इंजीनियर राशिद को ज़मानत मिलने पर उमर अब्दुल्ला बोले- बारामूला के लोगों के लिए अफ़सोस
बारामूला से सांसद इंजीनियर राशिद को जम्मू कश्मीर में चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम ज़मानत दी गई है. इसको लेकर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि 'मुझे पता था कि ऐसा होगा.'
सारांश
मणिपुर में 15 सितंबर तक इंटरनेट बंद रहेगा
हरियाणा में बीजेपी की दूसरी लिस्ट: 21 और उम्मीदवारों के नाम घोषित
केरल हाई कोर्ट ने जस्टिस हेमा कमिटी की रिपोर्ट पर राज्य सरकार से पूछे सवाल
कांग्रेस ने सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और पीएम मोदी का ज़िक्र कर कई सवाल उठाए हैं
अमेरिका में राहुल गांधी बोले- मैं इस बार के चुनाव को स्वतंत्र नहीं मानता, यह नियंत्रित चुनाव था
लाइव कवरेज
अश्वनी पासवान, संदीप राय, सुमंत सिंह और अदिति शर्मा
भारतीय समयानुसार रात के दस बज रहे हैं. अब इस लाइव पेज को यहीं विराम देने का वक़्त आ गया है, मुझे यानी अश्वनी पासवान को अनुमति दीजिए.
लेकिन जाते-जाते आपको आज की बड़ी ख़बरों से रूबरू करा देते हैं. आप इन ख़बरों को नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
अमेरिका दौरे पर गए लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी कई कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं. उनके इन कार्यक्रमों में दिए गए बयान लगातार सुर्ख़ियां बन रहे हैं और उस पर सत्तारूढ़ बीजेपी के नेताओं के बयान भी आ रहे हैं. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
यौन शोषण करने वालों से बचने के लिए कुछ ने थप्पड़ जड़ा, कुछ चिल्लाईं तो कुछ की चीख़ें निकलीं और कुछ ने मदद मांगने के लिए आवाज़ लगाई. मलयालम फ़िल्म इंडस्ट्री को लेकर पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
हरियाणा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अलग-अलग लड़ने का असर क्या होगा? ये जानने के लिए यहां क्लिक करिए.
बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है. टीम में तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल को भी मौक़ा मिला है. पूरी रिपोर्ट के लिए यहां क्लिक करें.
इंजीनियर राशिद को ज़मानत मिलने पर उमर अब्दुल्ला बोले- बारामूला के लोगों के लिए अफ़सोस
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि उन्हें पता था कि इंजीनियर राशिद को ज़मानत मिलेगी
बारामूला से सांसद इंजीनियर राशिद को जम्मू कश्मीर में चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम ज़मानत दी गई है. इसको लेकर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि 'मुझे पता था कि ऐसा होगा.'
उमर अब्दुल्ला ने कहा, "मुझे अफ़सोस बारामूला के लोगों के लिए है. इंजीनियर राशिद को ज़मानत बारामूला के लोगों की ख़िदमत के लिए नहीं मिली है. संसद में उपस्थित रहने और सांसद के तौर पर काम करने के लिए नहीं मिली."
उन्होंने कहा, "इंजीनियर राशिद को ज़मानत सिर्फ़ वोट के लिए मिली है. इसके बाद उन्हें फिर से तिहाड़ भेज दिया जाएगा. इसके बाद उत्तर कश्मीर के लोग दोबारा फिर से प्रतिनिधि के बिना होंगे."
उमर अब्दुल्ला ने बताया कि महबूबा मुफ़्ती ने तो खुलकर कहा है कि इंजीनियर राशिद बीजेपी के कहने पर काम कर रहे हैं.
अमेरिका और ब्रिटेन के विदेश मंत्री एकसाथ इस हफ़्ते जाएंगे यूक्रेन
इमेज स्रोत, PA Media
इमेज कैप्शन, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (दाएं) और ब्रिटेन के उनके समकक्ष डेविड लैमी यूक्रेन जाएंगे
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और ब्रिटेन के उनके समकक्ष डेविड लैमी इस हफ्ते एकसाथ यूक्रेन का दौरा करेंगे. दोनों ने कहा कि रूस के ख़िलाफ़ यूक्रेन का साथ देने के लिए यह नाज़ुक पल है.
डेविड लैमी ने कहा कि दशकों में पहला ऐसा दौरा होगा. ये यूक्रेन के प्रति पश्चिमी देशों की प्रतिबद्धता दिखाएगा.
वहीं ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन की प्राथमिकता यूक्रेन की सुरक्षा को लेकर उसकी सहायता करना है.
डेविड लैमी और एंटनी ब्लिंकन ने आरोप लगाया है कि चीन, ईरान और उत्तर कोरिया रूस की मदद कर रहे है.
ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका ईरान के ख़िलाफ़ नए प्रतिबंधों की घोषणा करेगा क्योंकि वो बैलिस्टिक मिसाइल रूस को दे रहा है.
दरअसल, रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी 2022 से जंग चल रही है.
इमरान ख़ान ने सेना से बातचीत के दरवाजे़ किए बंद
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, इमरान ख़ान ने कहा है कि सेना से नहीं होगी बात (फ़ाइल फ़ोटो)
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने मंगलवार को कहा कि सेना से बातचीत के दरवाज़े कभी बंद नहीं किए, लेकिन आज कर रहा हूं.
इमरान ख़ान ने कहा कि मैंने अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ़ को निर्देश दिया है कि वो अब सेना से बात नहीं करेगी क्योंकि हमें उन्होंने धोखा दिया है.
कोर्ट में मौजूद पत्रकार रिज़वान क़ाज़ी के अनुसार, "इमरान ख़ान ने कहा कि सेना ने हमसे अनुरोध किया कि 22 अगस्त वाली रैली को देश के लिए स्थगित कर दीजिए, लेकिन हमारे लोग इसमें आने के लिए निकल चुके थे."
"हमारी मीटिंग को लेकर 8 सितंबर की तारीख भी सेना ने दी थी और इसको लेकर एनओसी भी जारी हुआ. इस पर सेना ने हमें धोखा दिया."
इमरान ख़ान ने बताया कि 21 सितंबर को लाहौर में रैली होगी.
दिनभर- पूरा दिन पूरी ख़बर: ग़ज़ा के सेफ़ ज़ोन अल मवासी पर इसराइली हमला
कार्टून: हद है, प्लास्टिक प्रदूषण पर आज का कार्टून
इमेज कैप्शन, प्लास्टिक प्रदूषण पर आज का कार्टून.
केरल हाई कोर्ट ने जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर राज्य सरकार से पूछे सवाल, इमरान क़ुरैशी, बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, केरल हाई कोर्ट
केरल हाई कोर्ट ने जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर कोई एक्शन ना लेने के लिए केरल सरकार की आलोचना की है. कोर्ट ने कहा कि जस्टिस हेमा कमिटी की रिपोर्ट 2021 में जब डीजीपी के समक्ष जमा की गयी थी तब केरल सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की थी.
मलयालम फ़िल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के उत्पीड़न से जुड़े मुद्दे को खंगालती ये रिपोर्ट 2019 में राज्य सरकार के सामने रखी गयी थी. जस्टिस एके जयसंकरण नांबियार और सीएस सुधा की डिवीज़न बेंच ने राज्य सरकार को ये रिपोर्ट एसआईटी को सौंपने का निर्देश दिया है.
एसआईटी को इस रिपोर्ट के आधार पर ये जांच करनी है कि क्या कोई संज्ञेय या असंज्ञेय अपराध किया गया और फिर आगे की कार्रवाई करनी होगी. दो हफ़्तों में क्या कार्रवाई हुई, इसकी जानकारी कोर्ट को देनी होगी.
कोर्ट ने कहा, "हम इसके बाद देखेंगे कि एसआईटी की कार्रवाई न्यायसंगत है या नहीं."
बेंच ने कहा, "हम राज्य सरकार की निष्क्रियता से स्तब्ध हैं. आपको 2019 में रिपोर्ट मिल गयी और आपको पता था कि महिलाएं इन समस्याओं का सामना कर रही हैं. आपने तब तुरंत कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? सुशासन वो है जब सरकार किसी समस्या के सामने आने पर त्वरित कार्रवाई करे."
"जब सरकार को किसी गंभीर सामजिक समस्या की, अपराध की जानकारी दी जाती है, तब सरकार से कम से कम अपेक्षा क्या होती है? जब सरकार का सामना महिलाओं की अस्मिता से जुड़े किसी सामाजिक मुद्दे से होता है, तब सरकार को क्या करना चाहिए? डीजीपी को फरवरी 2019 में रिपोर्ट सौंपी गयी थी और तब से डीजीपी ने कोई एक्शन नहीं लिया. हम केवल फिल्म इंडस्ट्री में नहीं, बल्कि पूरे केरल में महिलाओं की स्थिति को लेकर चिंतित हैं."
ये मामला कोर्ट के सामने तब आया जब एक्टिंग चीफ़ जस्टिस ए मुश्ताक़ मोहम्मद की बेंच ने जस्टिस हेमा कमिटी रिपोर्ट से जुड़े इस केस का स्वतः संज्ञान लिया. तब से अभी तक कई याचिकाएं दायर हो चुकी हैं. ये वो याचिकाएं हैं जो आज जस्टिस नांबियार की बेंच के सामने थीं. जब एडवोकेट जनरल गोपालकृष्ण ने कोर्ट को बताया कि कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं हुआ है. तब कोर्ट ने कहा कि रिपोर्ट में कई अपराधों का ज़िक्र है.
कोर्ट ने पूछा, "पहली नज़र में ये मामले आईपीसी और पोक्सो एक्ट के तहत अपराध हैं, कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?"
एडवोकेट जनरल ने जवाब दिया कि 'रिपोर्ट में सिर्फ मामलों का ज़िक्र है, लेकिन पीड़ितों या अपराधियों की पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं है. घटनाओं के समय और जगह के बारे में भी रिपोर्ट में कुछ नहीं है.'
"जब इस मामले को लेकर कई महिलाएं, कई अभिनेत्रियां भी खुलकर सामने आईं, अपराधियों का नाम भी बताने लगीं, तब सरकार ने एसआईटी गठित की."
एडवोकेट जनरल ने कोर्ट को बताया कि एसआईटी फिलहाल ऐसे 23 मामलों की जांच कर रही है.
मणिपुर में 15 सितंबर तक रहेगा इंटरनेट बंद, सरकार ने बताई वजह, दिलीप कुमार शर्मा, गुवाहाटी से बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, मणिपुर में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल
मणिपुर सरकार ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर राज्य में अस्थाई तौर पर अगले पांच दिनों के लिए इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है.
इसके साथ ही मैतेई बहुल इंफाल ईस्ट,इंफाल वेस्ट और थौबल ज़िले में मंगलवार सुबह 11 बजे से अगले आदेश तक कर्फ्यू लगाया गया है.
राज्य में बीती 1 सितंबर से भड़की हिंसा के बाद राजधानी इंफाल और आसपास के इलाकों में छात्र सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. राज्य के पुलिस प्रमुख को हटाने की मांग को लेकर छात्रों के विरोध मार्च के दौरान मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ झड़प हुई जिसमें सौ से ज़्यादा छात्र घायल हुए है.
मणिपुर सरकार के गृह विभाग ने मंगलवार यानी 10 सितंबर दोपहर 3 बजे से 15 सितंबर रविवार दोपहर 3 बजे तक पांच दिनों के लिए राज्य में "लीज लाइन, वीसैट, ब्रॉडबैंड और वीपीएन सेवाओं सहित इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाओं को रोकने/अस्थायी रूप से निलंबित करने" का आदेश जारी किया है.
गृह विभाग ने इस आदेश में कहा है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा “जनता की भावनाओं” को भड़काने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग कर तस्वीरें, अभद्र भाषा और घृणास्पद वीडियो संदेश साझा करने जैसी आशंका को ध्यान में रखते हुए अस्थाई तौर पर इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया गया है.
इस आदेश में यह उल्लेख किया गया है कि राष्ट्र-विरोधी और असामाजिक तत्वों की साज़िशों और गतिविधियों को विफल करने और शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए यह क़दम उठाया गया है. ताकि सार्वजनिक/निजी संपत्ति के साथ ही जान-माल के नुक़सान या ख़तरे को रोका जा सके.
दरअसल बीती 1 सितंबर को इंफाल घाटी की कुछ बस्तियों में अत्याधुनिक ड्रोन और रॉकेट हमलों की बाढ़ के बाद यहां विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. मणिपुर में ड्रोन और रॉकेट हमलों सहित हिंसा की ताज़ा घटनाओं में कम से कम आठ लोग मारे जा चुके हैं जबकि 12 से अधिक नागरिक घायल हुए हैं.
महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे की ऑडी कार ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, क्या बोले पिता?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे की ऑडी कार ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर
नागपुर में सोमवार को तड़के एक सड़क
दुर्घटना में एक ऑडी कार ने कुछ गाड़ियों को टक्कर मार दी. ये कार महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत बावनकुले के नाम पर
रजिस्टर्ड है.
इस घटना पर चंद्रशेखर बावनकुले की
प्रतिक्रया आई है. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "भगवान की कृपा है कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं है. गाड़ी
चाहे मेरे बेटे के नाम पर हो या कोई अपराधी हो, उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. गाड़ी कोई और चला रहा था लेकिन गाड़ी अगर
मेरे बेटे के नाम से है, तो क़ानून के
हिसाब से जो भी कार्रवाई उचित हो वो पुलिस को करनी चाहिए."
ये घटना नागपुर के रामदासपेठ क्षेत्र
में हुई. एएनआई के मुताबिक सीताबुल्दी पुलिस ने कार के ड्राइवर अर्जुन
हावरे, और कार में बैठे रोनित चिंतमवार के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले
में केस दर्ज कर लिया है और दोनों को हिरासत में ले लिया है. घटना के वक्त संकेत बावनकुले भी कार में
मौजूद थे.
घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया
है. वीडियो में एक कार तेज़ रफ़्तार से आती है और कई गाड़ियों से भिड़ जाती है. इस घटना के बाद से विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है.
इस सड़क दुर्घटना पर शिव सेना
(यूबीटी) नेता संजय राउत की भी प्रतिक्रिया आई है. समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत
में संजय राउत ने कहा, "महाराष्ट्र में
हिट एंड रन की घटनाएं बहुत बढ़ रही हैं. बड़े बाप के बेटे नशे में धुत होकर किसी को
भी रास्ते पर कुचल रहे हैं. देवेंद्र फडणवीस राज्य के गृहमंत्री हैं, उन्हें बताना चाहिए कि नागपुर के इस हिट एंड रन मामले में
गाड़ी किसके नाम पर है, गाड़ी कौन चला रहा था, क्या ड्राइवर की अदला बदली की गयी है.”
“अगर चंद्रशेखर बावनकुले और उनके परिवार का इस घटना से कोई
सम्बन्ध नहीं है तो ये सब क्यों छिपाया जा रहा है. क़ानून व्यवस्था बिलकुल ध्वस्त
हो चुकी है. अगर ये किसी और पार्टी के नेता का बेटा होता तो देवेंद्र फडणवीस के
लोग अब तक हम पर हमला करने लगे होते. इन्होंने सारे सबूत मिटा दिए, चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे का एफ़आईआर में नाम तक नहीं है. जब
तक राज्य के गृहमंत्री फडणवीस हैं, तब तक किसी मामले
की निष्पक्ष जांच नहीं होगी."
एनसीपी-एससीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनीश
गवांदे ने भी एक्स पर लिखा, "पुणे में पोर्श,
मुम्बई में बीएमडब्ल्यू और नागपुर में ऑडी.. क्या ये
महाराष्ट्र की क़ानून व्यवस्था है? चंद्रशेखर
बावनकुले के बेटे की कार बीयर बार से निकलकर बाइक और कार से भिड़ गयी. ये एक और
वीआईपी हिट एंड रन का मामला है."
तस्वीरों में: वियतनाम में यागी तूफ़ान का क़हर
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, यागी तूफ़ान की वजह से शनिवार को वियतनाम में आए भूस्खलन के बाद से अब तक 82 लोगों की जान जा चुकी है
इमेज स्रोत, AFP Via Getty Images
इमेज कैप्शन, तूफ़ान की वजह से समुद्र में कई नौकाएं बह गईं
इमेज स्रोत, AFP Via Getty Images
इमेज कैप्शन, वियतनाम की सड़कों में पानी भर जाने के कारण लोग अपने घरों के छत या बालकनी में खड़े हैं
इमेज स्रोत, AFP Via Getty Images
इमेज कैप्शन, वियतनाम में तेज़ हवाओं के कारण समुद्र का पानी तट पर आ गया
इमेज स्रोत, AFP Via Getty Images
इमेज कैप्शन, तेज़ हवाओं की वजह से हज़ारों पेड़ तबाह हो गए हैं
सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और पीएम मोदी का ज़िक्र कर कांग्रेस ने उठाए ये सवाल
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, पवन खेड़ा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए
कांग्रेस ने मंगलवार को सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज़ बोर्ड ऑफ़ इंडिया (सेबी) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ज़िक्र कर एक बार फिर कई सवाल उठाए हैं.
कांग्रेस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पवन खेड़ा ने कहा, "हम कई खुलासे कर रहे हैं. हम पिछले 8-10 दिनों से सेबी चीफ़ के विभिन्न कंपनियों से आर्थिक रिश्तों का खुलासा कर रहे हैं. अभी तक सेबी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जवाब नहीं आया. आईसीआईसीआई बैंक ने जवाब दिया. सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच से कितने रिश्ते थे और कैसे बैंक खाते में कितने पैसे किस साल में आए."
उन्होंने कहा, "आईसीआईसीआई ने जवाब दिया. हमने जवाब के एवज़ में और सवाल किए. ऐसा इसलिए क्योंकि आईसीआईसीआई का जवाब ढुलमुल था और इसमें कोई तथ्य नहीं थे. आईसीआईसीआई ने हमारे खुलासे के जवाब दिए, लेकिन हमें अभी तक सेबी और प्रधानमंत्री ने जवाब नहीं दिया."
पवन खेड़ा ने बताया, "हिंडनबर्ग रिपोर्ट में एक कंपनी अगोरा एडवाइज़री प्राइवेट लिमिटेड का नाम सामने आया था, जो कि 7 मई 2013 में रजिस्टर हुई थी. यह कंपनी माधबी पुरी बुच और उनके पति की है, लेकिन माधबी बुच ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद इस बात का खंडन किया था."
उन्होंने कहा, "उस खंडन में उन्होंने लिखा कि जब वो सेबी में चली गईं, तब से यह कंपनी 'डॉर्मेंट' है. इस कंपनी में अभी भी 99 प्रतिशत हिस्सेदारी माधबी की है."
हरियाणा में बीजेपी की दूसरी लिस्ट: 21 उम्मीदवारों में दो मुसलमान, विनेश के ख़िलाफ़ कैप्टन बैरागी मैदान में
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, बीजेपी ने दूसरी सूची की जारी
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने मंगलवार को दूसरी सूची जारी कर दी है. इसमें 21 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
पार्टी ने फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद और पुन्हाना से ऐज़ाज़ खान को चुनावी मैदान में उतारा है.
बीजेपी ने नारायणगढ़ से पवन सैनी, पेहोवा से जय भगवान शर्मा, पुंडरी से सतपाल जाम्बा, असंध से योगेन्द्र राणा, गनौर से देवेन्द्र कौशिक और राई से कृष्णा गहलावत को टिकट दिया है.
इमेज स्रोत, @BJP4Haryana
इमेज कैप्शन, बीजेपी लिस्ट
वहीं बरोदा से प्रदीप सांगवान, जुलाना से कैप्टन योगेश बैरागी और नरवाना (अनुसूचित जाति) से कृष्ण कुमार बेदी को टिकट दिया है.
इमेज स्रोत, @BJP4Haryana
इमेज कैप्शन, बीजेपी लिस्ट
इसके अलावा बीजेपी ने डबवाली से सरदार बलदेव सिंह मांगीयाना, ऐलनाबाद से अमीर चंद मेहता, रोहतक से मनीष ग्रोवर और नारनौल से ओम प्रकाश यादव को टिकट दिया है.
बीजेपी ने अपनी पहली सूची में 67 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी. राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा से चुनाव लड़ेंगे. वहीं अनिल विज को अंबाला कैंट और कैप्टन अभिमन्यु को नारनौंद से चुनावी मैदान में उतारा गया है.
शशि थरूर के ख़िलाफ़ मानहानि मामले में हाई कोर्ट के समन पर रोक
इमेज स्रोत, ANI
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के ख़िलाफ़ दिल्ली हाई कोर्ट के समन पर
सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है.
वेबसाइट बार एंड बेंच के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कथित तौर पर "शिवलिंग पर बिच्छू" वाले उनके बयान के लिए उनके ख़िलाफ़ मानहानि का
मुक़दमा दायर किया गया था.
इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने शशि थरूर को समन जारी किया था.
दिल्ली हाई कोर्ट ने 29 अगस्त को निचली अदालत में थरूर के ख़िलाफ़ मानहानि की कार्यवाही रद्द करने से इनकार कर दिया था.
हालांकि 2020 में इस मामले में हाईकोर्ट ने आपराधिक कार्यवाही चलाने पर अंतरिम रोक लगा दी थी, जिसे बाद में हटा लिया गया और 10 सितम्बर 2024 को कोर्ट में पेश होने का आदेश जारी कर दिया गया.
साल 2018 में थरूर ने 'बेंगलुरु लिटरेचर फ़ेस्ट' में आरएसएस के एक अज्ञात सूत्र का हवाला देते हुए 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवलिंग पर बैठे हुए बिच्छू' की बात कही थी.
थरूर वहां अपनी नई किताब 'द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर' के बारे में बात कर रहे थे.
नमस्कार!
अब तक बीबीसी संवाददाता संदीप राय, सुमंत सिंह और अदिति शर्मा इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक दिन की अहम ख़बरें पहुंचा रहे थे.
लेकिन अब से इस पेज के ज़रिए बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान अहम ख़बरें पहुंचाएंगे. आप हमारी वेबसाइट की कुछ अहम ख़बरों को यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
इस साल संयुक्त राष्ट्र ने जो आंकड़े जारी किए हैं, जिसके अनुसार, अफ़ग़ानिस्तान में पाँच साल से कम उम्र के 45 फ़ीसदी बच्चे अविकसित हैं. बच्चों की मौतों का मामला काफ़ी भयावह बन गया है. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की कई लिस्ट जारी कर चुकी हैं. इसी कड़ी में अब आम आदमी पार्टी ने भी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. पूरी ख़बर जानने के लिए यहां क्लिक करें.
बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है. टीम में तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल को भी मौक़ा मिला है. कौन हैं यश दयाल? जानने के लिए यहां क्लिक करें.
राहुल गांधी के आरक्षण को लेकर दिए बयान पर मायावती ने क्या कहा
इमेज स्रोत, ANI
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरक्षण पर अमेरिका में दिए बयान पर बसपा प्रमुख मायावती ने निशाना साधा है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "केंद्र में लंबे समय तक सत्ता में रहते हुए कांग्रेस पार्टी की सरकार ने ओबीसी आरक्षण को लागू
नहीं किया और ना ही देश में जातीय जनगणना कराने वाली यह पार्टी अब इसकी आड़ में
सत्ता में आने के सपने देख रही है."
"इनके इस नाटक से सचेत रहें जो आगे कभी भी जातीय जनगणना नहीं
करा पाएगी."
मायावती ने कहा,
"अब कांग्रेस पार्टी के सर्वेसर्वा राहुल गांधी के इस नाटक से भी
सतर्क रहें, जिसमें उन्होंने विदेश में कहा है कि भारत जब बेहतर स्थिति में होगा
तो एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण ख़त्म कर देंगे. इससे
स्पष्ट है कि कांग्रेस वर्षों से इनके आरक्षण को ख़त्म करने के षड्यंत्र में लगी
है."
उन्होंने कहा,
"इन वर्गों के लोग कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिए गए इस घातक बयान
से सावधान रहें क्योंकि
यह पार्टी केंद्र की सत्ता में आते ही, अपने इस बयान की आड़ में इनका आरक्षण ज़रूर खत्म कर देगी. ये लोग
संविधान और आरक्षण बचाने का नाटक करने वाली इस पार्टी से ज़रूर सजग रहें."
उन्होंने कहा, "जबकि सच्चाई में कांग्रेस शुरू से ही आरक्षण-विरोधी सोच की रही
है. केंद्र में रही इनकी सरकार में जब इनका आरक्षण का कोटा पूरा नहीं किया गया, तब
इस पार्टी से इनको इंसाफ़ ना मिलने की वजह से ही बाबा साहेब डॉ भीमराव आम्बेडकर ने
कानून मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. लोग सावधान रहें."
मायावती ने आरक्षण को ज़रूरी बताते हुए कहा, "कुल मिलाकर, जब तक देश में जातिवाद जड़ से खत्म नहीं हो जाता है, तब तक भारत की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर होने के बावजूद भी इन वर्गों की सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक हालत बेहतर होने वाली नहीं है."
"इसलिए जातिवाद के मूल नष्ट होने तक आरक्षण की सही संवैधानिक व्यवस्था जारी रहना जरूरी."
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी वर्तमान में अमेरिका के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने आरक्षण को लेकर बयान दिया है
राहुल गांधी ने क्या कहा?
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को अमेरिका के जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में आरक्षण को लेकर बयान दिया है.
उन्होंने कहा था, "अगर आप दलित, आदिवासी और ओबीसी को देखें तो वे 73 प्रतिशत हैं. जबकि 70 में मात्र एक आदिवासी, तीन दलित, तीन ओबीसी और एक अल्पसंख्यक हैं. भारत के 90 प्रतिशत लोगों को सरकार में मात्र 10 प्रतिशत जगह दी गई है."
"अगर आप वित्तीय आंकड़े देखें तो आदिवासियों को 100 रुपये में मात्र 10 पैसे, दलित को पांच रुपये और ओबीसी को भी इतने ही मिलते हैं. तो मुद्दे की बात यह है कि इन लोगों की सहभागिता नहीं हैं."
राहुल गांधी ने कहा, "समस्या यह है कि 90 प्रतिशत लोगों को हिस्सा ही नहीं मिल रहा है. भारत के बड़े व्यापारियों की सूची देखें तो शीर्ष 200 व्यापारियों में मात्र एक ओबीसी है, जबकि ये भारत की आबादी का पचास प्रतिशत हैं. हम सिस्टम को नहीं समझ रहे हैं, यही समस्या है."
उन्होंने कहा, "अब ये सिर्फ एकमात्र तरीका नहीं है, इसके अलावा भी दूसरे तरीके हैं. लेकिन जब भारत एक निष्पक्ष देश होगा तब हम आरक्षण को ख़त्म करने का सोचेंगे. और भारत निष्पक्ष देश नहीं है."
"इससे समस्या भी खड़ी होती है. क्योंकि सवर्ण जाति से आने वाले बहुत से लोग सवाल उठाते हैं कि हमने क्या गलत किया, हमें क्यों सज़ा दी जा रही है. इसीलिए आप इन सब चीज़ों की आपूर्ति को बढ़ाने के बारे में सोचते हैं. आप सत्ता के विकेंद्रीकरण के बारे में सोचते हैं. आप अपने देश की शासन प्रणाली में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को शामिल करने के बारे में सोचते हैं."
अफ़ग़ानिस्तान में लाखों बच्चों पर संकट
सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी की हालत गंभीर, दिल्ली के एम्स में चल रहा है इलाज
इमेज स्रोत, @SitaramYechury
इमेज कैप्शन, बीते 19 अगस्त से ही सीताराम येचुरी एम्स में भर्ती हैं
सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी की हालत गंभीर है.
उनका इलाज दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में किया जा रहा है. यहाँ उन्हें आईसीयू
में रखा गया है.
सीपीएम की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ‘कॉमरेड
सीताराम येचुरी को सांस की नली में गंभीर संक्रमण हुआ है. डॉक्टरों की टीम उनका
इलाज़ कर रही है और उनकी हालत पर नज़र बनाए हुए है.’
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक तेज़ बुखार आने के बाद उन्हें 19
अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया
गया था.
72 साल के सीपीएम नेता की हाल ही में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया
था.
इमेज स्रोत, @cpimspeak
पिछले महीने 22 अगस्त को एम्स में भर्ती रहते हुए येचुरी ने एकवीडियो संदेशमें पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को श्रद्धांजलि दी थी.
उन्होंने अपने संदेश में कहा था, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे एम्स से ही बुद्धो दा के प्रति भावनाएं प्रकट करना और लाल सलाम कहना पड़ रहा है.”
सीताराम येचुरी ने 23 अगस्त को सोशल मीडिया एक्स पर जम्मू-कश्मीर में सीपीएम, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच चुनावी गठबंधन को लेकरपोस्टकिया था.
29 अगस्त को उन्होंने एक्स पर अब्दुल ग़फ़ूर नूरानी के निधन पर शोक संदेशपोस्टकिया था.
हरियाणा विधानसभा चुनाव: आम आदमी पार्टी ने जारी की दूसरी लिस्ट
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है.
आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा
चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. इसमें नौ उम्मीदवारों के नाम हैं.
आप की दूसरी लिस्ट में सधौरा से रीता
बामनिया, फ़रीदाबाद से प्रवेश मेहता और थानेसर से कृष्ण बजाज के नाम शामिल हैं.
आप के हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा था, "सभी 90 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची
आएगी. एक-एक सीट पर कई नाम हैं, जिन पर विचार विमर्श चल रहा है."
उन्हेंने कहा,"हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी
तो मैदान से बाहर है. ये चुनाव कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच होगा. बाकी
पार्टियों का अस्तित्व हरियाणा से ख़त्म हो चुका है. हरियाणा से बीजेपी का जाना
सुनिश्चित है."
इमेज स्रोत, AAP
इमेज कैप्शन, आप की दूसरी सूची में 9 उम्मीदवारों के नाम हैं
इसके पहले ये चर्चा काफ़ी ज़ोरों पर थी कि आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस और आप गठबंधन कर सकते हैं. कल आप ने अपनी पहली सूची जारी कर दी थी.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में 90 सीटों के लिए पाँच अक्तूबर को एक चरण में मतदान होना है. वोटों की गिनती आठ अक्तूबर को होगी.
पैरालंपिक पदक विजेता भारत लौटे, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ ज़ोरदार स्वागत
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, भारतीय पैरा खिलाड़ी नवदीप सिंह और अवनि लेखरा ने 2024 पेरिस पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीता है
भारतीय पैरालंपिक खिलाड़ी पेरिस से 29 मेडल जीतकर मंगलवार को भारत वापस आ गए. इस दौरान खिलाड़ियों के स्वागत के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल
एयरपोर्ट पर भारी भीड़ मौजूद रही.
एयरपोर्ट पर ढोल बाजे के साथ सभी खिलाड़ियों का ज़ोरदार स्वागत किया
गया.
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए डिस्कस थ्रो खिलाड़ी योगेश
कथुनिया ने कहा, "बहुत ख़ुशी हो रही है कि सिल्वर आया. अगली बार और भी अच्छा करने की कोशिश रहेगी.''
भारतीय खिलाड़ियों ने इस बार के पैरालंपिक खेलों में बेहतरीन
प्रदर्शन करते हुए 29 मेडल अपने नाम किए हैं, जिनमें सात गोल्ड, नौ सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल हैं.
अब तक के पैरालंपिक में यह भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 2024 पेरिस
पैरालंपिक पदक तालिका में भारत का 18वां स्थान रहा.
भारत ने 2012 पैरालंपिक में मात्र एक मेडल अपने नाम किया था जबकि
2016 पैरालंपिक में 4 और 2020 पैरालंपिक में 19 मेडल अपने नाम किया था.
वहीं इस बार के ओलंपिक में 6 मेडल मिले, जिनमें एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल
शामिल हैं. भारत ओलंपिक पदक तालिका में 71वें स्थान पर रहा था.
उत्तराखंड: भूस्खलन में दबने से अब तक पाँच लोगों की मौत, तीन घायल, आसिफ अली, देहरादून, बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, Asif Ali
केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर भारी बारिश के चलते सोनप्रयाग के समीप हुए भूस्खलन में 5 लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई.
हादसे में तीन लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
अपर ज़िलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने बताया, “सोमवार शाम क़रीब साढ़े सात बजे सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ यात्री मलबे में दब गए.”
“ये यात्री भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र से गुज़रते हुए गौरीकुंड से सोनप्रयाग की ओर आ रहे थे."
सूचना मिलने पर पर पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीएरएफ और डीडीआरएफ की ओर से संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया गया.
ज़िलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने कहा, “रेस्क्यू के दौरान देर रात को इस स्थान से तीन लोग घायल अवस्था में निकाले गए जबकि एक व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला जिसको डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.”
“बीती रात के समय ख़राब मौसम और लगातार पहाड़ से मलबा-पत्थर आने के कारण रेस्क्यू टीमों को अपना कार्य करने में दिक्कतें आईं और रेस्क्यू कार्य रोकना पड़ा.”
“जनपद पुलिस के स्तर से यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शाम के 06:30 बजे के बाद आवाजाही बिल्कुल बंद कर दी गई थी, जो लोग इस समय से पहले गौरीकुंड से सोनप्रयाग की ओर चले गये थे, उन लोगों के साथ यह हादसा हुआ.”
इमेज स्रोत, Asif Ali
इमेज कैप्शन, केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर भारी बारिश के चलते सोनप्रयाग के समीप हुआ भूस्खलन
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया, "मंगलवार तड़के रेस्क्यू टीमों ने दोबारा रेस्क्यू कार्य शुरू किया. घटनास्थल पर तीन व्यक्ति (दो महिला और एक पुरुष) अचेत अवस्था में मिले, जिनको डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया."
उन्होंने बताया, “आज सुबह से लगातार चले रेस्क्यू अभियान के दौरान कुछ देर बाद रेस्क्यू टीमों को एक और महिला अचेत अवस्था में मिली, जिनको डाॅक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया है. इस प्रकार इस हादसे में मृतकों की संख्या पाँच हो गई है.”
“पैदल मार्ग आवागमन के लिए चालू कर दिया गया है. सुरक्षा बलों की देखरेख में यात्रियों को सुरक्षित तरीके से सोनप्रयाग की ओर भेजा जा रहा है.”
इससे पहले सोमवार रात को उत्तराखंड के
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना के संबंध में एक्स पर सूचना दी थी. उन्होंने
बताया कि वो घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और यात्रियों के सकुशल होने की कामना
करते हैं.