यूक्रेन के पोलतावा पर हुए रूसी मिसाइल हमले में 51 लोगों की हुई मौत
यूक्रेन के पोलतावा पर हुए रूसी मिसाइल हमले में अभी तक 51 लोगों की मौत हो गई है.
सारांश
- सुमित अंतिल ने फिर किया कमाल, टोक्यो के बाद पेरिस पैरालंपिक में भी जीता गोल्ड मेडल
- इसराइली पीएम नेतन्याहू ने छह बंधकों की मौत को लेकर मांगी माफी, ग़ज़ा के रफाह में मिले थे शव
- नित्या श्री सिवन ने पेरिस पैरालंपिक में जीता ब्रॉन्ज़ मेडल, पीएम मोदी ने दी बधाई
- अमेरिका ने वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति मादुरो का विमान ज़ब्त किया
- पश्चिम बंगाल विधानसभा में एंटी रेप बिल सर्वसम्मति से पास हो गया
लाइव कवरेज
शिल्पा ठाकुर
अब इस लाइव पेज को यहीं विराम देने का वक़्त आ गया है. चलते-चलते आपको आज की कुछ प्रमुख ख़बरों से रूबरू करा देते हैं.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सोमवार को जाति आधारित जनगणना को समर्थन देने के संकेत दिए हैं.आरएसएस के इस रुख़ के मायने क्या हैं? ये जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ग़ज़ा में शनिवार को मृत पाए गए छह इसराइली बंधकों को वापस लाने में नाकाम रहने पर प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने इसराइली जनता से माफ़ी मांगी है.पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
एक महीना होने जा रहा है, जब राजनीतिक उथल-उथल के बीच बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना जल्दबाज़ी में देश छोड़कर भारत में दिल्ली के पास एक सैन्य हवाई अड्डे पर उतरी थीं. शेख़ हसीना की मौजूदगी ने भारत के सामने बांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार के साथ मज़बूत संबंध बनाने की राह में चुनौती खड़ कर दी है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई बच्चों के कथित यौन शोषण और उसके वीडियो सामने आने के बाद इन दिनों ये मामला सुर्ख़ियों में है.पूरा मामला जानने के लिए यहां क्लिक करें..
तो अब अश्वनी पासवान को इजाज़त दीजिए. कल सुबह एक नए लाइव ब्लॉग के साथ हम फिर हाज़िर होंगे.
यूक्रेन के पोलतावा पर हुए रूसी मिसाइल हमले में 51 लोगों की हुई मौत

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, यूक्रेन के पोलतावा में रूस ने किया मिसाइल हमला (फ़ाइल फ़ोटो) यूक्रेन के पोलतावा पर हुए रूसी मिसाइल हमले में अभी तक 51 लोगों की मौत हो गई है.
पोलतावा यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीएव से 130 किलोमीटर दूर है.
ये शहर युद्ध की फ्रंटलाइन पर नहीं है फिर भी लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों की ज़द में आता है.
किस मिसाइल से हुआ हमला
जिस मिसाइल से रूस ने हमला किया इस्कंदर एम बैलिस्टिक मिसाइल है जो कि 500 किलोमीटर तक मार कर सकती है. इस मिसाइल में 700 किलोग्राम विस्फोटक आ सकता है.
बीती रात यूक्रेन की सेना ने कहा था कि क्राइमिया से इस्कंदर मिसाइलें दागी जा रही हैं. क्राइमिया से पोलतावा की दूरी क़रीब 430 किलोमीटर है.
पोलतावा को ही क्यों निशाना बनाया?
पोलतावा रूस के बॉर्डर से 140 किलोमीटर दूर है. यहां पर रूस ने ऐसा हमला किया कि लोगों को संभलने का मौक़ा ही नहीं मिला. इस कारण 50 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई.
ये ही कारण है कि यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पोलतावा के लिए भयानक दिन है. मंत्रालय ने बताया कि एयर रेड सायरन और मिसाइल हमले के बीच में इतना कम समय था कि लोग बॉम्ब शेल्टर में जाने के दौरान घायल हो गए.
हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के साथ में आने को लेकर क्या बोले नेता?

इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, मल्लिकार्जुन खड़गे और अरविंद केजरीवाल की जून 2024 की तस्वीर हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच में गठबंधन होने को लेकर दोनों पार्टियों के नेताओं ने मंगलवार को जवाब दिया है.
हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा, "आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की बात शुरुआती दौर में है. इसको हम देख रहे हैं. इसके लिए दो से तीन दिन में कुछ होगा तो बताया जाएगा."
वहीं हरियाणा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने एएनआई को बताया, "राष्ट्रीय नेतृत्व के मिले आदेश के तहत हम सभी 90 विधानसभा सीटों पर तैयारी कर रहे हैं. हमने परिवार जोड़ो अभियान चलाया."
उन्होंने कहा, "केजरीवाल की गारंटी रजिस्ट्रेशन अभी हर गांव में चल रहा है. हर विधानसभा में मीटिंग लगी हुई है. दो दिन पहले ही सुनीता केजरीवाल, भगवंत मान और मनीष सिसोदिया हरियाणा आए हैं."
कांग्रेस से बात हो और चर्चा आगे बढ़े के सवाल पर सुशील गुप्ता ने कहा, "ये हाई कमांड का विषय है. हम अभी तक 90 की 90 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं."
फ्रांस में प्रवासियों से भरी नाव पलटी, 12 की मौत, कई हुए घायल

इमेज स्रोत, PA Media
इमेज कैप्शन, फ्रांस के ले पोर्टेल में नाव पलटी फ्रांस के ले पोतेल के पास समुद्र में प्रवासियों से भरी नाव पलट गई है. इसमें अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. फ़्रांस के कोस्टगार्ड ने बताया कि अब तक 53 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है.
कोस्टगार्ड ने कहा कि बचाए गए लोगों में से कइयों को तुरंत इलाज की जरूरत है.
समुद्र अब भी तलाश जारी है. संभावना जताई जा रही है कि घायल और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
उत्तरी फ्रांस से लोग लगातार ब्रिटेन में प्रवेश करने का प्रयास करते रहे हैं. इस साल अब तक 20 हजार लोग फ्रांस से समुद्र पार कर ब्रिटेन जा चुके हैं.
इससे यहां की सरकार पर दवाब पड़ रहा है.
दिनभर: पूरा दिन, पूरी ख़बर
दिनभर- पूरा दिन पूरी ख़बर मोहन लाल शर्मा और प्रियंका के साथ सुनने के लिए यहां क्लिक करें.

इमेज कैप्शन, दिनभर, पूरा दिन, पूरी खबर बांग्लादेश को पाकिस्तान से टेस्ट मैच जीतने पर हुआ ये फ़ायदा

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, बांग्लादेश ने पाकिस्तान टेस्ट मैच में हराया बांग्लादेश ने मंगलवार को पाकिस्तान को 2-0 से टेस्ट सीरीज़ हरा दी. इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बांग्लादेश चौथे नंबर पर पहुंच गया है.
आईसीसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके ये बताया. पहले नंबर पर भारत, दूसरे पर ऑस्ट्रेलिया और तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है.
बांग्लादेश ने पांचवें दिन 185 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मैच के चौथे दिन बांग्लादेश की टीम 42 रन बना चुकी थी और उसके हाथ में सभी 10 विकेट थे.
चौथे दिन की बात करें तो पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 172 रन पर ऑलआउट हो गई थी और उसकी ओर से सबसे अधिक नाबाद 47 रन सलमान आग़ा और 43 रन मोहम्मद रिज़वान ने बनाए थे.
वहीं बांग्लादेश की ओर से पांच विकेट हसन महमूद और चार विकेट नाहिद राणा ने लिए थे जबकि तसकीन अहमद ने एक विकेट लिया था.
पहली पारी में 12 रन की बढ़त के आधार पर पाकिस्तान ने बांग्लादेश के आगे 185 रनों का लक्ष्य रखा है.
पहले टेस्ट मैच में इतिहास रचते हुए बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया था.
यूपी के बहराइच में भेड़ियों के हमले से हुई मौतों पर बोले अखिलेश यादव

इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, अखिलेश यादव ने कहा है कि सरकार काम नहीं कर रही है उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में अभी भी भेड़ियों का डर बरक़रार है. इस बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को लखनऊ में कहा कि सरकार काम नहीं कर रही है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "जान इसलिए जा रही है क्योंकि सरकार काम नहीं कर रही है. जहां ऐसी घटनाएं हो रही हैं, वहां भी सरकार को काम करना चाहिए और अपना पूरा विभाग लगाकर परिवारों की जान बचानी चाहिए."
बहराइच ज़िले के क़रीब 35 गांवों में भेड़ियों का ख़ौफ़ है. वन विभाग की टीम ने अब तक चार भेड़ियों को पकड़ा है, लेकिन अब भी दो भेड़ियों के लिए वन विभाग की कई टीमों लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं.
रविवार को एक बार फिर भेड़िए ने गांव वालों को निशाना बनाने की कोशिश की थी.
जुलाई से लेकर अब तक भेड़िए के हमले में 6 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें बच्चे भी शामिल हैं, जबकि 25 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं.
पुतिन पहुंचे मंगोलिया, अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट जारी कर चुका है गिरफ़्तारी वॉरंट

इमेज स्रोत, EPA
इमेज कैप्शन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मंगोलिया पहुंचे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट (आईसीसी) के गिरफ़्तारी वॉरंट के बाद मंगोलिया के दौरे पर पहुंच गए हैं.
देश की राजधानी उलानबटार में राष्ट्रपति उखनागिन खुरेलसुख ने पुतिन का स्वागत किया है. मार्च 2023 में आईसीसी ने पुतिन की गिरफ़्तारी का वारंट जारी किया था.
कोर्ट का कहना था कि पुतिन युद्ध अपराधों के लिए ज़िम्मेदार हैं.
आईसीसी के प्रवक्ता डॉ. फादी एल-अब्दल्लाह ने हाल ही में बीबीसी से कहा था, "कोर्ट के आदेशों का पालन करने के लिए कोर्ट मंगोलिया समेत सदस्य देशों पर निर्भर करता है. आईसीसी के अन्य सदस्य देशों की तरह ये मंगोलिया का दायित्व है कि वो इसमें सहयोग करे."
रूस पुतिन पर लगे आरोपों को ख़ारिज करता रहा है. पुतिन के नाम आईसीसी के वॉरंट जारी करने को रूस ने "अपमानजनक" बताया था.
ब्रेकिंग न्यूज़, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने बताया रूसी मिसाइल हमले में 41 लोगों की हुई मौत

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की बोले रूस ने किया हमला यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने मंगलवार को बताया कि रूसी मिसाइल हमले में 41 लोगों की जान चली गई है और 180 लोग घायल हुए हैं.
ज़ेलेंस्की ने बताया है कि ये हमला देश के पूर्वी हिस्से में मौजूद शहर पोलतावा पर किया गया है.
ज़ेलेंस्की ने कहा कि शैक्षिक संस्थानों और अस्पताल पर हमलाृ हुआ है. दो बैलिस्टिक मिसाइल से रूस ने अटैक किया है.
वहीं, यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पोलतावा के लिए भयानक दिन है. मंत्रालय ने बताया कि एयर रेड सायरन और मिसाइल हमले के बीच में इतना कम समय था कि लोग बॉम्ब शेल्टर में जाने के दौरान घायल हो गए.
माधबी पुरी बुच पर आईसीआईसीआई बैंक के बयान पर कांग्रेस ने किया पलटवार

इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, पवन खेड़ा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर कांग्रेस के लगाए गए आरोपों के बाद आईसीआईसीआई बैंक का बयान सोमवार की शाम को आया था. इस पर अब कांग्रेस ने मंगलवार को जवाब दिया है.
कांग्रेस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, "हमनें तीन लोगों से सवाल किए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सेबी की चेयरपर्सन और आईसीआईसीआई बैंक से सवाल पूछे थे. इसमें कौन मोहरा और कौन खिलाड़ी नहीं मालूम, लेकिन एक मोहरे आईसीआईसीआई बैंक का जवाब आया."
उन्होंने कहा कि इस घोटाले की एक परत आईसीआईसीआई बैंक के जवाब से खुली.
पवन खेड़ा ने कहा, "आईसीआईसीआई कहता है कि माधवी पुरी बुच को रिटायरल बेनिफिट मिला. टेबल खोलिए तो आप देखेंगे कि माधवी पुरी बुच रिटायर हुईं तो उन्हें 2013-14 71.90 लाख रुपये की ग्रेच्युटी मिली. 2014-15 में उन्हें 5.36 करोड़ रुपये रिटायरमेंट कम्यूटेड पेंशन मिली."
पवन खेड़ा ने सवाल किया कि 'मुझे बताओ कि रिटायरमेंट के बाद पेंशन का अमाउंट बदलता रहता है क्या? बीच में बंद हो जाता है क्या? 2014-15 में माधबी पुरी बुच और आईसीआईसीआई के बीच सेटलमेंट हो गया था और 2015-16 में उन्हें आईसीआईसीआई से कुछ नहीं मिला तो फिर 2016-17 में फिर से क्यों मिलनी शुरू हो गई. ये कैसी पेंशन है.'
पवन खेड़ा ने कहा कि अब अगर साल 2007-2008 से 2013-14 तक की माधबी पुरी बुच की औसत सैलरी निकाली जाए, जब वो आईसीआईसीआई में थीं तो वो क़रीब 1.30 करोड़ रुपये थी, लेकिन माधबी पुरी बुच की पेंशन का औसत 2.77 करोड़ रुपये है.
उन्होंने कहा कि ऐसी कौन सी नौकरी है, जिसमें पेंशन.. सैलरी से ज़्यादा है. उम्मीद है कि माधबी पुरी बुच जवाब देंगी कि 2016-17 में तथाकथित पेंशन फिर से क्यों शुरू हो गई थी?
आईसीआईसीआई बैंक ने क्या जवाब दिया था?
कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि माधबी पुरी बुच सेबी की पूर्णकालिक सदस्य होने के बावजूद आईसीआईसीआई बैंक से नियमित रूप से इनकम ले रही थीं, जो कि 16.80 करोड़ रुपये थीं.
इस पर आईसीआईसीआई बैंक ने बयान जारी कर कहा है कि बैंक छोड़ने के बाद उसने रिटायरमेंट लाभ के अलावा कोई भी तनख़्वाह या ग्रांट एम्प्लॉई स्टॉक ऑप्शंस माधुरी बुरी बुच को नहीं दिए हैं.
छत्तीसगढ़ में पुलिस का दावा, दंतेवाड़ा में मुठभेड़ में 9 माओवादी मारे गए

इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में 9 माओवादी की मौत (सांकेतिक तस्वीर) विष्णुकांत तिवारी, बीबीसी हिंदी संवाददाता
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों के सीमावर्ती इलाके में आज सुबह सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 9 कथित माओवादियों की मौत हो गई.
सीआरपीएफ के एक अधिकारी के अनुसार, मंगलवार 3 सितंबर की सुबह डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड और केंद्रीय रिजर्व सुरक्षाबलों की साझा टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी.
दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती इलाके लोहागांव पीडिया के जंगलों में सुबह लगभग 10:30 बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी.
मामले पर विस्तृत जानकारी देते हुए दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया, "2 सितंबर को एंड्री, पुरंगल जो कि थाना किरंदुल के अंतर्गत आता है, वहां पर पश्चिम बस्तर डिवीजन, दरभा डिवीजन और पीएलजीए कंपनी नंबर दो के माओवादियों के होने की जानकारी मिली थी. इस सूचना के बाद बस्तर फाइटर की टीम, डीआरजी एवं सीआरपीएफ की टीम के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन लॉन्च किया गया था."
दंतेवाड़ा पुलिस ने एक बयान में कहा, "आज सुबह 3 सितंबर को जब सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की तो माओवादियों के तरफ से गोलिबारी चालू हो गई जिसकी जवाबी कारवाई में 9 वर्दीधारी माओवादियों की मृत्यु हुई है".
पुलिस ने आगे बताया कि मौक़े से भारी मात्रा में एसएलआर, 303 राइफल और 315 बोर राइफल सहित अन्य हथियार एवं नक्सल सामग्री भी बरामद की गई है.
जनवरी 2024 से अब तक छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 140 से भी अधिक माओवादी मारे गए है.
इनमें से 130 से अधिक माओवादियों की मौत बस्तर संभाग में हुई है.
पश्चिम बंगाल विधानसभा में एंटी रेप बिल सर्वसम्मति से पास, सीएम ममता क्या बोलीं?, सलमान रावी, बीबीसी संवाददाता

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, ममता बनर्जी बोलीं कि विशेष अपराजिता कार्य बल’ गठित किया जाएगा (फ़ाइल फ़ोटो) ऐसे कम ही क्षण आते हैं जब विपक्ष और सत्ता दल के सदस्य पश्चिम बंगाल की विधानसभा में किसी एक मुद्दे पर एक साथ खड़े नज़र आते हैं.
मंगलवार को ऐसा ही हुआ जब सदन ने बलात्कार के ख़िलाफ़ पेश किये गए ‘अपराजिता बिल’ (एंटी रेप) को सर्वसम्मति से पारित कर दिया.
‘अपराजिता महिला एवं बाल विधेयक, 2024’ में फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना का प्रावधान किया गया है. बिल के मुताबिक पहली रिपोर्ट दर्ज होने के 21 दिन के भीतर ट्रायल पूरा हो जाना चाहिए.
इस बिल को पश्चिम बंगाल के क़ानून मंत्री मलय घटक ने सदन के पटल पर रखा. इसमें भारतीय न्याय संहिता, 2023 और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 के साथ साथ ‘प्रोटेक्शन ऑफ़ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल एब्यूज विधेयक, 2019 में संशोधन कर इसमें पश्चिम बंगाल राज्य के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं.
बिल के प्रारूप में कहा गया है कि क़ानून व्यवस्था राज्य के अधिकार क्षेत्र में आता है, इसलिए पश्चिम बंगाल सरकार मौजूदा कानूनों में संशोधन कर इसके लिए कड़े प्रावधान बना रही है जिससे पीड़ितों को जल्द इंसाफ़ मिल सके.
ममता बनर्जी ने क्या कहा
बिल पेश किए जाने के बाद सदन में चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि नए विधेयक के प्रभाव में आने के बाद बलात्कार और दुष्कर्म के मामलों से निपटने के लिए पुलिस में ‘विशेष अपराजिता कार्य बल’ गठित किया जाएगा ताकि जांच ‘तय समय सीमा के अंदर’ पूरी की जा सके.
पुराने मूल अधिनियम के अनुसार थानों में घटना दर्ज किए जाने के दो महीने के अंदर जांच पूरी करने का प्रावधान था. नए संशोधित अधिनियम के अनुसार, पश्चिम बंगाल में इन मामलों की जांच 21 दिनों के अंदर ही पूरा करने की बाध्यता जांच अधिकारियों पर होगी.
‘अपराजिता महिला एवं बाल विधेयक, 2024’ में दुष्कर्म के लिए आजीवन कारावास या फिर मृत्युदंड और जुर्माना – दोनों का प्रावधान किया गया है.
इसके अलावा पीड़िता की पहचान को सार्वजनिक करने पर भी कानून में सख्ती का प्रावधान किया गया है, जिसके तहत अगर कोई ‘बिना अनुमति के’ मुकदमे की कार्यवाही का विवरण या इसका खुलासा करता है तो उसपर 3 से लेकर 5 सालों की सज़ा होगी.
इसके अलावा अगर पीड़ित कोमा में गई या मौत हुई तो दोषी को 10 दिन में फांसी होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़, बांग्लादेश ने लगातार दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को हराया

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, बांग्लादेश ने पाकिस्तान पर दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की है बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसके घर में हराकर इतिहास रच दिया है. बांग्लादेश ने 6 विकेट से जीत हासिल की है.
बांग्लादेश ने पांचवें दिन 185 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.बांग्लादेश की ओर से सबसे अधिक 40 रन ज़ाकिर हसन ने बनाए थे.
वहीं, मैच के चौथे दिन बांग्लादेश की टीम 42 रन बना चुकी थी और उसके हाथ में सभी 10 विकेट थे.
ज़ाकिर हसन 31 रन बनाकर और शादमान इस्लाम 9 रन बनाकर क्रीज़ पर थे.
चौथे दिन की बात करें तो पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 172 रन पर ऑलआउट हो गई थी और उसकी ओर से सबसे अधिक नाबाद 47 रन सलमान आग़ा और 43 रन मोहम्मद रिज़वान ने बनाए थे.
वहीं बांग्लादेश की ओर से पांच विकेट हसन महमूद और चार विकेट नाहिद राणा ने लिए थे जबकि तसकीन अहमद ने एक विकेट लिया था.
पहली पारी में 12 रन की बढ़त के आधार पर पाकिस्तान ने बांग्लादेश के आगे 185 रनों का लक्ष्य रखा है.
पहले टेस्ट मैच में इतिहास रचते हुए बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया था.
फ्रांस में 10 साल तक पत्नी का रेप कराने वाले शख़्स के ख़िलाफ़ मुक़दमा शुरू, लूसी क्लार्क-बिलिंग्स, बीबीसी न्यूज़

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पत्नी का 10 साल तक रेप कराने वाले शख़्स के ख़िलाफ़ फ्रांस में मुक़दमा शुरू हो गया है इस ख़बर में कुछ चिंताजनक विवरण हैं.
फ्रांस में एक व्यक्ति के ख़िलाफ़ अपनी पत्नी के साथ रेप करने और दूसरे पुरुषों से रेप कराने के मामले में अदालत में मुक़दमा शुरू हो गया है.
71 साल के डोमिनिक पी पर आरोप हैं कि वो एक दशक तक अपनी पत्नी का रेप कराने के लिए ऑनलाइन माध्यमों के सहारे अनजान लोगों को घर पर आमंत्रित करते थे.
पीड़ित महिला के वकीलों का कहना है कि उन्हें इतनी अधिक नशीली दवाएं दे दी जाती थीं, कि उन्हें अपने साथ बार-बार हो रहे उत्पीड़न के बारे में पता ही नहीं था.
इस मामले ने फ्रांस में गंभीर अपराधों को लेकर डर का माहौल पैदा कर दिया है.
पुलिस ने 72 पुरुषों द्वारा 92 रेप के मामलों की पहचान की है. इनमें से 51 अभियुक्तों की पहचान हो गई है और उनके ख़िलाफ़ आरोप तय किए गए हैं. पीड़िता के पति के साथ इन पर भी मुक़दमा चलेगा.
पीड़िता को अपने साथ हो रहे उत्पीड़न के बारे में पहली बार 2020 में पता चला था. इसकी जानकारी भी उसे पुलिस ने ही दी थी.
दरअसल सितंबर 2020 में अभियुक्त को एक शॉपिंग सेंटर में सिक्योरिटी गार्ड ने तीन महिलाओं का आपत्तिजनक वीडियो बनाते हुए पकड़ लिया था.
इसके बाद पुलिस ने उसके कंप्यूटर की जांच की. इसमें उसकी पत्नी के साथ होने वाले रेप के कई वीडियो और तस्वीरें मिलीं. इनमें वो अचेत अवस्था में दिख रही थीं.
ये अपराध घर पर ही हुए थे. इनकी शुरुआत 2011 में हुई. जिन पुरुषों को अभियुक्त घर बुलाता था, उनकी उम्र 26 से 74 साल के बीच थी.
वेबसाइट पर हुई चैट में जांचकर्ताओं ने पाया कि डोमिनिक पी ने कथित तौर पर अजनबियों को अपने घर बुलाया और पत्नी का रेप करने को कहा.
जांचकर्ताओं को इसमें पैसे के लेन देन का कोई सबूत नहीं मिला है.
नमस्कार
अब तक बीबीसी संवाददाता शिल्पा ठाकुर इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक दिन की अहम ख़बरें पहुंचा रही थीं, लेकिन अब से इस पेज के ज़रिए मैं यानी बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान आपसे जुड़ा रहूंगा.
इस लाइव पेज के ज़रिए आप दिन भर के ताज़ा अपडेट्स के साथ साथ विश्लेषणों के लिंक और वीडियो देख और पढ़ सकेंगे.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सोमवार को जाति आधारित जनगणना को समर्थन देने के संकेत दिए हैं. संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि यह संवदेनशील मामला है और इसका इस्तेमाल राजनीतिक या चुनावी उद्देश्यों के लिए नहीं किया जाना चाहिए. जाति आधारित जनगणना पर आरएसएस के इस रुख़ के मायने क्या हैं? पूरी ख़बर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करिए.
ग़ज़ा में शनिवार को मृत पाए गए छह इसराइली बंधकों को वापस लाने में नाकाम रहने पर प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने इसराइली जनता से माफ़ी मांगी है. उधर हमास ने चेतावनी दी है कि अगर युद्धविराम पर समझौता नहीं हुआ तो अन्य बंधक भी ‘कफ़न में अपने घर लौटेंगे.’ पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करिए.
एक महीना होने जा रहा है, जब बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने देश छोड़कर भारत में शरण ली थी. शुरू में लग रहा था कि वो भारत में थोड़े समय तक रुकेंगी, लेकिन ऐसी रिपोर्ट हैं कि अन्य देशों में उनकी शरण लेने की कोशिशें अभी तक कामयाब नहीं हो पाई हैं. ऐसे में हसीना अभी तक भारत में ही हैं. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करिए.
नित्या श्री सिवन ने पेरिस पैरालंपिक में जीता ब्रॉन्ज़ मेडल, पीएम मोदी ने दी बधाई

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, नित्या श्री सिवन ने पेरिस पैरालंपिक में ब्रोन्ज जीता है नित्या श्री सिवन ने पैरिस पैरालंपिक 2024 के महिला सिंगल बैडमिंटन की एसएच6 श्रेणी में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. उन्हें इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है.
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "नित्या श्री सिवन को पैरिस पैरालंपिक 2024 के महिला सिंगल बैडमिंटन की एसएच6 श्रेणी में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर बधाई. उनकी इस उपलब्धि ने अनगिनत लोगों को प्रेरित किया है. इससे उनके खेल के प्रति समर्पण और जुनून का पता चलता है."
19 साल की नित्या ने इंडोनेशिया की रीना मार्लीना को 23 मिनट में 21-4 और 21-6 से हराया है.
हालांकि उन्हें एसएच6 सेमीफाइनल के मुकाबले में चीन की लिन शुआंगबाओ ने 21-13, 21-19 से हरा दिया था.
दो दिन पहले ही भारत की अवनि लेखरा ने पेरिस पैरालंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफ़ल स्टैंडिंग एस 1 स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है.
साल 2024 के पैरालंपिक खेलों की शुरुआत 28 अगस्त से पेरिस में हुई थी जिनका समापन 8 सितंबर को होगा.
अमेरिका ने वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति मादुरो का विमान ज़ब्त किया, कैथरीन आर्मस्ट्रांग, बीबीसी न्यूज़

इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, मादुरो के ख़िलाफ़ अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने डेढ़ करोड़ डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है. अमेरिका ने वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का विमान ये कहते हुए ज़ब्त कर लिया कि इसे 1.3 करोड़ डॉलर में अवैध रूप से ख़रीदा गया था और चोरी छिपे ये देश के बाहर ले जाया गया था.
अमेरिकी न्याय विभाग के अनुसार, फाल्कन 900 ईएक्स विमान को डोमिनिकन रिपब्लिक में ज़ब्त किया गया था और बाद में अमेरिका के फ्लोरिडा भेज दिया गया.
अभी ये साफ़ नहीं है कि ये विमान कब डोमिनिकन रिपब्लिक पहुंचा. ट्रैकिंग डेटा से पता चलता है कि सोमवार को राजधानी सैंटो डोमिंगो के क़रीबी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद यह फ़्लोरिडा पहुंचा.
वेनेज़ुएला ने इस ज़ब्ती का विरोध किया है और कहा कि यह “डकैती” जैसा कृत्य है.
एक बयान में वेनेज़ुएला की सरकार ने कहा है कि इस नुकसान की भरपाई के लिए क़ानूनी कार्यवाही करने का उसका अधिकार है.
अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि इस विमान को अमेरिकी एक्सपोर्ट कंट्रोल और पाबंदी क़ानूनों के उल्लंघन के संदेह में ज़ब्त किया गया है.
उन्होंने कहा कि एक जांच में पाया गया है कि मादुरो से जुड़े लोगों ने 2002-2023 के दरम्यान विमान की अवैध खरीदारी के लिए कथित तौर पर कैरिबियाई शेल कंपनी का सहारा लिया था. जिस कंपनी से विमान ख़रीदा गया था वो फ़्लोरिडा की थी.
अप्रैल 2023 में इस विमान को अवैध रूप से वेनेज़ुएला लाया गया था.
बीते जुलाई में जबसे मादुरो दोबारा आम चुनाव जीते हैं, पश्चिमी देशों के साथ तनाव बढ़ गया है.
अमेरिका का कहना है कि इस चुनाव में धांधली हुई थी.
ऐसा पहली बार नहीं है कि अमेरिकी संघीय एजेंसियों ने मादुरो पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.
2020 में अमेरिकी न्याय विभाग ने मादुरो और अन्य 14 अधिकारियों पर नार्को टेररिज़्म, भ्रष्टाचार और ड्रग तस्करी के आरोप लगाए थे.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने मादुरो की गिरफ़्तारी और उन्हें सज़ा दिलाने के लिए डेढ़ करोड़ डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है.
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बाढ़ की विभीषिका को तस्वीरों में देखिए

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, आंध्र प्रदेश का विजयवाड़ा बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. हज़ारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. 
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, तेलंगाना के महबूबाबाद रेलवे स्टेशन पर केसामुद्रम और इंतकन्ने को जोड़ने वाले एक रेलवे ट्रैक पर बाढ़ का पानी भर गया है. 
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, तेलंगाना स्पेशल पुलिस फोर्स (टीजीएसपी) के कर्मियों ने बाढ़ से प्रभावित भद्राद्री कोठागुडेम ज़िले में रेस्क्यू ऑपरेशन किया है. 
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में स्वयंसेवक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं. लोग अपने साथ ज़रूरत का सामान भी लेकर जा रहे हैं. 
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की सड़कों पर लोग ज़रूरत का सामान लेकर सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं. राज्य में बाढ़ के कारण हुई अलग-अलग घटनाओं में 17 लोगों की मौत हो गई है. 
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, विजयवाड़ा में लोग पुलिस बूथ के पास से गुज़र रहे हैं. बाढ़ के पानी का स्तर अधिक होने के कारण उन्हें चलने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बुज़ुर्ग दंपति दुकान की छत पर शरण लेकर बैठे हैं. इस जगह पर बाढ़ का पानी भर गया है. 
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, तेलंगाना में बारिश और बाढ़ से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में 16 लोगों की मौत हुई है. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी बाढ़ से फसलों और नहर को पहुंचे नुकसान को देखने पहुंचे. जाति आधारित जनगणना पर आरएसएस के इस रुख़ के मायने क्या हैं?
