70 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों को भी मिलेगा 'आयुष्मान भारत' का लाभ, पीएम मोदी क्या बोले?
केंद्रीय कैबिनेट ने 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुज़ुर्गों को 'आयुष्मान भारत' योजना में शामिल करने का फ़ैसला लिया है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ये हमारी प्रतिबद्धता है.
सारांश
'आयुष्मान भारत' योजना का अब 70 साल से ज़्यादा उम्र वाले लोगों को भी मिलेगा लाभ
अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के पिता की सातवीं मंज़िल से गिरने मौत हो गई
हरियाणा विधानसभा चुनाव: जननायक जनता पार्टी और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने तीसरी सूची जारी की
हरियाणा विधानसभा चुनाव: आम आदमी पार्टी ने पांचवीं सूची की जारी, नौ लोगों को दिया टिकट
अमित शाह ने कांग्रेस पर आरक्षण ख़त्म करने की मंशा का आरोप लगाया
अमेरिका: प्रेसिडेंशियल डिबेट में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच तीखी बहस
लाइव कवरेज
अश्वनी पासवान, संदीप राय, अदिति शर्मा और सुमंत सिंह
भारतीय समयानुसार रात के दस बज रहे हैं. अब इस लाइव पेज को यहीं विराम देने का वक़्त आ गया है, मुझे यानी अश्वनी पासवान को अनुमति दीजिए.
लेकिन जाते-जाते आपको आज की बड़ी ख़बरों से रूबरू करा देते हैं. आप इन ख़बरों को नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
हिमंत बिस्वा सरमा कैसे बन गए हैं बीजेपी के 'पोस्टर बॉय' ये जानने के लिए पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
पूर्व आईएएस अधिकारी जवाहर सरकार ने 8 सितंबर को टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को पत्र लिखकर राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफ़े की पेशकश की थी. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करिए.
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच मंगलवार को पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई. कौन पड़ा भारी? ये जानने के लिए यहां क्लिक करें.
वो दाइयां, जिन्होंने नवजात बच्चियों की हत्या बंद कर उन्हें बचाना शुरू किया. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
70 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों को भी मिलेगा 'आयुष्मान भारत' का लाभ, पीएम मोदी क्या बोले?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, कैबिनेट की बैठक में लिए गए फ़ैसले पर पीएम मोदी बोले (फ़ाइल फ़ोटो)
केंद्रीय कैबिनेट ने 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुज़ुर्गों को 'आयुष्मान भारत' योजना में शामिल करने का फ़ैसला लिया है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ये हमारी प्रतिबद्धता है.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, "हम प्रत्येक भारतीय के लिए किफायती और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं."
उन्होंने कहा, "इसको देखते हुए कैबिनेट ने 70 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत के दायरे को विस्तारित करने का निर्णय लिया है. यह योजना 6 करोड़ नागरिकों के सम्मान, देखभाल और सुरक्षा को सुनिश्चित करेगी."
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, 70 साल के ऊपर के हर बुज़ुर्ग को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी
केंद्र सरकार ने क्या कहा?
इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करकहा, "70 साल से ज़्यादा उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कवर करने का फैसला लिया है. ये बहुत बड़ा फैसला है. इस फैसले में मानवतावादी सोच है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बोला था, वो किया."
केंद्रीय मंत्री ने बताया, "पीएम मोदी ने कहा था कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुज़ुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा. 70 साल के ऊपर का हर बुजुर्ग चाहे वो गरीब हों, चाहे मध्यम वर्ग के हों, चाहे उच्च मध्यम वर्ग के हों, ये नया दायरा होगा जिनको 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी."
'आयुष्मान भारत' योजना का अब 70 साल से ज़्यादा उम्र वाले लोगों को भी मिलेगा लाभ
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, पीएम मोदी की बैबिनेट ने लिया फ़ैसला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई. इसमें 70 साल से ज़्यादा उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभ देने की मंज़ूरी दी गई.
इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की.
अश्विनी वैष्णव ने कहा, "70 साल से ज्यादा उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कवर करने का फैसला लिया है. इस फैसले में मानवतावादी सोच है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बोला था वो किया."
केंद्रीय मंत्री ने बताया, "पीएम मोदी ने कहा था कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा. 70 साल के ऊपर का हर बुजुर्ग चाहे वो गरीब हों, चाहे मध्यम वर्ग के हों, चाहे उच्च मध्यम वर्ग के हों, ये नया दायरा होगा जिनको 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी."
उन्होंने कहा, "इसमें देश में 4.5 करोड़ परिवार होंगे, जिसमें 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिक होंगे."
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस स्कीम में आज नया अध्याय जुड़ा है. कई परिवार ऐसे हैं जो कि पहले से दायरे में आते हैं और इसमें वरिष्ठ नागरिक जुड़े हुए हैं.
"मान लीजिए कि कोई गरीब या मध्यम परिवार है जो कि आयुष्मान योजना के दायरे में आते हैं और इसमें वरिष्ठ नागरिक भी हैं तो ऐसे में अतिरिक्त साझा टॉप-अप कवर पांच लाख रुपये का मिलेगा. कोई परिवार इसके दायरे में नहीं आता है तो 70 साल से ज्यादा वाले लोगों के लिए नया कवर पांच लाख रुपये का होगा."
हरियाणा विधानसभा चुनाव: आम आदमी पार्टी ने पांचवीं सूची की जारी, नौ लोगों को दिया टिकट
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल की 'आप' ने पांचवीं सूची जारी की
आम आदमी पार्टी (आप) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पांचवीं सूची बुधवार को जारी कर दी. इसमें पार्टी ने नौ उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है.
आम आदमी पार्टी ने पलवल से धर्मेंद्र हिंदुस्तानी और फ़िरोज़पुर झिरका से वसीम जाफ़र को टिकट दिया है. वहीं, नरवाना से अनिल रंगा को चुनावी मैदान में उतारा है.
इमेज स्रोत, @AamAadmiParty
इमेज कैप्शन, आम आदमी पार्टी की हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पांचवीं सूची
आप ने बुधवार को ही चौथी सूची जारी की थी और इसमें 21 नेताओं को टिकट दिया गया है.
जुलाना से कांग्रेस की उम्मीदवार और पहलवान विनेश फोगाट के ख़िलाफ़ आप ने कविता दलाल को चुनावी मैदान में उतारा है.
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार नायब सिंह सैनी के ख़िलाफ पार्टी ने जोगा सिंह को टिकट दिया है.
दिनभर-पूरा दिन, पूरी ख़बर: ट्रंप-हैरिस डिबेट: कोन किस पर पड़ा भारी
दिनभर- पूरा दिन पूरी ख़बर सुमिरनप्रीत और प्रियंका के साथ!, यहां क्लिक करके सुनिए.
इमेज कैप्शन, दिनभर: पूरा दिन, पूरी ख़बर
मल्लिकार्जुन खड़गे ने मणिपुर का ज़िक्र कर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से पूछे ये सवाल
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, मल्लिकार्जुन खड़गे प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए (फ़ाइल फोटो)
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को मणिपुर की मौजूदा स्थिति का ज़िक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इसकी कोई चिंता नहीं.
खड़गे ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, "अपना घर जल रहा है, लेकिन इसे छोड़ दिया. मणिपुर में आग लग गई. घर लूटे जा रहे हैं और जल रहे हैं. गोली चल रही है और लोगों का मर्डर हो रहा है, लेकिन इसकी फ़िक्र कभी पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने नहीं की."
खड़गे ने कहा, "हमारी विदेश नीति है और इसके तहत हम पहले भी चले हैं. आगे भी चलते हैं. हमारा ऐतराज़ ये है कि पहले अपना घर संभालो और मणिपुर संभालो."
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "लोगों को शांति से रखो. यहां शांति नहीं, लेकिन दूसरी जगह शांति स्थापित करने जा रहे हैं. मैं नहीं कह रहा कि मत जाओ, लेकिन पहले हमारा ठीक करके जाओ."
मणिपुर सरकार ने मंगलवार को ही आदेश जारी कर राज्य में अस्थाई तौर पर अगले पांच दिनों के लिए इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है.
इंजीनियर रशीद ने जेल से रिहा होने के बाद पीएम मोदी, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती का किया जिक्र
इमेज स्रोत, ani
इमेज कैप्शन, इंजीनियर रशीद जेल से हुए रिहा
जम्मू कश्मीर की बारामूला सीट से सांसद इंजीनियर रशीद अंतरिम ज़मानत मिलने के बाद बुधवार को जेल से रिहा हो गए हैं. उन्होंने जेल से बाहर आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती का ज़िक्र किया.
इंजीनियर रशीद ने कहा, "मैं उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती से कहना चाहता हूं कि मेरी लड़ाई लोगों के लिए है. उनकी बात करके मैं अपने कद और कुर्बानी को छोटा नहीं करना चाहता."
उन्होंने बीजेपी का बाहर से समर्थन करने के सवाल पर कहा, "आप ऐसा कैसे कह सकते हैं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के ख़िलाफ आख़िरी सांस तक लड़ता रहूंगा."
इंजीनियर रशीद ने दावा करते हुए कहा, "पीएम मोदी कह रहे हैं कि कश्मीर में पहली बार इतने प्रतिशत वोट पड़े. ऐसा इसलिए क्योंकि ये पीएम मोदी के अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए हटाने के निर्णय के ख़िलाफ थे."
उन्होंने कहा, "पहले कश्मीर के लोग शांतिपूर्ण तरीके़ से बात रखते थे. इसके बाद सोशल मीडिया पर पाबंदी लगी. वोट (लोकसभा चुनाव में) मोदी के प्यार में नहीं बल्कि ये बताने के लिए लोगों ने डाला कि कश्मीर के लोग क्या चाहते हैं."
उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा?
उमर अब्दुल्ला ने इंजीनियर रशीद को ज़मानत मिलने पर मंगलवार को कहा था, "मुझे अफ़सोस बारामूला के लोगों के लिए है. इंजीनियर रशीद को ज़मानत बारामूला के लोगों की ख़िदमत के लिए नहीं मिली है. संसद में उपस्थित रहने और सांसद के तौर पर काम करने के लिए नहीं मिली."
उन्होंने कहा, "इंजीनियर रशीद को ज़मानत सिर्फ़ वोट के लिए मिली है. इसके बाद उन्हें फिर से तिहाड़ भेज दिया जाएगा. इसके बाद उत्तर कश्मीर के लोग दोबारा फिर से प्रतिनिधि के बिना होंगे."
उमर अब्दुल्ला ने बताया कि महबूबा मुफ़्ती ने तो खुलकर कहा है कि इंजीनियर रशीद बीजेपी के कहने पर काम कर रहे हैं."
दरअसल,इंजीनियर रशीद को कोर्ट ने दो अक्तूबर तक अंतरिम ज़मानत दी है. उन्हें ज़मानत जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को देखते हुए दी गई है.
हरियाणा चुनाव: आम आदमी पार्टी की चौथी सूची, विनेश फोगाट के ख़िलाफ़ इन्हें बनाया उम्मीदवार
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, आम आदमी पार्टी ने चौथी सूची जारी की
आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चौथी सूची जारी कर दी. इसमें 21 नेताओं को टिकट दिया गया है.
जुलाना से कांग्रेस की उम्मीदवार और पहलवान विनेश फोगाट के ख़िलाफ़ आप ने कविता दलाल को चुनावी मैदान में उतारा है.
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार नायब सिंह सैनी के ख़िलाफ पार्टी ने जोगा सिंह को टिकट दिया है.
इमेज स्रोत, @AAPHaryana
इमेज कैप्शन, आम आदमी पार्टी की चौथी सूची
आम आदमी पार्टी ने इसके अलावा यमुनानगर से ललित त्यागी, करनाल से सुनील बिंदल और पानीपत ग्रामीण से सुखबीर मलिक को टिकट दिया है.
इमेज स्रोत, @AAPHaryana
इमेज कैप्शन, आम आदमी पार्टी की चौथी सूची
विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन की चर्चा ज़रूर हुई, लेकिन ये बातचीत सफल नहीं हुई.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में 90 सीटों के लिए पाँच अक्तूबर को एक चरण में मतदान होगा. वोटों की गिनती आठ अक्तूबर को होगी.
हरियाणा विधानसभा चुनाव: जननायक जनता पार्टी और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने तीसरी सूची जारी की
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, जननायक जनता पार्टी और चंद्रशेखर आजाद की आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने तीसरी सूची जारी की
जननायक जनता पार्टी और चंद्रशेखर आज़ाद की आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया है. दोनों के गठबंधन ने तीसरी सूची बुधवार को जारी कर दी.
तीसरी सूची में 18 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया है. आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के 3 लोगों को टिकट दिया गया है.
आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) से किसे कहां से मिला टिकट?
रादौर- मंदीप टोपरा
रेवाड़ी- मोकी यादव
फ़रीदाबाद- निशा बाल्मिकी
इमेज स्रोत, @JJPofficial
इमेज कैप्शन, जननायक जनता पार्टी और चंद्रशेखर आज़ाद की आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) की तीसरी सूची
जननायक जनता पार्टी की ओर से युमनानगर से इंतज़ार अली गुर्जर, इंद्री से कुलदीप मंढान, पानीपत ग्रामीण से रघुनाथ कश्यप और टोहाना से हवा सिंह खोबड़ा समेत तीसरी सूची में 15 नेताओं को टिकट दिया गया है.
जननायक जनता पार्टी और चंद्रशेखर आजाद की आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने पहली सूची में 19 नेताओं को टिकट दिया था. इसमें उचाना से दुष्यंत चौटाला को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
दोनों पार्टियों ने गठबंधन के तहत दूसरी सूची में 12 नेताओं को टिकट दिया था.
इंजीनियर रशीद को मिली अंतरिम ज़मानत पर महबूबा मुफ़्ती ने दिया बयान
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, इंजीनियर राशिद को मिली अंतरिम ज़मानत पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती की प्रतिक्रिया आई है
बारामूला से सांसद इंजीनियर रशीद को मिली अंतरिम ज़मानत पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती की प्रतिक्रिया आई
है.
समाचार
एजेंसी एएनआई से बात करते हुए महबूबा मुफ़्ती ने कहा, "काश इंजीनियर रशीद को
पार्लियामेंट सेशन के दौरान बेल मिल गई होती, जिससे वो अवाम की बात कर पाते. आज (मंगलवार को) उन्हें चुनाव के दौरान वोट माँगने के लिए रिलीज़ किया गया, अच्छी बात है. लेकिन हज़ारों
नौजवान जो जेलों में इसी तरह बंद हैं, उन्हें भी ज़मानत मिले, उन्हें रिलीज़ करें."
महबूबा
मुफ़्ती कहती हैं, “इस
घटनाक्रम पर शक होता है. नौजवान जो जेल में हैं, उनके मां-बाप को भी उनसे मिलने
नहीं दिया जाता है. और इंजीनियर रशीद ना केवल खुद जेल से चुनाव लड़े, उन्हें उम्मीदवार
ढूंढने की भी ज़रूरत नहीं पड़ती है. उन्हें वोट काटने के लिए मैदान में उतारा गया है.
वो तो खुद जेल में थे तो ये उम्मीदवार किस एजेंसी ने चुनाव में उतारे?”
दिल्ली
की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को बारामूला सांसद इंजीनियर रशीद को 2 अक्टूबर
तक अंतरिम ज़मानत दी है.
इंजीनियर
रशीद को 'आतंकवाद की
फ़ंडिंग' के आरोप में
यूएपीए के तहत साल 2019 में
गिरफ़्तार किया गया था. रशीद अवामी इत्तेहाद पार्टी के संस्थापकों में से एक हैं.
शिमला में मस्जिद को लेकर विरोध प्रदर्शन, स्थिति बन गई थी तनावपूर्ण, सौरभ चौहान,बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज कैप्शन, शिमला में हो रहा है विरोध प्रदर्शन
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली में बुधवार को विवादास्पद मस्जिद के विरोध में दक्षिणपंथी संगठनों के प्रदर्शन से स्थिति तनावपूर्ण बन गई.
सैकड़ों प्रदर्शनकारियों द्वारा विभिन्न रास्तों से मस्जिद के पास पहुंचने का प्रयास किया गया.
प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया गया जिसको लेकर बताया जा रहा है कि पुलिस पर कुछ लोगों ने पथराव किया था.
हालांकि प्रदर्शन जारी रहा और अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया. हिन्दू जागरण मंच के कमल गौतम का कहना है कि 'सरकार के इशारे पर शान्तिपूर्ण प्रदर्शन को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. शहर में प्रदर्शन के चलते बच्चों को स्कूल में ही रोका गया है.'
बीजेपी ने अपने नेताओं को इस मामले में किसी भी तरह का बयान न देने के निर्देश दिए हैं.
क्या है मामला?
30 अगस्त की रात में दो गुटों के बीच की झड़प से उपजा विवाद अब गहरा गया है. संजौली उपनगर में स्थित पांच मंज़िला भवन के निचले तल पर मस्जिद भी है. इसको लेकर मामला नगर निगम शिमला में लंबित है.
वक्फ बोर्ड इस संपत्ति पर अपना दावा जता रहा है. वहीं अवैध निर्माण के मामले में अगली सुनवाई 5 अक्तूबर को होनी है. स्थानीय लोग भी इस मामले में देरी का आरोप लगा रहे हैं जिसके चलते आज राजधानी में प्रदर्शन हुआ.
प्रशासन ने क्या कहा?
ज़िलाधीश अनुपम कश्यप ने बताया कि संजौली में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा-163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश दिया गया है.
इसके तहत ज़िले के संजौली क्षेत्र में क़ानून व्यवस्था कायम रखने के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा.
ज़िला शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक हज़ार से ज़्यादा जवानों की तैनाती रहेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस यहां क़ानून व्यवस्था सुनिश्चित करेगी.
अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के पिता की सातवीं मंज़िल से गिरने से हुई मौत, मधु पाल, बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (सबसे बाएं) अपने माता-पिता और बहन के साथ
अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा की बुधवार को मुंबई में छत से गिरने से मौत हो गई. अनिल अरोड़ा बांद्रा की एक रेज़िडेंशियल सोसाइटी में सातवीं मंज़िल पर रहते थे.
अनिल अरोड़ा की मृत्यु के बाद मलाइका अरोड़ा के पूर्व पति अरबाज़ ख़ान घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचे.
डीसीपी क्राइम ब्रांच राज तिलक रोशन ने बीबीसी से पुष्टि की है कि बांद्रा में रहने वाले अनिल अरोड़ा की मृत्यु हुई है. उनकी मौत बालकनी से गिरने से हुई है.
घटना के बाद पुलिस उनके बांद्रा स्थित फ्लैट पर पहुंच गई और इसकी अभी जांच चल रही है कि यह मौत एक हादसा है या उन्होंने आत्महत्या की है.
घटना के दौरान मलाइका अरोड़ा पुणे में थीं और वो मुंबई के लिए रवाना हो गईं. अनिल अरोड़ा के पिता एक रिटायर्ड आर्मी अफ़सर हैं.
आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुजर रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 से मदद ले सकते हैं.आपकोअपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.
नमस्कार!
अब तक बीबीसी संवाददाता संदीप राय, सुमंत सिंह और अदिति शर्मा इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक दिन की अहम ख़बरें पहुंचा रहे थे.
लेकिन अब से इस पेज के ज़रिए बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान अहम ख़बरें पहुंचाएंगे. आप हमारी वेबसाइट की कुछ अहम ख़बरों को यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच मंगलवार को पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई. क़रीब 90 मिनट तक चली 'द एबीसी न्यूज़ प्रेसिडेंशियल डिबेट' में कमला हैरिस और ट्रंप ने एक दूसरे की नीतियों की जमकर आलोचना की. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
बीबीसी आई इन्वेस्टिगेशन की ख़ास रिपोर्ट. भारत के बिहार की वो दाइयां, जिन्होंने सालों पहले दबाव में आकर नवजात बच्चियों को मारा था. मगर फिर इसे बंद कर उन्हें बचाना भी शुरू किया. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
राजस्थान के अजमेर रेप मामले में 32 साल तक क़ानूनी लड़ाई लड़ने वाली सर्वाइवर ने बताई आपबीती. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
बीजेपी का आरोप- 'अमेरिका में राहुल गांधी ने भारत विरोधी सांसद से मुलाक़ात की'
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, मंगलवार को वॉशिंगटन में राहुल गांधी ने अमेरिकी सांसदों से मुलाक़ात की.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के अमेरिकी दौरे को लेकर बीजेपी ने नए आरोप लगाए
हैं.
बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने
राहुल गांधी पर कथित भारत विरोधी अमेरिकी सांसद इल्हान उमर से मुलाक़ात का दावा
किया है.
एक प्रेस कांफ़्रेंस में सुधांशु
त्रिवेदी ने कहा, “राहुल गांधी ने भारत विरोधी अमेरिकी सांसद इल्हान
उमर से मुलाक़ात की है. वो उन अमेरिकी सांसदों में से एक हैं जिन्हें पाकिस्तान सरकार
ने पीओके का दौरा कराया था.”
उन्होंने
कहा, “इल्हान ने मुस्लिम ब्रदरहुड और आईएसआई से सहानुभूति
रखने वाले बयान दिए हैं. राहुल गांधी ऐसे पहले नेता प्रतिपक्ष हैं जिनका नाम
पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में अपने भारत विरोधी बयान में लिया.”
“इल्हान उमर और पन्नू
उनकी तारीफ़ कर रहे हैं. एक और व्यक्ति, मशफ़ीकुल फ़ज़ल ने व्हाइट हाउस के एक
प्रेस कांफ़्रेंस में अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर सवाल पूछे थे. उन्होंने
राहुल गांधी के साथ सेल्फ़ी ली.”
राहुल गांधी के बयानों पर विवाद
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अभी अमेरिका के दौरे पर हैं.
अपने दौरे में राहुल गांधी ने पीएम मोदी और आरएसएस पर निशाना साधा और पिछले लोकसभा चुनावों के स्वतंत्र तरीक़े से कराए जाने को लेकर भी सवाल उठाए.
विदेश में उनके दिये बयानों पर बीजेपी हमलावर है.
आप और कांग्रेस में गठबंधन को लेकर भूपेंद्र हुड्डा हुड्डा ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, भूपिंदर सिंह हुड्डा हरियाणा के गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.
हरियाणा में कांग्रेस और आम
आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा का बयान आया है.
भूपिंदर हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. और आज उन्होंने इस सीट से अपना नामांकन दाख़िल किया.
इससे पहले पत्रकारों से बातचीत में हुड्डा ने कहा, “हमने आम आदमी पार्टी से गठबंधन का प्रयास किया
था. पर उन्होंने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. शायद वो साथ चुनाव नहीं लड़ना चाहते.”
उन्होंने कहा, “हरियाणा के लोग कांग्रेस को जिताने
का मन बना चुके हैं. बीजेपी का जाना तय है. ये कांग्रेस और बीजेपी का आमने सामने
का मुकाबला है. किसी भी वोट काटने वाली पार्टी को जनता इस बार वोट नहीं करेगी.”
49
सीटों पर अभी भी कांग्रेस ने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है.
इसके पहले
राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा चल रही थी कि विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस और
आप के बीच गठबंधन पर फैसला हो सकता है.
इन दोनों पार्टियों ने 2024 का लोकसभा चुनाव को मिलकर लड़ा था.
आम
आदमी पार्टी ने पहली सूची में 20 और दूसरी सूची में 9 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान
में उतारा है.
हरियाणा
विधानसभा चुनाव में 90 सीटों
के लिए पांच अक्तूबर को एक चरण में मतदान होगा. वोटों की गिनती आठ अक्तूबर को
होगी.
राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर अमित शाह क्या बोले
इमेज स्रोत, ANI
आरक्षण के मुद्दे पर अमेरिका में दिए राहुल के बयानों पर बसपा प्रमुख मायावती के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रतिक्रिया दी है.
केंद्रीय गृह
मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी को 'आरक्षण विरोधी और देश विरोधी' बताया है.
अमित
शाह ने एक्स पर लिखा, “देश विरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताक़तों के साथ खड़े होना
राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है. चाहे जम्मू-कश्मीर में जेकेएनसी (जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ़्रेंस) के देश विरोधी और
आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो, या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो, राहुल गांधी ने देश की सुरक्षा और भावना
को हमेशा आहत किया है.”
उन्होंने
लिखा, “भाषा
से भाषा, क्षेत्र
से क्षेत्र और धर्म से धर्म में भेदभाव लाने की बात करना राहुल गांधी की
विभाजनकारी सोच को दर्शाता है. राहुल गांधी ने देश से आरक्षण को समाप्त करने की
बात कह कर कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा एक बार फिर से देश के सामने लाने का
काम किया है.”
अमित शाह ने लिखा, “मन
में पड़े विचार और सोच किसी न किसी माध्यम से बाहर आ ही जाते हैं. मैं राहुल गांधी
को बताना चाहता हूँ कि जब तक भाजपा है, आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता और देश की एकता के साथ कोई खिलवाड़
नहीं कर सकता.”
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अभी अमेरिका के दौरे पर हैं. विदेश में उनके दिये बयानों पर बीजेपी हमलावर है.
राहुल गांधी ने कहा है कि 'जाति आधारित जनगणना को अब कोई नहीं रोक सकता.'
इमेज स्रोत, ANI
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को अमेरिका के जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में आरक्षण को लेकर बयान दिया था.
उन्होंने कहाथा, भारत में दलित, आदिवासी और ओबीसी 73 प्रतिशत हैं लेकिन संसाधनों पर उन्हें उनका हिस्सा नहीं मिल रहा है.
उन्होंने कहा, "अब ये सिर्फ एकमात्र तरीका नहीं है, इसके अलावा भी दूसरे तरीके हैं. लेकिन भारत जब भेदभाव से मुक्त देश होगा तब हम आरक्षण को ख़त्म करने पर सोचेंगे और भारत भेदभाव से मुक्त देश नहीं है."
अपने दौरे में राहुल गांधी ने पीएम मोदी और आरएसएस पर निशाना साधा और पिछले लोकसभा चुनावों के स्वतंत्र तरीक़े से कराए जाने को लेकर भी सवाल उठाए.
इस पर मंगलवार को ही बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, "राहुल गांधी ने विदेश में कहा है कि भारत जब बेहतर स्थिति में होगा तो एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण ख़त्म कर देंगे. इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस वर्षों से इनके आरक्षण को ख़त्म करने के षड्यंत्र में लगी है."
वियतनाम में यागी तूफ़ान से अब तक 127 लोगों की मौत
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, तूफ़ान की वजह से भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति बनी हुई है.
वियतनाम में यागी तूफ़ान से अब तक 127 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं 54 लोग लापता हैं.
शनिवार से ही तूफ़ान की वजह से भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. भूस्खलन के कारण हालात और बिगड़ गए हैं.
उत्तरी वियतनाम में हज़ारों की तादाद में लोग घरों की छतों पर फँसे हुए हैं. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई है.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, वियतनाम में यागी तूफ़ान से अब तक 127 लोगों की जान जा चुकी है
यागी तूफ़ान वियतनाम में बीते 30 सालों का सबसे शक्तिशाली तूफान है, जिसने देश के उत्तरी भाग में तबाही मचाई है.
फू थो प्रोंत में फोंग चाऊ ब्रिज ढह गया, जिसके बाद कई गाड़ियां पानी में डूब गईं.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, फू थो प्रोंत में फोंग चाऊ ब्रिज ढह गया
अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि जैसे जैसे यागी तूफ़ान पश्चिम की ओर बढ़ेगा, नुकसान और बढ़ेगा.
यागी तूफान में 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चल रही है हैं. बाढ़ और भूस्खलन के चलते कई पुल, कई इमारतें ढह चुकी हैं.
वियतनाम के पहले यागी तूफ़ान की वजह से दक्षिणी चीन और फिलीपींस में भी 24 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, यागी तूफ़ान वियतनाम में बीते 30 सालों का सबसे शक्तिशाली तूफ़ान है
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर अमेरिकी दबाव और लद्दाख़ में चीन के कब्ज़े पर क्या कहा?
इमेज स्रोत, X/Rahul Gandhi
इमेज कैप्शन, वाशिंगटन के नेशनल प्रेस क्लब में राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं.
मंगलवार देर रात वाशिंगटन के नेशनल प्रेस क्लब में उन्होंने मीडिया से बातचीत की.
इस दौरान राहुल गांधी ने भारतीय लोकतंत्र में अमेरिकी हस्तक्षेप
करने को लेकर अपने विचार बताए.
राहुल गांधी से पूछा गया कि 'कुछ पर्यवेक्षकों का कहना है कि अमेरिका को प्रधानमंत्री मोदी पर
ज़्यादा दबाव डालना चाहिए, लेकिन
कुछ लोगों का कहना है कि बाहरी दबाव से कोई फ़र्क नहीं पड़ता. आपको क्या लगता है कि भारत के प्रति अमेरिका का रुख़ कैसा होना चाहिए?'
इस पर राहुल गांधी ने कहा, "भारत में लोकतंत्र की लड़ाई सिर्फ़ भारतीयों की लड़ाई है. इसका किसी
और से कोई लेना-देना नहीं है. यह हमारा देश है और हम इसका ख़्याल रखेंगे, हम
लड़ेंगे. हम सुनिश्चित करेंगे कि लोकतंत्र सुरक्षित रहे."
"हालांकि
यह समझना ज़रूरी है कि भारतीय लोकतंत्र अपने आकार के कारण किसी भी सामान्य
लोकतंत्र से कहीं बढ़कर है."
उन्होंने कहा,
"अगर आप दुनिया के लोकतांत्रिक दृष्टिकोण की बात कर रहे हैं, तो भारतीय लोकतंत्र के पास इसके लिए बड़ी
जगह है. इसलिए मुझे लगता है कि यह ज़रूरी है कि दुनिया भारतीय लोकतंत्र को सिर्फ़
भारत के लिए ही नहीं, बल्कि
पूरी दुनिया के लिए एक पूंजी के रूप में देखे."
उन्होंने कहा,
"अमेरिका को यह सलाह देना कि उन्हें पीएम मोदी से कैसे निपटना चाहिए, यह मेरा काम नहीं है."
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, राहुल गांधी के बयानों पर भारत में विवाद देखा गया है
राहुल गांधी ने चीन मुद्दे पर क्या कहा?
राहुल गांधी से पूछा गया कि 'क्या आपको लगता है कि पीएम मोदी ने अमेरिका-चीन प्रतिस्पर्धा को संभाल लिया है?'
इस पर राहुल गांधी ने कहा, "अगर आप हमारे क्षेत्र के 4,000 वर्ग किलोमीटर में चीनी सैनिकों को रखने को किसी चीज़ से अच्छी तरह से निपटना कहते हैं, तो हो सकता है."
उन्होंने कहा, "लद्दाख में दिल्ली के आकार की ज़मीन पर चीनी सैनिकों ने कब्ज़ा कर रखा है. मुझे लगता है कि यह एक आपदा है. मीडिया इसके बारे में बात नहीं करता."
उन्होंने सवाल करते हुए कहा, "अगर कोई पड़ोसी आपके क्षेत्र के 4000 वर्ग किलोमीटर पर कब्ज़ा कर ले तो अमेरिका की क्या प्रतिक्रिया होगी? क्या कोई राष्ट्रपति यह कहकर बच निकल पाएगा कि उसने इसे अच्छी तरह से संभाला है?"
"इसलिए मुझे नहीं लगता कि पीएम मोदी ने चीन को बिल्कुल भी अच्छी तरह से संभाला है. मुझे लगता है कि कोई कारण नहीं है कि चीनी सैनिक हमारे क्षेत्र में बैठे रहें."
राहुल गांधी के अमेरिका दौरे के दौरान दिए गए कई बयानों को लेकर भारत में विवाद देखा गया है.
नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर दिए बयानों की बीजेपी ने आलोचना की है. वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने जातिगत जनगणना और आरक्षण को लेकर दिए गए बयान पर राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िये का एक और हमला, 11 साल की बच्ची घायल
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, बीते मंगलवार को वन विभाग ने पांचवें भेड़ियो को पकड़ लिया. अभी भी एक भेड़िया पकड़ से बाहर है.
उत्तर प्रदेश के बहराइच में मंगलवार रात को एक 11 साल की लड़की पर भेड़िये ने हमला कर दिया.
लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया, वो अभी सुरक्षित है.
बहराइच के डीपीआरओ राघवेंद्र द्विवेदी ने बताया, “लड़की अभी ठीक है. गांव के लोग सतर्क हैं और लगातार निगरानी कर रहे हैं. इसी वजह से जैसे ही भेड़िये ने हमला किया, लोगों ने उसे दौड़ा लिया और लड़की बच गई."
"बीते सात दिनों से ऐसी कोई भी दुर्घटना नहीं घटी थी. कल एक और भेड़िये को पकड़ लिया गया था.”
मंगलवार की सुबह ही वन विभाग ने पांचवें भेड़िये को पकड़ लिया. 6 भेड़ियों के झुंड में से एक भेड़िया अभी भी पकड़ के बाहर है.
उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में एक ख़ास इलाक़े में लोग कुछ दिनों से भेड़ियों के आतंक का सामना कर रहे थे.
ये इलाक़ा भारत-नेपाल सीमा से सटे तराई अंचल का है, जहाँ भेड़ियों का झुंड ख़ासतौर से बच्चों को निशाना बना रहा है.
इस इलाक़े में जुलाई और अगस्त महीने में भेड़िए छह बच्चों को अपना शिकार बना चुके हैं और कुल 26 लोग उनके हमले में घायल हुए हैं.
इसके बाद प्रदेश की योगी सरकार ने उन्हें पकड़ने का आदेश दिया था. काफ़ी कोशिशों के बाद जब वन विभाग को उन्हें पकड़ने में नाकामी हाथ लगी तो उन्हें मारने का आदेश जारी किया गया था.
माधबी पुरी बुच पर लगे ताज़ा आरोपों को लेकर हिंडनबर्ग रिसर्च ने क्या कहा
इमेज स्रोत, ANI
शार्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने आरोपों
को लेकर माधबी पुरी बुच की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म एक्स पर शार्टसेलर
ने लिखा, “जितने भी सवाल सामने आए हैं, उस पर हफ़्तों तक
बुच ने चुप्पी साधे रखी है.”
हिंडनबर्ग के अनुसार, "नए आरोप सामने आए
हैं कि निजी कंसल्टिंग फ़र्म में सेबी की चेयरपर्सन माधबी बुच की 99% हिस्सेदारी है. इस फ़र्म ने सेबी में लिस्टेड कई कंपनियों से भुगतान
प्राप्त किया, जबकि उस दौरान बुच सेबी की पूर्णकालिक सदस्य थीं. इन कंपनियों में
महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, डॉ. रेड्डी और पिडिलाइट शामिल हैं."
"ये आरोप बुच की भारतीय कंसल्टिंग
कंपनी पर लगे हैं जबकि अभी तक बुच की सिंगापुर स्थित कंसल्टिंग कंपनी के बारे में
कोई जानकारी नहीं है."
"बुच ने सामने आ रहे इन मुद्दों पर हफ़्तों तक चुप्पी साधे रखी."
हालांकि महिंद्रा ग्रुप ने कहा, ‘हम इन सभी आरोपों को ग़लत और भ्रामक प्रकृति का मानते
हैं.’
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सेबी चेयरपर्सन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
सेबी चीफ़ पर क्या हैं आरोप
कांग्रेस की ओर से नए आरोप लगाए गए हैं कि 'माधबी पुरी बुच की ओर से प्रमोटेड कंसल्टेंसी फर्म ने 3 करोड़ रुपये की कमाई की है और इसमें अधिकांश कमाई महिंद्रा एंड महिंद्रा से हुई.'
पार्टी के अनुसार, जिस समय माधबी पुरी बुच सेबी की पूर्णकालिक सदस्य थीं उस समय वो अगोरा एडवाइज़री प्राइवेट लिमिडेड कंसल्टेंसी में उनकी हिस्सेदारी 99% थी, जोकि “अभी तक सक्रिय रूप से सलाह और कंसल्टेंसी सेवाएं देती रही है.”
मंगलवार को कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, “यह महज जानबूझ कर जानकारी न देने का मामला नहीं है. यह जानबूझकर झूठ बोलना है. मैंने अपनी हालिया प्रेस कांफ़्रेंस कहा था कि यह केवल हितों का टकराव नहीं है.”
पवन खेड़ा ने कहा, "हिंडनबर्ग रिपोर्ट में एक कंपनी अगोरा एडवाइज़री प्राइवेट लिमिटेड का नाम सामने आया था, जो कि 7 मई 2013 में रजिस्टर हुई थी. यह कंपनी माधबी पुरी बुच और उनके पति की है, लेकिन माधबी बुच ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद इस बात का खंडन किया था."
उन्होंने कहा, "उस खंडन में उन्होंने लिखा कि जब वो सेबी में चली गईं, तब से यह कंपनी 'डॉर्मेंट' है. इस कंपनी में अभी भी 99 प्रतिशत हिस्सेदारी माधबी की है."