कनाडा ने अप्रवासियों की नीति में किया अस्थायी बदलाव, प्रधानमंत्री ट्रूडो क्या बोले?

कनाडा सरकार ने अगले दो सालों के लिए अप्रवासियों से जुड़ी नीति को बदलने का फैसला किया है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने गुरुवार को यह घोषणा की.

सारांश

लाइव कवरेज

सौरभ यादव और सुमंत सिंह

  1. नमस्कार,

    अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक्त आ गया है. मुझे यानी बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह को दीजिए इज़ाज़त. कल कुछ नई और महत्वपूर्ण खबरों के साथ फिर आपसे जुड़ेंगे.

    लेकिन जाने से पहले आप आज की महत्वपूर्ण खबरें नीचे दी गई लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    पीएम मोदी ने ब्रिक्स के आख़िर में ऐसा क्या कहा कि चीन और रूस को चुभने वाला बताया जा रहा. इस ख़बर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    भारत- चीन समझौते पर क्यों उठ रहे हैं सवाल, क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट. इस ख़बर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    युवराज सिंह की संस्था का ब्रेस्ट कैंसर पर विज्ञापन विवाद में क्यों. इस ख़बर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    एलन मस्क और मुकेश अंबानी के बीच आख़िर किस बात की चल रही है 'लड़ाई'. इस ख़बर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    बेरूत पर घातक इसराइली हमले में बचने वालों ने क्या बताया. इस ख़बर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

  2. कनाडा ने अप्रवासियों की नीति में किया अस्थायी बदलाव, प्रधानमंत्री ट्रूडो क्या बोले?

    जस्टिन ट्रू़डो

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रू़डो (फ़ाइल फ़ोटो)

    कनाडा सरकार ने अगले दो सालों के लिए अप्रवासियों से जुड़ी नीति को बदलने का फैसला किया है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने गुरुवार को यह घोषणा की.

    ट्रूडो ने कहा, “हम अगले दो सालों में कनाडा आने वाले अप्रवासियों की संख्या में कमी करने जा रहे हैं. यह अस्थायी निर्णय है, जो कि हमारी जनसंख्या वृद्धि को रोकने और हमारी अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए लिया गया है.”

    उन्होंने कहा, “सभी कनाडाई लोगों के लिए हमारे सिस्टम को सही तरीके से काम करना होगा.”

    इससे पहले प्रधानमंत्री ट्रूडो ने कहा था, “हम कनाडा में अस्थायी विदेशी कर्मचारियों की संख्या कम करने जा रहे हैं.”

    उन्होंने कहा था, “हम कंपनियों के लिए सख्त नियम ला रहे हैं ताकि वे यह साबित कर सकें कि वे पहले कनाडाई कर्मचारियों को नौकरी क्यों नहीं दे सकते हैं.”

  3. विधानसभा चुनाव: कांग्रेस और एनसीपी ने महाराष्ट्र में उम्मीदवारों की सूची जारी की

    शरद पवार और राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, शरद पवार और राहुल गांधी (फ़ाइल फ़ोटो)

    कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र गुट) ने गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.

    कांग्रेस ने महाराष्ट्र में 48 उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की है. इसके अलावा पार्टी ने झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए सात उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है.

    वहीं एनसीपी (शरद चंद्र गुट) ने महाराष्ट्र में 45 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है.

  4. चक्रवाती तूफ़ान 'दाना' पर निगरानी के लिए पूरी रात सचिवालय में रहेंगी ममता बनर्जी, प्रभाकर मणि तिवारी, बीबीसी के लिए कोलकाता से

    ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वो रात भर सचिवालय में रह कर परिस्थिति पर नजर रखेंगी (फ़ाइल फ़ोटो)

    चक्रवाती तूफान दाना से उपजी परिस्थिति पर निगरानी के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बृहस्पतिवार को पूरी रात राज्य सचिवालय नवान्न में रहेंगी.

    उन्होंने पत्रकारों से कहा, “इंसान का जीवन बहुमूल्य है. लोगों की जान बचानी होगी. इसी वजह से स्कूल बंद कर दिए गए हैं. मैं रात भर सचिवालय में रह कर परिस्थिति पर निगाह रखूंगी.”

    मुख्यमंत्री के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी भी सचिवालय में रहेंगे. वहां उनके रहने और खाने की व्यवस्था की जा रही है.

    इस बीच, तूफान को ध्यान में रखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही बृहस्पतिवार शाम छह बजे से 15 घंटे के लिए बंद कर दी गई है. हुगली में फेरी सर्विस भी रोक दी गई है.

    लेकिन कोलकाता मेट्रो के एक प्रवक्ता ने बताया कि मेट्रो सेवाएं सामान्य रहेंगी. पूर्व और दक्षिण पूर्व रेलवे के सियालदह और हावड़ा सेक्शन में दो सौ से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इनमें लोकल के अलावा लंबी दूरी की कई ट्रेनें भी शामिल हैं.

    राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले इलाकों से करीब 3.57 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. अब तक 85 हजार से ज्यादा लोग 851 राहत शिविरों में पहुंच गए हैं.

    इस बीच, अलीपुर स्थिति मौसम विभाग ने बताया है कि दाना के धरती से टकराने के दौरान रात ढाई से सुबह करीब साढ़े पांच बजे तक समुद्र में नौ से 14.43 फीट तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं.

  5. उत्तरकाशी जनाक्रोश महारैली में हुआ पथराव व लाठीचार्ज, वैध मस्जिद को अवैध बताकर किया हंगामा, आसिफ़ अली, बीबीसी के लिए

    उत्तरकाशी में प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, Asif Ali

    इमेज कैप्शन, उत्तरकाशी में प्रदर्शन

    उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हिंदू संगठनों की ओर से निकाली जा रही महारैली में हंगामा हुआ है. प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक हुई है.

    इस दौरान पुलिस के ऊपर पथराव किया गया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं. विवाद बढ़ाने पर पुलिस की तरफ से लाठीचार्ज किया गया.

    24 अक्टूबर को उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के पास एक मस्जिद की वैधता पर सवाल उठाते हुए हिंदू संगठनों ने महारैली का आयोजन किया था.

    इस दौरान स्थानीय व्यापारियों की ओर से बाजार बंद कर इस रैली का समर्थन किया गया. प्रदर्शनकारी मुख्य बाजार से होते हुए भटवाड़ी रोड तक पहुंचे ही थे कि पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक लिया.

    इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई. बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया. पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया है.

    इसके बाद पुलिस की तरफ से भी बल प्रयोग किया. जिस मस्जिद को लेकर हिंदूवादी संगठन हंगामा कर रहे हैं, उस मस्जिद को जिला प्रशासन पहले ही वैध बता चुका है.

    इस संबंध में जिला प्रशासन की तरफ से 21 अक्टूबर को एक प्रेस नोट जारी किया गया था, जिसमें मस्जिद के बारे में पूरी जानकारी दी गई थी.

    घायल पुलिसकर्मी

    इमेज स्रोत, Asif Ali

    इमेज कैप्शन, पुलिस के ऊपर हुए पथराव में कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं

    गढ़वाल के आईजी करण सिंह नगन्याल ने बताया, “प्रदर्शनकारियों को यह पता था कि यह मस्जिद अवैध तरीक़े से बनी है. डीएम उत्तरकाशी को यह देखने में आया कि यह मस्जिद उनकी अपनी निजी ज़मीन पर बनाई गई है. इस संबंध में उन्होंने सभी जाँच इत्यादि की है. यह मस्जिद वैध तरीक़े से बनी है और बहुत पुरानी है.”

    उन्होंने कहा, ”प्रदर्शनकर्ताओं में हिंदू संगठन से जुड़े स्वामी दर्शन भारती और श्री राम सेना के जितेंद्र चौहान ने पहले प्रदर्शन की अनुमति नहीं ली थी. फिर जब प्रदर्शन की अनुमति ली गई तब रूट तय किया गया और प्रदर्शन किया गया.”

    वहीं उत्तरकाशी ज़िला एसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया, “प्रदर्शनकारियों को एक रूट दिया गया था जिस पर उनको चलना था. उन्होंने वह रूट छोड़कर दूसरे रास्ते पर चलने की कोशिश की.”

    “जहाँ उन्हें रोकने पर धक्का मुक्की हुई जिसके बाद प्रदर्शनकारियों की तरफ़ से पुलिस पर पत्थरबाज़ी की गई, जिसमें पुलिसवालों को चोटें आई हैं.”

  6. जस्टिस संजीव खन्ना होंगे भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश

    जस्टिस संजीव खन्ना

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जस्टिस संजीव खन्ना (फ़ाइल फ़ोटो)

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत के अगले चीफ़ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है. भारत के अगले चीफ़ जस्टिस संजीव खन्ना होंगे. वो सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ की जगह लेंगे.

    चीफ़ जस्टिस चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं.

    कानून एवं न्याय विभाग के राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने जानकारी देते हुए कहा, “भारत के संविधान से मिली शक्ति का प्रयोग करते हुए और भारत के चीफ़ जस्टिस से सलाह लेकर राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना को 11 नवंबर 2024 से भारत के चीफ़ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया है.”

  7. भारत-चीन समझौते पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- यह निरंतर बातचीत की ताक़त

    राजनाथ सिंह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, राजनाथ सिंह (फ़ाइल फ़ोटो)

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में भारतीय सेना के चाणक्य रक्षा संवाद के दूसरे संस्करण के दौरान कहा कि भारत-चीन के बीच ज़मीनी स्थिति बहाल करने पर सहमति बनी है.

    राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “एलएसी में मतभेदों को सुलझाने के लिए भारत और चीन के बीच सैन्य और राजनयिक स्तर पर बातचीत हुई. जिसके परिणामस्वरूप समान और पारस्परिक सुरक्षा के सिद्धांतों के आधार पर जमीनी स्थिति को बहाल करने के लिए एक व्यापक सहमति बनी है.”

    उन्होंने कहा, “इस समझौते में गश्त और पारंपरिक क्षेत्रों में चरवाहों को जाने की अनुमति शामिल है. यह निरंतर बातचीत करने की ताकत है क्योंकि देर-सवेर समाधान निकल ही आएगा.”

    भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर पट्रोलिंग को लेकर हाल ही में एक समझौता किया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कहा है कि भारत-चीन सीमा के इस हिस्से में गश्त का पैटर्न अप्रैल 2020 की स्थिति में लौट आएगा.

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सेना के वाहन पर चरमपंथी हमले की ख़बर

    भारतीय सेना के जवान

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, भारतीय सेना के जवान (सांकेतिक तस्वीर)

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के बारमूला में सेना के एक वाहन पर चरमपंथी हमला हुआ है. हमले में दो जवानों के घायल होने की भी ख़बर है.

    पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि बारामूला ज़िले के बोटापथरी में ‘आतंकवादियों’ ने सेना के वाहन पर फ़ायरिंग की.

    इस हमले की जानकारी देते हुए बारामूला पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते कहा, “बारामूला ज़िले के बोटापथरी सेक्टर में नागिन पोस्ट के पास सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई है. आगे की जानकारी तथ्यों की जांच के बाद दी जाएगी.”

    बारामूला पुलिस ने मीडिया से अपील करते हुए कहा, “मीडियाकर्मियों से अपील है कि वो बिना किसी जांच परख के कोई भी खबर न चलाएं.”

    भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने एक्स पर बताया, "बोटापथरी में भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई है. ज़्यादा जानकारी जुटाई जा रही है."

  9. कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त रहे संजय कुमार वर्मा बोले- 'खलिस्तानी समर्थक भारतीय छात्रों को लुभाने की कोशिश कर रहे'

    संजय कुमार वर्मा

    इमेज स्रोत, @HCI_Ottawa

    इमेज कैप्शन, संजय कुमार वर्मा (फ़ाइल फ़ोटो)

    कनाडा में भारत के उच्चायुक्त रहे संजय कुमार वर्मा ने निजी समाचार चैनल एनडीवी को दिए इंटरव्यू में कहा है कि खलिस्तान समर्थक कनाडा में शरण दिलाने का वादा कर भारतीय छात्रों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं.

    उन्होंने कहा, “भारतीय छात्र जहां रह रहे हैं वहां के आसपास की जानकारी होनी चाहिए. उन्हें खलिस्तानी चरमपंथियों से प्रभावित नहीं होना चाहिए.”

    संजय कुमार वर्मा ने कहा, “वर्तमान में कनाडा में मुझे लगता है कि भारतीय छात्रों के साथ-साथ एक बड़े भारतीय समुदाय को खलिस्तानियों से ख़तरा है. इसलिए अगर उन्हें कुछ भी संदिग्ध लगता है तो उन्हें तुरंत स्थानीय प्रशासन को रिपोर्ट करना चाहिए.”

    संजय वर्मा ने इस बात पर सहमति जताई कि कनाडा में खलिस्तानी समर्थक भारतीय छात्रों को खलिस्तान के प्रति प्रेरित करने की कोशिश कर रहे हैं.

    उन्होंने कहा, “कनाडा के जो आर्थिक हालात हैं, उससे नौकरियां पैदा नहीं हो रही हैं. जिसकी वजह से कई छात्र ऐसी नौकरियां कर रहे हैं जो बहुत निचले स्तर की हैं. और कनाडा में रहने वाले खलिस्तानी चरमपंथी छात्रों को पैसे और खाना देकर उन्हें लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ छात्र इससे प्रभावित हो जाते हैं.”

    संजय कुमार वर्मा ने कहा, “इन छात्रों से कहा जाता है कि वो ऐसी तस्वीरें खींचे जिसमें वो भारतीय एम्बेसी या कॉन्सुलेट के सामने भारत विरोधी गतिविधि या नारे लगाते दिखें. ऐसे में फिर छात्र शरण ढूंढते हैं, क्योंकि अगर वो भारत वापस आएंगे तो उन्हें इसकी सज़ा मिलेगी.”

  10. तोड़-फोड़ के आदेश पर कथित अवमानना से जुड़ी याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज किया

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सुप्रीम कोर्ट

    सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को उसके आदेश की कथित अवमानना से जुड़ी एक याचिका को ख़ारिज कर दिया है. यह जनहित याचिका गैर-लाभकारी संगठन नेशनल फेडेरेशन ऑफ़ इंडियन वूमन (एएफ़आईडब्ल्यू) ने दायर की थी.

    याचिका में कहा गया था कि उत्तराखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बगैर तोड़-फोड़ की कार्रवाई की गई और संपत्तियों को गिराया गया है. यह सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश की अवमानना है जिसमें कोर्ट ने कहा था कि बिना अनुमति के किसी भी संपत्ति को नहीं गिराया जाएगा.

    इस याचिका की सुनवाई करते हुए जस्टिस बी आर गवई, जस्टिस पी के मिश्रा और जस्टिस के वी विश्वनाथन की बेंच ने कहा, “हम मुसीबतें बढ़ाना नहीं चाहते. संपत्ति गिराए जाने से प्रभावित लोगों को कोर्ट आने दें.”

    याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया था कि प्रशासन ने हरिद्वार, जयपुर और कानपुर में शीर्ष अदालत के अनुमति के बगैर संपत्ति को गिराया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ याचिकाकर्ता के वकील ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट के आदेश में स्पष्ट था कि शीर्ष अदालत की अनुमति के बगैर किसी संपत्ति को नहीं गिराया जाएगा.”

  11. ज़िज़ेल पेलिको: पति पर कई बार बलात्कार करवाने से जुड़े केस में गवाही देने वाली फ़्रांसीसी महिला को मिल रही तारीफ़, लॉरा गोज़्ज़ी, बीबीसी न्यूज़

    ज़िज़ेल पेलिको

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ज़िज़ेल पेलिको के पति पर आरोप है कि उन्होंने पत्नी को नशीले पदार्थ देकर कई अजनबियों से सालों तक उनका बलात्कार कराया

    फ़्रांसीसी महिला ज़िज़ेल पेलिको के पति पर पिछले दिनों ये आरोप लगा था कि उन्होंने पत्नी को नशीले पदार्थ देकर सालों तक कई अजनबियों से उनका बलात्कार कराया. अदालत में इस मामले की सुनवाई शुरू हो गई है और इसके लिए ज़िज़ेल पेलिको गवाही देने पहुंचीं.

    फ़्रांस के एविनियोन की अदालत में ज़िज़ेल ने कहा कि वो चाहती हैं कि जिन महिलाओं का बलात्कार हुआ है वो ये जानें कि उन्हें किसी भी तरह की शर्मिंदगी महसूस नहीं करनी चाहिए. बल्कि ऐसा करने वालों को शर्मिंदा होना चाहिए.

    उन्होंने कहा, "मैं बलात्कार झेलने वाली सभी महिलाओं से कहना चाहती हूं कि वो कहें कि अगर मैडम पेलिको ये कर सकती हैं, तो हम भी कर सकते हैं. मैं नहीं चाहती कि वो खुद को शर्मिंदा महसूस करें."

    ज़िज़ेल पेलिको ने अदालत से इस मामले की खुली सुनवाई करने की दरख़्वास्त की है. उन्होंने ये भी अपील की है कि कथित बलात्कार के वीडियो भी दिखाए जाएं.

    ज़िज़ेल के साथ हुए अधिकांश कथित बलात्कार के वीडियो बनाए गए थे.

    हालांकि, अधिकतर अभियुक्तों ने ज़िज़ेल के साथ बलात्कार के आरोप ख़ारिज किए हैं. उनकी दलील है कि उन्हें इसलिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता है क्योंकि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि ज़िज़ेल होश में नहीं हैं और इसलिए उन्हें ये भी नहीं पता था कि वे उनका 'बलात्कार' कर रहे हैं.

    71 वर्षीय पेलिको की लीगल टीम ने अदालत से अपील की थी कि उनकी मुवक्किल को अब तक सुनवाई में दी गई गवाहियों और सबूतों पर जवाब देने का मौका मिले.

    पेलिको ने कहा कि वो पूरी तरह बर्बाद हो गई थीं और अब उन्हें दोबारा खड़ा होना है. उन्होंने कहा, "मैं नहीं जानती कि कभी खुद को ये सब समझा पाऊंगी या नहीं."

    अपने पूर्व पति का ज़िक्र करते हुए ज़िज़ेल ने कहा, "काश मैं उन्हें अभी भी डॉमिनिक़ कह के पुकार सकती. हमने 50 साल एक साथ बिताए हैं. मैं एक खुश और समृद्ध महिला थी."

    रुआंसी आवाज़ में वह कहती हैं, "आप भी एक परवाह करने वाले, मेरा ध्यान रखने वाले पति थे. मैंने कभी आप पर शक नहीं किया. हमने एक साथ खुशियां और गम देखे."

    फ्रांस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ज़िज़ेल के जज़्बे की फ़्रांस में तारीफ़ हो रही है

    ज़िज़ेल ने साल 2021 में डॉमिनिक से तलाक़ के लिए अर्ज़ी दी थी.

    फ़्रांस में कथित सामूहिक बलात्कार से जुड़ा ये मामला पिछले दिनों चर्चा में था.

    डॉमिनिक़ ने ये कबूला था कि उन्होंने इंटरनेट के ज़रिए कई लोगों को अपनी पत्नी का बलात्कार करने के लिए बुलाया. जबकि इस दौरान उनकी पत्नी नशीली दवाइयों के प्रभाव में थी.

    डॉमिनिक साल 2010 से लेकर 2020 तक चुपके से अपनी पत्नी को नशीले पदार्थ देते रहे.

    ज़िज़ेल ने कहा, "मैं उनसे (डॉमिनिक) कहना चाहूंगी कि मैंने हमेशा आपको ऊपर उठाना चाहा, उजाले की ओर ले जाना चाहा. लेकिन आपने मानवीय स्वभाव के सबसे काले पहलू को चुना. ये आपका चुनाव था."

    इस मामले की सुनवाई दो सितंबर से शुरू हुई थी. हालांकि, रोज़ाना कई घंटों सुनवाई के बावजूद अभी ये मुक़दमा बंद नहीं हुआ है. इस मामले में दिसंबर के आख़िरी सप्ताह में फ़ैसला आने की उम्मीद है.

    फ़्रांस में इस मुक़दमे की काफ़ी चर्चा है. पेलिको अब कई महिलाओं की आइकॉन हैं. लोग उनकी ओर से इस मामले की खुली सुनवाई करने की मांग की तारीफ़ कर रहे हैं.

    बीते शनिवार पेलिको के समर्थन में फ़्रांस के दर्जनों शहरों में मार्च निकाले गए.

  12. दिवाली-छठ के लिए स्पेशल ट्रेनें और नई रेल लाइनों समेत कैबिनेट की बैठक में हुए ये बड़े फ़ैसले

    अश्निनी वैष्णव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अश्निनी वैष्णव (फ़ाइल फोटो)

    गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में केंद्र सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी.

    कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये बड़े फ़ैसले-

    • दीवाली और छठ पूजा के लिए 7 हज़ार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, हर रोज़ दो लाख लोग यात्रा कर सकेंगे.
    • नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा और सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर डबल रेलवे लाइन परियोजना को मंजूरी मिली, 4553 करोड़ रुपये की लागत से 256 किलोमीटर की रेलवे लाइन को डबल किया जाएगा. इससे उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वोत्तर के राज्यों में कनक्टिविटी बढ़ेगी.
    • अमरावती रेलवे लाइन को मिली मंजूरी. कृष्णा नदी पर 3.2 किमी लंबा नया रेलवे पुल बनाया जाएगा. यह आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती को हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और नागपुर से जोड़ेगा.
    • एक हज़ार करोड़ रुपये का वेंचर कैपिटल फंड बनाया जाएगा, इससे स्पेस सेक्टर के स्टार्ट-अप को बढ़ावा मिलेगा.
  13. कांग्रेस ने कहा- यूपी विधानसभा उपचुनाव में नहीं उतारेंगे उम्मीदवार

    अविनाश पांडे

    इमेज स्रोत, @avinashpandeinc

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता अविनाश पांडे

    कांग्रेस पार्टी ने ये स्पष्ट कर दिया है कि उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनावों में वह अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी.

    उत्तर प्रदेश में कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, "आज जिस तरह से उत्तर प्रदेश और पूरे देश में राजनीतिक और सामाजिक तनाव बढ़ रहा है, जिस उद्देश्य को लेकर इंडिया गठबंधन बनाया गया. आज प्रश्न अपने संगठन या अपने पार्टी को बढ़ाने का नहीं बल्कि समय है हम सबको मिलकर संविधान को बचाने का, भाईचारे को बचाने का."

    उन्होंने कहा, "इन उद्देश्यों को लक्ष्य में रखते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सभी सदस्यों से चर्चा और कांग्रेस अध्यक्ष से सहमति लेकर हमने निर्णय लिया है कि यूपी में कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जीतने में मदद करेगी."

    इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी एक्स पर किए एक पोस्ट में कहा था कि बात सीट की नहीं जीत की है. इसी रणनीति के तहत इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे.

    अखिलेश यादव का ये ट्वीट ऐसे समय आया जब पिछले कई दिनों से कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे पर खींचतान की चर्चा जोरों पर थी.

    यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होंगे.

  14. भारत-न्यूज़ीलैंड पुणे टेस्ट: पहले दिन का खेल ख़त्म, भारत ने एक विकेट खोकर 16 रन बनाए

    यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल (फ़ाइल फ़ोटो)

    पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट का पहला दिन ख़त्म हो गया है.

    खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में एक विकेट खोकर 16 रन बना लिए हैं. क्रीज़ पर छह रन बनाकर यशस्वी जायसवाल और 10 रन बनाकर शुभमन गिल मौजूद हैं.

    कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्हें टिम साउदी ने क्लीन बोल्ड किया.

    इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम ने 259 रन बनाए थे. न्यूज़ीलैंड की ओर से सबसे ज़्यादा 76 रन डेवोन कॉनवे ने बनाए. जबकि रचिन रवींद्र ने 65 रनों की पारी खेली.

    न्यूज़ीलैंड के सभी दस विकेट भारतीय स्पिनर्स के नाम रहे. वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे अधिक 7 विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट झटके.

    भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ का यह दूसरा खेला जा रहा है. पहला मैच बेंगलुरु में हुआ था, जिसमें न्यूज़ीलैंड ने जीत हासिल की थी.

  15. ब्रेकिंग न्यूज़, भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने संन्यास का एलान किया

    रानी रामपाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, रानी रामपाल (फ़ाइल फ़ोटो)

    भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने गुरुवार को अपने रिटायरमेंट का एलान कर दिया है.

    हरियाणा के छोटे से शहर से आने वाली रानी रामपाल का करियर 16 साल का रहा. उनके पिता गाड़ी खींचने का काम करते थे.

    29 साल की रानी रामपाल भारत की बेहतरीन हॉकी खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम चौथे स्थान पर रही थी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ रानी रामपाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने रिटायरमेंट का एलान करते हुए कहा, “बहुत ही शानदार यात्रा रही. मैंने यह कभी नहीं सोचा था कि मैं इतने लंबे वक्त तक भारत के लिए खेल पाऊंगी.”

    उन्होंने कहा, “मैंने बचपन से बहुत गरीबी देखी है लेकिन मेरा ध्यान हमेशा कुछ करने पर था, देश का प्रतिनिधित्व करने पर था.”

    वहीं समाचार एजेंसी एएनआई से रानी रामपाल ने कहा, "बहुत सारे खूबसूरत पल रहे हैं क्योंकि 15-16 साल का बहुत लंबा सफ़र था. पहली बार जब इंडिया की जर्सी मिली थी वह बहुत ही खूबसूरत पल था क्योंकि उसके लिए बचपन से बहुत मेहनत की थी. मुझे खेल रत्न और पद्मश्री मिला, दो बार इंडिया को ओलंपिक में रिप्रज़ेंट करना, मुझे लगता है बहुत ही कम लोगों को ये नसीब होता है."

    "एशियन गेम्स में मेडल जीतना, एशिया कप में मेडल जीतना, ओलंपिक में फोर्थ फिनिश करना, सेमीफाइनल खेलना, 14 साल की उम्र में वर्ल्ड इलेवन टीम में आना, ऐसे बहुत सारे खूबसूरत पल हैं जो हमेशा यादगार पल रहेंगे."

    "जब मैंने सात साल की उम्र में शुरू किया था तब कोई बच्चा नहीं सोचना कि यहां तक पहुंचेंगे, हमने भी नहीं सोचा था. लेकिन जैसे-जैसे लाइफ आगे जाती है आप मेहनत करते हो, छोटी-छोटी चीज़ें अचीव करते हो तो आपको लगने लगता है क्योंकि कुछ मोटिवेशन भी मिलता है."

    उन्होंने कहा, "इतने गरीब घर से आना, कच्चे घरों में रहना, हमें लगता था कि हम कभी एक अच्छा घर बना पाएंगे कि नहीं. एक टाइम खाना मिल गया तो दूसरे टाइम लगता था कि खाना मिलेगा कि नहीं मिलेगा. ऐसा लगता था कि ये सब हालात बदलने के लिए हॉकी एक ज़रिया है. जिसके ज़रिए हम मेहनत करके लाइफ में कुछ कर सकते हैं."

    "एक अच्छे कोच मिले, जिनकी अच्छी गाइडेंस मिली. उन्होंने सिर्फ एक हॉकी प्लेयर नहीं बनाया है बल्कि लाइफ़ में ऐसी चीज़े सिखाई जो शायद अभी तक हमारे साथ हैं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  16. पुणे टेस्ट में न्यूज़ीलैंड की पहली पारी 259 रनों पर सिमटी, वॉशिंगटन सुंदर ने लिए सात विकेट

    भारतीय क्रिकेट टीम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, वाशिंगटन सुंदर को कुलदीप यादव की जगह टीम में शामिल किया गया है

    भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन न्यूज़ीलैंड की टीम 259 रनों पर सिमट गई है. भारत की ओर से सबसे ज़्यादा विकेट वॉशिंगटन सुंदर ने लिए.

    उन्होंने 59 रन देकर सात कीवी बल्लेबाजों को चलता किया. वहीं न्यूज़ीलैंड की ओर से सबसे ज़्यादा 76 रन डेवोन कॉनवे ने बनाए. जबकि रचिन रवींद्र ने 65 रनों की पारी खेली.

    भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट झटके.

    वॉशिंगटन सुंदर

    भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ का यह दूसरा मैच पुणे में खेला जा रहा है. पहला मैच बेंगलुरु में हुआ था, जिसमें न्यूज़ीलैंड ने जीत हासिल की थी.

  17. तुर्की की सेना ने एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज़ पर हमले के बाद इराक़ और सीरिया में जवाबी कार्रवाई की

    बंदूकधारी हमलावर

    इमेज स्रोत, AP

    इमेज कैप्शन, वीडियो में दो बंदूकधारी गोलियां चलाते देखे गए हैं

    तुर्की की सरकार ने कहा है कि उनकी सेना ने बुधवार रात को इराक़ और सीरिया में कुर्द चरमपंथी संगठन पीकेके के ठिकानों पर हमले किए हैं. तुर्की ने कल अंकारा में हुए हमले के लिए इसी संगठन को ज़िम्मेदार ठहराया था. इस हमले में पाँच लोगों की मौत हो गई थी.

    बुधवार को तुर्की की राजधानी अंकारा से करीब 40 किमी दूर सरकारी एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज़ पर हमला हुआ था, जिसमें पांच लोगों की मौत हुई थी, जबकि 22 लोग घायल हुए थे.

    तुर्की ने इस हमले का आरोप कुर्दिश संगठन पीकेके पर लगाया था. हमले के कई वीडियो भी सामने आए थे, जिसमें दो बंदूकधारी एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज़ के प्रवेश द्वार के पास गोलियां चलाते देखे गए थे.

    हालांकि, इस हमले की ज़िम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली थी.

    तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, “जवाबी हमले में आतंकवादियों के कुल 32 ठिकानों को सफलतापूर्वक तबाह कर दिया गया है.”

    राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप आर्दोआन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज़ पर हुए हमले को ‘जघन्य’ बताया है.

    गृह मंत्री अली यर्लिकाया ने कहा था, “हमला करने वाले दो लोगों को मार दिया गया है, जिनमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं.”

    उन्होंने बताया कि इस हमले में संभव: पीकेके (कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी) का हाथ है.

    पीकेके को तुर्की एक ‘आतंकवादी’ संगठन मानता है और इसपर प्रतिबंध लगा रखा है. अमेरिका और ब्रिटेन 1980 के दशक से कुर्द अल्पसंख्यकों को तुर्की में और अधिक अधिकार देने के लिए तुर्की से लड़ाई लड़ रहे हैं.

  18. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: महाविकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे के बारे में कांग्रेस ने दी ये जानकारी

    महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले (फाइल फोटो)

    महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने बताया है कि महाविकास अघाड़ी के घटक दलों के बीच 85-85-85 सीटों पर बात बन गई है और गुरुवार शाम या शुक्रवार तक इसकी घोषणा हो जाएगी.

    नाना पटोले ने कहा, “हमने कल 85-85 सीटों का बंटवारा किया है. आज शाम या कल तक सीटों की घोषणा हो जाएगी.”

    महाराष्ट्र में इस बार के विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला है. महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, एनसीपी (शरद चंद्र गुट) और शिवसेना (उद्धव गुट) शामिल है.

    जबकि महायुति गठबंधन में बीजेपी, एनसीपी (अजित गुट) और शिवसेना (शिंदे गुट) शामिल है.

    महाविकास अघाड़ी के घटक दलों में से शिवसेना ने बुधवार को 65 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. पार्टी नेता संजय राउत ने बताया था कि 270 सीटों पर महाविकास अघाड़ी के बीच 85-85-85 के फॉर्मूले पर सहमति बनी है.

    इस फॉर्मूले के तहत कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद चंद्र गुट) के बीच 85-85 सीटों का बंटवारा होगा. हालांकि संयज राउत ने बाद में कहा कि उम्मीदवारों के नाम में कुछ बदलाव किया जा सकता है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ संजय राउत ने गुरुवार को इस बात का संकेत दिया कि महाविकास अघाड़ी के घटक दल कुछ सीटों को आपस में बदल सकते हैं.

    वहीं महायुति के घटक दल एनसीपी (अजित गुट) ने भी बुधवार को अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी.

    एनसीपी (अजित गुट) ने पहली सूची में 38 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे. छगन भुजबल को येवला से टिकट दिया गया था जबकि दिलीप वालसे पाटिल को आंवेगाव से टिकट दिया गया था.

    इस बार के चुनाव में एनसीपी (अजित गुट) पहली बार बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने जा रही है.

  19. प्रियंका गांधी के नामांकन और अपने चुनाव लड़ने की संभावनाओं के बारे में रॉबर्ट वाड्रा ने क्या कहा?

    रॉबर्ट वाड्रा

    इमेज स्रोत, ANI

    वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रियंका गांधी के नामांकन भरने के बाद उनके पति और बिज़नेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने प्रतिक्रिया दी है.

    रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि वो प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने के फ़ैसले से बहुत खुश हैं.

    प्रियंका गांधी ने बुधवार को वायनाड से नामांकन भरा था. वायनाड में 13 नवंबर को वोटिंग और 23 नवंबर को मतों की गिनती होगी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई से रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि उन्होंने खुद चुनाव लड़ने का फ़ैसला लिया. वो अब अपने लिए प्रचार करेंगी. बीते 35 सालों से मैं उन्हें जानता हूं. उन्होंने हमेशा दूसरों की मदद की है, काम किया है. इस बार वो खुद के लिए प्रचार करेंगी. मैं बहुत खुश हूं कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें वायनाड सीट से चुनाव लड़ने के लिए चुना."

    रॉबर्ट वाड्रा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "मैं हमेशा चाहता था कि वो सिर्फ़ प्रचार न करें बल्कि संसद में जाएं. कांग्रेस पार्टी के लिए भी संसद में प्रियंका का जुड़ना बहुत अच्छा रहेगा."

    अपने चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "जहां तक मेरा सवाल है तो मैं अभी तो लोगों के बीच में हूं, ग्राउंड पर हूं. मैं अपनी चैरिटी के ज़रिए लोगों की सेवा करता हूं. कभी भी लोगों को लगेगा कि मुझे भी सक्रिय राजनीति में आना चाहिए और संसद में होना चाहिए तो मैं वो कदम उठाऊंगा."

  20. नमस्कार

    अब तक बीबीसी संवाददाता सौरभ यादव इस लाइव पेज के ज़रिये आप तक दिन की अहम ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह आप तक आगे की ख़बरें पहुंचाएंगे.

    आप इस वक़्त हमारी वेबसाइट पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    झारखंड में बीजेपी ने चार पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत इन नेताओं के रिश्तेदारों को दिए टिकट. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    24 साल के पृथ्वी को अधिक वज़न और कथित तौर पर अनुशासनहीनता के कारण मुंबई की रणजी ट्रॉफ़ी टीम से बाहर कर दिया गया है पृथ्वी शॉ: एक होनहार खिलाड़ी कैसे आसमान से ज़मीन पर आ गया. पूरी रिपोर्ट को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने भारतीय नागरिक विकास यादव के ख़िलाफ़ भाड़े पर हत्या करवाने की साज़िश रचने का मामला दर्ज किया है. विकास यादव से पहले इनपर भी लग चुके हैं विदेशों में भारतीय एजेंट होने के आरोप. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    चक्रवाती तूफ़ान 'दाना' का कहाँ होगा असर और इससे निपटने के लिए कैसी है तैयारी. ऐसा अनुमान है कि ये चक्रवात ओडिशा और पश्चिमी बंगाल के समुद्री तटों से गुरुवार को टकराएगा . इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.