नेटो महासचिव ने कहा- सिर्फ़ ट्रंप ही ख़त्म कर सकते हैं रूस-यूक्रेन गतिरोध
इमेज स्रोत, Dursun Aydemir/Anadolu via Getty Images
इमेज कैप्शन, नेटो के महासचिव मार्क रूटे
बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में नेटो देशों के विदेश मंत्रियों ने यूक्रेन पर चर्चा के लिए बुधवार को एक बैठक की.
इस बैठक के बाद नेटो के महासचिव मार्क रूटे ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस की.
उन्होंने साइबर हमलों और हवाई क्षेत्र के उल्लंघन को लेकर रूस के "बढ़ते लापरवाह व्यवहार" के ख़िलाफ चेतावनी दी.
मार्क रूटे ने दोहराया कि नेटो सहयोगियों को अपने रक्षा खर्च में सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी का पांच प्रतिशत निवेश करना चाहिए.
मार्क रूटे ने रूस से अमेरिका की बातचीत की सराहना करते हुए कहा, "पूरी दुनिया में केवल एक ही व्यक्ति है जो गतिरोध को तोड़ सकता है, वह हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप."
उन्होंने बताया कि नेटो के दो तिहाई सदस्य देशों ने यूक्रेन के लिए हथियार आपूर्ति योजना पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.
अमेरिका के विशेष दूत विटकॉफ़ ने पुतिन से मुलाक़ात के बाद यूक्रेन से क्या कहा?
इमेज स्रोत, Kristina Kormilitsyna / POOL / AFP via Getty Images
इमेज कैप्शन, अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़
रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाक़ात के बाद अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ ने यूक्रेन से बातचीत की है. ये जानकारी यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने दी है.
विटकॉफ़ ने यूक्रेन को बताया है कि पुतिन के साथ युद्ध समाप्त करने पर हुई चर्चा सकारात्मक रही है.
यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने कहा कि यूक्रेन को जल्द ही अमेरिका में आगे की बातचीत के लिए बुलाया गया है.
रूस की ओर से कहा गया है कि राष्ट्रपति पुतिन अमेरिका के शांति प्रस्ताव के कुछ हिस्सों पर विचार करने के लिए तैयार हैं.
रूस के अधिकारियों ने पहले कहा था कि मंगलवार को हुई बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला है.
इस बीच ब्रसेल्स में नेटो देशों के विदेश मंत्रियों की मीटिंग में नेटो के महासचिव मार्क रूटे ने सदस्य देशों से यूक्रेन के समर्थन में कमी न करने की अपील की.
इसराइल ने कहा- फ़लस्तीनियों के ग़ज़ा से निकलने के लिए जल्द खोली जाएगी रफ़ाह क्रॉसिंग, डेविड ग्रिटन, बीबीसी न्यूज़
इमेज स्रोत, EPA
इमेज कैप्शन, रफ़ाह क्रॉसिंग के मिस्र की तरफ़ से गुज़रने वाली राहत सामग्रियों की गाड़ियों को ग़ज़ा में घुसने से पहले इसराइल में चेक किया जाता है
इसराइल ने कहा है कि वह आने वाले दिनों में ग़ज़ा और मिस्र के बीच रफ़ाह क्रॉसिंग को खोल देगा, ताकि फ़लस्तीनियों को इस क्षेत्र से बाहर जाने की मंज़ूरी मिल सके.
इसराइली मिलिट्री बॉडी कोऑर्डिनेशन ऑफ़ गर्वनमेंट एक्टिविटीज़ इन द टेरिटरीज़ ने कहा कि ये एग्ज़िट "मिस्र के साथ समन्वय से, इसराइल की सुरक्षा स्वीकृति के बाद और यूरोपीय यूनियन मिशन की निगरानी में होगा."
आगे कहा गया है कि यह "जनवरी में लागू की गई व्यवस्था की तरह" होगा, जब पिछले युद्धविराम के दौरान क्रॉसिंग खोली गई थी.
एक इसराइली सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि यह हमास के साथ वर्तमान युद्ध विराम के प्रति इसराइल के समर्थन की अभिव्यक्ति है, जो सात हफ़्ते पहले शुरू हुआ था.
हालांकि, मिस्र ने इस बात से इनकार किया कि वह रफ़ाह क्रॉसिंग को फिर से खोलने के लिए इसराइल के साथ काम कर रहा है.
पश्चिम बंगाल पुलिस में डीएसपी बनीं क्रिकेटर ऋचा घोष
इमेज स्रोत, X/@WBPolice
इमेज कैप्शन, ऋचा घोष को सिलीगुड़ी कमिश्नरेट में एसीपी नियुक्त किया गया है
पश्चिम बंगाल पुलिस ने बताया है कि क्रिकेटर ऋचा घोष डीएसपी के तौर पर राज्य पुलिस में शामिल हो गई हैं.
पश्चिम बंगाल पुलिस ने ऋचा घोष को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर पोस्ट किया, "महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम की अहम सदस्य ऋचा घोष आज डीएसपी (डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस) के रैंक पर स्टेट पुलिस में शामिल हुईं."
इमेज स्रोत, X/@13richaghosh
इमेज कैप्शन, आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की विजेता टीम का हिस्सा रही हैं ऋचा घोष
ऋचा घोष को सिलीगुड़ी कमिश्नरेट में एसीपी (असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस) के तौर पर नियुक्त किया गया है.
दिल्ली आए कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, इस दौरे की ये वजह बताई
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बताया कि 14 दिसंबर को होने वाली 'वोट चोरी' रैली में कर्नाटक से 10 हज़ार लोगों के आने की उम्मीद है (फ़ाइल फ़ोटो)
दिल्ली आए कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा है कि उनके यहां आने का कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है.
पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है. मैं यहां अपने दोस्त के बेटे की शादी के लिए आया हूं. साथ ही, मैं 14 दिसंबर की वोट चोरी रैली के लिए इंतज़ाम करना चाहता था, जो कि रामलीला मैदान में होनी है."
"हमें कर्नाटक से 10 हज़ार से ज़्यादा लोगों के आने की उम्मीद है. मैं बस अपने साथियों और दूसरे दोस्तों से बात करना चाहता था कि हम क्या इंतज़ाम कर सकते हैं. इसलिए, मैं यहां आया हूं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर, इन सभी चीज़ों की ज़िम्मेदारी मेरी है."
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ हुई पिछली मुलाक़ातों पर किए गए सवालों के जवाब में उन्होंने कहा, "हमें कर्नाटक को एक साथ आगे ले जाना है, एक साथ काम करना है."
कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया ने हाल ही में एक-दूसरे को नाश्ते के लिए आमंत्रित किया था. दोनों ने ही आपसी मतभेद की बात से इनकार करते हुए कहा था कि वे वही करेंगे, जो पार्टी हाईकमान कहेगा.
कोहली की सेंचुरी पर सहवाग ने कहा- विराट है तो मुमकिन है
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, कोहली के शतक जड़ने पर सहवाग ने किया पोस्ट
रायपुर वनडे मैच में विराट कोहली की शतकीय पारी पर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने प्रतिक्रिया दी है.
सहवाग ने एक्स पर पोस्ट किया, "विराट कोहली को 100 का नशा ही अलग है. हम लोग शतक गिन रहे होते हैं, वो बस रुटीन का काम समझ के कर देते हैं."
"किंग के लिए बैक-टू-बैक 100. 53वां वनडे शतक. विराट है तो मुमकिन है. ऋतुराज गायकवाड़ की भी बेहतरीन सेंचुरी."
भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सिरीज़ के दूसरे मुक़ाबले में भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को 359 रन का टारगेट दिया है.
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया ने पांच विकेट के नुक़सान पर 358 रन बनाए हैं. टीम इंडिया की ओर से सबसे अधिक 105 रन ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए.
वहीं विराट कोहली ने इस सिरीज़ का लगातार दूसरा शतक जड़ा. कोहली और गायकवाड़ ने तीसरे विकेट के लिए 195 रन जोड़े.
तीन मैचों की सिरीज़ में भारत 1-0 से आगे है. पहले वनडे में भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को 17 रन से हराया था. इस मैच में कोहली ने 135 रन बनाए थे.
दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर: अमेरिका-रूस वार्ता बेनतीजा, यूरोप पर भड़के पुतिन
यूक्रेन के साथ जंग रोकने को लेकर रूस और अमेरिका की बातचीत रही बेनतीजा, लेकिन वार्ता जारी रहेगी. 4 और 5 दिसंबर को भारत दौरे पर आएंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन.
दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर, सुनिए मानसी दाश और मोहन लाल शर्मा से.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
छत्तीसगढ़: पुलिस ने बीजापुर में 12 माओवादियों के मारे जाने का दावा किया, तीन जवानों की भी मौत, आलोक पुतुल, रायपुर से बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज कैप्शन, इस घटना में डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड के कुछ जवान भी घायल हुए हैं (फ़ाइल फ़ोटो)
छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित बीजापुर में दंतेवाड़ा की सीमा पर पुलिस ने एक मुठभेड़ में 12 माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है.
पुलिस के अनुसार, इस मुठभेड़ में डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड के तीन जवानों की मौत हो गई है. कुछ जवान घायल भी हुए हैं. मुठभेड़ अभी भी जारी है.
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र यादव ने बताया, "बीजापुर-दंतेवाड़ा इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर एरिया के पश्चिम बस्तर डिवीज़न इलाके़ में डीआरजी दंतेवाड़ा-बीजापुर, स्पेशल टास्क फ़ोर्स एवं कोबरा, सीआरपीएफ़ की संयुक्त टीम की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है."
"अभियान के दौरान पुलिस और माओवादियों के बीच आज सुबह नौ बजे से लेकर लगातार रुक-रुक कर फ़ायरिंग की स्थिति बनी हुई है. क्षेत्र में सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है."
बस्तर रेंज के आईजी पुलिस सुंदरराज पट्टलिंगम ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा, "मुठभेड़ स्थल से अब तक 12 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं. मौके से एसएलआर और .303 राइफ़लों सहित दूसरे हथियार और गोला-बारूद भी ज़ब्त किया गया है."
"अभी मृतकों की पहचान की जानी बाक़ी है. मुठभेड़ में बीजापुर के डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड के तीन जवान- प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी और आरक्षक दुकारू गोंडे और रमेश सोड़ी शहीद हुए हैं."
सुंदरराज पट्टलिंगम ने कहा कि चूंकि अभियान अभी जारी है, इसलिए फ़िलहाल विस्तार से जानकारी देना संभव नहीं है.
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र यादव ने कहा है कि इलाके़ में सर्च ऑपरेशन जारी है और अतिरिक्त बल तैनात किया गया है, ताकि क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी पूरी की जा सके.
अमेरिका की शांति योजना पर क्या बोले पुतिन के प्रवक्ता?, विटाली शेवचेंको, रूस संपादक, बीबीसी मॉनिटरिंग
इमेज स्रोत, SERGEI ILNITSKY / POOL / AFP via Getty Images
इमेज कैप्शन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
रूसी राष्ट्रपति के प्रेस सचिव दिमित्री पेसकोव ने कहा है कि यह कहना "सही नहीं होगा" कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ़ के साथ वार्ता के दौरान अमेरिका की शांति योजना को नामंज़ूर किया है.
रूस-यूक्रेन युद्ध को ख़त्म करने को लेकर कल अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाक़ात की.
प्रेस ब्रीफ़िंग में एक सवाल के जवाब में पेसकोव ने कहा, "कल पहली बार एक-दूसरे की राय साझा की गई. कुछ बातों को स्वीकार किया गया, कुछ चीज़ों को अस्वीकार्य माना गया. यह एक सामान्य प्रक्रिया है और समझौते के लिए है."
पेसकोव ने पांच घंटे तक चली बातचीत की कोई भी डिटेल देने से इनकार करते हुए कहा, "यह समझ बनी है कि इन वार्ताओं के दौरान जितनी चुप्पी रहेगी, वे उतनी ही रचनात्मक होंगी. हम इस सिद्धांत पर कायम रहेंगे और हमें उम्मीद है कि हमारे अमेरिकी समकक्ष भी ऐसा ही करेंगे."
पांच मैचों की ये टी20 सिरीज़ की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी. पहला मैच कटक में, दूसरा न्यू चंडीगढ़, तीसरा धर्मशाला, चौथा लखनऊ और पांचवां अहमदाबाद में खेला जाएगा.
रायपुर वनडे मैच: भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को 359 रन का टारगेट दिया
इमेज स्रोत, Noah SEELAM / AFP via Getty Images
इमेज कैप्शन, तीन मैचों की सिरीज़ में भारत 1-0 से आगे है
रायपुर वनडे मैच में भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को 359 रन का टारगेट दिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पांच विकेट के नुक़सान पर 358 रन बनाए हैं.
टीम इंडिया की ओर से सबसे अधिक 105 रन ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए.
वहीं विराट कोहली ने इस सिरीज़ का लगातार दूसरा शतक जड़ा. कोहली और गायकवाड़ ने तीसरे विकेट के लिए 195 रन जोड़े.
तीन मैचों की सिरीज़ में भारत 1-0 से आगे है. पहले वनडे में भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को 17 रन से हराया था. इस मैच में कोहली ने 135 रन बनाए थे.
इस सिरीज़ का तीसरा मैच 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.
दिल्ली में साल 2022 से 2024 के बीच सांस से जुड़ी बीमारियों के दो लाख से अधिक मामले आए, अभिषेक डे, बीबीसी न्यूज़
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, दिल्ली और उसके आसपास के इलाक़ों में वायु प्रदूषण हर साल की समस्या है (फ़ाइल फ़ोटो)
केंद्र सरकार ने बताया है कि साल 2022 से 2024 के बीच दिल्ली के छह सरकारी अस्पतालों में सांस से जुड़ी बीमारियों के दो लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए.
राज्यसभा में वायु प्रदूषण से जुड़े सवाल के जवाब में सरकार ने जानकारी दी कि इन तीन वर्षों में सांस से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित 30 हज़ार से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
दिल्ली और उसके आसपास के इलाक़ों में ज़हरीली हवा हर साल होने वाली समस्या है, ख़ासकर सर्दियों में ये समस्या और बढ़ जाती है.
पिछले कई हफ़्ते से दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से निर्धारित सीमा से 20 गुना अधिक रहा है.
दिल्ली के छह सरकारी अस्पतालों में साल 2022 में 67,054, साल 2023 में 69,293 और साल 2024 में 68,411 एक्यूट रेस्पिरेटरी इलनेस के मामले दर्ज किए गए.
सरकार ने संसद को बताया, "विश्लेषण से पता चलता है कि प्रदूषण के स्तर में वृद्धि इमरजेंसी में आने वाले मरीज़ों की संख्या में बढ़ोतरी से जुड़ी है. हालांकि, इस स्टडी डिज़ाइन से इस बात की पुष्टि नहीं होती है कि मरीज़ों की संख्या में बढ़ोतरी वायु प्रदूषण के कारण है."
दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ विराट कोहली का लगातार दूसरा वनडे शतक
इमेज स्रोत, Alex Davidson-ICC/ICC via Getty Images
इमेज कैप्शन, रायपुर वनडे मैच में विराट कोहली ने 90 गेंद पर 100 रन बनाए (फ़ाइल फ़ोटो)
भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनलसिरीज़ के दूसरे मुक़ाबले में भी विराट कोहली ने सेंचुरी जड़ी है.
कोहली ने 90 गेंद पर 100 रन पूरे किए. ये वनडे इंटरनेशनल में कोहली का 53वां शतक है.
दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है. भारत की ओर से इस मैच में केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं.
रांची में खेले गए सिरीज़ के पहले मुक़ाबले में भारतीय टीम ने 17 रन से जीत दर्ज की थी.
इस दौरान भी विराट कोहली की दमदार शतकीय पारी ने पूरा माहौल बदल दिया था, उन्होंने135 रन बनाए थे.
केंद्र सरकार ने संचार साथी ऐप को प्री-इंस्टॉल करने का फ़ैसला लिया वापस, बताई ये वजह
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि संचार साथी ऐप से न तो जासूसी संभव है और न ही होगी (फ़ाइल फ़ोटो)
केंद्र सरकार ने संचार साथी ऐप को ज़रूरी तौर पर प्री-इंस्टॉल करने के अपने फ़ैसले को वापस ले लिया है. संचार मंत्रालय ने प्रेस रिलीज़ जारी कर इसकी जानकारी दी है.
प्रेस रिलीज़ में इस ऐप को सुरक्षित बताते हुए लिखा गया, "सरकार ने सभी नागरिकों को साइबर सुरक्षा देने के इरादे से सभी नए स्मार्टफ़ोन में संचार साथी ऐप को प्री-इंस्टॉल करना ज़रूरी किया था. यह ऐप सुरक्षित है और इसका मक़सद सिर्फ़ नागरिकों को साइबर दुनिया की बुराई से बचाना है."
संचार मंत्रालय ने कहा कि अब तक 1.4 करोड़ यूज़र्स ने यह ऐप डाउनलोड किया है और वे हर दिन 2000 फ्रॉड की घटनाओं की जानकारी देने में मदद कर रहे हैं.
मंत्रालय के मुताबिक इस ऐप के यूज़र्स की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है और इसे प्री-इंस्टॉल करने का फ़ैसला इसलिए लिया गया था ताकि कम जागरूक नागरिकों को आसानी से ये ऐप उपलब्ध कराया जा सके.
मंत्रालय ने कहा, "बीते एक दिन में, 6 लाख नागरिकों ने ऐप डाउनलोड करने के लिए रजिस्टर किया है, जो इसके इस्तेमाल में 10 गुना बढ़ोतरी है. यह इस ऐप पर नागरिकों के भरोसे को दिखाता है."
"संचार साथी की बढ़ती स्वीकार्यता को देखते हुए, सरकार ने मोबाइल बनाने वालों के लिए इसके प्री-इंस्टॉलेशन को ज़रूरी नहीं करने फ़ैसला किया है."
इससे पहले संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संसद में कहा था कि संचार साथी ऐप से न तो जासूसी (स्नूपिंग) संभव है और न होगी.
रायपुर वनडे मैच में विराट कोहली ने लगाया अर्धशतक
इमेज स्रोत, Francois Nel/Getty Images
इमेज कैप्शन, कोहली ने 47 गेंद पर 50 रन बनाए
भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय (वनडे) अंतरराष्ट्रीय सिरीज़ के दूसरे मुक़ाबले में विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.
कोहली ने 47 गेंद पर 50 रन बनाए.
दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है. भारत की ओर से इस मैच में केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं.
रांची में खेले गए सिरीज़ के पहले मुक़ाबले में भारतीय टीम ने 17 रन से जीत दर्ज की थी. इस दौरान विराट कोहली की दमदार शतकीय पारी ने पूरा माहौल बदल दिया था, उन्होंने135 रन बनाए थे.
जाति जनगणना को लेकर राहुल गांधी के सवालों का गृह मंत्रालय ने क्या जवाब दिया?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, राहुल गांधी ने जनगणना की तैयारी के लिए ब्योरा मांगा था (फ़ाइल फ़ोटो)
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के देश में जाति जनगणना कराने के सवाल पर गृह मंत्रालय ने जवाब दिया है.
वहीं गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की ओर से दिए गए जवाब को राहुल गांधी ने 'चौंकाने वाला' बताया है.
राहुल गांधी ने जनगणना की तैयारी के लिए बड़े क़दमों का ब्योरा मांगा था और इसकी समयसीमा को लेकर सवाल किया था.
इस पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जवाब दिया, "जनगणना 2027 दो चरणों में की जाएगी. पहले चरण में राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में सरकार की सुविधा के अनुसार अप्रैल से सितंबर 2026 में 30 दिनों की अवधि में मकानों की गणना की जाएगी."
"दूसरे चरण में जनसंख्या गणना होगी. जनसंख्या गणना, फरवरी 2027 के दौरान होगी जिसकी संदर्भ तारीख़ 1 मार्च, 2027 होगी. वहीं लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फ़ीले क्षेत्रों में जनसंख्या गणना सितंबर, 2026 के दौरान होगी जिसकी संदर्भ तारीख़ अक्तूबर, 2026 होगी."
राहुल गांधी का दूसरा सवाल था कि क्या सरकार जनगणना के सवालों का प्रारूप जारी करेगी और इन सवालों पर जनता या जनप्रतिनिधियों से इनपुट लेने का कोई प्रस्ताव है?
इस पर गृह मंत्रालय ने जवाब दिया, "जनगणना से पहले इसके सवालों को विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों और जनगणना डेटा यूज़र्स से मिले सुझावों या इनपुट के आधार पर अंतिम रूप दिया जाता है."
राहुल गांधी का अगला सवाल था, क्या सरकार अलग-अलग राज्यों में किए गए जाति सर्वेक्षण सहित पिछले अनुभवों पर विचार कर रही है?
इसके जवाब में गृह मंत्रालय ने कहा, "जनगणना का 150 वर्षों का इतिहास है. अगली जनगणना के लिए पिछली जनगणनाओं के अनुभव को ध्यान में रखा जाता है. हर जनगणना से पहले संबंधित हितधारकों से भी सुझाव लिए जाते हैं."
गृह मंत्रालय के इन जवाबों पर राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए एक्स पर पोस्ट किया, "संसद में मैंने सरकार से जाति जनगणना पर सवाल पूछा- उनका जवाब चौंकाने वाला है. न ठोस रूपरेखा, न समयबद्ध योजना, न संसद में चर्चा, और न ही जनता से संवाद."
"दूसरे राज्यों की सफल जाति जनगणनाओं की रणनीति से सीखने की कोई इच्छा भी नहीं. मोदी सरकार की यह जाति जनगणना देश के बहुजनों के साथ खुला विश्वासघात है."
अभी तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक इस लाइव पेज के ज़रिए ख़बरें पहुंचा रहे थे.
अब बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्तारात दस बजे तक आप तक ख़बरें पहुचाएंगी.
आप बीबीसी हिन्दी की वेबसाइट पर छपी अहम ख़बरों को उनके साथ दिए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं.
भारत के तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा को आईसीसी ने क्यों लगाई फटकार?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, आईसीसी के मुताबिक़, पिछले 24 महीनों में यह हर्षित राणा का पहला अपराध है
भारत के तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा को रांची में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान हुए एक मामले को लेकर फटकार लगाई गई है.
आईसीसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक़, हर्षित पर यह आरोप है कि उन्होंने आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन किया.
यह नियम उस व्यवहार से जुड़ा है जिसमें खिलाड़ी ऐसा इशारा, भाषा या हरकत करता है जो किसी बल्लेबाज़ का अपमान करे या उसके आउट होने के बाद उसे उकसाए.
यह घटना दक्षिण अफ़्रीका की पारी के 22वें ओवर में हुई, जब हर्षित ने अफ़्रीकी बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस को आउट करने के बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा किया था.
मैच अधिकारियों के अनुसार यह हरकत बल्लेबाज़ को भड़काने वाली है. इस वजह से हर्षित के अनुशासन रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ दिया गया.
हर्षित राणा ने अपनी गलती मान ली है और मैच रेफ़री रिची रिचर्डसन के द्वारा तय की गई सज़ा को मान लिया है.