मिल्कीपुर उपचुनाव: अखिलेश यादव ने बीजेपी पर लगाए धांधली के आरोप

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमज़ोर करने और उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया है.

सारांश

लाइव कवरेज

दीपक मंडल, इफ़्तेख़ार अली

  1. मिल्कीपुर उपचुनाव: अखिलेश यादव ने बीजेपी पर लगाए धांधली के आरोप

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मिल्कीपुर उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 65 फीसदी से ज़्यादा मतदान दर्ज किया गया है

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमज़ोर करने और उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया है.

    हालांकि, न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ बीजेपी ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि उपचुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित किया गया था.

    समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से जारी एक बयान में अखिलेश यादव ने कहा, "अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा सरकार के इशारे पर लोकतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया की धज्जियां उड़ायी गयीं."

    "भाजपा और प्रशासन ने कई जगहों पर फ़र्ज़ी वोटिंग की और जमकर धांधली की. दर्जनों बूथों पर समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंटों को डराया-धमकाया गया."

    बयान में दावा किया गया कि अकेले एक व्यक्ति ने 6 वोट डाले हैं और समाजवादी पार्टी के समर्थक वोटरों को वोट नहीं डालने दिया गया है.

  2. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

  3. एग्ज़िट पोल पर गिरिराज सिंह बोले- केजरीवाल जी राजनीति से आपकी जगह ख़त्म, सिनेमा में चले जाएं

    गिरिराज सिंह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, चाणक्य स्ट्रैटेजीज़ के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 39 से 44 सीटें, आम आदमी पार्टी को 25 से 28 सीटें और कांग्रेस को 2 से 3 सीटें दी गई हैं

    दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्ज़िट पोल में भारतीय जनता पार्टी दशकों के बाद वापसी करती दिखाई दे रही है. इस पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने आम आदमी पार्टी पर तंज़ कसा है.

    उन्होंने कहा, “केजरीवाल जी चुनाव हार चुके हैं. ये उनकी हार नहीं, बल्कि उनके झूठ की हार हुई है.”

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तंज़ कसते हुए उन्होंने कहा, “केजरीवाल जी राजनीति से आपकी जगह ख़त्म हो गई, बेहतर होगा आप सिनेमा में चले जाएं."

    "आप सारे कलाकार को मात दे सकते हैं, क्योंकि आप इतने अच्छे से एक्टिंग करते हो कि सारे कलाकार फ़ेल कर जाएंगे.”

    वहीं न्यूज़ एजेंसी एएनआई से ‘आप’ प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने आंकड़ों पर बात करते हुए कहा, “2013 हो, 2015 हो या 2020 हो, कभी भी आम आदमी पार्टी को लेकर एग्ज़िट पोल सही नहीं निकले. हर पर आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत से सरकार बनाई."

    लगभग सभी एग्ज़िट पोल में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलता नज़र आ रहा है.

    मैटराइज़ के एग्ज़िट पोल में आम आदमी पार्टी को 32 से 37 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि बीजेपी को 35 से 40 सीटें दी गई हैं और कांग्रेस को 0-1 सीट दी गई है.

    वहीं चाणक्य स्ट्रैटेजीज़ के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 39 से 44 सीटें, आम आदमी पार्टी को 25 से 28 सीटें और कांग्रेस को 2 से 3 सीटें दी गई हैं.

    पीपल्स पल्स-कोडेमा एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 51 से 60 सीटें और आम आदमी पार्टी को 10 से 19 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है, जबकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दी गई है.

  4. एग्ज़िट पोल के आंकड़ों पर बोले संदीप दीक्षित- 'कांग्रेस को दिल्ली में...'

    कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सभी एग्ज़िट पोल में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलता नज़र आ रहा है

    दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एग्ज़िट पोल के आंकड़े सामने आने के बाद इस पर नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने प्रतिक्रिया दी है.

    न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “8 फ़रवरी का इंतज़ार करते हैं. हम लोगों ने अच्छा चुनाव लड़ा है.”

    उन्होंने कहा, “जिस कांग्रेस को दिल्ली में कुछ नहीं समझा जाता था, उसने सारे समीकरण बदले हैं. आप अगर सारे समीकरण बदलने के स्तर पर आते हैं तो फिर आदमी कहीं भी जा सकता है.”

    इससे पहले दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली की जनता को बधाई देते हुए कहा कि 'आपदा' जा रही है और भारतीय जनता पार्टी आ रही है.

    लगभग सभी एग्ज़िट पोल में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलता नज़र आ रहा है.

    मैटराइज़ के एग्ज़िट पोल में आम आदमी पार्टी को 32 से 37 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि बीजेपी को 35 से 40 सीटें दी गई हैं और कांग्रेस को 0-1 सीट दी गई है.

    वहीं चाणक्य स्ट्रैटेजीज़ के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 39 से 44 सीटें, आम आदमी पार्टी को 25 से 28 सीटें और कांग्रेस को 2 से 3 सीटें दी गई हैं.

    पीपल्स पल्स-कोडेमा एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 51 से 60 सीटें और आम आदमी पार्टी को 10 से 19 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है, जबकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दी गई है.

  5. एग्ज़िट पोल में बीजेपी को बहुमत मिलने पर वीरेंद्र सचदेवा बोले- 'आपदा' जा रही है

    दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

    दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ फ़रवरी को आएंगे, लेकिन उन नतीजों से पहले एग्ज़िट पोल के आंकड़ों में सत्ता परिवर्तन साफ़ देखा जा रहा है.

    एग्ज़िट पोल के आंकड़ों पर न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "मैं दिल्ली की जनता को बधाई देता हूं. दिल्ली में 'आपदा' जा रही है और भारतीय जनता पार्टी आ रही है."

    वहीं इस पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "मुझे लगता है कि अपना इग्ज़ैक्ट पोल, एग्ज़िट पोल से भी बहुत अच्छा होने वाला है."

    उन्होंने कहा, "27 साल बाद ही सही मगर वापसी हो रही है, प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है."

    इससे पहले आम आदमी पार्टी की नेता रीना गुप्ता ने 'आप' की सरकार बनने का दावा किया है.

    एग्ज़िट पोल क्या कह रहा है?

    मैटराइज़ के एग्ज़िट पोल में आम आदमी पार्टी को 32 से 37 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि बीजेपी को 35 से 40 सीटें दी गई हैं और कांग्रेस को 0-1 सीट दी गई है.

    वहीं चाणक्य स्ट्रैटेजीज़ के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 39 से 44 सीटें, आम आदमी पार्टी को 25 से 28 सीटें और कांग्रेस को 2 से 3 सीटें दी गई हैं.

    पीपल्स पल्स-कोडेमा एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 51 से 60 सीटें और आम आदमी पार्टी को 10 से 19 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है, जबकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दी गई है.

  6. दिल्ली विधानसभा चुनाव: एग्ज़िट पोल में बीजेपी को बहुमत, आम आदमी पार्टी ने क्या कहा?

    रीना गुप्ता

    इमेज स्रोत, @Reena_Guptaa/X

    इमेज कैप्शन, एग्ज़िट पोल के आंकड़ो में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलता नज़र आ रहा है

    दिल्ली में मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं. आंकड़ों पर बात करते हुए आम आदमी पार्टी की नेता रीना गुप्ता ने 'आप' की सरकार बनने का दावा किया है.

    उन्होंने कहा, "कोई भी ऐतिहासिक एग्ज़िट पोल देख लीजिए, आम आदमी पार्टी को हमेशा कमतर दिखाया जाता है. लेकिन जितना दिखाया जाता है उससे कई गुना ज़्यादा आता है."

    उन्होंने आगे कहा, "इस बार भी दिल्ली में लोगों ने भारी संख्या में आम आदमी पार्टी को वोट दिया है. अरविंद केजरीवाल जी चौथी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं."

    मैटराइज़ के एग्ज़िट पोल में आम आदमी पार्टी को 32 से 37 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि बीजेपी को 35 से 40 सीटें दी गई हैं और कांग्रेस को 0-1 सीट दी गई है.

    वहीं चाणक्य स्ट्रैटेजीज़ के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 39 से 44 सीटें, आम आदमी पार्टी को 25 से 28 सीटें और कांग्रेस को 2 से 3 सीटें दी गई हैं.

  7. दिल्ली विधानसभा चुनाव: शाम पांच बजे तक दिल्ली में लगभग 58 फ़ीसदी मतदान

    दिल्ली चुनाव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, वोटों की गिनती आठ फरवरी को होगी और उसी दिन नतीजों का भी एलान होगा

    चुनाव आयोग के मुताबिक़ दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए शाम 5 बजे तक 57.70 प्रतिशत मतदान हुआ है.

    सुबह सात बजे से जारी मतदान शाम छह बजे खत्म हो जाएगा. दिल्ली चुनाव में 699 उम्मीदवार मुक़ाबले में हैं.

    दिल्ली में 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल किया था. 2015 में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटें जीतीं, जबकि 2020 में 62 सीटें हासिल की थीं.

    चुनाव में इस बार भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुक़ाबला माना जा रहा है.

  8. अभिषेक शर्मा ने लगाई बड़ी छलांग, टी-20 बल्लेबाज़ी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे

    अभिषेक शर्मा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, टी-20 बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड पहले स्थान पर और अभिषेक शर्मा दूसरे स्थान पर हैं

    भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा आईसीसी पुरुष टी-20 बल्लेबाज़ी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

    आईसीसी ने बुधवार को रैंकिंग जारी की. इसके मुताबिक पुरुष टी20 बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में 38 पायदान के उछाल के बाद अभिषेक शर्मा दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

    वहीं अभिषेक ने इससे पहले अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मुंबई में खेली, जहां सिरीज़ के पांचवें और आखिरी मैच में उन्होंने 135 रन बनाए.

    उन्होंने 54 गेंदों पर 135 रनों की पारी में सात चौके और 13 छक्के लगाए थे. ये किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ की इस स्वरूप में सबसे बड़ी पारी है.

    टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ट्रैविस हेड पहले स्थान पर हैं.

  9. अमेरिका में चोरी हुए 1,00,000 अंडे, बर्ड फ्लू से क्या है कनेक्शन?

    अंडे

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिका में एक लाख अंडे की चोरी का मामला सामने आया है

    अमेरिका में चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. ये चोरी पैसों या जेवरों की नहीं है, बल्कि एक लाख अंडों की है.

    अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में चोरों ने एक किराना दुकानदार के एक लाख से ज़्यादा अंडे चुरा लिए.

    चुराए गए अंडों की क़ीमत 40 हज़ार डॉलर यानी भारतीय रुपये में क़रीब 35 लाख रुपये बताई जा रही है.

    पुलिस का कहना है कि यह डकैती 1 फरवरी को एक ट्रक से हुई, चोरों ने ट्रक के पिछले हिस्से में रखे अंडे चुरा लिए.

    ये चोरी तब हुई है जब बर्ड फ्लू महामारी के चलते अमेरिका में अंडों की कीमत बढ़ गई है..

    अमेरिका के कृषि विभाग के मुताबिक़, बर्ड फ्लू महामारी का प्रकोप हाल के महीनों में देश के कई हिस्सों में बढ़ा है.

  10. दिल्ली चुनाव: अमानतुल्लाह ख़ान का पुलिस पर वोटिंग को धीरे कराने का आरोप

    अमानतुल्लाह खान

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है

    दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमानतुल्लाह ख़ान ने दिल्ली पुलिस पर वोटिंग को धीरे कराने का आरोप लगाया है.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “जगह-जगह बैरिकेड है, लंबी लाइन हैं. शुरू में बहुत वोटर आए, लेकिन वो वापस लौट गए.”

    उन्होंने कहा कि जो भी मुस्लिम प्रभावी इलाक़ा है जान-बूझकर वोटिंग धीरे कराई जा रही है.

    भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “ये अमित शाह की सीधी दादागिरी है. जितना वोट कम होगा भारतीय जनता पार्टी को फ़ायदा होगा.”

    ओखला विधानसभा सीट मुस्लिम बहुल है. यहां 50 फ़ीसद से अधिक निर्णायक मुस्लिम मतदाता हैं.

    बीते दो चुनाव में यहां आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधा मुक़ाबला रहा है. इस बार ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) भी यहां से चुनाव लड़ रही है, जिससे चुनाव दिलचस्प हो गया है.

    आम आदमी पार्टी ने मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह ख़ान और बीजेपी ने मनीष चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, एआईएमआईएम ने दिल्ली दंगों के अभियुक्त और जेल में बंद शिफ़ा-उर रहमान को मैदान में उतारा है.

    कांग्रेस ने ओखला से युवा महिला चेहरा अरीबा ख़ान को टिकट दिया है.

  11. कांग्रेस ने कहा: 'अमेरिका से हथकड़ियां लगाकर और अपमानित करके निर्वासित किए जाने की तस्वीरें...'

    कांग्रेस नेता पवन खेड़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा

    अमेरिकी सेना का एक विमान अमेरिका में बिना दस्तावेज़ों के रह रहे भारतीयों को लेकर बुधवार को अमृतसर के गुरु रविदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर गया है. इस पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भारत सरकार पर तंज कसा है.

    सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, "अमेरिका से भारतीयों को हथकड़ी लगाकर और अपमानित करके निर्वासित किए जाने की तस्वीरें देखकर, एक भारतीय होने के नाते मुझे दुख होता है."

    पवन खेड़ा ने दिसंबर 2013 का जिक्र करते हुए लिखा, "वह घटना याद है जब भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े को अमेरिका में हथकड़ी लगाई गई थी और स्ट्रिप सर्च किया गया था."

    उन्होंने बताया कि उस समय की विदेश सचिव सुजाता सिंह ने अमेरिका की राजदूत नैन्सी पॉवेल के सामने इसको लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया था. यूपीए सरकार ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी."

    उन्होंने आगे लिखा, "मीरा कुमार, सुशील कुमार शिंदे और राहुल गांधी जैसे नेताओं ने भारत दौरे पर आए अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल से मिलने से इनकार कर दिया था."

    पवन खेड़ा ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के उस बयान का भी ज़िक्र किया जिसमें अमेरिका की इस कार्रवाई को उन्होंने ‘निंदनीय’ बताया था.

    पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फ़ोन पर बातचीत के दौरान अमेरिका में रह रहे अवैध भारतीय आप्रवासियों को लेकर चिंता जताई थी.

    बाद में पत्रकारों से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "हमें उम्मीद है कि बिना दस्तावेज़ के अमेरिका में रह रहे भारतीयों के संबंध में जो सही होगा भारत वो क़दम उठाएगा.

  12. दिल्ली के सीलमपुर में बीजेपी नेता ने लगाए फ़र्ज़ी मतदान के आरोप

    दिल्ली चुनाव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, दिल्ली चुनाव में वोटों की गिनती आठ फरवरी को होगी और उसी दिन नतीजों का भी एलान होगा

    बुधवार को दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच कई हिस्सों में फ़र्ज़ी वोटिंग के आरोप सामने आए हैं.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ इसमें सीलमपुर और कस्तूरबा नगर भी शामिल हैं, जहां फ़र्ज़ी वोटिंग के आरोप लगे हैं.

    दिल्ली के सीलमपुर में उस वक़्त ड्रामा देखने को मिला, जब भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने बुर्क़ा पहने महिलाओं पर फ़र्ज़ी तरीके़ से वोट डालने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

    हालांकि पुलिस ने इलाके़ में फ़र्ज़ी वोटिंग से इनकार किया है.

    पीटीआई के मुताबिक़ पुलिस सूत्रों ने बताया कि कस्तूरबा नगर में दो लोगों ने कथित तौर पर फ़र्ज़ी तरीके़ से मतदान करने की कोशिश की है.

    उन्होंने बताया कि दोनों लोगों को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है.

    वहीं दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए जारी मतदान में दोपहर 1 बजे तक 33.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

  13. अभी तक बीबीसी संवाददाता दीपक मंडल इस लाइव ब्लॉग के ज़रिये ताज़ा ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली रात दस बजे तक आप तक ताज़ा ख़बरें पहुंचाएंगे.

    फ़िलहाल आप बीबीसी हिंदी की वेबसाइट पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को उनके साथ दिए गए लिंक पर क्लिक विस्तार से पढ़ सकते हैं.

    ट्रंप ने ग़ज़ा के बारे में जो बात कही, क्या वह मुमकिन है और इस पर मध्य-पूर्व के देश क्या कह रहे हैं?

    अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर अमृतसर उतरेगा अमेरिकी सेना का विमान, अब तक क्या-क्या मालूम है?

    ट्रंप की टैरिफ़ से जुड़ी धमकियों से क्या भारत को घबराना चाहिए

    लिविंग विल क्या होती है और ये कैसे इच्छा मृत्यु से अलग है, क्यों छिड़ी है इसपर बहस?

  14. सीपीएम नेता वृंदा करात ने कहा- दिल्ली को 'डबल इंजन डिजास्टर' से बचाने की जरूरत

    वृंदा करात

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, वृंदा करात (फ़ाइल फ़ोटो)

    दिल्ली एक मतदान केंद्र पर वोट देने पहुंचे सीपीएम नेता प्रकाश करात और वृंदा करात ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार को काम नहीं करने दिया गया है.

    प्रकाश करात ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ''दिल्ली में जनवादी तरीके से जो सरकार बनी थी उसे चलने नहीं दिया गया. केंद्र ने उप राज्यपाल वीके सक्सेना के जरिये हस्तक्षेप करके दिल्ली सरकार को काम नहीं करने दिया है. जनता इसी मुद्दे पर वोट दे रही है. उसका कहना है कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार के काम में अड़चन न डाला जाए.''

    वहीं वृंदा करात ने कहा, ''देश भर में डबल इंजन सरकारों ने जो डिजास्टर किया है उससे बहुत नुकसान हुआ है. दिल्ली को इससे सुरक्षित करने की जरूरत है. हमने इसी के आधार पर वोट दिया है.''

    आज दिल्ली विधानसभा चुनने के लिए मतदान हो रहा है. वोटों की गिनती शनिवार को की जाएगी. दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही हैं हांलाकि कांग्रेस ने कई दिग्गजों को मैदान में उतारा है.

  15. अरविंद केजरीवाल माता-पिता और पत्नी संग मतदान के लिए पहुंचे

    दिल्ली चुनाव

    इमेज स्रोत, AAP/X

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने परिवार के साथ वोट डाला.

    अरविंद केजरीवाल पत्नी सुनीता केजरीवाल, बेटे और अपने माता-पिता के साथ नई दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर पहुंच कर वोट डाला. उनके माता-पिता व्हील चेयर पर वोट देने पहुंचे.

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, AAP/X

    दिल्ली में मतदान जारी है. चुनाव नतीजे 8 फ़रवरी को घोषित होंगे.

    कहा जा रहा है कि इस बार आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ा मुक़ाबला है.

    मतदान से ठीक पांच दिन पहले आम आदमी पार्टी के सात विधायकों ने इस्तीफ़ा दे दिया था.

    इस्तीफ़ा देने वालों में से किसी भी नेता को पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया था.

  16. दिल्ली में अब तक लगभग 20 फ़ीसदी मतदान, यूपी के मिल्कीपुर में क्या है हाल

    दिल्ली चुनाव 2025

    दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज मतदान जारी है. चुनाव आयोग के दिए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में सुबह 11 बजे तक 19.95 फ़ीसदी मतदान हुआ है.

    चुनाव आयोग के मुताबिक़ सेंट्रल दिल्ली में 16.46, पूर्वी दिल्ली में 20.03, नई दिल्ली में 16.80, उत्तरी दिल्ली में 18.63, उत्तर पूर्वी दिल्ली में 24.87 और उत्तर पश्चिम दिल्ली में 19.75 फ़ीसदी मतदान हुआ है..

    वहीं उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 29.86 फ़ीसदी वोट डाले जा चुके थे.

    मिल्कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी से अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद, बीजेपी के चंद्रभानु पासवान और आज़ाद समाज पार्टी के सूरज चौधरी उर्फ़ संतोष कुमार के बीच मुकाबला है.

    पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में मिल्कीपुर से विधायक रहे अवधेश प्रसाद फ़ैज़ाबाद से जीत गए थे. इस कारण ये सीट ख़ाली हो गई थी.

    वहीं तमिलनाडु में ईरोड ईस्ट सीट उपचुनाव में भी आज मतदान हो रहा है. यहां सुबह 11 बजे तक मतदान फ़ीसदी 26.03 फ़ीसदी पहुंच चुका था.

    यहां डीएमके ने पूर्व विधायक वीसी चंद्रकुमार और एनटीके ने एमके शीतलालक्ष्मी को उतारा है. यहां 44 निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

    ये भी पढ़ें :

  17. कांग्रेस ने कहा- दिल्ली में विकास नहीं लड़ाई-झगड़े हुए हैं

    अजय माकन

    इमेज स्रोत, INCIndia @X

    इमेज कैप्शन, अजय माकन (फ़ाइल फ़ोटो)

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डालने के बाद कहा कि दिल्ली में पिछले दस साल से विकास का काम कम, लड़ाई-झगड़े ज्यादा हुुए हैं.

    उन्होंने कहा, ''दिल्ली में जब किसी विकास परियोजना का काम आता है तो उप राज्यपाल वीके सक्सेना कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल काम नहीं करने दे रहे हैं. और अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि उप राज्यपाल काम नहीं करने दे रहे हैं. इसलिए कांग्रेस को दिल्ली में वापस लेना होगा. कांग्रेस के समय इतने बहाने नहीं होते थे. काम होता था.''

    एक दिन पहले अजय माकन ने दावा किया था कि दिल्ली में मुख्यमंत्री इस बार कांग्रेस का बनेगा. उन्होंने कहा था कि अगर संदीप दीक्षित केजरीवाल को हरा दें और लोग कहते हैं ऐसा हो सकता है तो निश्चित तौर पर कांग्रेस की सत्ता बनेगी.

    वहीं कांग्रेस के पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल ने कहा कि लोग आज अच्छे काम के लिए उनकी पार्टी को याद कर रहे हैं.

    उन्होंने कहा, ''दिल्ली में आज एक साफ सड़क नहीं दिखती. घर के नलों में सीवर का पानी आता है. कोई नया प्रोजेक्ट नहीं लगा है. दिल्ली को हमने जहां छोड़ा था वहीं है. कोई नया स्कूल, नया अस्पताल नहीं बना है. कांग्रेस के काम को लोग याद कर रहे हैं.''

    दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान जारी है. राजधानी में आम आदमी पार्टी और बीजेपी में सीधा मुक़ाबला माना जा रहा है.

    लेकिन ये कहा जा रहा है कि अगर कांग्रेस को उम्मीद से ज्यादा समर्थन मिला तो आम आदमी पार्टी का खेल बिगड़ सकता है.

  18. आम आदमी पार्टी के अच्छे काम के बारे में मनीष सिसोदिया के दावे पर क्या बोले प्रवेश वर्मा

    मनीष सिसोदिया

    इमेज स्रोत, Raj K Raj/Hindustan Times via Getty Images

    इमेज कैप्शन, मनीष सिसोदिया (फ़ाइल फ़ोटो)

    दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा में वोट डालने के बाद कहा कि दिल्ली के लोग समझदार हैं और काम देखकर वोट देते हैं.

    जबकि नई दिल्ली सीट से बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के दावे हवा-हवाई हैं.

    मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं.

    बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, ''दिल्ली के लोग काम देख कर वोट देते हैं. उन्हें गालीगलौज या लालच से कोई फर्क नहीं पड़ता. जब लोग वोट देने जाते हैं तो ये देखते हैं कि कौन उनके बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए काम कर रहा है.''

    उन्होंने कहा, ''छह महीने पहले जेल से बाहर आने के बाद मैंने और अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दे दिया था. कोर्ट ने हमें छोड़ दिया लेकिन अब दिल्ली का जनता फ़ैसला करेगी कि मनीष सिसोदिया ईमानदार है या नहीं.''

    प्रवेश वर्मा (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, प्रवेश वर्मा (फ़ाइल फ़ोटो)

    दूसरी ओर, नई दिल्ली सीट से बीजेपी के उम्मीदवार ने आम आदमी के अच्छे काम के दावे को ख़ारिज करते हुए कहा, '' ये लोगों को समझ आ रहा है. 11 साल से एक झूठी सरकार उनके बीच में थी. जो केवल सपने दिखाती थी लेकिन कोई काम नहीं कर रही थी. आम आदमी पार्टी ने कहा कि वो यमुना नदी को साफ करके दिखाएगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वो यमुना में डुबकी भी लगाएंगे लेकिन कोई काम नहीं हुआ.''

    उन्होंने कहा, ''यमुना की सफाई के लिए न कोई प्रोजेक्ट है और न प्लानिंग और न बजट. कोई रोडमैप भी नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अगर जीती तो वो यमुना को साफ करके दिखाएगी.''

    प्रवेश वर्मा नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वो पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं.

  19. दिल्ली की सीएम आतिशी ने मतदान के बाद कहा- ये धर्मयुद्ध है

    आतिशी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दिल्ली की सीएम और कालकाजी सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी

    दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी सीट पर बने एक मतदान केंद्र में वोट डाला.

    वोट डालने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ''दिल्ली का चुनाव एक धर्मयुद्ध है. ये अच्छाई और बुराई की लड़ाई है. सत्य और असत्य की लड़ाई है. ये काम बनाम गुंडागर्दी की लड़ाई है.''

    उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ''एक तरफ पढ़े-लिखे ईमानदार उम्मीदवार हैं. दूसरी ओर गाली-गलौज करने वाले लोग हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली के लोग अच्छाई और सच्चाई और काम पर वोट डालेंगे.''

    उन्होंने आरोप लगाया, ''दिल्ली पुलिस के लोग बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं. बीजेपी के लोग मतदाताओं को डर दिखा रहे हैं. वो उन्हें लालच भी देकर वोट डालने को कह रहे हैं.''

    आतिशी कालकाजी सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार हैं. उनका मुक़ाबला कांग्रेस की अलका लांबा और बीजेपी के रमेश बिधूड़ी से हो रहा है.

    ये भी पढ़ें :

  20. दिल्ली में चुनाव के रंग,तस्वीरों में देखिए

    वोटरों के इंतजार में तैयार चुनाव आयोग के कर्मचारी

    इमेज स्रोत, ABHINAV/BBC

    इमेज कैप्शन, वोटरों के इंतजार में तैयार मतदानकर्मी
    दिल्ली विधानसभा चुनाव

    इमेज स्रोत, ABHINAV/BBC

    इमेज कैप्शन, दिल्ली विधानसभा चुनाव में पटपड़गंज सीट पर वोट डालने के बाद महिला मतदाता
    पटपड़गंज सीट पर वोटिंग के बाद एक मतदाता
    इमेज कैप्शन, पटपड़गंज सीट पर वोटिंग के बाद एक मतदाता
    पटपड़गंज सीट पर मतदान केंद्र के बाहर पार्टी कार्यकर्ता वोटर लिस्ट के साथ
    इमेज कैप्शन, पटपड़गंज सीट पर मतदान केंद्र के बाहर पार्टी कार्यकर्ता वोटर लिस्ट के साथ
    दिल्ली में महिला वोटर निर्णायक भूमिका में हैं
    इमेज कैप्शन, दिल्ली में महिला वोटर निर्णायक भूमिका में हैं
    वोटर