अजित पवार के दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का ब्लैक बॉक्स मिला, सरकार ने और क्या बताया?
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जानकारी दी है कि दुर्घटनाग्रस्त हुए अजित पवार के विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है और जांच तेज़ी से आगे बढ़ रही है.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट किया, "बारामती के पास हुए दुर्भाग्यपूर्ण विमान हादसे के बाद, सभी ज़रूरी बचाव और जांच तंत्र तुरंत एक्टिव कर दिए गए थे. एक पूरी, पारदर्शी और समय पर जांच सुनिश्चित करना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है."
"एएआईबी (एयरक्राफ़्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो), दिल्ली से तीन अधिकारियों की एक टीम और डीजीसीए, मुंबई रीजनल ऑफ़िस से तीन अधिकारियों की एक और टीम 28 जनवरी को दुर्घटनास्थल पर पहुंची. एएआईबी के डायरेक्टर जनरल भी उसी दिन घटनास्थल पर पहुंचे."
"नागरिक उड्डयन मंत्रालय तय समय सीमा के अंदर, स्थापित स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर और तय दिशानिर्देशों के अनुसार, जांच पूरी करने के लिए प्रतिबद्ध है. जांच एएआईबी रूल्स, 2025 के नियम 5 और 11 के अनुसार शुरू की गई है."
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की बुधवार को एक विमान हादसे में मौत हो गई. उनका विमान उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया जब वह पुणे के पास बारामती हवाईअड्डे पर लैंड करने की कोशिश कर रहा था.