You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

ट्रंप ने ईरान को लेकर किया दावा, कहा- 'वह युद्ध नहीं जीत रहा है'

जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने कनाडा के कनानास्किस शहर पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इसराइल के बीच बढ़ते तनाव पर प्रतिक्रिया दी है.

सारांश

लाइव कवरेज

कीर्ति रावत और इफ़्तेख़ार अली

  1. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  2. ट्रंप ने ईरान को लेकर किया दावा, कहा- 'वह युद्ध नहीं जीत रहा है'

    जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने कनाडा के कनानास्किस शहर पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इसराइल के बीच बढ़ते तनाव पर प्रतिक्रिया दी है.

    कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से मुलाक़ात के दौरान ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि ईरान 'यह युद्ध नहीं जीत रहा है' और वह इसराइल के साथ तनाव को कम करने के बारे में बात करना चाहता है.

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, उन्हें तुरंत बात करनी चाहिए."

    जब ट्रंप से पूछा गया कि अमेरिका को इस संघर्ष में सैन्य रूप से शामिल होने के लिए क्या क़दम उठाना पड़ेगा, तो उन्होंने जवाब दिया कि वह इस बारे में बात नहीं करना चाहते.

    ट्रंप के इस बयान से पहले इसराइल ने ईरान के सरकारी टीवी चैनल की इमारत पर हमला किया था. जिसके बाद इसराइल के रक्षा मंत्री इसराइल कात्ज़ ने इस बात की पुष्टि की.

  3. ईरान-इसराइल के बीच बढ़ते तनाव पर रूस और तुर्की ने क्या कहा?

    तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ईरान पर इसराइल के हमलों को लेकर फ़ोन पर बात की है.

    अर्दोआन और पुतिन दोनों ने ईरान पर इसराइली हमलों की निंदा की है. साथ ही दोनों नेताओं ने इस संघर्ष को तुरंत ख़त्म करने की अपील की.

    रूस और तुर्की ने इसराइल के हमलों को अंतरराष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन बताया है.

    साथ ही दोनों देशों ने ईरान और इसराइल के बीच मध्यस्थता के लिए अपनी तत्परता की घोषणा भी की है.

    वहीं कुछ देर पहले, ईरान के सरकारी टीवी चैनल इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ ईरान न्यूज़ नेटवर्क ने कहा है कि उस पर इसराइल ने हमला किया है.

  4. इसराइल के हमले के बाद ईरान के सरकारी टीवी चैनल का प्रसारण दोबारा शुरू, ग़ोनचेह हबीबीयाज़ाद, बीबीसी फ़ारसी

    ईरान के सरकारी टीवी चैनल इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ ईरान न्यूज़ नेटवर्क ने कहा है कि उस पर इसराइल ने हमला किया है.

    हमले के कुछ मिनट बाद तक ऑफ़ एयर रहने के बाद सरकारी टीवी का प्रसारण वापस शुरू हो गया है.

    सरकारी टीवी चैनल स्क्रीन पर अपने टेक्स्ट में दिखा रहा है कि उसके सभी कार्यक्रमों का ‘बिना किसी दिक़्क़त के सीधा प्रसारण हो रहा है.’

    एक दूसरे न्यूज़ टिकर में चैनल ने कहा है कि इसराइल ने ‘ईरान के सरकारी टीवी की इमारत को निशाना बनाया है.’

    सरकारी टीवी ने कहा है कि इसराइल हमला करके ‘सच की आवाज़ को चुप’ कराने की कोशिश कर रहा है.

    इससे पहले इसराइल के रक्षा मंत्री ने चेतावनी दी थी कि ईरान का सरकारी प्रसारणकर्ता ‘जल्द ही ग़ायब होने जा रहा है.’

    इसराइली मंत्री ने कहा था, "ईरान का सरकारी टीवी और रेडियो 'गायब होने वाले हैं'."

    उन्होंने तेहरान के डिस्ट्रिक्ट 3 के कुछ हिस्सों के लिए पहले जारी किए गए आदेश का ज़िक्र करते हुए कहा, "ईरानी दुष्प्रचार और उकसावे का मेगाफ़ोन ग़ायब होने वाला है. आस-पास के निवासियों को निकालने का काम शुरू हो गया है."

    इससे पहले इसराइली सेना ने ईरान की राजधानी तेहरान के लोगों से एक महत्वपूर्ण इलाक़े को तुरंत ख़ाली करने को कहा है.

    ईरान के सरकारी ब्रॉडकास्ट आईआरआईबी का मुख्यालय उस इलाक़े में आता है, जिस जगह को ख़ाली करने के आदेश इसराइल की ओर से दिए गए थे.

  5. अहमदाबाद विमान हादसा: गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का हुआ अंतिम संस्कार

    अहमदाबाद विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन हो गया था. सोमवार को राजकोट में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

    गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री को 21 तोपों की सलामी दी गई. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया.

    अंतिम संस्कार से पहले देश के गृह मंत्री अमित शाह श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे थे.

    अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का एक विमान गुरुवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

    हादसे में विमान में सवार 242 लोगों में 241 की मौत हो गई, जिनमें से एक गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे.

    वहीं ज़मीन पर भी लोग इस हादसे की चपेट में आए थे जिसके बाद कुल मिलाकर 270 लोगों की मौत हुई है.

    विजय रूपाणी 68 साल के थे. उनके परिवार के क़रीबी सूत्रों ने बताया कि वह अपनी बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे.

  6. इसराइल ने तेहरान के इन हिस्सों को ख़ाली करने को कहा, कई जगहों पर धमाके की रिपोर्ट

    इसराइली सेना ने ईरान की राजधानी तेहरान के लोगों से एक महत्वपूर्ण इलाक़े को तुरंत ख़ाली करने को कहा है.

    इसके लिए सेना ने तत्काल चेतावनी जारी की है.

    इसराइल डिफ़ेंस फोर्सेज़ (आईडीएफ़) के प्रवक्ता अविचाय एद्राई ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "आने वाले घंटों में, आईडीएफ़ इस क्षेत्र में कार्रवाई करेगा, जैसा कि उसने हाल के दिनों में तेहरान में किया है."

    उन्होंने कहा कि ये इसलिए किया जा रहा है ताकि ईरानी शासन के सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमला किया जा सके.

    वहीं पश्चिमी तेहरान में धमाके की आवाज़ें सुनी गई हैं.

    ईरानी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़, पश्चिमी तेहरान में शहर की एयर डिफ़ेंस को एक्टिवेट कर दिया गया है, जबकि ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड से जुड़ी फ़ार्स न्यूज़ एजेंसी का कहना है कि इसराइल ने इस क्षेत्र में एक सैन्य अड्डे को निशाना बनाया है.

  7. दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर मानसी दाश और प्रेरणा से

  8. ईरान के साथ संघर्ष पर नेतन्याहू ने कहा- 'हम जीत की राह पर'

    इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि 'हम जीत हासिल करने की राह पर हैं.'

    वायु सेना के अड्डे का दौरा करते हुए उन्होंने उस बात को दोहराया जिसमें इसराइल ने दावा किया है कि उसने ईरान के हवाई क्षेत्र पर अपना पूरा नियंत्रण कर लिया है.

    इसराइली पीएम ने कहा, "हम अपने दो लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, जो परमाणु ख़तरे और मिसाइल ख़तरे का अंत है."

    नेतन्याहू ने इसराइली हमलों और ईरान की ओर से किए गए हमलों के बीच अंतर बताते हुए दावा किया कि ईरान नागरिकों को निशाना बना रहा है.

    साथ ही उन्होंने कहा, "हमने तेहरान के नागरिकों से कहा है कि वहां से निकल जाओ."

    इससे पहले ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि शुक्रवार से अब तक इसराइली हमलों में कम से कम 224 लोग मारे गए हैं.

  9. ईरान-इसराइल संघर्ष के बीच ग़ज़ा में 20 से ज़्यादा लोगों के मारे जाने की ख़बर

    इसराइल और ईरान तनाव के बीच ग़ज़ा से ख़बर आई है कि वहां 20 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं.

    ये लोग उन इलाक़ों में मारे गए हैं, जहां ग़ज़ा ह्यूमेनिटेरियन फ़ाउंडेशन (जीएचएफ़) की ओर से राहत सामग्री बांटी जा रही थी.

    ग़ज़ा की सिविल डिफे़ंस एजेंसी ने दावा किया है कि रफ़ाह के एक सेंटर के पास इसराइली गोलीबारी में 20 लोग मारे गए.

    हालांकि इसराइली सेना ने बीबीसी को बताया है कि वह रिपोर्टों की जांच कर रहा है.

    बताया जा रहा है कि ग़ज़ा में एक और अन्य जीएचएफ़ साइट के पास खाने का इंतज़ार कर रहे दो फ़लस्तीनी लोगों की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

    संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने कहा है कि ग़ज़ा में इसराइल के युद्ध के तरीके़ भयावह और अमानवीय पीड़ा पहुंचा रहे हैं.

  10. ईरान के हवाई क्षेत्र को लेकर इसराइल ने अब क्या दावा किया?

    इसराइल ने दावा किया है कि तेहरान के हवाई क्षेत्र पर उसका पूरा नियंत्रण है और उसने उसके एक तिहाई मिसाइल लॉन्चर नष्ट कर दिए हैं.

    इसराइली सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि पिछले हफ़्ते किए गए हमलों में उसने ईरान के 120 से ज़्यादा मिसाइल लॉन्चरों को तबाह कर दिया, जो ईरान के पास मौजूद कुल मिसाइल लॉन्चरों की एक तिहाई संख्या है.

    उन्होंने कहा कि इसराइल पर मिसाइल दागने से कुछ ही मिनट पहले वायुसेना ने कल रात ईरान के 20 से ज़्यादा विमानों को नष्ट कर दिया.

    उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इसराइल ने ईरान के प्रमुख शहर इस्फ़हान में 100 से ज़्यादा सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है.

    साथ ही इसराइली सेना ने यह भी दावा किया कि तेहरान के हवाई क्षेत्र पर इसराइल का पूर्ण नियंत्रण है.

  11. कुंभ भगदड़: बीबीसी हिंदी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए अखिलेश ने सरकार से क्या कहा?

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुंभ भगदड़ में हुई मौतों को लेकर जारी बीबीसी हिंदी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए सरकार पर तंज़ कसा है.

    कुंभ भगदड़ में हुई मौतों के बारे में सरकार ने 37 लोगों की मौत की बात कही थी, लेकिन बीबीसी हिंदी की पड़ताल में कम से कम 82 मौतों की पुष्टि हुई है.

    अखिलेश यादव ने कहा, "हम धन्यवाद देना चाहते हैं, एक बहुत प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल का. जिन्होंने कम से कम सत्य को सामने लाने का काम किया."

    उन्होंने आंकड़ों पर कहा, "जो लोग ये दावा करते थे कि कुंभ में 37 लोगों की जान गई है. अब तो 82 के आंकड़े आ गए हैं. सरकार अभी भी छिपा रही होगी. अभी भी सच्चाई सामने नहीं आई है और सरकार क्या कर रही थी. मुआवज़ा ना देना पड़े इसलिए आंकड़े छिपाए गए."

    सपा अध्यक्ष ने कहा, "वो लोग (भगदड़ में मरने वाले लोगों के परिजन) कुछ दावा ना करें, मुआवज़े की मांग ना करें, उसके लिए घर-घर जाकर पैसे दिए गए. आख़िरकार ये पैसे किसने दिए थे, जो दिए जा रहे थे."

    "आख़िरकार कैश कौन देने जा रहा था. ये कैश किसका था और जिनको नक़दी नहीं मिल पाई वो वापस किसको मिल गई. ये सवाल बरक़रार हैं."

    उन्होंने कहा, "जो लोग ऐसे पवित्र काम में झूठ बोल सकते हैं वो किसी भी आंकड़े को लेकर झूठ बोल सकते हैं."

  12. ईरान को चेतावनी देने के बाद इसराइल के रक्षा मंत्री अब अपने बयान पर ये बोले

    इसराइल के रक्षा मंत्री इसराइल कात्ज़ ने कहा है कि ईरान की राजधानी तेहरान के निवासियों को नुक़सान पहुंचाने का उनका कोई इरादा नहीं है.

    इससे पहले रक्षा मंत्री ने ईरान को चेतावनी दी थी कि ईरानी हमलों में मारे गए इसराइली नागरिकों की जान की क़ीमत तेहरान के नागरिकों को चुकानी पड़ेगी.

    लेकिन अब इसराइल कात्ज़ ने स्पष्ट किया है कि उनके बयान का मतलब लोगों को नुक़सान पहुंचाने को लेकर नहीं था.

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "तेहरान के निवासियों को नुक़सान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है."

    रक्षा मंत्री ने कहा, "उन्हें तानाशाही की क़ीमत चुकाने और उन क्षेत्रों से अपने घर ख़ाली करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जहां तेहरान में शासन के ठिकानों और सुरक्षा ढांचे पर हमला करना ज़रूरी होगा."

    उन्होंने कहा, "हम इसराइल के निवासियों की सुरक्षा करना जारी रखेंगे."

  13. इसराइल के लिए जासूसी करने के आरोप में ईरान में एक शख़्स को सज़ा-ए-मौत

    इसराइल से तनाव के बीच ईरान ने एक शख़्स को 'इसराइल के लिए जासूसी' करने के आरोप में मौत की सज़ा दी गई है.

    इस बात की जानकारी ईरान की न्यायपालिका ने दी है.

    न्यायपालिका के मुताबिक़, इस फै़सले को अदालत की पूरी प्रक्रिया के बाद अमल में लाया गया है.

    ईरानी न्यायपालिका से जुड़ी ख़बरें देने वाली एजेंसी मिज़ान के मुताबिक़, इस्माइल फ़ेकरी को दिसंबर 2023 में गिरफ़्तार किया गया था.

    न्यायपालिका के मुताबिक़, इस्माइल फ़ेकरी पर इसराइल की ख़ुफ़िया एजेंसी 'मोसाद का सहयोग' करने का आरोप था.

  14. उत्तर प्रदेश: अमरोहा की एक पटाख़ा फै़क्ट्री में धमाका, 4 महिलाओं की मौत

    उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक पटाख़ा फै़क्ट्री में हुए धमाके में 4 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में सभी महिलाएं हैं.

    वहीं इस धमाके में 6 महिलाएं भी घायल हुई हैं, सभी घायल महिलाओं को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    मामला अमरोहा के रजबपुर थाना इलाके़ का है.

    फै़क्ट्री में धमाका किस वजह से हुआ उसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस का कहना है कि वह धमाके के कारणों का पता लगा रही है.

    इस मामले पर अमरोहा के एसपी अमित कुमार आनंद ने पत्रकारों से कहा, "लगभग 12 बजे एक लाइसेंसी पटाख़ा फै़क्ट्री में विस्फोट होने की सूचना मिली थी. तत्काल मौके़ पर पुलिस फ़ोर्स, एंबुलेंस पहुंची."

    उन्होंने बताया, "यहां पर चार महिलाओं की मौत हुई है, उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 6 महिलाओं के घायल होने की सूचना मिली है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है."

  15. इसराइल के रक्षा मंत्री ने ईरान को दी ये चेतावनी

    इसराइल के रक्षा मंत्री इसराइल कात्ज़ ने ईरान को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि ईरानी हमलों में मारे गए इसराइली नागरिकों की जान की क़ीमत तेहरान के नागरिकों को चुकानी पड़ेगी.

    रातभर इसराइल में हुए ईरानी हमलों में कम से कम 8 लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हुए हैं.

    उन्होंने ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई पर आरोप लगाया कि उन्होंने जानबूझकर आम नागरिकों को निशाना बनाया, ताकि आईडीएफ़ को जवाबी हमला करने से रोका जा सके.

    इसराइल कात्ज़ ने ख़ामेनेई को "डरपोक हत्यारा" और "घमंडी तानाशाह" कहा.

    उन्होंने कहा कि इसराइल जल्द ही जवाबी कार्रवाई करेगा.

  16. अभी तक बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत आप तक ख़बरें पहुंचा रही थीं.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  17. पीएम मोदी को साइप्रस ने दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स ने सोमवार को साइप्रस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ग्रांड क्रॉस ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ मकारियोस III' से सम्मानित किया है.

    सम्मान मिलने के बाद पीएम मोदी ने साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स, वहां की सरकार और जनता के प्रति आभार व्यक्त किया.

    उन्होंने कहा, "सम्मान के लिए आपका, साइप्रस सरकार और साइप्रस के लोगों का हृदय से हार्दिक अभिनंदन और आभार व्यक्त करता हूं. यह सम्मान सिर्फ़ मेरा नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतवासियों का सम्मान है. यह उनके सामर्थ्य और आकांक्षाओं का सम्मान है."

    "ये हमारे देश के सांस्कृतिक भाईचारे और 'वसुधैव कुटुंबकम' की विचारधारा का सम्मान है. मैं ये सम्मान भारत और साइप्रस के मैत्रीपूर्ण संबंधों, हमारे साझा मूल्यों और हमारी पारस्परिक समझ को समर्पित करता हूं."

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय साइप्रस के दौरे पर हैं. इस दौरे के बाद वह कनाडा में होने वाले जी-7 देशों के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

  18. भारत में 2027 में होगी अगली जनगणना, सरकार ने और क्या जानकारी दी?

    भारत सरकार ने सोमवार को साल 2027 में जनसंख्या गणना कराने की घोषणा की. इसकी जानकारी भारतीय गृह मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति के ज़रिए दी.

    जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, जनगणना साल 2027 में दो चरणों में कराई जाएगी.

    देश के ज़्यादातर हिस्सों में जनगणना के लिए 1 मार्च 2027 की रात 12 बजे को आधार तारीख माना जाएगा.

    वहीं, ठंडे और बर्फबारी वाले इलाकों जैसे लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जनगणना की तारीख 1 अक्तूबर 2026 तय की गई है.

    गृह मंत्रालय ने बताया कि इन क्षेत्रों के लिए मौसम की कठिन परिस्थितियों को देखते हुए यह फ़ैसला लिया गया है.

    इससे पहले जनगणना साल 2011 में कराई गई थी.

  19. ईरान के मिसाइल हमलों में इसराइल में पांच लोगों की मौत

    इसराइली इमरजेंसी सर्विस ने कहा कि रविवार रात हुए ईरान के हमलों में पांच लोगों की मौत हुई है.

    मारे गए लोगों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. इस हमले में घायल हुए 92 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

    इसराइली इमरजेंसी सर्विस ने बताया कि शुक्रवार से अब तक इसराइल में मरने वालों की संख्या बढ़कर कम से कम 19 हो गई है.

    शुक्रवार से ही दोनों देशों ने एक-दूसरे पर हमले शुरू कर दिए थे.

    वहीं, ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि शुक्रवार से अब तक इसराइली हमलों में देशभर में 224 लोगों की मौत हो चुकी है.

  20. ईयू अध्यक्ष ने नेतन्याहू से की बात, ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर रखा अपना पक्ष

    यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि उन्होंने रविवार को इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू से फ़ोन पर बात की.

    उन्होंने नेतन्याहू से कहा कि ईरान से निपटने का सबसे अच्छा तरीका बातचीत है.

    उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने बताया कि फ़ोन पर बातचीत के दौरान वह और नेतन्याहू इस बात पर सहमत हुए कि इसमें कोई शक नहीं है कि ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं होने चाहिए.

    इससे पहले उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने ग़ज़ा में इसराइल की कार्रवाई की आलोचना की थी.

    लेकिन उन्होंने कहा कि ईरान का संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था के नियमों का पालन न करना इसराइल को 'अपनी रक्षा करने का अधिकार' देता है.

    उन्होंने कहा, "ईरान ही क्षेत्रीय अस्थिरता का मुख्य कारण है."

    उर्सुला वॉन डेर लेयेन इस समय कनाडा में जी7 सम्मेलन में हैं. उन्होंने कहा कि जी7 सम्मेलन में ईरान और इसराइल के बीच चल रहे संघर्ष पर चर्चा की जाएगी. साथ ही रूस के यूक्रेन पर हमले का मुद्दा भी उठाया जाएगा.