ईरान के सरकारी टीवी चैनल इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ ईरान
न्यूज़ नेटवर्क ने कहा है कि उस पर इसराइल ने हमला किया है.
हमले के कुछ मिनट बाद तक ऑफ़ एयर रहने के बाद सरकारी
टीवी का प्रसारण वापस शुरू हो गया है.
सरकारी टीवी चैनल स्क्रीन पर अपने टेक्स्ट में दिखा रहा
है कि उसके सभी कार्यक्रमों का ‘बिना
किसी दिक़्क़त के सीधा प्रसारण हो रहा है.’
एक दूसरे न्यूज़ टिकर में चैनल ने कहा है कि इसराइल ने ‘ईरान
के सरकारी टीवी की इमारत को निशाना बनाया है.’
सरकारी टीवी ने कहा है कि इसराइल हमला करके ‘सच
की आवाज़ को चुप’
कराने की कोशिश कर रहा है.
इससे पहले इसराइल के रक्षा मंत्री ने चेतावनी दी थी कि
ईरान का सरकारी प्रसारणकर्ता ‘जल्द ही ग़ायब होने जा रहा है.’
इसराइली मंत्री ने कहा था, "ईरान का सरकारी टीवी और रेडियो 'गायब होने वाले हैं'."
उन्होंने तेहरान के डिस्ट्रिक्ट 3 के कुछ हिस्सों के लिए पहले जारी किए गए आदेश का ज़िक्र करते हुए कहा, "ईरानी दुष्प्रचार और उकसावे का मेगाफ़ोन ग़ायब होने वाला है. आस-पास के निवासियों को निकालने का काम शुरू हो गया है."
इससे पहले इसराइली सेना ने ईरान की राजधानी तेहरान के लोगों से एक महत्वपूर्ण इलाक़े को तुरंत ख़ाली करने को कहा है.
ईरान के सरकारी ब्रॉडकास्ट आईआरआईबी का मुख्यालय उस इलाक़े में आता है, जिस जगह को ख़ाली करने के आदेश इसराइल की ओर से दिए गए थे.