ब्रितानी पीएम स्टार्मर से पहली मुलाक़ात में नरेंद्र मोदी ने भारत के आर्थिक अपराध के भगोड़ों का मुद्दा उठाया
दिल्ली में 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है वायु प्रदूषण, कई इलाक़ों में एक्यूआई 500 के करीब
लाइव कवरेज
अश्वनी पासवान, कीर्ति रावत
नमस्कार!
अभी तक बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक ख़बरों को पहुंचा रही थीं.
- माना जाता है कि अनमोल बिश्नोई भी लॉरेंस बिश्नोई का गैंग चलाने में शामिल है. पुलिस को कई हाई प्रोफाइल आपराधिक मामलों में अनमोल बिश्नोई की तलाश है. इस रिपोर्ट को पढ़ने के लिए क्लिक करें.
- सलमान ख़ान को भारत-पे का ब्रांड एंबेसडर बनाने पर अशनीर ग्रोवर ने कुछ दावे किए थे. सलमान ख़ान ने उन दावों को गलत बताया है. हालांकि अशनीर ग्रोवर अपनी बात पर कायम हैं. इस ख़बर को पढ़ने के लिए क्लिक करें.
- 1971 में बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के बाद से पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हाल ही में पहली बार समुद्री संपर्क हुआ है. एक मालवाहक पोत कराची से चटगांव बंदरगाह पहुँचा है. इसके बाद से भारत की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें.
- बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े पर विपक्षी दलों ने पैसे बांटने के आरोप लगाए हैं. इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर पोस्ट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा है. इस ख़बर को पढ़ने के लिए क्लिक करें.
असम सरकार ने करीमगंज ज़िले का नाम बदलकर श्रीभूमि किया, दिलीप कुमार शर्मा, गुवाहाटी से बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, असम कैबिनेट ने राज्य में तीन अहम फ़ैसलों को मंज़ूरी दी है
असम कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में करीमगंज ज़िले का नाम बदलकर श्रीभूमि रखने का फ़ैसला किया है.
करीमगंज बांग्लादेश की सीमा से सटा जिला है जिसकी सीमा के बीच में कुशियारा नदी बहती है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को राज्य कैबिनेट की बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान करीमगंज जिले का नाम बदलने की घोषणा की. मुख्यमंत्री हिमंत ने कहा कि नया नाम रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा आधुनिक करीमगंज के वर्णन से प्रेरित है. बाद में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, "100 साल से भी पहले कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर ने असम के आधुनिक करीमगंज जिले को 'श्रीभूमि'- माँ लक्ष्मी की भूमि बताया था.असम कैबिनेट ने आज हमारे लोगों की इस लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा कर दिया है."
मुख्यमंत्री ने बताया कि नाम बदलने की इस पहल का उद्देश्य स्थानीय आबादी की इच्छाओं और आकांक्षाओं के साथ तालमेल बिठाना है. उन्होंने कहा कि वे ऐतिहासिक दस्तावेज या शब्दकोश संदर्भ की कमी वाले नामों को संशोधित करना जारी रखेंगे. असम के बराक घाटी में कुल तीन जिले है जिनमें करीमगंज शामिल है. साल 2011 की जनगणना के अनुसार करीमगंज जिले की कुल जनसंख्या लगभग 12 लाख 29 हजार है जिसमें मुसलमानों की आबादी 56.36 फीसदी है .
इस बैठक में नाम बदलने के साथ-साथ तीन महत्वपूर्ण फ़ैसले लिए गए हैं.
बैठक में दूसरा अहम फ़ैसला साल 2025 में असम में निवेश और बुनियादी
ढांचे को लेकर एक शिखर सम्मेलन का आयोजन करने का किया गया है.
तीसरा अहम फ़ैसला असम की कृषि और वन नीति को मंज़ूरी
देने का किया गया है.
मणिपुर के बिगड़ते हालात पर कांग्रेस प्रमुख खड़गे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की ये अपील
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मणिपुर के बिगड़ते हालात पर पत्र लिखा
पिछले 18 महीनों से मणिपुर में जारी हिंसा के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चिट्ठी लिखकर उनसे हस्तक्षेप करने की मांग की है.
उन्होंने लिखा है, "पिछले 18 महीनों से मणिपुर में जारी संकट में 300 से अधिक लोगों की जान चली गई है जिनमें महिलाएं, बच्चे और नवजात तक शामिल हैं. इस संकट की वजह से राज्य में लाखों लोग बेघर हो गए हैं और राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं."
कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्र में बताया है कि मणिपुर में महंगाई बढ़ गई है. हिंसा ने राज्य की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है और इससे लोगों के जीवन पर भी असर हुआ है.
उन्होंने लिखा, "हिंसा की वजह से मणिपुर के लोगों की जिंदगी काफी मुश्किल हो गई है. बिजनेस बंद हो गए है, नौकरियां चली गई हैं, नौकरीपेशा लोगों ने अपने घर छोड़ दिए हैं, खाने-पीने की बुनियादी चीज़ों, दवाइयों और ज़रूरी सामान की कमी हो गई है, मई 2023 से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हैं, स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद हैं."
"केंद्र सरकार और मणिपुर की राज्य सरकार दोनों पिछले 18 महीनों से मणिपुर में शांति और स्थिरता को बहाल करने में असफल रहे हैं, राज्य के लोगों का दोनों सरकारों से विश्वास उठ गया है."
16 नवंबर 2024 को मणिपुर में हिंसा हुई थी. इस हिंसा में इंफ़ाल घाटी में कई विधायकों और मंत्रियों के घरों पर भी हमले हुए थे और कई वाहनों में आग लगा दी गई थी.
एम के स्टालिन ने एलआईसी पर लगाया हिंदी थोपने का आरोप
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, एम के स्टालिन ने एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप लगाया
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी की वेबसाइट में हिंदी के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि वेबसाइट को हिंदी को थोपने के प्रचार तंत्र के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.
उन्होंने लिखा है, "एलआईसी की वेबसाइट हिंदी थोपने का प्रोपेगैंडा टूल बनकर रह गई है. यहां तक कि अगर किसी को अंग्रेजी भाषा चुननी हो तो उसका विकल्प भी हिंदी में ही दिखाया जाता है!"
" ये भारत की विविधता को नुकसान पहुंचाना है. ये कुछ और नहीं है बल्कि बलपूर्वक अन्य संस्कृति और भाषा को थोपना है."
"एलआईसी सभी भारतीयों के संरक्षण के साथ आगे बढ़ी है. एलआईसी की अपने अधिकांश सहयोगियों को धोखा देने की हिम्मत कैसे हुई?"
"हम इस भाषाई अत्याचार को तत्काल वापस लेने की मांग करते हैं."
भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच मुलाक़ात, कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा को लेकर क्या हुई बात
इमेज स्रोत, @DrSJaishankar
इमेज कैप्शन, भारत-चीन के विदेश मंत्रियों के बीच कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा को फिर से शुरू करने पर चर्चा हुई.
ब्राज़ील में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी की मुलाक़ात हुई है.
इस मुलाक़ात को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस रिलीज़ जारी की है.
इस प्रेस रिलीज़ में कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा को फिर से शुरू करने, दोनों देशों से गुज़रने वाली नदियों से जुड़े डाटा को साझा करने, भारत और चीन के बीच सीधी उड़ानें और मीडिया के आदान-प्रदान को लेकर हुई चर्चा की बात शामिल है.
जारी की गई प्रेस रिलीज़ के मुताबिक़, दोनों मंत्रियों ने माना कि हमारे सीमावर्ती क्षेत्रों में सैनिकों की वापसी ने दोनों देशों के बीच शांति और स्थिरता बनाए रखने में योगदान दिया है.
भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि "वैश्विक स्थितियों और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर भारत और चीन के बीच मतभेद और समानताएं दोनों हैं. हमने ब्रिक्स और एससीओ (शांघाई सहयोग संगठन) फ्रेमवर्क में रचनात्मक रूप से काम किया है और जी-20 में भी हमारा सहयोग स्पष्ट रहा है."
विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि "हम बहु ध्रुवीय एशिया सहित बहु ध्रुवीय दुनिया के लिए पूरी तरीके से प्रतिबद्ध हैं. जहां तक भारत का सवाल है, इसकी विदेश नीति सैद्धांतिक और सुसंगत रही है, जो स्वतंत्र विचार और कार्रवाई वाली है. हम प्रभुत्व स्थापित करने के एकतरफा दृष्टिकोण के खिलाफ हैं. भारत अपने रिश्तों को दूसरे देशों के चश्मे से नहीं देखता है."
ब्रेकिंग न्यूज़, रूस ने कहा- यूक्रेन ने पहली बार दागीं अमेरिका से मिली लंबी दूरी की मिसाइलें
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि मिसाइल के कुछ हिस्सों के गिरने के कारण एक सैन्य ठिकाने में आग लग गई
रूस ने दावा किया कि यूक्रेन ने अमेरिका से मिली लंबी दूरी की मिसाइलें पहली बार उसके इलाके में दागी हैं.
रूस के रक्षा मंत्री ने कहा है कि यूक्रेन ने मंगलवार सुबह रूस के ब्रियांस्क इलाके में ये लंबी दूरी वाली आर्मी टेक्टिकल मिसाइल सिस्टम (एटीएसीएमएस) मिसाइलें दागीं. पाँच मिसाइलों को मार गिराया गया और एक क्षतिग्रस्त हुई है.
रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि क्षतिग्रस्त मिसाइल के कुछ हिस्सों के गिरने के कारण इस क्षेत्र के सैन्य ठिकाने में आग लग गई.
अमेरिकी मिसाइलों के इस्तेमाल किए जाने की खबरें यूक्रेन की मीडिया में भी हैं, लेकिन यूक्रेन की सरकार ने अभी तक इस पर कोई बयान नहीं दिया है.
बाइडन प्रशासन ने यूक्रेन को सोमवार को रूस के अंदर सीमित हमलों के लिए अमेरिका के आर्मी टेक्टिकल मिसाइल सिस्टम का इस्तेमाल करने की मंज़ूरी दी थी.
आर्मी टेक्टिकल मिसाइल सिस्टम (एटीएसीएमएस) एक सुपरसॉनिक बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम है जिसका निर्माण अमेरिकी डिफ़ेंस कंपनी करती है.
अमेरिकी ने पहले ऐसे हमलों की अनुमति देने से मना कर दिया था क्योंकि उसे डर था कि इससे रूस-यूक्रेन युद्ध ज़्यादा बड़ा हो जाएगा.
महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने जापान को 2-0 से हराया, फाइनल में चीन से होगा मुक़ाबला
इमेज स्रोत, TheHockeyIndia
इमेज कैप्शन, भारत की ओर से इस मैच में नवनीत कौर और लालरेम्सियामी ने एक-एक गोल किए
बिहार में राजगीर के हॉकी स्टेडियम में महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में मंगलवार को भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान को 2-0 से हरा दिया.
भारत की ओर से इस मैच में नवनीत कौर ने 48वें मिनट में एक गोल और लालरेम्सियामी ने 56वें मिनट में एक गोल किया.
इस जीत के साथ ही भारतीय महिला हॉकी टीम ने फाइनल में जगह बना ली है. अब भारतीय टीम फाइनल में चीन के ख़िलाफ़ खेलेगी.
यह भारतीय महिला हॉकी टीम की इस चैंपियंस ट्रॉफ़ी में लगातार छठी जीत है.
पुतिन ने रूस के परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की नीति में बदलाव को मंज़ूरी दी, माइया डेविस, बीबीसी न्यूज़
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस के परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की नीति में बदलाव को मंज़ूरी दे दी है.
नई नीति में ये स्पष्ट किया गया है कि अगर कोई ऐसा देश रूस पर हमला करता है जो खुद परमाणु संपन्न नहीं है लेकिन उसे किसी परमाणु संपन्न देश का समर्थन है, तो इसे रूस पर संयुक्त हमला माना जाएगा.
ये बदलाव सितंबर में पेश किए गए थे और मंगलवार यानी यूक्रेन में रूस के हमले के 1000 दिन पूरे होने के मौके पर इन पर मुहर लगी है.
इससे पहले अमेरिका ने सोमवार को यूक्रेन को लंबी दूरी वाली अमेरिकी मिसाइलों का रूस में इस्तेमाल करने के लिए मंज़ूरी दी थी.
नए बदलावों के तहत रूस में बड़े पैमाने पर परंपरागत मिसाइलों, ड्रोन या विमानों से किए गए हमलों के बदले में 'दुश्मन देश' पर परमाणु हमला किया जा सकता है. साथ ही बेलारूस पर भी इस तरह के हमले रूस की संप्रभुता के लिए ख़तरा माने जाएंगे.
अगर किसी समूह में शामिल कोई देश रूस पर हमला करता है तो इसे पूरे गुट का रूस पर हमला माना जाएगा.
पुतिन इससे पहले भी परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी दे चुके हैं. हालांकि यूक्रेन ने हमेशा ये कहा है कि रूस हमारे सहयोगियों को मदद करने से रोकने के लिए ऐसी धमकियां देता है.
राहुल गांधी ने बीजेपी नेता पर पैसे बांटने के आरोपों को लेकर पीएम मोदी को घेरा
इमेज स्रोत, ANI
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर महाराष्ट्र में वोटिंग से एक दिन पहले पैसे बांटने के आरोपों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
दरअसल, बहुजन विकास अघाड़ी के विधायक क्षितिज ठाकुर ने आरोप लगाया कि पालघर ज़िले के नालासोपारा में विनोद तावड़े पैसे बांट रहे थे. इसे लेकर बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने काफ़ी हंगामा भी किया, जिसके वीडियो सामने आए.
इन्हीं में से एक वीडियो कांग्रेस ने शेयर किया और लिखा कि "बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े महाराष्ट्र के एक होटल में पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं. विनोद तावड़े बैग में भरकर पैसे लेकर गए थे और वहां पर लोगों को बुला-बुलाकर पैसे बांट रहे थे."
इस वीडियो को शेयर करते हुए अब राहुल गांधी ने सोशल साइट एक्स पर लिखा है, "मोदी जी, यह पाँच करोड़ किसके सेफ़ से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने टेम्पो में भेजा?"
हालांकि, विनोद तावड़े ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है.
हंगामे के बाद विनोद तावड़े ने मीडिया को बताया, "नालासोपारा विधानसभा चुनाव क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही थी. वहां पर चुनाव के दिन की आचार संहिता के बारे में बताने के लिए मैं पहुंचा था. सामने वाले हमारे मित्र पार्टी के लोगों(क्षितिज ठाकुर) को लगा कि हम पैसे बांट रहे हैं. चुनाव आयोग, पुलिस इसकी जांच कर ले. सीसीटीवी फुटेज देख ली जाए. फिर भी चुनाव आयोग को निष्पक्ष जाँच करनी चाहिए, ये मेरा मानना है."
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में बुधवार यान 20 नवंबर को मतदान होना है और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
भारत के दौरे पर आएंगे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
इमेज स्रोत, Getty Images
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बहुत जल्द भारत के दौरे पर आ रहे हैं. रशिया टाइम्स की भारतीय सेवा ने रूस की सरकार के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव के हवाले से इसकी जानकारी दी है.
हालांकि, अभी तक तारीखों के बारे में जानकारी नहीं दी गई है लेकिन ये ज़रूर बताया गया है कि जल्द ही इसका एलान होगा.
समाचा एजेंसी एएनआई ने पेस्कोव का एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह कह रहे हैं, "मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही तारीखें तय कर लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के रूस के दो दौरों के बाद हमारे राष्ट्रपति भारत जाएंगे."
इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बार रूस के दौरे पर गए हैं. जून में तीसरा कार्यकाल संभालने के बाद पीएम मोदी जुलाई में मॉस्को गए थे. इसके बाद बीते महीने ही मोदी कज़ान में ब्रिक्स समिट से इतर भी व्लादिमीर पुतिन से मिले थे.
हालांकि, बीते साल भारत की अध्यक्षता में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस के राष्ट्रपति नई दिल्ली नहीं आए थे.
महाराष्ट्र: बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने के आरोप का मामला बढ़ा, कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) क्या बोले
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, विनोद तावड़े ने इस मामले की जांच करने की मांग की है (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं की ओर से बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगाने का मामला तूल पकड़ने लगा है.
हालांकि, विनोद तावड़े ने आरोपों को ख़ारिज किया है और ये कहा है कि वो चुनाव आयोग की ओर से निष्पक्ष जाँच किए जाने का समर्थन करते हैं.
इस बीच कांग्रेस पार्टी ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है. पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा है, "हमने महाराष्ट्र में पूरे चुनाव में सत्ता और संसाधनों का दुरुपयोग करते हुए बीजेपी, उनके घटक दलों और महाझूठी सरकार को देखा है. अब बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव पैसे बांटते हुए रंगे हाथों पकड़े गए हैं. सवाल ये है कि चुनाव आयोग अब क्या करेगा?"
शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा, "बीजेपी की योजना खत्म हो गई. ठाकुर ने (क्षितिज ठाकुर) वो किया जो चुनाव आयोग को करना चाहिए था. चुनाव आयोग के अधिकारी हमारे बैग चेक करते हैं, लेकिन बीजेपी के इन लोगों की कोई जाँच नहीं होती."
वहीं महाराष्ट्र के एडिश्नल चीफ़ इलेक्शन ऑफ़िसर किरण कुलकर्णी ने कहा, "सूचना मिलने के बाद पुलिस नालासोपारा पहुंची. चुनावी आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई फ्लाइंग स्क्वॉड भी मौके पर पहुंची. कुछ बरामदगी भी की गई है. अलग-अलग धाराओं के तहत एफ़आईआर दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया अभी चल रही है. फिलहाल सबकुछ नियंत्रण में है. अगर कोई आचार संहिता का उल्लंघन करेगा तो उस पर क़ानून के तहत कार्रवाई होगी."
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में बुधवार यानी 20 नवंबर को मतदान होना है और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
दरअसल, बहुजन विकास अघाड़ी के विधायक क्षितिज ठाकुर और उनके कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है.
मंगलवार को पालघर ज़िले के नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में एक होटल में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े एक बैठक कर रहे थे. इसी दौरान बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने होटल के बाहर खूब हंगामा किया.
वहीं, हंगामे के बाद विनोद तावड़े ने मीडिया को बताया, "नालासोपारा विधानसभा चुनाव क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही थी. वहां पर चुनाव के दिन की आचार संहिता के बारे में बताने के लिए मैं पहुंचा था. सामने वाले हमारे मित्र पार्टी के लोगों (क्षितिज ठाकुर) को लगा कि हम पैसे बांट रहे हैं. चुनाव आयोग, पुलिस इसकी जांच कर ले. सीसीटीवी फुटेज देख ली जाए. फिर भी चुनाव आयोग को निष्पक्ष जाँच करनी चाहिए, ये मेरा मानना है."
आरबीआई ने गवर्नर के डीपफ़ेक वीडियो पर जारी किया ये बयान
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, आरबीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर हो रही "शीर्ष प्रबंधन के डीपफेक वीडियो" पर जनता को चेतावनी दी है.
भारतीय रिज़र्व बैंक यानी आरबीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे गवर्नर शक्तिकांत दास के डीपफ़ेक वीडियो को लेकर चेताया है.
आरबीआई ने इस मामले में एक बयान जारी किया है.
आरबीआई ने कहा है, "भारतीय रिजर्व बैंक के संज्ञान में यह आया है कि आरबीआई के गवर्नर का फेक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है जिसमें आरबीआई की ओर से कुछ स्कीम्स निकालने या फिर उनमें निवेश के लिए कहा जा रहा है. इस वीडियो में लोगों से उनका पैसा ऐसी योजनाओं में कुछ तकनीकी टूल्स के ज़रिए निवेश करने के लिए कहा जा रहा है."
आरबीआई ने स्पष्ट तौर पर ये कहा है कि उनके कर्मचारी और अधिकारियों का ऐसी योजनाओं से कोई लेना-देना नहीं है. न ही वे इस तरह की योजनाओं के साथ हैं. आरबीआई ने इन वीडियो को फ़ेक बताया है.
आरबीआई ने कहा है, "जनता को सोशल मीडिया पर शेयर होने वाली ऐसी डीपफेक वीडियो से बचना चाहिए."
ब्रेकिंग न्यूज़, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप
इमेज स्रोत, ANI/SCREENGRAB
इमेज कैप्शन, बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर चुनाव से पहले पैसे बांटने का आरोप लगाया है
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता पर वोटिंग से पहले पैसे बांटने का आरोप लगाया है. इसको लेकर बहुजन विकास अघाड़ी के कई कार्यकर्ताओं ने आज विरार में प्रदर्शन भी किया.
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में बुधवार यानी 20 नवंबर को मतदान होना है और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
समाचार एजेंसी एएनआई ने इस हंगामे का एक वीडियो साझा करते हुए जानकारी दी है कि पालघर ज़िले के नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में एक होटल में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े एक बैठक कर रहे थे. इसी दौरान बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने होटल के बाहर खूब हंगामा किया.
एएनआई के अनुसार बहुजन विकास अघाड़ी के विधायक क्षितिज ठाकुर और उनके कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर कुछ फुटेज में विनोद तावड़े को भीड़ से घिरा देखा जा सकता है.
हंगामे के बाद विनोद तावड़े ने मीडिया को बताया, "नालासोपारा विधानसभा चुनाव क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही थी. वहां पर चुनाव के दिन की आचार संहिता के बारे में बताने के लिए मैं पहुंचा था. सामने वाले हमारे मित्र पार्टी के लोगों(क्षितिज ठाकुर) को लगा कि हम पैसे बांट रहे हैं. चुनाव आयोग, पुलिस इसकी जांच कर ले. सीसीटीवी फुटेज देख ली जाए. फिर भी चुनाव आयोग को निष्पक्ष जाँच करनी चाहिए, ये मेरा मानना है."
ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से रिटेन न किए जाने से जुड़े गावस्कर के बयान का दिया ये जवाब
इमेज स्रोत, Getty Images
आईपीएल की फ़्रैंचाइज़ी दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ऋषभ पंत को रिटेन न किए जाने पर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने एक टिप्पणी की, जिसपर अब खुद पंत ने जवाब दिया है.
स्टार स्पोर्ट्स ने सुनील गावस्कर से बातचीत का एक वीडियो शेयर किया. इसमें गावस्कर कह रहे हैं, "मुझे लगता है कि दिल्ली ऋषभ पंत को टीम में चाहती है, लेकिन कई बार खिलाड़ी को रिटेन करना होता है तो फ्रेंचाइज़ी और खिलाड़ी के बीच फीस को लेकर बात होती है. जैसा कि आपने देखा कि जिन खिलाड़ियों को फ़्रेंचाइज़ी ने रिटेन किया है, उन्हें रिटेंशन फीस की अधिकतम राशि से भी कहीं ज़्यादा फ़ीस मिली है. हो सकता है कि इसी (फ़ीस) पर कोई असहमति रही हो."
गावस्कर ने कहा कि मुझे लगता है कि दिल्ली ऋषभ पंत को वापस चाहती है. दिल्ली को कप्तान चाहिए. अगर पंत टीम में नहीं होंगे तो नया कप्तान तलाशना होगा.
एक्स पर स्टार स्पोर्ट्स ने गावस्कर का ये वीडियो शेयर किया और पंत ने इसी वीडियो पर अपना जवाब दे दिया. पंत ने लिखा, "एक बात तो मैं पक्के तौर पर कह सकता हूं कि मेरे रिटेंशन का पैसों से कोई लेना-देना नहीं था."
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इनमें अक्षर पटेल (16.5 करोड़ रुपये), कुलदीप यादव (13.25 करोड़ रुपये), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़ रुपये), अभिषेक पोरेल (4 करोड़ रुपये) के नाम शामिल हैं.
नमस्कार!
अभी तक बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक ख़बरों को पहुंचा रहे थे. अब बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत आप तक दिन भर की ख़बरों को पहुंचाने की ज़िम्मेदारी निभाएंगी.
बीबीसी हिंदी के पेज पर मौजूद कुछ बड़ी खबरें उनके लिंक के साथ नीचे दी जा रही हैं.आप उन्हें पढ़ सकते हैं.
सऊदी अरब में हुए फ़ैशन शो पर भड़के इस्लामी स्कॉलर और कट्टरपंथी, क्या है मामला? पूरी ख़बर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
अमेरिका-कनाडा सीमा पर तीन साल पहले हुई गुजराती परिवार की मौत के केस में स्मगलरों पर चला केस, क्या है पूरा मामला? ये रिपोर्ट पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
यूक्रेन को मिसाइलों के इस्तेमाल की इजाज़त से रूस में नाराज़गी, क्या होगा पुतिन का अगला क़दम? यहां क्लिक करके पढ़ें.
एलन मस्क की स्पेसएक्स ने इसरो के कम्युनिकेशन सैटेलाइट को किया लॉन्च, क्यों है अहम?
इमेज स्रोत, NSIL/X
इमेज कैप्शन, इस सैटेलाइट से पूरे भारत में न केवल ब्रॉडबैंड सर्विस में सुधार होगा बल्कि इससे इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी
भारत की नई कम्युनिकेशन सैटेलाइट जीसैट-एन2 को एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने अमेरिका के केप कैनवरल से सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है.
इसरो की कमर्शियल इकाई न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) ने बताया है कि 4 हज़ार 700 किलोग्राम वज़न वाली ये हाई थ्रूपुट सैटेलाइट (एचटीएस) फैल्कन 9 रॉकेट से लक्षित ऑर्बिट में पहुंच गई है.
एनएसआईएल ने एक्स पर पोस्ट में बताया, "एनएसआईएल का जीसैट-एन2 (एचटीएस) कम्युनिकेश सैटेलाइन 19 नवंबर 2024 को अमेरिका के केप कैनवरल से सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया गया है. जीसैट-एन2 का वज़न 4700 किलोग्राम है. इसे लक्षित ऑर्बिट में पहुंचा दिया गया है और इसरो के मास्टर कंट्रोल फैसिलिटी यानी एमसीएफ़ ने इसका कंट्रोल भी ले लिया है. शुरुआती जानकारी में सैटेलाइट अच्छी स्थिति में दिख रहा है."
इमेज स्रोत, NSIL/X
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इस सैटेलाइट से पूरे भारत में न केवल ब्रॉडबैंड सर्विस में सुधार होगा बल्कि इससे इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी यानी उड़ान में रहते हुए इंटरनेट के इस्तेमाल में भी बेहतरी आएगी. ये सैटेलाइट 14 साल तक काम कर सकती है.
मलयालम अभिनेता सिद्दीक़ी को सुप्रीम कोर्ट ने रेप से जुड़े केस में अग्रिम ज़मानत दी
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सुप्रीम कोर्ट ने मलयालम अभिनेता सिद्दीकी के ख़िलाफ़ दर्ज दुष्कर्म मामले की सुनवाई की
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जाने-माने मलयालम अभिनेता सिद्दीक़ी को उनके ख़िलाफ़ लगे रेप के आरोपों से जुड़े केस में अग्रिम ज़मानत दे दी.
सिद्दीक़ी के ख़िलाफ़ एक युवा अभिनेत्री ने बलात्कार का आरोप लगाया था, जिसके आधार पर ये मुक़दमा दर्ज हुआ. मामले की सुनवाई जस्टिस बेला त्रिवेदी और सतीश चंद्र शर्मा ने की.
लॉइव लॉ के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "शिकायतकर्ता ने शिकायत करीब आठ साल बाद दर्ज करवाई. इसके अलावा उन्होंने 2018 में फेसबुक पर एक पोस्ट में इसी मामले को लेकर 14 लोगों पर आरोप लगाए थे. अभिनेत्री हेमा कमेटी के पास भी नहीं गईं जो कि ऐसे मामलों को लेकर ही केरल सरकार ने गठित की थी. इसलिए हम इस बेल याचिका को मंज़ूर करते हैं."
हेमा कमेटी की रिपोर्ट हाल ही में सामने आई थी. इसमें मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की महिला कलाकारों ने कई अभिनेताओं-निर्देशकों पर यौन शोषण से जुड़े गंभीर आरोप लगाए थे.
हालांकि, ये बेल सिद्दीक़ी को इस शर्त पर मिली है कि वह अपना पासपोर्ट ट्रायल कोर्ट में जमा करवाएंगे और जाँच में सहयोग करेंगे. ट्रायल कोर्ट के पास पूरा अधिकार है कि वह बेल की शर्तें क्या रखे.
एस जयशंकर की चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात, किन मुद्दों पर हुई चर्चा?
इमेज स्रोत, @DrSJaishankar
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील में भारत और चीन के विदेश मंत्री मिले हैं
ब्राज़ील में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की मुलाक़ात हुई.
एस जयशंकर ने वांग यी से मिलने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, " दोनों के बीच भारत-चीन सीमा क्षेत्रों पर डिसइंगेजमेंट को लेकर हुई प्रगति पर बात हुई. साथ ही द्विपक्षीय संबंधों के अगले कदमों को लेकर भी चर्चा हुई. इसके अलावा वैश्विक हालात पर भी बात हुई.
वहीं चीन के सरकारी अख़बार ग्लोबल टाइम्स के अनुसार एस जयशंकर से वांग यी ने दोनों देशों के बीच सीधी फ्लाइट बहाल करने और वीज़ा सुविधा और एक-दूसरे के देश में अपने पत्रकारों को काम करने देने समेत कई मुद्दों पर बात हुई.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने हाल ही में कहा था कि भारत और चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी पर सैनिकों की पट्रोलिंग को लेकर एक समझौते पर पहुँचे हैं. इसकी पुष्टि चीनी विदेश मंत्रालय ने भी की थी.
इसके कुछ दिन बाद पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच रूस के कज़ान में ब्रिक्स समिट से अलग द्विपक्षीय मुलाक़ात हुई थी.
इसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया था कि पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच एलएसी से सैनिकों के पीछे हटने और 2020 में जो विवाद शुरू हुआ था, उसे सुलझाने के लिए हुए समझौते का स्वागत किया.
ब्रितानी पीएम स्टार्मर से पहली मुलाक़ात में नरेंद्र मोदी ने उठाया भारत के आर्थिक अपराध के भगोड़ों का मुद्दा
इमेज स्रोत, X/NARENDRAMODI
इमेज कैप्शन, पीएम मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री संग मुलाक़ात की ये तस्वीर साझा की है
ब्राज़ील के रियो डि जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के पीएम किएर स्टार्मर से मुलाक़ात की. ये दोनों प्रधानमंत्रियों की पहली मुलाक़ात थी.
भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं ने मुक्त व्यापार समझौते पर दोबारा बातचीत शुरू करने की अहमियत को दोहराया. दोनों देशों के बीच एफ़टीए पर बातचीत काफ़ी समय से रुकी हुई है.
वहीं, पीएम मोदी ने भारत में आर्थिक अपराधों में संलिप्त लोगों के ब्रिटेन में रहने के मुद्दे का समाधान निकालने की ज़रूरत को भी रेखांकित किया.
भारत में हज़ारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में शामिल विजय माल्या, नीरव मोदी ब्रिटेन में ही हैं. इन दोनों को भारत में भगोड़ा घोषित किया जा चुका है.
दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा की गई और भारत-ब्रिटेन के बीच रणनीतिक साझेदारी को कारोबार, नई उभरती तकनीक, शोध और आविष्कार समेत कई मुद्दों पर केंद्रित करने की बात हुई.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का हुआ एलान, शेफ़ाली वर्मा को नहीं मिली जगह
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, शेफ़ाली वर्मा ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफं हुई बाहर
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के ख़िलाफ़ तीन वनडे मैचों की सिरीज़ के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई ) ने टीम का एलान कर दिया है, लेकिन इसमें शेफ़ाली वर्मा को जगह नहीं मिली है.
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने के लिए भारतीय महिला टीम में जिन खिलाड़ियों को चुना गया है उनमें हरमनप्रीत कौर (कप्तान) , स्मृति मंधाना (उप कप्तान), प्रिया पुनिया, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स और यास्तिका भाटिया हैं.
इसके अलावा टीम में ऋचा घोष, तेजल हसबनीस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तितास साधु, रेणुका सिंह, अरुंधति रेड्डी और साइमा ठाकोर हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 5 दिसंबर, दूसरा मैच 8 दिसंबर को और तीसरा मैच 11 दिसंबर को होगा.