भारत ने तीसरे अंडर-19 वनडे मैच में साउथ अफ़्रीका को 233 रन से हराया, सिरीज पर 3-0 से कब़्जा

वैभव सूर्यवंशी ने 74 गेंदों में नौ चौकों और दस छक्कों की मदद से 127 रन बनाए वहीं एरॉन जॉर्ज ने 106 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से 118 रन बनाए

लाइव कवरेज

दीपक मंडल, इफ़्तेख़ार अली

  1. इस लाइव ब्लॉग को रोकने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता दीपक मंडल को दीजिए इजाज़त. कल एक नए लाइव ब्लॉग के साथ फिर मुलाक़ात होगी.

    तब तक आप बीबीसी हिन्दी पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को उनके साथ दिए लिंक पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं.

    वेनेज़ुएला से जुड़े दो टैंकरों को अमेरिका ने पकड़ा, एक पर था रूस का झंडा

    ट्रंप ने जो मादुरो के ख़िलाफ़ किया, क्या चीन ताइवान के साथ कर सकता है?

    सुप्रीम कोर्ट में ज़मानत के दो मामलों पर दो दिन में अलग-अलग फ़ैसले कैसे?

    भारत और बांग्लादेश के बीच गहराते राजनीतिक तनाव की छाया अब क्रिकेट पर भी

  2. भारत ने तीसरे अंडर-19 वनडे मैच में साउथ अफ़्रीका को 233 रन से हराया, सिरीज पर 3-0 से कब़्जा

    वैभव सूर्यवंशी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, वैभव सूर्यवंशी ने 74 गेंदों में नौ चौके और दस छक्के की मदद से 127 रन बनाए

    भारत ने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीसरा अंडर-19 वनडे मैच जीत लिया है. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सात विकेट पर 393 रन बनाए.

    बेनोनी में बुधवार को खेले गए सिरीज़ के तीसरे और आखिरी वनडे मुक़ाबले में शुरुआती भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया,

    वैभव सूर्यवंशी ने 74 गेंदों में नौ चौकों और दस छक्कों की मदद से 127 रन बनाए वहीं एरॉन जॉर्ज ने 106 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से 118 रन बनाए

    लेकिन साउथ अफ़्रीका की पूरी टीम 35 ओवर में सिर्फ़ 160 रन बनाकर आउट हो गई.

    394 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ़्रीकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही.

    तीसरे ओवर में ही टीम ने दो विकेट गंवा दिए. जोरिख़ वान स्कालक्वेक पांच गेंद में एक रन बना सके थे लेथाबो फाहलामोहलाका खाता भी नहीं खुला था.

    कप्तान मुहम्मद बुलबुलिया चार गेंदों में सिर्फ़ रन ही बना सके.अदनान लगादीन नौ रन बनाकर आउट हो गए.

    जेसन ने 19 रन बनाए. डेनियल ने 40 रन बनाए वहीं. जेम्स ने 49 गेंद में 41 रन की पारी खेली.

    कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने सोनी को आउट करके साउथ अफ़्रीकी पारी का अंत किया.

    इसके साथ ही भारत ने सिरीज के सारे मैच जीत लिए हैं.

  3. अमेरिका ने रूसी झंडा लगा हुआ वेनेज़ुएला से जुड़ा दूसरा तेल टैंकर किया ज़ब्त

    अमेरिका ने जहाज ज़ब्त किए

    इमेज स्रोत, Hakon Rimmereid / Reuters / RT

    इमेज कैप्शन, अमेरिकी तटरक्षक बल इसका कई हफ़्तों से पीछा कर रहा था

    अमेरिका ने कहा है कि उसने वेनेज़ुएला से जुड़े दो तेल टैंकरों को ज़ब्त कर लिया है.

    इनमें से एक टैंकर (जिसके बारे में बताया गया है कि उसमें कोई तेल नहीं था) उत्तरी अटलंटिक सागर में (आइसलैंड और ब्रिटेन के बीच) क़ब्जे़ में लिया गया.

    अमेरिकी तटरक्षक बल इसको वेनेज़ुएला के तट के पास रोकने के बाद इसका कई हफ़्तों से पीछा कर रहा था. इस दौरान टैंकर ने अपना नाम बदल लिया और रूसी झंडा लगा लिया.

    टैंकर को बचाने के लिए रूस की ओर से पनडुब्बी सहित समर्थन रास्ते में था, लेकिन उससे पहले ही टैंकर को ज़ब्त कर लिया गया.

    दूसरा टैंकर, जो तेल लेकर जा रहा था और कैमरून के झंडे के तहत सफ़र कर रहा था. उसे कैरेबियन सागर में ज़ब्त किया गया. इस समय उसे अमेरिका के एक बंदरगाह की ओर सुरक्षा घेरे में ले जाया जा रहा है.

    रूस ने क्या कहा?

    रूस ने अपने झंडे के तहत चल रहे टैंकर को ज़ब्त किए जाने की कड़ी निंदा की है. रूस के परिवहन मंत्रालय ने कहा कि उसने इस जहाज़ (मैरिनेरा) को रूसी झंडा इस्तेमाल करने की अस्थायी अनुमति दी थी.

    मंत्रालय ने यह भी कहा कि किसी भी देश को दूसरे देशों के अधिकार क्षेत्र में विधिवत रजिस्टर्ड जहाज़ों के ख़िलाफ़ बल प्रयोग करने का अधिकार नहीं है.

  4. महाराष्ट्र में इस जगह बीजेपी और कांग्रेस ने मिलाया हाथ, फिर क्या हुआ

    तेजश्री करंजुले

    इमेज स्रोत, tejsharii karranjule/FB

    इमेज कैप्शन, बीजेपी की तेजश्री करंजुले ने अंबरनाथ नगर परिषद में मेयर पद के लिए हुए कड़े मुकाबले में जीत हासिल की है

    महाराष्ट्र के ठाणे ज़िले के अंबरनाथ नगर परिषद में राजनीति से जुड़ा एक बेहद रोमांचक मामला सामने आया है जहां बीजेपी के उम्मीदवार कांग्रेस और एनसीपी (अजित पवार गुट) के समर्थन से मेयर बने हैं.

    ठाणे ज़िले की अंबरनाथ नगर परिषद की 59 सीटों पर सभी दलों ने अपने उम्मीदवार खड़े किए थे. इसमें सबसे अधिक 23 सीटें एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना ने जीती थीं. इसके बाद बीजेपी ने 16 सीटें, कांग्रेस ने 12 सीटें और अजीत पवार की एनसीपी ने 4 सीटें जीतीं.

    सीटों की संख्या को देखते हुए यह साफ़ लग रहा था कि एकनाथ शिंदे की पार्टी का उम्मीदवार मेयर बनेगी. या फिर राज्य में बने महागठबंधन को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि बीजेपी और शिंदे की शिवसेना मिलकर अंबरनाथ नगर परिषद में सरकार बनाएंगे.

    हालांकि, जो शक्ति समीकरण वास्तव में सामने आए, उसने कई लोगों को चौंकाया क्योंकि बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन के बजाय, कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और बीजेपी के बीच सीधा गठबंधन हुआ है.

    अंबरनाथ नगर परिषद में मेयर पद की कड़ी दौड़ में बीजेपी की तेजश्री करंजुले ने जीत हासिल की. तेजश्री करंजुले ने एकनाथ शिंदे की पार्टी शिव सेना की मनीषा वालेकर को हराया.

    कांग्रेस ने लिया एक्शन, सीएम फडणवीस भी बोले

    सीएम देवेंद्र फडणवीस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि यह गठबंधन स्वीकार नहीं किया जाएगा

    इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी में शामिल होने वाले सभी कांग्रेस पार्षदों के ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है.

    महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) के गणेश पाटिल ने अंबरनाथ कांग्रेस ब्लॉक के अध्यक्ष प्रदीप पाटिल को पत्र लिखा है.

    इसमें उन्होंने कहा, "हमने अंबरनाथ नगर परिषद चुनाव कांग्रेस पार्टी के चिह्न पर लड़ा और हमारी पार्टी के 12 सदस्य निर्वाचित हुए. हालांकि, मीडिया के माध्यम से यह सामने आया कि हमने क्षेत्रीय कार्यालय को सूचित किए बिना अंबरनाथ नगर परिषद में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों के साथ गठबंधन किया था. यह मामला बेहद ग़लत है और पार्टी अनुशासन का उल्लंघन है."

    "इस मामले को ध्यान में रखते हुए, प्रांतीय अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल के आदेश पर आपको कांग्रेस पार्टी से निलंबित किया जा रहा है. साथ ही, आपकी ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी समिति को भंग किया जा रहा है. इसी प्रकार आपके साथ पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने वाले सभी पार्षदों को भी पार्टी से निलंबित किया जा रहा है."

    वहीं एबीपी माझा न्यूज़ चैनल को दिए एक साक्षात्कार में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं चलेगा, इस गठबंधन को तोड़ना ही होगा. अगर किसी ने स्थानीय स्तर पर ऐसा किया है, तो यह ग़लत है, यह अनुशासन का उल्लंघन है, इसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी. मैंने आदेश दिए हैं, हम इसके ख़िलाफ़ कार्रवाई करेंगे."

  5. रूसी झंडे वाले ऑयल टैंकर को ज़ब्त करने के बाद क्या बोले अमेरिकी रक्षा मंत्री?

    अमेरिकी रक्षा मंत्री

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने वेनेज़ुएला से जुड़े तेल टैंकर को ज़ब्त किए जाने को लेकर बयान दिया है.

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, ''प्रतिबंधित और अवैध वेनज़ुएलाई तेल की नाकेबंदी पूरी तरह लागू है. दुनिया में कहीं भी हो इस पर नाकेबंदी पूरी तरह लागू है.''

    इसके बाद उन्होंने कैरिबियन सागर में एक अन्य टैंकर को अमेरिकी एजेंसियों की ओर से ज़ब्त किए जाने का वीडियो साझा करते हुए इसी तरह का संदेश दोहराया.

    थोड़ी देर पहले ही अमेरिका ने कहा है कि उसने उत्तरी अटलांटिक महासागर में जा रहे एक रूसी टैंकर को ज़ब्त कर लिया है.

    यह जहाज़ पहले वेनेज़ुएला का कच्चा तेल ढोने का काम करता रहा है और इस समय आइसलैंड और ब्रिटिश द्वीपों के बीच मौजूद है.

    इससे पहले रूस ने इस जहाज़ के लिए समर्थन भेजा था, जिसमें एक पनडुब्बी भी शामिल है.

    अमेरिकी तटरक्षक बल ने इसे उस समय ज़ब्त करने की कोशिश की थी, जब यह वेनेज़ुएला तट के पास प्रतिबंधित जहाज़ों की अमेरिकी नाकाबंदी से बच निकला था.

    इसके बाद इस जहाज़ ने अपना नाम बदल लिया और कथित तौर पर गुयाना के झंडे को हटाकर रूसी झंडे के तहत रजिस्ट्रेशन करा लिया था

  6. अमेरिका ने वेनेज़ुएला से जुड़े और रूसी झंडे वाले ऑयल टैंकर को ज़ब्त किया

    तेल का टैंकर ज़ब्त

    इमेज स्रोत, X/PA

    थोड़ी देर पहले अमेरिका ने कहा है कि उसने उत्तरी अटलांटिक महासागर में जा रहे एक रूसी टैंकर को ज़ब्त कर लिया है.

    यह जहाज़ पहले वेनेज़ुएला का कच्चा तेल ढोने का काम करता रहा है और इस समय आइसलैंड और ब्रिटिश द्वीपों के बीच मौजूद है.

    इससे पहले रूस ने इस जहाज़ के लिए समर्थन भेजा था, जिसमें एक पनडुब्बी भी शामिल है.

    अमेरिकी तटरक्षक बल ने इसे उस समय ज़ब्त करने की कोशिश की थी, जब यह वेनेज़ुएला तट के पास प्रतिबंधित जहाज़ों की अमेरिकी नाकाबंदी से बच निकला था.

    इसके बाद इस जहाज़ ने अपना नाम बदल लिया और कथित तौर पर गुयाना के झंडे को हटाकर रूसी झंडे के तहत रजिस्ट्रेशन करा लिया.

    बीबीसी के अनुसार, शनिवार को वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ़्तारी के बाद से अमेरिका ने ऐसे तीन प्रतिबंधित टैंकरों की पहचान की है जिन्होंने रूसी रजिस्ट्रेशन अपना लिया है.

    दिसंबर में अमेरिका ने पहला टैंकर ज़ब्त किए जाने के बाद से अब तक कुल 19 टैंकर अपने कब्ज़े में ले लिए हैं.

  7. ग्रीनलैंड पर ‘कब्ज़ा‘ कर अमेरिका को क्या मिलेगा? दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  8. नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन को एसआईआर की सुनवाई का नोटिस, प्रभाकर मणि तिवारी, कोलकाता से बीबीसी हिन्दी के लिए

    नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन को एसआईआर की सुनवाई का नोटिस मिला है

    पश्चिम बंगाल में जारी मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) के तहत नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन को भी चुनाव आयोग की ओर से सुनवाई की नोटिस भेजा गया है.

    इसमें कहा गया है कि यह सुनवाई 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे उनके आवास पर की जाएगी.

    इससे पहले तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को बीरभूम जिले में अपनी जनसभा में ही इसका दावा किया था. उनका कहना था कि यह नोटिस सेन को परेशान करने के लिए भेजा गया है.

    लेकिन तब मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के सूत्रों ने बताया था कि उनको ऐसा कोई नोटिस नहीं भेजा गया है. लेकिन बुधवार को शांतिनिकेतन स्थित उनके आवास प्रतीची में यह नोटिस भेजा गया.

    इस नोटिस में कहा गया है, "एसआईआर के फार्म में आपकी ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक़ आपकी और आपके पिता/माता की उम्र में महज 15 साल का अंतर है. आमतौर पर इसकी अपेक्षा नहीं की जाती."

    इस तथ्यात्मक गलती को सुधारने के लिए उनसे जरूरी दस्तावेज़ तैयार रखने को कहा गया है.

    बुधवार सुबह इलाके के बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) सोमब्रत बनर्जी ने दो अन्य लोगों के साथ सेन के आवास पर जाकर सुनवाई का नोटिस दिया.

    अर्थशास्त्री सेन के एक परिजन शांतभानु सेन ने पत्रकारों को बताया, "अपने वकील से सलाह-मशविरा करने के बाद हमने नोटिस ले लिया है.’’

    बीरभूम जिले के बोलपुर के वार्ड नंबर दो के रहने वाले अमर्त्य सेन अपने काम के सिलसिले में ज्यादातर समय विदेशों में ही गुजारते हैं.

    शांतभानु का कहना है, "अमर्त्य सेन को सब लोग जानते हैं. इतने बुज़ुर्ग व्यक्ति को नोटिस भेजने का मक़सद उनको परेशान करना है.''

    चुनाव आयोग ने 27 अक्‍तूबर 2025 को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी एसआईआर शुरू करने का एलान क‍िया था.

    इसी के तहत पश्चिम बंगाल में एसआईआर का काम कर चल रहा है.

  9. कार्टून: पासपोर्ट, वीज़ा या तेल

    वेनेजुएला
  10. उमर ख़ालिद और शरजील इमाम को ज़मानत न मिलने पर क्या बोले ओवैसी

    एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में दो लोगों को ज़मानत दी है

    एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने उमर ख़ालिद और शरजील इमाम को बेल न मिलने पर सवाल उठाए हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए ओवैसी ने कहा, ''हैरानी की बात है कि इन दोनों (उमर ख़ालिद और शरजील इमाम) को ज़मानत नहीं मिली. जबकि टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट बताती है कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में दो लोगों को ज़मानत दी है. इनमें एक अमटेक समूह के चेयरमैन (अरविंद धाम) हैं, जिन पर मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज है. उन्हें आर्टिकल 21 (जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का मौलिक अधिकार) का ज़िक्र करते हुए ज़मानत मिली है.''

    उन्होंने कहा, ''दूसरे शख़्स कैलाश रामचंदानी हैं, जिन पर नक्सली गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप है. रामचंदानी पर आरोप है कि इनकी वजह से आईईडी ब्लास्ट में 15 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है. इन्हें स्पीडी ट्रायल नहीं होने के आधार पर बेल मिली.''

    ओवैसी ने आगे कहा, ''मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम भी यूएपीए की तरह सख़्त क़ानून है. ऐसे में मैं हैरान हूं कि इन दोनों (उमर ख़ालिद और शरजील इमाम) की बेल नहीं हुई.''

    सुप्रीम कोर्ट ने किस आधार पर ज़मानत याचिका ख़ारिज की थी?

    सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने 5 जनवरी को दिल्ली दंगों की कथित साज़िश के मामले में अभियुक्त उमर ख़ालिद और शरजील इमाम की ज़मानत याचिका को ख़ारिज कर दिया था.

    कोर्ट ने कहा था कि महज़ इस आधार पर ज़मानत नहीं मिल सकती कि दोनों पाँच साल से जेल में हैं और अभी तक इन पर मुक़दमा शुरू नहीं हुआ है.

  11. आतिशी पर बीजेपी ने लगाया गुरु तेग बहादुर के अपमान का आरोप, विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग

    आतिशी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, आतिशी के ख़िलाफ़ बीजेपी ने कार्रवाई की मांग की है

    बीजेपी विधायकों ने सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर को लेकर कथित तौर पर असंवेदनशील टिप्पणी करने के आरोप में आम आदमी पार्टी की विधायक और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी की सदस्यता रद्द करने की मांग की है.

    आतिशी ने कथित तौर पर ये टिप्पणियां मंगलवार को विधानसभा सत्र के दौरान की थीं. आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.

    दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, ''कल श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत पर चर्चा हो रही थी. नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने चर्चा में हिस्सा लेने के बजाय आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया. इस मुद्दे को सभी सदस्यों ने उठाया और स्पीकर ने इसे गंभीरता से लिया.''

    बुधवार को बीजेपी विधायकों ने दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष को एक लिखित शिकायत सौंपी, जिसमें आतिशी के ख़िलाफ़ आपराधिक मामला दर्ज करने और उन्हें तत्काल विधानसभा से हटाने की मांग की.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ बुधवार को दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही उस समय पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई, जब बीजेपी विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की, उन पर गुरु तेग बहादुर का 'अपमान' करने का आरोप लगाया और बार-बार सदन के वेल में पहुंचे.

    फ़िलहाल, इस मामले पर न तो आतिशी और न ही आम आदमी पार्टी के किसी अन्य नेता की ओर से कोई बयान जारी किया गया है.

  12. बांग्लादेश: उस्मान हादी मर्डर केस की चार्जशीट को लेकर इंक़लाब मंच ने सरकारी मशीनरी का किया ज़िक्र

    बांग्लादेश में इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ़ उस्मान हादी की हत्या के बाद बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए थे

    इमेज स्रोत, EPA/Shutterstock

    इमेज कैप्शन, बांग्लादेश में इंक़लाब मंच के प्रवक्ता शरीफ़ उस्मान हादी की हत्या के बाद बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए थे

    बांग्लादेश में छात्र नेता शरीफ़ उस्मान हादी की हत्या पर उनके संगठन ने पुलिस की चार्जशीट को पूरी तरह ख़ारिज कर दिया है.

    इंकलाब मंच का कहना है कि इसमें 'सरकारी मशीनरी की भूमिका' छिपाई गई है.

    बांग्लादेश के प्रमुख अख़बार 'प्रोथोम आलो' के मुताबिक़ पुलिस ने 17 लोगों के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाख़िल की है. मुख्य अभियुक्त फ़ैसल करीम मसूद हैं, आरोप है कि हादी पर गोली उन्होंने ही चलाई थी.

    ‘प्रोथोम आलो’ के मुताबिक़ पुलिस का कहना है कि हत्या राजनीतिक बदला लेने की वजह से हुई है. यह अवामी लीग के पूर्व वार्ड काउंसलर ताइजुल इस्लाम चौधरी बप्पी के इशारे पर की गई.

    बप्पी और फ़ैसल दोनों अवामी लीग की स्टूडेंट विंग छात्र लीग से जुड़े थे.

    पुलिस ने कहा कि हादी अवामी लीग की आलोचना करते थे, इसलिए उन्हें निशाना बनाया गया.

    लेकिन इंक़लाब मंच ने इसे मानने से इनकार कर दिया है.

    'प्रोथोम आलो' के मुताबिक़ संगठन के मेंबर सेक्रेट्री सचिव अब्दुल्लाह अल ज़ाबेर ने कहा कि सिर्फ़ एक वार्ड काउंसलर के कहने पर इतनी बड़ी हत्या नहीं हो सकती.

    उन्होंने कहा, "यह बात कोई मानसिक रूप से विकृत शख़्स भी नहीं मानेगा.''

    उनका दावा है कि इसमें एक बड़ा अपराधी गिरोह और 'सरकार की मशीनरी शामिल है.'

    ज़ाबेर ने कहा कि जब तक असली दोषियों को सज़ा नहीं मिलेगी, उनका संघर्ष जारी रहेगा.

    उन्होंने चेतावनी दी कि अगर न्याय नहीं हुआ तो लोग ख़ुद फ़ैसला करेंगे.

    शरीफ़ उस्मान हादी कौन थे?

    32 साल के उस्मान हादी 2024 में पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के ख़िलाफ़ आंदोलन में सक्रिय थे. अगस्त 2024 में शेख़ हसीना सरकार गिर गई थी.

    हादी इंक़लाब मंच के प्रवक्ता थे और फ़रवरी 2026 के चुनाव में ढाका से उम्मीदवार बनने वाले थे.

    12 दिसंबर 2025 को ढाका में चुनाव प्रचार के दौरान उन पर गोली चलाई गई. सिर में गोली लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

    सिंगापुर में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन 18 दिसंबर को उनकी मौत हो गई. उनकी मौत के बाद बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए थे.

  13. एक दशक बाद शुरू हो रही है ढाका और कराची के बीच सीधी फ़्लाइट

    बांग्लादेश एयरलाइंस का विमान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बांग्लादेश की सरकारी एयरलाइंस ढाका और कराची के बीच फ़्लाइट शुरू करने जा रही है

    बांग्लादेश की सरकारी एयरलाइंस बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस ढाका-कराची-ढाका मार्ग पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने जा रही है.

    यह उड़ान 29 जनवरी से शुरू होने वाली है.

    बांग्लादेश के प्रमुख अख़बारों में से एक 'डेली स्टार' के मुताबिक़ एक दशक के बाद ये डायरेक्ट एयर कनेक्टिविटी शुरू हो रही है.

    बीबीसी बांग्ला के मुताबिक़ बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस के जनसंपर्क विभाग के महाप्रबंधक बोसरा इस्लाम ने एक प्रेस रिलीज में ये जानकारी दी है.

    घोषणा में कहा गया है कि शुरुआत में इस मार्ग पर हर सप्ताह दो उड़ानें संचालित की जाएंगीं.

    ये दोनों उड़ानें प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को संचालित होंगी.

    बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच हाल में राजनयिक संपर्कों के बाद बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच बेहतर होते द्विपक्षीय संबंधों के बीच ये उड़ान शुरू हो रही है.

  14. बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप पर आईसीसी के अल्टीमेटम की ख़बरों को किया ख़ारिज, क्या कहा

    बांग्लादेश क्रिकेट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बांग्लादेश के तेज बॉलर मुस्तफ़िज़ुर रहमान को केकेआर से रिलीज किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 में बांग्लादेश के मैचों की जगह बदलने का अनुरोध किया था

    बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने उसे इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम की बिना अड़चन के पूरी भागीदारी सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया है.

    बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि उसने अपनी टीम के मैचों के लिए नई जगहों के अनुरोध पर भी जवाब दिया है.

    एक प्रेस बयान में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश टीम की पूरी भागीदारी सुनिश्चित करने का आश्वासन देने के साथ ही बोर्ड की ओर से जताई गई आशंकाओं को ख़त्म करने के लिए मिलकर काम करने का भरोसा दिया है.

    बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उन मीडिया रिपोर्टों का भी खंडन किया जिनमें ये कहा गया है कि बोर्ड को इस संबंध में अल्टीमेटम दिया गया था.

    बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि वो आईसीसी के साथ मिलकर काम करेगा लेकिन आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा और बेहतरी के लिए को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है.

    बांग्लादेश क्रिकेट

    इमेज स्रोत, BCB

    बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से अनुरोध किया था कि टी 20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के मैच भारत के बाहर कराए जाएं.

    बोर्ड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी.

    बीसीबी ने ये कदम कोलकाता नाइट राइडर्स के उस फ़ैसले के बाद उठाया था जिसमें आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ( केकेआर) ने मिनी-ऑक्शन में 9.2 करोड़ रुपये में साइन करने के बावजूद बांग्लादेश के खिलाड़ी मुस्तफ़िज़ुर रहमान को रिलीज कर दिया था.

    बीसीसीआई सेक्रेट्री देवजीत सैकिया ने कहा था कि उन्होंने केकेआर से मुस्तफ़िज़ुर रहमान को हटाने का कहा था.

  15. जेएनयू में पीएम मोदी और अमित शाह के ख़िलाफ़ कथित नारेबाज़ी पर विश्व हिंदू परिषद ने जारी किया बयान

    जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में सोमवार रात कथित तौर पर नरेंद्र मोदी और अमित शाह के विरोध में नारे लगाए गए थे

    जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ख़िलाफ़ कथित तौर पर नारे लगाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद विश्व हिंदू परिषद ने बयान जारी किया है.

    विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने कहा है कि ऐसे नारे लगाने वालों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.

    विश्व हिंदू परिषद ने अपने बयान में कहा है, ''जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पवित्रता को देश के प्रधानमंत्री और दूसरों को निशाना बनाने वाले भद्दे नारों से फिर से नष्ट किया गया है. इस बार उकसावे की वजह दिल्ली दंगों के आरोपियों उमर ख़ालिद और शरजील इमाम को ज़मानत न मिलना बताया गया. ध्यान देने वाली बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट ने पाया कि प्रॉसीक्यूशन के पास दोनों के ख़िलाफ़ दंगों में शामिल होने से जुड़े सीधे और पुष्टि करने वाले सबूत हैं. यह सभी के लिए उचित होगा कि वे ट्रायल का इंतज़ार करें, जहां आरोपितों को अपनी बेगुनाही साबित करने का मौक़ा मिलेगा.''

    बयान में कहा गया है, ''यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुट्ठी भर लोगों ने सब्र रखने की बजाय, आधी रात को जेएनयू कैंपस का माहौल ख़राब करने का दुस्साहस किया. यह शर्मनाक और कायरतापूर्ण है. यूनिवर्सिटी ने एफ़आईआर दर्ज कराई है. इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए.''

    जेएनयू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ख़िलाफ़ विवादास्पद नारे लगाने के आरोप में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस घटना में शामिल स्टूडेंट्स के ख़िलाफ़ कार्रवाई करते हुए उन्हें तुरंत यूनिवर्सिटी से सस्पेंड, निष्कासित या स्थायी रूप से बाहर किया जाएगा.

    जेएनयू के स्टूडेंट्स के एक समूह ने सोमवार रात कथित तौर पर विश्वविद्यालय परिसर के अंदर नारे लगाए, जिसका कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है

  16. अब बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली को दीजिए इजाज़त.

    अब से रात 10 बजे तक इस लाइव पेज के ज़रिए बीबीसी संवाददाता दीपक मंडल आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  17. फ़िल्म 'धुरंधर' ने 'पुष्पा 2' को पीछे छोड़ बनाया रिकॉर्ड, यशराज फ़िल्म्स ने दी बधाई

    रणवीर सिंह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, 'धुरंधर' फ़िल्म के स्टार हीरो रणवीर सिंह हैं

    जानी मानी फ़िल्म निर्माता कंपनी यशराज फ़िल्म्स ने हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'धुरंधर' की तारीफ़ की है और बताया कि यह एक ही भाषा में बनी अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई वाली भारतीय फ़िल्म है.

    सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर यशराज फ़िल्म्स ने लिखा, "धुरंधर सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं है, यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज होने वाला एक मील का पत्थर है, जिसे हमेशा याद रखा जाएगा."

    बयान में कहा गया, "एक ही भाषा में बनी अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फ़िल्म बनने पर आदित्य धर और जियो स्टूडियोज़ को ढेरों बधाइयाँ."

    "इस जहाज़ के कप्तान के रूप में आदित्य धर की स्पष्ट सोच, निडर कहानी कहने की शैली ने भारतीय सिनेमा के लिए एक नया मानक स्थापित किया है."

    साथ ही यशराज फ़िल्म्स ने इस फ़िल्म से जुड़े हर कलाकार और तकनीशियन को भी बधाई दी है.

    फ़िल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस पर कहा कि यह हिंदी फ़िल्म फ़िल्म के इतिहास का सबसे बड़ा पल है.

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "कुछ समय पहले तक हिंदी बाज़ार में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म पुष्पा 2 के लाइफ़टाइम कलेक्शन को पार करना अकल्पनीय लगता था. लेकिन रिकॉर्ड बनाए ही इसलिए जाते हैं कि उन्हें तोड़ा जाए और धुरंधर ने वही कर दिखाया है."

    तरण आदर्श के मुताबिक़, फ़िल्म धुरंधर भारत में अब तक 831.40 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.

  18. 'वेनेज़ुएला की स्थिति से भारत चिंतित', एस जयशंकर ने की ये अपील

    एस जयशंकर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, एस जयशंकर ने वेनेज़ुएला की स्थिति पर चिंता ज़ाहिर की है

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा है कि वेनेज़ुएला में हाल के घटनाक्रम को लेकर भारत चिंतित है.

    लक्ज़मबर्ग में एक कार्यक्रम के दौरान जयशंकर ने कहा कि सभी संबंधित पक्षों को वेनेज़ुएला के लोगों की भलाई और सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए और इस पर बात करनी चाहिए

    जयशंकर ने कहा, "हम इन घटनाक्रमों को लेकर चिंतित हैं, लेकिन हम सभी पक्षों से अपील करते हैं कि वे बैठकर ऐसी स्थिति पर पहुंचें, जो वेनेज़ुएला के लोगों की भलाई और सुरक्षा के हित में हो."

    उन्होंने कहा कि भारत की मुख्य चिंता यही है कि इस संकट से वेनेज़ुएला के लोग सुरक्षित और बेहतर स्थिति में बाहर निकलें.

    जयशंकर ने कहा, "हमारी चिंता यह है कि वेनेजु़एला के लोग और वहां की स्थिति ठीक हो जाए, क्योंकि इस देश के साथ हमारे पुराने और अच्छे रिश्ते रहे हैं."

    ये भी पढ़ें:

  19. रूसी तेल टैंकर का अमेरिका कर रहा पीछा, रूस ने उठाया ये क़दम

    रूसी जहाज़

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, फ़ाइल फ़ोटो

    बीबीसी के अमेरिकी मीडिया पार्टनर सीबीएस न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक़, रूस ने एक तेल टैंकर को सुरक्षा देने के लिए अपने नौसैनिक संसाधन तैनात किए हैं.

    यह वही टैंकर है, जिसका पीछा अमेरिकी बल अटलांटिक महासागर में कर रहे हैं.

    बताया गया है कि यह जहाज़ इस समय ख़ाली है, लेकिन इससे पहले यह वेनेज़ुएला का कच्चा तेल ढो चुका है. मंगलवार को इसके स्कॉटलैंड और आइसलैंड के बीच होने की आशंका जताई गई थी.

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने कहा था कि वेनेज़ुएला में आने-जाने वाले प्रतिबंधित तेल टैंकरों पर 'नाकेबंदी' का आदेश दिया गया है. वेनेज़ुएला सरकार ने इस क़दम को 'चोरी' क़रार दिया था.

    शनिवार को वेनेज़ुएला के पूर्व लीडर निकोलस मादुरो को अमेरिका की ओर से हिरासत में लिए जाने से पहले ट्रंप लगातार आरोप लगाते रहे थे कि वेनेज़ुएला की सरकार जहाज़ों के ज़रिए अमेरिका में नशीले पदार्थ पहुंचा रही है.

    पिछले महीने अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने कैरिबियन सागर में बेला 1 नाम के जहाज़ पर चढ़ने की कोशिश की थी.

    उस समय माना जा रहा था कि यह जहाज़ वेनेज़ुएला की ओर जा रहा है. अमेरिकी अधिकारियों के पास इस जहाज़ को ज़ब्त करने का वारंट था और उस पर अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन करने और ईरानी तेल ढोने का आरोप था.

    इसके बाद जहाज़ ने अपना रास्ता बदल लिया और अपना नाम बदलकर 'मैरिनेरा' रख लिया. रिपोर्टों के मुताबिक़, उसने अपना झंडा भी बदलते हुए गयाना से रूसी जहाज़ के रूप में कर लिया.

    यूरोप की ओर इसके पहुंचने का समय ऐसे वक्त पड़ा है, जब अमेरिका के क़रीब दस सैन्य परिवहन विमान और हेलीकॉप्टर भी इस क्षेत्र में पहुंचे हैं.

    रूस ने कहा है कि वह इस जहाज़ से जुड़ी स्थिति पर 'नज़र बनाए हुए है.'

  20. जानिए अब तक की 5 बड़ी ख़बरें, बस एक क्लिक में

    क्या आप अभी-अभी बीबीसी हिन्दी के इस लाइव पेज से जुड़े हैं?

    अगर हाँ, तो देश-दुनिया की हलचल से अपडेट होने के लिए बस एक क्लिक करें.

    नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें और जानें आज सुबह से अब तक की 5 बड़ी ख़बरें.