डोनाल्ड ट्रंप बोले- अमेरिका और ईरान के बीच नए परमाणु समझौते के लिए होगी सीधी बातचीत

अमेरिकी राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और ईरान एक संभावित नए परमाणु समझौते को लेकर शनिवार को "सीधी बातचीत" करेंगे.

सारांश

लाइव कवरेज

कीर्ति रावत, अश्वनी पासवान और आनंद मणि त्रिपाठी

  1. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  2. कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन: प्रस्ताव पारित कर बीजेपी को किन मुद्दों पर घेरा

    राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है. अधिवेशन के पहले दिन कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने सात प्रस्ताव पारित किए हैं.

    कांग्रेस ने इन सात प्रस्तावों में एमएसपी, मनरेगा, ग़रीबी, आर्थिक असमानता और हिंसा सहित कई मुद्दों पर बीजेपी को घेरा है.

    कांग्रेस ने अपने सातों प्रस्तावों में सरदार वल्लभभाई पटेल का जिक्र करते हुए ये बात कही है.

    कांग्रेस ने अपने प्रस्ताव में कहा है, "सरदार पटेल ने ही महात्मा गांधी की हत्या के बाद 04 फरवरी, 1948 को आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया था. आज फिर, हिंसा और सांप्रदायिकता की यह विचारधारा धर्म का बंटवारा कर देश को नफरत की आंधी में झोंकने की साजिश कर रही है."

    कांग्रेस का कहना है, "ऐसे में सांप्रदायिकता के उन्माद को रोकने वाले लौह पुरुष सरदार पटेल के मजबूत इरादों पर कांग्रेस फिर से संघर्ष को तैयार है."

    ये भी पढ़ें-

  3. डोनाल्ड ट्रंप बोले- अमेरिका और ईरान के बीच नए परमाणु समझौते के लिए होगी सीधी बातचीत

    डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिकी राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और ईरान एक संभावित नए परमाणु समझौते को लेकर शनिवार को "सीधी बातचीत" करेंगे.

    ट्रंप की इस घोषणा के कुछ घंटों बाद ही ईरान के विदेश मंत्री ने कहा कि ओमान में होने वाली बातचीत 'अप्रत्यक्ष' होगी,

    ट्रंप ने राष्ट्रपति के तौर पर अपने पहले कार्यकाल में ईरान परमाणु समझौते से अमेरिका को अलग कर लिया था.

    हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी दी कि अगर ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका के साथ समझौता नहीं करता है तो उस पर बमबारी की जाएगी और अतिरिक्त टैरिफ़ लगाए जाएंगे.

    इसके जवाब में ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ने कहा था कि वे हमारे साथ बुरा करने की धमकी देते हैं, लेकिन हमें लगता नहीं कि वो ऐसा कुछ करेंगे. हम नहीं समझते हैं कि बाहर से कोई हमारे साथ कुछ ग़लत करेगा. लेकिन अगर कोई ऐसा करता है तो उन्हें भी गंभीर झटका लगेगा.

    ये भी पढ़ें-

  4. वक़्फ़ क़ानून के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा, दो पुलिसकर्मी घायल, प्रभाकर मणि तिवारी,कोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिए

    पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ज़िले में हुई हिंसा

    इमेज स्रोत, Sanjay Das

    इमेज कैप्शन, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ज़िले में हुई हिंसा

    पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ज़िले के रघुनाथगंज और जंगीपुर इलाक़े में मंगलवार को वक़्फ़ क़ानून के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी.

    ज़िले के विभिन्न स्थानों पर सोमवार से ही इस क़ानून के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन हो रहा था.

    लेकिन मंगलवार को जंगीपुर में यह हिंसक हो उठा. प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाइवे-12 पर ट्रैफिक रोक दिया और मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर पथराव किया.

    भीड़ ने पुलिस के दो वाहनों में भी आग लगा दी. प्रदर्शनकारी वक़्फ़ क़ानून को वापस लेने की मांग कर रहे थे.

    रघुनाथगंज थाने के एक पुलिस अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि फिलहाल कई इलाक़ों में तनाव है.

    अधिकारी का कहना था कि प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाइवे की नाकाबंदी कर दी थी. इसे हटाने के लिए मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया. इसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.

    पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पहले लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. इसके बाद लोगों ने दो वाहनों में आग लगा दी और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.

    अधिकारी का कहना था कि परिस्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस अधीक्षक आनंद राय और ज़िले के तमाम वरिष्ठ अधिकारी भारी तादाद में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे. इलाके में पुलिस की टुकड़ी तैनात कर दी गई है.

    स्थानीय पत्रकार सुप्रतिम महतो ने बताया, "प्रदर्शन के कारण नेशनल हाइवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया था. पुलिस भीड़ को हटाने का प्रयास कर रही थी. इस दौरान ही पथराव किया गया. बाद में शाम सात बजे हाइवे पर वाहनों की आवाजाही सामान्य हुई."

    इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना पर चिंता जताते हुए स्थानीय तृणमूल कांग्रेस विधायक जाकिर हुसैन से फोन पर बात की और उनको मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया.

    विधायक ने पत्रकारों को बताया कि परिस्थिति को नियंत्रित करने के लिए वो बुधवार को स्थानीय लोगों के साथ बैठक करेंगे.

    विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने परिस्थिति पर काबू पाने के लिए केंद्रीय बलों से मदद लेने का सुझाव दिया है.

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मैं मुर्शिदाबाद के ज़िलाशासक (डीएम) और राज्य के मुख्य सचिव से राज्यपाल और केंद्रीय गृह मंत्रालय की मदद से इलाक़े में केंद्रीय बलों को तैनात करने का अनुरोध करता हूं."

  5. पंजाब किंग्स इलेवन के प्रियांश आर्य ने सिर्फ़ 39 गेंदोंं पर ठोका शतक

    प्रियांश आर्य

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पंजाब किंग्स इलेवन के प्रियांश आर्य ने चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ मंगलवार को शतक बना दिया.

    प्रियांश आर्य 42 बॉल पर 103 बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने अपनी पारी के दौरान सात चौके और नौ छक्के मारे.

    पंजाब अभी तक 14 ओवर में 158 रन बना चुकी है और इस दौरान टीम के छह विकेट गिरे हैं.

    क्रीज़ पर अभी शशांक सिंह खेल रहे हैं.

  6. ज़ेलेंस्की का दावा- रूस की ओर से लड़ रहे हैं चीनी नागरिक, पकड़े गए दो सैनिकों के वीडियो जारी किए

    यूक्रेन वॉर

    इमेज स्रोत, @ZelenskyyUa

    इमेज कैप्शन, यूक्रेन ने दो चीनी नागरिकों को पकड़ा है और दावा किया है कि ये रूसी सेना के साथ यूक्रेन के ख़िलाफ़ जंग में शामिल थे

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने दावा किया है कि यूक्रेनी सेना ने दो चीनी नागरिकों को पकड़ा है, जो रूस की सेना के साथ यूक्रेन के ख़िलाफ़ युद्ध में शामिल थे.

    ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, “यह यूक्रेन की सीमा में दोनेत्सक के इलाक़े में हुआ है. इन लोगों के पास पहचान पत्र, बैंक के कार्ड और निजी जानकारी भी मिली है.”

    ज़ेलेंस्की ने दावा किया है कि यूक्रेन के पास रूसी सेना में इन दो लोगों के अलावा, कई और चीनी नागरिकों के होने की सूचना है.

    उन्होंने लिखा है, “हम इन तथ्यों की जांच कर रहे हैं. ख़ुफ़िया विभाग, यूक्रेन की सुरक्षा सेवा और सेना के संबंधित विभाग इसपर काम कर रहे हैं.”

    ज़ेलेंस्की ने बताया है कि उन्होंने यूक्रेन के विदेश मंत्री को फौरन चीन से संपर्क कर इस मुद्दे पर बात करने को कहा है.

    इस बीच यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्रिया सीबिहा ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने लिखा है, “जहां तक यूक्रेनी सेना के खिलाफ़ जंग की बात है तो हम यूक्रेन में रूसी सेना के साथ चीनी नागरिकों के शामिल होने की कड़ी आलोचना करते हैं. हमने यूक्रेन में चीनी दूत को विदेश मंत्रालय आने के लिए समन भेजा है ताकि इस मसले पर अपनी आपत्ति जता सकें और उनका स्पष्टीकरण मांग सकें.”

  7. वक़्फ़ क़ानून आज से हुआ लागू, जानें क्या हैं मुख्य प्रावधान

    वक़्फ़ क़ानून राज्यसभा और लोकसभा से पहले ही पारित हो चुका था

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत सरकार ने बताया कि वक़्फ़ (संशोधन) अधिनियम, 2025 मंगलवार यानी आठ अप्रैल से लागू हो गया है.

    इसका नोटिफिकेशन भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय ने जारी किया है.

    वक़्फ़ संशोधन विधेयक हाल ही में लोकसभा और राज्यसभा से पारित हुआ था. इसके बाद इस विधेयक को राष्ट्रपति ने मंज़ूरी दी थी. फिर ये क़ानून बन गया था.

    लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार इस क़ानून के जरिए ज़मीन हड़पना चाहती है.

    इसके जवाब में केंद्रीय मंत्रियों ने कहा था कि विपक्ष लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है.

    नए क़ानून में मुख्य प्रावधान क्या है?

    • नए क़ानून के प्रावधान के अनुसार वही व्यक्ति दान कर सकता है, जिसने लगातार पाँच साल तक इस्लाम का पालन किया हो
    • दान की जा रही संपत्ति का मालिकाना हक़ रखता हो

    ये भी पढ़ें-

  8. आईपीएल: लखनऊ के ख़िलाफ़ अजिंक्य रहाणे का अर्धशतक, केकेआर की तेज़ शुरुआत

    अजिंक्य रहाणे

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अजिंक्य रहाणे ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की है

    आईपीएल 2025 के एक मुक़ाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के 238 रन के जवाब में केकेआर ने भी तेज शुरुआत की है.

    केकेआर 11 ओवर में 136 रन बना चुकी है और इस दौरान उसके दो विकेट गिरे हैं.

    केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे का अर्धशतक हो चुका है और वो क्रीज़ पर मौजूद है. इसके अलावा वेंकटेश अय्यर भी 27 रन पर खेल रहे हैं. टीम को मैच जीतने के लिए 239 रन बनाने हैं.

    लखनऊ की ओर से निकोलस पूरन ने 36 गेंद पर 87 रन बनाए और वो नाबाद रहे थे. इसके अलावा मिचेल मार्श ने 81 रनों की पारी खेली.

  9. तमिलनाडु: राज्यपाल-सरकार विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर क्या बोले स्टालिन

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री

    इमेज स्रोत, Getty Images

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सुप्रीम कोर्ट के उस फ़ैसले पर मंगलवार को प्रतिक्रिया दी, जिसमें कोर्ट ने कहा कि राज्यपाल विधेयकों को लंबे समय तक रोक कर नहीं रख सकते हैं.

    एमके स्टालिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "ये भारतीय राज्यों के अधिकारों और जनता की इच्छा की स्पष्ट जीत है."

    जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की पीठ ने इस मामले पर सुनवाई की.

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “विधेयक राज्यपाल (तमिलनाडु के राज्यपाल) के पास लंबे समय से लंबित थे. राज्यपाल ने सद्भावनापूर्ण तरह से काम नहीं किया.”

    क्या है मामला?

    तमिलनाडु के राज्यपाल ने 10 विधेयकों को अपने पास विचाराधीन रख लिया था. इसके ख़िलाफ़ तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.

  10. आईपीएल: लखनऊ ने केकेआर के ख़िलाफ़ बनाए 238 रन, निकोलस पूरन और मार्श चमके

    निकोलस पूरन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, निकोलस पूरन ने 36 गेंदों पर 87 रन बनाए

    आईपीएल 2025 के एक मुक़ाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने केकेआर के ख़िलाफ़ 20 ओवर में 238 रन बनाए हैं.

    लखनऊ की ओर से निकोलस पूरन ने 36 गेंद पर 87 रन बनाए और वो नाबाद रहे. इसके अलावा मिचेल मार्श ने 81 रनों की पारी खेली.

    केकेआर की ओर से हर्षित राणा ने दो विकेट ज़रूर लिए, लेकिन उन्होंने चार ओवर में 50 से अधिक रन दिए.

  11. पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव बीजेपी में शामिल हुए, क्या बोले?

    केदार जाधव

    इमेज स्रोत, @ANI

    पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए.

    केदार जाधव पार्टी में महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में शामिल हुए.

    केदार जाधव ने बीजेपी में शामिल होने के बाद न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस से कहा कि पीएम मोदी ने पिछले दस सालों में पूरे भारत को एक विकसित भारत बनाया. वैसे ही विकास के मामले में महाराष्ट्र को देवेंद्र फडणवीस अलग स्तर पर लेकर गए हैं. इस कारण मैं बीजेपी में शामिल हुआ हूं.

    उन्होंने कहा कि देश और महाराष्ट्र के विकास के लिए जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, वो निभाऊंगा.

    केदार जाधव इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने भारत की ओर से 50 से अधिक वनडे और नौ टी-20 मैच खेले हैं.

  12. बंगाल शिक्षक भर्ती मामला: राहुल गांधी ने 'बेदाग़' शिक्षकों के लिए राष्ट्रपति को लिखा पत्र

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में शिक्षकों की भर्ती में अनियमितता वाले मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है.

    उन्होंने राष्ट्रपति को पत्र लिखते हुए कहा है कि न्यायपालिका के निर्णय के बाद पश्चिम बंगाल में हजारों शिक्षकों ने नौकरी खो दी है. ऐसे में वह सरकार से यह सुनिश्चित कराने का आग्रह करें कि जो उम्मीदवार निष्पक्ष तरीके से चुने गए हैं, उन्हें नौकरी जारी रखने की अनुम​ति दी जाए.

    उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि शिक्षक शिक्षा अधिकार मंच के माध्यम से प्रभावित शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने उनसे मुलाक़ात की और विशेष रूप से आपको पत्र लिखने का अनुरोध किया.

    राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने शिक्षक भर्ती में गंभीर अनियमितताएं पाईं और पूरी प्र​क्रिया को अमान्य घोषित कर दिया. 3 अप्रैल को उच्चतम न्यायालय ने भी उच्च न्यायालय के फ़ैसले को बरकरार रखा. इसके बाद शिक्षकों और बर्खास्त कर्मचारियों की उम्मीद टूट गई है. दोनों ही फैसलों में पाया गया है कि कुछ उम्मीदवार बेदाग थे और निष्पक्ष तरीके से चुने गए थे और कुछ 'दागी' थे जो अनुचित तरीके से चुने गए थे. इस फ़ैसले के बाद दोनों ने ही नौकरी खो दी है.

    राहुल गांधी ने लिखा है, " भर्ती के दौरान किसी भी अपराध पर कार्रवाई होनी चाहिए और अपराधी को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए लेकिन बेदाग शिक्षकों के साथ दागी का व्यवहार करना अन्याय है."

    राहुल गांधी ने पत्र में कहा है कि अधिकांश 'बेदाग' शिक्षक लगभग एक दशक से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्हें नौकरी से निकालने पर लाखों छात्र बिना शिक्षकों के पढ़ाई करने के लिए मजबूर होंगे. वहीं बेदाग शिक्षकों की बर्खास्तगी से उनका मनोबल गिर जाएगा और सेवा भाव खत्म हो जाएगा. इनके परिवारों को आय के एकमात्र स्रोत से वंचित होना पड़ेगा.

    उन्होंने लिखा है, " आप स्वयं एक शिक्षक रही हैं. मुझे यकीन हैं कि आप शिक्षकों, उनके परिवारों और छात्रों के लिए इस अन्याय की मानवीय कीमत को समझती हैं. ऐसे में अनुरोध है कि इस मामले पर सकारात्मक विचार करके सरकार से मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह करें. जिससे बेदाग शिक्षकों को नौकरी जारी रखने की अनुमति सुनिश्चित हो जाए."

  13. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पहली बार माना, रूस के बेलगोरोद क्षेत्र में यूक्रेनी सेना सक्रिय

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की

    इमेज स्रोत, Getty Images

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पहली बार सार्वजनिक तौर पर माना कि यूक्रेनी सेना रूस के बेलगोरोद क्षेत्र में सक्रिय है.

    बेलगोरोद यूक्रेन की सीमा से लगा हुआ क्षेत्र है.

    जेलेंस्की ने कहा, "दुश्मन (रूस) की सीमा पर स्थित क्षेत्रों में हमारा ऑपरेशन जारी है. ये बिल्कुल सही है."

    पिछले महीने ही रूसी सेना ने कहा था कि यूक्रेन ने बेलगोरोद क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश की थी, लेकिन हमने ऐसा नहीं होने दिया.

    रूस ने साल 2022 के फरवरी में यूक्रेन पर आक्रमण किया था. इसके बाद से दोनों देशों में लड़ाई जारी है.

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन और रूस के बीच युद्धविराम का प्रयास कर चुके हैं, लेकिन अभी वो सफल नहीं हुए हैं.

    हाल ही में ट्रंप ने कहा था कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन युद्धविराम पर सहमत नहीं होते हैं तो वो रूस से तेल ख़रीदने वाले देशों पर 50 फीसदी का ट्रैरिफ़ लगा सकते हैं.

    ये भी पढ़ें-

  14. ट्रंप की चीन पर नए टैरिफ़ की चेतावनी के बाद यूरोपीय शेयर बाज़ार का क्या हुआ?

    यूरोपीय शेयर बाज़ारों में बढ़त देखने को मिली.

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, यूरोपीय शेयर बाज़ारों में बढ़त देखने को मिली.

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन पर नए टैरिफ़ लगाने की चेतावनी के बावजूद मंगलवार को यूरोपीय शेयर बाज़ारों में बढ़त देखने को मिली.

    • ब्रिटेन का एफटीएसई 100, एक प्रतिशत बढ़त के साथ खुला
    • फ्रांस का सीएसी 40, 1.8 प्रतिशत बढ़त के साथ खुला
    • जर्मनी का डेक्स, 1.3 प्रतिशत बढ़त के साथ खुला

    मंगलवार की सुबह एशियाई बाज़ार भी बढ़त के साथ खुले थे. जापान के निक्केई 225 सूचकांक और दक्षिण कोरिया के सूचकांक कोस्पी में सोमवार की तुलना में लगभग 2 फ़ीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

    इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया का शेयर बाज़ार एएसएक्स 200 भी हल्की बढ़त के साथ खुला.

    सोमवार को एशिया और यूरोप के बाज़ारों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी.

    भारतीय शेयर बाज़ार में भी ये हाल रहा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी सवा तीन फ़ीसदी गिर गया था. वहीं, सेंसेक्स में तकरीबन तीन फ़ीसदी की गिरावट आई थी.

    ये भी पढ़ें-

  15. अभी तक बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत आप तक ख़बरें पहुंचा रही थी.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें आप नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

  16. चीन और अमेरिका के बीच व्यापार के मामले में चीनी थिंक टैंक ने क्या कहा?

    संस्थापक हेनरी वांग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, 'सेंटर फ़ॉर चीन एंड ग्लोबलाइजेशन' थिंक टैंक के संस्थापक हेनरी वांग ने चीन-अमेरिका के व्यापारिक रिश्तों पर सुझाव दिया.

    सेंटर फ़ॉर चीन एंड ग्लोबलाइज़ेशन थिंक टैंक के संस्थापक हेनरी वांग ने मंगलवार को बीबीसी के रेडियो 4 दिस मॉर्निंग कार्यक्रम में बात की.

    उन्होंने कहा कि अमेरिका को चीन के साथ बैठकर बातचीत करनी चाहिए और यह बताना चाहिए कि अमेरिका ने ट्रेड वॉर की शुरुआत क्यों की.

    हेनरी वांग ने ट्रेड वॉर को "अनुचित" और "अनैतिक" बताया.

    हेनरी वांग ने ये भी कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप की नीति अमेरिका की कुछ बड़ी ताकतों को नज़रअंदाज़ करती है, जैसे कि सर्विस सेक्टर में उसकी मज़बूती और दुनिया भर से टैलेंट को आकर्षित करने की क्षमता.

    उन्होंने कहा कि अमेरिका को मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी नौकरियां दूसरे देशों में जाने की शिकायत नहीं करनी चाहिए, क्योंकि अमेरिका ने खुद इस सेक्टर को नज़रअंदाज़ किया और धीरे-धीरे छोड़ दिया.

  17. बनारस में सामूहिक बलात्कार का मामला, 23 लोगों पर मुकदमा दर्ज

    विरोध प्रदर्शन (सांकेतिक तस्वीर)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    उत्तर प्रदेश के बनारस में एक लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. इस मामले में 23 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है और छह अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है.

    एफ़आईआर के मुताबिक, लड़की के साथ 29 मार्च से 4 अप्रैल तक अलग-अलग जगहों पर रेप किया गया. इस मामले में लड़की की मां ने शिकायत दर्ज की है.

    एफ़आईआर में 12 अभियुक्तों के नाम हैं और 11 लोग अज्ञात हैं.

    पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 70 (1), धारा 74, धारा 123, धारा 126 (2), धारा 127 (2) और धारा 351 (2) के तहत मामला दर्ज किया है.

    इस मामले में डीसीपी वरुणा ज़ोन चंद्रकांत मीणा ने बताया कि यह घटनाक्रम 29 मार्च से 4 अप्रैल तक का है.

    उन्होंने कहा, "लड़की का कहना है कि 29 मार्च को वो अपनी मर्जी से दोस्त के पास गई थी. 4 अप्रैल को लड़की के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी बेटी घर से चली गई है और इस संबंध में उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी."

    "लेकिन, पुलिस ने उसी दिन लड़की को खोज लिया था, उस दिन लड़की और उनके परिवार वालों ने सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी. उन्होंने 6 अप्रैल को सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई."

    डीसीपी वरुणा ज़ोन चंद्रकांत मीणा ने बताया कि लड़की बालिग है.

  18. सुप्रीम कोर्ट से तमिलनाडु सरकार को राहत, कहा पारित विधेयक को नहीं रोक सकते राज्यपाल

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार की याचिका पर फ़ैसला सुनाया है.

    सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को तमिलनाडु सरकार की एक याचिका पर फ़ैसला सुनाया. इसमें सुप्रीम कोर्ट ने साफ़ किया कि राज्यपाल विधेयकों को लंबे समय तक रोक कर नहीं रख सकते हैं.

    जस्टिस जेबी पारदीवाला और आर. महादेवन की बेंच ने इस मामले पर सुनवाई की. बेंच ने कहा कि यह एक ज़रूरी और तुरंत निपटाए जाने वाला मामला है.

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “ये विधेयक राज्यपाल के पास लंबे समय से लंबित थे. राज्यपाल ने सद्भावनापूर्ण तरह से काम नहीं किया.”

    क्या है मामला

    तमिलनाडु के राज्यपाल ने नवंबर 2023 में 10 विधेयकों को अपने विचाराधीन रख लिया था. इसके ख़िलाफ़ तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.

    अब इस पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल के फ़ैसले को ख़ारिज कर दिया है.

  19. वक़्फ़ संशोधन एक्ट पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में फिर हंगामा, महबूबा मुफ़्ती क्या बोलीं?

    महबूबा मुफ़्ती

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने कहा है कि हमारा प्रस्ताव सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए.

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा में मंगलवार को भी वक़्फ़ संशोधन एक्ट को लेकर हंगामा हुआ, जिसके बाद विधानसभा को 30 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया.

    इससे पहले, सोमवार को भी जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक़्फ़ संशोधन एक्ट को लेकर हंगामा हुआ था.

    विधानसभा में हुए हंगामे पर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने एक्स पर एक पोस्ट की. इसमें उन्होंने लिखा कि पीडीपी ने इस अहम मुद्दे पर एक नया प्रस्ताव पेश किया है. सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए.

    महबूबा मुफ़्ती ने लिखा, “वक़्फ़ का मुद्दा केवल आस्था तक सीमित नहीं है. ये भारत के 24 करोड़ मुसलमानों के अधिकारों, विश्वास और सम्मान पर सीधा हमला है."

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा

    इमेज स्रोत, ANI/SCREENSHOT

    इमेज कैप्शन, जम्मू कश्मीर विधानसभा में दूसरे दिन भी हंगामा हुआ.

    "जम्मू-कश्मीर को देश का एकमात्र मुस्लिम बहुल क्षेत्र होने के नाते इस मुद्दे पर आगे आकर अपने लोगों के अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए."

    उन्होंने लिखा, "मैं मुख्यमंत्री, विधान सभा और जम्मू-कश्मीर सरकार से अपील करती हूँ कि वे राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाएं और अपने लोगों के अधिकारों पर किसी भी तरह के अतिक्रमण के ख़िलाफ़ मजबूती से खड़े हों."

  20. टैरिफ़ पर ट्रंप की ताज़ा चेतावनी पर चीन का जवाब - आख़िर तक लड़ने को तैयार

    चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को चीन पर अतिरिक्त टैरिफ़ लगाने की धमकी दी थी. अब इस पर चीन की प्रतिक्रिया आ गई है.

    ट्रंप की धमकी को चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने 'एक और बड़ी ग़लती' बताया है.

    मंत्रालय ने कहा कि वह अमेरिका के किसी भी धमकाने वाले बर्ताव को कभी स्वीकार नहीं करेगा और वो 'आख़िर तक टैरिफ़ के ख़िलाफ़ पूरी ताकत से लड़ेगा.'

    चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने भी इस मुद्दे पर अपने अख़बार पीपल्स डेली में लेख छापा है.

    इस लेख में कहा गया है कि चीन की प्रतिक्रिया 'उचित, कानूनी, मज़बूत और संयमित है', जबकि अमेरिका का रवैया दिखाता है कि वह दुनिया में अपनी ताकत दिखाना चाहता है.

    इस लेख का शीर्षक है: "दबाव और धमकी से चीन को संभालना सही तरीका नहीं है."

    इस लेख में ट्रंप प्रशासन की आलोचना करते हुए लिखा गया कि अमेरिका टैरिफ़ को एक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहा है, जबकि चीन अंतरराष्ट्रीय सहयोग और बराबरी का समर्थक है.