कोलकाता पुलिस कमिश्नर अपने पद से हटेंगे, डॉक्टरों की चार में से तीन मांगें मानीं- ममता बनर्जी

प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के साथ बैठक के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि सरकार ने चार में से तीन मांगों को मान लिया है और कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल खुद अपने पद से हट जाएंगे.

सारांश

  • कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टरों के बीच दो घंटे तक चली बातचीत ख़त्म.
  • फ़्लोरिडा की पाम बीच काउंटी के शेरिफ़ ने बताया ट्रंप पर हत्या के प्रयास में हिरासत में लिए गए संदिग्ध रायन राउथ ने कोई गोली नहीं चलाई थी.
  • सीक्रेट सर्विस के सुरक्षाकर्मियों को झाड़ियों से एके-47 मिली थी जिसके बाद उन्होंने गोलियां चलाई थीं और संदिग्ध रायन राउथ को गिरफ़्तार किया था.
  • एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2024: भारत दक्षिण कोरिया को हराकर फ़ाइनल में पहुंचा, अब चीन से मुक़ाबला.
  • मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने कहा- हर क्षेत्र में नाकाम.
  • अनिल विज ने कहा, बीजेपी हाई कमान से करूंगा हरियाणा का सीएम बनाने की मांग.

लाइव कवरेज

अभिषेक पोद्दार और अश्वनी पासवान

  1. कोलकाता पुलिस कमिश्नर अपने पद से हटेंगे, डॉक्टरों की चार में से तीन मांगें मानीं- ममता बनर्जी

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

    प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के साथ बैठक के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल खुद पद से हट जाएंगे.

    उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “सरकार ने चार में से तीन मांगें स्वीकार कर ली हैं. मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशकों को भी हटाया जा रहा है. कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने बैठक में कहा कि वे पद से हट जाएंगे. ”

    ममता बनर्जी ने कहा, “कल शाम 4 बजे के बाद विनीत नए सीपी को कार्यभार सौंपेंगे.”

    इसके अलावा ममता बनर्जी ने स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव नारायण स्वरूप निगम को हटाने से इनकार कर दिया.

    बैठक के बाद ममता बनर्जी ने डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की.

    उन्होंने कहा, “मैं डॉक्टरों से काम पर लौटने का अनुरोध करती हूं. उनके खिलाफ़ कोई भी दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी.”

    बीबीसी संवाददाता सलमान रावी के मुताबिक़ मंगलवार शाम 4 बजे तक डीसीपी नॉर्थ अभिषेक गुप्ता हटा दिए जाएंगे.

    अभिषेक गुप्ता पर पीड़िता के माता-पिता ने आरोप लगाया था कि उन्होंने मामले को दबाने के लिए उन्हें पैसे की पेशकश की थी.

    कोलकाता को मंगलवार शाम 4 बजे तक नया पुलिस कमिश्नर मिल जाएगा.

    बैठक में राज्य सरकार की ओर से मुख्य सचिव मनोज पंत ने हस्ताक्षर किए.

    इस बीच जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि वो अपना विरोध जारी रखेंगे. उनका कहना है कि बैठक में लिए गए फैसलों को सरकार जब लागू कर देगी, उसके बाद काम शुरू करेंगे.

  2. कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने महिलाओं की स्थिति की जांच करने वाली समिति के गठन के लिए समय मांगा, इमरान क़ुरैशी, बेंगलुरु से बीबीसी हिंदी के लिए

    यौन हिंसा के खिलाफ़ महिलाओं का प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, Arun Chandra Bose

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने राज्य महिला आयोग से पीओएसएच (यौन उत्पीड़न की रोकथाम) समिति का गठन करने के लिए 15 दिनों का समय मांगा है.

    महिला आयोग ने यौन उत्पीड़न के संबंध में स्थिति का आकलन करने के लिए कन्नड़ फिल्म उद्योग में महिलाओं का "गोपनीय सर्वेक्षण" करने का भी फ़ैसला लिया है.

    यह कदम फिल्म चैंबर के कई पुरुष सदस्यों की आपत्ति के बाद उठाया गया है, जिसमें पुरुष सदस्यों ने पीओएसएच समिति गठन पर आपत्ति जताई थी कि इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न की कोई शिकायत नहीं है.

    मलयालम फिल्म उद्योग में जस्टिस हेमा समिति की रिपोर्ट के खुलासे के बाद फिल्म उद्योग के अधिकार और समानता (एफ़आईआरई) की सोमवार को बैठक बुलाई गई थी, जो कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को ज्ञापन सौंपे जाने के बाद हुई.

    राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी ने बीबीसी हिंदी से कहा, “फिल्म उद्योग में 24 व्यवसाय हैं. पीओएसएच समिति का इस आधार पर विरोध किया गया था कि यौन उत्पीड़न की कोई शिकायत नहीं है.”

    “इसलिए मुझे उनसे कहना पड़ा कि यह देश का कानून है कि जहां भी 10 से ज़्यादा महिलाएं काम करती हैं वहां पीओएसएच समिति का गठन किया जाना चाहिए.”

    उन्होंने कहा, “आयोग के पास रिसर्च करने का अधिकार है और सर्वे के नतीजे आने के बाद मैं मुख्यमंत्री के पास जाऊंगी और भविष्य की कार्रवाई को लेकर बात करूंगी. हमारे पास एक प्रश्नावली होगी जो फिल्म उद्योग की सभी महिलाओं के लिए बहुत गोपनीय होगी.”

    आयोग की अध्यक्ष ने फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स को 17 बुनियादी आवश्यकताओं की एक सूची भी दी है, जिसका उद्योग को पालन करना होगा.

    इस सूची में फिल्म उद्योग में प्रवेश के लिए महिलाओं से की जाने वाली यौन मांगें, कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न, दुर्व्यवहार, मारपीट, यौन मांगें पूरी नहीं करने पर महिलाओं के साथ अत्याचार/भेदभाव, सेट पर शौचालय और चेंजिंग रूम जैसी बुनियादी सुविधाएं न देकर सिनेमा में महिलाओं के मानवाधिकारों का उल्लंघन, आवास और परिवहन में सुरक्षा की कमी, विभिन्न श्रेणियों में व्यक्तियों पर अवैध प्रतिबंध, नियोक्ता और कर्मचारियों के बीच लिखित अनुबंध का पालन न करना, पारिश्रमिक प्रदान करने में विफलता, शिकायतों के निवारण के लिए किसी कानूनी रूप से गठित प्राधिकरण का अभाव, आदि मांगें शामिल हैं.

    पुरस्कार विजेता निर्देशक और एफ़आईआरई की सदस्य कविता लंकेश ने बीबीसी हिंदी से कहा, “यह हमारे अभियान के लिए एक अच्छी शुरुआत है. चैंबर को पीओएसएच समिति के गठन पर विचार करना होगा.”

    कई फ़िल्मी हस्तियों के साथ ही बंगाली, तेलुगु और तमिल फिल्म उद्योग के संगठनों ने भी जस्टिस हेमा समिति की तरह ही एक आयोग के गठन की मांग की है, जिसमें महिलाओं की कामकाजी परिस्थितियों की जांच की जाए.

  3. अब इस लाइव पेज को यहीं रोकने का वक़्त आ गया है. कल सुबह फिर लौटेंगे देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों के साथ. हमें अनुमति दीजिए.

    लेकिन जाते-जाते आपको आज की बड़ी ख़बरों से रूबरू करा देते हैं. आप इन ख़बरों को इनके साथ दिए लिंक्स पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले की साज़िश रचने के आरोप में संदिग्ध शख़्स रायन वेसली राउथ को गिरफ़्तार किया गया. कौन हैं राउथ और उनके यूक्रेन युद्ध को लेकर क्या हैं संबंध. ख़बर पढ़ने के लिए क्लिक करें.

    कोलकाता में अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर की घटना के बाद पाकिस्तान में भी यह बहस छिड़ी है कि यहां महिला स्वास्थ्य कर्मियों को किस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें.

    जेल से बारामुला के सांसद बने इंजीनियर रशीद और जमात समर्थित उम्मीदवारों के एक साथ आने से घाटी में किस पार्टी को नुकसान होने की संभावना है? क्लिक करके पढ़ें पूरा विश्लेषण.

    रूस से भारत लौटे इन युवाओं ने बताया कि सेना में उनकी भर्ती बतौर हेल्पर की गई थी लेकिन बाद में उन्हें फ्रंटलाइन पर भेज दिया गया. क्लिक करके पढ़ें पूरी ख़बर.

    लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने कश्मीर घाटी में उम्मीदवार नहीं उतारे थे. अब विधानसभा चुनाव में कश्मीर घाटी की 47 सीटों में से बीजेपी ने सिर्फ़ 19 पर ही उम्मीदवार खड़े किए हैं. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए क्लिक करें.

  4. कोलकाता में ममता बनर्जी और आंदोलनकारी डॉक्टरों के बीच बातचीत ख़त्म, सलमान रावी, बीबीसी संवाददाता कोलकाता से

    प्रदर्शनकारी डॉक्टर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई घटना के बाद विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है

    कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टरों के बीच बातचीत ख़त्म हो गई है.

    यह बातचीत ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास में क़रीब 2 घंटे तक चली है, जिसमें जूनियर डॉक्टरों के 32 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल शामिल हुआ था.

    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बातचीत के बाद अब प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की जेनरल बॉडी मीटिंग होगी उसके बाद वो अपने अगले क़दम की घोषणा कर सकते हैं.

    इससे पहले प्रदर्शनकारी डॉक्टरों को सोमवार को एक बार फिर वार्ता के लिए बुलाया गया था. इस बात की जानकारी राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत ने पश्चिम बंगाल 'जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट' को 'ईमेल' के ज़रिए दी थी.

    मेल में पंत ने जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर आने को कहा गया था.

    पंत ने लिखा था, “ये पांचवीं और अंतिम बार है जब हम आपको मुख्यमंत्री से चर्चा करने के लिए बुला रहे हैं ताकि खुले मन से वार्ता हो सके.”

    लेकिन पंत ने स्पष्ट कर दिया था कि मुख्यमंत्री की इस मुलाक़ात की 'लाइव स्ट्रीमिंग' नहीं होगी और न ही 'वीडियोग्राफी' होगी.

    इससे पहले शनिवार को भी ममता बनर्जी की तरफ़ से डॉक्टरों को उनके आवास पर आकर आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले में चर्चा करने के लिए बुलाया गया था.

    डॉक्टरों के प्रतिनिधि उनके आवास पर गए भी थे, लेकिन वो मुख्यमंत्री के साथ चर्चा के लाइव प्रसारण की मांग पर अड़े रहे. इस वजह से ये बैठक नहीं हो सकी थी.

    इस महीने की 9 तारीख को मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई वाली सुप्रीम कोर्ट के तीन सदस्यों वाली खंडपीठ ने डॉक्टरों को काम पर वापस लौटने का अनुरोध किया था.

    कोर्ट ने कहा था कि डॉक्टर हड़ताल ख़त्म कर काम पर वापस लौटते हैं तो उन पर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी.

    लेकिन आंदोलन कर रहे डॉक्टर काम पर वापस नहीं लौटे.

    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी डॉक्टरों को आश्वासन दिया है कि अगर वो काम पर लौट आते हैं तो उनके ख़िलाफ़ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी.

    लेकिन डॉक्टर अपनी पांच सूत्री मांगों पर अड़े हुए हैं, जिसमें मुख्य तौर पर कोलकाता पुलिस के आयुक्त और दो पुलिस उपायुक्तों को हटाने की मांग शामिल है.

    इसके अलावा वो राज्य के स्वास्थ्य निदेशक को भी हटाए जाने की मांग कर रहे हैं. इस मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है. कोलकाता के हाई कोर्ट ने सीबीआई को ज़िम्मा इसलिए सौंपा था क्योंकि कोलकाता पुलिस पर मामले को दबाने और घटना स्थल के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगे थे.

  5. ट्रंप पर एक भी गोली न चलाने पर भी संदिग्ध को हो सकती है लंबी जेल की सज़ा

    संदिग्ध हमलावर

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, संदिग्ध हमलावर रेयान वेस्ले राउथ (फ़ाइल फ़ोटो)

    पाम बीच काउंटी के स्टेट अटॉर्नी डेव एरोनबर्ग ने कहा है कि ट्रंप के ख़िलाफ़ जानलेवा हमले की साज़िश रचने वाले संदिग्ध के ख़िलाफ़ न्याय विभाग कई मामले दर्ज करेगा.

    हालांकि इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ संदिग्ध ने कोई गोली नहीं चलाई थी लेकिन एरोनबर्ग का कहना है कि संदिग्ध के ख़िलाफ़ जानलेवा हमले का मामला चलाया जाएगा.

    स्टेट अटॉर्नी ने एमएसएनबीसी से कहा है कि संदिग्ध रेयान वेस्ले राउथ ‘संभावित तौर पर अपना बहुत सारा समय जेल में’ बिताएगा.

    उन्होंने ये भी कहा है कि संदिग्ध को अतिरिक्त मामलों का सामना करना पड़ सकता है जिसमें कथित तौर पर सिक्योरिटी सर्विस एजेंट्स पर एके-47 राइफ़ल तान देना है. इस मामले में 15 साल तक की जेल हो सकती है.

  6. डॉक्टरों के प्रदर्शन में पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती, नबान्न अभियान में भी शामिल होंगे

    मिथुन चक्रवर्ती

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, डॉक्टरों के प्रदर्शन में अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती भी पहुंचे

    कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप-मर्डर मामले को लेकर डॉक्टरों के प्रदर्शन में अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती भी पहुंचे.

    मिथुन ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि ‘प्रदर्शनकारियों के साथ हम किसी भी तरह की चालाकी नहीं होने देंगे, इस मामले को (वो) हिला देना चाहते हैं, अभया (पीड़िता को दिया गया नाम) ज़िंदा रहेगी.’

    बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने घोषणा की है कि वो इस बार के नबान्न अभियान में मौजूद रहेंगे. ‘(आंदोलन) बीच में ख़त्म नहीं होगा, ये सीधा ऊपर जाकर ही ख़त्म होगा.’

    आरजी कर मेडिकल कॉलेज के एक्स प्रिंसिपल संदीप घोष की गिरफ़्तारी पर मिथुन ने कहा कि ये क़ानूनी मामला है और वो इस पर नहीं बोलेंगे.

  7. ट्रंप की हत्या के प्रयास के संदिग्ध रायन राउथ ने नहीं चलाई थी कोई गोली, थोड़ी देर में अदालत में पेशी

    पाम बीच काउंटी के शेरिफ़ रिक ब्रैडशॉ

    इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/Shutterstock

    इमेज कैप्शन, शेरिफ़ ब्रैडशॉ ने ये भी कहा कि जहां संदिग्ध को देखा गया था वहां बैकपैक के अंदर सिरेमिक टाइलें पाई गईं.

    फ़्लोरिडा की पाम बीच काउंटी के शेरिफ़ रिक ब्रैडशॉ ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रम्प पर हत्या के प्रयास में हिरासत में लिए गए संदिग्ध रायन राउथ ने गोल्फ कोर्स पर कोई गोली नहीं चलाई थी.

    फॉक्स न्यूज़ पर प्रसारित एक इंटरव्यू में ब्रैडशॉ ने कहा कि एक सीक्रेट सर्विस एजेंट ने झाड़ियों में एक राइफ़ल देखने के बाद गोलियां चला दीं. उन्होंने कहा कि ये मालूम नहीं है कि एजेंट की चलाई गोलियां कहां लगीं.

    राउथ पर आरोप है कि वे रविवार को एके-47 जैसी राइफ़ल के साथ फ्लोरिडा के 'ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ़ कोर्स' पर गए थे. अमेरिका की संघीय अपराध जांच एजेंसी एफ़बीआई ने गोल्फ़ कोर्स की झाड़ियों से हथियार, स्कोप, दो बैग और एक गो-प्रो कैमरा बरामद किया है.

    शेरिफ़ ब्रैडशॉ ने ये भी कहा कि जहां संदिग्ध को देखा गया था वहां बैकपैक के अंदर सिरेमिक टाइलें पाई गई हैं.

    सारी घटना के बारे में जानकारी देते हुए ब्रैडशॉ ने कहा, "हम कुछ ही देर में वहां पहुँच गए थे और पूरे घटनास्थल को हेलीकॉप्टरों से घेर लिया."

    ब्रैडशॉ ने कहा कि अधिकारी जिन सवालों का जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं उनमें से एक यह भी है कि 'संदिग्ध फ्लोरिडा में कहां रह रहा था और वह वहां कैसे पहुंचा.'

    58 साल के संदिग्ध, रायन वेसली राउथ को कुछ देर में अदालत में पेश किया जाएगा.

    बाइडन ने क्या कहा

    राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्रंप पर हत्या के दूसरे प्रयास के बाद पहली बार आज सुबह पत्रकारों से बात की.

    व्हाइट हाउस से निकलते समय राष्ट्रपति बाइडन ने कहा, "सीक्रेट सर्विस को और मदद की जरूरत है."

    उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें अभी तक रविवार की घटना की पूरी रिपोर्ट नहीं मिली है.

    राष्ट्रपति ने कहा कि वे शुक्रगुज़ार है कि ट्रंप को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

  8. ह्यू एडवर्ड्स को कोर्ट ने दी ये सजा, बच्चों की अश्लील तस्वीरें शेयर करने का है मामला

    ह्यू एडवर्ड्स

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ह्यू एडवर्ड्स

    बीबीसी न्यूज़ के पूर्व प्रेजेंटर ह्यू एडवर्ड्स को बच्चों की अश्लील तस्वीरें व्हॉट्सऐप पर दूसरे पुरुष से शेयर करने के मामले में सज़ा सुना दी गई है.

    एडवर्ड्स को छह महीने की जेल की सजा दी गई है, जिसे दो साल के लिए निलंबित रखा गया है. एडवर्ड्स तब तक जेल नहीं जाएगें जब तक कि वह इस अवधि के दौरान अपराध नहीं करते.

    इसके अलावा उनका नाम सात साल तक यौन अपराधियों के रजिस्टर में रहेगा और एडवर्ड्स को पुनर्वास की प्रक्रिया से गुज़रना होगा

    जुलाई में ह्यू एडवर्ड्स ने स्वीकार किया था कि उनके पास ऐसी 41 तस्वीरें थी जो कि उन्होंने व्हॉट्सऐप के माध्यम से शेय़र की थी. जिन बच्चों की तस्वीरें साझा की थी उनकी उम्र 13 से 15 के बीच थी.

    एडवर्ड्स के वकील ने कहा कि उन्हें अपनी गलती को लेकर खेद है. बीबीसी ने कहा कि ह्यू एडवर्ड्स ने बीबीसी ही नहीं दर्शकों को भी धोखा दिया.

  9. ‘दिनभर- पूरा दिन पूरी ख़बर’ सुमिरन और शाहिद के साथ

    दिनभर सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

    ट्रंप
    इमेज कैप्शन, गोल्फ़ खेलते समय ट्रंप पर संभावित जानलेवा हमले की कोशिश की गई, संदिग्ध हमलावर को किया गया गिरफ़्तार
  10. जम्मू कश्मीर के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, पवन खेड़ा बोले- कश्मीर का दिल जख्मों से भर गया है

    पवन खेड़ा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (फ़ाइल फ़ोटो)

    कांग्रेस पार्टी ने सोमवार जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए मेनिफेस्टो जारी किया है. इस दौरान कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दावा किया है कि कांग्रेस का हाथ जम्मू कश्मीर के हालात बदेलगा.

    पार्टी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणापत्र जारी करते हुए पवन खेड़ा ने कहा है कि पिछले 10 साल से कश्मीर की जो हालत हुई है, उससे कश्मीर का दिल जख्मों से भर गया है.

    पवन खेड़ा ने कहा, "जख्मों पर मरहम लगाने का वक़्त आ गया है. जम्मू-कश्मीर में एक लंबी रात ख़त्म होने वाली है और सुबह होने को है.

    पवन खेड़ा ने कहा, "यहां पिछले 10 साल से दिल्ली की एक ऐसी हुकूमत चल रही है, जिसमें लोगों की आवाज़ नहीं सुनी जा रही. इसी को ध्यान में रखते हुए 22 ज़िलों में हमारी टीम गई, लोगों से बात की और उसी के तहत हमारा मेनिफेस्टो तैयार किया गया."

    उन्होंने कहा, "ये मेनिफेस्टो सिर्फ एक कागज़ का पुलिंदा नहीं है. ये हमारी गारंटी है. ये हक़ की बात है, जिसे हम पूरा कर के देंगे."

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए एक दशक के बाद चुनाव हो रहा है. इसमें तीन चरणों में 18 और 25 सितम्बर और फिर एक अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.

  11. एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2024: भारत दक्षिण कोरिया को हराकर फ़ाइनल में पहुंचा, अब चीन से मुक़ाबला

    भारतीय हॉकी टीम ने दक्षिण कोरिया को हराया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारतीय हॉकी टीम ने दक्षिण कोरिया को हराया

    एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2024 के सेमीफाइनल में सोमवार को भारतीय टीम ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हरा दिया.

    भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल दागे. वहीं उत्तम सिंह और जरमनप्रीत सिंह ने एक-एक गोल किया. दक्षिण कोरिया के लिए यांग जिहुन ने एक गोल किया.

    भारतीय हॉकी टीम ने दक्षिण कोरिया को हराया

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, भारतीय हॉकी टीम ने दक्षिण कोरिया को हराया

    अब मंगलवार को भारत का फ़ाइनल मुक़ाबला चीन से होगा. इससे पहले चीन पाकिस्तान को 2-0 से हराकर फ़ाइनल में पहुंचा है. भारत दक्षिण कोरिया से पहले पाकिस्तान, चीन, जापान और मलेशिया को हरा चुका है.

    इस प्रतियोगिता में भारत अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है.

  12. मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने कहा- हर क्षेत्र में नाकाम

    सुप्रिया श्रीनेत

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए (फाइल फोटो)

    कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कहा है कि प्रधानमंत्री के पास किसी भी समस्या का हल नहीं है.

    सोमवार को कांग्रेस की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "ये 100 दिन देश की अर्थव्यवस्था, किसानों, युवाओं, महिलाओं, इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे और संस्थाओं पर बहुत भारी पड़े हैं."

    उन्होंने कहा, "इन 100 दिनों ने साबित कर दिया है कि नरेंद्र मोदी के पास किसी भी समस्या का कोई समाधान और विज़न नहीं है. समस्याओं से मुंह मोड़ना और लड़ाई छोड़कर भाग जाने की पुरानी आदत आज भी बरक़रार है."

    सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के दौरान अपने 100 दिन के प्लान का ज़िक्र किया करते थे, लेकिन आज उनके सामने नाकामियों का एक पुलिंदा खड़ा है. हमारा सवाल है कि क्या प्लान है. प्लान ये है कि आप बैसाखियों पर खड़े हैं."

    '"रेल ध्वस्त है, महिला असुरक्षित है और बेरोज़गारी चरम छू रही है. ये आपका रिपोर्ट कार्ड है."

    नरेंद्र मोदी ने 9 जून 2024 को लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है. इस सरकार में बीजेपी के पास लोकसभा में 240 सांसद हैं. साल 2014 के बाद बीजेपी को पहली बार अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है.

  13. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों को 5 बजे मिलने के लिए बुलाया, क्या कहा?, सलमान रावी, बीबीसी संवाददाता

    ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, ममता बनर्जी ने डॉक्टरों को मिलने के लिए बुलाया (फ़ाइल फोटो)

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टरों को एक बार फिर वार्ता के लिए बुलाया है. इस बात की जानकारी राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत ने पश्चिम बंगाल 'जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट' को 'ईमेल' के ज़रिए दी है.

    मेल में पंत ने जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर आने को कहा है. उन्होंने लिखा है कि बैठक 5 बजे होगी और डॉक्टर 15 मिनट पहले वहां पहुंच जाएं.

    पंत ने लिखा है, “ये पांचवीं और अंतिम बार है जब हम आपको मुख्यमंत्री से चर्चा करने बुला रहे हैं ताकि खुले मन से वार्ता हो सके.”

    लेकिन पंत ने स्पष्ट कर दिया है कि मुख्यमंत्री की इस मुलाक़ात की 'लाइव स्ट्रीमिंग' नहीं होगी और न ही 'वीडियोग्राफी'.उन्होंने कहा कि बैठक के मिनट्स डॉक्टरों के प्रतिनिधियों से साझा किए जाएंगे.

    शनिवार को भी ममता बनर्जी की तरफ़ से डॉक्टरों को उनके आवास पर आकर आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले में चर्चा करने को बुलाया गया था.

    डॉक्टरों के प्रतिनिधि उनके आवास पर गए भी थे, लेकिन वो मुख्यमंत्री के साथ चर्चा के लाइव प्रसारण की मांग पर अड़े रहे. इस वजह से ये बैठक नहीं हो सकी थी.

    पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत और राज्य की मुख्य सचिव नंदिनी चक्रवर्ती

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत और राज्य की मुख्य सचिव नंदिनी चक्रवर्ती शनिवार को प्रदर्शनारी डॉक्टरों को बातचीत के लिए समझाते हुए

    पंत का कहना है कि ये राज्य सरकार की तरफ़ से अंतिम प्रयास है. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई को अब तक मामले में हुई जांच की प्रगति की रिपोर्ट पेश करनी है.

    इस महीने की 9 तारीख को मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई वाली सुप्रीम कोर्ट के तीन सदस्यों वाली खंडपीठ ने डॉक्टरों को काम पर वापस लौटने का अनुरोध किया था.

    कोर्ट ने कहा था कि डॉक्टर हड़ताल ख़त्म कर काम पर वापस लौटते हैं तो उनपर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी, लेकिन आंदोलन कर रहे डॉक्टर काम पर वापस नहीं लौटे.

    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी डॉक्टरों को आश्वासन दिया है कि अगर वो काम पर लौट आते हैं तो उनके ख़िलाफ़ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी, लेकिन डॉक्टर अपनी पांच सूत्री मांगों पर अड़े हैं, जिसमे मुख्य तौर पर कोलकाता पुलिस के आयुक्त और दो पुलिस उपायुक्तों को हटाने की मांग शामिल है.

    इसके अलावा वो राज्य के स्वास्थ्य निदेशक को भी हटाए जाने की मांग कर रहे हैं. इस मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है. कोलकाता के हाई कोर्ट ने सीबीआई को ज़िम्मा इस लिए सौंपा था क्योंकि कोलकाता पुलिस पर मामले को दबाने और घटना स्थल के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगे थे.

    बलात्कार और ह्त्या के मामले में सीबीआई ने अभी तक तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है, जिसमे मुख्य अभियुक्त संजय राय, आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और टाला थाना के प्रभारी अभिजीत मंडल शामिल हैं.

  14. अमित शाह कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को लेकर क्या बोले?

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, @BJP4India

    इमेज कैप्शन, अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में की चुनावी रैली

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में चुनावी रैली में कहा है कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस आपके (आम लोगों) के लिए कुछ नहीं करेगी.

    अमित शाह ने कहा, "हमने 90 के दशक में आतंकवाद के दिन देखे.चंद्रकात शर्मा हो या परिहार बंधु हो, सभी ने कुर्बानी दी. मैं सभी शहीद भाइयों को याद करते हुए वाद करता हूं कि आतंकवाद को इतने नीचे दफन करेंगे कि कभी बाहर नहीं आएगा."

    उन्होंने कहा, "अभी 90 की तरह प्रयास हो रहे हैं कि आतंकवाद को फिर से मजबूत किए जाए. कांग्रेस और एनसी की सरकार आएगी तो आतंकवादियों को छोड़ देंगे."

    जम्मू कश्मीर में एक दशक बाद विधानसभा चुनाव हो रहे है. इसके लिए सभी दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी ताक़त लगा दी है. इसी सिलसिले में अमित शाह भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

  15. पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ़्ती ने कहा- घबराए हुए हैं उमर अब्दुल्लाह

    पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ़्ती

    इमेज स्रोत, @ANI

    इमेज कैप्शन, पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ़्ती

    जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों के शुरू होने से पहले राजनीतिक हलचल और बयानबाज़ी शुरू हो गई है.

    अब पीडीपी की नेता और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती की बेटी इल्तिजा मुफ़्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रहे उमर अब्दुल्लाह पर बयान दिया है.

    इससे पहले उमर अब्दुल्लाह ने पीडीपी के बारे में कहा था कि उसने राज्य के लिए कुछ नहीं किया.

    उनके इसी बयान का जवाब देते हुए इल्तिजा मुफ़्ती ने कहा, “वे परेशान और घबराए हुए हैं, तभी वे दो-दो जगहों से चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.”

    जम्मू कश्मीर के इस विधानसभा चुनाव में इल्तिजा मुफ़्ती, अपनी मां महबूबा मुफ़्ती की सीट से चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि आज कश्मीर के नौजवानों सहित सभी लोग पीडीपी से जुड़ रहे हैं और उसके साथ आ रहे हैं.

    केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए इल्तिजा मुफ़्ती ने कहा कि, दिल्ली की सरकार कश्मीर के लोगों को उनकी ज़मीनों, नौकरियों और मुद्दों से बेदख़ल करने की कोशिश कर रही है.

  16. नमस्कार!

    अब तक बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक दिन की अहम ख़बरें पहुंचा रहे थे. अभी से देर रात तक इस पेज के ज़रिए बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान आप सभी तकअहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    आप हमारी वेबसाइट की कुछ अहम ख़बरों को यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

    पिछले हफ़्ते केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया था, ''मुझसे किसी नेता ने कहा कि अगर आप प्रधानमंत्री बनते हैं तो हम लोग आपका समर्थन करेंगे.'' इससे जुड़ी पूरी ख़बर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    बीजेपी कश्मीर घाटी की 47 सीटों में से केवल 19 पर ही उम्मीदवार क्यों उतार पाई. पूरी ख़बर जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    अरविंद केजरीवाल के इस्तीफ़े के बाद दिल्ली में मुख्यमंत्री की कमान किसे मिलेगी? इस बारे में जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

  17. ममता बनर्जी ने जूनियर डॉक्टरों को बातचीत के लिए फिर बुलाया, कहा- ये आख़िरी कोशिश है

    ममता बनर्जी (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ममता बनर्जी (फ़ाइल फ़ोटो)

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टरों को एक बार फिर से सोमवार को बातचीत के लिए बुलाया है.

    ये जानकारी राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत ने पश्चिम बंगाल 'जूनियर डॉक्टर्स फ़्रंट' को ईमेल के ज़रिए दी है.

    मेल में पंत ने जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री के कालीघाट स्थित आवास पर आने को कहा है. उन्होंने लिखा है कि बैठक 5 बजे होगी और डॉक्टर 15 मिनट पहले वहाँ पहुँच जाएँ.

    पंत ने लिखा है, “ये पांचवीं और अंतिम बार है जब हम आपको मुख्यमंत्री से चर्चा करने बुला रहे हैं ताकि खुले मन से वार्ता हो सके.”

    लेकिन पंत ने स्पष्ट कर दिया है कि मुख्यमंत्री की इस मुलाक़ात की 'लाइव स्ट्रीमिंग' नहीं होगी और न ही 'वीडियोग्राफी' होगी.

    उन्होंने कहा कि बैठक के मिनट्स डॉक्टरों के प्रतिनिधियों से साझा किए जाएंगे.

    शनिवार को भी ममता बनर्जी की तरफ़ से डॉक्टरों को उनके आवास पर आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले में चर्चा करने को बुलाया गया था.

    डॉक्टरों के प्रतिनिधि उनके आवास पर गए भी थे लेकिन वे मुख्यमंत्री के साथ चर्चा के लाइव प्रसारण की मांग पर अड़े रहे. जिस वजह से मीटिंग नहीं हो पाई थी.

    पंत का कहना है कि ये राज्य सरकार की तरफ़ से “अंतिम प्रयास” है. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई को अब तक मामले में हुई जांच की प्रगति की रिपोर्ट पेश करनी है.

  18. शंघाई से टकराया बेबिनका, पिछले 75 सालों का सबसे भीषण तूफ़ान

    शंघाई से टकराया 'बेबिनका तूफ़ान'

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ये तस्वीर शंघाई में तूफ़ान आने के बाद की है.

    चीन के शंघाई के तटीय इलाके से ‘बेबिनका तूफ़ान’ सोमवार को टकराया है.

    चीन की सरकारी मीडिया का कहना है कि यह पिछले 75 सालों में शंघाई से टकराने वाले सबसे भीषण तूफ़ान है.

    इस तूफ़ान की वजह से शंघाई में हज़ारों की तादाद में लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है.

    चीन के मौसम विभाग ने बताया कि बेबिनका तूफ़ान सोमवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे (स्थानीय समयनुसार) शंघाई के तटीय इलाके लिनगैंग से टकराया.

    स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि सावधानी के लिहाज से रविवार की शाम को ही लगभग चार लाख से भी ज़्यादा लोगों को महानगर के इलाके से बाहर निकाल दिया गया था.

    इसके अलावा चोनगामिंग ज़िले से भी नौ हज़ार लोगों भी बाहर निकाला गया है. चोनगामिंग यांग्से नदी के मुहाने पर स्थित द्वीप है और शंघाई का ही एक हिस्सा है.

    इस तूफ़ान की वजह से चीन में सैकड़ों उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा हाईवे भी बंद कर दिए गए हैं.

  19. अरविंद केजरीवाल के इस्तीफ़े पर सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा?

    प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान सौरभ भारद्वाज

    इमेज स्रोत, @AamAadmiParty

    इमेज कैप्शन, प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान सौरभ भारद्वाज

    दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को अरविंद केजरीवाल के इस्तीफ़े को लेकर प्रेस कॉन्फ़्रेंस की.

    प्रेस कॉन्फ़्रेस में सौरभ भारद्वाज ने कहा, “रविवार को ये फ़ैसला (इस्तीफ़े का) मुख्यमंत्री जी ने जनता के बीच में रखा है. कल रविवार था और आज ईद की छुट्टी है. लिहाजा मंगलवार को मुख्यमंत्री अपना इस्तीफ़ा सौंपेंगे.”

    सौरभ भारद्वाज ने बताया, ''जैसे ही इस्तीफ़ा मंजूर होगा, उसके बाद विधायक दल की बैठक होगी. विधायक दल अपना नेता चुनेंगे. चुने गए नेता उपराज्यपाल के ज़रिए सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. जब बुलावा आएगा तब शपथ लेंगे. मुझे लगता है कि एक हफ़्ते के भीतर ही ये सारी प्रक्रिया पूरी हो जानी चाहिए.''

    अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिया था इस्तीफ़ा

    रविवार को अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने इस्तीफ़े का एलान कर दिया था.

    उन्होंने कहा था, ''मैं जनता के बीच में जाऊंगा, गली-गली में जाऊंगा, घर-घर जाऊंगा और जब तक जनता अपना फ़ैसला न सुना दे कि केजरीवाल ईमानदार है तब तक मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा.”

    केजरीवाल के इस फ़ैसले को बीजेपी ने एक पीआर स्टंट बताया था. वहीं दिल्ली के सीएम ने अगले साल फ़रवरी के बजाय इसी साल नवंबर में दिल्ली का विधानसभा चुनाव कराने की मांग की थी.

  20. राहुल गांधी पर रवनीत सिंह बिट्टू का बयान, कांग्रेस ने बताया शर्मनाक

    रवनीत सिंह बिट्टू (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, रवनीत सिंह बिट्टू (फ़ाइल फ़ोटो)

    कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बीजेपी नेता और केंद्र सरकार में मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बयान पर प्रतिक्रिया दी है.

    रवनीत सिंह बिट्टू ने रविवार को बिहार के भागलपुर में राहुल गांधी को “देश का सबसे बड़ा दुश्मन और आतंकवादी” कहा था.

    उनके इस बयान पर प्रमोद तिवारी ने कहा, "शर्म आती है मुझे यह कहते हुए कि मोदी सरकार में इतना घटिया बयान देने वाला आदमी कैबिनेट मैं मौजूद है."

    रवनीत सिंह बिट्टू पर आरोप लगाते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा, “ये जयचंद की तरह हैं. उनको कुछ कीमत दे दो और गद्दारी करा दो. राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी का शरीर छलनी हुआ था. राहुल गांधी के पिता के टुकड़े हो गए ताकि देश के टुकड़े ना हों. राहुल गांधी ने आतंकवाद की पीड़ा क्या होती है, इसे झेला है.”

    रवनीत सिंह बिट्टू ने क्या कहा था

    रविवार को बिहार के भागलपुर में रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा था, “राहुल गांधी हिंदुस्तानी नहीं हैं. उन्होंने ज़्यादातर वक़्त देश के बाहर बिताया है. मेरे ख्याल से उनको देश से बहुत ज़्यादा प्यार नहीं है.”

    बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी पर देश को बाँटने का आरोप भी लगाया.

    उन्होंने कहा, “वे सिखों को बाँटने की कोशिश कर रहे हैं. अगर देश का नंबर वन आतंकवादी कोई है जिसे पकड़ने के लिए इनाम होना चाहिए या जिसे देश का सबसे बड़ा दुश्मन कहना चाहिए.. वो आज राहुल गांधी हैं.”