डीआर कांगो और रवांडा के बीच शांति समझौते में ट्रंप रहेंगे मौजूद, साक्षी वेंकटरमण, लाइव रिपोर्टर
इमेज स्रोत, Congolese Presidency / Facebook
इमेज कैप्शन, ट्रंप का दावा है कि रवांडा और डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो के बीच उन्होंने समझौता कराया है
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुछ देर में रवांडा और डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कांगो के नेताओं की मेजबानी करेंगे. इन दोनों देशों के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है.
ट्रंप का दावा है कि उन्होंने दुनियाभर में कई देशों के बीच टकराव को ख़त्म करने में भूमिका निभाई है. यह भी ट्रंप के उन्हीं दावों से जुड़ा मामला है.
इस साल की शुरुआत में पूर्वी डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो के खनिजों से भरे इलाक़े पर एम 23 विद्रोही समूह के कब्जे के बाद दोनों देशों के बीच दुश्मनी फिर बढ़ गई थी.
एम 23 विद्रोही समूह को संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका रवांडा समर्थित बताते हैं,
जून में दोनों देशों ने वाशिंगटन में एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिसका मक़सद दशकों से चले आ रहे संघर्ष को ख़त्म करना था. ट्रंप ने कहा था कि यह समझौता उनके और अमेरिका के बीच व्यापार बढ़ाने में मदद करेगा.
इस समझौते के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर संघर्षविराम तोड़ने का आरोप लगाया.
इसके अलावा एम 23 विद्रोही समूह ने डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो के साथ चल रही अलग शांतिवार्ता से बाहर होने की धमकी दी.
ह्यूमन राइट्स वॉच का कहना है कि जुलाई में इस विद्रोही समूह ने कम से कम 140 लोगों की हत्या की थी.
ट्रंप रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागामे और कांगो के राष्ट्रपति फेलिक्स त्शिसेकेदी से मुलाक़ात करेंगे.
व्हाइट हाउस का कहना है कि दोनों नेता एक ऐतिहासिक शांति और आर्थिक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे.
तस्वीरों में- रूसी राष्ट्रपति पुतिन पहुंचे दिल्ली, ऐसे हुआ स्वागत
इमेज स्रोत, @MEAIndia
इमेज कैप्शन, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का पीएम मोदी ने गले मिलकर स्वागत किया
इमेज स्रोत, @MEAIndia
इमेज कैप्शन, दिल्ली पहुँचते ही राष्ट्रपति पुतिन का पारंपरिक भारतीय नृत्य के साथ स्वागत किया गया
इमेज स्रोत, @narendramodi
इमेज कैप्शन, पुतिन, 5 दिसंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे
इमेज स्रोत, @narendramodi
इमेज कैप्शन, एयरपोर्ट पर औपचारिक स्वागत के बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन एक ही गाड़ी में बैठकर रवाना हुए.
इमेज स्रोत, @narendramodi
इमेज कैप्शन, दोनों नेता एयरपोर्ट से सीधा 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे. यह पीएम मोदी का आधिकारिक आवास है.
'हेल्थ सिक्योरिटी से नेशनल सिक्योरिटी' बिल को किसने बताया 'आग में घी' डालने जैसा
इमेज स्रोत, SANSAD TV
इमेज कैप्शन, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
'हेल्थ सिक्योरिटी से नेशनल सिक्योरिटी' बिल पर पंजाब के आनंदपुर साहिब से आप सांसद मलविंदर सिंह कंग ने संसद में केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा, “मैं बिल का टाइटल पढ़ रहा था, ‘हेल्थ सिक्योरिटी से नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल 2025.’ मेरा मानना है कि अच्छे डायट, स्पोर्ट्स के अच्छे बुनियादी ढांचे से लोगों को अच्छी सेहत मिल सकती है. हर जगह लिखा है कि पान मसाला सेहत के लिए बड़ा ख़तरनाक है. इसके बावजूद हम उसे नेशनल सिक्योरिटी से जोड़ रहे हैं.”
हाल ही में केंद्र सरकार ने पान मसाला और तंबाकू पर नया सेस लगाने का फ़ैसला किया है और इससे जुड़ा एक बिल भी संसद में पेश किया गया है, जिसे 'हेल्थ सिक्योरिटी से नेशनल सिक्योरिटी विधेयक 2025' नाम दिया गया है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद के शीतकालीन सत्र में गुरुवार को कहा कि सरकार हेल्थ सिक्योरिटी से नेशनल सिक्योरिटी विधेयक के ज़रिए जो नया स्वास्थ्य सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा सेस लगा रही है उसका बोझ आम लोगों पर नहीं पड़ेगा.
उनका कहना है कि यह सेस पान मसाला जैसे सेहत के लिए हानिकारक वस्तुओं पर लगेगा.
मलविंदर सिंह कंग का कहना है,"फिर तो पान मसाला बेचने वाला, तंबाकू बेचने वाला कहेगा कि मैं देश की सुरक्षा कर रहा हूं. मुझे लगता है कि ऐसी चीजें पूरी तरह से वर्जित होनी चाहिए. क्या ज़्यादा लोग पान मसाला खाएँ इसलिए ऐसा कहा जा रहा है.”
मलविंदर सिंह कंग ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है 'यह आग में घी डालने और उसे बारिश कहने' जैसा क्लासिक मामला है.
असम सरकार का नोटिफिकेशन: 'जिहादी साहित्य' के प्रकाशन पर प्रतिबंध, दिलीप कुमार शर्मा, गुवाहाटी से बीबीसी हिन्दी के लिए
इमेज स्रोत, Assam Police
असम सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बांग्लादेश के ‘आतंकी संगठनों’ से जुड़े 'कट्टरपंथी और जिहादी साहित्य' के पब्लिकेशन, सर्कुलेशन रखने और डिजिटल ट्रांसमिशन पर प्रतिबंध लगा दिया है.
इस अधिसूचना में बांग्लादेश के प्रतिबंधित 'आतंकी संगठन जेएमबी' यानी 'जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश', 'अंसारुल्लाह बांग्ला टीम' (एबीटी), 'अंसार-अल-इस्लाम' (एआई) समर्थक संगठनों से जुड़े कंटेंट के बारे में ज़िक्र किया गया है.
राज्य सरकार ने इन संगठनों के अलावा इसी तरह के दूसरे बैन संगठनों पर भी प्रतिबंध लगाया है.
राज्य सरकार ने यह कदम असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस (कानून-व्यवस्था) की सिफारिशों और ज्यूडिशियल डिपार्टमेंट की टिप्पणियों के बाद उठाया है.
सरकार ने इंटेलिजेंस रिपोर्ट, असम पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की जांच का हवाला दिया है. इसमें दावा किया गया है कि 'प्रिंट और डिजिटल दोनों फॉर्मेट में एक्सट्रीमिस्ट मटेरियल का लगातार सर्कुलेशन हो रहा है.'
असम के गृह और राजनीतिक विभाग ने बुधवार को जारी किए गए अपने आदेश में कहा है, "ऐसी सामग्री पर प्रतिबंध रहेगा जो हिंसक जिहाद को बढ़ावा देती है और जिससे कट्टरता को बढ़ावा मिलता है."
इसमें कहा गया है, “इसके साथ ही विचारों को बढ़ावा देने वाली और भर्ती के लिए गाइडेंस देने वाले प्रकाशन पर रोक रहेगी. इस तरह के 'कट्टरपंथी- जिहादी प्रकाशन' हिंसा को भड़काने का काम करते हैं और भारत की संप्रभुता और आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं.”
लिहाजा नोटिफिकेशन के तहत, इन मटेरियल के किसी भी तरह के पब्लिकेशन, प्रिंटिंग, बिक्री, एग्ज़िबिशन, कब्ज़े या स्टोरेज, फिजिकल या डिजिटल, पर तुरंत रोक लगा दी गई है.
दिल्ली में रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, पीएम मोदी ने खुद किया रिसीव
इमेज स्रोत, ANI
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंच चुके हैं.
उनका विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. पीएम नरेंद्र मोदी ने हाथ मिलाकर और गले लगकर पुतिन का स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेता एक ही गाड़ी में रवाना हुए.
इमेज स्रोत, Reuters
साल 2022 में यूक्रेन पर हमले के बाद यह पहली बार है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन भारत आए हैं.
उन्होंने 2023 में भारत में हुए जी20 शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा नहीं लिया था.
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन एक ही गाड़ी में रवाना हुए.
भारत और रूस के बीच पुराने और ख़ास संबंध रहे हैं और इसके तहत दोनों देशों के बीच वार्षिक शिखर सम्मेलन होती है.
इस सम्मेलन के तहत दोनों ही देशों के शीर्ष नेता बारी-बारी से एक-दूसरे के देश में मिलते हैं. इस तरह अब तक भारत-रूस के बीच 22 शिखर सम्मेलन हो चुके हैं.
इस बीच, दोनों देशों के नेताओं ने साल 2022 में पांच बार और 2023 में दो बार फ़ोन पर बात की. जुलाई 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉस्को भी गए थे.
भारत और रूस के बीच रक्षा, ऊर्जा और अन्य कारोबारी रिश्ते हैं.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़, साल 2024-25 में भारत-रूस द्विपक्षीय व्यापार 68.7 अरब अमेरिकी डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.
राजनाथ सिंह ने कहा, भारत में रूसी राष्ट्रपति पुतिन का बेसब्री से इंतज़ार था
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन की यात्रा के बारे में कहा है कि भारत को बेसब्री से उनका इंतज़ार
मिलिट्री और मिलिट्री टेक्निकल कोऑपरेशन पर भारत-रूस इंटर-गवर्नमेंटल कमीशन की मंत्री स्तरीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे पर बयान दिया है.
उन्होंने कहा, "हम पिछले महीने मॉस्को में ट्रेड और इकोनॉमिक कोऑपरेशन पर भारत-रूस वर्किंग ग्रुप की 26वीं मीटिंग के सफल आयोजन और रूस के नेतृत्व वाले यूरेशियन इकोनॉमिक यूनियन के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के लिए बातचीत शुरू होने का स्वागत करते हैं.”
राजनाथ सिंह के मुताबिक़ भारत रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के 23वें भारत-रूस सालाना शिखर सम्मेलन के लिए भारत दौरे का भी बेसब्री से इंतजार कर रहा था, जो आज पूरा हो रहा है.
उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि यह शिखर सम्मेलन दोनों देशों के बीच ख़ास साझेदारी को और मजबूत करेगा."
स्वराज कौशल के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, जानिए क्या कहा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, स्वराज कौशल का गुरुवार को निधन हो गया (फ़ाइल फ़ोटो)
मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल के निधन पर पीएम मोदी ने दुःख जताया है.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "स्वराज कौशल जी के निधन से बहुत दुःख हुआ. उन्होंने एक वकील के तौर पर और एक ऐसे इंसान के तौर पर अपनी पहचान बनाई. वे कानूनी पेशे का इस्तेमाल करके ग़रीब लोगों की ज़िंदगी बेहतर बनाने में यकीन रखते थे."
उन्होंने लिखा, "वह भारत के सबसे कम उम्र के गवर्नर बने और अपने गवर्नर के कार्यकाल के दौरान मिज़ोरम के लोगों पर एक गहरी छाप छोड़ी."
"एक सांसद के तौर पर भी उनकी सोच क़ाबिले तारीफ़ थी. इस दु:ख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनकी बेटी बांसुरी और परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ हैं."
स्वराज कौशल भारत की पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता रहीं सुषमा स्वराज के पति थे.
उनकी बेटी बांसुरी स्वराज फ़िलहाल नई दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद हैं.
कार्टून: पायलट वाली एयरलाइन
इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट्स रद्द होने पर आज का कार्टून.
पाकिस्तान के साथ व्यापार मार्ग खोलने पर तालिबान ने रखी ये शर्त
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, बीते दिनों हुई झड़प के बाद अफ़ग़ान तालिबान और पाकिस्तान के बीच व्यापार पर काफ़ी बुरा असर पड़ा है (फ़ाइल फ़ोटो)
तालिबान सरकार के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने एक बार फिर कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान पाकिस्तान के साथ व्यापार मार्ग तभी खोलेगा जब उसे पाकिस्तान से भरोसा मिलेगा.
मुजाहिद ने एक्स पर लिखा कि पाकिस्तान ने व्यापार और ट्रांजिट मार्गों को गैर-कानूनी तरीके से बंद किया था. इससे दोनों देशों के लोगों और व्यापार पर बड़ा असर पड़ा.
उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान अपनी ज़रूरतें कई देशों से पूरी करता है. इसलिए इस्लामिक अमीरात का फैसला है कि व्यापार और ट्रांजिट बढ़ाने के लिए रास्ते तभी खोले जाएंगे जब पाकिस्तान यह भरोसा दे कि भविष्य में इन मार्गों का राजनीतिक दबाव या दूसरे गलत तरीकों से इस्तेमाल नहीं होगा.
मुजाहिद के मुताबिक़, इसका मक़सद यह है कि आगे चलकर व्यापारियों और लोगों के अधिकार सुरक्षित रहें.
हाल में सीमावर्ती इलाक़ों में पाकिस्तान और अफ़ग़ान तालिबान के बीच कई झड़पें हुई हैं, जिनसे व्यापार पर बड़ा असर पड़ा है.
इसराइली ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद को मिला नया निदेशक, बिन्यामिन नेतन्याहू ने ये कहा
इमेज स्रोत, @IsraeliPM
इमेज कैप्शन, इसराइली ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद अक्सर चर्चा में रहती है.
प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने अलग-अलग उम्मीदवारों के इंटरव्यू के बाद अपने सैन्य सचिव मेजर जनरल रोमन गोफ़मैन को इसराइल की ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद का निदेशक बनाने का फैसला किया है.
मेजर जनरल गोफ़मैन मोसाद के मौजूदा प्रमुख डेविड बार्निया की जगह लेंगे, जिनका पांच साल का कार्यकाल जून 2026 में पूरा होगा.
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने मेजर जनरल गोफ़मैन की नियुक्ति के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति संबंधी सलाहकार समिति को अनुरोध भेजा है.
मेजर जनरल गोफ़मैन ने आईडीएफ (इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस) में कई ऑपरेशनल और कमांड भूमिकाएं निभाई हैं.
इसराइली प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक़, “युद्ध के समय प्रधानमंत्री के सैन्य सचिव के रूप में उनकी नियुक्ति ने उनकी असाधारण पेशेवर क्षमता को साबित किया."
"उन्होंने पद संभालते ही तेजी से काम किया और युद्ध के सात मोर्चों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मेजर जनरल गोफ़मैन लगातार सभी ख़ुफ़िया और सुरक्षा एजेंसियों, ख़ासकर मोसाद, के संपर्क में रहे हैं.”
इसराइली प्रधानमंत्री के मुताबिक़ उनका मानना है कि मेजर जनरल गोफ़मैन मोसाद के निदेशक पद के लिए सबसे योग्य और उपयुक्त उम्मीदवार हैं.
उन्होंने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी में गोफ़मैन की सफलता की कामना की है.
मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल का निधन, जानिए बेटी बांसुरी ने क्या कहा
इमेज स्रोत, @BansuriSwaraj
इमेज कैप्शन, स्वराज कौशल वरिष्ठ वकील भी रहे थे
मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल का निधन हो गया है. वो भारत की पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता रहीं सुषमा स्वराज के पति थे.
स्वराज कौशल की बेटी बांसुरी स्वराज फ़िलहाल नई दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद हैं.
बांसुरी स्वराज ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “पापा स्वराज कौशल जी, आपका स्नेह, आपका अनुशासन, आपकी सरलता, आपका राष्ट्र प्रेम और आपका अपार धैर्य मेरे जीवन की वह रोशनी है जो कभी मंद नहीं होगी.”
"आपका जाना हृदय की सबसे गहरी पीड़ा बनकर उतरा है, पर मन यही विश्वास थामे हुए है कि आप अब मां के साथ पुनः मिल चुके हैं, ईश्वर के सान्निध्य में, शाश्वत शांति में.”
उन्होंने लिखा, “आपकी बेटी होना मेरे जीवन का सबसे बड़ा गौरव है,और आपकी विरासत, आपके मूल्य और आपका आशीर्वाद ही मेरी आगे की हर यात्रा का आधार रहेंगे.”
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्वराज कौशल के निधन पर शोक जताया है.
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "मिजोरम के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री स्वराज कौशल जी के निधन की ख़बर दुखद है.."
बलात्कार का आरोप लगने के बाद कांग्रेस ने अपने विधायक को किया निष्कासित
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, केरल कांग्रेस के अध्यक्ष ने विधायक राहुल ममकूटाथिल के निष्कासन की जानकारी दी
कांग्रेस पार्टी ने केरल के अपने विधायक राहुल ममकूटाथिल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है, उनपर बलात्कार का आरोप लगा है.
तालिबान के विदेश मंत्री ने भारत के बारे में पाकिस्तान से ये कहा
इमेज स्रोत, AFP via Getty Images
इमेज कैप्शन, अमीर ख़ान मुत्तक़ी ने कहा कि तालिबान का अन्य देशों के साथ कैसा संबंध हो यह पाकिस्तान तय नहीं कर सकता
अफ़गान तालिबान के विदेश मंत्री अमीर ख़ान मुत्तक़ी ने कहा है कि पाकिस्तान को दूसरे देशों के साथ तालिबान के संबंधों को प्रभावित करने का कोई अधिकार नहीं है.
मुत्तक़ी ने कहा, "पाकिस्तान को तालिबान को यह निर्देश देने का कोई अधिकार नहीं है कि उसे अन्य देशों के साथ अपने संबंध किस तरह के रखने चाहिए."
मुत्तक़ी ने कहा, "अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान के प्रति सहिष्णुता दिखाई है, लेकिन पाकिस्तान ने बार-बार अफ़ग़ानिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन किया है, व्यापार मार्गों को बंद किया है और किसी न किसी बहाने से अफ़ग़ान शरणार्थियों को परेशान किया है."
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान ने एक बार हम पर पाकिस्तानी तालिबान होने का आरोप लगाया था और जब हम थोड़ा आगे बढ़े तो उन्होंने कहा कि यह बलूच आंदोलन है और जब उससे भी आगे बढ़े तो उन्होंने कहा कि भारत इसमें शामिल है."
अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्री मुत्तक़ी ने कहा, "भारत के साथ हमारे राजनीतिक और आर्थिक संबंध हैं, हमारी राजनीति स्वतंत्र और संप्रभु है. हमें सभी के साथ संबंध रखने का अधिकार है."
अभी तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक इस लाइव पेज के ज़रिए ख़बरें पहुंचा रहे थे.
अब बीबीसी संवाददाता चंदन कुमार जजवाड़े रात दस बजे तक आप तक ख़बरें पहुचाएंगे.
आप बीबीसी हिन्दी की वेबसाइट पर छपी अहम ख़बरों को उनके साथ दिए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं.
यमन में हिरासत में लिए गए भारतीय चालक दल के सदस्य की रिहाई पर भारत ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल
भारत सरकार ने गुरुवार को भारतीय क्रू सदस्य अनिल कुमार रवींद्रन की रिहाई का स्वागत किया.
रवींद्रन को 7 जुलाई 2025 से यमन में हिरासत में रखा गया था, जब वह 'एमवी एटर्निटी सी' जहाज पर तैनात थे.
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक़, रवींद्रन बुधवार को मस्कट पहुंचे और उनके जल्द ही भारत लौटने की उम्मीद है.
सरकार ने कहा कि उनकी सुरक्षित रिहाई और वापसी सुनिश्चित करने के लिए वह कई पक्षों के साथ लगातार बातचीत कर रही थी.
भारत सरकार ने अनिल कुमार रवींद्रन की रिहाई में मदद करने के लिए ओमान सल्तनत का भी आभार व्यक्त किया.
भीमा कोरेगांव केस: दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफ़ेसर हनी बाबू को मिली ज़मानत, उमंग पोद्दार, बीबीसी संवाददाता
इमेज स्रोत, @hanybabu/X
इमेज कैप्शन, दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर हनी बाबू (फ़ाइल फ़ोटो)
बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर हनी बाबू को ज़मानत दे दी.
हनी बाबू भीमा कोरेगांव हिंसा केस में अभियुक्त हैं. इससे पहले हाई कोर्ट ने 2022 में उनकी ज़मानत अर्ज़ी ख़ारिज कर दी थी.
हनी बाबू सहित 15 एक्टिविस्ट, शिक्षाविदों और वकीलों पर आरोप है कि उन्होंने जनवरी 2018 में पुणे के पास जातीय तनाव भड़काया.
उन पर यूएपीए के तहत 'आतंकवाद' से जुड़े आरोप भी लगाए गए हैं, जिनमें प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) से संबंध और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथित हत्या की साज़िश शामिल है.
हनी बाबू ने दलील दी थी कि वह पांच साल से अधिक समय से जेल में हैं और ट्रायल जल्द पूरा होने की कोई संभावना नहीं है.
हालांकि हाई कोर्ट के आदेश की लिखित प्रति अभी अपलोड नहीं की गई है.
राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे पर राहुल ने कहा- विदेशी नेता से मिलने नहीं दिया जाता है
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का कहना है, 'सिर्फ़ सरकार हिंदुस्तान को रिप्रेजेंट नहीं करती, हम भी करते हैं'
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
उनका कहना है कि विदेश से जो नेता भारत आते हैं, उन्हें उनसे मुलाक़ात नहीं करने दिया जाता है.
राहुल गांधी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "आमतौर पर परंपरा यह रही है कि जो भी बाहर से आते हैं, विपक्ष के नेता के साथ उनकी मुलाक़ात होती है. ये वाजपेयी जी, मनमोहन के समय भी होता था, ये परंपरा रही है."
"लेकिन आजकल जो विदेशी उच्च अधिकारी आते हैं या जब मैं कहीं बाहर जाता हूं तो सरकार उन्हें सुझाव देती है कि विपक्ष के नेता से नहीं मिलना चाहिए."
उन्होंने कहा, "सिर्फ़ सरकार हिंदुस्तान को रिप्रेजेंट नहीं करती, हम भी करते हैं. सरकार नहीं चाहती की विपक्ष के लोग बाहर के लोग से मिले."
राहुल गांधी का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्रालय इसका पालन नहीं करते.
राष्ट्रपति पुतिन चार दिसंबर यानी आज भारत के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं.
टीएमसी ने अपने विधायक हुमायूं कबीर को बाबरी मस्जिद बनाने वाले बयान पर किया निलंबित
इमेज स्रोत, Humayun Kabir
इमेज कैप्शन, टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद ज़िले में बाबरी मस्जिद बनाने की बात कही थी
पश्चिम बंगाल (टीएमसी ) के मंत्री और कोलकाता के मेयर फ़िरहाद हकीम ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है.
हुमायूं कबीर ने कुछ दिन पहले कहा था कि वो 6 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ज़िले में बाबरी मस्जिद की नींव रखने वाले हैं और इसे पूरा होने में तीन साल का वक़्त लगेगा.
उनके इस बयान के बाद से ही विवाद पैदा हो गया था. लेकिन अब पार्टी ने इस पर कार्रवाई की है.
मेयर फ़िरहाद हकीम ने बताया कि यह कार्रवाई पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी की मंज़ूरी और महासचिव अभिषेक बनर्जी की सहमति के बाद की गई है.
इस पर हुमायूं कबीर ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा, "इस बाबरी मस्जिद का पार्टी के साथ कोई लेना-देना नहीं है. पार्टी को मेरे ख़िलाफ़ जो कुछ करना चाहिए करने दीजिए. "
उन्होंने कहा, "पार्टी ने पहले भी 2015 में 6 साल के लिए सस्पेंड किया था और आज भी ऐसा होगा तो मान लेंगे."
आईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा कितने नंबर पर हैं?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, विराट कोहली और रोहित शर्मा, दोनों ही आईसीसी वनडे रैंकिंग में शामिल हैं
भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली वनडे रैंकिंग में नंबर-1 स्थान से अब सिर्फ़ 32 रेटिंग अंक दूर हैं.
दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ रांची में खेले गए पहले वनडे में उन्होंने 120 गेंदों पर 135 रन की शानदार पारी खेली थी. इसी प्रदर्शन की वजह से आईसीसी की ताज़ा वनडे बल्लेबाज़ रैंकिंग में कोहली एक स्थान ऊपर चढ़कर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं.
आईसीसी की ओर से जारी ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक़, कोहली के अब 751 रेटिंग पॉइंट हो गए हैं. वह अपने ही साथी रोहित शर्मा से सिर्फ़ 32 अंक पीछे हैं.
फिलहाल वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में रोहित शर्मा शीर्ष पर हैं.
कोहली लंबे समय तक पिछले दशक के अंत में नंबर-1 बल्लेबाज़ रहे थे. लेकिन अप्रैल 2021 में पाकिस्तान के बाबर आज़म ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था. तब से वह शीर्ष स्थान पर नहीं लौट पाए हैं.
वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में कौन कितने नंबर पर है?
खिलाड़ी अंक
रोहित शर्मा 783
डेरिल मिशेल 766
इब्राहिम ज़ादरान 764
विराट कोहली 751
शुभमन गिल 738
वहीं टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के जो रूट और टी20 में भारत के अभिषेक शर्मा पहले स्थान पर हैं.