लाइव, यूजीसी के नियम पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद अखिलेश यादव क्या बोले

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के भेदभाव संबंधी नियम पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से रोक लगाए जाने के बाद प्रतिक्रिया दी है.

सारांश

लाइव कवरेज

सुरभि गुप्ता, सुमंत सिंह

  1. यूजीसी के नियम पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद अखिलेश यादव क्या बोले

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अखिलेश यादव ने नीयत को लेकर सवाल उठाया है (फ़ाइल फ़ोटो)

    उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के भेदभाव संबंधी नियम पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से रोक लगाए जाने के बाद प्रतिक्रिया दी है.

    अखिलेश यादव ने कहा, "सच्चा न्याय किसी के साथ अन्याय नहीं होता है, माननीय न्यायालय यही सुनिश्चित करता है."

    उन्होंने कहा कि क़ानून की भाषा और भाव, दोनों 'साफ' होने चाहिए.

    इसके अलावा अखिलेश यादव ने नीयत को लेकर भी सवाल उठाया है.

    उन्होंने कहा, "बात सिर्फ़ नियम नहीं, नीयत की भी होती है. न किसी का उत्पीड़न हो, न किसी के साथ अन्याय. न किसी पर ज़ुल्म और ज़्यादती हो, न किसी के साथ नाइंसाफ़ी."

    सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को यूजीसी के भेदभाव संबंधी नियम पर रोक लगा दी है.

    इस नियम के तहत सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में एक 'समता समिति' का गठन किया जाना था, जिसका काम भेदभाव से जुड़े मामलों की सुनवाई करना था.

    इसको लेकर कई जगहों पर प्रदर्शन भी हुए. प्रदर्शनकारियों का दावा है कि यूजीसी का यह नियम सामान्य वर्ग के ख़िलाफ़ है.

    संबंधित कहानियां:

  2. गिरिराज सिंह ने यूजीसी के नियम पर सुप्रीम कोर्ट की रोक को लेकर क्या कहा

    गिरिराज सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने 'कभी भी भेदभाव की राजनीति नहीं की'

    केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के भेदभाव संबंधी नियम पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से रोक लगाए जाने को 'बड़ी राहत' बताया है.

    उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी आभार जताया है.

    गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, "यूजीसी नियम पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के रोक से देश के विद्यार्थियों, शिक्षकों और शैक्षणिक संस्थानों को बड़ी राहत मिली है."

    उन्होंने कहा, "मोदी सरकार की पहचान सबका साथ, सबका विकास और एकता के साथ न्याय, संतुलन व संवैधानिक मूल्यों की दृढ़ रक्षा है."

    इससे पहले समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में गिरिराज सिंह ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी भी देश में भेदभाव की राजनीति नहीं की' है.

    यूजीसी ने हाल ही में एक अधिसूचना जारी की थी, जिसके तहत सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में एक 'समता समिति' गठित की जाएगी. इस समिति का काम भेदभाव से जुड़े मामलों की सुनवाई करना है.

    संबंधित कहानियां:

  3. कार्टून: समिति है ना...

    बीबीसी कार्टून
    इमेज कैप्शन, यूजीसी के नए नियमों को लेकर जारी विवाद पर आज का कार्टून.
  4. बंगाली भाषी मुसलमानों को कथित तौर पर 'मियां' बोलने को लेकर सीएम हिमंत के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज

    हिमंत बिस्वा सरमा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बीते दिनों हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने बयानों में 'मियां' शब्द का इस्तेमाल किया है (फ़ाइल फ़ोटो)

    लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के ख़िलाफ़ एक पुलिस शिकायत दर्ज कराई है.

    यह शिकायत 27 जनवरी को हिमंत बिस्वा सरमा की ओर से दिए गए बयानों को लेकर की गई है.

    उनके बयानों को लेकर कथित तौर पर कहा रहा है कि वह असम में बंगाली भाषी मुसलमानों के ख़िलाफ़ नफ़रत, उत्पीड़न और भेदभाव को बढ़ावा दे रहे हैं.

    लेखक हर्ष मंदर ने यह शिकायत नई दिल्ली के हौज़ खास पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है. उन्होंने पुलिस से तुरंत कार्रवाई करने और एफ़आईआर दर्ज करने की मांग की है.

    शिकायत में कहा गया, "27 जनवरी को असम के तिनसुकिया ज़िले के डिगबोई में एक आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बंगाली भाषी मुसलमानों के लिए 'मियां' शब्द का इस्तेमाल किया और ऐसे बयान दिए जिनसे उनके ख़िलाफ़ उत्पीड़न, सामाजिक भेदभाव और मतदाता सूची से उनके नाम हटाने को बढ़ावा मिलता है."

    असम में 'मियां' शब्द आम तौर पर बंगाली भाषी मुसलमानों के लिए 'अपमानजनक अर्थ में' इस्तेमाल किया जाता है.

    सीएम की सफाई

    बीते दिनों हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने बयानों में 'मियां' शब्द का इस्तेमाल किया है. हालांकि, उन्होंने गुरुवार को अपने बयानों को लेकर सफाई भी दी.

    पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक संवाददाता ने उनसे सवाल किया कि 'आपके मियां बोलने से विरोधी संतुष्ट नहीं हैं?'

    इस पर हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "इसमें संतोष नहीं होने की क्या बात है? बांग्लादेश से जो लोग आए हैं, वो अपनेआप को ही 'मियां' बोलते हैं. मैंने तो ये नाम नहीं दिया? उन्होंने ख़ुद ही ये नाम दिया है. वे ख़ुद बोलते हैं कि उन्हें 'मियां' बोलिए."

    असम के मुख्यमंत्री के इस जवाब पर एक पत्रकार ने कहा, 'विपक्ष का कहना है कि हिमंत बिस्वा सरमा सिर्फ़ 'मियां, मियां' करते हैं.'

    इस पर हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "मैं अगर 'मियां, मियां' कर रहा हूं तो वे भी 'असमिया, असमिया' कहें. इसमें आपत्ति क्या है?"

  5. मायावती ने यूजीसी के नियम पर सुप्रीम कोर्ट की रोक को लेकर क्या कहा

    मायावती

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को यूजीसी के भेदभाव संबंधी नियम पर रोक लगा दी (फ़ाइल फ़ोटो)

    उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के भेदभाव संबंधी नियम पर लगी रोक को 'उचित' बताया है.

    मायावती ने कहा, "देश के सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों में जातिवादी घटनाओं को रोकने के लिए यूजीसी की ओर से लागू किए गए नए नियम से सामाजिक तनाव का वातावरण पैदा हो गया है. ऐसे वर्तमान हालात के मद्देनजर माननीय सुप्रीम कोर्ट का यूजीसी के नए नियम पर रोक लगाने का आज का फ़ैसला उचित है."

    मायावती ने कहा, "सामाजिक तनाव का वातावरण पैदा ही नहीं होता अगर यूजीसी नए नियम को लागू करने से पहले सभी पक्षों को विश्वास में ले लेती और जांच कमेटी में अपरकास्ट समाज को नेचुरल जस्टिस के अन्तर्गत उचित प्रतिनिधित्व दे देती."

    सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को यूजीसी के भेदभाव संबंधी नियम पर रोक लगा दी है.

    इस नियम के तहत सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में एक 'समता समिति' का गठन किया जाना था, जिसका काम भेदभाव से जुड़े मामलों की सुनवाई करना था.

    संबंधित कहानियां:

  6. ब्रिटिश नागरिक अब बिना वीज़ा चीन की यात्रा कर सकेंगे, दोनों देशों के बीच हुआ समझौता

    किएर स्टार्मर

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, ब्रिटिश पीएम स्टार्मर ने गुरुवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाक़ात की

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय का कहना है कि ब्रिटेन और चीन के बीच एक समझौता हुआ है, जिसके तहत ब्रिटिश नागरिक बिना वीज़ा के चीन की यात्रा कर सकता है.

    ब्रिटिश प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक़, यह समझौता 30 दिन से कम अवधि के लिए यात्रा करने वाले ब्रिटिश नागरिकों के लिए है.

    ब्रिटेन की सरकार का कहना है कि इसका मतलब यह है कि कारोबार या पर्यटन के लिए चीन जाने वाले नागरिक बिना वीज़ा यात्रा कर सकेंगे.

    इस समझौते पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने कहा, "दुनिया की आर्थिक महाशक्तियों में से एक होने के नाते चीन में कारोबार बढ़ाने के तरीक़ों की मांग हो रही थी."

    उन्होंने कहा, "हम उनके लिए यह काम आसान बनाएंगे. इसमें कम अवधि की यात्रा के लिए वीज़ा नियमों में ढील भी शामिल है. इससे उन्हें विदेश में विस्तार करने में मदद मिलेगी. साथ ही देश के भीतर विकास और रोज़गार को भी बढ़ावा मिलेगा."

    ब्रिटिश पीएम चीन दौरे पर हैं. जहां उन्होंने गुरुवार को राजधानी बीजिंग में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाक़ात की है.

    पीएस स्टार्मर के साथ एक बड़ा कारोबारी दल भी चीन गया हुआ है.

  7. मध्य प्रदेश: बीजेपी नेता का युवती से मारपीट करते हुए वीडियो वायरल, एफ़आईआर दर्ज, विष्णुकांत तिवारी, बीबीसी संवाददाता

    वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब

    इमेज स्रोत, Amit Singh

    इमेज कैप्शन, वायरल वीडियो में अभियुक्त पुलकित टंडन को युवती के साथ मारपीट करते देखा जा सकता है

    मध्य प्रदेश के सतना ज़िले में पुलिस ने बीजेपी के मंडल अध्यक्ष के ख़िलाफ़ एक युवती से मारपीट के मामले में एफ़आईआर दर्ज की है.

    यह एफ़आईआर 25 साल की युवती की शिकायत के बाद दर्ज हुई है.

    बीजेपी के मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल है. इस वीडियो में वह युवती को थप्पड़ मारते हुए देखे जा सकते हैं.

    सतना पुलिस ने अभियुक्त पुलकित टंडन और उनके साथी राजकुमार नामदेव के ख़िलाफ़ युवती और उनकी मां से मारपीट के मामले में एफ़आईआर दर्ज़ करने की बात कही है.

    सतना पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार देर रात को हुई थी और अभियुक्त पुलकित टंडन के ख़िलाफ़ भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 296 ए, 115(2), 351(3), 3(5) और 324(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.

    पुलिस ने यह भी बताया कि युवती और उनकी मां दोनों को चोटें आई हैं.

    पत्रकारों से बात करते हुए सतना ज़िले के एएसपी प्रेमलाल कुर्वे ने कहा, "फरियादी की शिकायत पर आरोपी पुलकित टंडन और राजकुमार नामदेव के विरुद्ध नागौद थाने में एफ़आईआर दर्ज़ की गई है. जांच जारी है और इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी".

    पुलिस अब तक अभियुक्त पुलकित टंडन को गिरफ़्तार नहीं किया है.

    सतना पुलिस की ओर से दर्ज़ एफ़आईआर में युवती ने बताया कि वह ब्यूटी पार्लर का काम करतीं हैं और उनका पार्लर पुलकित टंडन के गोदाम के पास है.

    अभियुक्त पुलकित टंडन

    इमेज स्रोत, Amit Singh

    इमेज कैप्शन, अभियुक्त पुलकित टंडन के ख़िलाफ़ बीजेपी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है

    एफ़आईआर के मुताबिक़, 27 जनवरी की रात क़रीब दस बजे पुलकित टंडन के कर्मचारी आर के नामदेव के मोबाइल से युवती को फोन आया और कॉल पर कहा गया कि एक कस्टमर आया है.

    युवती ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पहले आने से मना किया लेकिन बाद में खुद फ़ोन कर कहा कि वह आ रहीं हैं. हालांकि जब वह गोदाम के बाहर पहुंचीं तो आर के नामदेव ने उन्हें अंदर चलने को कहा.

    युवती ने आगे बताया, "अंदर पहुंचने पर मैंने देखा कि पुलकित टंडन शराब पी रहे थे. मैं बाहर निकलने लगी तो पुलकित टंडन ने मेरा हाथ पकड़ लिया."

    युवती ने बताया कि हाथ पकड़ने और जबरदस्ती रोकने का विरोध करने के बाद पुलकित टंडन ने उन्हें खींचकर ज़मीन पर गिरा दिया और लगातार थप्पड़ मारते हुए उनके साथ हिंसा की.

    शिकायत में यह भी कहा कि जब शोर मचाने के बाद युवती के भाई और मां घटनास्थल पर पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई.

    एफ़आईआर के अनुसार, मारपीट में युवती के पैर और सिर में चोट आई है जबकि उनकी मां के सिर, सीने और हाथ में चोटें हैं. भाई को भी कान और हाथ में चोट की शिकायत है.

    पुलिस ने बताया कि सभी का अस्पताल में इलाज कराया गया है.

    बुधवार को घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. पुलिस का कहना है कि फुटेज को जांच में शामिल किया गया है.

    इस मामले में बीजेपी की सतना इकाई ने पुलकित टंडन को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

  8. यूजीसी के नियम पर रोक लगाए जाने पर विपक्ष ने क्या कहा?

    प्रमोद तिवारी, प्रियंका चतुर्वेदी और कल्याण बनर्जी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर कई राजनीतिक दलों से प्रतिक्रिया आई है

    सुप्रीम कोर्ट की ओर से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से उच्च शिक्षण संस्थानों में भेदभाव रोकने संबंधी बनाए गए नए नियम पर रोक लगा दी गई है.

    इस फ़ैसले पर कई राजनीतिक दलों से प्रतिक्रिया आई है.

    शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "मुझे ख़ुशी है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप किया और यूजीसी के दिशा-निर्देशों पर रोक लगाई, जो अस्पष्ट और मनमाने थे."

    उन्होंने यूजीसी के नियम को लेकर कहा कि यह संस्थानों में 'और अधिक भेदभाव पैदा करने की कोशिश' थी.

    वहीं, तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को सही ठहराया.

    उन्होंने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने सही किया है. यूजीसी की गाइडलाइन अवैध और असंवैधानिक थी."

    कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने यूजीसी के नियम को केंद्र सरकार की 'काली करतूत' बताया. उन्होंने इस पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद किया.

    संबंधित कहानियां:

  9. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाक़ात के बाद क्या बोले शशि थरूर?

    शशि थरूर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, शशि थरूर ने कहा कि उनकी राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से सकारात्मक बातचीत हुई (फ़ाइल फ़ोटो)

    कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाक़ात की.

    इस मीटिंग के बाद थरूर ने कहा, "मेरी पार्टी के दो नेताओं, नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष के साथ बातचीत हुई. हमारी बहुत अच्छी, रचनात्मक, सकारात्मक बातचीत हुई."

    उन्होंने कहा, "सब ठीक है और हम सब एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं. मैं और क्या कह सकता हूं?... मैंने हमेशा पार्टी के लिए प्रचार किया है, मैंने कहां प्रचार नहीं किया है?"

    जब उनसे पूछा गया कि क्या केरल के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में बात हुई, इस पर उन्होंने कहा, "नहीं, इस बारे में कभी बात नहीं हुई. मुझे किसी भी चीज़ के लिए उम्मीदवार बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है."

    "अभी, मैं पहले से ही सांसद हूं और तिरुवनंतपुरम के मेरे वोटर्स का मुझ पर भरोसा है. मुझे संसद में उनके हितों का ध्यान रखना है, यही मेरा काम है."

    बीते कई दिनों से रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शशि थरूर पार्टी से नाराज़ चल रहे हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ उनकी बैठक एक घंटे से ज़्यादा चली. यह बैठक संसद भवन परिसर में खड़गे के कक्ष में हुई.

  10. नमस्कार!

    अब तक बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक ख़बरें पहुंचा रही थीं.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  11. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिले ब्रिटेन के पीएम किएर स्टार्मर, मुलाक़ात की मुख्य बातें

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग

    इमेज स्रोत, Carl Court/Getty Images

    इमेज कैप्शन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाक़ात

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने अपने चीन दौरे के दौरान गुरुवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाक़ात की.

    स्टार्मर ने कहा कि ब्रिटेन चीन के साथ "ज़्यादा बेहतर रिश्ते" चाहता है. उन्होंने चीन को "वैश्विक स्तर पर एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी" बताया.

    वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि ब्रिटेन-चीन के संबंधों में "उतार-चढ़ाव" आए हैं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि चीन ब्रिटेन के साथ "लंबे समय की रणनीतिक साझेदारी" के लिए तैयार है.

    दुनिया के मौजूदा हालात को "अस्थिर और बदलता हुआ" बताते हुए शी जिनपिंग ने कहा कि दुनिया में शांति और स्थिरता के लिए बेहतर बातचीत बहुत ज़रूरी है.

  12. अजित पवार के विमान हादसे पर संजय राउत बोले, 'क्या टेक्निकल गड़बड़ी थी, ये सामने आना चाहिए'

    शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश की जांच को लेकर भी सवाल उठाया

    शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार का विमान कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुआ, क्या गड़बड़ी थी, ये सामने आना चाहिए.

    उन्होंने अहमदाबाद प्लेन क्रैश ज़िक्र करते हुए कहा, "अहमदाबाद में इतना बड़ा हादसा हो गया. क्या जांच हुई, कुछ सामने आया है? गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का उसमें निधन हो गया. जांच के लिए एक टीम बनाई गई. डीजीसीए ने एक टीम बनाई. क्या हुआ?"

    संजय राउत ने कहा, "डीजीसीए हर बार जांच की घोषणा करती है. कुछ तथ्य और सत्य तो सामने आना चाहिए. अजित पवार जैसे कद्दावर नेता, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और लोकप्रिय नेता का कल विमान हादसे में निधन हो गया. इससे केवल महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि पूरा देश सदमे में है. कैसे हो गया ये? उसमें क्या टेक्निकल गड़बड़ी थी, ये सामने आना चाहिए."

  13. कोलकाता: गोदामों में लगी आग में कई लोगों की मौत की आशंका, एक व्यक्ति गिरफ़्तार, इल्मा हसन, बीबीसी संवाददाता

    कोलकाता के गोदामों में लगी आग का मामला

    इमेज स्रोत, Rubayat/BBC

    इमेज कैप्शन, इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है

    कोलकाता के आनंदपुर इलाके में गोदामों में लगी आग के बाद पुलिस अब भी पीड़ितों की पहचान की प्रक्रिया में जुटी हुई है. अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि फिलहाल संभव नहीं है.

    कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या 15 से अधिक हो सकती है और दर्जनों लोग अब भी लापता हैं. वहीं पुलिस ने कहा है कि वह डीएनए जांच पूरी होने के बाद ही कोई अंतिम आंकड़ा बताएगी.

    26 जनवरी को लगी थी आग

    यह आग 26 जनवरी की सुबह करीब तीन बजे लगी थी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक़, आग पहले एक डेकोरेटर कंपनी के गोदाम में लगी और फिर पास में स्थित दूसरे गोदाम तक फैल गई, जिसे फ़ास्ट फ़ूड चेन वॉव मोमो इस्तेमाल कर रही थी.

    दोनों गोदामों में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री मौजूद थी, जिस वजह से आग तेज़ी से फ़ैल गई. उस समय गोदामों में कई मज़दूर और कर्मचारी मौजूद थे, जिनमें से कई लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया.

    कोलकाता के गोदामों में लगी आग का मामला

    इमेज स्रोत, Rubayat/BBC

    इमेज कैप्शन, पुलिस ने बताया कि अभी तक पूरे शव नहीं मिले हैं

    बारुईपुर के पुलिस अधीक्षक सुवेंद्र कुमार ने बीबीसी न्यूज़ हिन्दी को बताया, "हमने इस मामले में पांच सदस्यों की एसआईटी बनाई है. एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है. इस व्यक्ति को आठ दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया गया है."

    उन्होंने बताया, "डीएनए प्रोफ़ाइलिंग कराई जा रही है. अभी तक पूरे शव नहीं मिले हैं, केवल शरीर के हिस्से बरामद हुए हैं, इसी वजह से हम मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं कर पा रहे हैं."

    पुलिस ने इस मामले में पुष्पांजलि डेकोरेटर्स के मालिक गंगाधर दास को लापरवाही के आरोप में गिरफ़्तार किया है. उन पर आरोप है कि गोदाम में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया, जिससे आग का खतरा बढ़ गया. पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

    पश्चिम बंगाल अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने द हिन्दू अख़बार को बताया कि दोनों गोदामों के पास वैध फ़ायर सेफ़्टी क्लीयरेंस नहीं थी.

    कोलकाता के गोदामों में लगी आग का मामला

    इमेज स्रोत, Rubayat/BBC

    इमेज कैप्शन, वॉव मोमो ने इस घटना में अपने तीन कर्मियों की मौत की पुष्टि की है

    कोलकाता के मेयर फ़िरहाद हकीम ने कहा है कि इस घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं और यह देखा जा रहा है कि गोदामों का संचालन नियमों के मुताबिक़ हो रहा था या नहीं. उन्होंने कहा कि दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी.

    इस बीच, वॉव मोमो ने एक बयान जारी कर कहा है कि आग पड़ोस के गोदाम से उनके परिसर में फैली थी. कंपनी ने बताया कि इस हादसे में उसके दो कर्मचारी और कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले एक सुरक्षा गार्ड की मौत हुई है.

    कंपनी ने पीड़ित परिवारों के लिए 10 लाख रुपये का मुआवज़ा, आजीवन मासिक वेतन सहायता और बच्चों की शिक्षा का ख़र्च उठाने का एलान किया है.

    प्रशासन का कहना है कि फ़ॉरेंसिक जांच और डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ़ हो पाएगा कि इस आग में कुल कितने लोगों की जान गई और कितने लोग अब भी लापता हैं. पुलिस और दमकल विभाग की जांच अभी जारी है.

  14. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार को उनके बेटे, पार्थ पवार और जय पवार ने दी मुखाग्नि

    अजित पवार का अंतिम संस्कार

    इमेज स्रोत, ANI

    महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार को उनके बेटे, पार्थ पवार और जय पवार ने मुखाग्नि दी. उनका अंतिम संस्कार बारामती के विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड पर किया गया.

    उनके अंतिम संस्कार में कई नेता और मंत्रियों के अलावा बड़ी संख्या में आम लोग भी शामिल हुए.

    अजित पवार की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार ने अपने पति को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

    अजित पवार को अमित शाह की अंतिम श्रद्धांजलि

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अजित पवार को अमित शाह की अंतिम श्रद्धांजलि

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अभिनेता रितेश देशमुख ने भी अजित पवार को श्रद्धांजलि देते हुए संवेदना ज़ाहिर की.

  15. अजित पवार के दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का ब्लैक बॉक्स मिला, सरकार ने और क्या बताया?

    क्रैश साइट पर जांच अधिकारी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, महाराष्ट्र के बारामती में जिस जगह उप मुख्यमंत्री अजित पवार का विमान क्रैश हुआ, वहां डीजीसीए और फ़ॉरेंसिक के अधिकारी जांच कर रहे हैं

    नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जानकारी दी है कि दुर्घटनाग्रस्त हुए अजित पवार के विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है और जांच तेज़ी से आगे बढ़ रही है.

    नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट किया, "बारामती के पास हुए दुर्भाग्यपूर्ण विमान हादसे के बाद, सभी ज़रूरी बचाव और जांच तंत्र तुरंत एक्टिव कर दिए गए थे. एक पूरी, पारदर्शी और समय पर जांच सुनिश्चित करना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है."

    "एएआईबी (एयरक्राफ़्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो), दिल्ली से तीन अधिकारियों की एक टीम और डीजीसीए, मुंबई रीजनल ऑफ़िस से तीन अधिकारियों की एक और टीम 28 जनवरी को दुर्घटनास्थल पर पहुंची. एएआईबी के डायरेक्टर जनरल भी उसी दिन घटनास्थल पर पहुंचे."

    "नागरिक उड्डयन मंत्रालय तय समय सीमा के अंदर, स्थापित स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर और तय दिशानिर्देशों के अनुसार, जांच पूरी करने के लिए प्रतिबद्ध है. जांच एएआईबी रूल्स, 2025 के नियम 5 और 11 के अनुसार शुरू की गई है."

    महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की बुधवार को एक विमान हादसे में मौत हो गई. उनका विमान उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया जब वह पुणे के पास बारामती हवाईअड्डे पर लैंड करने की कोशिश कर रहा था.

  16. बारामती के विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड पर अजित पवार का अंतिम सरकार, दोनों बेटे निभा रहे हैं रस्में

    अजित पवार का अंतिम संस्कार

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अजित पवार का अंतिम संस्कार

    बारामती के विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार का अंतिम सरकार हो रहा है. उनके दोनों बेटे पार्थ और जय अपने पिता की अंतिम संस्कार की रस्में निभा रहे हैं.

    अजित पवार की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार ने अपने पति को अंतिम श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सुप्रिया सुले उनके पीछे खड़ी रहीं.

    अजित पवार का अंतिम संस्कार

    इमेज स्रोत, ANI

    गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन के साथ विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड पर पहुंचे. शाह ने यहां एनसीपी (एससीपी) के नेता शरद पवार से मिल कर सांत्वना व्यक्त की.

    अमित शाह और शरद पवार

    इमेज स्रोत, ANI

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी अजित पवार के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.

  17. अजित पवार का अंतिम संस्कार: सुनेत्रा पवार से मिलकर भावुक हुईं सुप्रिया सुले, अमित शाह और नितिन नबीन बारामती पहुंचे

    सुनेत्रा पवार और सुप्रिया सुले

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड पर होना है अजित पवार का अंतिम संस्कार

    महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए बारामती के विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड लाया गया.

    थोड़ी देर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

    विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड पर एनसीपी (एससीपी) नेता सुप्रिया सुले अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को सांत्वना देती नज़र आईं.

    गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन भी अजीत पवार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बारामती पहुंचे.

  18. अजित पवार को अंतिम विदाई देने पहुंचे नितिन गडकरी और राज ठाकरे

    अजित पवार का निधन

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड ले जाया जा रहा है

    महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के पार्थिव शरीर को ले जा रही एम्बुलेंस बारामती में उनके काटेवाड़ी आवास से निकल चुकी है. उनका अंतिम संस्कार विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड में किया जाएगा.

    अजित पवार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बारामती में बड़ी संख्या में लोग विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड की ओर जा रहे हैं.

    अजित पवार के समर्थक 'अजित दादा अमर रहें' के नारे लगाते हुए उन्हें अंतिम विदाई दे रहे हैं.

    एनसीपी (एससीपी) प्रमुख शरद पवार, सांसद सुप्रिया सुले और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड पर पहुंच चुके हैं.

    कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और कांग्रेस सांसद प्रणिती शिंदे उनके अंतिम संस्कार के लिए विद्या प्रतिष्ठान मैदान पहुंचे.

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार सुबह पुणे एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे अजित पवार के अंतिम संस्कार के लिए बारामती के लिए रवाना हुए.

  19. अजित पवार को राजकीय सम्मान के साथ दी जा रही है अंतिम विदाई, बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान पहुंचे शरद पवार

    अजित पवार का निधन

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अजित पवार का गुरुवार सुबह 11 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा

    महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान ले जाया जा रहा है.

    एनसीपी (एससीपी) प्रमुख शरद पवार विद्या प्रतिष्ठान मैदान पहुंचे.

    अजित पवार का अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह 11 बजे विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड में होगा.

    शरद पवार

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, विद्या प्रतिष्ठान मैदान पहुंचे शरद पवार

    अजित पवार की बुधवार को एक विमान हादसे में मौत हो गई. उनका विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया जब वह पुणे के पास बारामती हवाईअड्डे पर लैंड करने की कोशिश कर रहा था.

    क्रैश साइट पर जांच अधिकारी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, क्रैश साइट पर जांच अधिकारी

    महाराष्ट्र के बारामती में जिस जगह उप मुख्यमंत्री अजित पवार का विमान क्रैश हुआ, वहां डीजीसीए और फ़ॉरेंसिक के अधिकारी जांच कर रहे हैं.

    अंतिम संस्कार से पहले अजित पवार का शव काटेवाड़ी स्थित उनके आवास पर लाया गया. अजित पवार को उनके घर से पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.

    अजित पवार का निधन

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अंतिम संस्कार से पहले अजित पवार का शव काटेवाड़ी स्थित उनके आवास पर लाया

    एनसीपी (एससीपी) सांसद सुप्रिया सुले, विधायक रोहित पवार और पवार परिवार के अन्य सदस्य महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री रहे अजित पवार के काटेवाड़ी स्थित घर पर इकट्ठा हुए.

  20. चीन दौरे पर पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर, आज शी जिनपिंग से मिलेंगे

    चीन पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर चीन के नेशनल पीपल्स कांग्रेस के चेयरमैन झाओ लेजी से मिले

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर गुरुवार से अपने चीन दौरे की शुरुआत कर रहे हैं. वह बुधवार को चीन पहुंचे.

    उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "चीन में लैंड कर गया हूं, मैं यहां ब्रिटिश लोगों के लिए काम करने आया हूं."

    चीन पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर

    इमेज स्रोत, X/@Keir_Starmer

    इमेज कैप्शन, चीन पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर

    गुरुवार को स्टार्मर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलेंगे. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि उनकी बातचीत व्यापार, निवेश, राष्ट्रीय सुरक्षा और ग्रीन एनर्जी पर केंद्रित होगी.

    स्टार्मर के साथ लगभग 60 लोगों का प्रतिनिधिमंडल भी है. चार दिन के इस दौरे का मकसद सालों के तनाव के बाद ब्रिटेन और चीन के रिश्तों को फिर से बेहतर बनाना है.