डोनाल्ड ट्रंप ने अब चीन से आयात पर टैरिफ़ बढ़ाकर 125% किया

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ये जानकारी साझा करते हुए चीन पर दुनिया के बाज़ारों के लिए सम्मान नहीं दिखाने का आरोप लगाया है.

सारांश

लाइव कवरेज

इफ़्तेख़ार अली, कीर्ति रावत और सुरभि गुप्ता

  1. डोनाल्ड ट्रंप ने अब चीन से आयात पर टैरिफ़ बढ़ाकर 125% किया

    अमेरिका-चीन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, टैरिफ़ पर ट्रंप की घोषणा के बाद दुनियाभर के बाज़ारों में उथल-पुथल है

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयात होने वाले सामान पर टैरिफ़ बढ़ाकर 125 फ़ीसदी करने की घोषणा की है. जो तुरंत प्रभाव से लागू होगा. वहीं, दुनिया के बाकी देशों के लिए उन्होंने 90 दिन की 'रोक' की मंज़ूरी दी और इस दौरान रेसिप्रोकल टैरिफ़ घटाकर 10 फ़ीसदी कर दिया है.

    ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ये जानकारी साझा करते हुए चीन पर दुनिया के बाज़ारों के लिए सम्मान नहीं दिखाने का आरोप लगाया है.

    उन्होंने लिखा है, ''दुनिया के बाज़ारों के लिए चीन ने जिस तरह से सम्मान नहीं दिखाया है, उसके आधार पर मैं अमेरिका की ओर से चीन पर लगाए जाने वाले टैरिफ़ को बढ़ाकर 125 फ़ीसदी कर रहा हूं, जो तुरंत प्रभाव से लागू होगा. उम्मीद है कि जल्द ही चीन ये समझेगा कि अमेरिका और दूसरे देशों को लगातार आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाने के दिन अब नहीं रहे और ये स्वीकार्य भी नहीं है.''

    इसके अलावा ट्रंप ने जो 90 दिनों की 'रोक' का एलान किया है, इसका मतलब ये है कि चीन को छोड़कर बाकी देशों पर इस 90 दिन के दौरान एक समान 10 फ़ीसदी का रेसिप्रोकल टैरिफ़ लगाया जाएगा, ये जानकारी व्हाइट हाउस की तरफ़ से दी गई है. अमेरिकी वित्त मंत्री ने बताया है कि कनाडा और मेक्सिको, जिन पर पहले कुछ सामानों पर 25 फ़ीसदी तक टैरिफ़ था, अब उन्हें भी 10 फ़ीसदी के बेसलाइन टैरिफ़ में शामिल किया गया. हालांकि, उन्होंने यह साफ़ नहीं किया कि यूरोपीय संघ (ईयू) भी इस रियायत में शामिल है या नहीं.

    इससे पहले चीन ने की थी जवाबी कार्रवाई

    इस घोषणा से पहले अमेरिका ने चीन पर 104 फ़ीसदी टैरिफ़ का एलान किया था, जिसके बाद चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिका पर 50 फ़ीसदी अतिरिक्त टैरिफ़ लगाया. यानी पहले के 34 फ़ीसदी के बजाय अमेरिका पर कुल 84 फ़ीसदी टैरिफ़ लगेगा. चीन ने अमेरिका के टैरिफ़ के ख़िलाफ़ पूरी दुनिया से एकजुट होने की अपील भी की थी. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि अमेरिका के टैरिफ़ का सामना करने के लिए चीन को अपने पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते मज़बूत करने चाहिए.

  2. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  3. ट्रंप का टैरिफ़ वॉर, चीन और यूरोपीय संघ ने कैसे जवाब दिया?

    ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    यूरोपीय संघ ने अमेरिका पर नए टैरिफ़ लगाने के पक्ष में मतदान किया है. ये टैरिफ़ तीन चरणों में साल भर लागू होंगे, जो 15 अप्रैल से शुरू होंगे.

    यह फै़सला 20.9 अरब यूरो मूल्य के सामान को प्रभावित करेगा.

    वहीं ट्रंप की ओर से 104 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाए जाने के बाद भी चीन पीछे हटने से इनकार कर रहा है और ज़वाब में उसने अमेरिकी सामानों पर 84 फ़ीसदी टैरिफ़ लगा दिया है.

    चीन ने पहले ही विश्व व्यापार संगठन में शिकायत दर्ज करा दी है कि अमेरिका अंतरराष्ट्रीय व्यापार कानूनों का उल्लंघन कर रहा है.

    ट्रंप के इस फ़ैसले और फिर चीन के जवाबी टैरिफ़ के बाद दुनिया भर के मार्केट में इसका असर दिखा. बुधवार को यूरोपीय बाज़ार 2.1-2.5 फ़ीसदी की गिरावट के साथ खुले.

    चीन के इस जवाबी टैरिफ़ के थोड़ी देर बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, "ये अपनी कंपनियों को अमेरिका में लाने का बेहतरीन समय है, जैसे एप्पल और दूसरी कंपनियां कर रही हैं. ऐसा आप करोगे तो आप पर ज़ीरो टैरिफ़ लगेगा और तुरंत सभी तरह के अप्रूवल मिलेंगे. इंतज़ार ना करें, फ़ौरन क़दम उठाएं."

  4. ब्रेकिंग न्यूज़, आईपीएल: गुजरात ने राजस्थान के ख़िलाफ़ बनाए 217 रन, साई सुदर्शन ने खेली 82 रनों की पारी

    आईपीएल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार को अहमदाबाद में आईपीएल 2025 का 23 वां मुक़ाबला खेला जा रहा है.

    पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ 20 ओवर में 217 रन बनाए हैं.

    गुजरात की ओर से सबसे ज़्यादा साई सुदर्शन ने 53 गेंद पर 82 रन बनाए. इसके अलावा जॉस बटलर और शाहरुख़ ख़ान ने 36-36 रनों की पारी खेली.

    राजस्थान की तरफ़ से महीश तीक्षणा और तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट ज़रूर लिए, लेकिन उन्होंने चार ओवर में 50 से ज़्यादा रन दिए.

  5. दिल्ली दंगा मामले में कपिल मिश्रा के ख़िलाफ़ जांच पर रोक, कोर्ट ने क्या कहा?

    कपिल मिश्रा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा

    दिल्ली के एक कोर्ट ने बुधवार को फ़रवरी 2020 के दंगों में कथित भूमिका के लिए बीजेपी नेता और दिल्ली के क़ानून मंत्री कपिल मिश्रा के ख़िलाफ़ आगे की जांच के आदेश पर 21 अप्रैल तक रोक लगा दी है.

    मिश्रा के मजिस्ट्रेट कोर्ट के फै़सले के ख़िलाफ़ याचिका दायर करने के बाद विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने आदेश पर रोक लगा दी है.

    साथ ही कोर्ट ने शिकायतकर्ता मोहम्मद इलियास को नोटिस जारी किया है, जिनकी याचिका पर मजिस्ट्रेट ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था.

    शिकायतकर्ता से सुनवाई की अगली तारीख़ यानी 21 अप्रैल तक जवाब देने को कहा है.

    क्या है मामला?

    दिल्ली पुलिस ने जनवरी 2020 में कपिल मिश्रा के विवादित ट्वीट को लेकर उनके ख़िलाफ एक शिकायत दर्ज की थी.

    इस ट्वीट में कपिल मिश्रा ने दिल्ली विधानसभा चुनावों की तुलना भारत बनाम पाकिस्तान कॉन्टेस्ट से की थी.

    कपिल मिश्रा पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में "दिल्ली में मिनी पाकिस्तान बने" और "शाहीन बाग़ में पाकिस्तान की एंट्री" जैसे विवादित बयान दिए.

    साथ ही उन पर आरोप है कि उन्होंने 22 और 23 जनवरी 2020 को अपने ट्विटर हैंडल (अब एक्स) पर इसी तरह के ट्वीट भी किए जिसका उद्देश्य दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान अलग-अलग समुदायों के बीच वैमनस्य की भावना पैदा करना था और इसका फ़ायदा लेना था.

  6. ग़ज़ा में इसराइली हमले में कम से कम 29 लोगों की मौत, मेडिकल टीम ने दी जानकारी

    ग़ज़ा में इसराइली हमला

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, क्षेत्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ग़ज़ा में सात अक्तूबर 2023 के बाद से 50,840 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं.

    एक स्थानीय अस्पताल का कहना है कि ग़ज़ा शहर के पूर्व में एक बहुमंजिला रिहायशी इमारत पर इसराइली हवाई हमले में कम से कम 29 फ़लस्तीनी मारे गए हैं.

    हमास संचालित नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि मंगलवार की सुबह लड़ाकू विमानों ने शेजैया के पड़ोस में अल-हवाशी मस्जिद के पास के इलाके़ को निशाना बनाया.

    एजेंसी ने कहा इस हमले में मारे गए लोगों में 8 बच्चे भी शामिल हैं और 60 से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं. साथ ही कहा गया कि बचावकर्मी अभी भी मलबे के नीचे दो दर्जन अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं.

    इसराइली सेना ने कहा कि उसने एक "वरिष्ठ हमास आतंकवादी" पर हमला किया है, जो इस क्षेत्र में हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए ज़िम्मेदार था.

    सेना ने हमास पर नागरिक आबादी को जानबूझकर मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करके अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया है.

  7. दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर: ट्रंप के 104% टैरिफ़ पर चीन का 84% टैरिफ़

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  8. भारत ने बांग्लादेश को दी गई कौन सी सुविधा वापस ली? विदेश मंत्रालय ने बताया

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल

    इमेज स्रोत, MEA

    इमेज कैप्शन, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल

    भारत की ओर से बांग्लादेश को दी गई ट्रांसशिपमेंट सुविधा वापस ले ली गई है. विदेश मंत्रालय ने बुधवार को अपनी नियमित प्रेस ब्रीफ़िंग में ये जानकारी दी है.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्रांसशिपमेंट सुविधा वापस लेने पर प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने कहा, “बांग्लादेश को दी गई ट्रांसशिपमेंट सुविधा के कारण समय के साथ हमारे एयरपोर्ट और बंदरगाहों पर भारी भीड़ हो गई थी.”

    रणधीर जायसवाल ने कहा, “लॉजिस्टिक देरी और उच्च लागत हमारे खुद के निर्यात को प्रभावित कर रहे थे और बैकलॉग बना रहे थे. इसलिए, यह सुविधा 8 अप्रैल, 2025 से वापस ले ली गई है.”

    विदेश मंत्रालय ने साफ़ किया कि यह कदम नेपाल या भूटान को बांग्लादेश के निर्यात पर असर नहीं डालेगा जो भारतीय क्षेत्र से होकर गुजरते हैं.

    दरअसल बांग्लादेश कई देशों को अपना सामान निर्यात करता है उनमें से कुछ देशों का निर्यात भारत के रास्ते से होकर गुज़रता है. अब तक भारत ने बांग्लादेश को इसकी इजाज़त दे रखी थी लेकिन अब यही सुविधा वापस ले ली है.

    हालांकि भारत ने ये स्पष्ट किया कि बांग्लादेश का वो निर्यात जो नेपाल और भूटान को जाता है उस पर इसका असर नहीं पड़ेगा और इन दोनों देशों को बांग्लादेश का निर्यात भारत के रास्ते जारी रहेगा.

  9. राहुल गांधी ने टैरिफ़ को लेकर पीएम मोदी के बारे में कहा- उनके मुंह से आवाज़ तक नहीं निकली

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Congress/X

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेरिका की ओर से भारत पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ़ को लेकर प्रतिक्रिया दी है

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेरिका की ओर से भारत पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ़ को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

    गुजरात में 64 साल बाद हो रहे कांग्रेस के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "जब पहले नरेंद्र मोदी अमेरिका गए तो गले (राष्ट्रपति ट्रंप के ) लगे थे, लेकिन इस बार वो तस्वीर कहां गायब हो गई."

    राहुल गांधी ने कहा, "अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने आदेश दिया कि इस बार गले नहीं लगेंगे, अब नए टैरिफ लगाएंगे, लेकिन मुंह (पीएम मोदी के ) से आवाज तक नहीं निकली."

    उन्होंने कहा, "मगर सच्चाई है कि आर्थिक तूफान आने वाला है. करोड़ों लोगों को नुकसान होगा.कहां गए नरेंद्र मोदी, कहां छिप गए हैं?"

    पिछले दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 फ़ीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ़ लगाने की घोषणा की थी.

  10. वक़्फ़ संशोधन क़ानून का ज़िक्र करते हुए उमर अब्दुल्लाह माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के बारे में क्या बोले?

    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने वक़्फ़ संशोधन क़ानून पर प्रतिक्रिया दी है

    वक़्फ़ संशोधन क़ानून पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि मुसलमानों के साथ जो किया गया ये ग़लत है.

    उन्होंने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई और एएनआई से कहा, “वक़्फ़ बिल को लेकर इस देश का एक अच्छा खासा तबका नाराज़ और परेशान है. उन्हें लगता है कि उनके मज़हबी मामले में सरकार दखल दे रही है.”

    जम्मू-कश्मीर के सीएम ने कहा, “हर मज़हब की संपत्ति है लेकिन सोच समझकर एक ही मज़हब को निशाना बनाया गया.”

    उन्होंने कहा कि, "अब इस वक़्फ़ बिल के तहत गैर मुसलमानों को कहा जा रहा है कि आप वक़्फ़ की गतिविधि की समीक्षा कर सकते हो. क्या आप किसी गैर हिंदू को ये इजाज़त देते हो कि वह माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के कामों पर निगरानी रखें?"

    वक़्फ़ संशोधन विधेयक हाल ही में लोकसभा और राज्यसभा से पारित हुआ था. इसके बाद इस विधेयक को राष्ट्रपति ने मंज़ूरी दी थी, फिर ये क़ानून बन गया था.

    भारत सरकार ने मंगलवार को बताया कि वक़्फ़ (संशोधन) अधिनियम, 2025 मंगलवार यानी आठ अप्रैल से लागू हो गया है.

  11. ब्रेकिंग न्यूज़, ट्रंप के 104% टैरिफ़ पर अब चीन का जवाब, अमेरिका पर टैरिफ़ बढ़ाकर 84 फ़ीसदी किया

    चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, चीन की ओर से लगाए गए नए टैरिफ़ 10 अप्रैल को स्थानीय समयानुसार 12 बजकर 1 मिनट से लागू होंगे

    अमेरिका की ओर से लगाए गए 104 फ़ीसदी टैरिफ़ पर चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिका पर 50 फ़ीसदी अतिरिक्त टैरिफ़ लगाया है. यानी पहले के 34 प्रतिशत के बजाय अमेरिका पर अब कुल 84 प्रतिशत टैरिफ़ लगेगा.

    चीन के वित्त मंत्रालय ने अमेरिका से आने वाले सभी सामानों पर अतिरिक्त ये टैरिफ़ लगाने की घोषणा की है.

    मंत्रालय का कहना है कि ये नए शुल्क 10 अप्रैल को चीन के स्थानीय समयानुसार रात 12 बजकर 1 मिनट से लागू होंगे.

    इससे पहले अमेरिका ने एलान किया है था कि वो चीन पर 50 फ़ीसदी अतिरिक्त टैरिफ़ लगा रहा है. इसके साथ ही चीन पर कुल टैरिफ़ 104 फ़ीसदी हो गया था.

    इसके जवाब में चीन ने अमेरिका के टैरिफ़ के ख़िलाफ़ पूरी दुनिया से एकजुट होने की अपील की थी.

    चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि अमेरिका के टैरिफ़ का सामना करने के लिए चीन को अपने पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते मज़बूत करने चाहिए.

  12. वक़्फ़ क़ानून के विरोध में मुर्शिदाबाद में फिर हिंसा और तनाव, पुलिस का लाठीचार्ज, प्रभाकर मणि तिवारी, कोलकाता से बीबीसी हिंदी के लिए

    मुर्शिदाबाद में हिंसा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मुर्शिदाबाद के जंगीपुर इलाके़ में मंगलवार से ही धारा 163 लागू कर दी गई है

    वक़्फ़ क़ानून के विरोध में मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन और आगजनी के बाद बुधवार को फिर से हिंसा भड़कने की वजह से तनाव फैल गया.

    इलाके़ में पांच या उससे ज़्यादा लोगों के एक जगह जुटने पर पाबंदी है. कल की हिंसा के बाद इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है.

    लेकिन इसके बावजूद सैकड़ों की तादाद में प्रदर्शनकारियों ने सूती इलाके में हाईवे को घेर लिया जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई. उन्होंने नेशनल हाईवे पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.

    पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारी मौके पर पहुंचे पुलिस वालों के साथ भी भिड़ गए और उन पर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े.

    पुलिस के मुताबिक़, अब हालात नियंत्रण में है, लेकिन इलाके़ में भारी तनाव है.

    इलाके़ के कई अल्पसंख्यक युवा और छात्र संगठनों ने लोगों से वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन की अपील की है.

    मंगलवार को बड़े पैमाने पर हिंसा और आगजनी हुई थी. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के दो वाहनों में आग लगा दी थी. भीड़ की ओर से हुए पथराव में दो पुलिस वाले भी घायल हो गए थे.

    पुलिस ने इलाके़ में पेट्रोल, डीजल और मिट्टी के तेल जैसे किसी ज्वलनशील पदार्थ के लाने-ले जाने पर भी रोक लगा दी है.

    ज़िले के कई अन्य इलाक़ों में भी प्रदर्शन जारी है. कुछ जगह पुलिस वालों के साथ उनकी भिड़ंत भी हुई. फिलहाल इलाके़ में बड़े पैमाने पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज की हिंसा के मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने को कहा है. फिलहाल 11 अप्रैल तक इलाके़ में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी.

  13. यौन शोषण और हत्या के मामले में दोषी ठहराए गए राम रहीम को 21 दिन की फरलो, उनके वकील ने क्या कहा?

    गुरमीत राम रहीम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, गुरमीत राम रहीम यौन शोषण और हत्या के मामले में सज़ा काट रहे हैं

    डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर से कुछ दिनों के लिए जेल से बाहर आने की अनुमति मिली है.

    राम रहीम को 21 दिन की फरलो मिलने पर उनके वकील जतिंदर खुराना ने प्रतिक्रिया दी है.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से उन्होंने कहा, "आज राज्य के सक्षम प्राधिकारी ने राम रहीम जी को 21 दिन की फरलो दे दी है, जो वह सिरसा आश्रम में बिताएंगे."

    उन्होंने कहा, "हर बार जब उन्हें फरलो दी गई है, तो वह क़ानूनी ढांचे के भीतर दी गई है."

    यौन शोषण और हत्या के मामले में दोषी ठहराए गए राम रहीम को अब तक कई बार परोल या फरलो मिल चुकी है.

  14. वक़्फ़ को लेकर बोलीं ममता- 'दीदी आपकी और आपकी संपत्ति की रक्षा करेगी'

    ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, वक़्फ़ (संशोधन) अधिनियम, 2025 मंगलवार यानी आठ अप्रैल से लागू हो गया है.

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक कार्यक्रम के दौरान वक़्फ़ संशोधन क़ानून पर प्रतिक्रिया दी है. साथ ही उन्होंने सभी से एक साथ रहने की अपील की है.

    कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "हम अल्पसंख्यक लोगों से कहते हैं कि वक़्फ़ संपत्ति को लेकर आपके दिल में दुख हुआ है, आप भरोसा रखिए बंगाल में ऐसा कुछ नहीं होगा जिसमें कोई डिवाइड एंड रूल होगा."

    पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा, "याद रखें कि दीदी आपकी और आपकी संपत्ति की रक्षा करेगी. भरोसा रखिए हम आपके ख़िलाफ़ नहीं, हम आपके साथ हैं."

    उन्होंने कहा, "आप लोग ये मैसेज दीजिए कि हमें साथ रहना है. हम आपके साथ पहले भी थे और आगे भी रहेंगे."

    वक़्फ़ संशोधन विधेयक हाल ही में लोकसभा और राज्यसभा से पारित हुआ था. इसके बाद इस विधेयक को राष्ट्रपति ने मंज़ूरी दी थी, फिर ये क़ानून बन गया था.

    भारत सरकार ने मंगलवार को बताया कि वक़्फ़ (संशोधन) अधिनियम, 2025 मंगलवार यानी आठ अप्रैल से लागू हो गया है.

  15. अभी तक बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत आप तक ख़बरें पहुंचा रही थी.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें आप नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

  16. अमेरिका के टैरिफ़ लागू होने के बाद आई चीन के राष्ट्रपति की पहली प्रतिक्रिया, ये कहा

    चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि एशियाई देशों को मिलकर एक बेहतर भविष्य के लिए काम करना होगा.

    अमेरिका की ओर से लगाए गए 104 फ़ीसदी टैरिफ़ पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

    शी जिनपिंग ने कहा है कि अमेरिका के टैरिफ़ का सामना करने के लिए चीन को अपने पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते मज़बूत करने चाहिए.

    नए अमेरिकी टैरिफ़ लागू होने के बाद यह पहली बार है जब शी जिंगपिंग ने टैरिफ़ पर बात की है.

    उन्होंने ये भी कहा कि एशियाई देशों को मिलकर एक बेहतर भविष्य के लिए काम करना होगा.

    चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का ये बयान दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन आसियान की हालिया टिप्पणी के समान है. आसियान ने भी अपने क्षेत्र में आर्थिक सहयोग बढ़ाने की अपील की थी.

    वियतनाम, कंबोडिया और इंडोनेशिया पर अमेरिकी टैरिफ़ का सबसे ज़्यादा प्रभाव पड़ा है.

  17. आरबीआई ने रेपो रेट में की 0.25 फ़ीसदी की कटौती, होम लोन होंगे सस्ते

    आरबीआई

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, तीन महीने में दूसरी बार रेपो रेट में कमी की गई है

    भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कटौती करने की घोषणा की है जिससे होम लोन के सस्ते होने की संभावना है.

    आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बुधवार को बताया कि मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी बैठक में यह निर्णय लिया गया.

    संजय मल्होत्रा ने कहा, "आर्थिक हालात और भविष्य की स्थिति का अच्छी तरह से मूल्यांकन करने के बाद, मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (एमपीसी) ने फैसला लिया है कि रेपो रेट को 0.25 फ़ीसदी से घटाकर 6 फ़ीसदी कर दिया जाए. यह तुरंत लागू होगा."

    अभी रेपो रेट 6.25 फ़ीसदी था जो घटाकर अब 6 फ़ीसदी हो जाएगा.

    गवर्नर संजय मल्होत्रा ने जोर देते हुए कहा कि आर्थिक हालात तेजी से बदल रहे हैं, इसलिए उन पर लगातार नज़र रखना और समय-समय पर आकलन करते रहना बहुत ज़रूरी है.

    यह इस साल में दूसरी बार है जब आरबीआई ने रेपो रेट में बदलाव किए है. इससे पहले आरबीआई ने फ़रवरी में रेपो रेट में 0.25 फ़ीसदी कटौती की थी.

    आरबीआई
  18. ट्रंप के एलान के बाद भारतीय फ़ार्मा कंपनियों के शेयर गिरे

    दवाइयां (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को दवाओं पर टैरिफ़ लगाने का एलान किया. जिसके बाद से भारतीय फ़ार्मा कंपनियों के शेयर में 1.7 फ़ीसदी की गिरावट आई है.

    अमेरिका भारत की दवाओं का एक बड़ा बाज़ार है.

    पिछले हफ़्ते टैरिफ़ की घोषणा के दौरान ट्रंप ने दवाइयों पर छूट दी थी. लेकिन ट्रंप के बदलते रुख़ के बाद से फ़ार्मा कंपनियों के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव आया है.

    बायोकॉन, लॉरस लैब्स और ल्यूपिन जैसी फ़ार्मा कंपनियों को सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ है. इन फ़ार्मा कंपनियों के शेयर 3 फ़ीसदी से 5 फ़ीसदी तक गिरे हैं.

    अन्य बड़ी कंपनियों में सन फ़ार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज़, सिप्ला और डॉ. रेड्डी लेबोरेटरी के शेयर 1 फ़ीसदी से 2 फ़ीसदी तक गिरे हैं.

    हालांकि ट्रंप के लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ़ लागू हो चुके हैं. ट्रंप ने अभी यह साफ़ नहीं किया है कि वो दवाइयों पर कब और कितना टैरिफ़ लगाएंगे. हालांकि उन्होंने कहा है कि बहुत जल्द ही वह घोषणा करेंगे.

    बुधवार को भारत की फार्मा इंडेक्स में शामिल सभी 20 कंपनियों के शेयर नीचे गिर गए, जिससे भारत का शेयर सूचकांक निफ़्टी 50 भी 0.59 फ़ीसदी गिर गया.

  19. 104 फ़ीसदी टैरिफ़ लगने के बाद चीन की सरकारी मीडिया ने दी प्रतिक्रिया

    शी जिनपिंग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिका ने आज से चीन पर 104 फ़ीसदी टैरिफ़ लगा दिया है.

    चीन की सरकारी मीडिया ने अमेरिका की ओर से लगाए गए 104 फ़ीसदी टैरिफ़ पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

    जिस समय ये टैरिफ़ चीन पर लागू हुआ, ठीक उसी समय सरकारी चैनल सीसीटीवी से जुड़े एक सोशल मीडिया अकाउंट 'यू युआन तान तियान' ने टैरिफ़ से जुड़ा एक पोस्ट किया.

    यह पोस्ट चीन के एक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म वीबो पर लिखा गया.

    बयान के अनुसार, "हम मुसीबत पैदा नहीं करते, लेकिन हम मुसीबत से डरते भी नहीं हैं. चीनी लोग दबाव और धमकियां पसंद नहीं करते."

    बयान में ये भी दोहराया गया कि चीन आख़िर तक लड़ाई लड़ेगा, साथ में ये भी साफ़ किया कि संवाद का रास्ता अभी भी खुला हुआ है.

    इसमें कहा गया है, "चीन न तो कमजोर पड़ेगा और न ही झुकेगा. हम दुनिया को दिखाएंगे कि हम अंतरराष्ट्रीय व्यापार के नियमों की मजबूती से रक्षा करेंगे."

  20. अमेरिका-चीन टैरिफ़ तनाव के बीच एशियाई शेयर बाज़ारों में गिरावट

    शेयर बाज़ार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिका ने चीन पर टैरिफ़ बढ़ाकर 104 फ़ीसदी कर दिया है

    चीन पर अमेरिकी टैरिफ़ को बढ़ाकर 104 फ़ीसदी किए जाने की ट्रंप की घोषणा के बाद एशियाई शेयर बाज़ारों में फिर से हलचल मच गई है.

    जापान का निक्केई 225 सूचकांक 3.5 फ़ीसदी गिर गया है जबकि हांगकांग, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और भारत के सूचकांक गिरावट से खुले.

    इसी बीच अमेरिकी सरकार ने एलान किया है कि मई से चीन से आने वाले सस्ते सामानों के छोटे पार्सलों पर भी ज़्यादा टैरिफ़ लगेगा. इससे चीन की शीन और टेमू जैसी बड़ी कंपनियों को काफ़ी नुकसान हो सकता है.

    जहां चीन ने अमेरिका के लगाए गए टैरिफ़ के ख़िलाफ़ कड़ा रुख़ अपनाया है वहीं अन्य एशियाई देशों ने अलग अलग नीति अपनाई है.

    दक्षिण कोरिया ने कहा है कि वह टैरिफ़ के ख़िलाफ़ जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा. इसी के साथ आज ही दक्षिण कोरिया ने अपने ऑटोमोबाइल उद्योग की मदद के लिए दो अरब डॉलर की आपातकालीन योजना की घोषणा की है.

    वहीं जापान, जो अमेरिका में सबसे ज़्यादा निवेश करता है, ने व्हाइट हाउस से सीधी बातचीत करने का मौका हासिल कर लिया है.

    ट्रंप ने मंगलवार को नेशनल रिपब्लिकन कांग्रेशनल डिनर के दौरान कहा कि जापान वार्ता के लिए तैयार है.