चीन पर अब कुल 145 फ़ीसदी टैरिफ़, व्हाइट हाउस ने बताया गणित

अमेरिका ने चीन पर लगने वाले टैरिफ़ को 125 फ़ीसदी से बढ़ाकर 145 फ़ीसदी कर दिया है.

सारांश

लाइव कवरेज

सुरभि गुप्ता और इफ़्तेख़ार अली

  1. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  2. ब्रेकिंग न्यूज़, चीन पर अब कुल 145 फ़ीसदी टैरिफ़, व्हाइट हाउस ने बताया गणित

    टैरिफ़ वॉर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, चीन ने अमेरिकी सामानों पर 84 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने की घोषणा की थी. इसके बाद अमेरिका ने उस पर टैरिफ़ और बढ़ा दिया

    अमेरिका ने चीन पर लगने वाले टैरिफ़ को 125 फ़ीसदी से बढ़ाकर 145 फ़ीसदी कर दिया है.

    व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका में आने वाले चीनी सामानों पर लगाया गया टैरिफ 145 फ़ीसदी है.

    बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह टैरिफ़ को बढ़ाकर 125 फ़ीसदी कर देंगे.

    हालांकि, अमेरिकी प्रशासन ने अब पुष्टि की है कि पहले जो आंकड़ा बताया गया था, उसमें पहले से लागू 20 फ़ीसदी का टैरिफ़ शामिल नहीं था. यह अब उस पर अलग से जोड़ा जा रहा है, जिससे कुल टैरिफ़ 145 फ़ीसदी हो गया है.

    इससे पहले चीन ने अमेरिकी सामानों पर 84 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने की घोषणा की थी.

    बुधवार को ट्रंप ने अपनी व्यापक टैरिफ़ योजना में बदलाव करते हुए चीन को छोड़कर बाक़ी उन सभी देशों पर 90 दिनों तक टैरिफ़ को टाल दिया है, जिन पर इसकी दरें काफी ऊंची थीं. लेकिन इस बीच सभी देशों पर दस फ़ीसदी का बेस टैरिफ़ लागू रहेगा.

  3. इसराइल के रिजर्व सैनिकों ने ग़ज़ा युद्ध की आलोचना की, नेतन्याहू ने क्या कहा?

    इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बिन्यामिन नेतन्याहू (फ़ाइल फ़ोटो)

    इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू वायुसेना के कुछ रिजर्व सैनिकों की ओर से ग़ज़ा युद्ध की आलोचना को खारि़ज कर दिया है. उन्होंने कहा उनकी इस 'आलोचना को माफ़' नहीं किया जा सकता है.

    इसराइली सेना ने कहा कि वह उन सेवारत रिजर्व सैनिकों को बर्खास्त कर देगी, जिन्होंने एक पत्र पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें हमास से लड़ाई के बजाय इसराइली बंधकों की रिहाई को प्राथमिकता देने की मांग की गई थी.

    पत्र में ये भी कहा गया कि हाल में चल रही लड़ाई राजनीति से प्रेरित हैं और इससे बंधकों, इसराइली सैनिकों और मासूम नागरिकों की मौत होगी.

    सेना ने कहा कि वह सेवारत रिजर्व सैनिकों को राजनीतिक विरोध प्रदर्शनों में शामिल होने की अनुमति नहीं दे सकती.

    इसराइल ने पिछले महीने ग़ज़ा में अपना हवाई और ज़मीनी अभियान दोबारा शुरू कर दिया था और कहा था कि इस सैन्य दबाव से हमास को मजबूर किया जा सकेगा कि वह अब भी उसके कब्जे़ में मौजूद बंधकों को रिहा करे.

    क्षेत्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ग़ज़ा में सात अक्तूबर 2023 के बाद से 50,880 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं.

  4. ब्रेकिंग न्यूज़, आईपीएल: बेंगलुरु ने दिल्ली को दिया 164 रनों का लक्ष्य

    आईपीएल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को बेंगलुरु में आईपीएल 2025 का 24 वां मुक़ाबला खेला जा रहा है.

    पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 163 रन बनाए हैं.

    बेंगलुरु की ओर से सबसे ज़्यादा फ़िल सॉल्ट ने 17 गेंद पर 37 और टिम डेविड ने 20 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए हैं.

    विराट कोहली 14 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए.

    दिल्ली कैपिटल्स की तरफ़ से विप्रज निगम और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए.

  5. भारत पहुंचने के बाद तहव्वुर राना की पहली तस्वीर आई सामने, एनआईए ने औपचारिक रूप से गिरफ़्तारी की दी जानकारी

    तहव्वुर राना की पहली तस्वीर

    इमेज स्रोत, NIA/X

    इमेज कैप्शन, एनआईए की ओर से जारी की गई तस्वीर

    नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने 26/11 मुंबई हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राना की भारत पहुंचने के बाद पहली तस्वीर जारी की है.

    एनआईए ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में जानकारी दी कि उसने तहव्वुर राना को आईजीआई, नई दिल्ली पहुंचने पर औपचारिक रूप से गिरफ़्तार कर लिया है.

    मुंबई पर हुए 26/11 हमलों के अभियुक्त तहव्वुर राना का गुरुवार को प्रत्यर्पण करा लिया गया है.

    पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक राना अमेरिका की जेल में थे.

    अमेरिका में तहव्वुर राना को साल 2013 में अपने दोस्त डेविड कोलमैन हेडली के साथ मुंबई के हमले को अंजाम देने और डेनमार्क में हमले की योजना बनाने के आरोप में दोषी पाया गया था.

    राना को प्रत्यर्पित किए जाने की लंबे समय से मांग की जा रही थी.

  6. तहव्वुर राना के प्रत्यर्पण पर एकनाथ शिंदे ने कहा- पीएम नरेंद्र मोदी का मन से अभिनंदन करता हूं

    एकनाथ शिंदे

    इमेज स्रोत, Getty Images

    मुंबई हमलों के अभियुक्त तहव्वुर राना का प्रत्यर्पण होने के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया दी दै.

    एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "देश पर सबसे बड़े 26/11 के आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राना भारत लाया गया. इसके लिए मैं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन से अभिनंदन करता हूं."

    डिप्टी सीएम ने कहा, "लगभग एक माह पहले प्रधानमंत्री मोदी जी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच चर्चा हुई थी. उसके अनुसार अमेरिका ने भारत देश के सबसे बड़े अपराधी को हस्तांतरित किया."

    उन्होंने कहा, "इसके लिए भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकर का भी अभिनंदन करता हूं. विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र पर हमले के ज़िम्मेदार तहव्वुर राना को कठोर सज़ा मिलेगी, इसमें कोई शंका नहीं."

    मुंबई पर हुए 26/11 हमलों के अभियुक्त तहव्वुर राना का प्रत्यर्पण करा लिया गया है.

    नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने कहा है कि 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए हमलों के ज़िम्मेदार तहव्वुर राना का गुरुवार को अमेरिका से सफल प्रत्यर्पण कर लिया गया है.

  7. दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर: तहव्वुर राना को भारत लाना, कूटनीतिक सफलता?

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  8. एनआईए का दावा, मुंबई हमले के अभियुक्त तहव्वुर राना का प्रत्यर्पण सफल

    तहव्वुर राना

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, भारत अरसे से तहव्वुर राना के प्रत्यर्पण की मांग करता रहा है.

    मुंबई पर हुए 26/11 हमलों के अभियुक्त तहव्वुर राना का प्रत्यर्पण करा लिया गया है.

    नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने कहा है कि 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए हमलों के ज़िम्मेदार तहव्वुर राना का गुरुवार को अमेरिका से सफल प्रत्यर्पण कर लिया गया है.

    एनआईए ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर कहा है कि प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू होने से पहले राना अमेरिका में न्यायिक हिरासत में थे. राना के पास सारे क़ानूनी विकल्प ख़त्म हो गए थे. इस वजह से उनका प्रत्यर्पण हो सका है.

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही ये एलान कर दिया था कि 26 नवंबर 2008 को मुंबई पर हुए हमलों के साज़िशकर्ता तहव्वुर राना को भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा.

    एक बार तो अमेरिकी अदालत ने तहव्वुर राना को भारत प्रत्यर्पित करने की अनुमति भी दे दी थी.

    लेकिन पिछले साल नवंबर में उन्होंने इस पर पुनर्विचार याचिका दायर की थी. इस याचिका को भी अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने ख़ारिज कर दिया है.

    पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक राना अमेरिका की जेल में थे. अमेरिका में तहव्वुर राना को वर्ष 2013 में अपने दोस्त डेविड कोलमैन हेडली के साथ मुंबई के हमले को अंजाम देने और डेनमार्क में हमले की योजना बनाने के आरोप में दोषी पाया गया था.

    इन मामलों में तहव्वुर हुसैन राना को अमेरिकी अदालत ने 14 साल जेल की सज़ा सुनाई थी.

  9. ज़ेलेंस्की के दावे के बाद चीन का जवाब- 'गैर-ज़िम्मेदाराना बयान जारी न करें'

    चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान

    यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के दावे के बाद चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने प्रतिक्रिया दी है.

    वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने बुधवार को दावा किया कि कम से कम 155 चीनी नागरिक युद्ध में यूक्रेन के ख़िलाफ़ रूस के लिए लड़ रहे हैं.

    न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, यूक्रेन के इसी दावे के बाद चीन ने गुरुवार को प्रतिक्रिया देते हुए इसे 'गैर-ज़िम्मेदाराना टिप्पणी' बताया.

    एजेंसी के अनुसार, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा, "मैं दोहराना चाहता हूं कि चीन यूक्रेन में संघर्ष के लिए सूत्रधार नहीं है और न ही चीन किसी पक्ष के साथ हिस्सा ले रहा है. हम इस संकट के शांतिपूर्ण समाधान के दृढ़ समर्थक हैं."

    उन्होंने ज़ेलेंस्की या किसी अन्य अधिकारी का नाम लिए बिना कहा, "हम संबंधित पक्षों से आग्रह करते हैं कि वे चीन की भूमिका को सही ढंग से और गंभीरता से समझें और गैर-ज़िम्मेदाराना टिप्पणियां जारी न करें."

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, एमएस धोनी करेंगे चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी, गायकवाड़ आईपीएल 2025 से क्यों हुए बाहर?

    एमएस धोनी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बाक़ी के मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी एमएस धोनी करेंगे

    चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह चेन्नई के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी करेंगे.

    न्यूज़ एजेंसी एएनआई और पीटीआई के मुताबिक़ गायकवाड़ कोहनी में फ्रैक्चर के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

    चेन्नई के बाक़ी मैचों में एमएस धोनी कप्तानी की कमान संभालेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की है.

    अब तक चेन्नई पांच मैचों में सिर्फ़ एक मैच जीतने में कामयाब हुई है. चेन्नई दस टीमों की सूची में 9वें स्थान पर है.

    शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच आईपीएल का 25वां मैच खेला जाएगा.

  11. वक़्फ़ संशोधन क़ानून पर बोले मिथुन चक्रवर्ती- ये मुस्लिम बहनों के हक़ में है

    मिथुन चक्रवर्ती

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मिथुन चक्रवर्ती ने वक़्फ़ संशोधन क़ानून पर ममता बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है

    वक़्फ़ संशोधन क़ानून पर अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा है.

    मिथुन ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, “वह हर चीज़ में बोलती रहती हैं कि मैं सुरक्षा करूंगी. ये गुमराह करने वाली बात है.”

    उन्होंने कहा, “वक़्फ बोर्ड का जो फ़ैसला हुआ है ये मुस्लिम भाइयों के पक्ष में है. खासकर मुस्लिम बहनों के पक्ष में है. लेकिन कुछ लोग लोगों को गुमराह कर रहे हैं, ये ग़लत बात है.”

    उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि, "यह कुछ नहीं सिर्फ़ वोट बैंक के लिए हम रक्षा करेंगे चल रहा है.”

    मिथुन ने कहा, “उत्तर प्रदेश के मौलाना साहब ने भी कहा कि ये (क़ानून) हमारे भाईयों के पक्ष में है.”

    इससे पहले बुधवार को ममता बनर्जी ने कहा था कि हम अल्पसंख्यक लोगों से कहते हैं कि वक़्फ़ संपत्ति को लेकर आपके दिल में दुख हुआ है, आप भरोसा रखिए बंगाल में ऐसा कुछ नहीं होगा जिसमें कोई डिवाइड एंड रूल होगा.

    पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा, "याद रखें कि दीदी आपकी और आपकी संपत्ति की रक्षा करेगी. भरोसा रखिए हम आपके ख़िलाफ़ नहीं, हम आपके साथ हैं."

  12. पाकिस्तान ने मुंबई हमलों के अभियुक्त तहव्वुर राना के प्रत्यर्पण पर क्या कहा?

    तहव्वुर राना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर राना को भारत प्रत्यर्पित कर दिया गया है

    पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफ़क़त अली ख़ान ने मुंबई पर हुए 26/11 हमलों के अभियुक्त तहव्वुर राना के प्रत्यर्पण पर प्रतिक्रिया दी है.

    गुरुवार को साप्ताहिक ब्रीफ़िंग में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से जब तहव्वुर राना को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "तहव्वुर राना मामले में हमने उनकी कनाडाई राष्ट्रीयता के संबंध में स्थिति से अवगत करा दिया है."

    पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने कहा, "हमारे रिकॉर्ड बताते हैं कि उन्होंने पिछले दो दशकों से अपने पाकिस्तानी मूल के दस्तावेजों के नवीनीकरण के लिए आवेदन भी नहीं किया था."

    मुंबई पर हुए 26/11 हमलों के अभियुक्त तहव्वुर राना को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है.

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही ये एलान कर दिया था कि 26 नवंबर 2008 को मुंबई पर हुए हमलों के साज़िशकर्ता तहव्वुर राना को भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा.

  13. तहव्वुर राना के प्रत्यर्पण को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाया क्रेडिट लेने का आरोप

    मुंबई पर हुए 26/11 हमलों के अभियुक्त तहव्वुर राना

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मुंबई पर हुए 26/11 हमलों के अभियुक्त तहव्वुर राना को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है

    मुंबई पर हुए 26/11 हमलों के अभियुक्त तहव्वुर राना को अमेरिका से भारत लाए जाने पर पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की ओर से एक बयान जारी किया गया है.

    बयान में केंद्र की मोदी सरकार पर तहव्वुर हुसैन राना के प्रत्यर्पण का श्रेय लेने का आरोप लगाया गया है.

    बयान में कहा गया, “मुझे खुशी है कि 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य आरोपियों में से एक तहव्वुर हुसैन राना को 10 अप्रैल, 2025 को भारत प्रत्यर्पित कर दिया गया, लेकिन पूरी कहानी बताना ज़रूरी है.”

    “जबकि मोदी सरकार इस घटनाक्रम का श्रेय लेने के लिए होड़ में लगी है, सच्चाई उनके दावों से कोसों दूर है.”

    चिदंबरम ने बयान में कहा, “इस दिशा में पहली बड़ी कार्रवाई 11 नवंबर 2009 को हुई. 2014 में सरकार बदलने के बाद भी, जो प्रक्रिया चल रही थी, वह यूपीए सरकार के समय शुरू हुई संस्थागत पहल की वजह से जीवित रही.”

    उन्होंने कहा, “फरवरी 2025 में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खड़े होकर इस पूरे मामले का श्रेय लेने की कोशिश करते नज़र आए.”

    कांग्रेस नेता ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “मोदी सरकार ने इस प्रक्रिया की न तो शुरुआत की, न ही कोई नई सफलता हासिल की. वह केवल उस संस्थागत ढांचे का लाभ उठा रही है, जिसे यूपीए सरकार ने वर्षों की मेहनत, समझदारी और राजनयिक दूरदर्शिता से खड़ा किया था.”

  14. वक़्फ़ संशोधन क़ानून पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने सरकार से की ये मांग

    बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने वक़्फ़ संशोधन क़ानून पर प्रतिक्रिया दी है

    वक़्फ़ संशोधन क़ानून पर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने केंद्र सरकार से इस पर पुनर्विचार की मांग की है.

    मायावती ने कहा, "राज्य वक़्फ़ बोर्ड में गैर-मुस्लिम को शामिल करने का प्रावधान प्रथम दृष्टया अनुचित प्रतीत होता है, जिसका मुस्लिम समाज में भारी विरोध भी है."

    उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार अगर वक़्फ़ क़ानून को फिलहाल स्थगित करते हुए उस पर पुनर्विचार करती है तो यह बेहतर होगा."

    बीएसपी प्रमुख ने कहा, "बीएसपी की ये मांग है कि इन सभी मामलों में सरकार ज़रूर ध्यान दे."

    वक़्फ़ संशोधन विधेयक हाल ही में लोकसभा और राज्यसभा से पारित हुआ था. इसके बाद इस विधेयक को राष्ट्रपति ने मंज़ूरी दी थी, फिर ये क़ानून बन गया था.

    भारत सरकार ने मंगलवार को बताया कि वक़्फ़ (संशोधन) अधिनियम, 2025 मंगलवार यानी आठ अप्रैल से लागू हो गया है.

  15. ट्रंप के टैरिफ़ पर ऑस्ट्रेलिया ने चीन से 'हाथ मिलाने' की पेशकश ठुकराई

    टैरिफ़ वॉर

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, चीन और अमेरिका दोनों देशों की ओर से एक-दूसरे पर नए टैरिफ़ लागू हो चुके हैं

    अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ़ वॉर जारी है. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने चीन के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है, जिसमें चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ़ नीति के ख़िलाफ़ संघर्ष में साझेदारी की पेशकश की थी.

    व्हाइट हाउस ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई सामानों पर 10 फ़ीसदी का टैरिफ़ लगाया है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदार चीन के लिए टैरिफ़ बढ़ाकर 125 फ़ीसदी कर दिया है.

    ऑस्ट्रेलिया में चीन के राजदूत शियाओ क़ियान ने गुरुवार को एक लेख में ऑस्ट्रेलिया से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि मिलकर विरोध करना ही "अमेरिका के वर्चस्ववादी और धमकाने वाले व्यवहार" को रोकने का ये "एकमात्र तरीक़ा" है.

    हालांकि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने कहा कि आस्ट्रेलियाई लोग "अपने लिए बोलेंगे", जबकि रक्षा मंत्री ने कहा कि उनका देश "चीन का हाथ नहीं पकड़ेगा".

    कुछ घंटे पहले ही ट्रंप ने अपनी व्यापक टैरिफ़ योजना में बदलाव करते हुए उन देशों पर 90 दिनों तक टैरिफ़ को टाल दिया है, जिन पर इसकी दरें काफी ऊंची थीं. लेकिन इस बीच सभी देशों पर दस फ़ीसदी का बेस टैरिफ़ लागू रहेगा.

  16. टैरिफ़ पर चीन और अमेरिका की बातचीत हुई कि नहीं, चीनी वाणिज्य मंत्रालय की प्रवक्ता ने क्या बताया

    चीन-अमेरिका ट्रेड वॉर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ़ जंग

    अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर जारी है. इस बीचचीनी वाणिज्य मंत्रालय की प्रवक्ता ही योंगकीन ने मीडिया से बात की.

    गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान चीन के वाणिज्य मंत्रालय की प्रवक्ता से पूछा गया कि क्या चीन ने टैरिफ़ पर अमेरिका के साथ बातचीत शुरू की है.

    इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "चीन की स्थिति स्पष्ट और अटल है. अगर अमेरिका बात करना चाहता है तो हमारा दरवाज़ा खुला है, लेकिन बातचीत आपसी सम्मान और समानता के आधार पर होनी चाहिए."

    उन्होंने आगे कहा, "अगर अमेरिका लड़ना चाहता है, तो हमारा जवाब आख़िर तक जारी रहेगा. दबाव, धमकी और जबरदस्ती चीन से निपटने का सही तरीका नहीं है."

    चीन ने अमेरिका के टैरिफ़ पर जवाबी टैरिफ़ लगाया है जो बढ़ कर 84 फ़ीसदी हो गया है. इसके बाद अमेरिका ने एक बार फिर चीन पर टैरिफ़ लगाया है और अब उस पर उसका टैरिफ़ 125 फ़ीसदी तक जा पहुंचा है.

  17. अभी तक बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ताआप तक ख़बरें पहुंचा रही थीं.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें आप नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

  18. टैरिफ़ पर चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने दोहराया- 'हम पीछे नहीं हटेंगे'

    चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग

    चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने सोशल मीडिया पर कहा है कि चीन पीछे नहीं हटेगा.

    उन्होंने कोरियाई युद्ध के दौरान चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व नेता माओ त्से तुंग का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया है.

    इस वीडियो में माओ अमेरिका से कह रहे हैं कि "चाहे यह युद्ध कितना भी लंबा क्यों न चले, हम कभी झुकेंगे नहीं."

    वीडियो शेयर करते हुए माओ निंग ने लिखा, "हम चीनी हैं. हम उकसावे से नहीं डरते. हम पीछे नहीं हटेंगे."

    चीन और अमेरिका दोनों देशों की ओर से एक-दूसरे पर नये आयात शुल्क लागू हो चुके हैं.

    अभी तक अमेरिका और चीन के बीच किसी भी तरह के समझौते का कोई संकेत नहीं मिला है.

  19. लॉस एंजेलिस ओलंपिक खेलों में क्रिकेट: महिला और पुरुष वर्ग में छह-छह टीमें लेंगी हिस्सा

    लॉस एंजेलिस 2028 ओलंपिक गेम्स

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, लॉस एंजेलिस 2028 ओलंपिक गेम्स क्रिकेट खेला जाएगा

    अगले ओलंपिक खेलों में होने वाले क्रिकेट के मुकाबलों में महिला और पुरुष वर्ग में छह-छह टीमें हिस्सा लेंगी. ये टीमें कौन सी होंगी इसकी घोषणा फ़िलहाल नहीं की गई है.

    ओलंपिक्स में क्रिकेट आख़िरी बार सन 1900 में पेरिस में खेला गया था.

    इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी के मुताबिक़ इसमें मैच टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे.

    इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (आईओसी) ने लॉस एंजेलिस 2028 ओलंपिक्स में क्रिकेट को शामिल करने की मंज़ूरी दो साल पहले ही दी थी.

    क्रिकेट के अलावा चार और नये खेल इस बार के ओलंपिक में शामिल किए जा रहे हैं.

    ये हैं - बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लेक्रोस और स्क्वॉश.

    क्रिकेट के ये मैच कहां होंगे इस बारे में भी फ़िलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है.

  20. तहव्वुर राना के ख़िलाफ़ एनआईए की ओर से कौन लड़ेगा केस?

    तहव्वुर राना

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, तहव्वुर राना

    केंद्र सरकार ने 26/11 मुंबई हमलों के अभियुक्त तहव्वुर राना के ख़िलाफ़ एडवोकेट नरेन्दर मान को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर नियुक्त किया है.

    नरेन्दर मान तहव्वुर राना और डेविड कोलमैन हेडली के ख़िलाफ़ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की ओर से केस लड़ेंगे.

    केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस नियुक्ति को लेकर गैजेटेड नोटिफ़िकेशन जारी किया है. नरेन्दर मान की नियुक्ति नोटिफ़िकेशन जारी होने की तारीख से 3 साल की अवधि के लिए या इस मामले का मुक़दमा पूरा होने तक, जो भी पहले हो, के लिए की गई है.

    बता दें कि तहव्वुर राना को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया जा रहा है. इसके एक दिन पहले बुधवार को गृह मंत्रालय ने ये अधिसूचना जारी की है.