़ने की मांग करता है या राष्ट्रीय संपत्ति को कब्ज़ाने की मांग करता है तो मोदी जी रेड कार्पेट बिछा देते हैं."

    इससे पहले कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर कहा था, “श्रीनिवासन ने कहा कि मेरी मिठाई की दुकान है, जहां मिठाई पर 5%, नमकीन पर 12%, सादे बन पर 0% और क्रीम बन पर 18% GST लगता है. इतनी जटिल GST के कारण कंप्यूटर भी हैंग हो जाता है और टैक्स ऑफिसर्स को भी ये समझ नहीं आता इसलिए GST को थोड़ा सरल कर दीजिए.”

  4. आइसक्रीम पर क्यों जान छिड़कते हैं लोग, हमारे दिमाग़ पर इसका क्या होता है असर?

  5. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024: धारा 370 और 35A पर क्या बोले फ़ारूक़ अब्दुल्लाह

    फ़ारूक़ अब्दुल्लाह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्लाह (फाइल फोटो)

    जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनावों को देखते हुए कश्मीर में धारा 370 को लेकर काफी बयानबाज़ी की जा रही है.

    जम्मू कश्मीर की स्थानीय पार्टी नेशनल कॉफ़्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने धारा 370 को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

    फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने कहा, "बीजेपी को धारा 370 को हटाने में कितने साल लग गए थे. हम भी ले आएंगे इसे."

    उन्होंने कहा है, "धारा 370 और 35A जम्मू कश्मीर के लोगों की दिलों की धड़कन है. ये आएगा जरूर”

    जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और नेशनल कॉफ़्रेंस के बीच गठबंधन हुआ है.

    इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, "कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर में फिर अनुच्छेद 370 लाना चाहते हैं. लेकिन बीजेपी उन्हें ये करने नहीं देगी."

  6. ‘दिनभर पूरा दिन पूरी ख़बर‘ मानसी दाश और सुमिरन के साथ

    दिनभर
    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  7. डॉक्टरों की हड़ताल के बीच मरने वाले 29 लोगों के परिवारों के लिए ममता बनर्जी का ये एलान

    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि आरजी कर मामले पर चल रही जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है. इस कारण अभी तक 29 लोगों की जान जा चुकी है.

    राज्य सरकार ने पीड़ित परिवारों को 2-2 लाख़ रुपये की वित्तीय मदद देने की घोषणा की है.

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा, “जूनियर डॉक्टर्स की बीते कई दिनों से चल रही हड़ताल का राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ा है.

    ये दुख की बात है कि इस कारण अभी तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है. हम इन शोकाकुल परिवारों की मदद करना चाहते हैं. राज्य सरकार हर पीड़ित परिवार को दो लाख़ रुपये देने की घोषणा करती है.”

    गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों की बैठक बुलायी थी. लेकिन डॉक्टर इस वार्ता में शामिल नहीं हुए थे.

    जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस वार्ता में कहा था कि वह लोगों के हित के लिए इस्तीफ़ा देने को भी तैयार हैं.

    उन्होंने कहा था, "मेरा और मेरी सरकार का काफी अपमान किया गया है. इस बारे में कुप्रचार किया गया है. आम लोग इसका रंग नहीं देख सके हैं. मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं. उनको न्याय नहीं कुर्सी चाहिए. उम्मीद है कि लोग इस बात को समझेंगे."

  8. केंद्र ने बदला पोर्ट ब्लेयर का नाम, अब कहलाएगा श्री विजय पुरम

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

    केंद्र सरकार ने पोर्ट ब्लेयर का नाम बदल दिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी है.

    अमित शाह ने लिखा है, “देश को गुलामी के प्रतीकों से मुक्त करने के प्रधानमंत्री के संकल्प से प्रेरित होकर आज गृह मंत्रालय ने पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर ‘श्री विजय पुरम’ करने का निर्णय लिया है.”

    उन्होंने लिखा, “पिछला नाम गुलामी की विरासत थी जबकि श्री विजय पुरम हमारे स्वतंत्रता संग्राम में हासिल की गई जीत और उसमें अंडमान निकोबार द्वीप की अद्वितीय भूमिका को दिखाता है.”

    गृह मंत्री ने लिखा है, “हमारे स्वतंत्रता के संघर्ष और इतिहास में अंडमान निकोबार द्वीप समूह की अनूठी जगह है. यह द्विपीय क्षेत्र एक समय में चोल साम्राज्य का नौसैनिक अड्डा हुआ करता था. आज ये हमारी रणनीति और विकास का आधार बनने के लिए तैयार है.

    उन्होंने लिखा है, “यह वही स्थान है जहां नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने तिरंगे को पहली बार फहराया था. यहीं पर सेल्यूलर जेल भी है जहां 'वीर सावरकर जी' और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों ने स्वतंत्र राष्ट्र के लिय संघर्ष किया था.”

  9. चीन ने 1950 के बाद पहली बार बढ़ाई रिटायरमेंट की उम्र

    चीन वृद्ध होती जनसंख्या की समस्य से जूझ रहा है

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, चीन वृद्ध होती जनसंख्या की समस्य से जूझ रहा है

    1950 के बाद से पहली बार चीन रियाटरमेंट की आयु को धीरे-धीरे बढ़ाने जा रहा है. चीन की अधिकांश आबादी बूढ़ी हो रही है.

    चीन की सरकार ने शुक्रवार को इस प्रस्ताव को मजूंरी दे दी है. चीन अनिवार्य रिटारमेंट आयु को ब्लू कॉलर जॉब (मेहनत मशक्कत वाले काम) वाली महिला के लिए 50 से बढ़ाकर 55 साल करेगा.

    वहीं व्हाइट कॉलर (पेशेवर) महिलाओं के लिए यह आयु 55 साल से बढ़ाकर 58 साल की जाएगी.

    पुरुषों की रिटायरमेंट आयु को 60 साल से बढ़ाकर 63 साल की जाएगी.

    चीन में रिटायर होने की आयु पूरे विश्व में सबसे कम है.

    चीन की सरकारी मीडिया के अनुसार शुक्रवार को पास किए गए प्रस्ताव के मुतबाकि यह बदलाव 1 जनवरी 2025 से प्रभाव में आएंगे. अगले 15 सालों तक हर कुछ महीनों में धीरे-धीरे रिटायर होने की आयु को बढ़ाया जाएगा.

    चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार रिटायर होने की कानूनी उम्र से पहले रिटायरमेंट की अनुमति नहीं दी जाएगी.

  10. अरविंद केजरीवाल की ज़मानत पर क्या बोली बीजेपी

    गौरव भाटिया

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बीजेपी नेता गौरव भाटिया (फाइल फोटो)

    सुप्रीम कोर्ट ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले के मामले में ज़मानत दे दी है.

    अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलते ही राजनीतिक बयानबाजियां शुरू हो गई हैं.

    बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के जमानत मिलने पर प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने प्रेस वार्ता में कहा है, "सशर्त बेल पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अन्य अभियुक्तों के ज़मानत आदेश की शर्तें अरविंद केजरीवाल पर भी लागू होंगी.”

    उन्होंने कहा है, “सुप्रीम कोर्ट ने कट्टर बेईमान, पापी आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को फिर से आइना दिखाया है. ये जो आदेश पारित हुआ है, उसमें भ्रष्टाचारी और कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल को सशर्त जमानत मिली है.”

    गौरव भाटिया ने कहा, यह कहना गलत नहीं होगा, जेल वाला सीएम अब बेल वाला सीएम हो गया है. इस आदेश के आने के बाद अरविंद केजरीवाल को चाहिए कि वो अपने पद से इस्तीफा दे दें.

    बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा, “जमानत मिली है, रिहाई नहीं मिली है. सशर्त ज़मानत मिली है, वह दोषी हैं. अगर वह दोषी नहीं होते तो मुक्त हो जाते.”

    उन्होने कहा, “यह नौटंकीबाज लोग हैं. जब जेल जाएंगे तो शोर मचाएंगे और जब बाहर आएंगे तो ढोल बजाएंगे.”

    केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "यह एक प्रक्रिया है. उन्हें ज़मानत मिली है उन्हें बरी नहीं किया गया.जो भी उन्होंने गलत काम किया है उसके खिलाफ मामला कोर्ट में जारी रहेगा।"

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, कोर्ट ने 10 लाख रुपये के मुचलके पर अरविंद केजरीवाल के ज़मानत के आदेश दिए. हालांकि कोर्ट ने सीबीआई की गिरफ़्तारी को सही बताया.

  11. अरविंद केजरीवाल की बेल पर क्या बोले विपक्षी दल

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिलने पर विपक्षी इंडिया गठबंधन के दलों ने प्रतिक्रिया दी है.

    कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “केजरीवाल को ज़मानत मिलना मोदी सरकार की कार्यप्रणाली पर एक झन्नाटेदार तमाचा है. आप अपने विरोधियों को जेल भेज देते हैं, चाहे वो सीएम हों, पूर्व मुख्यमंत्री हों या जिस पद पर हों और जिन पर आप खुद भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं, वो जब आपकी पार्टी में शामिल होते हैं जो साफ़ हो जाते हैं. ये लॉंड्री बीजेपी चला रही है.”

    उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि कोर्ट ने उन्हें रिहा कर दिया और हम लगातार कह रहे थे कि आपने बिना सबूत के किसी को जेल में डाल रखा है...और अगर आपके पास सबूत है तो आप उसे अदालत के सामने रखते क्यों नहीं. यही मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के मामले में हुआ.

    सीपीआई के नेता डी राजा इसका स्वागत करते हुए कहा, "वो दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री हैं. अभी हमें इंतज़ार करना होगा कि क़ानूनी और न्यायिक प्रक्रिया कैसे आगे बढ़ती है क्योंकि इसमें कुछ शर्तें हैं."

    नेशनल कांफ़्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्लाह ने अरविंद केजरीवाल को इस फैसले पर बधाई दी और कहा कि कोर्ट ही इसका एक रास्ता है.

  12. नमस्कार!

    अब तक बीबीसी संवाददाता संदीप राय इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक दिन की अहम ख़बरें पहुंचा रहे थे. लेकिन अब से इस पेज के ज़रिए बीबीसी संवाददाता सौरभ यादव अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    आप हमारी वेबसाइट की कुछ अहम ख़बरों को यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 13 सितंबर यानी शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने ज़मानत दे दी. सुप्रीम कोर्ट ने ये ज़मानत दिल्ली सरकार की आबकारी नीति से जुड़ी सीबीआई की एफ़आईआर में दी है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि केजरीवाल को 10 लाख रुपए का मुचलका भरना होगा. पूरी ख़बर यहां पढ़ें.

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने सेंट पीटर्सबर्ग में 12 सितंबर को मुलाक़ात की है. रूस की न्यूज़ एजेंसी 'स्पूतनिक' ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- डोभाल ने यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ पीएम मोदी की मुलाक़ात के बारे में पुतिन को जानकारी दी. पूरी ख़बर यहां पढ़ें.

    भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की टिप्पणियां अक्सर चर्चा में रहती हैं. ब्रिक्स को लेकर यूरोप में की गई उनकी टिप्पणी पर फिर चर्चा है. उनसे पूछा गया कि ब्रिक्स क्यों? तो उनका जवाब था 'क्योंकि आपने जगह नहीं दी'. पूरी ख़बर यहां पढ़ें.

  13. सीरिया के मिसाइल ठिकानों पर इसराइली स्पेशल फ़ोर्स का हमला, थॉमस मैकिन्टोश, बीबीसी न्यूज़

    सीरिया पर हमले

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इसराइल की स्पेशल फ़ोर्स ने सीरिया में हिज़बुल्लाह के मिसाइल निर्माण के ठिकानों को निशाना बनाया है.

    हालांकि इसराइल सरकार ने इस ऑपरेशन के बारे में कुछ नहीं बताया है, लेकिन अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक ये हमला हफ़्ते की शुरूआत में हुआ है.

    सीरिया की मीडिया में ख़बर है कि सोमवार को सीरिया के शहर मास्याफ़ के करीबी इलाके में हमले हुआ. इसमें 18 लोगों की जान गई.

    'न्यूयॉर्क टाइम्स' के मुताबिक, इसराइली स्पेशल फोर्स हेलीकॉप्टर से उतरी, ईरान के बनाए हुए मिसाइल ठिकानों में विस्फोटक रखे और सारी संवेदनशील जानकारी हटा दी.

    हालांकि बीबीसी ने अभी इन रिपोर्ट्स की जांच नहीं की है.

    इसराइल सरकार ने इसपर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. पर इन हमलों के पीछे का मकसद ईरान को हिज़बुल्लाह को सटीक मिसाइल की आपूर्ति करने से रोकना लगता है.

    इसराइल ने 6 साल पहले भी इस ठिकाने को निशाना बनाया था. पिछले एक साल में इसराइल सीरिया के खिलाफ़ दर्जनों हवाई हमले कर चुका है.

    सीरिया के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक़, पिछले रविवार मास्याफ़ के करीबी इलाके में कई सैन्य ठिकानों पर इसराइल के हवाई हमले हुए. इसमें कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई थी.

    पिछले साल अक्टूबर में जब से गज़ा में जंग की शुरूआत हुई, तब से इसराइल कई हमले कर चुका है.

  14. बोइंग की मुसीबत बढ़ी, वेतन को लेकर कर्मचारी जाएंगे हड़ताल पर

    बोइंग के कर्मचारियों ने 25% वेतन वृद्धि के प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया है.

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बोइंग के कर्मचारियों ने 25% वेतन वृद्धि के प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया है.

    अमेरिका की अग्रणी विमानन कंपनियों में से एक बोइंग कर्मचारी यूनियन ने शुक्रवार आधी रात से हड़ताल का एलान किया है.

    प्रबंधन ने कर्मचारी यूनियन को वेतन में 25% की बढ़ोतरी की पेशकश की थी, जिसे कर्मचारियों ने अस्वीकार कर दिया.

    737 मैक्स और 777 जैसे विमान बनाने वाली इस कंपनी में 30,000 वर्कर काम करते हैं.

    कंपनी पहले ही वित्तीय मुश्किलों का सामना कर रही है और सुरक्षा को लेकर वो आलोचनाओं के घेरे में है.

    कंपनी की छवि को सुधारने के लिए बोइंग ने केली ओर्टबर्ग को नया चीफ़ एक्ज़ीक्युटिव बनाया था. हड़ताल उनके लिए भी एक झटका है.

    यूनियन और प्रबंधन के बीच वेतन बढ़ोतरी की जो सहमति बनी थी, उस पर यूनियन में वोटिंग कराई गई.

    इसमें 96% कर्मचारियों ने हड़ताल के समर्थन में मत दिया था जबकि 95% ने सहमति पर मुहर लगाई थी.

    बोइंग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बोइंग सुरक्षा को लेकर पिछले कुछ दिनों से सवालों के घेरे में है.

    वेतन में 40% बढ़ोतरी की मांग

    इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ मशीनिस्ट एंड एयरोस्पेस वर्कर्स (आईएएम) के अध्यक्ष जॉन होल्डेन ने कहा, “हमारे सदस्यों ने आज रात साफ़ और स्पष्ट शब्दों में अपनी राय रखी है. हम शुक्रवार की आधी रात से हड़ताल पर जा रहे हैं.”

    बोइंग ने अपने बयान में कहा है, “जिस मोटा मोटी समझौते पर सहमति बनी थी, उसे यूनियन सदस्यों ने खारिज कर दिया है. हम नए समझौते के लिए तैयार हैं.”

    इसी सप्ताह यूनियन प्रतिनिधियों ने कर्मचारियों से प्रस्ताव को मंजूर करने की अपील की थी.

    प्रबंधन और यूनियन के बीच चार सालों में 25 प्रतिशत की वेतन वृद्धि पर सहमति बनी थी.

    यूनियन ने कर्मचारियों के पैकेज में सुधार की मांगें रखी थीं, जिसमें 40% वेतन वृद्धि की मांग भी शामिल थी.

    कंपनी में 2008 में आठ हफ़्ते की हड़ताल हुई थी, जिसके बाद यूनियन और बोइंग के बीच समझौता हुआ था.

    क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडी के मुताबिक, उस हड़ताल में कंपनी को एक महीने में 1.5 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा था.

    2014 में इस समझौते को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी थी जिसकी समय सीमा गुरुवार को ख़त्म हो गई.

  15. पुतिन ने रूस और नेटो के बीच जंग छिड़ने की दी चेतावनी

    रूस के राष्ट्रपति पुतिन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइल देने को लेकर चल रही चर्चा के बीच पुतिन ने नेटो के साथ रूस के युद्ध के ख़तरे की चेतावनी दी है.

    पुतिन ने कहा कि 'अगर यूरोप और अमेरिका ने कीएव को लंबी दूरी की मिसाइल से रूस के अंदरूनी हिस्सों में हमला करने की इजाज़त दी तो नेटो और रूस के बीच जंग छिड़ सकती है.'

    इस बीच रूसी मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि मॉस्को ने छह ब्रिटिश राजनयिकों पर जासूसी का आरोप लगाते हुए उनकी मान्यता रद्द कर दी है.

    रूस की ख़ुफ़िया एजेंसी एफ़एसबी ने कहा कि उनकी गतिविधियां देश की सुरक्षा के लिए ख़तरा थीं.

    पुतिन ने क्या कहा?

    पुतिन ने सरकारी टेलीविज़न पर कहा कि इसका मतलब होगा यूक्रेन जंग में नेटो देशों- अमेरिका और यूरोपीय देशों की सीधी भागीदारी.

    उन्होंने कहा, “यह उनका सीधा शामिल होना है और स्वाभाविक है कि यह इस संघर्ष की बुनियादी प्रकृति को बदल देगा.”

    राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, “अगर ऐसा होता है तो हमारे ऊपर पैदा किए गए ख़तरों के आधार पर हमें अपने फ़ैसले लेने होंगे.”

    उधर ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर ने कहा है कि इस जंग को रूस ने छेड़ा था और वो इसे 'तत्काल बंद' कर सकता है.

  16. अरविंद केजरीवाल को ज़मानत मिलने पर उनकी पत्नी ने क्या कहा?

    सुनीता केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    अरविंद केजरवाल को सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी में जश्न का माहौल है.

    फैसला आते ही पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक पार्टी कार्यालय पर इकट्ठा हो गए. संजय सिंह, सुनीता केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और अतिशी ने कार्यालय पर अपने हाथों से मिठाई बांटी.

    अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा, " बीजेपी के मंसूबों पर पानी फिर गया. वो लोग विपक्षी नेताओं को जेल में डालकर सत्ता में बने रहना चाहते हैं."

    सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "मैं सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करता हूं...वो (केजरीवाल) सिर्फ नाम नहीं हैं, ईमानदार राजनीति के ब्रांड हैं. उन्हें छह महीने तक जेल में रहना पड़ा, क्योंकि उनकी लोकप्रियता बढ़ रही थी."

    उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल हरियाणा में पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की अगुवाई करेंगे.”

    दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “कोई भी संविधान से ऊपर नहीं है. यह फैसला सिर्फ केजरीवाल की ज़मानत के बारे में नहीं है, बल्कि इस देश को आश्वासन है कि तानाशाही की चिंता न करें, संविधान का सुरक्षा कवच हर आम आदमी के साथ है.”

    सौरभ भारद्वाज

    इमेज स्रोत, ANI

    सौरभ भारद्वाज ने कहा- गृह मंत्री इस्तीफ़ा दें

    सौरभ भारद्वाज ने पत्रकारों से कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह केंद्रीय जांच एजेंसी पर सवाल खड़े किए हैं, केंद्रीय गृह मंत्री को अपने पद पर एक दिन भी बने रहने का हक़ नहीं है."

    उन्होंने कहा, "सुप्रीम कोर्ट का जो आदेश आया है उसे देखते हुए अगर थोड़ी भी गैरत बाकी है तो केंद्रीय गृह मंत्री को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए."

    उन्होंने कहा, "सीबीआई गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है. कोर्ट ने साफ तौर पर कहा है कि देश की शीर्ष एजेंसी बदले और कपट छल से काम कर रही है. अब उन्हें अपने पद पर बने रहने का हक़ नहीं है."

    सौरभ भारद्वाज ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया कि केंद्र सरकार की पूरी एजेंसी अरविंद केजरीवाल को जेल में रखने के लिए ये सारे षणयंत्र कर रही थी. बेंच ने यहां तक कह दिया कि मुख्यमंत्री पर क्यों ऐसी पाबंदी लगाई गई हैं कि वो सचिवालय नहीं जा सकते, फ़ाइलें साइन नहीं कर सकते, ये हमारी समझ से बाहर है. लेकिन क्योंकि दूसरी बेंच ने ये शर्तें लगाई हैं इसलिए हम इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते."

  17. केजरीवाल की ज़मानत पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने क्या कहा?

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिल गई है. आम आदमी पार्टी ने इसे सत्य की जीत बताया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, कोर्ट ने 10 लाख रुपये के मुचकले पर ज़मानत के आदेश दिए. हालांकि कोर्ट ने सीबीआई की गिरफ़्तारी को सही बताया.

    आप की नेता अतिशी ने कहा, 'सत्यमेव जयते', जबकि पार्टी के राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा ने एक्स पर लिखा, "सत्य परेशान हो सकता है मगर पराजित नहीं. अंततः माननीय सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल को जेल की बेड़ियों से आज़ाद करने का फैसला सुना दिया है."

    दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की प्रतिक्रिया थी, "सत्य की शक्ति से टूटे तानाशाह की जेल के ताले."

    दिल्ली आबकारी नीति में जुड़े कथित घोटाले को लेकर सीबीआई की ओर से हुई गिरफ़्तारी को चुनौती देने और ज़मानत के लिए सीएम केजरीवाल की ओर से दो याचिकाएं दायर की गई थीं.

    पांच सितंबर को इस पर सुनवाई हुई थी और फ़ैसला सुरक्षित रख लिया गया था.

    आबकारी नीति के संबंध में केजरीवाल को ईडी ने इसी साल 21 मार्च को गिरफ़्तार किया था, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई में ज़मानत दे दी थी.

    लेकिन हिरासत में रहते हुए अरविंद केजरीवाल को 26 जून को सीबीआई ने फिर से गिरफ़्तार कर लिया.

    दिल्ली सरकार के 2021-22 की आबकारी नीति में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. हालांकि अब इस नीति को रद्द किया जा चुका है.

    कथित शराब घोटाले में संलिप्तता के आरोपों में मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन, राज्य सभा सांसद संजय सिंह को भी गिरफ़्तार किया गया था.

    पिछले महीने 9 अगस्त को आम आदमी पार्टी में दूसरे नंबर के नेता सिसोदिया ज़मानत पर बाहर आ गए. वो 530 दिनों तक जेल में बंद रहे.

    सिसोदिया के अलावा इस मामले में अभियुक्त रहे संजय सिंह, के कविता को ज़मानत मिल चुकी है.

  18. अदानी समूह पर हिंडनबर्ग ने लगाए नए आरोप, कंपनी ने बताया 'आधारहीन'

    हिंडनबर्ग के आरोपों का अदानी समूह ने खंडन किया है.

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, हिंडनबर्ग के आरोपों का अदानी समूह ने खंडन किया है.

    शार्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने एक बार फिर अदानी समूह पर आरोप लगाए हैं.

    हिंडनबर्ग ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर अपनी एक पोस्ट में आरोप लगाया है कि 'मनी लॉंड्रिंग के आरोपों में स्विस बैंकों ने अडानी समूह के जमा 21 करोड़ डॉलर को फ़्रीज कर दिया है.'

    अमेरिकी शार्ट सेलर फ़र्म ने यह दावा मीडिया रिपोर्टों के हवाले से किया, जिसे अदानी समूह ने पूरी तरह से ख़ारिज कर दिया है.

    हिंडनबर्ग रिसर्च ने स्विट्ज़रलैंड के मीडिया में हाल ही में जारी स्विस क्रिमिनल रिकॉर्ड्स का हवाला देते हुए लिखा, “साल 2021 की शुरुआत में अदानी समूह को लेकर मनी लॉंड्रिंग और सिक्युरिटी फर्जीवाड़े की जांच हुई थी, इसी मामले में कई स्विस बैंक खातों में जमा 31 करोड़ डॉलर से अधिक राशि फ़्रीज़ कर दी गई है.”

    अदानी ग्रुप ने एक बयान जारी कर इस मामले का खंडन करते हुए उसे 'आधारहीन' आरोप बताया है.

    अदानी समूह ने कहा कि वो किसी भी स्विस कोर्ट की कार्यवाही में वो शामिल नहीं है और ना ही कम्पनी के किसी खाते पर कार्रवाई हुई है.

    समूह के बयान के अनुसार, “हम लगाए गए निराधार आरोपों को साफ़ तौर पर अस्वीकार और खंडन करते हैं. किसी भी स्विस अदालती कार्यवाही में अदानी समूह शामिल नहीं है, न ही हमारी कंपनी का कोई भी खाता किसी भी प्रशासन ने ज़ब्त किया है."

    बयान के मुताबिक़, "कथित आदेश में स्विस अदालत ने हमारे समूह की कंपनियों का ज़िक्र किया है, न ही हमें ऐसे किसी प्राधिकरण या नियामक निकाय से स्पष्टीकरण या जानकारी के लिए कोई अनुरोध मिला है."

    अदानी समूह ने कहा है, “हमारी विदेशी होल्डिंग का ढांचा पारदर्शी, पूरी तरह से स्पष्ट और सभी प्रासंगिक क़ानूनों के अनुरूप है. ये आरोप स्पष्ट रूप से तर्कहीन और बेतुके हैं.”

    अदानी समूह ने कहा कि ‘यह समूह की प्रतिष्ठा धूमिल करने और बाज़ार मूल्य को नुकसान पहुंचाने के लिए क सुनियोजित प्रयास है.’

  19. उत्तर प्रदेश में भेड़ियों का हमला जारी, दो और महिलाओं को किया ज़ख़्मी

    भेड़िया

    इमेज स्रोत, ANI

    उत्तर प्रदेश के बहराइच में दो और महिलाएं भेड़िये के हमले में घायल हुई हैं.

    उधर, प्रशासन और वन विभाग छठे आदमखोर भेड़िये की तलाश में सघन अभियान चला रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गुरुवार की रात में भेड़िये ने दो महिलाओं पर हमला किया, जिसमें वो घायल हुई हैं.

    दोनों घायल महिलाओं की पहचान गुड़िया (28 साल) और मुकिमा (50 साल) के रूप में की गई है.

    गुड़िया ने बताया कि रात 10 बजे उन पर हमला हुआ था. उन्होंने कहा, “मैं बच्चे को गोद में लेकर लेटे हुए थे और तभी भेड़िया आया और मेरी गर्दन दबोच ली. मैं चिल्लाई और भागने लगी...दरवाजा थोड़ा था...यह भेड़िया ही था.”

    दूसरी महिला मुकिमा ने बताया कि रात में वो घर से बाहर निकलीं, तभी भेड़िये ने उन पर हमला कर दिया.

    उन्होंने बताया, “भेड़िये ने अचानक हमला बोल दिया और गर्दन पकड़ ली. मैं चिल्लाई और उसे झटक दिया था. इतना अंधेरा था कि मैं कुछ देख नहीं पाई. मेरी आवाज़ सुनकर लोग जुट गए थे.”

    भेड़िया

    इमेज स्रोत, ANI

    अबतक पांच भेड़ियों को पकड़ा गया

    मंगलवार की सुबह ही वन विभाग ने पांचवें भेड़िये को पकड़ लिया. 6 भेड़ियों के झुंड में से एक भेड़िया अब भी पकड़ के बाहर है.

    उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में एक ख़ास इलाक़े में लोग कुछ दिनों से भेड़ियों के आतंक का सामना कर रहे थे.

    ये इलाक़ा भारत-नेपाल सीमा से सटे तराई अंचल का है, जहाँ भेड़ियों का झुंड ख़ासतौर से बच्चों को निशाना बना रहा है.

    इस इलाक़े में जुलाई और अगस्त महीने में भेड़िए छह बच्चों को अपना शिकार बना चुके हैं और कुल 26 लोग उनके हमले में घायल हुए हैं.

    इसके बाद प्रदेश की योगी सरकार ने उन्हें पकड़ने का आदेश दिया था. काफ़ी कोशिशों के बाद जब वन विभाग को उन्हें पकड़ने में नाकामी हाथ लगी तो उन्हें मारने का आदेश जारी किया गया था.

  20. ममता बनर्जी की ओर से वार्ता की पेशकश के बाद भी कोलकाता में डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी

    कोलकाता

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कोलकाता में स्वास्थ्य भवन के सामने लगातार तीसरे दिन प्रदर्शन.

    कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या के विरोध में कोलकाता में प्रदर्शन जारी है.

    कोलकाता के साल्ट लेक इलाक़े में स्थित स्वास्थ्य भवन के सामने प्रदर्शनकारी डॉक्टर धरने पर बैठे हुए हैं.

    प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से वार्ता के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने गुरुवार को समय निर्धारित किया था लेकिन प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधि के साथ वार्ता नहीं हो पाई.

    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि 'वह अपने पद से इस्तीफ़ा देने के लिए तैयार हैं.'

    बीते 32 दिनों से आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टरों का 32 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सरकार के बुलावे पर सचिवालय पहुंचा था लेकिन बैठक के लाइव प्रसारण की उनकी मांग को सरकार ने नहीं माना.

    ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, ANI

    ममता बनर्जी ने क्या कहा?

    सचिवालय में जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता के लिए क़रीब दो घंटे इंतजार करने के बाद ममता बनर्जी ने कहा, "मेरा और मेरी सरकार का काफी अपमान किया गया है. इस बारे में दुष्प्रचार किया गया है. मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं. उनको न्याय नहीं कुर्सी चाहिए."

    मुख्यमंत्री ने दावा किया, " प्रतिनिधिमंडल में शामिल ज्यादातर लोग बैठक में शामिल होने के इच्छुक थे. लेकिन उनको बाहर से समझौता नहीं करने का निर्देश मिला है."

    ममता बनर्जी ने कहा, “जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन के कारण अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और सात लाख लोग इलाज से वंचित हो गए हैं. इससे शर्मनाक कुछ और नहीं हो सकता.”

    उधर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि, “बंगाल समाज के साथ एकजुटता दिखाते हुए मैं यह संकल्प लेता हूं कि मैं मुख्यमंत्री का सामाजिक रूप से बहिष्कार करूंगा.”