पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने राष्ट्रपति को भेजा अपराजिता बिल, टीएमसी ने उठाए सवाल

तृणमूल कांग्रेस ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस को बिल के क़ानून बनने में हो रही देरी के लिए ज़िम्मेदार बताया है. लेकिन राज्यपाल की ओर से कहा गया है कि बिल को जल्दबाज़ी में लाया गया और इसमें कई खामियां हैं.

सारांश

  • पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल
  • विनेश फोगाट ने कांग्रेस में शामिल होने से पहले रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दिया
  • कीनिया के स्कूल में लगी आग में 17 छात्रों की जल कर मौत हो गई है
  • दिल्ली सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र पाल गौतम कांग्रेस में शामिल हो गए हैं
  • समलैंगिकता को अपराध बताने वाले एमबीबीएस सिलेबस की गाइडलाइन ली गई वापस

लाइव कवरेज

संदीप राय और दीपक मंडल

  1. भारतीय समयानुसार रात के दस बज रहे हैं. अब इस लाइव ब्लॉग को यहीं विराम देने का वक़्त हो हो गया है. लेकिन जाते-जाते आपको आज की बड़ी ख़बरों से रूबरू करा देते हैं. आप इन ख़बरों को नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया छह सितंबर यानी शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.दोनों पहलवान दिल्ली में कांग्रेस से जुड़े. पार्टी जॉइन करने के बाद विनेश ने कहा कि ये उनके लिए गौरव का क्षण है. उन्होंने कहा कि वे खिलाड़ियों का साथ देंगे और उनकी आवाज़ उठाने में पीछे नहीं हटेंगे.पूरी ख़बर यहां पढ़ें.

    हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों में टिकट बंटवारे को लेकर असंतोष है. टिकट बंटवारे के बाद से ही बीजेपी के कुछ नेता नाराज़गी जता रहे हैं तो कुछ ने इस्तीफ़ा भी दे दिया है. चुनाव से ठीक पहले बीजेपी के लिए ये आंतरिक संकट कितनी बड़ी मुसीबत बन सकता है? जानते हैं इस ख़बर में.

    आजकल पुरानी फिल्मों को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज करने का दौर चल रहा है. मशहूर फिल्म निर्माता इम्तियाज़ अली की फिल्म लैला मजनू जब पहली बार रिलीज़ हुई थी तो कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सकी थी लेकिन दोबारा रिलीज़ होने पर फिल्म काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. ऐसी ही कुछ फिल्मों को दोबारा रिलीज किए जाने के ट्रेंड पर ये रिपोर्ट

    बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना एक महीने पहले हिंसक आंदोलनों की वजह से अपने पद से इस्तीफ़ा देकर देश छोड़ भारत आ गई थीं. इसके बाद बांग्लादेश में क्या बड़े बदलाव हुए हैं पढ़िये इस रिपोर्ट में

    तो दीपक मंडल को दीजिए इज़ाज़त. कल सुबह एक नए लाइव ब्लॉग के साथ फिर हाजिर होंगे.

  2. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने राष्ट्रपति को भेजा अपराजिता बिल, टीएमसी ने उठाए सवाल

    कुणाल घोष

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, तृणमूल कांग्रेस ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस को बिल के क़ानून बनने में हो रही देरी के लिए ज़िम्मेदार बताया है.

    पश्चिम बंगाल में महिला के साथ अपराध के लिए कड़े प्रावधान वाला अपराजिता बिल अब राज्यपाल सीवी आनंद बोस और राज्य की टीएमसी सरकार के बीच तकरार का नया मसला बन गया है.

    तृणमूल कांग्रेस ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस को बिल के क़ानून बनने में हो रही देरी के लिए ज़िम्मेदार बताया है. लेकिन राज्यपाल की ओर से कहा गया है कि बिल को जल्दबाज़ी में लाया गया और इसमें कई खामियां हैं.

    टीएमसी नेता कुणाल घोष ने शुक्रवार को मीडिया से कहा, "राज्यपाल को अपराजिता बिल तत्काल क्लियर कर देना चाहिए क्योंकि ये महिलाओं की सुरक्षा के लिए मॉडल बिल है और इसमें महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध करने वालों के लिए कठोर कार्रवाई का प्रावधान है."

    पश्चिम बंगाल में बीते महीने महिला डॉक्टर के साथ रेप और फिर हत्या का मामला सामने आया, जिसके बाद से राज्य और देशभर में डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किए.

    इन प्रदर्शनों के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसी सप्ताह विधानसभा में महिला सुरक्षा के लिए और सख्त प्रावधान करने वाले अपराजिता विधेयक को लेकर आई थीं. ये बिल सर्वसम्मति से सदन में पास हो गया, जिसके बाद ये राज्यपाल के पास भेजा गया है.

    गवर्नर ने राष्ट्रपति को भेजा बिल

    सीवी आनंद बोस

    इमेज स्रोत, ANI

    हालांकि अब टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा है कि गवर्नर बिल को पास करने में 'देरी वाली रणनीति' अपना रहे हैं.

    इस बीच राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने अपराजिता बिल को विचार के लिए राष्ट्रपति के पास भेज दिया है. पश्चिम बंगाल के राजभवन की मीडिया सेल की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है.

    राजभवन ने साथ ही विधानसभा सचिवालय की ओर से नियमों के तहत बहस का टेक्स्ट और अनुवाद न भेजने पर नाराज़गी भी जताई है.

    मीडिया सेल की पोस्ट के अनुसार आज राज्य के मुख्य सचिव ने दिन में राज्यपाल से मुलाकात की और दोपहर में सरकार की ओर से अनिवार्य तकनीकी रिपोर्ट राज्यपाल को उपलब्ध कराई गई. राज्यपाल ने विधेयक को विचारार्थ राष्ट्रपति के पास भेज दिया है.

    राज्यपाल ने इसे जल्दबाज़ी में लाया गया विधेयक बताया है. उन्होंने कहा कि लोग इस बिल के लागू होने तक इंतज़ार नहीं कर सकते.

    लोगों को न्याय चाहिए और सरकार को इसके लिए काम करना चाहिए. ट्वीट में लिखा गया है, "अपनी बेटी को खोने से दुखी मां के आंसू पोंछना सरकार का काम है."

  3. भारत ने की बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-4 की सफल लॉन्चिंग

    अग्नि मिसाइल

    इमेज स्रोत, ANI

    भारत ने शुक्रवार को मध्यम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 की सफल लॉन्चिंग की.

    रक्षा मंत्रालय के बयान के मुताबिक़ इसे ओडिशा के चांदीपुर के इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज से लॉन्च किया गया. यह लॉन्चिंग इसके परिचालन और तकनीकी मानदंडों पर खरी उतरी है.

    अग्नि-4 मिसाइल को स्ट्रेटजिक फोर्सेज कमांड के तहत लॉन्च किया गया है.

    अग्नि-4 का सफल परीक्षण भारत के लिए काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह भारत के परमाणु प्रतिरोध कार्यक्रम का हिस्सा है. अग्नि-4 मिसाइल की मारक क्षमता 4,000 किलोमीटर से अधिक है.

    भारत ने इस साल अप्रैल में ओडिशा के तट पर अब्दुल कलाम द्वीप से 1,000 से 2,000 किलोमीटर तक की मारक क्षमता वाली नई पीढ़ी की परमाणु सक्षम अग्नि प्राइम बैलिस्टिक मिसाइल की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग की थी.

  4. हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने दिए संकेत, जुलाना सीट से चुनाव लड़ सकती हैं विनेश फोगाट

    विनेश फोगाट

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, विनेश फोगाट

    हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने संकेत दिया है कि पार्टी में शुक्रवार को शामिल हुईं विनेश फोगाट राज्य की जुलाना सीट से चुनाव लड़ सकती हैं.

    उन्होंने इस बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, '' मुझे लगता है विनेश जुलाना से चुनाव लड़ेंगी. लगता है ये तय हो गया है.''

    बजरंग पुनिया के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा,'' इस बारे में मुझे को जानकारी नहीं है. हो सकता है कि कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल जी से उनकी कोई बात हुई है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में अभी तक किसी भी सांसद को विधानसभा चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी गई है.’’

    विनेश फोगाट ने बजरंग पुनिया ने शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्यों की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ले ली थी. हालांकि इससे पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि विनेश फोगाट को कांग्रेस हरियाणा की किसी विधानसभा सीट से उतार सकती है.

    विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में पदक हासिल करने से चूक गई थीं. पचास किलो भार वर्ग में सिर्फ 100 ग्राम अधिक वजन होने की वजह से उन्हें फाइनल में पहुंच कर भी अयोग्य करार दिया गया था.

    इससे पहले बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने महिला पहलवानों के यौन शोषण के मामले में भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के ख़िलाफ़ आंदोलन किया था और लंबे समय तक दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया था.

  5. ब्रेकिंग न्यूज़, उत्तर प्रदेश के हाथरस में दो वाहनों में टक्कर, 12 लोगों की मौत 16 घायल

    हाथरस में हादसा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, हाथरस के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए

    उत्तर प्रदेश के हाथरस में आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर एक बस के वैन से टकराने की वजह से 12 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 16 अन्य घायल हुए हैं.

    हाथरस के पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने मीडिया को बताया है कि फिलहाल दुर्घटना में मरने वालों की शिनाख़्त की जा रही है. उन्होंने कहा कि इसके लिए ज़िम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा.

    एसपी ने ये भी बताया कि मरने वालों में चार बच्चे हैं.

    वहीं हाथरस के ज़िला मैजिस्ट्रेट आशीष कुमार ने मीडिया से कहा, "घायलों में से चार को अन्य अस्पतालों में रेफ़र कर दिया गया है. ये हादसा एक वाहन के दूसरे को ओवरटेक करने के कारण हुआ."प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी इस हादसे पर दुख जताया है.

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देश दिए हैं.'

    पीएम मोदी के कार्यालय ने इस हादसे पर एक्स पोस्ट में लिखा, "उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है. इसमें जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर इन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे. इसके साथ ही मैं हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है."

    पीएम मोदी ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवार के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये का मुआवज़ा देने का भी एलान किया है. साथ ही घायलों को 50-50 हज़ार रुपये दिए जाएंगे.

    कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी हादसे के पीड़ितों के लिए दुख जताया है.

    उन्होंने ट्वीट किया, "उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए भीषण सड़क हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोकसंतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य-लाभ की प्रार्थना.राज्य सरकार से मेरी अपील है कि पीड़ितों को तत्काल इलाज मिले और प्रभावित परिवारों को समुचित मुआवज़ा दिया जाए."

  6. कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जम्मू-कश्मीर को लेकर किए ये 4 सवाल

    जयराम रमेश

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जयराम रमेश (फ़ाइल फ़ोटो)

    जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए तेज़ हुए प्रचार अभियान के बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है.

    शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स पर लिखा,’’ स्वयंभू चाणक्य आज जम्मू-कश्मीर में हैं. 2018 में पीडीपी-बीजेपी सरकार के गिरने के बाद से, जम्मू और कश्मीर को मुख्य रूप से गृह मंत्रालय द्वारा ही प्रशासित किया गया है. अपने शासन को लेकर इन चार सवालों के जवाब स्वयंभू चाणक्य को देना चाहिए - 1. जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा कब वापस मिलेगा? 2.आपकी निगरानी में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति क्यों ख़राब हो गई है? 3. केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक कार्यपालिका की शक्तियों का उल्लंघन करने का प्रयास क्यों कर रही है? 4. 2019 के बाद से जम्मू-कश्मीर की आर्थिक स्थिति में गिरावट क्यों आई है?’’

    इससे पहले अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया. अमित शाह ने इस दौरान कहा कि अनुच्छेद 370 इतिहास बन चुका है ये कभी दोबारा लौट कर नहीं आ सकता.

    जम्मू-कश्मीर में इस बार नेशनल कॉन्फ़्रेंस, कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और पैंथर्स पार्टी का गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ रहा है.

    जम्मू- कश्मीर में एक दशक के बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. ये चुनाव तीन चरणों 18 सितम्बर, 25 सितम्बर और एक अक्टूबर को होंगे. वोटों की गिनती आठ अक्तूबर को होगी. जम्मू-कश्मीर में मतदाताओं की कुल संख्या क़रीब 88 लाख है.

  7. दिनभर- पूरा दिन पूरी ख़बर- मानसी दाश और सुमिरन के साथ

    पूरा पॉडकास्ट सुनने के लिए यहां क्लिक करें.

    बीबीसी
  8. विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने के बाद चुनाव लड़ने के बारे में क्या बोलीं साक्षी मलिक

    साक्षी मलिक
    इमेज कैप्शन, साक्षी मलिक (फ़ाइल फ़ोटो)

    पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहलवान साक्षी मलिक ने कहा है कि वो ना तो किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल हुई हैं और ना ही वो चुनाव लड़ने जा रही हैं.

    उन्होंने खुद से जुड़े इस तरह के सवालों का जवाब देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,'' सभी मीडिया के साथियों को सूचित करना चाहती हूँ कि मैं चुनाव नहीं लड़ रही हूँ, ना ही मैं किसी राजनीतिक दल में शामिल हूँ. मेरा पूरा फोकस इस समय स्पोर्ट्स में भारत को नंबर वन बनाने पर है.''

    उन्होंने लिखा, ''मेरा सपना है मेरे देश को कम से कम पचास ओलंपिक मिलें. मुझे इस देश ने बहुत कुछ दिया है और ये ज़िंदगी देश के नाम है. मैं देश भर में बच्चों को निःशुल्क स्पोर्ट्स ट्रेनिंग देने, रेसलिंग को घर-घर तक पहुँचाने के मिशन पर लगूँगी. हर शहर में खेल की अच्छी व्यवस्थाएँ हो उसके लिए काम करूँगी.’’

    उन्होंने लिखा,''बजरंग और विनेश का राजनीति में जाना उनका व्यक्तिगत फ़ैसला है. मेरी तरफ़ से उनको शुभकामनाएँ .''

    साक्षी मलिक

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, रियो ओलंपिक में 58 किलोग्राम वर्ग में कुश्ती का कांस्य पदक जीतने के बाद साक्षी मलिक (फ़ाइल फ़ोटो)

    साक्षी मलिक भारत के लिए रियो ओलंपिक में 58 किलोग्राम वर्ग में कुश्ती का कांस्य पदक जीत चुकी हैं.

    साक्षी मलिक भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के ख़िलाफ़ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में आंदोलन के दौरान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का पूरा साथ दिया था.

  9. आज का कार्टून : बस.....टिकट!

    आज का कार्टून
    इमेज कैप्शन, विधानसभा चुनावों में पार्टियों के टिकट वितरण पर आज का कार्टून
  10. राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच होंगे, कहा- 'एक और चुनौती लेने का सही वक़्त'

    राहुल द्रविड़

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, राहुल द्रविड़ (फ़ाइल फ़ोटो)

    राहुल द्रविड़ आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच होंगे.

    राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स की नई रणनीति बनाने में राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर कुमार संगकारा के साथ मिलकर काम करेंगे. द्रविड़ 2011 से 2015 तक राजस्थान रॉयल्स के साथ पांच सीजन में काम कर चुके हैं.

    राजस्थान रॉयल्स ने उनकी नई पारी का एलान करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,''भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले लीजेंडरी कोच राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स में सनसनीखेज वापसी के लिए तैयार हैं.''

    राजस्थान रॉयल्स

    इमेज स्रोत, X/Rajasthan Royals

    इसमें आगे लिखा है,''क्रिकेट आइकन रॉयल्स स्पोर्ट्स ग्रुप के सीईओ जैक लश मैकरम से अपनी पिंक जर्सी लेते देखे गए. समझा जाता है बेंगलुरु में डील पर साइन करने के दौरान राजस्थान रॉयल्स की पूरी प्रशासनिक टीम मौजूद होगी.''

    द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स में अपनी नई पारी का एलान करते हुए कहा, "मेरा मानना है कि एक चुनौती लेने के लिए ये बिल्कुल सही समय है. और रॉयल्स इसके लिए बिल्कुल मुफ़ीद जगह है.’’

  11. पेरिस पैरालंपिक : प्रवीण कुमार ने जीता हाई जंप टी 64 मुक़ाबले का गोल्ड मेडल

    पेरिस पैरालंपिक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, प्रवीण कुमार हाई जम्प टी64 मुक़ाबले के दौरान

    पेरिस पैरालंपिक में भारत के प्रवीण कुमार ने पुरुषों के हाई जम्प टी64 मुक़ाबले में गोल्ड मेडल जीता है. भारत के हिस्से में यह छठा गोल्ड है. प्रवीण ने 2.08 मीटर की छलांग लगाई.

    प्रवीण कुमार

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवीण कुमार को उनकी सफलता पर बधाई दी.

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,'' प्रवीण कुमार को नई ऊंचाई छूने और पुरुषों के हाई जम्प टी64 में गोल्ड मेडल जीतने के लिए बधाई.उनकी प्रतिबद्धता और हौसले की वजह से देश गौरवान्वित हुआ है.''

    प्रवीण कुमार के पदक के साथ ही पेरिस पैरालंपिक में भारत के कुल पदकों की संख्या 26 हो गई है.

    इनमें छह स्वर्ण, नौ रजत और 11 कांस्य पदक शामिल हैं.

  12. उमर अब्दुल्ला ने यूपी में मुसलमानों के ख़िलाफ़ कथित 'बुलडोज़र एक्शन' पर क्या कहा

    उमर अब्दुल्ला

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, उमर अब्दुल्ला गुरुवार को बडगाम विधानसभा सीट से पर्चा दाखिल करने के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए

    जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के घरों और दुकानों पर कथित तौर पर बुलडोज़र चलाने की घटनाओं पर सवाल उठाए हैं.

    कश्मीर के गांदरबल सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा,''यूपी में जिस तरह मुसलमानों के घरों और दुकानों पर रोज बुलडोजर चलाए जाते हैं उसका परसों सुप्रीम कोर्ट ने जायजा लिया और कहा कि ये गैरक़ानूनी है. जिस तरह यूपी में हमारे मस्जिदों, दरगाहों और दुकानों पर ताले लगाए जा रहे हैं वो भी बात हमसे छिपी नहीं है.''

    उन्होंने कहा, '' जिस तरह असम में बीजेपी के हुकूमत में हर बार किसी को ज़लील करने की कोशिश की जा रही है तो वो मुसलमान हैं. जब असम में सैलाब आता है तो कहा जाता है कि ये ज़िहादी सैलाब है. क्योंकि मकसद मुसलमानों को जलील करना है. कर्नाटक में जब बीजेपी की हुकूमत होती है तो हमारी मां-बहनों को कहा जाता है कि हिजाब हटाओ, नकाब उतारो और तब फिर जाओ कॉलेज और स्कूलों के अंदर. हमें जम्मू-कश्मीर को उन ताक़तों से बचाना चाहते हैं जो यहां यूपी जैसे हालात पैदा करना चाहते हैं.''

    उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. वो गांदरबल के साथ बडगाम से भी चुनाव लड़ रहे हैं.गुरुवार को उन्होंने बडगाम क्षेत्र से पर्चा दाखिल किया था.

  13. कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने बीजेपी को लेकर क्या कहा?

    बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट

    इमेज स्रोत, X/CONGRESS

    इमेज कैप्शन, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ

    पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया आज औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो गए. दोनों को आज कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई गई.

    कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा,'' बुरे समय में पता चलता है कि अपना कौन है. बीजेपी ने कहा कि हम जले हुए कारतूस हैं. लेकिन मैंने नेशनल खेला. वो कह रहे थे कि हम ट्रायल में नहीं जाना चाहते. लेकिन मैं इंटरनेशनल लेवल तक गई. ओलंपिक तक पहुंची.''

    विनेश फोगाट ने कहा, ''आप लोगों को को धन्यवाद करना चाहती हूं कि आपने सेवा का मौका दिया. आप लोगों ने पूरी रेसलिंग के दौरान हौसला बढ़ाया है. कांग्रेस का पूरा धन्यवाद करती हूं. जब हम सड़क पर घसीटे जा रहे थे तो कांग्रेस ने हमारा हौसला बढ़ाया. जिस लगन से हम रेसलिंग करते हैं उसी लगन से देश के लोगों की सेवा करेंगे.''

    उन्होंने कहा,'' मैं नई पारी की शुरुआत करना चाहता हूं. जो परेशानी हमें झेलनी पड़ी. नए खिलाड़ी को झेलना न पड़े. हम महिलाओं का अपमान करने वालों के ख़िलाफ़ अपनी लड़ाई जीतें. कोर्ट में भी केस जीतेंगे दिल से काम करेंगे. जीजान से काम करेंगे. बहनों बताना चाहती हूं मैं आपके साथ हूं. कांग्रेस आपके साथ है.''

    वहीं बजरंग पुनिया ने कहा,'' जब हम महिला पहलवानों पर अत्याचार के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ रहे थे को बीजेपी कीआईटी सेल ने कहा कि इनका मकसद राजनीति करना है. हमने तो बीजेपी वालों को भी बुलाया था. लेकिन वे नहीं आए. हमने किसान आंदोलन और अग्निवीरों के लिए काम किया था उसी तरह हम जमीन पर काम करेंगे. हम ऐसे ही कांग्रेस से जुड़ कर काम करते रहेंगे.''

    विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में पदक हासिल करने से चूक गई थीं. पचास किलो भार वर्ग में सिर्फ 100 ग्राम अधिक वजन होने की वजह से उन्हें फाइनल में पहुंच कर भी अयोग्य करार दिया गया था. इससे पहले बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने महिला पहलवानों के यौन शोषण के मामले में भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के ख़िलाफ़ आंदोलन किया था और लंबे समय तक दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया था.

  14. नमस्कार

    अब तक बीबीसी संवाददाता संदीप राय इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक दिन की अहम ख़बरें पहुंचा रहे थे, लेकिन अब से इस पेज के ज़रिए मैं यानी बीबीसी संवाददाता दीपक मंडल आपसे जुड़ा रहूंगा. आप हमारी वेबसाइट की कुछ अहम ख़बरों को यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के फ़रीदाबाद में 23-24 अगस्त की दरमियानी रात संदिग्ध परिस्थितियों में 19 साल के युवक आर्यन मिश्रा की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के आरोप में पुलिस ने पाँच कथित गोरक्षकों को गिरफ़्तार किया है. आर्यन मिश्रा की हत्या किन परिस्थितियों में हुई इस पर ग्राउंड रिपोर्ट पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें.

    बांग्लादेश दुनिया के ‘फास्ट फैशन’ व्यवसाय का धड़कता हुआ दिल है. बांग्लादेश के कारखानों से निर्यात किए गए आधुनिक फ़ैशन के हेनेस एंड मॉरिट्ज़, जीएपी और ज़ारा जैसे ब्रैंड के कपड़े दुनिया के कई देशों में लोगों की अलमारियों में मिल जाते हैं. पूरी ख़बर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें.

    दुनिया भर के कई देशों के सेंट्रल बैंक बड़ी मात्रा में सोना ख़रीद रहे हैं. इनमें भारतीय रिज़र्व बैंक भी शामिल है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की ताज़ा रिपोर्ट कहती है कि सिर्फ़ जुलाई महीने में ही केंद्रीय बैंकों की ख़रीदारी 37 टन है. पूरी ख़बर पढ़ने के लियेयहां क्लिक करें.

    मध्य प्रदेश के नीमच ज़िले के मुकेश प्रजापति अचानक से सुर्ख़ियों में आ गए हैं. 38 साल के मुकेश प्रजापति मिट्टी के बर्तन बेचकर अपने परिवार का गुज़र बसर करते हैं लेकिन वे अपने गांव में भ्रष्टाचार को लेकर लगातार शिकायत करते रहे थे.पढ़िये पूरा मामला

  15. विनेश फोगाट ने भारतीय रेलवे की नौकरी से दिया इस्तीफ़ा

    ओलंपियन विनेश फोगाट

    इमेज स्रोत, ANI

    ओलंपियन विनेश फोगाट ने भारतीय रेलवे की नौकरी से इस्तीफ़ा दे दिया है.

    सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर उन्होंने इस्तीफ़ा पोस्ट करते हुए लिखा, "भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है."

    "जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है. राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिए गए इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूँगी."

    उनके इस्तीफ़े की ख़बर ऐसे समय आई है जब हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से उन्हें टिकट मिलने की चर्चा तेज़ है.

    मीडिया में चर्चा है कि पहलवान बजरंग पुनिया के साथ विनेश कांग्रेस मुख्यालय पर जाकर पार्टी की सदस्यता लेंगी.

    इससे पहले बुधवार को ही कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया से मुलाक़ात की तस्वीर जारी की थी.

    इसके बाद से ही आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में उनके कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतने की चर्चा तेज़ हो गई थी.

    पेरिस ओलंपिक से वापस आने के बाद, विनेश फोगाट ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर हुडा से मुलाक़ात की थी.

    हुडा ने कहा था कि जो भी पार्टी में शामिल होना चाहता है, उसका कांग्रेस में स्वागत है.

    पेरिस से लौटने के बाद जब वो दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरीं तो कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुडा उनके स्वागत में पहुंचे थे और उसके बाद फोगाट के गांव तक जुलूस निकाला गया था.

    हाल ही में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख़ में बदलाव किया गया. चुनाव आयोग ने हरियाणा में एक चरण में होने वाले चुनाव के लिए मतदान की तारीख़ बदलकर 5 अक्टूबर कर दी है. इससे पहले मतदान एक अक्टूबर को होना था.

  16. फ़रीदाबादः आर्यन मिश्रा की हत्या किन परिस्थितियों में हुई और परिवार अब किस हाल में है- ग्राउंड रिपोर्ट

  17. कीनिया के स्कूल में लगी आग, 17 स्टूडेंट्स की मौत

    हिलसाइड एंडराशा प्राइमरी स्कूल

    इमेज स्रोत, Facebook

    कीनिया में एक स्कूल में आग लगने से कम से कम 17 स्टूडेंट्स की मौत हो गई है.

    पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि गुरुवार की रात न्येरी काउंटी में स्थित हिलसाइड एंडराशा प्राइमरी में लगी आग के कारणों का पता नहीं चला है.

    आशंका है कि मौतों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई बच्चों को गंभीर रूप से ज़ख़्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

    यह एक प्राइवेट बोर्डिंग स्कूल है, जहां छह से 14 साल के बच्चे पढ़ते हैं.

    समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार, यहां लगभग 800 बच्चे पढ़ते हैं.

    कीनिया के राष्ट्रपति विलियम्स रूटो

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, कीनिया के राष्ट्रपति विलियम्स रूटो ने कहा है कि ज़िम्मेदार लोगों को बख़्शा नहीं जाएगा.

    राष्ट्रपति विलियम रूटो ने इस घटना को "भयानक" और "विनाशकारी" बताया और जांच के आदेश दिए हैं.

    उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि ज़िम्मेदार लोगों को बख़्शा नहीं जाएगा.

    उन्होंने कहा, “जांच के आदेश दे दिए गए हैं. गृह मंत्रालय को प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद देने को कहा गया है.”

    समाचार एजेंसी एएफ़पी से पुलिस प्रवक्ता रेसिला ओनियांगो ने कहा कि जो शव बरामद हुए, वो इतने जल गए थे, पहचानना मुश्किल था.

    उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य पूरा होने तक और शवों के बरामद होने की आशंका है.

  18. दिल्ली सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र पाल गौतम कांग्रेस में शामिल हुए, केजरीवाल पर क्या बोले

    रांजेंद्र पाल गौतम ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल को सामाजिक न्याय के प्रति गंभीर नहीं हैं.

    इमेज स्रोत, @INCIndia

    इमेज कैप्शन, राजेंद्र पाल गौतम

    दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.

    गौतम ने कांग्रेस में शामिल होते ही सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा.

    दिल्ली में कांग्रेस हेडक्वार्टर में सदस्यता लेने के बाद राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि संविधान की रक्षा और सामाजिक न्याय के लिए उन्होंने ये कदम उठाया है.

    दिल्ली सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र पाल गौतम ने सामाजिक न्याय पर अरविंद केजरीवाल को घेरा और उन पर तंज भी किया.

    हालांकि दो बार विधायक बनने और मंत्री बनने का मौका देने के लिए आम आदमी पार्टी धन्यवाद भी दिया. उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर उन्होंने विधायकी से इस्तीफ़ा दे दिया है.

    उन्होंने तंज करते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल एक गाना गाते थे- इंसान से इंसान का हो भाईचारा, यही पैगाम हमारा- लेकिन वो इसकी आगे की लाइन नहीं गाते थे कि नए जगत में हुआ पुराना ऊंच नीच का किस्सा, सबको मिले मेहनत के मुताबिक अपना हिस्सा.”

    जब उनसे एक पत्रकार ने पूछा कि क्या अरविंद केजरीवाल सामाजिक न्याय को लेकर गंभीर नहीं हैं, तो उनका जवाब था, “अगर वो गंभीर होते तो उन्होंने जो क़रीब 450 सीएम फ़ेलो, डार्क फ़ेलो और सलाहकारों की भर्ती की उसमें आरक्षण लागू करते. मैंने चिट्ठी लिखी थी, लेकिन उन्होंने कहा कि ये कोई नौकरी नहीं है.”

    उन्होंने ये भी कहा, ''एसएसी एसटी कल्याण के लिए जो योजनाएं बनाई गईं, वो बंद हो गई हैं. इस पर कोई भी गंभीर नहीं है.''

    राजेंद्र पाल गौतम कहा, ''राहुल गांधी ने नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोलने का जो नारा दिया था, इसने दिल को छू लिया. सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाते हुए सभी वर्गों को उनकी संख्या के हिसाब से हिस्सेदारी देने का उनके नज़रिए ने मुझे प्रेरित किया.’'

    हालांकि एक तरफ़ हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस के गठबंधन पर वार्ता चल रही है.

    ऐसे में राजेंद्र पाल गौतम के शामिल होने की ख़बर संभावित गठबंधन में असहजता का सबब भी बन सकती है.

    हालांकि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार किया.

    साल 2022 में दिल्ली के अम्बेडकर भवन में राजेंद्र पाल गौतम ने बौद्ध दीक्षा कार्यक्रम में हिंदू देवी देवतओं की पूजा छोड़कर बौद्ध धर्म स्वीकार करने की बात कही थी.

    उस दौरान दर्जनों लोगों ने हिंदू धर्म छोड़ने की शपथ ली थी. इस पर विवाद हुआ था और बीजेपी ने उनको मंत्री पद से बर्खास्त किए जाने की मांग की थी.

    हालांकि बाद में गौतम ने खुद इस्तीफ़ा देकर पार्टी के संगठन कार्य में लगने की बात कही थी.

  19. फ़िल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज़ टली, कंगना रनौत ने क्या कहा?

    कंगना रनौत

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कंगना रनौत

    कंगना रनौत की फ़िल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज़ की तारीख़ टल गई है. इसकी जानकारी कंगना ने खुद दी है.

    सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर कंगना ने लिखा, "भारी मन से मुझे बताना पड़ रहा है कि मेरी फ़िल्म इमरजेंसी की रिलीज़ को स्थगित कर दिया गया है. हम सेंसर बोर्ड से मंजूरी का अब भी इंतज़ार कर रहे हैं. रिलीज़ की नई तारीख़ जल्द ही घोषित की जाएगी. धैर्य बनाए रखने के लिए शुक्रिया."

    हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की सांसद कंगना ने दो दिन पहले एक पोस्ट में बिना किसी का नाम लिए कहा कि 'मुझे हर कोई टारगेट कर रहा है.'

    इमरजेंसी की रिलीज़ में अड़चन

    इससे पहले हाई कोर्ट ने सेंसर बोर्ड से 18 सितंबर तक आपत्तियों पर विचार करके प्रमाणपत्र जारी करने को कहा था.

    तभी लग रहा था कि फ़िल्म की रिलीज दो हफ़्तों के लिए टल सकती है.

    पहले 'इमरजेंसी' 6 सितंबर को रिलीज होनी थी.

    फ़िल्म के प्रचार के संदर्भ में मीडिया को दिए कुछ इंटरव्यू में कंगना के कुछ बयानों पर विवाद खड़ा हो गया था.

    किसान आंदोलन पर की गई टिप्पणी को लेकर तो खुद बीजेपी को लिखित बयान जारी कर हिदायत देनी पड़ी थी.

    हालांकि उसके बाद कंगना ने जाति जनगणना पर भी टिप्पणी की थी, जिसे लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है.

  20. दलीप ट्रॉफी में मुशीर ख़ान के शानदार शतक की क्यों हो रही है चर्चा

    मुशीर ख़ान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मुशीर ख़ान

    दलीप ट्रॉफी 2024-25 के पहले राउंड में इंडिया बी टीम की ओर से डेब्यू कर रहे क्रिकेटर मुशीर ख़ान की चर्चा हो रही है.

    उन्होंने ऐसे समय में 227 गेंदों पर नाबाद 105 रन बनाए जब महज 94 रनों पर टीम के सात विकेट गिर गए थे.

    सरफ़राज़ ख़ान इस मैच में सिर्फ 9 रनों पर आउट हो गए थे लेकिन उनके छोटे भाई मुशीर ख़ान ने अपने इस डेब्यू मैच में ही शतक जड़ दिया.

    छोटे भाई के इस प्रदर्शन को पवेलियन में बैठे सरफ़राज़ ख़ान देख रहे थे और शतक के बाद उन्होंने जमकर खुशी मनाई.

    इस शतक के साथ भारत ए के ख़िलाफ़ इस चार दिवसीय मैच के पहले दिन भारत बी का स्कोर 78.6 ओवर में सात विकेट पर 202 रन हो गया.

    नवदीप सैनी ने 74 गेंदों पर 29 रन बनाए.

    दलीप ट्रॉफ़ी घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट प्रतियोगिता है जिसमें भारत की अलग अलग क्षेत्र की टीमें हिस्सा लेती हैं.