क्या अमेरिका में सरकारी कामकाज ठप पड़ने वाला है?

अमेरिका में सरकारी कामकाज बंद होने से रोकने के लिए कोशिश की जा रही है. अमेरिका में 'शटडाउन' रोकने की ये प्रक्रिया हर बार नई सरकार बनने से पहले होती है.

सारांश

  • भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लीबिया में फंसे हुए भारतीय कामगारों पर जानकारी दी
  • कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज एफ़आईआर पर बात की
  • हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला का शुक्रवार को 89 साल की उम्र में निधन हो गया
  • कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी राहुल गांधी पर एफ़आईआर दर्ज कराने के मद्देनज़र अपनी प्रतिक्रिया दी है
  • मशहूर तबला वादक और ग्रैमी अवॉर्ड विजेता उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का गुरुवार को अमेरिका के सैन फ़्रांसिस्को में अंतिम संस्कार हो गया

लाइव कवरेज

अभिषेक पोद्दार, कीर्ति रावत

  1. नमस्कार!

    शुक्रवार के लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. अब बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत को दीजिए इजाज़त.

    शनिवार को हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर से हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल के लिए हमारे पेज पर मौजूद कुछ बड़ी ख़बरें हैं, जिन्हें आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

    - भारत के पहले चीफ़ डिफेंस ऑफ स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत का दिसंबर 2021 में हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया था. लोकसभा में रक्षा मामलों की स्थायी समिति की ओर से इस हादसे के बारे में रिपोर्ट पेश की गई में बताया गया है कि हादसे की वजह क्या थी?

    - ओम प्रकाश चौटाला को हरियाणा की राजनीति में हलचल पैदा करने वाला नेता भी माना जाता है. वो अक्सर अपने कड़े फैसलों के लिए जाने जाते रहे. उनके राजनीतिक करियर के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें.

    - साल 1981 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद प्रधानमंत्री मोदी वो पहले भारतीय प्रधानमंत्री जो कुवैत दौरा जा रहे हैं. पढ़िए इस ऐतिहासिक दौरे के मायने क्या हैं?

    - मोहन भागवत ने देश के कई इलाक़ों में बढ़ते मंदिर-मस्जिद विवाद पर सवाल खड़े किए हैं और लोगों से अपील की है कि वो मिलकर रहें. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें.

  2. क्या अमेरिका में सरकारी कामकाज ठप पड़ने वाला है?

    कैथरीन क्लार्क

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, हाउस ऑफ माइनॉरिटी की नेता कैथरीन क्लार्क

    अमेरिका में सरकारी कामकाज बंद होने से रोकने के लिए कोशिश की जा रही है. अमेरिका में 'शटडाउन' रोकने की ये प्रक्रिया हर बार नई सरकार बनने से पहले होती है.

    मंगलवार को एक वित्तीय बिल को पारित करने के लिए बाइडन सरकार पर्याप्त वोट हासिल करने में विफल रही थी. जिसके बाद शुक्रवार के बाद अमेरिका में सरकारी कामकाज ठप पड़ने की संभावनाएं बढ़ गई है.

    रिपब्लिकन हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने शुक्रवार का दिन ख़त्म होने से पहले एक नया फंडिंग बिल पेश करने का वादा किया है.

    आपको बता दें कि अमेरिका में कई संघीय एजेंसियां ​​सरकार से मिलने वाले पैसों पर निर्भर रहती हैं, जिसे कांग्रेस के सदस्यों की ओर से पारित किया जाता है - लेकिन यदि किसी वित्तीय बिल पर सहमति नहीं बनती है, तो उन्हें वो पैसा नहीं मिलता है.

    ऐसे में कुछ आवश्यक सेवाएं जैसे सीमा सुरक्षा, अस्पताल में चिकित्सा देखभाल, कानून प्रवर्तन और हवाई यातायात नियंत्रण जैसी सुविधाएं जारी रहती हैं, लेकिन गैर- आवश्यक सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाता है.

  3. चंद्रशेखर आज़ाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी, क्या मांग रखी

    नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, चंद्रशेखर आज़ाद (फ़ाइल फ़ोटो)

    उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने अपनी 12 मांगें लिखी हैं.

    पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिख कर दी है.

    उन्होंने पत्र में लिखा है, ''डॉ. भीमराव आंबेडकर के मूल्यों को ज़मीनी स्तर पर लागू करने की कोशिश की जाए.''

    उन्होंने मांग की है कि डॉ. भीमराव आंबेडकर के जीवन संबंधी विचारों को प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक के पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया जाए. विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों के लिए डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम पर छात्रवृत्ति योजना शुरू की जाए और अनुसूचित जाति, जनजातिऔर पिछड़े वर्गों की बहुलता वाले गांवों को आंबेडकर ग्राम घोषित कर उनका विशेष पैकेज के साथ विकास किया जाए.''

    समाचार एजेंसी पीटीआई से इस पत्र के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने देश के प्रधानमंत्री के सामने 12 मांगें रखी हैं. जिस तरह का यहां पर माहौल है, मुझे एहसास है कि उसका पक्ष और विपक्ष दोनों समर्थन करेंगे."

    उन्होंने कहा "बाबा साहेब का अगर अपमान हुआ तो उस पर इतनी बड़ी चिंता जाहिर की जा रही है. तो बाबा साहेब के सपने, विचार पर सभी की सहमति होनी चाहिए. इसलिए मैंने 12 मांगें उठाई हैं. जिनसे दलित, पिछड़े,आदिवासी, महिलाओं, मुसलमानों, जैन, बौद्ध और सिखों सबके हितों की रक्षा होगी."

  4. किस हाल में हैं लीबिया में फंसे भारतीय कामगार, विदेश मंत्रालय ने बताया

    भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक़्ता रणधीर जायसवाल

    भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लीबिया में फंसे हुए भारतीय कामगारों के बारे में जानकारी दी.

    उन्होंने कहा,"ये भारतीय कामगार दुबई के रास्ते बेनगाज़ी पहुंचे थे. वे बिना उचित दस्तावेजों के वहां गए थे और जब वे वहां पहुंचे तो उनके काम को लेकर कुछ समस्याएं थीं. हमारा दूतावास सक्रिय है और हमने भारतीय समुदाय के लोगों के माध्यम से कामगारों तक पहुंचकर उनकी मदद की है. हमने उनके भोजन, रोजमर्रा के सामान की व्यवस्था की है. क्योंकि वे बिना सही दस्तावेजों के लीबिया गए थे, इसलिए देश से बाहर निकलने के लिए अब उन्हें एग्जिट परमिट की आवश्यकता है."

    उन्होंने कहा, '' भारतीय दूतावास उनके एग्जिट परमिट की व्यवस्था करने के लिए लीबियाई अधिकारियों के संपर्क में है. एग्जिट परमिट में थोड़ा समय लग रहा है क्योंकि वे बिना उचित दस्तावेजों के वहां गए थे. हम स्थिति और घटनाक्रम पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं."

    अंग्रेजी अख़बार 'द हिंदू' की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत के 16 कामगारों को पिछले चार महीनों से एक सीमेंट फैक्ट्री में रोक कर रखा गया है. इन कामगारों का कहना है कि उन्हें जेल जैसे हालात में रहना पड़ रहा है.

    कामगारों ने बताया कि काम के लंबे घंटे,अनियमित वेतन और नियोक्ता कंपनी की ओर से कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों को न मानने की शिकायत करने के बाद उन्हें रोके रखा गया है.

    रणधीर जायसवाल ने म्यांमार के हालात पर भी बात की.

    उन्होंने कहा, "हमारा रुख़ म्यांमार पर हमेशा से एक जैसा रहा है. हम हिंसा को रोकने और संघीय लोकतंत्र की स्थापना के माध्यम से जातीय मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान करते हैं. स्थिरता लाने की ये कवायद म्यांमार की अगुवाई में ही होनी चाहिए और इसके लिए सभी संबंधित पक्षों को भरोसे में लेना चाहिए ताकि देश में समावेशी शांति सुनिश्चित हो."

  5. राहुल गांधी के ख़िलाफ़ दर्ज एफ़आईआर पर अब कांग्रेस ने क्या कहा?

    कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि संसद के पूरे शीतकालीन सत्र में अदानी के मामले से मोदी सरकार भागती रही

    कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई और पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज एफ़आईआर पर बात की.

    उन्होंने कहा, "अगर उनको (बीजेपी) लगता है कि एफआईआर से राहुल गांधी झुक जाएंगे, ये उनकी गलतफ़हमी होगी. राहुल गांधी जी और कांग्रेस पार्टी, बाबा साहेब आंबेडकर के प्रति जो अपमानजनक शब्दों का व्यवहार अमित शाह जी ने किया, उसके खिलाफ हम आवाज़ उठाते रहेंगे. झूठे एफ़आईआर से हम पीछे हटने वाले नहीं है."

    इस दौरान कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कांग्रेस की ओर से मांग रखी.

    उन्होंने कहा, "जिस जगह घटना हुई है, वहां की सीसीटीवी फुटेज को सील किया जाए और जारी किया जाए, जिसमें आपको साफ दिखेगा कि सांसदों को सदन के अंदर जाने से रोका गया. हमने बीजेपी के साथ ही घटना की शिकायत लिखवाई थी, उनकी एफ़आईआर तो लिख ली गई, लेकिन हमारी एफ़आईआर अभी तक नहीं लिखी गई है."

    इसी के साथ कांग्रेस ने फिर से एक बार गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफ़े की मांग की है.

    राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से संविधान पर चर्चा के दौरान भीमराव आंबडेकर के बारे में दिए गए भाषण के एक अंश पर छिड़ा विवाद गुरुवार को संसद परिसर में धक्का-मुक्की तक पहुंच गया.

    बीजेपी और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर कई आरोप मढ़े हैं. पढ़िए क्या है पूरा मामला?

  6. एमएच370: दस साल पहले 239 यात्रियों के साथ लापता हुए विमान की तलाश फिर शुरू करेगा मलेशिया

    एमएच370

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, एमएच370 विमान मार्च 2014 में लापता हुआ था, इसकी कई सालों तक तलाश हुई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला

    मलेशिया की सरकार ने कहा है कि वह 10 साल पहले लापता हुए यात्री विमान की तलाश फिर से शुरू करने को तैयार है.

    इस विमान का लापता होना अभी भी सबसे बड़े रहस्यों में से एक है.

    मलेशिया की फ़्लाइट संख्या एमएच370 मार्च 2014 में बीजिंग से कुआलालंपुर जाते समय लापता हो गई थी. इस विमान में 239 लोग सवार थे.

    सालों तक इस विमान के मलबे को खोजने की कोशिशें हुईं. विमान में सवार लोगों के रिश्तेदार अभी भी इस हादसे को भूल नहीं सके हैं.

    शुक्रवार को मलेशिया के परिवहन मंत्री एंथनी लोके ने कहा कि कैबिनेट ने इस विमान को खोजने के लिए अमेरिका स्थित मरीन एक्सप्लोरेशन फ़र्म ओशन इनफ़िनिटी से 7 करोड़ डॉलर के सौदे को मंज़ूरी दे दी है.

    ये सौदा इस तरह का है कि ओशन इनफ़िनिटी को भुगतान केवल तभी होगा, जब वह विमान का मलबा खोजें.

    हालांकि, साल 2018 में ओशन इनफ़िनिटी की ओर से इन्हीं शर्तों पर चलाया गया खोजी अभियान तीन महीनों के बाद भी असफल रहा और इसे बंद कर दिया गया था.

    साल 2017 में इस विमान को खोजने की कवायद बंद कर दी गई थी. हालांकि, तब तक इसमें 15 करोड़ डॉलर खर्च हो चुके थे.

  7. फ़्रांस : मयोट्ट द्वीप में तूफ़ान से नुक़सान का जायज़ा लेने पहुंचे मैक्रों को लोगों ने घेरा, इस्तीफ़ा मांगा

    फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, मयोट्ट द्वीप पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों

    हिंद महासागर में मौजूद मयोट्ट द्वीप में सोमवार को चक्रवाती तूफ़ान चिडो आया था. तूफ़ान से हुए नुक़सान का जायजा लेने के लिए गुरुवार को फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों वहां पहुंचे थे. लेकिन उन्हें वहां लोगों का विरोध झेलना पड़ा.

    द्वीप के लोगों ने मैक्रों से और अधिक मदद की मांग के साथ ही उनसे इस्तीफा देने को कहा.

    इसके जवाब में मैक्रों ने स्थानीय लोगों से कहा, "मैं ना तो चक्रवात हूं और ना ही इसके लिए जिम्मेदार हूं."

    मैक्रों ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने अपनी यात्रा शुक्रवार तक बढ़ा दी है.

    मयोट्ट द्वीप में चक्रवाती तूफ़ान चिडो से हुई तबाही के बाद से वहां के लोग पानी की समस्या झेल रहे हैं और अभी भी वहां बचावकर्मी लापता लोगों को खोजने में लगे हुए हैं.

    फ़्रांस के आधिकारियों के मुताबिक़,चक्रवाती तूफ़ान चिडो से अब तक 31 लोगों की मौत हो गई है.

  8. अनिश्चित काल के लिए स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही, प्रियंका गांधी ने कहा-'ये सरकार अदानी की चर्चा से डरती है'

    लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों को संसद के किसी भी द्वार पर प्रदर्शन ना करने का निर्देश दिया था

    लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

    शुक्रवार को भी डॉ. भीमराव आंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सदस्यों को संसद के किसी भी द्वार पर प्रदर्शन न करने के निर्देश को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच रस्साकशी देखने को मिली.

    जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया.

    लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किए जाने पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने प्रतिक्रिया दी.

    उन्होंने कहा, “ये (केंद्र) सरकार डरती है. ये सरकार अदानी की चर्चा से डरती है. डॉ. आंबेडकर पर इनकी असल भावना निकल आई है. हम इस मुद्दे को उठा रहे हैं और ये इसी बात से डर रहे हैं. डॉ. आंबेडकर का इस तरह से अपमान हिंदुस्तान नहीं सहेगा.”

    राहुल गांधी पर दर्ज हुई एफ़आईआर पर प्रियंका गांधी ने कहा, “यह सरकार की बेचैनी को दिखाता है. राहुल इस तरह की हरकत कभी नहीं कर सकते हैं.”

    संबंधित ख़बर

    राहुल गांधी और प्रियंका गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, गुरुवार को संसद परिसर में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी

    इससे पहले राहुल गांधी पर संसद में धक्का-मुक्की के आरोपों और अमित शाह के डॉ. भीमराव आंबेडकर पर दी गई टिप्पणी का विवाद शुक्रवार को भी जारी रहा.

    शुक्रवार को सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी पार्टियों, दोनों के ही सांसद विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

    कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी के नेतृत्व में गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफ़े की मांग को दोहराते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

    वहीं बीजेपी के विधायकों ने भी राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए विरोध प्रदर्शन किया. गुरुवार को बीजेपी विधायक प्रताप सारंगी ने राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की का आरोप लगाया था.

    बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने कहा, "राहुल गांधी का कल का व्यवहार, जैसा उन्होंने एक महिला के साथ ग़लत व्यवहार किया है और वो सदन में धक्का देकर घुसना चाहते थे वो ग़लत है. उनको अनुशासन में रहना चाहिए और कल के अपने व्यवहार के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए."

    संबंधित ख़बर

    डिंपल यादव और धर्मेंद्र यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, गुरुवार को प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव (दाएं) और धर्मेंद्र यादव

    कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी अमित शाह के इस्तीफ़े की मांग की. उन्होंने कहा, “सब जानते हैं कि कल संसद में क्या हुआ. हमारी मांग साफ़ है कि डॉ. आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के लिए अमित शाह माफ़ी मांगें और गृह मंत्री के पद से इस्तीफ़ा दें.”

    समाजवादी पार्टी ने भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया. पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, “हम चाहते हैं कि बीजेपी के सांसद मांफ़ी मांगें. उन्होंने ना केवल देश के लोकतंत्र का अपमान किया है बल्कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का भी अपमान किया है जो कि देश के हर व्यक्ति के आदर्श हैं.”

    संबंधित ख़बर

  9. नमस्कार!

    दोपहर के 2:30 बज रहे हैं और अभी तक बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अब मैं यानी बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत आप तक ताज़ा ख़बरें लेकर पेश करूंगी.

    फ़िलहाल बीबीसी हिंदी के पेज पर मौजूद कुछ बड़ी ख़बरों को आप पढ़ सकते हैं.

    - रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में सीरिया से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए हैं. उन्होंने वहां रूसी दखल का भी बचाव किया है और दावा किया है कि रूस अपने मक़सद में कामयाब रहा है. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें.

    - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा बाबा साहेब आंबेडकर की नीतियों को अपनाने की कोशिश क्यों कर रहे हैं?

    - अमेरिका के डिप्टी एनएसए ने पाकिस्तान के मिसाइल कार्यक्रम को लेकर जो बातें कही हैं, उससे कई लोगों को हैरानी हो सकती है. जानिए क्या है पूरा मामला?

    - आंबेडकर नेहरू कैबिनेट में क़ानून मंत्री थे लेकिन हिंदू कोड बिल के मुद्दे पर उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया था. पढ़िए आंबेडकर और कांग्रेस के कैसे संबंध थे?

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, ओम प्रकाश चौटाला का 89 साल की उम्र में निधन

    ओमप्रकाश चौटाला (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला 89 वर्ष के थे

    हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला का शुक्रवार को 89 साल की उम्र में निधन हो गया.

    ओम प्रकाश चौटाला सात बार विधायक और पाँच बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने थे.

    समाचार एजेंसी पीटीआई से आईएनलडी के प्रवक्ता ने कहा है कि चौटाला का निधन हृदयगति रुकने से हुआ है.

    आख़िरी बार चौटाला हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान सिरसा स्थित चौटाला गाँव में मतदान केंद्र पर दिखे थे. चौटाला को भ्रष्टाचार के मामले में जेल की सज़ा भी मिली थी.

    ओम प्रकाश चौटाला की पत्नी स्नेह लता का अगस्त 2019 में निधन हो गया था. चौटाला की तीन बेटियां और दो बेटे हैं.

    दो बेटे अभय चौटाला और अजय चौटाला हैं.

    अभय सिंह चौटाला अक्तूबर 2014 से मार्च 2019 तक हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे थे. ओम प्रकाश चौटाला के पोते दुष्यंत चौटाला जननायक जनता पार्टी के नेता हैं और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री रहे हैं.

    हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी बयान जारी कर बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर दुख व्यक्त किया है.

    नायब सिंह सैनी ने कहा “हरियाणा की राजनीति में ओमप्रकाश चौटाला का योगदान हमेशा याद रखा जाएगा.”

    2018 में चौटाला परिवार में फूट पड़ गई थी. ओमप्रकाश चौटाला ने अपने दो पोतों दुष्यंत और दिग्विजय पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पार्टी से बाहर कर दिया था. दुष्यंत और दिग्विजय अजय सिंह चौटाला के बेटे हैं.

    इस परिवार की जड़ें राजस्थान से जुड़ी हैं, लेकिन हरियाणा में सिरसा का चौटाला गांव इस परिवार के कारण जाना जाता है. आईएनएलडी स्थापना ओपी चौटाला के पिता देवी लाल ने की थी.

    देवी लाल 1971 तक कांग्रेस में रहे थे. दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे. 1977 में देवी लाल जनता पार्टी में आ गए और 1987 में लोकदल के साथ. 1989 में देवी लाल भारत के उपप्रधानमंत्री बने. देवी लाल की पकड़ ग्रामीण मतदाताओं में अच्छी मानी जाती थी. आगे चलकर देवी लाल के बड़े बेटे ओपी चौटाला भी हरियाणा के मुख्यमंत्री बने.

  11. राजस्थान टैंकर हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई नौ

    राजस्थान

    इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA

    इमेज कैप्शन, शुक्रवार की सुबह क़रीब छह बजे गैस से भरे एक टैंकर में ब्लास्ट होने के बाद यह हादसा हुआ है

    राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाइवे पर भांकरोटा थाना इलाक़े में हुई टैंकर ब्लास्ट की घटना में मौत का आंकड़ा बढ़कर नौ पहुंच गया है.

    जयपुर में सवाई मानसिंह अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर दीपक माहेश्वरी ने बीबीसी हिन्दी को बताया है, "इस घटना में अब तक 9 लोगों की मौत हुई है. इनमें एसएमएस अस्पताल में आठ और एक मौत जयपुरिया अस्पताल में हुई है."

    घटना में झुलसे घायलों को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    शुक्रवार की सुबह क़रीब छह बजे गैस से भरे एक टैंकर में ब्लास्ट होने से यह भयानक घटना हुई है.

    शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ ट्रक की टक्कर के बाद टैंकर में ब्लास्ट हुआ और तीस से ज़्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं. इस हादसे में एक बस भी पूरी तरह जल गई है.

    जिस वक़्त यह घटना हुई, उस समय यह टैंकर एक पेट्रोल पंप के पास था, तभी पीछे से एक ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी.

  12. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के ख़िलाफ़ आख़िरी दोनों टेस्ट मैचों के लिए किया टीम का एलान

    ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिरीज़ फ़िलहाल 1-1 की बराबरी पर है

    ऑस्ट्रेलिया ने भारत के ख़िलाफ़ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के आख़िरी बचे दोनों टेस्ट मैचों के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है.

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आख़िरी दो टेस्ट मैच मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे.

    दोनों टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक बदलाव किया है. टीम में ओपनर नाथन मैकस्वीनी की जगह अनकैप्ड प्लेयर सैम कोंस्टास को शामिल किया गया है.

    इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड भी चोट के चलते सिरीज़ से बाहर हो गए हैं. वहीं नाथन मैकस्वीनी की बात करें तो अभी तक खेले गए तीनों ही टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं.

    बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी फ़िलहाल 1-1 की बराबरी पर है. अगर भारतीय टीम बाकी बचे दोनों टेस्ट मैचों को ड्रॉ भी करा लेती है तो ट्रॉफ़ी उसके पास ही रहेगी.

    इसकी वजह है कि पिछली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी भी भारतीय टीम ही जीती थी. इसके अलावा आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंचने के लिहाज से भी भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए ही आख़िरी के दोनों ही टेस्ट मैच बहुत अहम हैं.

    फ़िलहाल टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में ऑस्ट्रेलिया दूसरे तो भारत तीसरे नंबर पर है. दक्षिण अफ़्रीका की टीम पहले पायदान पर है.

    भारतीय टीम दो बार टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में जगह बना चुकी है, पर उसे दोनों ही बार हार का सामना करना पड़ा था.

    पिछले टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से ही हार का सामना करना पड़ा था.

    आख़िरी दो टेस्ट मैचों के ऑस्ट्रेलिया की टीम

    पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), ट्रेविस हेड (उपकप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जॉश इंग्लिश, उस्मान ख़्वाजा, सैम कॉन्सटास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लेयॉन, मिचेल मार्श, जे रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क और ब्यू वेबस्टर

  13. जयपुर में 30 से ज़्यादा गाड़ियों में आग लगने से चार की मौत और कई ज़ख़्मी, मोहर सिंह मीणा, जयपुर से बीबीसी हिन्दी के लिए

    जयपुर
    इमेज कैप्शन, ट्रक की टक्कर के बाद टैंकर में ब्लास्ट हुआ और तीस से ज़्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं

    राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाइवे पर भांकरोटा थाना इलाक़े में शुक्रवार सुबह क़रीब छह बजे गैस से भरे एक टैंकर में ब्लास्ट होने से आग लग गई.

    इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है. आग से झुलसे क़रीब 35 लोगों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती किया गया है.

    हालांकि सवाई मानसिंह अस्पताल के एक डॉक्टर ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बीबीसी से कहा, "घटना में झुलसे 41 लोगों को अस्पताल लाया गया है. इनमें पांच शव हैं. बाकी भी गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है."

    शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ ट्रक की टक्कर के बाद टैंकर में ब्लास्ट हुआ और तीस से ज़्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं. गाड़ियों के साथ एक बस भी पूरी तरह जल गई है.

    घटना स्थल पर अब भी राहत बचाव कार्य जारी है. लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए तीन दर्जन एंबुलेंस और फ़ायरब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही हैं. जयपुर-अजमेर हाइवे को बंद कर दिया गया है.

    घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचे.

    घटना पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुखद समाचार सुनकर मन बहुत व्यथित है."

    राजस्थान के मुख्यमंत्री ने सवाई मानसिंह अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल ज़रूरी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

    घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे सिंधिया ने भी प्रतिक्रिया देते हुए इस पर दुख जताया है.

    वहीं राजस्थान के चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने घटना पर कहा, “क्रिटिकल बर्न वॉर्ड के अलावा हमने 40 बेड का कमरा तैयार किया है. कम झुलसे लोगों ने आसपास इलाज करा लिया है, यहां पर गंभीर झुलसे हुए लोग आए हैं. अस्पताल में भर्ती लोगों में से पचास फ़ीसदी लोग ज़्यादा गंभीर स्थिति में हैं."

  14. ज़ाकिर हुसैन का अमेरिका के सैन फ़्रांसिस्को में हुआ अंतिम संस्कार

    उस्ताद ज़ाकिर हुसैन (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मशहूर ड्रमर आनंदन शिवमणि ने ड्रम बजाकर उस्ताद ज़ाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि भी दी

    मशहूर तबला वादक और ग्रैमी अवॉर्ड विजेता उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का गुरुवार को अमेरिका के सैन फ़्रांसिस्को में अंतिम संस्कार हो गया.

    ज़ाकिर हुसैन के अंतिम संस्कार के समय भारत के मशहूर ड्रमर आनंदन शिवमणि भी मौजूद रहे.

    आनंदन शिवमणि ने ड्रम बजाकर उस्ताद ज़ाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि दी.

    उन्होंने कहा, “जब साल 1982 में मैंने संगीत की दुनिया में अपनी यात्रा शुरू की ती तब से लेकर अब तक मैंने उस्ताद ज़ाकिर हुसैन से बहुत कुछ सीखा है. जब भी मैं अपने ड्रम पर कोई धुन बजाऊंगा वो मेरे साथ रहेंगे.”

    इसी हफ़्ते सोमवार को उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का अमेरिका के सैन फ़्रांसिस्को में देहांत हो गया था.

    उन्हें तबीयत बिगड़ने के बाद सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

    संगीत के ऑस्कर समझे जाने वाले ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए उन्हें सात बार नॉमिनेशन मिला था. उन्होंने कुल चार बार इस अवॉर्ड को जीता भी था.

  15. विराट कोहली ने मेलबर्न एयरपोर्ट पर क्यों जताई नाराज़गी

    विराट कोहली (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अभी तक विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है

    भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न एयरपोर्ट पर अपने परिवार की तस्वीर खींचने को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है.

    ऑस्ट्रेलिया के न्यूज़ चैनल सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड और फॉक्स स्पोर्ट्स की ख़बरों के अनुसार, गुरुवार को विराट कोहली अपने परिवार के साथ मेलबर्न एयरपोर्ट पर थे, उसी समय किसी महिला पत्रकार ने उनके परिवार की तस्वीर ली थी.

    इसी पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई थी. मेलबर्न एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्टर तेज़ गेंदबाज़ स्कॉट बोलैंड से बातचीत कर रहे थे.

    उसी वक़्त विराट कोहली अपने परिवार के साथ वहां से गुज़र रहे थे. महिला पत्रकार से आपत्ति जताते हुए विराट कोहली ने कहा कि वह उनकी निजता का सम्मान करें और वह बिना पूछे ऐसा नहीं कर सकतीं.

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में ही शुरू होगा.

    बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी में अभी तक के मैचों की अगर बात करें तो इनमें विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है.

    उन्होंने केवल पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ही शतक लगाया था. इसके बाद एडिलेड और ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में उनका बल्ला ख़ामोश ही रहा था.

  16. पुतिन ने कहा- यूक्रेन पर पहले ही पूरी क्षमता से हमला करना चाहिए था

    व्लादिमीर पुतिन (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की प्रेस कॉन्फ़्रेंस चार घंटे से भी ज़्यादा देर तक चली

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को वार्षिक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि रूस को पहले ही यूक्रेन पर पूरी क्षमता से आक्रमण करना चाहिए था.

    उनके मुताबिक़, रूस को युद्ध के लिए बेहतर तरीक़े से तैयार रहना चाहिए था और साल 2022 में किए गए यूक्रेन पर हमले के लिए व्यवस्थित तैयारी करनी चाहिए थी.

    पुतिन ने चार घंटे से भी ज़्यादा चली प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान, बशर अल-असद, रूस के परमाणु कार्यक्रम और रूस में बढ़ती मंहगाई और डोनाल्ड ट्रंप से जुड़े सवालों के जवाब दिए.

    प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बीबीसी रूस के एडिटर रोजेनबर्ग ने भी राष्ट्रपति पुतिन से सवाल पूछा.

    उन्होंने पूछा कि क्या रूस 25 साल बाद बोरिस येल्तसिन के कार्यकाल के मुक़ाबले बेहतर स्थिति में पहुंचा है?

    इसके जवाब में व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस ने अपनी संप्रभुता वापस हासिल की है.

    सीरिया और बशर अल-असद के बारे में किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वहां कि स्थितियां जटिल थीं. लेकिन ऐसा नहीं है कि सीरिया की घटनाएं रूस की हार थीं.

    रूस ने सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद को अपना समर्थन दिया था.

    साथ ही रूसी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि अभी तक उन्होंने बशर अल-असद से मुलाक़ात नहीं की है लेकिन जल्द ही ऐसा करने की योजना है.

    इसके अलावा व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर किए गए सवाल का जवाब दिया.

    उन्होंने कहा, “हम पिछले चार सालों से नहीं मिले हैं. लेकिन मैं उनसे मुलाक़ात करने के लिए तैयार हूं अगर वे भी चाहें तो.”

  17. राहुल गांधी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर पर कांग्रेस ने क्या कहा?

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, गुरुवार को की गई अपनी प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान राहुल गांधी

    गुरुवार को संसद में धक्का-मुक्की के आरोपों में बीजेपी नेताओं ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराई है.

    गुरुवार की शाम बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर, बांसुरी स्वराज और हेमांग जोशी ने पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में राहुल गांधी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराई.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पुलिस ने राहुल गांधी के ख़िलाफ़ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109, 115, 125 131 और 351 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

    एफ़आईआर दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से कहा, "हम भी विपक्ष में रहे हैं. हम भी प्रदर्शन करते थे लेकिन सभ्य तरीके से. कांग्रेस ने जो किया है, वह उनकी सोच पर सवाल खड़े करता है. राहुल गांधी ने जो किया है, उस पर कांग्रेस भी शर्मिंदा है लेकिन माफ़ी मांगने को तैयार नहीं है."

    अनराग ठाकुर ने कहा, "राहुल गांधी अपने इस कृत्य पर शर्मिंदा भी नहीं हैं. हमने थाने में जाकर एक एफ़आईआर दर्ज कराई है, जो कि इनके हमले को लेकर है. हमने पुलिस से कहा है कि आप जांच करें और उचित कार्रवाई करें."

    बीजेपी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, राहुल गांधी पर एफ़आईआर दर्ज कराते अनुराग ठाकुर, बांसुरी स्वराज और हेमांग जोशी

    वहीं कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी राहुल गांधी पर एफ़आईआर दर्ज कराने के मद्देनज़र अपनी प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर राहुल गांधी ख़िलाफ़ एफ़आईआर को भटकाव की राजनीति बताते हुए लिखा, "बाबा साहब की विरासत की रक्षा करने के लिए राहुल गांधी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज होना सम्मान की बात है. वैसे भी, राहुल गांधी पहले से ही भाजपा के राजनीतिक प्रतिशोध के कारण 26 एफ़आईआर का सामना कर रहे हैं और यह नई एफ़आईआर उन्हें या कांग्रेस को जातिवादी आरएसएस-भाजपा शासन के खिलाफ खड़े होने से नहीं रोक पाएगी."

    गुरुवार को संसद के बाहर बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया था.

    जिसके बाद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती भी हुए थे.

    वहीं बीजेपी के इन आरोपों के जवाब में गुरुवार की शाम राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस भी की थी.

    अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी कहा था कि बीजेपी ने यह सब जानबूझकर कर किया है ताकि अदानी मामले को दबाया जा सके.

    पूरे मामले से संबंधित खबर

  18. नमस्कार

    बीबीसी हिंदी के लाइव पेज में आपका स्वागत है. मैं बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार अब से दोपहर दो बजे तक आप तक ख़बरें पहुंचाऊंगा.

    कल के लाइव पेज की ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    इस समय बीबीसी हिंदी के पन्ने पर मौजूद कुछ बड़ी ख़बरें आप पढ़ सकते हैं.

    - आंबेडकर मुद्दे पर छिड़ा घमासान 'धक्का-मुक्की' तक पहुंचा, कांग्रेस और बीजेपी ने क्या कहा?- पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    - ब्रिटेन सरकार की मंत्री ट्यूलिप सिद्दीक़ पर बांग्लादेशी परियोजना में गबन के आरोप- पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    - डेढ़ अरब आबादी वाले भारत में और बच्चे पैदा करने की मांग क्यों उठ रही है? पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    - फ़ेसबुक ने फ़लस्तीनी इलाक़ों से आने वाली ख़बरों को कैसे रोका? पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.