भारतीय समयानुसार रात के दस बज रहे हैं. अब इस लाइव ब्लॉग को यहीं विराम देने का वक़्त हो हो गया है. लेकिन जाते-जाते आपको आज की बड़ी ख़बरों से रूबरू करा देते हैं. आप इन ख़बरों को नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.
पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया छह सितंबर यानी शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.दोनों पहलवान दिल्ली में कांग्रेस से जुड़े. पार्टी जॉइन करने के बाद विनेश ने कहा कि ये उनके लिए गौरव का क्षण है. उन्होंने कहा कि वे खिलाड़ियों का साथ देंगे और उनकी आवाज़ उठाने में पीछे नहीं हटेंगे.पूरी ख़बर यहां पढ़ें.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों में टिकट बंटवारे को लेकर असंतोष है. टिकट बंटवारे के बाद से ही बीजेपी के कुछ नेता नाराज़गी जता रहे हैं तो कुछ ने इस्तीफ़ा भी दे दिया है. चुनाव से ठीक पहले बीजेपी के लिए ये आंतरिक संकट कितनी बड़ी मुसीबत बन सकता है? जानते हैं इस ख़बर में.
आजकल पुरानी फिल्मों को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज करने का दौर चल रहा है. मशहूर फिल्म निर्माता इम्तियाज़ अली की फिल्म लैला मजनू जब पहली बार रिलीज़ हुई थी तो कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सकी थी लेकिन दोबारा रिलीज़ होने पर फिल्म काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. ऐसी ही कुछ फिल्मों को दोबारा रिलीज किए जाने के ट्रेंड पर ये रिपोर्ट
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना एक महीने पहले हिंसक आंदोलनों की वजह से अपने पद से इस्तीफ़ा देकर देश छोड़ भारत आ गई थीं. इसके बाद बांग्लादेश में क्या बड़े बदलाव हुए हैं पढ़िये इस रिपोर्ट में
तो दीपक मंडल को दीजिए इज़ाज़त. कल सुबह एक नए लाइव ब्लॉग के साथ फिर हाजिर होंगे.






















