बाल विवाह रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जारी किए दिशानिर्देश

सुप्रीम कोर्ट के तीन सदस्यीय जजों की बेंच ने शुक्रवार को बाल विवाह की रोकथाम को लेकर कई दिशानिर्देश जारी किए.

सारांश

लाइव कवरेज

अभिषेक पोद्दार, अश्वनी पासवान और कीर्ति रावत

  1. अब इस लाइव पेज को विराम देने का समय आ गया है. मुझे यानी बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान को अब दीजिए इज़ाज़त. कल फिर मिलेंगे कुछ नई और महत्वपूर्ण ख़बरों के साथ.

    लेकिन जाते-जाते आप आज की कुछ महत्वपूर्ण और रोचक ख़बरों को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    कनाडा की विपक्षी पार्टियां भारत के मामले में क्या जस्टिन ट्रूडो के साथ हैं? पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    सत्येंद्र जैन को कोर्ट ने दी ज़मानत, जेल से बाहर आने पर क्या बोले जैन? ये जानने के लिए यहां क्लिक करें.

    इसराइली हमले से उपजी त्रासदी में एक फ़लस्तीनी गर्भवती महिला और उनके दो बच्चों की कहानी. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्ल्कि करें.

    कौन थे इसराइली हमले में मारे गए हमास के नेता याह्या सिनवार? जानने के लिए यहां क्लिक करें.

  2. बाल विवाह रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जारी किए दिशानिर्देश, उमंग पोद्दार, बीबीसी संवाददाता

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सुप्रीम कोर्ट

    सुप्रीम कोर्ट के तीन सदस्यीय जजों की बेंच ने शुक्रवार को बाल विवाह की रोकथाम को लेकर कई दिशानिर्देश जारी किए.

    ये दिशानिर्देश क्या हैं?

    • बाल विवाह की रोकथाम के लिए एक अधिकारी नियुक्त किया जाए
    • बाल विवाह को रोकने की ज़िम्मेदारी ज़िला प्रशासन की होगी. इसमें खासकर कलेक्टर और मैजिस्ट्रेट की भूमिका होगी
    • बाल विवाह रोकने के लिए स्पेशल पुलिस यूनिट और स्पेशल यूनिट का गठन किया जाए
    • मैजिस्ट्रेट को स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करने का अधिकार मिले
    • बाल विवाह मामले के लिए स्पेशल कोर्ट का गठन किया जाए
    • जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाए

    इसके साथ ही जजों ने कहा, "लापरवाह सरकारी अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई हो." कोर्ट ने इसके अलावा आदेश की कॉपी 4 हफ्तों के भीतर संबंधित मंत्रालयों के सचिव को भेजने और निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा है.

    हालांकि अदालत ने इसको लेकर कोई फैसला नहीं सुनाया कि बाल विवाह कानून पर्सनल लॉ को प्रभावित करेगा या नहीं.

  3. हमास नेता याह्या सिनवार की मौत पर ईरान ने क्या कहा?

    ईरान के विदेश मंत्री

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ईरान के विदेश मंत्री

    गुरुवार को एक इसराइली हमले में हमास नेता याह्या सिनवार की मौत हो गई है. इसको लेकर ईरान के विदेश मंत्री ने शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी.

    ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरघची ने कहा "याह्या सिनवार को मौत का डर नहीं था. ग़ज़ा में उनकी शहादत हुई. उन्होंने बहादुरी से अंत तक जंग के मैदान में लड़ाई लड़ी."

    उन्होंने कहा, "उनकी (याह्या सिनवार) आखिरी तस्वीर डराने वाली नहीं बल्कि क्षेत्र में फ़लस्तीनी और गैर-फ़लस्तीनी विद्रोही लड़ाकों के लिए प्रेरणा है."

    उन्होंने कहा, "हम और विश्व भर के अनगिनत लोग उनके निस्वार्थ भाव से फ़लस्तीनियों को मुक्त कराने के लिए किए गए संघर्ष को सलाम करते हैं."

    "शहीद हमेशा जिंदा रहते हैं."

    हमास के डिप्टी लीडर ख़लील अल-हय्या ने अपने गुट के नेता याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि शुक्रवार को की है. इसराइली सेना ने गुरुवार को कहा था कि उसके एक हमले में ग़ज़ा में मौजूद हमास के नेता याह्या सिनवार मारे गए हैं.

  4. दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर: याह्या सिनवार की मौत के बाद क्या रुकेगी जंग?

    दिनभर: पूरा दिन, पूरी ख़बर
    इमेज कैप्शन, दिनभर: पूरा दिन, पूरी ख़बर

    दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर: याह्या सिनवार की मौत के बाद क्या रुकेगी जंग? बीबीसी हिंदी का पॉडकास्ट मानसी दाश और सुमिरन प्रीत कौर से यहां क्लिक करके सुनिए.

  5. अनुसूचित जाति के आरक्षण में उप-वर्गीकरण को हरियाणा सरकार ने दी मंज़ूरी तो मायावती क्या बोलीं?

    मायालती

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मायालती

    हरियाणा में बीजेपी की नई सरकार के शपथ के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में अनुसूचित जाति (एससी) के आरक्षण में उप-वर्गीकरण को मंज़ूरी दी है.

    इसको लेकर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने कहा कि ऐसा करके बीजेपी ने दलितों को बाँटने की कोशिश की है.

    मायावती ने सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "हरियाणा की नई भाजपा सरकार ने एससी समाज के आरक्षण में वर्गीकरण को लागू करने अर्थात आरक्षण कोटे के भीतर कोटा की नई व्यवस्था लागू करने का फ़ैसला दलितों को फिर से बाँटने और उन्हें आपस में ही लड़ाते रहने का षड्यंत्र है. दलित विरोधी ही नहीं बल्कि घोर आरक्षण विरोधी निर्णय है."

    उन्होंने कांग्रेस का भी ज़िक्र किया. मायावती ने कहा, "हरियाणा सरकार को ऐसा करने से रोकने के लिए भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के आगे नहीं आने से भी यह साबित है कि कांग्रेस की तरह ही बीजेपी भी आरक्षण को निष्क्रिय और निष्प्रभावी बनाने और इसे समाप्त करने के षड्यंत्र में लगी है."

    मायावती ने कहा कि वास्तव में जातिवादी पार्टियों के एससी-एसटी और ओबीसी समाज में ’फूट डालो-राज करो’ के साथ इनके आरक्षण विरोधी षड्यंत्र आदि के विरुद्ध संघर्ष का ही नाम बीएसपी है.

    उन्होंने कहा, "इन वर्गों को संगठित और एकजुट करके उन्हें शासक वर्ग बनाने का हमारा संघर्ष लगातार जारी रहेगा."

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सुप्रीम कोर्ट

    सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में अपने फ़ैसले में कहा था कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में उप-वर्गीकरण या सब-क्लासिफिकेशन किया जा सकता है.

  6. बेंगलुरु टेस्ट: विराट कोहली 70 रन पर आउट हुए लेकिन हासिल किया ये मुकाम

    विराट कोहली

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारत बनाम न्यूज़ीलैंड मैच में विराट कोहली

    भारत बनाम न्यूज़ीलैंड का पहले टेस्ट मैच के तीसरा दिन शुक्रवार को ख़त्म हो गया. पहली पारी में 356 रन से पिछड़ने वाली भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड से 125 रन से पीछे है.

    भारतीय टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 231 रन बनाकर तीन विकेट खो चुकी है.

    टीम की ओर से विरोट कोहली 70 रन बनाकर आउट हो गए हैं लेकिन इस पारी में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के 9000 रन पूरे कर लिए हैं.

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई)ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्हें ये मुकाम हासिल करने पर बधाई दी है.

    वहीं सरफ़राज़ ख़ान 70 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा 52 और यशस्वी जायसवाल 35 रन बनाकर आउट हुए हैं.

    भारतीय टीम टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहले बैटिंग करते हुए महज़ 46 रनों पर सिमट गई थी. इसके जवाब में न्यूज़ीलैंड पहली पारी में 402 रनों पर आउट हुई थी.

    न्यूज़ीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा 134 रन बनाए. इसके अलावा ओपनर डेवोन कॉनवे ने 91 रन और टिम साउदी ने 65 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए.

    भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहले टेस्ट का पहला दिन बारिश की वजह से रद्द हो गया था.

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, याह्या सिनवार के मारे जाने की पुष्टि हमास ने की

    याह्या सिनवार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि हमास ने कर दी

    हमास के एक वरिष्ठ सदस्य ने अपने गुट के नेता याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि की है.

    एक वीडियो संदेश में हमास के डिप्टी लीडर ख़लील अल-हय्या ने कहा है कि उनका गुट फ़लस्तीनी लोगों की महत्वकांक्षाओं को पूरा करने के अपने रास्ते पर चलता रहेगा. उन्होंने ये भी कहा है कि सिनवार की मौत से हमास और मज़बूत ही होगा.

    उन्होंने ये भी कहा कि बीते साल सात अक्तूबर को इसराइल से बंधक बनाकर लाए गए लोगों को तब तक नहीं रिहा किया जाएगा, जब तक ग़ज़ा में इसराइली कार्रवाई ख़त्म नहीं होती और उनके सैनिक ग़ज़ा पट्टी से पूरी तरह पीछे नहीं हट जाते.

    सिनवार के बाद अल-हय्या हमास के सबसे वरिष्ठ नेता हैं.

    इसराइली सेना ने कल ये कहा था कि उसने ग़ज़ा में मौजूद हमास के नेता याह्या सिनवार को मार दिया है.

    इसराइल सिनवार को पिछले साल 7 अक्तूबर को हुए इसराइल पर हमास के हमले का मुख्य साज़िशकर्ता बताता रहा है.

    इसराइली सेना के मुताबिक, दक्षिणी ग़ज़ा में सक्रिय सैनिकों ने सिनवार को एक इमारत के भीतर मारा.

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में ज़मानत मिलने के बाद कहा- सत्यमेव जयते

    सत्येंद्र जैन

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सत्येंद्र जैन को 2022 में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में गिरफ़्तार किया गया था

    दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली की अदालत ने ज़मानत दे दी है.

    उन्हें जून 2022 में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ़्तार किया था. जैन को दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट के ज़मानत मिली है.

    कोर्ट परिसर में मीडिया की ओर से बेल के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, "सत्यमेव जयते."

    जेल जाने से पहले सत्येंद्र जैन के पास दिल्ली के गृह और स्वास्थ्य विभाग के अलावा ऊर्जा, पीडब्ल्यूडी, उद्योग, शहरी विकास, बाढ़-सिंचाई और जल संसाधन जैसे विभागों की ज़िम्मेदारी थी.

    सत्येंद्र जैन को 2017 में दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग से जु़ड़े एक केस में गिरफ्तार किया गया था. ईडी ने भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था.उनपर चार कंपनियों के ज़रिये पैसे के अवैध लेन-देने का आरोप है.

  9. बिहार के सिवान और सारण में ज़हरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हुई

    बिहार के सिवान में घटना की जांच में जुटी पुलिस की टीम
    इमेज कैप्शन, बिहार के सिवान में घटना की जांच में जुटी पुलिस की टीम

    बिहार के सिवान और सारण ज़िले में ज़हरीली शराब की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है.

    इसमें सिवान ज़िले में मृतकों की संख्या 28 है. सिवान में ज़हरीली शराब के 79 पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसमें से 28 मरीजों की मौत हो गई.

    सारण जिले में ज़हरीली शराब के 31 पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें से सात मरीजों की मौत हो गई है.

    राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में ज़हरीली शराब पीने से हुई मौतों में चल रही उच्चस्तरीय जांच की समीक्षा की है.

    बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने साल 2016 में ही शराबबंदी क़ानून को लागू किया था.

    इस पूरे मामले पर बिहार के डीजीपी आलोक राज ने कहा था, “राज्य सरकार ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया है और बिहार पुलिस सख़्त कार्रवाई करने के लिए तत्पर है.”

    डीजीपी ने कहा, “घटना की जानकारी मिलने पर बिहार पुलिस के अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों के पूछताछ कर उन्हें हिरासत में लिया गया है.”

  10. इंग्लैंड से टेस्ट मैच जीतने पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को पीएम शहबाज़ शरीफ़ से मिली तारीफ़

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ (फाइल फोटो)

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने एक्स पर पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को जीत पर बधाई दी है

    उन्होंने कहा, "हमने वापसी कर ली है. बहुत खूब, काफी लंबे अरसे के बाद घरेलू मैदान पर पहली बार पाकिस्तान टीम ने जीत हासिल की है वो भी इंग्लैंड के ख़िलाफ़. साजिद ख़ान और नोमान अली ने शानदार प्रदर्शन किया है. काफी उम्दा टीम प्रदर्शन."

    पाकिस्तान ने मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 152 रनों से हरा दिया है.

    घरेलू मैदान पर 11 टेस्ट मैचों में हार के बाद पाकिस्तान ने जीत हासिल की है. इसके बाद सिरीज़ में पाकिस्तान ने 1-1 से बराबरी कर ली है.

    दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फ़ैसला किया था.

    पाकिस्तान के लिए साजिद ख़ान ने सबसे ज़्यादा सात विकेट लिए.

    इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरी पारी में बॉलिंग करते हुए पाकिस्तान के लिए नोमान अली ने सबसे ज़्यादा आठ विकेट लिए.

    वहीं इस टेस्ट सिरीज़ के पहले मैच में पाकिस्तान को मुल्तान में ही मेहमान टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

    सिरीज़ का पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने पारी और 47 रनों से जीता था.

  11. झारखंड चुनाव के लिए एनडीए में हुआ सीटों का बंटवारा, किस पार्टी को कितनी सीटें?

    हिमंत बिस्वा सरमा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, हिमंत बिस्वा सरमा ने सीट बंटवारे की घोषणा (फाइल फोटो)

    झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है.

    असम के मुख्यमंत्री और झारखंड चुनाव सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने इसकी घोषणा की.

    हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि झारखंड में एनडीए के प्रमुख घटक दलों में ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू), जेडीयू और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) शामिल है.

    उन्होंने कहा, "सीट की चर्चा चल रही है और आगे भी चलेगी. फिलहाल आजसू 10 सीटों पर लड़ेगी. ये दस सीटें- सिल्ली, रामगढ़, गोमिया, इचागढ़, मांडू, जुगसलिया, डुमरी, पाकुड़, लोहरदगा और मनोहरपुर हैं."

    "जेडीयू दो सीटों पर लड़ेगी. ये दो सीटें जमशेदपुर पश्चिम और तमाड़ हैं. वहीं लोक जनशक्ति पार्टी चतरा से लड़ेगी. इनके अलावा बीजेपी बाकी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. "

    हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि हो सकता है एक से दो सीटें और किसी दल के लिए छोड़ी जाएं लेकिन इस पर आगे विचार होगा.

    झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान होंगे. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. राज्य में कुल 81 विधानसभा सीटें है.

  12. मूडा के दफ़्तर और सिद्धारमैया के साले को ज़मीन बेचने वाले शख़्स के घर ईडी की छापेमारी, इमरान क़ुरैशी,बेंगलुरु से, बीबीसी हिंदी के लिए

    सिद्धारमैया

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सिद्धारमैया

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (मूडा) के ऑफिस पर छापा मारा है. ईडी ने ये कार्रवाई राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी को आवंटित किए गए 14 प्लॉट से जुड़े मामले में की है.

    ईडी अधिकारियों की छापेमारी के दौरान कार्यालय के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात रहे. दोपहर से पहले शुरू हुई ये छापेमारी कब तक चलेगी, ये स्पष्ट नहीं है.

    वहीं ईडी की एक दूसरी टीम जे देवाराजू के घर पर भी छापेमारी कर रही है. जे देवाराजू ने सिद्धारमैया के साले मल्लिकार्जुन स्वामी को ज़मीन बेची थी.

    मल्लिकार्जुन स्वामी ने इसके बाद अपनी बहन और सिद्धारमैया की पत्नी बीएम पार्वती को उपहार के तौर पर ये ज़मीन दे दी थी.

    सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमयी कृष्णा की ओर से की गई शिकायत के बाद ईडी ने छापेमारी की है.

    ईडी ऑफिस

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, ईडी ऑफिस

    श्रीमयी कृष्णा उन लोगों में से भी एक है जिन्होंने कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत से सिद्धारमैया के ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाने की मंज़ूरी दिए जाने की मांग की है.

    लोकायुक्त पुलिस की ओर से इस मामले की जांच शुरू किए जाने के बाद कृष्णा ने ईडी में शिकायत दी थी. दो सप्ताह पहले ईडी ने उन्हें और दस्तावेज़ों के लिए समन किया था.

    कर्नाटक हाई कोर्ट के जस्टिस एम नागप्रसन्ना सिद्धारमैया की उस याचिका को ख़ारिज़ कर चुके हैं जिसमें उन्होंने राज्यपाल थावरचंद गहलोत की ओर से जांच की अनुमति दिए जाने को ख़ारिज करने की अपील की थी. कोर्ट ने लोकायुक्त को जांच की मंज़ूरी दे दी थी.

    कर्नाटक विधानपरिषद में विपक्ष के नेता चालवडी टी नारायणस्वामी ने बीबीसी हिंदी से कहा, "छापेमारी इसलिए हो रही क्योंकि मूडा अधिकारियों ने ईडी को तीन फाइल नहीं दी जो कि उनसे मांगी गई थी."

    ईडी की शिकायत दर्ज किए जाने के बाद पार्वती ने मूडा को उन्हें आवंटित सभी 14 प्लॉट वापस लेने के लिए पत्र लिखा था. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा था कि उनके पति की 'गरिमा और सम्मान' किसी भी संपत्ति या जमीन के टुकड़े से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है. सिद्धारमैया ने हाई कोर्ट में ये दलील दी थी कि मूडा ने उनकी पत्नी की 3.16 एकड़ ज़मीन के बदले में ये प्लॉट आवंटित किए थे.

    लोकायुक्त पुलिस कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साले मल्लिकार्जुनस्वामी और जे देवाराजू से सात घंटों तक पूछताछ कर चुकी है.

  13. बाबर आज़म और शाहीन शाह टीम में नहीं, लेकिन पाकिस्तान की जीत पर की ये टिप्पणी

    बाबर आज़म

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बाबर आज़म

    पाकिस्तान ने मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करते हुए इंग्लैंड को 152 रनों से हरा दिया. अब इस जीत पर बाबर आज़म और शाहीन शाह अफ़रीदी ने प्रतिक्रिया दी है.

    सिरीज़ का पहला मुक़ाबला इंग्लैंड ने पारी और 47 रनों के बड़े अंतर से जीता था.

    दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम बाबर आज़म और शाहीन शाह अफ़रीदी के बग़ैर उतरी थी.

    दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन पहले मुक़ाबले में फीका रहा.

    बाबर आज़म ने पहली पारी में 30 और दूसरी पारी में केवल पाँच रन बनाए थे. वहीं शाहीन शाह अफ़रीदी ने महज़ एक विकेट लिया था.

    पाकिस्तान की जीत के बाद बाबर आज़म ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "शाबाश टीम, शानदार जीत. टीम के प्रयासों और जज़्बे पर गर्व है."

    मैच

    वहीं शाहीन शाह अफ़रीदी ने जीत के बाद लिखा, "घर में शानदार जीत! मुबारक हो पाकिस्तान. नोमान अली और साजिद ख़ान अद्भुत थे. साथ ही कामरान ग़ुलाम के लिए सपनों सरीखा डेब्यू रहा. सलमान अली आग़ा का बड़ा योगदान भी था. ऐसे ही खेलते रहें. इंशाअल्लाह!"

    पाकिस्तान ने 11 टेस्ट मैचों के बाद घरेलू मैदान पर जीत दर्ज की है.

  14. पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए 22 और 23 अक्तूबर को रूस दौरे पर रहेंगे

    नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 और 23 अक्तूबर को रूसी व्लादिमीर राष्ट्रपति पुतिन के न्योते पर 16वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

    भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस बारे में प्रेस विज्ञप्ति जारी की है.

    16वां ब्रिक्स सम्मेलन रूस की अध्यक्षता में कज़ान में आयोजित किया जा रहा है. रूस में आयोजित हो रहे 16वें ब्रिक्स सम्मेलन की थीम, "न्यायसंगत वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को मज़बूत करना" है.

    भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ब्रिक्स सम्मेलन की यह थीम नेताओं को वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने का मंच देगी.

    इसके अलावा विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा है कि यह सम्मेलन ब्रिक्स की शुरू की गई योजनाओं और पहलों की प्रगति का आकलन करने और भविष्य में सहयोग के लिए संभावित क्षेत्रों की पहचान करने का मौका देगी.

    ऐसी संभावनाएं भी हैं कि कज़ान यात्रा के दौरान पीएम मोदी ब्रिक्स के सदस्य देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

  15. नमस्कार

    अब तक बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार इस लाइव पेज के जरिये आप तक दिन की अहम ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान आप तक आगे की ख़बरें पहुंचाएंगे.-

    आप इस वक़्त हमारी वेबसाइट पर मौज़ूद कुछ अहम ख़बरों को नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    बिहार में ज़हरीली शराब से 33 लोगों की मौत, परिवार में मातम, प्रशासन पर सवाल- पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    याह्या सिनवार कैसे मारे गए, इसराइली सेना ने दिया सिलसिलेवार ब्योरा- पूरी ख़बर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    यूक्रेनी महिलाओं की टोली जो मार गिरा रही हैं रूसी ड्रोन- पूरी ख़बर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    मैरिटल रेप अपराध है या नहीं, सुप्रीम कोर्ट में पहली सुनवाई के दौरान क्या-क्या हुआ? पूरी ख़बर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

  16. राम रहीम के ख़िलाफ़ बेअदबी से जुड़े मामले की सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट ने दी मंज़ूरी

    राम रहीम को 2015 के बेअदबी से जुड़े तीन अलग-अलग मामलों में पंजाब सरकार की एसआईटी ने अभियुक्त बनाया है

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, राम रहीम को 2015 के बेअदबी से जुड़े तीन अलग-अलग मामलों में पंजाब सरकार की एसआईटी ने अभियुक्त बनाया है

    सुप्रीम कोर्ट ने बलात्कार के दोषी और डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के ख़िलाफ़ बेअदबी से जुड़े मामले में सुनवाई का रास्ता साफ़ कर दिया है.

    पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने 2015 के गुरु ग्रंथसाहिब की बेअदबी से जुड़े मामले में राम रहीम के ख़िलाफ़ सुनवाई पर रोक लगाई थी.

    शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने सुनवाई की. कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट की ओर से ट्रायल पर लगाई रोक को चुनौती वाली पंजाब सरकार की याचिका पर फैसला सुनाया.

    साल 2021 में राम रहीम ने हाई कोर्ट में गुरु ग्रंथसाहिब की बेअदबी से जुड़े तीन अलग-अलग मामलों की निष्पक्ष और पारदर्शी जाँच की मांग के लिए अर्ज़ी दी थी.

    ये मामले जून से अक्तूबर 2015 के बीच के थे, जिनमें पंजाब सरकार की गठित एसआईटी ने राम रहीम को अभियुक्त बनाया था.

  17. बेंगलुरु टेस्ट के तीसरे दिन न्यूज़ीलैंड की पहली पारी भारत पर 356 रनों की बढ़त के साथ सिमटी

    मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा

    भारत बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में मेहमान टीम पहली पारी में 402 रनों पर आउट हो गई है. इसी के साथ न्यूज़ीलैंड ने भारत पर 356 की बढ़त हासिल कर ली है.

    न्यूज़ीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने शतक लगाते हुए सबसे ज्यादा 134 रन बनाए. रवींद्र ने 157 गेदों पर 13 चौके और 4 छक्के लगाए है.

    इसके अलावा ओपनर डेवोन कॉनवे ने 91 रन और टिम साउदी ने 65 रनों की पारी खेली.

    भारत के लिए कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए.

    इससे पहले भारतीय टीम टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहले बैटिंग करते हुए महज़ 46 रनों पर सिमट गई थी.

    यह टेस्ट क्रिकेट में भारत का तीसरा कम स्कोर भी है.

    भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहले टेस्ट का पहला दिन बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था.

  18. पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को हराया, घरेलू मैदान पर 11 टेस्ट मैचों के बाद दर्ज की पहली जीत

    पाकिस्तानी गेंदबाज़ नोमान अली और साजिद ख़ान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी गेंदबाज़ नोमान अली और साजिद ख़ान

    पाकिस्तान ने मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करते हुए इंग्लैंड को 152 रनों से हरा दिया है.

    घरेलू मैदान पर 11 टेस्ट मैचों में हार के बाद पाकिस्तान ने जीत हासिल की है. इसके बाद सिरीज़ में पाकिस्तान ने 1-1 से बराबरी कर ली है.

    यही नहीं, 1987 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टेस्ट मैच में दो पाकिस्तानी स्पिन गेंदबाज़ों ने एक ही मैच में पांच-पांच विकेट लिए हो.

    दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फ़ैसला किया था.

    मेज़बान टीम ने कामरान ग़ुलाम के 118 और सैम अयूब के 77 रनों की बदौलत पहली पारी में 366 रनों का स्कोर खड़ा किया.

    वहीं पाकिस्तान ने पहली पारी में बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम को 291 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया. हालांकि इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने शतक लगाते हुए 114 रनों की पारी खेली. लेकिन उनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज़ क्रीज़ पर टिकने में नाकाम रहा.

    पाकिस्तान के लिए साजिद ख़ान ने सबसे ज़्यादा सात विकेट लिए. अपनी दूसरी पारी में पाकिस्तानी टीम 75 रनों की बढ़त के साथ बैटिंग करने उतरी और उसने आग़ा सलमान के अर्धशतक की बदौलत 221 रनों का स्कोर खड़ा किया.

    दूसरी पारी में इंग्लैंड को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जीत दर्ज करने के लिए 296 रन बनाने थे. लेकिन पाकिस्तान ने शानदार बॉलिंग की बदौलत पूरी इंग्लिश टीम को 144 रन पर ही ऑलआउट कर दिया और 152 रनों से दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज की.

    इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरी पारी में बॉलिंग करते हुए पाकिस्तान के लिए नोमान अली ने सबसे ज़्यादा आठ विकेट लिए. वहीं इस टेस्ट सिरीज़ के पहले मैच में पाकिस्तान को मुल्तान में ही मेहमान टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

    सिरीज़ का पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने पारी और 47 रनों से जीता था.

    वहीं दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तानी टीम बाबर आज़म और शाहीन शाह अफ़रीदी के बिना ही खेलने उतरी थी.

  19. मुंबई में ताइवान का ऑफ़िस खुलने पर चीन ने क्या कहा

    मुंबई में ताइवान के ऑफ़िस पर चीन ने प्रतिक्रिया दी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मुंबई में ताइवान के ऑफ़िस पर चीन ने प्रतिक्रिया दी

    मुंबई में ताइवान के नए ऑफ़िस खुलने पर चीन ने अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है.

    भारत में चीनी दूतावास की प्रवक्ता यू जिंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा,"दुनिया में एक ही चीन है और ताइवान चीन का अभिन्न हिस्सा है. चीन अपने साथ राजनयिक संबंध रखने वाले किसी भी देश के ताइवान के साथ आधिकारिक संपर्क का कड़ा विरोध करता है. इसमें एक-दूसरे के यहां कार्यालय खोलना भी शामिल है. हमने इस मुद्दे को भारत के समक्ष गंभीरता से उठाया है."

    यू जिंग ने कहा है कि एक चीन सिद्धांत को लेकर भारत अपनी प्रतिबद्धता को ज़ाहिर कर चुका है. यह भारत और चीन के बीच राजनीतिक संबंधों का आधार भी है.

    यू जिंग ने कहा, "चीन का भारत से आग्रह है कि वह ताइवान से संबंधित मामलों को सही से सुलझाए और एक चीन सिद्धांत को लेकर अपनी प्रतिबद्धता का कड़ाई से पालन करे. भारत ताइवान से किसी भी तरह की आधिकारिक बातचीत ना करे और चीन के साथ संबंधों को बेहतर बनाने की प्रक्रिया को बाधित ना करे."

    चीन ताइवान को एक विद्रोही प्रांत मानता है और जब भी दुनिया का कोई देश इससे अपने संबंध बनाने की कोशिश करता है तो चीन उसका पुरज़ोर विरोध करता है.

  20. दिल्ली की हवा खराब होने पर आम आदमी पार्टी-कांग्रेस और बीजेपी के बीच बयानबाज़ी शुरू

    दिल्ली में वायु प्रदूषण (सांकेतिक तस्वीर)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, दिल्ली में वायु प्रदूषण (सांकेतिक तस्वीर)

    दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब होने के मुद्दे पर बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं.

    दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, “विपक्ष को वायु प्रदूषण के मुद्दे पर कुछ भी बोलने का हक़ नहीं है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और केंद्र की भाजपा सरकारें सो रही हैं. हम सक्रिय होकर काम कर रहे हैं. हमें भरोसा है कि हम प्रदूषण को कम करने की कोशिश जारी रखेंगे.”

    वहीं बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने दिल्ली में प्रदूषण के लिए आम आदमी पार्टी को दोषी ठहराया है.

    उन्होंने कहा, “दिल्ली की स्थिति ऐसी बन चुकी है. ये जगह गैस चेंबर बन चुकी है. यह आम आदमी पार्टी की दूसरों पर आरोप डालने की राजनीति की वजह से हो रहा है.”

    बीजेपी नेता ने कहा, “आम आदमी पार्टी ने कहा था कि वे दिल्ली को प्रदूषण से मुक्त कराएंगे. लेकिन आज दिल्ली की हवा और यमुना दोनों की हालत ख़राब है. ये केवल दिवाली या हिंदू त्योहारों पर पटाखों पर बैन लगाते हैं. इन्होंने पिछले 10 सालों में कुछ भी नहीं किया है.”

    दूसरी तरफ़ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने दिल्ली में हवा के गिरते स्तर के लिए केंद्र सरकार और आम आदमी पार्टी दोनों को ज़िम्मेदार ठहराया है.

    उन्होंने कहा, “ये प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार की पूरी असफलता है, ये समस्या पहली बार नहीं आ रही है. सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट तक इसमें दख़ल दे चुके हैं. लेकिन दिल्ली की जनता के स्वास्थ्य के साथ हमेशा से खिलवाड़ होता है.”

    दिल्ली में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स करीब तीन सौ तक पहुंच गया है, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है.