वोक्कालिगा और लिंगायतों के विरोध के बीच जातिवार जनगणना पर दबाव में कांग्रेस सरकार

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि मंत्रिमंडल सामाजिक-आर्थिक एवं शिक्षा सर्वेक्षण (जातिगत जनगणना) रिपोर्ट पर 18 अक्टूबर को चर्चा करेगी.

सारांश

  • दीपा करमाकर ने लिया संन्यास, बोलीं- बहुत सोचने के बाद ये निर्णय लिया
  • कराची एयरपोर्ट के पास हुए धमाकों में अपने नागरिकों की मौत पर चीन ने बयान जारी किया है
  • पीएम मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू के बीच हुई मुलाक़ात
  • चेन्नई के मरीना बीच पर एयर शो के दौरान अव्यवस्था से पांच लोगों की मौत
  • लैंड फॉर जॉब केस में दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने दी लालू प्रसाद यादव को ज़मानत

लाइव कवरेज

अभिषेक पोद्दार और अश्वनी पासवान

  1. नमस्कार!

    अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक्त आ गया है. हमने इसके माध्यम से भारत समेत देश दुनिया की अहम ख़बरें आप तक पहुंचाने की कोशिश की. इसके अलावा बीबीसी हिन्दी की वेबसाइट पर भी कुछ ख़ास रिपोर्ट्स छापी गई हैं.

    ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ और कुणाल कामरा के बीच तीखी बहस, क़रीब 9% गिरे शेयर, लोग किसके साथ? पूरी खब़र पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजों से ठीक पहले क़रीब सभी एग्जिट पोल्स ने कांग्रेस की सरकार बनने के अनुमान लगाए हैं. हैं. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    कुछ महीने पहले तक मालदीव और भारत के संबंधों में जैसी कड़वाहट थी, उसे देखकर ऐसा लगता नहीं था कि चीन समर्थक कहे जाने वाले मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू इतनी जल्दी भारत के राजकीय दौरे पर होंगे. पूरी खब़र यहां पढ़ें.

    हमास के हमले के वो छह घंटे: सात अक्टूबर को किस तरह हुआ था, इसराइल के सैनिक अड्डे पर क़ब्ज़ा. ये रिपोर्ट यहां क्लिक करके पढ़ें.

    बिग बॉस 18: तेजिंदर सिंह बग्गा, रजत दलाल शो शुरू होते ही चर्चा में क्यों आए. ये जानने के लिए यहां क्लिक करें.

  2. वोक्कालिगा और लिंगायतों के विरोध के बीच जातिवार जनगणना पर दबाव में कांग्रेस सरकार, इमरान क़ुरैशी, बीबीसी हिंदी के लिए, बेंगलुरू से

    सिद्धारमैया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सिद्धारमैया ने जाति आधिरत जनगणना की रिपोर्ट को लेकर दिया जवाब (फाइल फोटो)

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि मंत्रिमंडल सामाजिक-आर्थिक एवं शिक्षा सर्वेक्षण (जातिगत जनगणना) रिपोर्ट पर 18 अक्टूबर को चर्चा करेगी.

    अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से आने वाले कई सांसदों, विधायकों (इनमें एक बीजेपी नेता), कर्नाटक पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष सहित कई लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने सिद्धारमैया को रिपोर्ट को लागू करने को लेकर ज्ञापन सौंपा है.

    वोक्कालिगा और लिंगायत समुदाय के नेताओं की ओर से रिपोर्ट को लागू न करने को लेकर दवाब के बीच ओबीसी वर्ग से आने वाले नेताओं ने सिद्धारमैया को ये ज्ञापन दिया है.

    मंत्रिमंडल निर्णय लेगी कि इसे सार्वजनिक किया जाए या फिर विधानसभा में रखा जाए.

    सामाजिक- आर्थिक एवं शिक्षा सर्वेक्षण करने का आदेश देश में पहली बार 2014 में अपने पहले कार्यकाल के दौरान सिद्धारमैया ने दिया था. लेकिन बिहार में जातिवार सर्वे पहले शुरू किया गया.

    सभी राजनीतिक दलों के वोक्कालिगा और लिंगायत समुदाय से आने वाले नेताओं के आपत्ति जताने को लेकर सिद्धारमैया ने कहा, "सर्वे में सिर्फ ओबीसी ही नहीं बल्कि सभी लोगों को शामिल किया गया है."

    सर्वेक्षण में क्या है?

    सर्वे में सामने आया है कि राज्य में अधिकतर लोग ओबीसी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के हैं. इसके बाद मुस्लिम, लिंगायत, वोक्कालिगा और ब्राह्मण हैं.

    लोकसभा चुनाव से पहले सौंपी गई रिपोर्ट की जानकारी रखने वाले एक वरिष्ठ नेता ने बीबीसी से इस बात की पुष्टि की.

    उन्होंने कहा, "सर्वे के अनुसार ओबीसी वर्ग की आबादी 2.31 करोड़ है. वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की आबादी 1.40 करोड़ है. इसके अलावा मुस्लिमों की 70 लाख, लिंगायत की 66 लाख, वोक्कालिगा की 62 लाख, ब्राह्मण की आबादी 14 लाख है."

    जिस समय सर्वेक्षण किया गया, उस समय राज्य की जनसंख्या छह करोड़ के करीब थी.

    सर्वे तीन साल में पूरा हुआ, लेकिन रिपोर्ट आने में देरी हुई. साल 2018 में जब विधानसभा चुनाव हुए तो कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन वाली सरकार में एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बने.

    सिद्धारमैया ने कहा, "एचडी कुमारस्वामी रिपोर्ट को स्वीकर नहीं करना चाहते थे."

    रिपोर्ट कर्नाटक राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष जयप्रकाश हेगड़े के नेतृत्व में पूरी हुई और इसे मुख्यमंत्री को लोकसभा चुनाव से तुरंत पहले सौंपा गया.

    रिपोर्ट को लेकर कई जातियों ने विरोध किया. ऐसे में चुनाव में इसका कोई नुकसान नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए रिपोर्ट पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया.

  3. महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री-माझी लाडकी बहीण योजना को लेकर आदित्य ठाकरे के बयान पर क्या बोले सीएम शिंदे?

    एकनाथ शिंदे

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो)

    महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री- माझी लाडकी बहीण योजना को लेकर नए वाद विवाद का दौर शुरू हो गया है.

    विपक्षी नेताओं ने इस योजना को लेकर सरकार पर निशाना साधा तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाविकास अघाड़ी के ढाई साल के कार्यकाल पर सवाल उठाए.

    शिव सेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने सोमवार को कहा था, "लाडकी बहीण योजना की इस सरकार को तब याद आई जब भाजपा चुनाव हारने लगी है."

    "इस योजना के बारे में ये जो पहले 15 हज़ार की बात कर रहे थे अब 1500 रुपये पर आ गए हैं. जब इनकी सरकार वापस चुनी जाए तो ये 150 रुपये पर आएंगे. हम ये कहना चाहते हैं कि महाविकास अघाड़ी की सरकार बनने वाली है और हम ये लाडकी बहीण योजना बनाकर दिखाएंगे."

    एनसीपी (शरद पवार) नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा, "कोई योजना महाराष्ट्र में चलने वाली नहीं है. इस कारण राज्य सरकार ने आरबीआई से कहा कि एक हफ्ते में 3000 करोड़ रुपये दे दीजिए.?"

    उन्होंने कहा, "आज़ादी के बाद इस देश के इतिहास में कोई ऐसा राज्य नहीं रहा जिसने एक हफ़्ते में ही 3000 करोड़ रुपये मांगे हों...वे इस पैसे को कैसे वापस करेंगे?"

    मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "मुख्यमंत्री-माझी लाडकी बहीण योजना को लेकर विपक्ष वाले पहले दिन से विरोध में थे. इस कारण कोर्ट में भी गए. इनका काम है सिर्फ कहना."

    शिंदे ने कहा, "हम जो बोलते है, वो करते हैं. सभी लोगों के लिए हमने योजना बनाई है. विपक्ष को पता है कि लोकसभा वाली बात नहीं रही है. हमारा जनता से लेना-देना है."

    महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत तक होने हैं, लेकिन अभी तारीखों की घोषणा नहीं हुई है.

  4. दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर: इसराइल से जंग की बरसी पर हमास ने दागे रॉकेट

    दिनभर-पूरा दिन, पूरी ख़बर
    इमेज कैप्शन, दिनभर-पूरा दिन, पूरी ख़बर

    दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर: मोहन लाल शर्मा और सुमिरन प्रीत कौर से यहां क्लिक करके सुनिए.

  5. भारत और मालदीव के बीच हुए ये अहम समझौते

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू के बीच हुई मुलाकात

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू के बीच सोमवार को द्विपक्षीय वार्ता हुई.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी कर बताया कि पीएम और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू के बीच हुई मुलाकात में कई समझौते हुए हैं.

    कौन से समझौते हुए हैं

    • भारत और मालदीव के बीच 40 करोड़ डॉलर का करेंसी स्वैप समझौता हुआ है.
    • देश के राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी और मालदीव के नेशनल कॉलेज ऑफ पुलिसिंग एंड लॉ एनफोर्समेंट के बीच एमओयू हुआ है
    • भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सीबीआई और मालदीव के एंटी करप्शन कमीशन के बीच एमओयू हुआ है
    • खेल और युवा मामले मामले में आपसी सहयोग को लेकर भारत और मालदीव के बीच एमओयू हुआ है

    पीएम मोदी ने क्या कहा?

    पीएम मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि भारत और मालदीव के संबंध सदियों पुराने हैं. भारत मालदीव का सबसे करीबी पड़ोसी और घनिष्ठ मित्र देश है.

    उन्होंने कहा कि 'नेबरहुड फर्स्ट' की नीति और 'सागर' विजन में भी मालदीव का महत्वपूर्ण स्थान है.

    प्रधानमंत्री ने बताया कि मालदीव में रूपे कार्ड कार्ड लॉन्च किया गया है और आने वाले समय में, भारत-मालदीव को यूपीआई से भी जोड़ने के लिए काम किया जायेगा.

    रविवार को मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू की चार दिवसीय भारत यात्रा शुरू हुई है. मुइज़्ज़ू का दौरा 10 अक्टूबर को खत्म हो रहा है.

  6. दीपा करमाकर ने लिया संन्यास, बोलीं- बहुत सोचने के बाद ये निर्णय लिया

    दीपा करमाकर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, दीपा करमाकर ने लिया संन्यास

    महिला जिमनास्ट दीपा करमाकर ने सोमवार को संन्यास का एलान किया है. उन्होंने कहा कि मैंने बहुत सोचने के बाद ये निर्णय लिया है.

    उन्होंने समर्थन के लिए त्रिपुरा सरकार, जिम्नास्टिक फेडरेशन और भारतीय खेल प्राधिकरण का धन्यवाद किया.

    दीपा करमाकर ने कहा, "मैं भले ही रिटायर हो रही हूं लेकिन जिम्नास्टिक से मेरा कनेक्शन कभी नहीं टूटेगा. मैं चाहती हूँ कि इस खेल को कुछ वापसी दे सकूं."

    दीपा करमाकर ने लिया संन्यास

    इमेज स्रोत, @DipaKarmakar

    इमेज कैप्शन, दीपा करमाकर ने लिया संन्यास

    दीपा करमाकर ने कहा, "मेरी आखिरी जीत एशियन जिम्नास्टिक चैंपियनशिप ताशकंद, एक टर्निंग पॉइंट था क्योंकि तब मुझे लगा कि मैं अपनी बॉडी को और पुश कर सकती हूँ, लेकिन कभी-कभी हमारी बॉडी हमें बताती है कि अब आराम का समय आ गया है, लेकिन दिल अभी भी नहीं मानता."

    दीपा करमाकर कौन हैं?

    दीपा करमाकर को रियो 2016 के ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली महिला जिमनास्ट बनीं थीं. कर्माकर ने 6 साल की उम्र से ही जिमनास्ट करना शुरू कर दिया था.

  7. हमास ने इसराइल पर दागे रॉकेट, तेल अवीव में दो महिलाएं घायल

    हमास ने इसराइल पर किया हमला
    इमेज कैप्शन, सात अक्टूबर को ग़ज़ा युद्ध का एक साल पूरा हो गया है.

    पिछले साल इसराइल पर हुए हमले की बरसी के दिन हमास ने इसराइल पर रॉकेट दागे हैं.

    सोमवार को तेल अवीव पर दागे गए रॉकेट हमलों में दो इसराइली नागरिक घायल हुए हैं. ये दोनों महिलाएं हैं.

    इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्स (आईडीएफ़) ने बताया कि ग़ज़ा के ख़ान यूनिस से तेल अवीव पर पांच रॉकेट दागे गए.

    इसके अलावा दक्षिणी ग़ज़ा से चार रॉकेट दागे गए थे जिनमें तीन को इंटरसेप्ट कर लिया गया.

    इसराइली सेना ने कहा है कि वो लेबनान और ग़ज़ा में हिज़्बुल्लाह और हमास के ठिकानों पर हमले कर रहा है.

    इस बीच सात अक्टूबर की बरसी पर उत्तरी इसराइल पर हिज़्बुल्लाह ने मिसाइलें दागीं जिनमें 10 लोग घायल हुए हैं.

    इसराइली सेना ने हमले के बाद उत्तरी ग़ज़ा के लोगों को इलाक़ा खाली करने की चेतावनी दी है.

    एक दिन पहले रविवार को ही ग़ज़ा की मस्जिद और स्कूल पर इसराइली हमले में 26 फ़लस्तीनी मारे गए थे.

    हमास और इसराइल के बीच शुरू हुई जंग को सोमवार को एक साल हो गया है.पिछले साल सात अक्टूबर को हमास ने इसराइल में घुस कर हमला किया था. इसके जवाब में इसराइल तब से ग़ज़ा में सैन्य कार्रवाई कर रहा है.

    हमास ने इसराइल पर हमला कर 1200 लोगों की हत्या कर दी थी और 251 लोगों को बंधक बनाकर ग़ज़ा पट्टी में ले गए थे.

    वहीं हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, इसराइल की सैन्य कार्रवाई में अबतक 42,000 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें अधिकांश बच्चे और महिलाएं शामिल हैं.

  8. श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के हेड कोच बने सनथ जयसूर्या

    सनथ जयसूर्या

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के हेड कोच बने सनथ जयसूर्या (फाइल फोटो) ो)

    सनथ जयसूर्या को श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया गया है. श्रीलंका क्रिकेट की एग्जीक्यूटिव कमिटी ने जयसूर्या को हेड कोच बनाने का फ़ैसला सोमवार को लिया.

    श्रीलंका क्रिकेट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी कर बताया कि सनथ जयसूर्या हेड कोच के पद पर 31 मार्च, 2026 तक रहेंगे.

    श्रीलंका क्रिकेट ने बताया कि हाल ही में भारत, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड में टीम के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए ये फ़ैसला लिया गया है. टीम के इन दौरे के दौरान सनत जयसूर्या अंतरिम हेड पद पर थे.

    श्रीलंका क्रिकेट टीम ने सनथ जयसूर्या को बधाई देते हुए कहा कि द लीजेंड रिटर्नस.

  9. रतन टाटा ने स्वास्थ्य संबंधी चल रही अफ़वाहों को लेकर क्या कहा?

    रतन टाटा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रतन टाटा ने स्वास्थ्य संबंधी चल रही अफवाहों को लेकर दिया जवाब (फाइल फोटो)

    भारत के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा ने अपने स्वास्थ्य को लेकर चल रही अफ़वाहों पर सोमवार को बयान दिया है.

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी कर कहा, "मैं अपने स्वास्थ्य के संबंध में चल रही हालिया अफ़वाहों से अवगत हूँ. सभी को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि ये दावे सही नहीं हैं."

    रतन टाटा ने कहा कि उम्र संबंधित हो रही स्वास्थ्य समस्याओं के कारण मेडिकल चेकअप चल रहा है. उन्होंने बताया कि कोई चिंता की बात नहीं है. लोगों और मीडिया से अनुरोध है कि अफवाह नहीं फैलाएं.

    दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि रतन टाटा की हालत गंभीर है.

  10. लेबनान बॉर्डर पर लड़ाई के दौरान एक और इसराइली सैनिक की मौत

    इसराइली सेना का सैनिक (सांकेतिक तस्वीर)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इसराइली सेना का सैनिक (सांकेतिक तस्वीर)

    इसराइली सेना ने कहा है कि लेबनान बॉर्डर पर लड़ाई के दौरान उसके एक सैनिक की मौत हुई है.

    वहीं उसके दो सैनिक घायल भी हुए हैं. इसी बीच इसराइली सेना का ईरान समर्थित हिज़्बुल्लाह के ख़िलाफ़ ज़मीन से सैन्य अभियान सोमवार को भी जारी रहा.

    इसराइली सेना के एक प्रवक्ता ने कहा है कि इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्स (आईडीएफ़) ग़ज़ा पर हमास के ठिकानों पर हमला कर रही है.

    वहीं इसराइली सेना ने कहा है कि ग़ज़ा के दक्षिणी इलाक़े से इसराइल की तरफ़ चार मिसाइलें दागी गई हैं. हालांकि इसराइली एयर फ़ोर्स ने इनमें से तीन मिसाइलों को नाकाम कर दिया.

    वहीं एक मिसाइल ख़ाली जगह पर जाकर गिरी. इसराइल में कई सारी जगहों पर सात अक्टूबर की याद में लोग शोक मना रहे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं.

    पिछले साल सात अक्तूबर के दिन ही हमास ने इसराइल पर हमला किया था. इसमें लगभग 1200 लोगों की मौत हुई थी. वहीं 251 लोगों को बंधक बना लिया गया था.

  11. नमस्कार!

    अब तक बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक दिन की अहम ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अब बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान आप अब तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    आप हमारी वेबसाइट की कुछ अहम ख़बरों को यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

    बीबीसी को इसराइल, ग़ज़ा, लेबनान और वेस्ट बैंक में रह रहे इन लोगों ने बताया कि पिछले साल सात अक्टूबर को हुए हमले के बाद उनकी ज़िंदगी कैसे बदल गई. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    ‘400 सेकंड में तेल अवीव’: प्रतिबंधों के बावजूद ईरान ने इसराइल तक पहुंचने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल कैसे बनाई? इस ख़बर को आप यहां पढ़ सकते हैं.

    इसराइल की लेबनान और ग़ज़ा में जारी बमबारी के बीच इसराइली रक्षा मंत्री ने ईरान को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. पूरी रिपोर्ट यहां पढ़िए.

  12. मुइज़्ज़ू के साथ बैठक के बाद बोले पीएम मोदी, बताया क्या मदद देगा भारत

    पीएम मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पीएम मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने द्विपक्षीय वार्ता के बाद साझा बयान जारी किया है.

    इस दौरान पीएम मोदी और मुइज़्ज़ू ने वीडियो लिंक के ज़रिए मालदीव में हनीमाधू अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की हवाई पट्टी का उद्घाटन भी किया.

    साझा बयान जारी करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “दोनों देशों के रिश्ते सदियों पुराने है और भारत मालदीव का सबसे क़रीबी पड़ोसी और घनिष्ठ मित्र देश है. हमारी नेबरहुड फ़र्स्ट पॉलिसी और सागर विज़न में मालदीव का महत्वपूर्ण स्थान है.”

    “भारत ने सदैव मालदीव के लिए फ़र्स्ट रिस्पॉन्डर की भूमिका निभाई है. चाहे उसमें मालदीव के लोगों के लिए ज़रूरत की चीज़ों को पूरा करना हो, प्राकृतिक आपदा के समय पीने का पानी उपलब्ध कराना हो, कोविड के समय वैक्सीन देने की बात हो, भारत ने हमेशा पड़ोसी होने के दायित्व को निभाया है.”

    पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि डिवेलपमेंट पार्टनरशिप हमारे संबंधों का अहम स्तंभ है, इसमें हमेशा हमने मालदीव के लोगों की प्राथमिकताओं को प्रमुखता दी है.

    “इस वर्ष एसबीआई ने मालदीव के 100 मिलियन डॉलर के ट्रेज़री बिल्स का रोलऑवर किया है. आज मालदीव की आवश्यकता अनुसार 400 मिलियन डॉलर और 3000 करोड़ रुपये का करेंसी स्वैप समझौता भी संपन्न हुआ है.”

  13. कराची एयरपोर्ट के पास हुए धमाकों में अपने नागरिकों की मौत पर चीन ने बयान जारी किया

    कराची में धमाके के बाद तैनात सुरक्षा कर्मी

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, कराची में धमाके के बाद तैनात सुरक्षा कर्मी

    पाकिस्तान के कराची में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हुए धमाकों में दो चीनी नागरिकों की मौत हुई है.

    इस घटना पर पाकिस्तान में चीन के दूतावास ने अपना बयान जारी किया है. चीनी दूतावास के बयान के मुताबिक़, छह अक्तूबर को रात क़रीब 11 बजे पोर्ट क़ासिम इलेक्ट्रिक पावर कंपनी (प्राइवेट लिमिटेड) के चीनी स्टाफ़ के एक क़ाफ़िले पर हमला हुआ.

    यह हमला कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हुआ जिसमें दो चीनी नागरिक मारे गए और एक चीनी नागरिक घायल हो गया. इसके अलावा कुछ स्थानीय लोग भी हताहत हुए हैं.

    चीनी दूतावास और पाकिस्तान में वाणिज्यिक दूतावास ने कहा, “हम इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं.”

    इसके अलावा दूतावास ने यह भी लिखा कि "हम इस हमले में हताहत हुए दोनों ही देशों के निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवार के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं.

    हम पाकिस्तान के साथ मिलकर इस स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. चीनी दूतावास और वाणिज्यिक दूतावास ने हमले के बाद तत्काल एक आपातकालीन प्लान को भी शुरू किया है.

    इस प्लान के तहत पाकिस्तान से हमले की गहन जांच करने, अपराधियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने और पाकिस्तान में मौजूद चीनी नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित कराने के सभी प्रयास किए जाएंगे."

    इस घटना की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान के ही एक अलगाववादी समूह ‘बलूच लिबरेशन’ आर्मी' ने ली है.

    समूह का कहना है कि उन्होंने चीनी इंजीनियरों और निवेशकों के काफ़िले को अपना निशाना बनाया था.

    इस घटना के बाद शंघाई सहयोग संगठन के नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेज़बानी की तैयारी के चलते पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

  14. पीएम मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू के बीच हुई मुलाक़ात

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू

    इमेज स्रोत, @MEAIndia

    इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू

    मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट के ज़रिए दोनों ही नेताओं के मुलाक़ात की तस्वीरों को पोस्ट किया है.

    उन्होंने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में मोहम्मद मुइज़्ज़ू का गर्मजोशी से स्वागत किया. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रिश्तों को आगे ले जाने पर बात की है.”

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात करने से पहले मालदीव के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाक़ात की थी. इसके अलावा उन्होंने राजघाट का दौरा भी किया था.

    मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा के तहत रविवार की शाम को दिल्ली पहुंचे थे.

    रविवार की रात मालदीव के राष्ट्रपति ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाक़ात की थी.

    इस मुलाक़ात के बारे में एस. जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट भी लिखी. अपनी पोस्ट में विदेश मंत्री ने लिखा, “राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू से उनकी भारत यात्रा की शुरुआत में मिलकर ख़ुशी हुई. मैं दोनों देशों के बीच रिश्तों को मज़बूती देने के लिए उनके प्रयासों की सराहना करता हूं.”

    अपनी भारत यात्रा से पहले मालदीव के राष्ट्रपति ने बीबीसी को ईमेल के ज़रिए इंटरव्यू भी दिया था.

  15. लालू प्रसाद यादव और उनके बेटों को लैंड फ़ॉर जॉब केस में मिली ज़मानत

    लालू प्रसाद यादव (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, लालू प्रसाद यादव (फ़ाइल फ़ोटो)

    दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके बेटों को लैंड फॉर जॉब मामले में ज़मानत दे दी है.

    समाचार एजेंसी एएनआई और पीटीआई दोनों ने ही इसकी पुष्टि भी कर दी है.

    इस मामले में लालू प्रसाद यादव के साथ उनके दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव भी अभियुक्त हैं.

    हालांकि इन सभी को एक लाख रुपये का बेल बॉन्ड भरना पड़ेगा. इस मामले में अब अगली सुनवाई 25 अक्तूबर को होगी.

    बेल मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा, “हमारे ख़िलाफ़ राजनीतिक साज़िश की गई है और सरकारी एजेंसियों का ग़लत इस्तेमाल किया गया है. इस मुक़दमे में कोई भी दम नहीं है. हम इस केस को ज़रूर जीतेंगे.”

    लालू प्रसाद यादव पर आरोप हैं कि रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने ग्रुप डी में नौकरी देने के बदले ज़मीनें ली थीं.

    इस मामले में ईडी की जांच जारी है और उसके घेरे में लालू प्रसाद यादव समेत उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव, बेटियां मीसा भारती और हेमा यादव भी हैं.

    इसके अलावा लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में भी दोषी हैं. इस घोटाले के अलग-अलग पांच मामलों में उन्हें अदालत ने दोषी ठहराया है. 3 अक्तूबर 2013 को उन्हें सीबीआई की विशेष अदालत ने पहली बार पांच साल की सज़ा सुनाई थी जिसके बाद उन्हें अपनी लोकसभा सदस्यता गंवानी पड़ी थी.

    बीते चार सालों से लालू यादव ज़मानत पर जेल से बाहर हैं. बीते साल अक्तूबर में सीबीआई ने उनकी ज़मानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाई कोर्ट के फ़ैसले को पलटने से इनकार कर दिया था.

  16. इसराइल ने हिज़्बुल्लाह के हथियारों के ठिकानों पर किए हवाई हमले

    इसराइली सेना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इसराइली सेना का टैंक (फ़ाइल फ़ोटो)

    इसराइल ने रविवार की देर रात लेबनान पर कई सारे हवाई हमले किए हैं. ये हमले लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी हिस्से पर किए गए.

    इसराइली सेना ने कहा है कि उन्होंने हिज़्बुल्लाह के हथियार भंडारों को निशाना बनाया है. वहीं इसराइली अधिकारी यह जांच कर रहे हैं कि कैसे रविवार की रात हिज़्बुल्लाह के पांच रॉकेट इसराइल के एयर डिफ़ेंस सिस्टम को भेदने में कामयाब रहे.

    रविवार की रात हिज़्बुल्लाह की पांच मिसाइलें इसराइल के हाएफ़ा शहर में गिरी थीं. जिसमें कुछ लोग घायल भी हुए थे.

    वहीं ईरानी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ ईरान ने दोबारा से अपनी हवाई सेवाओं को बहाल कर दिया है. इससे पहले इसराइली हमलों के डर से ईरान ने अपनी हवाई सेवओं और कुछ एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया था.

    इसराइली एंबुलेंस सर्विस के मुताबिक़, हिज़्बुल्लाह के इसराइल पर किए गए रॉकेट हमलों में 10 इसराइली घायल हुए हैं.

    इसराइली सेना ने ग़ज़ा के एक अस्पताल पर भी हमला किया है. इसराइल का कहना है कि इस अस्पताल से हमास के सदस्य अपना ऑपरेशन चला रहे थे.

    आईडीफ़ का कहना है कि इन कमांड और कंट्रोल सेंटर का इस्तेमाल हमास, इसराइल में हमले के लिए करता था.

  17. अमेरिका के फ़्लोरिडा में बैरल तूफ़ान की वजह से स्टेट इमरजेंसी का एलान

    फ़्लोरिडा में घरों को खाली करते हुए लोग

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, फ़्लोरिडा में घरों को खाली करते हुए लोग

    अमेरिका के फ़्लोरिडा के कुछ हिस्सों में बैरल तूफ़ान के चलते स्टेट इमरजेंसी का एलान कर दिया गया है.

    राष्ट्रीय तूफ़ान सेंटर ने यह पुष्टि की है कि मेक्सिको से कुछ दूरी पर ही स्थित मिल्टन के तट पर आते-आते बैरल तूफ़ान पहली श्रेणी के तूफ़ान में तब्दील हो गया है.

    फ़्लोरिडा में बैरल के 10 दिन पहले ही हेलन तूफ़ान आया था. यह 2005 में आए कटरीना तूफ़ान के बाद सबसे घातक तूफ़ान था.

    साल 2005 में कैटरीना तूफ़ान की वजह से कम से कम 225 लोग मारे गए थे. वहीं सैंकड़ो लोग लापता भी हो गए थे.

    फ़्लोरिडा में हेलेन तूफ़ान की वजह से कम से कम 14 लोगों की जान गई थी. वहीं रविवार को बैरल तूफ़ान की वजह से फ़्लोरिडा में हवाओं की रफ़्तार 130 कि.मी. प्रति घंटे तक की थी.

    साथ ही बैरल तूफ़ान की वजह से सोमवार को भारी बारिश की आशंका भी जताई गई है. इसके अलावा कई सारे लोगों ने एहतियातन अपने घरों को खाली भी कर दिया है.

  18. पीएम मोदी से मुलाक़ात करेंगे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू

    मोहम्मद मुइज़्ज़ू (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मोहम्मद मुइज़्ज़ू (फ़ाइल फ़ोटो)

    मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा के तहत भारत पहुंच गए हैं.

    सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोहम्मद मुइज़्ज़ू के बीच मुलाक़ात होगी. इससे पहले रविवार की रात मालदीव के राष्ट्रपति ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाक़ात की.

    इस मुलाक़ात के बारे में एस. जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट भी लिखी. अपनी पोस्ट में विदेश मंत्री ने लिखा, “राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू से उनकी भारत यात्रा की शुरुआत में मिलकर ख़ुशी हुई. मैं दोनों देशों के बीच रिश्तों को मज़बूती देने के लिए उनके प्रयासों की सराहना करता हूं.”

    एस जयशंकर ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोहम्मद मुइज़्ज़ू की मुलाक़ात का ज़िक्र करते हुए लिखा, मुझे पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री के साथ मालदीव के राष्ट्रपति की मुलाक़ात दोनों देशों के रिश्तों को और भी मज़बूत बनाएगी.

    बीबीसी के साथ बातचीत में क्या बोले मुइज़्ज़ू

    अपनी भारत यात्रा से पहले मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने बीबीसी से बातचीत भी की थी. इस बातचीत में उन्होंने यह भरोसा जताया कि इस मुश्किल समय में भारत उनकी सहायता के लिए ज़रूर आगे आएगा.

    मालदीव को इन दिनों भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. मालदीव पर भारी कर्ज़ है.

    बीते सितम्बर महीने में मालदीव का विदेशी मुद्रा भंडार क़रीब 440 मिलियन डॉलर का रह गया था, जो कि महज़ डेढ़ महीने के आयात के लिए पर्याप्त है.

    मुइज़्ज़ू ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में उम्मीद जताते हुए कहा, “भारत विकास में हमारे सबसे बड़े भागीदारों में से एक है और वह हमारी स्थिति से पूरी तरह से वाकिफ़ है. हमें उम्मीद है कि हमारे सामने आने वाली चुनौतियों के लिए बेहतर विकल्प और समाधान खोजने के लिए भारत हमेशा तैयार रहेगा.”

  19. बेरूत में भारी बमबारी के बीच तबाही का मंज़र, क्लीनिक देख बोलीं डॉक्टर “मेरा दिल फटने वाला है”

    इसराइली हवाई हमले में तबाह हुआ क्लीनिक

    इमेज स्रोत, Joel Gunter/BBC

    इमेज कैप्शन, इसराइली हवाई हमले में तबाह हुआ क्लीनिक

    बेरूत में हुए हवाई हमलों में एक डॉक्टर तगरिद डायब का क्लीनिक भी पूरी तरह से तबाह हो गयाहै.

    डॉ. तगरिब शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई हवाई हमलों की चेतावनी के बारे में कुछ भी नहीं जानती थीं.

    हालांकि अपने क्लीनिक के ताबह होने की जानकारी उनको अपनी बेटी से मिली. उनकी बेटी ने ही डॉ. तगरिब को तबाह हुए क्लीनिक की तस्वीर भेजी थी.

    इसराइली सेना के अरबी भाषा के प्रवक्ता कर्नल अविचाई एद्राई लेबनान में होने वाले हवाई हमलों को लेकर सोशल मीडिया पर चेतावनी को पोस्ट करते रहते हैं.

    डॉ. तगरिब ने हवाई हमलों में अपने क्लीनिक के तबाह होने पर कहा, “मुझे लगा जैसे मेरा दिल फटने वाला है.”

    लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि शनिवार की देर रात शुरू हुए इसराइली हवाई हमले में 23 लोगों की जान गई है.

    मंत्रालय ने यह भी कहा है कि इन हवाई हमलों में 93 लोग ज़ख्मी भी हुए हैं. इसराइल लगातार लेबनान स्थित हिज़्बुल्लाह पर हवाई हमले कर रहा है.

    इसराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर ही सबसे घातक हमले किए हैं.

    इसराइली सेना ने कहा है कि उसने हिज़्बुल्लाह के हथियारों के भंडार और दूसरी सुविधाओं को निशाना बनाया है.

    इसराइल का कहना है कि हिज़्बुल्लाह के ख़िलाफ़ उसकी लड़ाई का सबसे बड़ा मकसद, देश के उत्तरी हिस्से से पलायन कर गए लोगों को उनके घर वापस लाना है.

    पिछले साल सात अक्तूबर को हमास के हमले के बाद इसराइल के उत्तरी हिस्से के कई सारे लोगों ने पलायन कर दिया था.

  20. पाकिस्तान: कराची एयरपोर्ट के पास धमाकों में दो चीनी नागरिकों की मौत

    कराची एयरपोर्ट के पास धमाके बाद का दृश्य

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कराची एयरपोर्ट के पास धमाके बाद का दृश्य

    पाकिस्तान के कराची में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास रविवार की देर रात एक धमाके में दो चीनी नागरिकों की मौत हुई है. इस घटना में एक चीनी नागरिक घायल भी हुआ है.

    चीन ने इस घटना पर बयान जारी करते हुए कहा, “पाकिस्तान में कराची अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुए आतंकवादी हमले में हमारे दो नागरिक मारे गए हैं.”

    चीनी दूतावास ने अपने बयान में कई स्थानीय लोगों के घायल होने का भी ज़िक्र किया है.

    इस घटना की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान के ही एक अलगाववादी समूह ‘बलूच लिबरेशन’ आर्मी ने ली है.

    समूह का कहना है कि उन्होंने चीनी इंजीनियरों और निवेशकों के काफ़िले को अपना निशाना बनाया था.

    घटनास्थल का दौरा करने वाले कराची पुलिस के प्रवक्ता गुलाम महेसर ने पत्रकारों को बताया कि धमाके से एक ईंधन टैंकर में आग भी लग गई, जिससे आस-पास के कई वाहन जल गए.

    इस घटना के बाद शंघाई सहयोग संगठन के नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी की तैयारी के चलते पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.