संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने पहलगाम का ज़िक्र करते हुए भारत-पाकिस्तान से की ये अपील

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारत-पाकिस्तान को लेकर एक बयान दिया है और कहा है कि दोनों देश ये गलती न करें.

सारांश

लाइव कवरेज

सुरभि गुप्ता, कीर्ति रावत

  1. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  2. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने पहलगाम का ज़िक्र करते हुए भारत-पाकिस्तान से की ये अपील

    एंटोनियो गुटेरेस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (फ़ाइल फ़ोटो)

    संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारत-पाकिस्तान से अधिकतम संयम बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सैन्य समाधान कोई समाधान नहीं है.

    उन्होंने एक बयान में कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. मैं दोनों ही देशों की सरकारों और नागरिकों का सम्मान करता हूं और यूएन शांति मिशन में दोनों के ही योगदान के लिए आभारी हूं. ऐसे में ये देखकर मुझे पीड़ा होती है कि उनके आपसी संबंध इस ख़तरनाक मोड़ पर आ गए हैं."

    "मैं एक बार फिर कड़े शब्दों में पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले की निंदा करता हूं और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता हूं. आम नागरिकों को निशाना बनाना अस्वीकार्य है और जो भी इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में खड़ा करना चाहिए."

    उन्होंने कहा, "इस मुश्किल घड़ी में टकराव जल्द ही नियंत्रण से बाहर हो सकता है. ये अधिकतम संयम बरतने का समय है. दोनों देशों को ये मेरा संदेश है. कृपया गलती न करें, सैन्य समाधान कोई समाधान नहीं होता है."

  3. मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी मिली, पुलिस ने क्या बताया

    भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी (फ़ाइल फ़ोटो)

    भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी मिली है. इसकी जानकारी अमरोहा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार ने दी.

    उन्होंने पीटीआई को बताया, "मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने सूचना दी थी कि उनके भाई मोहम्मद शमी को ईमेल के माध्यम से जान से मारने की धमकी प्राप्त हुई है. मेल में एक करोड़ रुपये की मांग की गई है."

    एसपी अमित कुमार ने यह भी बताया कि मोहम्मद शमी के भाई हसीब को ईमेल भेजने वाले प्रभाकर नाम के किसी व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

    इस मामले में अमरोहा के साइबर थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है और पुलिस ईमेल भेजने वाले को ट्रेस करने की कार्रवाई कर रही है.

    मोहम्मद शमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा के रहने वाले हैं.

  4. लुफ्थांसा ग्रुप ने पाकिस्तानी एयरस्पेस इस्तेमाल न करने का लिया फ़ैसला

    लुफ्थांसा ग्रुप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    एयरलाइंस ग्रुप लुफ्थांसा ने बीबीसी न्यूज़ को बताया कि उनकी एयरलाइंस फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए पाकिस्तान एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं करेगी.

    इस वजह से एशिया से जाने वाली कुछ उड़ानों में ज़्यादा समय लग सकता है.

    एयरलाइंस ग्रुप लुफ्थांसा ने अपने इस फ़ैसले पर बयान जारी किया है.

    बयान में कहा गया है, "हम सभी यात्रियों से आग्रह करते हैं कि उड़ान से पहले ऐप और वेबसाइट पर अपनी टिकट और यात्रा से जुड़ी जानकारी की जांच कर लें."

    "लुफ्थांसा ग्रुप सभी घटनाक्रमों पर नज़र रखे हुए है. लुफ्थांसा ग्रुप की प्राथमिकता उसके सभी एयरलाइंस की सुरक्षा करना है."

    लुफ्थांसा ग्रुप में कई बड़ी एयरलाइंस जैसे लुफ्थांसा एयरलाइंस, ऑस्ट्रियन एयरलाइंस, ब्रसेल्स एयरलाइंस, आईटीए एयरवेज, यूरोविंग्स और डिस्कवर एयरलाइंस शामिल हैं.

    लुफ्थांसा ग्रुप का यह फ़ैसला उस वक्त आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है.

    कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद से दोनों देशों ने एक-दूसरे की उड़ानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है.

  5. बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने देश के पर्यटकों से क्या अपील की?

    बीजेपी सांसद अजय भट्ट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बीजेपी सांसद अजय भट्ट (फ़ाइल फ़ोटो)

    बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने नैनीताल में एक नाबालिग से कथित दुष्कर्म के बाद भड़की हिंसा और पैदा हुए तनाव के बीच पर्यटकों से अपील की है.

    नैनीताल पर्यटकों के बीच काफ़ी लोकप्रिय स्थल है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में उन्होंने कहा, "जो छोटी बच्ची के साथ हुआ, उससे हम लोग दुखी हैं. उस घटना की प्रतिक्रिया में एक-दो दिन यहां आंदोलन हुए. जिससे ऐसा लग रहा है कि नैनीताल में बहुत बड़ी बात हो गई है. इस कारण पर्यटकों ने अपनी यहां की जून की बुकिंग रद्द कर दी, जो बहुत दुखद बात है."

    "मैं यहां का सांसद हूं. आज मैं पूरे देश के पर्यटकों से प्रार्थना करता हूं कि ऐसा कुछ भी नहीं है. एक घटना हुई और अपराधी चाहे किसी भी जाति, पंथ, धर्म, वर्ग या क्षेत्र से हो, वो अपराधी ही होता है."

    अजय भट्ट ने ये भी बताया कि नाबालिग से कथित दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया है. इस मामले में जांच जारी है.

  6. ट्रंप के विदेशी फ़िल्मों पर टैरिफ़ लगाने पर क्या बोले शेखर कपूर?

    फ़िल्म निर्माता शेखर कपूर (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, फ़िल्म निर्माता शेखर कपूर (फ़ाइल फ़ोटो)

    फ़िल्म निर्माता शेखर कपूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विदेशी फ़िल्मों पर टैरिफ़ लगाने पर प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने एक्स पर लिखा, "हॉलीवुड फ़िल्मों की बॉक्स ऑफ़िस कमाई का 75 फ़ीसदी से भी ज़्यादा हिस्सा अमेरिका के बाहर से आता है और इन फ़िल्मों के बजट का एक बड़ा हिस्सा भी अमेरिका के बाहर खर्च किया जाता है."

    "ऐसे में राष्ट्रपति ट्रंप का सारी विदेशी फ़िल्मों पर 100 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने का फ़ैसला हॉलीवुड के अमेरिका से बाहर जाने की वजह बन सकता है. जो कि उनकी इच्छा के एकदम उलट है."

    सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका में विदेशी फ़िल्मों पर भी टैरिफ़ लगाए जाने की घोषणा की.

    अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर ट्रंप ने इसकी घोषणा करते हुए लिखा, "अमेरिका में फ़िल्म उद्योग बहुत तेज़ी से खत्म हो रहा है. दूसरे देश हमारे फ़िल्म निर्माताओं और स्टूडियो को अमेरिका से दूर करने के लिए हर तरह के प्रोत्साहन दे रहे हैं."

    उन्होंने कहा कि यह दूसरे देशों की ओर से किया गया एक संगठित प्रयास है और इसलिए यह 'राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा' है.

    उन्होंने लिखा, "हम फिर से अमेरिका में बनी फ़िल्में चाहते हैं."

    जनवरी में अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद से, ट्रंप ने दुनिया भर के देशों पर टैरिफ़ लगाए हैं.

  7. बांग्लादेश: वकील सैफु़ल इस्लाम की हत्या मामले में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ़्तारी के आदेश

    चिन्मय कृष्ण दास

    इमेज स्रोत, Kamoldas

    इमेज कैप्शन, चिन्मय कृष्ण दास को हाल ही में राजद्रोह के मामले में हाईकोर्ट से जमानत मिली थी

    बांग्लादेश के चटगांव की अदालत ने वकील सैफु़ल इस्लाम के हत्या के मामले में चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ़्तार करने का आदेश दिया है.

    चटगांव के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (छठे) ने पुलिस की ओर से दायर एक आवेदन पर सोमवार को सुनवाई के बाद यह आदेश जारी किया.

    इस बीच, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि चिन्मय दास को राजद्रोह के मामले में जो जमानत मिली है, उसे रोका जाए.

    इस अपील पर सुप्रीम कोर्ट के चेंबर जज की अदालत में सुनवाई होने वाली है.

    30 अप्रैल को, हाईकोर्ट ने इस मामले में चिन्मय दास को जमानत दी थी.

    चिन्मय दास को पिछले साल 26 नवंबर को राजद्रोह के मामले में गिरफ़्तार किया गया था और चटगांव की अदालत में पेश किया गया था. उस दिन उनकी जमानत की सुनवाई के दौरान कोर्ट परिसर में काफ़ी हंगामा हुआ था.

    उसी दिन, वकील सैफ़ुल इस्लाम की हत्या कर दी गई थी और चटगांव अदालत में हुई झड़प में कम से कम 20 लोग घायल हुए थे.

  8. जस्टिस यशवंत वर्मा मामले में तीन जजों की कमिटी ने मुख्य न्यायाधीश को सौंपी रिपोर्ट, उमंग पोद्दार, बीबीसी संवाददाता

    जस्टिस यशवंत वर्मा.

    इमेज स्रोत, ALLAHABADHIGHCOURT.IN/GETTY IMAGES

    इमेज कैप्शन, जस्टिस यशवंत वर्मा (फ़ाइल फ़ोटो)

    विवादों से घिरे जस्टिस यशवंत वर्मा के ख़िलाफ़ जाँच रिपोर्ट मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना को सौंप दी गई है.

    5 मई को सुप्रीम कोर्ट ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर इस बारे में जानकारी दी.

    इस प्रेस रिलीज़ के मुताबिक, तीन जजों की कमिटी ने 3 मई, 2025 को अपनी जांच पूरी कर ली और 4 मई को अपनी रिपोर्ट भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना को सौंप दी.

    दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा पर आरोप है कि नई दिल्ली स्थित उनके आधिकारिक आवास से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी.

    14 मार्च को उनके आवास के एक स्टोर रूम में आग लग गई थी, जहाँ कथित तौर पर बड़ी मात्रा में कैश मिला था.

    हालांकि, जस्टिस यशवंत वर्मा का दावा है कि उन्होंने या उनके परिवार के किसी सदस्य ने उस स्टोर रूम में कभी कैश नहीं रखा, और उनके ख़िलाफ़ साज़िश रची जा रही है.

    सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने इस मामले की जांच के लिए तीन जजों की कमिटी बनाई थी.

  9. दिव्यांगों का मज़ाक उड़ाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने समय रैना समेत पाँच को भेजा नोटिस

    समय रैना, सोनाली ठक्कर और विपुल गोयल
    इमेज कैप्शन, समय रैना, सोनाली ठक्कर और विपुल गोयल (फ़ाइल फ़ोटो)

    सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कॉमेडियन समय रैना, विपुल गोयल समेत तीन अन्य कॉमेडियन के ख़िलाफ़ नोटिस जारी किया है.

    लाइव लॉ के मुताबिक, इस याचिका में इन सभी कॉमेडियन पर दिव्यांग व्यक्तियों का मजाक उड़ाते हुए असंवेदनशील जोक्स करने के आरोप हैं.

    जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने मुंबई पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया कि वे इन सभी कॉमेडियन को नोटिस जारी करें ताकि वे अगली सुनवाई की तारीख़ पर अदालत में हाजिर हो सकें.

    कोर्ट ने चेतावनी दी कि यदि ये सभी कोर्ट में हाजिर नहीं होते हैं, तो उनके ख़िलाफ़ कठोर कदम उठाए जाएंगे.

    कोर्ट ने ये आदेश एम/एस क्योर एसएमए फाउंडेशन की ओर से दायर की गई एक रिट याचिका पर दिया है.

    जिन तीन अन्य व्यक्तियों को समन भेजा गया है, वे हैं- बलराज परमजीत सिंह घई, सोनाली ठक्कर उर्फ सोनाली आदित्य देसाई, और निशांत जगदीश तंवर.

  10. पहलगाम हमले पर कांग्रेस नेता उदित राज बोले, "मोदी सरकार अपने वादे निभाए"

    कांग्रेस नेता उदित राज

    इमेज स्रोत, ANI/SCREENSHOT

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता उदित राज

    कांग्रेस नेता उदित राज ने पहलगाम हमले को लेकर केंद्र सरकार से सवाल किया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, "एक के बदले 10 सिर लाने की बात कही थी. लाहौर तक घुसकर मारेंगे, ये सब वादे थे. अब मोदी जी को उन वादों को पूरा करना चाहिए."

    "मैं राजनाथ जी से पूछना चाहता हूं कि रोक कौन रहा है? देश की जनता उस दिन से चाह रही है, उसे पूरा कीजिए. कांग्रेस पार्टी और पूरा विपक्ष आपके साथ है."

    पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है.

    हमले के बाद भारत सरकार ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया. वहीं 3 मई को भारत ने पाकिस्तान से आयात होने वाले हर सामान पर पाबंदी लगा दी.

  11. अभी तक बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक ख़बरें पहुंचा रही थीं.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावतआप तक बड़ी ख़बरें पहुंचाएंगी.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  12. रफ़ाल विमान को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच क्या बयानबाज़ी हो रही है?

    कांग्रेस नेता अजय राय और बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी

    इमेज स्रोत, ANI/X

    इमेज कैप्शन, रफ़ाल को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच बयानबाज़ी जारी है

    कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच रफ़ाल विमान पर बयानबाज़ी हो रही है.

    एक तरफ़ कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने रफ़ाल विमान के मॉडल पर नींबू-मिर्ची दिखाते हुए मोदी सरकार से सवाल किया कि ये नींबू-मिर्च कब हटेगी, रफ़ाल कब काम करेगा.

    वहीं बीजेपी ने इसे 'सेना का मनोबल गिराने की कोशिश' और 'रफ़ाल विमान का मज़ाक उड़ाना' करार दिया है.

    अजय राय ने क्या कहा

    अजय राय ने रविवार, 4 मई को रफ़ाल विमान के मॉडल पर नींबू-मिर्ची दिखाते हुए एक बयान दिया था.

    रफ़ाल पर अपनी 'नींबू-मिर्ची' वाली टिप्पणी के जवाब में अजय राय ने 5 मई को कहा, "देश के रक्षा मंत्री जब रफ़ाल लेने गए थे, तो उन्होंने नींबू और मिर्च बांधा था. उस समय की तस्वीरें और वीडियोज़ हैं. यही मैंने कहा कि ये नींबू-मिर्च कब हटेगा, रफ़ाल कब काम करेगा और आतंकवादियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई कब होगी?"

    उन्होंने कहा, "कांग्रेस शुरू से सरकार के साथ खड़ी है. कांग्रेस सरकार की हर कार्रवाई का समर्थन करेगी. हम ये कहना चाह रहे हैं कि आप कार्रवाई करिए, लोगों को बरगलाने की बात न करिए."

    बीजेपी क्या बोली

    वहीं बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं पर 'सेना का मनोबल गिराने की कोशिश' करने का आरोप लगाया है.

    बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "एक तरफ कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेता ये मुखौटा लगाकर कहते हैं कि वो सरकार के साथ हैं और फिर उनके नेता भारत के विरुद्ध और भारतीय सेना के मनोबल को गिराने वाले बयान देते हैं."

    उन्होंने कहा, "अभी कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय राय रफ़ाल विमान पर नींबू-मिर्ची दिखाते हुए मज़ाक उड़ाने का प्रयास कर रहे हैं."

  13. दीघा जगन्नाथ मंदिर को लेकर बीजेपी के विरोध पर ममता बनर्जी ने पूछा- इतना ग़ुस्सा क्यों?

    ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, ममता बनर्जी ने दीघा में हाल ही में जगन्नाथ मंदिर का लोकार्पण किया था

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दीघा जगन्नाथ मंदिर को लेकर बीजेपी की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पूछा है कि बीजेपी इस मुद्दे पर इतना ग़ुस्सा क्यों है.

    ममता बनर्जी ने कहा, "हम पुरी के मंदिर की इज़्ज़त करते हैं और हम जगन्नाथ धाम की भी इज़्ज़त करते हैं. काली मंदिर और गुरुद्वारे देशभर में हर जगह हैं. हर मंदिर हर जगह पर होता है."

    उन्होंने बीजेपी का नाम लेते हुए कहा, "इस मुद्दे पर इतना ग़ुस्सा क्यों है?"

    ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के समुद्री तट दीघा में भगवान जगन्नाथ के भव्य मंदिर का लोकार्पण (प्राण प्रतिष्ठा) किया है.

    ये समारोह बुधवार को यानी 'अक्षय तृतीया' के अवसर पर आयोजित किया गया था, जिससे राज्य के प्रमुख विपक्षी दल यानी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ख़ुद को दूर रखने की घोषणा की थी.

    विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस समारोह स्थल से महज़ 30 किलोमीटर दूर एक समानांतर समारोह रखा था.

    बता दें कि बीजेपी दीघा में मंदिर बनाए जाने का विरोध करती आई है.

  14. राहुल गांधी के 'कांग्रेस की ग़लतियों की ज़िम्मेदारी' वाले बयान पर क्या बोले बीजेपी नेता

    राहुल गांधी और बीजेपी नेता तरुण चुघ

    इमेज स्रोत, ANI/@tarunchughbjp

    इमेज कैप्शन, राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी नेता तरुण चुघ ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है.

    हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बयान दिया था कि 'कांग्रेस से जब ग़लतियां हुईं, तब वो नहीं थे.' हालांकि, फिर भी वो इतिहास में कांग्रेस से हुई ग़लतियों की ज़िम्मेदारी लेते हैं.

    राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी नेता तरुण चुघ ने प्रतिक्रिया दी है.

    राहुल गांधी ने क्या कहा था

    हाल ही में राहुल गांधी ने अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इस दौरान एक युवक ने राहुल गांधी से सवाल करते हुए कहा था कि कांग्रेस के राज में सिखों को अभिव्यक्ति की आज़ादी नहीं थी.

    युवक ने ये भी कहा, "आपकी पार्टी में ग़लतियों को स्वीकार करने की परिपक्वता का अभाव लगता है."

    इस पर राहुल गांधी ने कहा, "जहां तक कांग्रेस की ग़लतियों की बात है,उनमें से ज़्यादातर ग़लतियां तब हुईं, जब मैं नहीं था. लेकिन में उन सभी ग़लतियों की ज़िम्मेदारी लेने को तैयार हूं, जो कांग्रेस पार्टी ने अपने इतिहास में की हैं."

    राहुल गांधी ने आगे कहा, "मैंने पहले भी सार्वजनिक तौर पर कहा है कि 80 के दशक में जो हुआ, वो ग़लत था."

    बीजेपी नेता तरुण चुघ की प्रतिक्रिया

    कांग्रेस नेता के इस बयान पर बीजेपी नेता तरुण चुघ ने कहा, "सच ये है कि लगातार 40 साल तक कांग्रेस पार्टी और गांधी-नेहरू परिवार ने सिखों का कत्ल करने वाले अपराधियों को शरण दी."

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने सिख विरोधी दंगों में शामिल अपने पार्टी के नेताओं को जानबूझकर बचाने का काम किया.

    तरुण चुघ ने कहा, "अगर उनमें शर्म होती तो वे जगदीश टाइटलर, कमलनाथ, सैम पित्रोदा, सज्जन कुमार के ख़िलाफ़ कार्रवाई करते."

    उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का हालिया बयान 'सिखों के ज़ख़्मों पर नमक छिड़कने जैसा है.'

    quote card
  15. इसराइली सेना ने ग़ज़ा पर हमला तेज़ करने के लिए रिज़र्व सैनिकों को बुलाना शुरू किया

    इसराइली सेना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इसराइल का कहना है कि उसका मक़सद बंधकों की रिहाई है

    इसराइली सेना ने ग़ज़ा में अपने अभियान को 'तेज़ करने और बढ़ाने' के लिए हज़ारों रिज़र्व सैनिकों को बुलाना शुरू कर दिया है.

    इसराइली रक्षा बलों (आईडीएफ़) ने कहा है कि वह ग़ज़ा से बंधकों की रिहाई और हमास को हराने के उद्देश्य से 'दबाव बढ़ा रहा है.'

    सेना ने कहा कि योजना के तहत वह नए क्षेत्रों में काम करेगी और ज़मीन के ऊपर और नीचे 'सभी बुनियादी ढांचे को नष्ट कर देगी.'

    इसराइली मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इसराइली सुरक्षा कैबिनेट ने ग़ज़ा में नए सिरे से सैन्य विस्तार को मंज़ूरी दे दी है.

    हालांकि, कई रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस सैन्य विस्तार को अगले हफ़्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के बाद लागू किया जाएगा.

    इसराइल और हमास के बीच युद्ध विराम का समझौता विफल रहा है और ग़ज़ा में 59 बंधकों की रिहाई बाकी है, जिनमें से 24 बंधकों के ज़िंदा होने की संभावना है.

  16. ट्रंप ने दुनिया की इस सबसे ख़तरनाक जेल को फिर से खोलने का आदेश दिया

    अल्काट्राज़ जेल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अल्काट्राज़ द्वीप वर्तमान में एक पर्यटक स्थल के रूप में चल रहा है

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अल्काट्राज़ जेल को फिर से खोलने और उसका विस्तार करने की घोषणा की है.

    रविवार को अपने ट्रुथ सोशल साइट पर ट्रंप ने लिखा, "लंबे समय से अमेरिका क्रूर, हिंसक और बार-बार अपराध करने वाले अपराधियों से त्रस्त रहा है."

    ट्रंप ने कारागार ब्यूरो के साथ न्याय विभाग, एफबीआई और होमलैंड सिक्योरिटी को ये जेल दोबारा खोलने का निर्देश दिया है.

    उन्होंने कहा कि 'अमेरिका के सबसे क्रूर और हिंसक अपराधियों' के लिए वो अल्काट्राज़ जेल को खोलने का निर्देश दे रहे हैं.

    उन्होंने कहा कि अल्काट्राज़ का दोबारा खुलना "क़ानून, व्यवस्था और न्याय का प्रतीक" होगा.

    अल्काट्राज़ जेल एक द्वीप पर स्थित है. इसे दुनिया की सबसे ख़तरनाक जेल माना जाता है, जिसे 1963 में बंद कर दिया गया था.

    अल्काट्राज़ द्वीप वर्तमान में एक पर्यटक स्थल के रूप में चल रहा है. यह सैन फ्रांसिस्को के गोल्डन गेट ब्रिज के पास स्थित है.

  17. पहलगाम हमला: हिमांशी नरवाल की ट्रोलिंग पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने क्या कहा

    हिमांशी नरवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, हिमांशी नरवाल ने पहलगाम हमले के बाद लोगों से मुसलमानों और कश्मीरियों को निशाना न बनाने की अपील की थी

    पहलगाम हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल के एक बयान को लेकर उनकी ट्रोलिंग पर राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने प्रतिक्रिया दी है.

    एनसीडब्ल्यू ने कहा है कि किसी महिला को उसकी वैचारिक अभिव्यक्ति या व्यक्तिगत जीवन के आधार पर ट्रोल करना सही नहीं है.

    हिमांशी नरवाल ने दक्षिण कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद लोगों से मुसलमानों और कश्मीरियों को निशाना न बनाने की अपील की थी.

    इसके बाद हिमांशी नरवाल की ट्रोलिंग शुरू हो गई.

    राष्ट्रीय महिला आयोग ने उनकी ट्रोलिंग पर आपत्ति जताई है.

    एनसीडब्ल्यू ने एक्स पर लिखा, "लेफ्टिनेंट विनय नरवाल जी की मृत्यु के पश्चात उनकी पत्नी सुश्री हिमांशी नरवाल जी को उनके एक बयान के संदर्भ में सोशल मीडिया पर जिस प्रकार से निशाना बनाया जा रहा है, वह अत्यंत निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है."

    एनसीडब्ल्यू ने कहा है कि किसी भी तरह की सहमति या असहमति को शालीनता और संवैधानिक मर्यादाओं के साथ ज़ाहिर किया जाना चाहिए.

  18. भारत-पाकिस्तान तनाव पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक आज, बंद कमरे में होगी बात

    संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक बैठक (फ़ाइल फ़ोटो)

    पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इस बढ़ते तनाव पर चर्चा करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद आज, 5 मई को एक बैठक करेगी.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक़ सुरक्षा परिषद 'बंद कमरे' में पाकिस्तान और भारत के बीच मौजूदा हालत पर विचार-विमर्श करेगी.

    संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बंद कमरे में होने वाली चर्चा सार्वजनिक नहीं की जाती.

    पाकिस्तान का रुख़

    रविवार को पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा था कि उसने पहलगाम हमले के मद्देनजर, क्षेत्र के ताज़ा घटनाक्रम की जानकारी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को देने का फ़ैसला किया है.

    बयान में कहा गया कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक़ डार ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत असीम इफ्तिख़ार को सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने का निर्देश दिया था.

    22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में चरमपंथियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी, जो 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला था.

  19. विदेशी फ़िल्म पर टैरिफ़ लगाएंगे ट्रंप, बताई ये वजह

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ट्रंप ने अमेरिका के फिल्म उद्योगों पर चिंता जताई है

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब विदेशी फ़िल्मों पर भी टैरिफ़ लगाए जाने की घोषणा की है. उन्होंने विदेशी फ़िल्मों पर 100 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाया है.

    अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर ट्रंप ने इसकी घोषणा करते हुए लिखा, "अमेरिका में फिल्म उद्योग बहुत तेज़ी से खत्म हो रहा है. दूसरे देश हमारे फिल्म निर्माताओं और स्टूडियो को अमेरिका से दूर करने के लिए हर तरह के प्रोत्साहन दे रहे हैं."

    उन्होंने कहा कि यह दूसरे देशों की ओर से किया गया एक संगठित प्रयास है और इसलिए यह 'राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा' है.

    ट्रंप ने कहा कि वह वाणिज्य विभाग और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि को विदेशी फ़िल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ़ लगाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए अधिकृत कर रहे हैं.

    उन्होंने लिखा, "हम फिर से अमेरिका में बनी फ़िल्में चाहते हैं."

    जनवरी में अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद से, ट्रंप ने दुनिया भर के देशों पर टैरिफ़ लगाए हैं.

    उनका कहना है कि टैरिफ़ से अमेरिकी निर्माताओं को प्रोत्साहन मिलेगा और नौकरियां बची रहेंगी.

    लेकिन उनके इस फ़ैसले से दुनिया की अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल मच गई है.

  20. ज़ेलेंस्की बोले- बिना दबाव के यूक्रेन के साथ जंग ख़त्म नहीं करेगा रूस

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए जाने को ज़रूरी बताया.

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रविवार को कहा कि बिना दबाव के रूस युद्ध को समाप्त करने की दिशा में वास्तविक क़दम नहीं उठाएगा. उन्होंने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए जाने को ज़रूरी बताया.

    ज़ेलेंस्की ने एक्स पर पोस्ट किया, "आज 54वां दिन है जब रूस ने पूर्ण युद्ध विराम के लिए अमेरिका के प्रस्ताव को भी नज़रअंदाज़ किया है. हमारा मानना ​​है कि युद्ध विराम किसी भी समय संभव है, ये आज से भी शुरू हो सकता है, और कूटनीति को वास्तविक मौका देने के लिए इसे कम से कम 30 दिनों तक चलना चाहिए."

    उन्होंने कहा, "तीन चीज़ें ज़रूरी हैं: रूस पर कड़े प्रतिबंध, यूक्रेन के लिए निरंतर समर्थन, और पूरे यूरोप में रक्षा सहयोग बढ़ाना. रूस को पता होना चाहिए कि यूरोपीय लोग अपनी रक्षा करने में सक्षम हैं."

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रविवार, 4 मई को चेक गणराज्य के राष्ट्रपति पीटर पावेल से मुलाकात की.

    रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ प्राग में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन के सहयोगियों से रूस पर दबाव डालने की अपील की.