सीतारमण और नड्डा पर दायर एफ़आईआर मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट ने दी राहत, क्या कहा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य पार्टी नेताओं के ख़िलाफ़ इलेक्टोरल बॉन्ड्स के ज़रिए कथित तौर पर उगाही करने के मामले में एफ़आईआर दर्ज की की गई थी.

सारांश

  • पीएम मोदी ने की इसराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात, कहा - 'दुनिया में आतंकवाद की कोई जगह नहीं'
  • ईरान ने कहा- इसराइल की आपराधिक हरकतों को बख़्शा नहीं जाएगा
  • राहुल गांधी ने हरियाणा की चुनावी रैली में किया दावा- 'पेंशन चोरी का तरीक़ा है अग्निवीर योजना'
  • नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या 200 पहुंची
  • अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड दिए जाने का एलान

लाइव कवरेज

सौरभ यादव

  1. नमस्कार

    भारत में इस वक़्त रात के क़रीब 10 बज रहे हैं.

    आज बीबीसी हिन्दी के इस लाइव पेज में हमने भारत समेत दुनिया की कुछ अहम ख़बरें आप तक पहुंचाने की कोशिश की. अब वक़्त हो गया है आपसे अनुमति लेने का.

    मगर आज यानी 30 सितंबर को कुछ ऐसी अहम रिपोर्ट्स रहीं, जो आपको पढ़नी चाहिए.

    हिज़्बुल्लाह के चीफ़ हसन नसरल्लाह का इसराइल ने कैसे पता लगाया और पूरे ऑपरेशन को अंजाम कैसे दिया? इस रिपोर्ट को आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

    क्या आपको पता है कि सद्दाम हुसैन के एक फ़ैसले के कारण कभी नसरल्लाह को इराक़ छोड़ना पड़ा था? ये कहानी आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

    भारत में कई दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल हुई हैं. ये दवाएं ऐसी हैं, जिनको शायद आपके आस-पास के लोग भी खाते रहे होंगे. ऐसी दवाओं से बचने का क्या तरीका है. जानने के लिए यहां क्लिक करें.

    आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में प्रसाद के लड्डू में कथित तौर पर 'जानवरों की चर्बी' होने के मामले में 30 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने जो कुछ कहा, वो आपको पढ़ना चाहिए. पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए.

    हाथरस के एक स्कूल में बच्चे की हत्या को बलि देने से क्यों जोड़ा जा रहा है? बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा ने ग्राउंड रिपोर्ट की है. ये ग्राउंड रिपोर्ट यहां क्लिक करके पढ़िए.

    अब बीबीसी हिन्दी की टीम को आज्ञा दीजिए. 1 अक्तूबर की सुबह बीबीसी हिन्दी टीम एक नए लाइव पेज के ज़रिए आप तक देश दुनिया की अहम ख़बरों को पहुंचाएगी.

    अपना ख़्याल रखिए. शुभ रात्रि.

  2. सीतारमण और नड्डा पर दायर एफ़आईआर मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट ने दी राहत, क्या कहा

    निर्मला सीतारमण

    इमेज स्रोत, ANI

    इमरान क़ुरैशी

    बेंगलुरु से, बीबीसी हिंदी के लिए

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य पार्टी नेताओं के ख़िलाफ़ इलेक्टोरल बॉन्ड्स के ज़रिए कथित तौर पर उगाही करने के मामले में एफ़आईआर दर्ज की की गई थी.

    इस एफ़आईआर पर कर्नाटक हाई कोर्ट ने 22 अक्तूबर तक रोक लगा दी है.

    जिन पांच लोगों को इस एफ़आईआर में नाम है, उनमें से एक हैं कर्नाटक बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नलिन कुमार कतील.

    कतील ने हाईकोर्ट में एफ़आईआर रद्द करने की अर्ज़ी लगाई थी.

    ये एफ़आईआर जनाधिकार संघर्ष परिषद (जेएसपी) के आदर्श अय्यर ने दर्ज करवाई है.

    शिकायत में कहा गया है कि प्रवर्तन निदेशालय ने कंपनियों को धमकी दी थी जिसकी वजह से उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे.

    एफ़आईआर केंद्रीय वित्त मंत्री, प्रवर्तन निदेशालय, जेपी नड्डा, कतील और कर्नाटक बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष बीवाई विजेंद्र के ख़िलाफ़ दर्ज की गई है.

    अदालत ने क्या कहा

    जस्टिस एस नागप्रसन्ना ने कहा, ''सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड के बारे में दिए अपने फ़ैसले में कहा है कि पीड़ित व्यक्ति आपराधिक कानून के तहत न्याय की मांग कर सकता है. कानून में तय सिद्धांत है कि केवल पीड़ित व्यक्ति ही शिकायत कर सकता है. इस मामले में ऐसा नहीं है. ऐसे में इस मामले में मुझे लगता है कि अगली सुनवाई तक कोई जांच ना होना ही सही है."

    कतील के वकील केजी राघवन ने अदालत को बताया कि इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदना कानून की नज़र में उगाही नहीं कहा जा सकता.

    अय्यर के लिए पेश हुए वकील प्रशांत भूषण ने अदालत को बताया कि ये उगाही का क्लासिक केस है क्योंकि कंपनियों को डर था कि अगर उन्होंने बॉन्ड नहीं खरीदे तो ईडी छापे मार सकता है और गिरफ़्तारी भी हो सकती है.

  3. लेबनान में इसराइली हमले के दौरान मारे गए हमास के नेता अल-अमीन

    तायह शहर में हुए हमले के बाद उठता हुआ धुंआ

    इमेज स्रोत, Getty Images

    हमास ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान में हुए इसराइली हमलों में हमास के नेता फतेह शरीफ अबु अल-अमीन भी मारे गए हैं.

    हमास ने कहा है कि अल-अमीन के साथ उनके परिवार के भी कुछ लोग मारे गए हैं.

    लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी ने दक्षिणी शहर तायह के पास स्थित कैंप पर हवाई हमले की सूचना दी थी.

    इस बीच इसराइली डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ) ने कहा है, "हमास के नेता अल-अमीन हिज़्बुल्लाह के साथ मिलकर लेबनान में हमास की आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे."

    हालांकि हमास ग़ज़ा में ज़्यादा सक्रिय है.

    क़रीब एक साल से हमास और इसराइल के बीच जंग चल रही है.

    हमास और हिज़्बुल्लाह दोनों को ईरान का समर्थन हासिल है.

  4. ईरान ने कहा- इसराइल की आपराधिक हरकतों को बख़्शा नहीं जाएगा

    नासिर कनानी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी

    ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने कहा, “इसराइल की किसी भी आपराधिक हरकत को बख़्शा नहीं जाएगा.''

    शुक्रवार को इसराइली हमलों में रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के वरिष्ठ जनरल की मौत हुई थी.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, नासिर कनानी ने कहा है, “ईरान युद्ध नहीं चाहता है पर युद्ध से डरता भी नहीं है.”

    कनानी की टिप्पणी ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई के शब्दों से मेल खाती है.

    खामेनेई ने हाल ही में कहा था कि इसराइल की कार्रवाई का बदला ज़रूर लिया जाएगा.

  5. पीएम मोदी ने की इसराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात, कहा - 'दुनिया में आतंकवाद का कोई स्थान नहीं'

    नरेंद्र मोदी और नेतन्याहू

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जुलाई 2017 में तेल अवीव में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसराइल के पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू से बात की है.

    पीएम मोदी ने इस बारे में एक्स पर लिखा, "प्रधानमंत्री नेतन्याहू से पश्चिमी एशिया में ताज़ा हालात के बारे में बातचीत की. हमारी दुनिया में आतंकवाद का कोई स्थान नहीं है. क्षेत्रीय तनाव को रोकने और सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करना अहम है. भारत शांति और स्थिरता की जल्द बहाली के प्रयासों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है."

    बीते साल सात अक्तूबर को हमास के लड़ाकों ने इसराइल पर हमला किया था. इसराइल के अनुसार उन्होंने क़रीब 1,200 लोगों को मारा और 251 लोगों को अपने साथ बंधक बनाकर ले गए.

    हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इसराइली हमलों में अब तक 41,150 लोग मारे गए हैं.

    बीते कुछ दिनों से इसराइल दक्षिणी लेबनान में मौजूद ईरान समर्थित शिया मिलिशिया हिज़्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बना रहा है.

    ऐसे ही एक हमले में हिज़्बुल्लाह के लीडर हसन नसरल्लाह की मौत हुई है. अकेले रविवार को बेरूत और लेबनान के बाक़ी हिस्सों पर हुए इसराइली हवाई हमलों में 105 लोग मारे गए हैं.

  6. लेबनान पर रविवार को हुए इसराइली हमले में मरने वालों की तादाद हुई 45

    दक्षिणी लेबनान में इसराइल ने रविवार को भी हमले किए थे.

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, दक्षिणी लेबनान में इसराइल ने रविवार को भी हमले किए थे.

    लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि आइन अल देल्ब में रविवार को इसराइल के हमले में अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है.

    दक्षिणी लेबनान में स्थित इस कस्बे में रविवार दोपहर को इसराइल ने हवाई हमले किए थे. शुरुआती रिपोर्ट्स में 32 लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की बात सामने आई थी.

    इससे पहले लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि रविवार को देश भर में हुए हवाई हमलों में 105 लोगों की मौत हुई.

    इस बीच इसराइल के रक्षा मंत्री याओव गैलेंट ने लेबनान की सीमा के पास सैनिकों से मुलाकात की है.

    उन्होंने कहा, “जो कुछ भी किया जाना ज़रूरी है, वह किया जाएगा. हम हवाई, समुद्री और ज़मीनी सभी तरह से बल प्रयोग करेंगे.”

  7. यूएन: लेबनान छोड़कर सीरिया गए एक लाख लोग

    इसराइली हमलों के कारण लेबनान छोड़ रहे लोग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इसराइली हमलों के कारण लेबनान छोड़ रहे लोग

    शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के हाई कमिश्नर फिलिपो ग्रांडी ने कहा है कि इसराइल के हवाई हमलों के कारण कम से कम एक लाख लोग लेबनान छोड़कर सीरिया चले गए हैं.

    उन्होंने कहा है कि लोगों का जाना अभी भी जारी है. यूएन के लोग चार बॉर्डर क्रॉसिंग पर लोगों का सहयोग कर रहे हैं.

    रविवार तक मिली जानकारी के अनुसार- पिछले सात दिनों में लगभग 80 हजार लोग लेबनान छोड़कर सीरिया चा चुके थे.

    लेबनान के मंत्री नासिर यासिन के मुताबिक, सीरिया जाने वाले लोगों में 36 हजार सीरिया के नागरिक थे और 41,300 लेबनान के नागरिक थे.

  8. राहुल गांधी का दावा- 'पेंशन चोरी का तरीक़ा है अग्निवीर योजना'

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

    हरियाणा के अंबाला में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना को लेकर एक बार फिर बीजेपी पर हमला किया है.

    राहुल गांधी ने कहा है, "खेत खत्म हो गए, धान नहीं खरीदा जाता और सही दाम नहीं मिलता है. फिर आप भागते हो सेना की तरफ."

    उन्होंने कहा, "आप कहते हो यहां काम नहीं हुआ. चलो सेना में जाते हैं. बॉर्डर पर खड़े हो जाएंगे, देश भक्ति की आग है, उसे जलाएंगे और वहां खड़े हो जाएंगे."

    राहुल गांधी ने कहा, "मोदी जी कहते हैं नहीं वहां से भी हम आपकी जेब से चोरी करेंगे. यह अग्निवीर योजना नहीं है, यह जवानों की पेंशन चोरी करने का तरीका है."

    उन्होंने कहा, "जो सामान्य जवान है उसे पेंशन दी जाएगी, जिसको अग्निवीर नाम दिया है उसे पेंशन नहीं दी जाएगी. मतलब अग्निवीर से उसकी जेब से पैसा छीना गया है. वह पैसा अदानी जी की जेब में गया है."

    राहुल गांधी ने कहा, "आप उनकी वेबसाइट पर जाइए. लिखा है अदानी डिफेंस. अमेरिका की कंपनी है, इसराइल की कंपनी है उसमें अदानी का कुछ लेना देना नहीं है. इसराइल की कंपनी हथियार. कारतूस और ड्रोन बनाती है उस पर अदानी का लेबल लगता है."

  9. नेपाल में बाढ़ के बाद भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

    नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, नेपाल में तेज़ बारिश के बाद बाढ़ और भूस्खलन से हुई भारी तबाही

    नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन के कारण अब तक 200 लोगों की मौत हो चुकी है. ये जानकारी नेपाल पुलिस ने दी है.

    पुलिस ने बताया कि 26 लोग अब भी लापता हैं और 126 लोग घायल हैं.

    नेपाल स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एडवाइजरी जारी की है.

    भारतीय दूतावास की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में लिखा है कि यहां पर हो रही रिकॉर्ड तोड़ भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन के कारण काफी नुकसान हुआ है. इससे प्रभावित लोगों के साथ हम संवेदना व्यक्त करते हैं.

    दूतावास ने ट्वीट में लिखा है- ''हमें नेपाल में फँसे भारतीय नागरिकों के संबंध में सूचना मिली है. दूतावास इसमें कुछ समूहों के साथ संपर्क में है और उनके सुरक्षित लौटने का प्रबंध कर रहा है.''

    ट्वीट में लिखा है कि दूतावास फँसे हुए भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए नेपाली प्रशासन के साथ संपर्क बनाए हुए है.

    भारतीय दूतावास ने नेपाल में फँसे भारतीय नागरिकों के लिए आपातकालीन नंबर भी जारी किए हैं.

    +977- 9851316807 - (आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर)

    +977-9851107021

    +977-9749833292

  10. हिज़्बुल्लाह ने कहा- 'इसराइल के ज़मीनी हमले के लिए हम तैयार हैं'

    शेख़ नाईम कासिम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, हिज़्बुल्लाह के डिप्टी लीडर शेख़ नाईम कासिम (फाइल फोटो)

    इसराइली हमले में हसन नसरल्लाह के शुक्रवार को मारे जाने के बाद हिज़्बुल्लाह के डिप्टी लीडर शेख नईम कासिम ने कहा है कि हिज़्बुल्लाह जल्द ही अपने नेता का चयन करेगा.

    हिज़्बुल्लाह के नेता शेख नईम कासिम ने कहा है, "इसराइल के ज़मीनी हमले से निपटने के लिए हम तैयार हैं और समूह इसराइल के ख़िलाफ़ अपनी लड़ाई जारी रखेगा."

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़- डिप्टी चीफ कासिम ने कहा है कि हिज़्बुल्लाह अपने अभियान को जारी रखे हुए है.

    उन्होंने कहा, “यह जंग अभी लंबी चल सकती है.”

    उन्होंने अपने भाषण के अंत में लोगों से धैर्य बनाए रखने के लिए कहा है.

  11. नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या हुई 193

    नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से भारी तबाही हुई है

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से भारी तबाही हुई है

    नेपाल के विभिन्न भागों में आई बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 193 हो गई है.

    नेपाल के अंग्रेज़ी अख़बार काठमांडू पोस्ट ने नेपाली पुलिस के हवाले से लिखा है, “नेपाल पुलिस ने बताया है कि 31 लोग अभी भी लापता हैं, 96 लोग घायल हैं. सोमवार सुबह तक 3705 से अधिक लोगों को बचाया गया है."

    गुरुवार शाम से शुरू हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश के कारण यह तबाही हुई है. भारी बारिश के कारण सड़कें, पुल और अन्य बुनियादी ढांचे को नुक़सान पहुंचा है.

    पर्यटकों को समीप के ज़िले के पुलिस कार्यालय या केंद्रीय पुलिस कार्यालय से संपर्क करने की सलाह दी गई है.

  12. कानपुर टेस्ट में भारतीय टीम ने बनाया सबसे तेज़ अर्धशतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड

    रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर बनाया विश्व रिकॉर्ड

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर बनाया विश्व रिकॉर्ड

    बांग्लादेश के ख़िलाफ़ कानपुर टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है.

    भारत ने अपनी पहली पारी में सिर्फ़ तीन ओवर में 50 रन पूरे कर लिए.

    ये टेस्ट मैच में किसी भी टीम की ओर से सबसे तेज़ अर्धशतक है.

    कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर ये कारनामा कर दिखाया है.

    बारिश से प्रभावित कानपुर टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 233 रन बनाए.

    अपनी पहली पारी खेलने उतरी भारतीय टीम ने सिर्फ़ तीन ओवर्स में ही 50 रन पूरे कर लिए.

    हालाँकि अगले ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा 23 रन बनाकर आउट हो गए.

    उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ़ 11 गेंदों का सामना किया और तीन छक्के और एक चौका लगाया.

    इससे पहले टेस्ट मैच में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था.

    इंग्लैंड ने इसी साल वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ नॉटिंघम टेस्ट में 4.2 ओवर में अर्धशतक पूरा किया था.

  13. भारत के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने पहली पारी में बनाए 233 रन

    भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है दूसरा टेस्ट मैच

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है दूसरा टेस्ट मैच

    भारत के ख़िलाफ़ कानपुर में हो रहे दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश की पहली पारी 233 रनों पर सिमट गई है.

    दो दिन बारिश के कारण खेल नहीं हो पाया था जबकि पहले दिन का भी खेल बारिश के कारण प्रभावित हुआ था.

    चौथे दिन बांग्लादेश ने पहली पारी में तीन विकेट पर 107 रनों से आगे खेलना शुरू किया.

    लेकिन बीच बीच में उसके विकेट गिरते रहे. मोमिनुल हक़ को छोड़कर बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज़ ज़्यादा समय पर पिच पर नहीं टिक पाया.

    मोमिनुल हक़ ने 107 रन बनाए और नाबाद भी रहे. कप्तान शांतो ने 21 रनों का योगदान दिया.

    भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए.

    मोहम्मद सिराज, आर अश्विन और आकाश दीप को दो-दो विकेट मिले. रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया.

    पहला टेस्ट मैच जीतकर भारत दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ में 1-0 से आगे है.

  14. अमित शाह के बयान पर कांग्रेस ने कहा- हम देश से प्यार करते हैं, मोदी जी से नफ़रत नहीं

    पवन खेड़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (फाइल फोटो)

    रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पीएम मोदी पर दिए गए एक बयान के बाद राजनीतिक बयानबाजियों का दौरा शुरू हो गया है.

    मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, “यह दिखाता है कि कांग्रेस के लोगों के मन में पीएम मोदी के प्रति कितनी नफ़रत है.”

    गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने कहा है, “बीजेपी को यह कब समझ में आएगा कि कांग्रेस पार्टी नरेंद्र मोदी से नफ़रत नहीं बल्कि देश से मोहब्बत करती है. इसलिए चाहती है कि यह देश मोदी जी की विचारधारा और मोदी जी से मुक्त हो.”

    पवन खेड़ा ने कहा है, “वह प्रधानमंत्री के पद से हटें हम यह चाहते हैं और 67 प्रतिशत देश भी यही चाहता है. जिन्होंने उनको वोट नहीं दिया.”

    उन्होंने कहा है, “वो अपने आप को समझते हैं कि वही सब कुछ हैं. उन्हीं से नफ़रत होगी और उन्हीं से मोहब्बत. नहीं हमें देश से मोहब्बत है, इसलिए चाहते हैं कि अब साइड में हटिए.”

    रविवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चक्कर आ गया था. उन्होंने हिम्मत जुटाकर खड़े रहते हुए कहा था, "जब तक मोदी नहीं हटेंगे, तब तक मैं ज़िंदा रहूंगा."

  15. दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर मिथुन चक्रवर्ती ने दी ये प्रतिक्रिया

    मिथुन चक्रवर्ती

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (फाइल फोटो)

    जाने-माने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को 70वें राष्ट्रीय फ़िल्म सम्मान समारोह में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड दिए जाने की घोषणा की गई है.

    केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

    दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए भावुक प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने कहा है, "सच कहिए तो इस पर प्रतिक्रिया देने के लिए मेरे पास कोई भाषा नहीं है. न हँस सकता हूँ न ख़ुशी से रो सकता हूँ. मैं कोलकाता के फुटपाथ से आया था. उस व्यक्ति को इतना बड़ा सम्मान मिला है. मैंने तो इसकी कल्पना भी नहीं की थी. मैं ये सम्मान अपने परिवार और प्रशंसकों को समर्पित करता रहा हूँ.''

    मिथुन चक्रवर्ती हाल के सालों में बीजेपी के क़रीब आए हैं और चुनावों में बीजेपी के लिए प्रचार भी करते रहे हैं.

    भारतीय सिनेमा के जनक कहे जाने वाले दादा साहेब फाल्के के नाम पर यह अवॉर्ड दिया जाता है. दादा साहेब फाल्के का पूरा नाम धुंडिराज गोविंद फाल्के था.

  16. पीएम मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बयान को लेकर क्या बोले अमित शाह

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रधानमंत्री मोदी को लेकर दिए गए बयान पर गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी है.

    रविवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था, “जब तक मोदी को नहीं हटाएंगे तब तक मैं ज़िंदा ही रहूंगा.”

    गृह मंत्री ने अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है.

    गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है, "कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपमानजनक बयान देकर अपनी पार्टी के नेताओं और खुद को भी मात दे दी है."

    उन्होंने कहा है, “उन्होंने दुर्भावना के कारण अनावश्यक ही प्रधानमंत्री मोदी को अपने स्वास्थ्य के मामलों में यह कहते हुए घसीटा है कि वह पीएम मोदी को सत्ता से हटाकर ही मरेंगे."

    गृह मंत्री ने कहा है, "यह दिखाता है कि कांग्रेस के लोगों के मन में पीएम मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर है कि वे लोग लगातार प्रधानमंत्री के बारे में ही सोचते रहते हैं."

    उन्होंने कहा है, "जहां तक खड़गे जी के स्वास्थ्य की बात है प्रधानमंत्री मोदी, मैं और हम सभी यह प्रार्थना करते हैं कि वह लंबा और स्वस्थ जीवन जिएं. वह कई सालों तक जीवित रहें और 2047 तक विकसित भारत को बनता हुआ देखें."

  17. मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड देने की घोषणा

    मिथुन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मिथुन चक्रवर्ती

    बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है.

    केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर कहा, ''मिथुन दा का फ़िल्मी सफ़र शानदार रहा है और यह हमारी पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा. दादा साहेब फाल्के सिलेक्शन जूरी ने यह सम्मान महान अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा में अहम योगदान के लिए देने की घोषणा की है."

    "मिथुन चक्रवर्ती को यह सम्मान 70वें राष्ट्रीय फ़िल्म अवॉर्ड समारोह में आठ अक्तूबर को दिया जाएगा.''

    मिथुन चक्रवर्ती हाल के सालों में बीजेपी के क़रीब आए हैं और चुनावों में बीजेपी के लिए प्रचार भी करते रहे हैं.

    भारतीय सिनेमा के जनक कहे जाने वाले दादा साहेब फाल्के के नाम पर यह अवॉर्ड दिया जाता है. दादा साहेब फाल्के का पूरा नाम धुंडिराज गोविंद फाल्के था.

  18. बाइडन ने कहा- मध्य पूर्व में एक बड़ी जंग को टाला जाना चाहिए

    अमेरिकी राष्ट्रपति

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि वो नेतन्याहू से बात करेंगे

    अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि मध्य-पूर्व में एक बड़ी जंग को टाला जाना चाहिए.

    डेलावेयर में एयर फ़ोर्स अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू से बातचीत करेंगे. हालांकि वो कब बातचीत करेंगे इसके बारे में उन्होंने नहीं बताया.

    इससे पहले व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने अमेरिकी टीवी नेटवर्क (एबीसी) से कहा था कि लेबनान में अपने साथी हिज़्बुल्लाह पर इसराइल के हमले को लेकर ईरान के किसी भी जवाब के लिए तैयार रहना ज़रूरी है.

    वहीं दूसरी ओर इसराइल ने लेबनान में अपने सैन्य अभियान को बीते कुछ घंटों में तेज़ किया है. उसने हिज़्बुल्लाह से जुड़े दर्जनों ठिकानों पर हमले किए हैं.

    इसराइली सेना ने कहा है कि उसकी एयर फ़ोर्स ने बेका वैली और दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह की इमारतों में रखे गए हथियारों और रॉकेट लॉन्चरों पर हमला किया है.

    एक अन्य संगठन पॉपुलर फ़्रंट ऑफ़ द लिबरेशन ऑफ़ पेलेस्टाइन ने कहा है कि बेरूत के कोला ज़िले में एक इसराइली हमले में उसके तीन नेताओं की मौत हुई है.

    रविवार को इसराइली सेना ने यमन में हूती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाक़े पर हमला किया था. इसमें होदैदाह शहर में पावर प्लांट और बंदरगाह को निशाना बनाया गया.

  19. सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने वाला ‘ड्रैगन’ अंतरिक्ष में पहुँचा

    सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर (फ़ाइल फ़ोटो)

    अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) में फंसे अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने वाला अंतरिक्षयान आईएसएस पहुंच चुका है.

    अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने पुष्टि की है कि स्पेसएक्स के रॉकेट ने ड्रैगन स्पेसक्राफ़्ट को आईएसएस तक पहुंचाने में मदद की है और वो सफलतापूर्वक इससे जुड़ चुका है.

    इस अंतरिक्षयान से दो अंतरिक्ष यात्री आईएसएस पहुंचे हैं जबकि इसमें दो सीटों को ख़ाली छोड़ा गया है जिसके ज़रिए विलियम्स और विल्मोर भी वापस आएंगे. अब ये अंतरिक्ष यात्री अगले पांच महीने अंतरिक्ष के रिसर्च कामों में बिताएंगे.

    इसी साल जून में बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ़्ट से आठ दिन के लिए अंतरिक्ष में गए ये दोनों अंतरिक्ष यात्री विमान में ख़राबी की वजह से वापस धरती पर नहीं लौट पाए थे.

    अब सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को फ़रवरी में वापस घर लाने की योजना है.

  20. लेबनान के पीएम बोले- इसराइली हवाई हमलों से लाखों लोग बेघर

    लेबनान में रविवार को हुए हमलों में 50 लोगों की मौत हुई है

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, लेबनान में रविवार को हुए हमलों में 50 लोगों की मौत हुई है

    लेबनान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि इसराइल के लगातार जारी हवाई हमलों की वजह से पूरे देश में 10 लाख से अधिक लोगों को विस्थापित होना पड़ा है.

    प्रधानमंत्री नाजिब मिकाती ने कहा, “ये अभी तक का हुआ सबसे बड़ा विस्थापन है.”

    वहीं लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि रविवार को हुए हवाई हमलों में 50 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

    हालांकि, हिज़्बुल्लाह ने उत्तरी इसराइल में और रॉकेट दागे हैं. दो दिन पहले इसराइल ने बेरूत में हिज़्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह को मार दिया था.

    दूसरी ओर इसराइल ने कहा है कि उसने यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के सैन्य ठिकानों को ‘बड़े पैमाने’ पर निशाना बनाया है.

    हिज़्बुल्लाह ने रविवार को पुष्टि की थी कि इसराइली हवाई हमलों में उसके टॉप सैन्य कमांडर अली कराकी और वरिष्ठ धर्म गुरु शेख़ नाबिल क़ौक की मौत हुई है.

    इसराइली सेना के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हर्ज़ी हलेवी ने कहा है, “हमें हिज़्बुल्लाह पर मज़बूती से चोट करने की ज़रूरत है.”

    लेबनान के प्रधानमंत्री मिकाती ने कहा है कि हवाई हमलों की वजह से बेरूत और दक्षिणी सीमा से लगे इलाक़ों समेत देश के दूसरे हिस्सों से लोगों को भागने पर मजबूर होना पड़ा है.

    लेबनान में बीबीसी संवाददाताओं ने बताया है कि स्थानीय प्रशासनों को हर किसी को सुरक्षित छत और अस्पताल मुहैया कराने में काफ़ी दबाव महसूस हो रहा है.