You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

महिला वर्ल्ड कप: न्यूज़ीलैंड को 53 रन से हराकर भारत ने सेमीफ़ाइनल में बनाई जगह

इस जीत के साथ हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बाद सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है.

सारांश

लाइव कवरेज

आनंद मणि त्रिपाठी, सुमंत सिंह

  1. महिला वर्ल्ड कप: न्यूज़ीलैंड को 53 रन से हराकर भारत ने सेमीफ़ाइनल में बनाई जगह

    मुंबई के डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लीग मुकाबले में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 53 रन से हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है.

    पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 49 ओवर में तीन विकेट पर 340 रन बनाए.

    बारिश के कारण मैच को पहले 49-49 ओवरों का किया गया, लेकिन दोबारा बारिश होने से इसे घटाकर 44-44 ओवर का कर दिया गया और न्यूज़ीलैंड को 325 रन का नया लक्ष्य मिला.

    लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम 44 ओवर में आठ विकेट पर 271 रन ही बना सकी.

    भारत की ओर से स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने शतक लगाए. प्रतिका ने 122 रन और मंधाना ने 109 रन की शानदार पारी खेली, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने 76 रन जोड़े.

    गेंदबाज़ी में रेणुका सिंह ठाकुर और क्रांति गौड़ ने दो-दो विकेट हासिल किए.

    इस जीत के साथ हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बाद सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है.

  2. नमस्कार!

    अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह को दीजिए इजाज़त.

    कल सुबह एक नए लाइव पेज के साथ हम फिर हाज़िर होंगे.

    बीबीसी हिन्दी की वेबसाइट पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  3. वेस्ट बैंक को इसराइल में मिलाने से जुड़े विधेयकों की 15 अरब-इस्लामिक देशों ने की निंदा

    इसराइल के कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक को इसराइल में शामिल करने को लेकर देश की संसद में (क्नेसेट) विधेयक पेश किया गया है. 15 अरब और इस्लामिक देशों ने एक बयान जारी कर इसकी निंदा की है.

    क़तर के विदेश मंत्रालय ने 15 अरब और इस्लामिक देशों का एक साझा बयान जारी किया है, जिसमें कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक को इसराइल में शामिल करने से जुड़े दो विधेयकों की निंदा की गई है.

    बयान में कहा गया, "क़तर, जॉर्डन, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, तुर्की, जिबूती, सऊदी अरब, ओमान, गांबिया, फ़लस्तीन, कुवैत, लीबिया, मलेशिया, मिस्र, नाइजीरिया, अरब लीग और ओआईसी ने इसराइली क्नेसेट की ओर से दो विधेयकों की मंज़ूरी की कड़ी निंदा की है."

    इन देशों ने वेस्ट बैंक में इसराइली कब्ज़े को अंतरराष्ट्रीय क़ानून और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का 'खुला उल्लंघन' बताया है.

    इसराइल के अति-दक्षिणपंथी नेताओं ने इसराइली संसद में वेस्ट बैंक से जुड़े विधेयक पेश किए हैं. ये विधेयक इसराइल को वेस्ट बैंक को अपने में शामिल करने का अधिकार देते हैं. हालांकि, अभी ये क़ानून नहीं बने हैं.

    वेस्ट बैंक पर 1967 से इसराइल का कब्ज़ा है. पिछले साल संयुक्त राष्ट्र की सर्वोच्च अदालत, अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) ने कहा था कि इसराइल का यह क़ब्ज़ा ग़ैरक़ानूनी है.

  4. पाकिस्तान: इस्लामाबाद के एसपी की गोली लगने से मौत, पुलिस ने क्या बताया

    पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के पुलिस अधीक्षक अदील अकबर की उनकी गाड़ी में गोली लगने से मौत हो गई है. इस्लामाबाद पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

    प्रवक्ता ने बताया कि एसपी अदील अकबर कॉन्स्टिट्यूशन एवेन्यू से अपने दफ़्तर जा रहे थे, तभी गाड़ी में गोली लगने से उनकी मौत हो गई.

    उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है.

    इस्लामाबाद पुलिस के महानिरीक्षक (आईजी) अली नासिर रिजवी ने बताया कि यह घटना शाम 4:30 बजे कॉन्स्टिट्यूशन एवेन्यू पर हुई.

    अली नासिर रिजवी के मुताबिक़, "फ़ुटेज में कोई घटना सामने नहीं आई है. यह घटना कार के अंदर हुई."

    आईजी के अनुसार, एसपी के पास जो मोबाइल फ़ोन था वह 'लॉक है और उसकी भी फोरेंसिक जांच की जाएगी.'

  5. तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम चेहरा बनाए जाने पर प्रशांत किशोर ने क्या कहा?

    बिहार में महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किए जाने पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने प्रतिक्रिया दी है.

    प्रशांत किशोर ने कहा, "पहले भी सीएम फ़ेस वही थे. जब तक लालू जी रहेंगे, सीएम फ़ेस उनका और उनके परिवार का बच्चा ही होगा."

    बिहार में महागठबंधन ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है.

    इसके साथ ही महागठबंधन ने घोषणा की है कि बिहार में उसकी सरकार बनने पर एक से ज़्यादा उप मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं, इनमें से एक डिप्टी सीएम विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी होंगे.

  6. महिला वर्ल्ड कप: भारत ने न्यूज़ीलैंड को दिया 325 रन का टारगेट, प्रतिका और स्मृति ने बनाया यह रिकॉर्ड

    आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के लीग मुक़ाबले में भारत ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 49 ओवर में तीन विकेट खोकर 340 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया है.

    बारिश के कारण यह मैच पहले 49-49 ओवरों का किया गया है. लेकिन, फिर से बारिश होने की वजह से इसे घटाकर 44-44 ओवरों का किया गया है और न्यूज़ीलैंड को नया टारगेट दिया गया.

    अब न्यूज़ीलैंड को मैच जीतने के लिए 325 रन बनाने होंगे.

    भारत की ओर से स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने शतक जड़े हैं. प्रतिका ने सबसे ज़्यादा 122 रन, जबकि स्मृति मंधाना ने 109 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 76 रन बनाए.

    न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया था. न्यूज़ीलैंड का यह फ़ैसला भारत के हक में गया.

    ओपनर प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए अब तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप की. दोनों ने मिलकर 212 रन जोड़े.

    टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए भारत को यह मैच जीतना बहुत ज़रूरी है. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ़्रीका की टीमें पहले ही सेमीफ़ाइनल में जगह बना चुकी हैं.

    इस टूर्नामेंट में भारत ने शुरुआती दो मैचों में जीत दर्ज करने के बाद लगातार तीन मैचों में हार झेली है.

    संबंधित कहानियां:

  7. चीन ने नौ सैन्य अधिकारियों को निकालने के बाद दूसरे सबसे बड़े जनरल की नियुक्ति की, स्टीफ़न मैकडोनेल और जोएल गुइंतो

    चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने सेना में भ्रष्टाचार विरोधी अभियानों की निगरानी करने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी को देश का दूसरा सबसे बड़ा जनरल नियुक्त किया है.

    यह क़दम सेना के नौ जनरलों को बर्खास्त करने के कुछ दिन बाद उठाया गया है.

    चार दिन चली केंद्रीय समिति की बैठक के अंत में झांग शेंगमिन की नियुक्ति की घोषणा हुई. उन्हें सेंट्रल मिलिट्री कमिशन का सेकेंड-रैंक्ड वाइस चेयरमैन बनाया गया है.

    फ़र्स्ट-रैंक्ड वाइस चेयरमैन और राष्ट्रपति शी चिनपिंग के बाद, झांग अब देश की शीर्ष सैन्य संस्था में तीसरे सबसे वरिष्ठ अधिकारी बन गए हैं.

    पिछले हफ़्ते चीन के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि जिन नौ जनरलों को निकाला गया, उन पर गंभीर वित्तीय अपराधों के आरोप हैं.

    हालांकि विश्लेषकों का कहना है कि इसे राजनीतिक तौर पर सफ़ाई अभियान के रूप में भी देखा जा सकता है.

  8. वेस्ट बैंक को इसराइल में मिलाने से जुड़े विधेयक पर अमेरिकी विदेश मंत्री की चेतावनी, योलांडे नेल और क्रिस ग्राहम

    अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा है कि कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक को इसराइल में शामिल करने की दिशा में इसराइली संसद की ओर से उठाया गया क़दम ग़ज़ा में जंग ख़त्म करने की योजना को ख़तरे में डाल सकता है.

    इसराइल के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने कहा, "यह ऐसा कुछ नहीं है जिसका हम अभी समर्थन करें."

    वह ग़ज़ा के लिए बनाई गई अमेरिकी योजना और युद्धविराम समझौते को मज़बूत करने के प्रयासों के तहत इसराइल जा रहे हैं.

    इसराइल के अति-दक्षिणपंथी नेताओं ने इसराइली संसद (क्नेसेट) में वेस्ट बैंक से जुड़ा एक विधेयक पेश किया है. यह विधेयक इसराइल को वेस्ट बैंक को अपने में शामिल करने का अधिकार देता है. हालांकि, अभी यह विधेयक क़ानून नहीं बना है.

    फ़लस्तीनी विदेश मंत्रालय ने इसराइली संसद के इस क़दम की निंदा की है.

    वेस्ट बैंक पर सन 1967 से इसराइल का कब्ज़ा है. फ़लस्तीनियों का कहना है कि वेस्ट बैंक फ़लस्तीन का हिस्सा है. पिछले साल संयुक्त राष्ट्र की सर्वोच्च अदालत, अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) ने कहा था कि इसराइल का यह क़ब्ज़ा ग़ैरक़ानूनी है.

    इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू पहले भी वेस्ट बैंक की ज़मीन इसराइल में जोड़ने के समर्थन में बोल चुके हैं, लेकिन उन्होंने इसको लेकर कोई क़दम नहीं उठाया था.

    इससे इसराइल के सबसे महत्वपूर्ण सहयोगी अमेरिका और उन अरब देशों से रिश्ते बिगड़ सकते हैं, जिन्होंने दशकों की दुश्मनी के बाद इसराइल से संबंध बनाए हैं.

    इसराइल के सत्ताधारी गठबंधन में शामिल अतिराष्ट्रवादी नेताओं ने बार-बार मांग की है कि इसराइल सीधे तौर पर वेस्ट बैंक को अपने में मिला ले. हालांकि यह विधेयक सरकार के बाहर के सांसदों की ओर से पेश किया गया था.

  9. पश्चिम बंगाल में दिवाली की रात अवैध पटाखे फोड़ने और उपद्रव के आरोप में 153 गिरफ़्तार, प्रभाकर मणि तिवारी, कोलकाता से बीबीसी हिन्दी के लिए

    पश्चिम बंगाल में दिवाली और काली पूजा की रात को अवैध पटाखे फोड़ने और उपद्रव करने के आरोप में 153 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

    पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बीबीसी को यह जानकारी दी.

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि इनमें से 43 लोगों को प्रतिबंधित पटाखे फोड़ने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है. जबकि बाकी लोगों को उपद्रव करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया.

    राजधानी कोलकाता में अवैध पटाखे फोड़ने के आरोप में 16 लोगों की गिरफ़्तारी हुई है. पूरे राज्य से एक हजार किलो से ज़्यादा अवैध पटाखे भी जब्त किए गए हैं.

    बीते हफ़्ते कलकत्ता हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को काली पूजा और दिवाली के मौके पर वायु और ध्वनि प्रदूषण पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे. इसके लिए हाई कार्ट ने नवंबर 2023 में दायर एक जनहित याचिका पर अदालत की ओर से दिए गए निर्देशों को प्रभावी तरीके से लागू करने को कहा था.

    इसके बाद कोलकाता के पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा की ओर से जारी बयान में दिवाली को शाम आठ से रात दस बजे तक दो घंटे सिर्फ़ ग्रीन पटाखे फोड़ने की अनुमति दी गई थी. लेकिन कोलकाता समेत राज्य के विभिन्न शहरों में देर रात तक पटाखे फोड़े गए.

    28 नवंबर को छठ पूजा के मौक़े पर भी सुबह छह से आठ बजे के बीच दो घंटे ही ग्रीन पटाखे फोड़ने की अनुमति दी गई है.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, महिला वर्ल्ड कप: स्मृति के बाद प्रतिका ने भी जड़ा शतक, भारत का स्कोर 240 पार

    आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के लीग मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ ओपनर स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने शतक जड़ दिया है. दोनों के बीच 212 रन की साझेदारी हुई.

    ख़बर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 38.3 ओवरों में एक विकेट के नुक़सान पर 240 रन है. स्मृति मंधाना 109 रन बनाकर आउट हो गई हैं, जबकि प्रतिका रावल (100) अब भी क्रीज़ पर हैं.

    उनके साथ जेमिमा रोड्रिग्स (15) बल्लेबाज़ी कर रही हैं.

    इसी मैच में प्रतिका रावल ने वनडे में सबसे तेज़ एक हज़ार रन बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी की. प्रतिका से पहले ऑस्ट्रेलिया की लिंडसे रीलर ने 23 वनडे पारियों में सबसे तेज़ एक हज़ार रन पूरे किए थे.

    टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए भारत को यह मैच जीतना बहुत ज़रूरी है. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ़्रीका की टीमें पहले ही सेमीफ़ाइनल में जगह बना चुकी हैं.

    इस टूर्नामेंट में भारत ने शुरुआती दो मैचों में जीत दर्ज करने के बाद लगातार तीन मैचों में हार झेली है.

    संबंधित कहानियां:

  11. ब्रेकिंग न्यूज़, एडिलेड वनडे: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दो विकेट से हराया, सिरीज़ 2-0 से जीती

    एडिलेड वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दो विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन वनडे मैचों की यह सिरीज़ 2-0 से जीत ली है.

    पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 265 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 46.2 ओवरों में आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया.

    ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैट शॉर्ट ने सबसे अधिक 74 रन बनाए. उनके अलावा कूपर कोनली ने 61, मिशेल ओवेन ने 36 और मैट रेन्शॉ ने 30 रन बनाए हैं.

    भारत की ओर वॉशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट झटके. वहीं अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिए.

    पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने नौ विकेट खोकर 264 रन बनाए थे. रोहित शर्मा ने सबसे ज़्यादा 73 रन बनाए. वहीं श्रेयस अय्यर ने 61, अक्षर पटेल ने 44 और हर्षित राणा ने 24 रन की पारी खेली.

    तीसरा और आख़िरी वनडे 25 अक्तूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

  12. पीएम मोदी की जगह जयशंकर जाएंगे मलेशिया, ईस्ट एशिया सम्मेलन में होंगे शामिल

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह विदेश मंत्री एस जयशंकर ईस्ट एशिया सम्मेलन में हिस्सा लेने मलेशिया जाएंगे. भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है.

    विदेश मंत्रालय के मुताबिक़, 'प्रधानमंत्री मोदी आसियान-इंडिया सम्मेलन में 26 अक्तूबर को वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे. वहीं 27 अक्तूबर को मलेशिया में आयोजित 20वें ईस्ट एशिया सम्मेलन में विदेश मंत्री जयशंकर पीएम मोदी का प्रतिनिधित्व करेंगे.

    22वां आसियान-इंडिया सम्मेलन मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में 26 से 28 अक्तूबर के बीच होगा.

    इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि वह आसियान सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे.

    विपक्षी दल कांग्रेस ने पीएम मोदी के मलेशिया नहीं जाने के फ़ैसले पर सवाल उठाया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का 'सामना नहीं करना चाह रहे' हैं.

    आसियान, दक्षिण पूर्व एशिया के देशों का एक समूह है. इसके दस सदस्य देश- ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम हैं.भारत इसका सदस्य नहीं है.

  13. एडिलेड वनडे: ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाए, जीत के लिए अब भी 124 रन की दरकार

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपने चार विकेट गंवा दिए हैं. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 265 रन का लक्ष्य रखा था.

    यह मैच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में खेला जा रहा है.

    ख़बर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 30 ओवर में चार विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब भी 124 रन की ज़रूरत है.

    भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट झटके.

    इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने नौ विकेट खोकर 264 रन बनाए.

    रोहित शर्मा ने सबसे ज़्यादा 73 रन बनाए. वहीं श्रेयस अय्यर ने 61, अक्षर पटेल ने 44 और हर्षित राणा ने 24 रन बनाए.

  14. आईसीसी महिला वर्ल्ड कप: न्यूज़ीलैंड ने भारत के ख़िलाफ़ टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी

    आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के लीग मुक़ाबले में गुरुवार को भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मैच खेला जा रहा है. न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया है.

    यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हो रहा है.

    ख़बर लिखे जाने तक भारत ने चार ओवर में बिना किसी नुक़सान के 6 रन बना लिए हैं. प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना क्रीज़ पर मौजूद हैं.

    भारत को सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच जीतना बहुत ज़रूरी है. शुरुआती दो मैच जीतने के बाद भारत को लगातार तीन मैचों में हार मिली है.

    ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ़्रीका की टीमें पहले ही सेमीफ़ाइनल में जगह बना चुकी हैं.

  15. मोदी के मलेशिया न जाने पर बोली कांग्रेस - 'ट्रंप के सामने नहीं आना चाहते पीएम'

    आसियान सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मलेशिया नहीं जाने के फ़ैसले पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं.

    कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का 'सामना नहीं करना चाह रहे' हैं.

    पीएम मोदी ने गुरुवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए जानकारी दी कि वह आसियान सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे.

    इस पर जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, "पीएम मोदी के वहाँ (मलेशिया) नहीं जाने की वजह साफ़ है- वह राष्ट्रपति ट्रंप के सामने नहीं आना चाहते, जो वहां मौजूद होंगे. उन्होंने कुछ हफ़्ते पहले मिस्र में ग़ज़ा शांति शिखर सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण भी इसी वजह से ठुकरा दिया था."

    जयराम रमेश ने कहा, "सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति ट्रंप की तारीफ़ में पोस्ट करना एक बात है, लेकिन उनसे आमना-सामना करना दूसरी बात है."

    उन्होंने कहा कि ट्रंप 53 बार 'ऑपरेशन सिंदूर' रोकने का दावा कर चुके हैं और उन्होंने पांच बार यह कहा है कि भारत ने रूस से तेल ख़रीदना बंद करने का वादा किया है.

    जयराम रमेश ने कहा कि ट्रंप से मिलना पीएम मोदी के लिए 'काफ़ी जोखिम भरा' है.

    हालांकि, कुछ विशेषज्ञों ने पीएम मोदी के इस फ़ैसले को सही करार दिया है.

    भारत के पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्बल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सही फ़ैसला किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "अगर पीएम मोदी कुआलालंपुर जाते तो ट्रंप के साथ बैठक करनी पड़ती. ट्रंप की अप्रत्याशित और बेतुकी बातें राजनीतिक जोखिम पैदा करती हैं."

    कंवल सिब्बल ने कहा कि जब तक अमेरिका से व्यापार समझौता नहीं हो जाता, ट्रंप से मिलने से बचना ही बेहतर है.

  16. नमस्कार!

    अब तक बीबीसी संवाददाता आनंद ​मणि त्रिपाठी आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिन्दी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  17. जेएनयू छात्र संघ चुनाव 4 नवंबर को, 6 नवंबर को आएंगे नतीजे

    जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ की चुनाव समिति ने गुरुवार को 2025–26 सत्र के चुनावों का अस्थायी कार्यक्रम जारी किया.

    जारी कार्यक्रम के अनुसार, 4 नवंबर को मतदान होगा और 6 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे.

    24 अक्तूबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अंतिम मतदाता सूची जारी करने और उसमें संशोधन की प्रक्रिया होगी.

    विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची, नामांकन प्रक्रिया और नाम वापसी की तिथियों का विस्तृत विवरण अगले सप्ताह प्रकाशित किया जाएगा.

  18. ग़रीब और विकासशील देशों में महिलाओं को होने वाले कैंसर पर लैंसेट की रिपोर्ट में क्या सामने आया

    द लैंसेट जर्नल में प्रकाशित एक नई स्टडी में सामने आया है कि कम और मध्यम आय वाले देशों में स्तन और सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित महिलाओं में से 20% से भी कम में बीमारी की पहचान शुरुआती दौर में हो पाती है.

    वहीं उच्च आय वाले देशों में हर पांच में से दो महिलाओं का कैंसर प्रारंभिक अवस्था में ही डिटेक्ट कर लिया जाता है.

    अध्ययन के अनुसार, कम आय वाले देशों में अधिकतर मामलों का पता तब चलता है जब बीमारी काफी बढ़ चुकी होती है, जिससे इन महिलाओं के जीवित रहने की संभावना विकसित देशों की महिलाओं की तुलना में काफी कम हो जाती है.

    ‘वीनसकैंसर’ परियोजना के तहत लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के कैंसर सर्वाइवल ग्रुप के शोधकर्ताओं ने 39 देशों की 2.75 लाख से अधिक महिलाओं के आंकड़ों का विश्लेषण किया.

    इसमें निदान, उपचार और अंतरराष्ट्रीय दिशानिर्देशों के अनुपालन से जुड़े रुझानों का मूल्यांकन किया गया.

    शोधकर्ताओं ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य ढांचे की कमी, स्क्रीनिंग सुविधाओं का अभाव और सामाजिक बाधाएं इन देशों में कैंसर के देर से पता चलने के प्रमुख कारण हैं.

  19. एडिलेड वनडे: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 265 रन का टारगेट, रोहित और अय्यर के अर्धशतक

    एडिलेड वनडे में भारत ने जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने 265 रनों का लक्ष्य रखा है.

    तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट पर 264 रन बनाए हैं.

    भारतीय बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने 73, श्रेयस अय्यर ने 61 और अक्षर पटेल ने 44 रनों की पारी खेली. हर्षित राणा ने 18 गेंदों पर नाबाद 24 रनों का योगदान दिया.

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया ने सिर्फ 17 रन पर दो विकेट खो दिए.

    कप्तान शुभमन गिल 9 रन बनाकर जेवियर बार्टलेट की गेंद पर आउट हुए, बार्टलेट ने उसी ओवर में विराट कोहली को भी ज़ीरो पर पवेलियन भेज दिया.

    इसके बाद रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी की.

    दोनों ने शानदार अर्धशतक जड़े. रोहित शर्मा ने 97 गेंदों में सात चौके और दो छक्कों की मदद से 73 रन बनाए.

    श्रेयस अय्यर ने भी 77 गेंदों पर 61 रन बनाए.

    ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम ज़ैम्पा ने चार विकेट लिए.

  20. दिल्ली के रोहिणी में एनकाउंटर, पुलिस ने बिहार के 'चार अपराधियों' को मारने का किया दावा

    दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में बिहार के चार युवकों के मारे जाने की ख़बर है.

    पुलिस के मुताबिक, 'ये सभी अपराधी हत्या और रंगदारी जैसे गंभीर मामलों में लंबे समय से फरार थे.'

    मुठभेड़ मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात रोहिणी सेक्टर-34 इलाके में हुई.

    समाचार एजेंसी पीटीआई और एएनआई ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया, “गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने इलाके की घेराबंदी की, लेकिन अपराधियों ने पहले फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की.”

    “मारे गए लोगों की पहचान रंजन पाठक, विमलेश महतो, मनीष पाठक और अमन ठाकुर के रूप में हुई है.ये सभी बिहार के अलग-अलग जिलों के निवासी थे.”

    बिहार पुलिस ने बताया कि इन पर हत्या, अपहरण और रंगदारी वसूली के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे और इनके सिर पर लाखों रुपये का इनाम घोषित था.

    घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और एक कार बरामद की गई है.

    दिल्ली पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ में उसके दो जवान घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता संजय त्यागी ने बताया कि क्राइम ब्रांच को कुछ वांछित अपराधियों के दिल्ली में छिपे होने की जानकारी मिली थी.

    त्यागी ने कहा, “जब टीम ने उन्हें घेरकर पकड़ने की कोशिश की, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, चार कुख्यात अपराधी मारे गए हैं. कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.”

    उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच जारी है और सभी तथ्य एवं सबूत एकत्र किए जा रहे हैं.