हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बयान दिया था कि 'कांग्रेस से जब ग़लतियां हुईं, तब वो नहीं थे.' हालांकि, फिर भी वो इतिहास में कांग्रेस से हुई ग़लतियों की ज़िम्मेदारी लेते हैं.
राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी नेता तरुण चुघ ने प्रतिक्रिया दी है.
राहुल गांधी ने क्या कहा था
हाल ही में राहुल गांधी ने अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इस दौरान एक युवक ने राहुल गांधी से सवाल करते हुए कहा था कि कांग्रेस के राज में सिखों को अभिव्यक्ति की आज़ादी नहीं थी.
युवक ने ये भी कहा, "आपकी पार्टी में ग़लतियों को स्वीकार करने की परिपक्वता का अभाव लगता है."
इस पर राहुल गांधी ने कहा, "जहां तक कांग्रेस की ग़लतियों की बात है,उनमें से ज़्यादातर ग़लतियां तब हुईं, जब मैं नहीं था. लेकिन में उन सभी ग़लतियों की ज़िम्मेदारी लेने को तैयार हूं, जो कांग्रेस पार्टी ने अपने इतिहास में की हैं."
राहुल गांधी ने आगे कहा, "मैंने पहले भी सार्वजनिक तौर पर कहा है कि 80 के दशक में जो हुआ, वो ग़लत था."
बीजेपी नेता तरुण चुघ की प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता के इस बयान पर बीजेपी नेता तरुण चुघ ने कहा, "सच ये है कि लगातार 40 साल तक कांग्रेस पार्टी और गांधी-नेहरू परिवार ने सिखों का कत्ल करने वाले अपराधियों को शरण दी."
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने सिख विरोधी दंगों में शामिल अपने पार्टी के नेताओं को जानबूझकर बचाने का काम किया.
तरुण चुघ ने कहा, "अगर उनमें शर्म होती तो वे जगदीश टाइटलर, कमलनाथ, सैम पित्रोदा, सज्जन कुमार के ख़िलाफ़ कार्रवाई करते."
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का हालिया बयान 'सिखों के ज़ख़्मों पर नमक छिड़कने जैसा है.'