डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को दी चेतावनी, कहा- लगाएंगे 50% नए टैरिफ़
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप ने कारोबार के मामले में कई देशों पर अमेरिका के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर नए टैरिफ़ लगाने की चेतावनी दी है. ट्रंप ने कहा है कि अगर चीन ने अमेरिका पर लगाए अपने 34% जवाबी टैरिफ़ वापस नहीं लिए तो वो मंगलवार से चीन पर नए टैरिफ़ लगा देंगे.
ट्रंप का कहना है कि चीन पर जो नए टैरिफ़ लगाए जाएंगे वो 50% होगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा था कि वो 9 अप्रैल से चीन से अमेरिका आने वाली वस्तुओं पर 34% लेवी लगाएगा, उसके बाद चीन ने शुक्रवार को घोषणा कर दी कि वो अमेरिका पर भी इस तरह के टैक्स लगाएगा.
इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने 'ट्रूथ सोशल' पर टैरिफ़ से जुड़ी अपनी नीतियों का फिर से बचाव किया है.
अपने ताज़ा अपडेट में ट्रंप ने लिखा है, "दुनियाभर के देश हमसे बात कर रहे हैं. इस बातचीत के लिए एक मुश्किल लेकिन उचित पैमाना तय किया गया है."
ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने स्थानीय समय के मुताबिक़ सोमवार सुबह जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा से बात की है और कहा है कि उनके देश ने व्यापार के मामलों में अमेरिका के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया है.
ट्रंप का कहना है, "वो हमारी कार नहीं ख़रीदते, लेकिन हम उनकी लाख़ों कार ख़रीदते हैं. यही हाल कृषि और अन्य वस्तुओं के साथ है."
ट्रंप ने कहा है, "इसे बदलना होगा, ख़ासकर चीन को."
बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने टैरिफ़ को लेकर रखी ये मांग
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, मोहम्मद यूनुस ने टैरिफ़ को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से अपनी मांग रखी है (फ़ाइल फ़ोटो)
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने टैरिफ़ के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने अपनी मांग रखी है.
उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर एक लिखित बयान में इसकी जानकारी दी है.
उन्होंने कहा है, "अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से गुज़ारिश है कि वो बांग्लादेश पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ़ को तीन महीने के लिए रोक दें, ताकि अंतरिम सरकार इसे बिना परेशानी के लागू कर सके और बांग्लादेश के लिए अमेरिकी निर्यात को बढ़ाने की दिशा में काम कर सके."
यूनुस ने फ़रवरी में अपने प्रतिनिधि डॉक्टर ख़लीउर रहमान की वॉशिंगटन डीसी की यात्रा का ज़िक्र किया है और ट्रंप को अपनी चिट्ठी में लिखा है, "इस तरह सकारात्मक कदम उठाने वाले हम पहले देश हैं."
यूनुस का कहना है कि फ़रवरी के बाद से ख़ास कदम उठाने के लिए दोनों देश एक-दूसरे के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
अमेरिकी शेयर बाज़ार में कुछ ही पलों में भारी उठापटक, जानिए क्या रही वजह
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में गिरावट का दौर जारी है
सोमवार को अमेरिका के न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (वॉल स्ट्रीट) में दस मिनट के लिए अचानक बड़ी उथल पुथल देखने को मिली.
बाज़ार खुलते ही 4% से ज़्यादा की गिरावट देखी गई, लेकिन अगले 10 मिनट में ही डाओ जोंस, नैस्डैक़ और एसएंडपी 500 के सूचकांक में अचानक 5 फ़ीसदी का उछाल आ गया.
कहा जा रहा है कि इसके पीछे कुछ ऐसी ख़बरें वजह बनीं जिनमें कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप 90 दिनों के लिए अपने टैरिफ़ पर रोक लगाने का विचार कर रहे हैं.
हालांकि अब अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ने इसे ग़लत और फ़ेक न्यूज़ बताया है.
माना जा रहा है कि ट्रंप के शीर्ष आर्थिक सलाहकार केविन हैसेट के फ़ॉक्स न्यूज़ पर हुए इंटरव्यू की कुछ लोगों ने बहुत आशावादी नज़रिए से व्याख्या की, जिसकी वजह से शेयर बाज़ार में यह उछाल आया.
बाद में वॉल स्ट्रीट में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में भी फिर से गिरावट शुरू हो गई है.
ट्रंप समर्थक अरबपति कारोबारी ने कहा - टैरिफ़ की गणना का तरीका ग़लत
इमेज स्रोत, Getty Image
इमेज कैप्शन, अरबपति कारोबारी बिल एक्मन ने साल 2024 के चुनावों में ट्रंप का समर्थन किया था
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने वाले अरबपति कारोबारी बिल एक्मन ने अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ी चेतावनी दी है और मांग की है कि ट्रंप हाल में घोषित अपने टैरिफ़ पर रोक लगाएं.
वैश्विक बाज़ार में आए संकट के मुद्दे पर हेज फंड मैनेजर बिल एक्मन ने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप को दूसरे देशों को तीन महीने का वक़्त देना चाहिए ताकि वो अमेरिका से व्यापारिक रिश्तों पर बातचीत कर सकें.
सोमवार को एक्मन की तरह ही जेपी मॉर्गन चेस के चेयरमैन जेमी डिमन ने भी चेतावनी दी है.
उन्होंने कहा है कि ट्रंप के टैरिफ के फ़ैसले से अमेरिका में महंगाई बढ़ने का ख़तरा है.
अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल के बाद भी अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने नए टैरिफ का बचाव किया है और कहा है कि "कभी- कभी आपको इलाज के लिए दवा लेनी पड़ती है."
बिल एक्मन ने सोशल मीडिया एक्स पर एक ताज़ा पोस्ट में लिखा है, "'टैरिफ़ का हिसाब लगाने के लिए प्रशासन ने जो तरीका अपनाया है उससे दूसरे देशों का टैरिफ़ हक़ीक़त से चार गुना ज़्यादा दिखता है."
"राष्ट्रपति ट्रंप कोई इकोनॉमिस्ट नहीं हैं और इसलिए वो इस तरह की गणना के लिए अपने सलाहकारों पर निर्भर करते हैं ताकि अपनी नीतियां तय कर सकें. दुनियाभर की अर्थव्यवस्था इस खराब आंकलन की वजह से गिर रही है."
उन्होंने कहा है, "इससे पहले कि राष्ट्रपति इस ख़राब गणित की वजह से कोई बड़ी ग़लती कर दें, राष्ट्रपति ट्रंप के सलाहकारों को 9 अप्रैल से पहले अपनी ग़लती मानकर इसमें सुधार करना चाहिए."
पेट्रोल और डीज़ल पर बढ़ाई गई एक्साइज़ ड्यूटी- कांग्रेस का हमला
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पेट्रोल और डीज़ल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी की गई है
केंद्र सरकार ने डीज़ल और पेट्रोल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क (एक्साइज़ ड्यूटी) में प्रति लीटर दो-दो रुपये की बढ़ोतरी की है. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में इसकी जानकारी दी है.
हालांकि उन्होंने कहा है कि इसका आम ख़रीदारों (रिटेल मार्केट) पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
पेट्रोल और डीज़ल पर एक्साइज़ ट्यूटी बढ़ाने के बाद कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "वाह मोदी जी वाह !! मई 2014 के मुक़ाबले अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की क़ीमत में 41% की गिरावट आई है, पर आपकी लुटेरी सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल के दाम कम करने के बजाय दो-दो रुपये केंद्रीय उत्पाद शुल्क बढ़ा दिए हैं."
खड़गे ने लिखा है, "टैरिफ़ नीति पर कुंभकर्णी नींद से शेयर बाज़ार में छोटे-बड़े निवेशकों का एक झटके में 19 लाख करोड़ रुपया स्वाहा होने से आपको चैन नहीं मिला होगा, इसलिए आपकी सरकार जले पर नमक छिड़कने आ गई!"
क्रिकेट: हैरी ब्रुक होंगे इंग्लैंड की वनडे और टी-20 टीम के नए कप्तान
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, जोस बटलर की जगह इंग्लैंड की कप्तानी संभालेंगे हैरी ब्रुक
इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज़ हैरी ब्रुक वनडे और टी-20 टीम के नए कप्तान होंगे, वो जोस बटलर की जगह लेंगे.
पाकिस्तान की मेज़बानी (और दुबई) में हुई चैंपियंस ट्रॉफ़ी में ख़राब प्रदर्शन के बाद जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी.
ब्रुक ने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत साल 2022 में की थी. उस समय से ही वे इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी का अहम हिस्सा रहे हैं.
टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज़ी की आईसीसी रैंकिंग में वे दूसरे स्थान पर हैं. पिछले साल से वे इंग्लैंड की वनडे और टी-20 टीम के उप कप्तान भी रहे हैं.
पिछले साल सितंबर में जोस बटलर की ग़ैर मौजूदगी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में कप्तानी भी की थी.
अभी तक ब्रुक ने इंग्लैंड की ओर से 26 वनडे मैच खेले हैं और 34 की औसत से 816 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर है 110 रन.
इंग्लैंड की ओर से उन्होंने 44 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 81 रन है. साल 2022 में इंग्लैंड की टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता था. हैरी ब्रुक भी उस टीम का हिस्सा थे.
केंद्र सरकार ने बढ़ाए रसोई गैस के दाम, जानिए अब कितनी होगी कीमत
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में केंद्र सरकार ने बढ़ोतरी की घोषणा की है.
अब प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये से बढ़कर 550 रुपये हो जाएगी.
जबकि आम घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये होगी.
हरदीप सिंह पुरी ने कहा है, "इस फ़ैसले की समीक्षा की जाएगी. हम इसकी हर 2-3 सप्ताह के बाद समीक्षा करते हैं."
गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के फ़ैसले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
खड़गे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, "एलपीजी गैस सिलेंडर की ही कमी रह गई थी, मोदी जी…इस बार तो महंगाई का चाबुक 'उज्ज्वला' की ग़रीब महिलाओं की बचत पर भी चल गया. लूट, वसूली, हेराफेरी…सब मोदी सरकार के पर्याय बन चुके हैं."
एशिया और यूरोप के शेयर बाज़ारों में भी सोमवार को दिखी भारी गिरावट
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, हॉन्ग कॉन्ग के शेयर बाज़ार में सोमवार को भारी गिरावट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ़ का असर दुनियाभर के शेयर बाज़ारों पर देखने को मिल रहा है. इससे एशिया और यूरोप के शेयर बाज़ारों में सोमवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.
बड़े बाज़ारों की बात करें तो हॉन्ग कॉन्ग के 'हैंगसेंग' इंडेक्स में सोमवार को 13.22% की गिरावट आई है और यह पिछले 28 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है.
ताइवान के शेयर बाज़ार के सूचकांक में भी रिकॉर्ड 9.7% की गिरावट दर्ज की गई है.
वहीं सोमवार को यूरोप में ब्रिटेन का सूचकांक 'एफटीएसई 100' क़रीब 6% की गिरावट के साथ खुला और जर्मनी का 'डैक्स' भी कारोबार की शुरुआत में ही क़रीब 10% टूट गया.
हालांकि यूरोपीय बाज़ारों में बाद में कुछ सुधार भी देखने को मिला है.
इस बीच पिछले सप्ताह कई देशों के ख़िलाफ़ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रेसिप्रोकल टैरिफ़ की घोषणा के बाद, सोमवार को पहली बार यूरोपियन यूनियन के वाणिज्य मंत्री लक्ज़मबर्ग में मुलाक़ात कर रहे हैं.
ट्रंप की टैरिफ़ घोषणा के बाद दुनियाभर के बाज़ारों और अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल देखने को मिल रही है.
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमत चार साल के सबसे निचले स्तर पर
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप ने जब से टैरिफ़ की घोषणा की है उसके बाद से कच्चे तेल की कीमतों में यह बड़ी गिरावट है
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतें चार साल के निचले स्तर पर पहुंच गई हैं.
'ब्रेंट क्रूड' की कीमत सोमवार को चार साल के निचले स्तर पर पहुंच गई. अप्रैल 2021 के बाद ब्रेंट क्रूड की ये सबसे कम कीमत है.
इसके दाम में फ़िलहाल क़रीब 3.2% की गिरावट दर्ज की गई है और कच्चे तेल की क़ीमत 63.49 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है.
वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट इंडेक्स (डब्ल्यूटीआई), जो कि मिक्स क्रूड ऑयल की कीमतें दिखाता है, वह भी सोमवार सुबह नए निचले स्तर पर पहुंच गया है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ इसमें क़रीब 3.58% की गिरावट दर्ज की गई है.
पिछले सप्ताह ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों के ख़िलाफ़ रेसिप्रोकल टैरिफ़ की घोषणा की थी, उसके बाद से ब्रेंट में 10.9% और डब्ल्यूटीआई में 10.6% की गिरावट आई है.
राहुल गांधी की बिहार में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा पर जेडीयू नेता ने ये कहा
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने राहुल गांधी की बिहार यात्रा पर प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में शामिल होने पर राज्य में गठबंधन सरकार चला रही जेडीयू ने प्रतिक्रिया दी है.
राज्य में क़रीब 20 साल से जेडीयू की सरकार है और इस दौरान मूल रूप से नीतीश कुमार ही राज्य के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर हैं.
कांग्रेस ने अपनी यात्रा में रोज़गार के लिए राज्य से लोगों के पलायन करने को मुद्दा बनाया है.
इस पर जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, "उनके (राहुल गांधी के) परिवार का इतिहास संविधान की धज्जियां उड़ाने का रहा है... उन्हें पता नहीं है कि बिहार में रोज नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं."
राहुल गांधी के यात्रा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा, "बिहार में कोई कर्फ्यू नहीं है, यहां हर व्यक्ति को आने का अधिकार है."
बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं और कांग्रेस का कहना है कि यह यात्रा युवाओं के लिए है.
कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "बेरोजगारी, महंगाई, पेपर लीक और पलायन के ख़िलाफ़ हमारी ये लड़ाई युवाओं को न्याय दिलाने तक जारी रहेगी."
बिहारः राहुल गांधी ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में शामिल हुए, कांग्रेस क्या बोली?
इमेज स्रोत, @INCIndia
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार के बेगूसराय ज़िले में सोमवार को ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में शामिल हुए.
ये यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होना है.
कांग्रेस ने कहा कि ये यात्रा युवाओं के लिए है.
कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "बेरोजगारी, महंगाई, पेपर लीक और पलायन के ख़िलाफ़ हमारी ये लड़ाई युवाओं को न्याय दिलाने तक जारी रहेगी."
वहीं, राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, "आज 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा में बेगूसराय की सड़कों पर हज़ारों युवाओं की भावना, उनका कष्ट और संकल्प साफ़ दिखा."
फिलहाल बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू और बीजेपी की सरकार है.
शेयर बाज़ार में गिरावट को लेकर कांग्रेस नेता क्या बोले?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शेयर बाज़ार में गिरावट पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप पर कटाक्ष किया.
शेयर बाज़ार में गिरावट को लेकर सोमवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रतिक्रिया दी.
कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि बाज़ार, पूर्वानुमान के अनुसार "टैरिफ़ाइंग" तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
जयराम रमेश ने "टैरिफ़ाइंग" शब्द का इस्तेमाल, हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत सहित अन्य देशों पर लगाए गए टैरिफ़ के मद्देनज़र किया.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी ही अर्थव्यवस्थाओं को आघात पहुंचाने में विशेषज्ञ हैं.
दो अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित कई देशों से अमेरिका आने वाले सामान पर आयात शुल्क की घोषणा की थी.
इसके बाद, सोमवार को भारत सहित एशिया के तमाम शेयर बाज़ारों में गिरावट देखी गई.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक़्फ़ क़ानून को लेकर सोमवार की सुबह हंगामा हो गया.
हंगामे के कारण स्पीकर अब्दुल रहीम राथर को सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार, वक़्फ़ क़ानून पर चर्चा के लिए जम्मू कश्मीर विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नज़ीर गुरेज़ी और तनवीर सादिक ने प्रश्न काल स्थगित करने का प्रस्ताव पेश किया.
इस प्रस्ताव का बीजेपी ने विरोध किया और इस दौरान सदन में हंगामा शुरू हो गया.
पीटीआई और एएनआई के मुताबिक, राथर ने सदन के नियम 58 का हवाला देते हुए कहा कि यह मामला अदालत में विचाराधीन है. इस कारण प्रश्न काल स्थगित कर इस पर चर्चा नहीं की जा सकती.
हंगामे के जो वीडियो सामने आए हैं, उसमें दिख रहा है कि सदन में विधायक नारे लगाते हुए कह रहे हैं कि काला क़ानून वापस हो.
वक़्फ़ संशोधन विधेयक अब क़ानून की शक्ल ले चुका है. लोकसभा और राज्यसभा में पारित होने के बाद राष्ट्रपति ने इस विधेयक को मंज़ूरी दे दी है.
जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर मुंबई इंडियंस के कोच जयवर्धने क्या बोले?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, जसप्रीत बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं.
भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह सोमवार को आरसीबी के ख़िलाफ़ होने वाले मैच में वापसी कर सकते हैं.
ये जानकारी मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने दी.
महेला जयवर्धने ने कहा, "वो (जसप्रीत बुमराह) अब उपलब्ध हैं. उन्होंने आज (रविवार) अभ्यास भी किया."
जयवर्धन ने कहा कि आरसीबी के ख़िलाफ़ होने वाले मैच में उतरने के लिए बुमराह तैयार हैं.
मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2025 में अब तक हुए अपने चार मैच में से एक में ही जीत हासिल कर पाई है.
तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह कमर में हुई समस्या के कारण जनवरी में भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हो गए थे.
इसके बाद, उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिस्सा नहीं लिया था.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने लगाया टैरिफ़, भारतीय शेयर बाज़ार में क्या हुआ?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सोमवार की सुबह भारतीय शेयर बाज़ार में गिरावट देखने को मिली.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित कई देशों पर टैरिफ़ लगाने की घोषणा की थी. इसके बाद से दुनियाभर के शेयर बाज़ार में गिरावट देखी गई.
टैरिफ़ की इस घोषणा का असर भारत के शेयर बाज़ार में भी देखने को मिला. सोमवार सुबह निफ्टी में चार फ़ीसदी से ज़्यादा की गिरावट देखने को मिली. वहीं, सेंसेक्स में 2,300 प्वाइंट से ज़्यादा की गिरावट दिखी.
वहीं, एशिया और अमेरिका के शेयर बाज़ार में भी गिरावट देखी गई है.
अमेरिका के शेयर बाज़ार में गिरावट को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मैं किसी चीज़ में गिरावट नहीं चाहता, लेकिन कभी-कभी चीज़ें ठीक करने के लिए दवाई लेनी पड़ती है."
महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास की ख़बरों पर क्या कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, एमएस धोनी ने संन्यास की ख़बरों को लेकर चुप्पी तोड़ दी है.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास लेने की ख़बरों पर प्रतिक्रिया दी है.
महेंद्र सिंह धोनी ने एक पॉडकास्ट में संन्यास के सवाल पर कहा कि मैं अभी आईपीएल में खेल रहा हूं. मैं चीजों को आसान रखता हूं और एक साल का समय देता हूं. अभी मैं 43 साल का हूं और जुलाई में 44 साल का हो जाऊंगा.
उन्होंने कहा, "इसके बाद मेरे पास 10 महीने का समय होगा, ये जानने के लिए कि मैं एक और साल खेलना चाहता हूं या नहीं, लेकिन इसका फ़ैसला आप नहीं करते हैं, बल्कि आपका शरीर करता है."
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं. फिलहाल वो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे हैं.
आईपीएल 2025 में चेन्नई की टीम चार में सिर्फ़ एक ही मैच में जीत हासिल कर पाई है.
एमएस धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ मैच में 26 गेंदों पर 30 रन बनाए थे. इसके अलावा वो जिस क्रम पर बल्लेबाज़ी करने उतर रहे हैं, उसे लेकर भी कई फैंस सवाल उठा रहे हैं.
अमेरिकी शेयर बाज़ार में गिरावट पर राष्ट्रपति ट्रंप बोले- चीज़ें ठीक करने के लिए दवाई लेनी पड़ती है
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, शेयर बाज़ार के गिरने पर राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विभिन्न देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ़ की घोषणा की थी. इसके बाद से अमेरिकी शेयर बाज़ार में भारी गिरावट देखी गई है. इस पर राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने मीडिया से कहा, "मैं किसी चीज़ में गिरावट नहीं चाहता, लेकिन कभी-कभी चीज़ें ठीक करने के लिए दवाई लेनी पड़ती है."
दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत सहित विभिन्न देशों पर टैरिफ़ लगाने की घोषणा के बाद से शेयर बाज़ार में भारी गिरावट देखी गई है.
हालांकि, राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया है कि नौकरियां और निवेश अमेरिका में वापस आ रहे हैं. दुनिया जल्द ही अमेरिका के साथ बुरा व्यवहार करना बंद कर देगी.
केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार का दावा - कोलकाता में रामनवमी शोभायात्रा पर पथराव, पुलिस ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, ANI
पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने रविवार की देर रात दावा किया कि कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव किया गया.
मजूमदार ने कोलकाता पुलिस और राज्य सरकार पर सवाल उठाए.
लेकिन कोलकाता पुलिस ने जवाब में कहा कि पार्क सर्कस इलाके में शोभायात्रा के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी. एक्स पर बयान जारी कर पुलिस ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
इससे पहले सुकांत मजूमदार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "रामनवमी का जुलूस जैसे ही लौटा, वैसे ही कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में हिंदू भक्तों पर बर्बर हमला किया गया. सिर्फ भगवा झंडा ले जाने के कारण वाहनों पर पत्थर बरसाए गए. घटनास्थल पर अराजकता फैल गई."
"पुलिस कहां थी? वह वहीं पर थी और चुपचाप सब देख रही थी."
सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने निर्दोष हिंदुओं की रक्षा के लिए एक भी कदम नहीं उठाया.
इमेज स्रोत, @KolkataPolice
इमेज कैप्शन, कोलकाता पुलिस का जवाब
कोलकाता पुलिस ने एक्स पर जारी अपने बयान में कहा, "पार्क सर्कस में कथित घटना के संदर्भ में साफ किया जाता है कि किसी भी जुलूस के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी और ना ही क्षेत्र में कोई ऐसा जुलूस हुआ. एक वाहन को नुकसान पहुँचाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर स्थिति को सामान्य किया. इस घटना की जांच के लिए एक मामला दर्ज किया जा रहा है. जनता से अनुरोध है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें."
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ़ पर अब क्या कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि कई देश टैरिफ़ की घोषणा के बाद डील करना चाहते हैं
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित कई देशों पर हाल ही में लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ़ की घोषणा पर कहा कि ये प्रभावी हो रहे हैं. उन्होंने इसे 'सुंदर चीज' बताया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा, "चीन, यूरोपीय संघ और कई अन्य देशों के साथ हमारा विशाल वित्तीय घाटा है. इस समस्या का समाधान सिर्फ टैरिफ़ से ही संभव है. इससे अमेरिका में अरबो डॉलर आ रहे हैं."
उन्होंने आगे कहा कि एक दिन लोग समझेंगे कि अमेरिका के लिए टैरिफ़ "एक बहुत ही सुंदर चीज़" है.
ट्रंप ने दावा किया कि उनकी कई यूरोपीय और एशियाई देशों से बात हुई है. ट्रंप ने कहा कि अब ये सभी देश अमेरिका के साथ 'डील' करना चाहते हैं.
गौरतलब है कि अमेरिका ने दो अप्रैल को भारत समेत दुनिया भर के देशों से, अमेरिका आने वाले सामान पर आयात शुल्क की घोषणा की थी.
कई जानकार मानते हैं कि अमेरिका के इस क़दम से दुनिया में एक 'ट्रेड वॉर' का ख़तरा बढ़ गया है.