You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

ममता बनर्जी ने कहा- मैं इस्तीफ़ा देने के लिए तैयार हूं

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के रेप और हत्या के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपने पद से इस्तीफ़ा देने के लिए तैयार हैं.

सारांश

  • सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है, वह 72 साल के थे.
  • मलेशिया के कई शेल्टर होम में यौन शोषण का आरोप, पुलिस ने 402 नाबालिगों को किया रेस्क्यू
  • मध्य प्रदेश: दतिया में दीवार ढहने से सात लोगों की हुई मौत, दो लोग हुए घायल
  • अमेरिका और ब्रिटेन के विदेश सचिव यूक्रेन पहुंचे, 60 करोड़ पाउंड की मदद का एलान
  • हरियाणा विधानसभा चुनाव: आम आदमी पार्टी ने पांचवीं सूची की जारी, नौ लोगों को दिया टिकट
  • अमित शाह ने कांग्रेस पर आरक्षण ख़त्म करने की मंशा का आरोप लगाया

लाइव कवरेज

संदीप राय, अदिति शर्मा और सौरभ यादव

  1. भारतीय समयानुसार रात के 10 बज रहे हैं. अब इस लाइव पेज को यहीं विराम देने का वक़्त आ गया है, मुझे यानी सौरभ यादव को अनुमति दीजिए.

    लेकिन जाते-जाते आपको आज की बड़ी ख़बरों से रू-ब-रू करा देते हैं. आप इन ख़बरों को नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

    आधी सदी तक कम्युनिस्ट रहने के बावजूद सीताराम येचुरी के बारे में कुछ भी सिद्धांतवादी या हठधर्मी नहीं था. उन्होंने 1975 में कम्युनिस्ट पार्टी जॉइन की. इसी साल देश में इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी की घोषणा और येचुरी को जेल जाना पड़ा. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार रात भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के दिल्ली स्थित आवास पर आयोजित गणेश पूजा में भाग लिया, जिस पर छिड़ा विवाद. इस मामले की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

    सीताराम येचुरी का निधन, सीपीएम महासचिव का दिल्ली के एम्स में चल रहा था इलाज. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    आयुष्मान भारत: 70 साल से अधिक उम्र वालों के मुफ़्त इलाज की स्कीम की ख़ास बातें. पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

  2. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने कहा कि वह ममता बनर्जी का करेंगे सामाजिक रूप से बहिष्कार

    पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने एक वीडियो संदेश में राज्य की कानून व्यवस्था और शासन पर गंभीर सवाल उठाए हैं.

    राज्यपाल ने कहा है, “बंगाल समाज के साथ एकजुटता दिखाते हुए मैं यह संकल्प लेता हूं कि मैं मुख्यमंत्री का सामाजिक रूप से बहिष्कार करूंगा.”

    उन्होंने कहा है, “सामाजिक बहिष्कार का मतलब है कि मैं मुख्यमंत्री के साथ कोई सार्वजनिक मंच साझा नहीं करूंगा और मैं ऐसे किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग नहीं लूंगा जिसमें मुख्यमंत्री शामिल हो.”

    इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को वार्ता के लिए बुलाया था. लेकिन डॉक्टर बैठक के लाइव प्रसारण की जिद को लेकर वार्ता में शामिल नहीं हुए थे.

    जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस वार्ता की थी.

    ममता बनर्जी ने कहा था, "मेरा और मेरी सरकार का काफी अपमान किया गया है. इस बारे में कुप्रचार किया गया है. आम लोग इसका रंग नहीं देख सके हैं. मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं. उनको न्याय नहीं कुर्सी चाहिए. उम्मीद है कि लोग इस बात को समझेंगे."

  3. एनएसए अजित डोभाल की रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात, पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे पर हुई बात

    भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने सेंट पीटर्सबर्ग में मुलाकात की.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ हुई बैठक के बारे में अजित डोभाल ने राष्ट्रपति पुतिन को जानकारी दी है.

    अजित डोभाल ने राष्ट्रपति पुतिन से कहा है, “प्रधानमंत्री मोदी अपनी यूक्रेन की यात्रा और राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ हुई बैठक के बारे में आपको बताना चाहते थे.”

    प्रधानमंत्री यह चाहते थे, “मैं खासतौर से और निजी तौर पर आकर यूक्रेन के साथ हुई वार्ता के बारे में आपको जानकारी दूं.”

    अजित डोभाल ने कहा, "बहुत ही क्लोज फारमेट बातचीत हुई थी. वहां पर सिर्फ दोनों देशों के नेता थे. राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ दो अन्य लोग थे और प्रधानमंत्री मोदी के साथ मैं वहां पर मौजूद था."

  4. ममता बनर्जी ने कहा- मैं इस्तीफ़ा देने के लिए तैयार हूं, प्रभाकर मणि तिवारी, कोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिए

    कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के रेप और हत्या के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपने पद से इस्तीफ़ा देने के लिए तैयार हैं.

    आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के विरोध में बीते 32 दिनों से आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टरों का 32 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सरकार के बुलावे पर सचिवालय पहुंचा था.

    डॉक्टरों की जिद थी कि बैठक का लाइव प्रसारण किया जाए और ये मांग पूरी न होने के कारण मुख्यमंत्री के साथ प्रदर्शनकारियों की मुलाकात नहीं हो पाई.

    सरकार का कहना है कि बैठक की वीडियो रिकार्डिंग तो हो सकती है. लेकिन यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन होने की वजह से इसका लाइव प्रसारण नहीं किया जा सकता.

    सचिवालय में जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के लिए करीब दो घंटे इंतजार करने के बाद ममता बनर्जी ने पत्रकारोंं से बात की.

    ममता बनर्जी ने कहा, "मेरा और मेरी सरकार का काफी अपमान किया गया है. इस बारे में कुप्रचार किया गया है. आम लोग इसका रंग नहीं देख सके हैं. मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं. उनको न्याय नहीं कुर्सी चाहिए. उम्मीद है कि लोग इस बात को समझेंगे."

    मुख्यमंत्री ने दावा किया, " प्रतिनिधिमंडल में शामिल ज्यादातर लोग बैठक में शामिल होने के इच्छुक थे. लेकिन उनको बाहर से समझौता नहीं करने का निर्देश मिला है. दो-तीन लोग बैठक के लिए तैयार नहीं हुए. मैं डॉक्टरों से काम पर लौटने का अनुरोध करती हूं."

    ममता बनर्जी ने कहा, “जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन के कारण अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और सात लाख लोग इलाज से वंचित हो गए हैं. इससे शर्मनाक कुछ और नहीं हो सकता.”

    इसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें कहा गया, "मुख्यमंत्री ने हमें गलत समझा है. हम यहां कुर्सी के लिए नहीं बल्कि न्याय की मांग में आए हैं. हम बातचीत करने के लिए ही आए थे. लेकिन मुख्यमंत्री की टिप्पणी से हम हताश हैं. फिर भी हमने उम्मीद नहीं छोड़ी है और बातचीत के लिए तैयार हैं."

  5. रूस की सेना में भर्ती हुए भारतीयों पर विदेश मंत्रालय ने क्या कहा

    रूस की सेना में भर्ती हुए भारतीय नागरिकों को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी साझा की है.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है, "हमने रूस के सामने इस मुद्दे को उठाया है. जुलाई में जब प्रधानमंत्री ने रूस की यात्रा की थी तब उन्होंने इस मुद्दे पर राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत की थी."

    उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री के दौरे के बाद से 35 भारतीयों को रूस की सेना से डिस्चार्ज किया गया है. उनकी यात्रा से पहले जुलाई में 10 भारतीयों को डिस्चार्ज किया गया था. इस प्रकार अब तक कुल 45 भारतीयों को रूस की सेना से डिस्चार्ज किया जा चुका है.

    रणधीर जायसवाल ने कहा है कि उनमें कुछ भारत वापस आ चुके हैं. उनमें छह लोग दो दिन पहले ही वापस आए हैं.

    उन्होंने कहा, "रूस की सेना में अभी भी 50 के करीब भारतीय काम कर रहे हैं. उनको डिस्चार्ज कराने की हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं."

  6. सीताराम येचुरी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

    भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया है.

    वह दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे. आज दोपहर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीताराम येचुरी के निधन पर दुख ज़ाहिर करते हुए उन्हें वामपंथी दलों का अग्रणी नेता बताया है.

    पीएम मोदी ने लिखा, "येचुरी को सभी राजनीतिक दलों से संपर्क बनाए रखने की उनकी क्षमता के लिए जाना जाता था. उन्होंने एक सांसद के तौर पर भी अपनी अलग छाप छोड़ी. इस शोक की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ है. "

    गृह मंत्री अमित शाह नेलिखा है, "पूर्व राज्यसभा सांसद और सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी जी के निधन से दुख हुआ है. उनके चले जाने से राजनीति को नुकसान हुआ है. मैं उनके परिवार के सदस्यों और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उनके परिवार को इस मुश्किल की घड़ी में शक्ति प्रदान करें."

  7. मंगेश यादव के एनकाउंटर पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने क्या बताया

    सुल्तानपुर में हुए एनकाउंटर के बाद छिड़े विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है, "प्रदेश की पुलिस ने अपने हर ऑपरेशन में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का शत प्रतिशत पालन किया है."

    उन्होंने कहा है, “उत्तर प्रदेश पुलिस के ऊपर किसी भी प्रकरण में किसी भी संवैधानिक संस्था की ओर से उगली नहीं उठाई गई है.”

    प्रशांत कुमार ने कहा है कि इस लूट के प्रकरण में शत प्रतिशत सोने की बरामदगी की जा चुकी है.

    उन्होंने कहा है कि किसी भी घटना में पुलिस का प्रथम उद्देश्य घटना की जानकारी सामने लाना है और उस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ना होता है.

    प्रशांत कुमार ने कहा है कि जब भी पुलिस कोई कार्रवाई करती है तो उस दौरान बदमाशों की तरफ से भी फायरिंग पुलिस पर की जाती है.

    उन्होंने कहा है कि ऐसी स्थिति में कार्य के हित में जो ऑपरेशन होते हैं उन चीजों के बारे में तरह-तरह की भ्रांतियां लोगों की तरफ से फैलाई जाती हैं.

    डीजीपी ने कहा, “अपराध के प्रति विभाग की और शासन की जीरो टॉलरेंस की नीति है.”

    इससे पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सवाल उठाए थे.

    उन्होंने कहा था, “नकली एनकाउंटर रक्षक को भक्षक बना देते हैं. समाधान नकली एनकाउंटर नहीं, असली क़ानून-व्यवस्था है. भाजपा राज अपराधियों का अमृतकाल है.”

    अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी को घेरा था. उन्होंने कहा था, "आपसी मुठभेड़ में डकैत मारा जा रहा है तो समाजवादी पार्टी को बुरा लग रहा है."

  8. मध्य प्रदेश: दतिया में दीवार ढहने से 7 लोगों की हुई मौत, डीएम ने क्या बताया

    मध्य प्रदेश के दतिया में एक पुराने क़िले की दीवार ढहने से नौ लोग दब गए थे, जिसमें से सात लोगों की मौत हो गई है जबकि दो लोगों को बचा लिया गया है.

    दतिया के जिलाधिकारी संदीप माकिन ने मामले की पूरी जानकारी दी है.

    जिलाधिकारी ने बताया है कि गुरुवार यानी आज सुबह लगभग चार बजे यहां पिछले 36 घंटे से हो रही बरसात के कारण क़िले की दीवार ढह गई जिसके नीचे एक ही परिवार के नौ सदस्य दब गए थे.

    उन्होंने बताया है कि स्थानीय लोगों ने दो सदस्यों को तुरंत मलबे से बाहर निकाल लिया था. उनको अस्पताल पहुंचाया गया और ये दो लोग अभी सुरक्षित हैं.

    जिलाधिकारी ने बताया है कि घटनास्थल तक पहुंच पाने के लिए रास्ता चौड़ा न होने के कारण जेसीबी और पोकलैंड मशीनें वहां नहीं पहुंच पाई थींं.

    उन्होंने बताया है कि दोपहर तक सात शवों को बाहर निकाल लिया गया था.

    वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है.

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा है, “दतिया में राजगढ़ किले की पुरानी दीवार ढहने से कई अनमोल जिंदगियों की मृत्यु का समाचार अत्यंत ही पीड़ादायी है. दुःख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं.”

    मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ़ तथा जिला प्रशासन की टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था, लेकिन संकरा रास्ता होने की वजह से अथक प्रयासों के बावजूद भी इन अनमोल जिंदगियों को बचाया नहीं जा सका.

    उन्होंने कहा है, “मृतकों के परिवारजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.”

  9. हॉकी: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने दक्षिण कोरिया को 3-1 से हराया

    चीन में खेली जा रही है हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने दक्षिण कोरिया को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है.

    भारत और दक्षिण कोरिया के बीच खेले गए इस मैच में भारत की तरफ से पहला गोल अरिजीत सिंह ने किया उसके बाद हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर में एक और गोल दाग दिया.

    भारत की ओर से तीसरा गोल भी हरमनप्रीत सिंह ने 43वें मिनट में दागा था.

    कोरिया के खिलाफ भारत की यह जीत इस एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार चौथी जीत है.

    भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा.

    इससे पहले भारत ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में चीन को 3-0, जापान को 5-0 औक मलेशिया को 8-1 से हराया था.

  10. मलेशिया के कई शेल्टर होम में यौन शोषण का आरोप, पुलिस ने 402 नाबालिगों को किया रेस्क्यू, केली एनजी, बीबीसी न्यूज़

    मलेशिया में पुलिस ने बुधवार को 402 नाबालिगों को शेल्टर होम्स से रेस्क्यू किया है.

    आरोप है कि इन शेल्टर होम्स में नाबालिग बच्चों और किशोरों का यौन शोषण हुआ है. पीड़ितों की उम्र एक से 17 साल के बीच है.

    पुलिस ने सेलंगोर और नेगेरी सेम्बिलन राज्य के ऐसे 20 वेलफेयर होम्स में छापे मारे.

    इस मामले में 171 संदिग्धों को गिरफ़्तार कर लिया गया है. जिसमें धार्मिक गुरु और केयरटेकर शामिल हैं.

    पत्रकारों से बातचीत में पुलिस इंस्पेक्टर जनरल रज़ारुद्दीन हुस्सैन ने बताया कि आरोप है कि पीड़ितों को अलग-अलग ढंग से प्रताड़ित किया गया है.

    उनका यौन शोषण हुआ है. कथित तौर पर इन शेल्टर होम्स के तार एक इस्लामिक संस्था से जुड़े हैं.

    अभी के लिए पीड़ितों को कुआलालंपुर के पुलिस सेंटर में रखा जाएगा और उनका हेल्थ चेकअप होगा.

  11. नमस्कार!

    अब तक बीबीसी संवाददाता संदीप राय और अदिति शर्मा इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक दिन की अहम ख़बरें पहुंचा रहे थे. लेकिन अब से इस पेज के ज़रिए बीबीसी संवाददाता सौरभ यादव अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    आप हमारी वेबसाइट की कुछ अहम ख़बरों को यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

    इस साल अप्रैल और मई में हुए लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर में क़रीब 58 फ़ीसदी वोटिंग हुई थी, जो एक रिकॉर्ड था. इसी महीने के अंत में यहां विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. ज़मीन पर क्या हैं हालात, पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें.

    अक्टूबर महीने में दुर्गा पूजा के दौरान पश्चिम बंगाल के लोगों को उनकी पसंदीदा मछली हिल्सा की कमी का सामना करना पड़ सकता है. हिल्सा मछली का सबसे बड़ा उत्पादक देश बांग्लादेश से हिल्सा मछली भारत नहीं आ पाएगी क्योंकि वहाँ प्रतिबंध को और कड़ा कर दिया गया है. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    अमेरिका की उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस जब पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से पहली बार मंगलवार को मुख़ातिब हुईं तो ट्रंप ने उनके पिता को मार्क्सवादी बताया. क्या है कमला हैरिस के पिता का इतिहास, पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    हरियाणा में लिंगानुपात यानी पुरुषों के मुक़ाबले महिलाओं की कम तादाद पर अलग-अलग मंचों से अक्सर चर्चा होती है लेकिन यह मुद्दा चुनाव में नज़र नहीं आता है. जबकि भारत सरकार ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना की शुरुआत भी इसी राज्य से की थी. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  12. इंदौर में 2 आर्मी अफ़सरों के साथ लूटपाट और महिला मित्र से रेप का आरोप, दो अभियुक्त गिरफ़्तार

    इंदौर के महू में सेना के दो युवा अधिकारियों के साथ मारपीट, लूट और महिला मित्रों के साथ कथित रेप की घटना के संबंध में दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है.

    घटना मंगलवार रात की है, जब ये अफ़सर इंदौर से 50 किलोमीटर दूर जाम गेट के नज़दीक एक आर्मी फ़ायरिंग रेंज में अपनी दो महिला मित्रों के साथ घूमने गए हुए थे.

    इंदौर रूरल की एसपी हितिका वसाल ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “पुलिस को कल इस घटना की सूचना मिली थी. चार लोग देर रात को आर्मी का जो फ़ायरिंग रेंज है, वहां गए थे. जिसमें से दो लोगों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट हुई. अन्य दो लोगों को 10 लाख़ रुपये लाने के लिए भेज दिया गया.”

    उन्होंने कहा, “फ़रियादी ने ये बताया है कि जिस महिला मित्र को वहां रोका गया था, उसे बदमाश साइड में लेकर गए. फिर उस महिला की चीखें सुनाई पड़ीं. फ़रियादी को ये आशंका है कि महिला के साथ रेप हुआ है.”

    उन्होंने बताया, “पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस की गाड़ी को देखकर बदमाश वहां से भाग गए थे. पुलिस की 10 टीमें इस केस में लगातार पूछताछ कर रही हैं.”

    एसपी वसाल ने कहा, “इसमें कुल 6 अभियुक्त हैं जिनकी पहचान हो चुकी है. दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया गया है. बाकी चार को पकड़ने की कोशिश लगातार जारी है. लड़की का बयान दर्ज होना अभी बाकी है. जैसे ही वो होता है, हम आगे की कार्रवाई करेंगे.”

  13. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत को लेकर ये फ़ैसला क्यों किया

  14. शेयर बाज़ार में करोड़ों के ट्रेडिंग स्कैम का मामला: असम की अभिनेत्री समेत दो गिरफ़्तार

    शेयर बाज़ार में करोड़ों रुपये की ट्रेडिंग से जुड़ी धांधली के आरोप में असम पुलिस ने अभिनेत्री सुमी बोरा और उनके पति तार्किक बोरा को गिरफ़्तार किया है.

    सुमी वोरा असम की चर्चित अभिनेत्री, कोरियोग्राफ़र और सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर हैं. उनके पति तार्किक फ़ोटोग्राफ़र हैं.

    द असम ट्रिब्यून ने कुछ मीडिया रिपोर्टों के हवाले से कहा है कि यह दंपती पुलिस के सामने समर्पण करने के लिए जा रही थी.

    असम डीजीपी जीपी सिंह ने इस सफलता के लिए एसटीएफ़ को बधाई दी है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, 2000 करोड़ रुपये के ट्रेडिंग स्कैम में 10 दिन तक फ़रार रहने के बाद दोनों ने आत्मसमर्पण कर दिया.

    डिब्रूगढ़ एसपी वीवी राकेश रेड्डी ने पत्रकारों को बताया, “एसटीएफ़ टीम ने सुमी और तार्किक को हिरासत में लेकर उन्हें डिब्रूगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया है.”

    उन्होंने कहा, “हम उनसे पूछताछ करेंगे और उनका विस्तृत बयान लेंगे...इस मामले में हम क़ानूनी प्रक्रिया का पालन करेंगे. इसके बाद पता चलेगा कि इसमें क्या-क्या हुआ है.”

    मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि इस घोटाले में हज़ारों निवेशक प्रभावित हुए हैं. इसमें संलिप्त कई लोग अब भी गिरफ़्त से बाहर हैं.

    द असम ट्रिब्यून के अनुसार, इसी तरह एक अभियुक्त मैनाओ ब्राह्मा पर आरोप है कि उन्होंने बाक्सा में 8,000 ग्रामीणों को धोखा दिया.

    असम में हुए ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले की गूंज राजनीति गलियारे में भी हो रही है और विधानसभा में विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया ने इस घोटाले के संबंध में गिरफ़्तार लोगों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.

  15. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: श्रीनगर में क्या है माहौल

  16. बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया की तबीयत ख़राब, अस्पताल में भर्ती

    बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

    उनके निजी चिकित्सक प्रोफ़ेसर जाहिद हुसैन ने बीबीसी बांग्ला से कहा, "चूंकि बेग़म ज़िया बीमार थीं, इसलिए उन्हें मेडिकल बोर्ड की सलाह पर नियमित जांच और करीबी निगरानी के लिए कल रात अस्पताल ले जाया गया और बाद में भर्ती कराया गया."

    उन्होंने कहा कि रात में कुछ परीक्षण के बाद सुबह ख़ालिदा ज़िया के स्वास्थ्य की भी जांच की गई.

    बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी अध्यक्ष 79 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया लंबे समय से डायबीटीज़, लीवर सिरोसिस, हृदय रोग, फेफड़े और किडनी और गठिया जैसी कई बीमारियों से पीड़ित हैं.

    बीते दिनों बांग्लादेश में चल रहे सत्ता विरोधी आंदोलन और राजनीतिक उठापटक के बीच शेख़ हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा देकर देश छोड़ दिया.

    इसके बाद अंतरिम सरकार ने ख़ालिदा ज़िया को जेल से रिहा करने का आदेश दिया था.

    जेल से रिहा होने के बाद वो स्वास्थ्य लाभ के लिए अस्पताल में भर्ती रहीं और कई दिनों बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया था.

    ख़ालिदा ज़िया को शेख़ हसीना का चिर प्रतिद्वंदी माना जाता है. वो भ्रष्टाचार के आरोपों में 2018 से जेल में बंद थीं.

  17. ग़ज़ा के स्कूल पर इसराइली हवाई हमले में संयुक्त राष्ट्र के 6 कर्मचारियों की मौत

    फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी का कहना है कि सेंट्रल ग़ज़ा में उसके स्कूल पर हुए इसराइली हवाई हमले में छह कर्मचारियों की मौत हो गई है.

    यूएनआरडब्ल्यूए ने कहा है कि अक्तूबर में इसराइल और हमास के बीच जबसे जंग शुरू हुई है, तबसे एक घटना में मारे जाने वाले उसके स्टाफ़ की यह सबसे बड़ी संख्या है.

    अस्पताल के अधिकारियों और हमास संचालित सिविल डिफ़ेंस एजेंसी ने कहा है कि इससे पहले नुसीरत रेफ़्यूजी कैंप में अल जाउनी स्कूल पर हुए हमले में कम से कम 14 लोग मारे गए थे.

    इस रेफ़्यूज़ी कैंप में हज़ारों विस्थापित फ़लस्तीनी लोग शरण लिए हुए हैं.

    इसराइली सेना का कहना है कि स्कूल के अंदर से हमले की योजना बनाने वाले ‘चरमपंथियों पर उसने सटीक’ हमला किया था.

    उसने दावा किया कि हमले के दौरान नागरिकों को होने वाले नुकसान को कम करने का ध्यान रखा गया था.

    यूएनआरडब्ल्यूए ने कहा कि जबसे जंग शुरू हुई है, पिछले 11 महीनों में इस स्कूल पर पांचवीं बार हमला हुआ है.

  18. कर्नाटक के मांड्या में धार्मिक जुलूस के दौरान तनाव, 52 लोग गिरफ़्तार

    कर्नाटक के मांड्या ज़िले के नागामंगल शहर में एक धार्मिक जुलूस के दौरान दो पक्षों में विवाद के बाद हिंसक झड़प हो गई.

    प्रशासन का कहना है कि गणपति विसर्जन के जुलूस के दौरान पत्थरबाज़ी की घटना हुई, हालांकि अब हालात काबू में है.

    मांड्या के एसपी मल्लिकार्जुन मालादांडी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, “कल गणेश विसर्जन के दौरान जब ये जुलूस एक संवेदनशील एरिया में पहुंचा तो वहां लोगों ने विरोध किया. जिसके बाद दो गुट आपस में भिड़ गये. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति अभी नियंत्रण में है.”

    उनके अनुसार, "कुछ लोग घायल हैं, दो पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं."

    एसपी के मुताबिक, “हमने पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं. अब लोगों की रोज़मर्रा की गतिविधियां चल रही है. ज़िला कलेक्टर के आदेशानुसार स्कूल और कॉलेज बंद किए गए हैं. कार्रवाई चल रही है.”

    उधर राज्य के गृहमंत्री जी परमेश्वरा ने कहा, "अभी हालात नियंत्रण में हैं और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. दोनों पक्षों के 52 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है."

    पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, “वरिष्ठ अधिकारी वहाँ स्थिति पर नज़र वनाए हुए हैं. अब चिंता की कोई बात नहीं है. वहां अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किया गया है. एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर भी वहां गए हैं.”

  19. चीन के लिए जासूसी करने वाले पूर्व सीआईए अफ़सर को 10 साल की सज़ा

    अमेरिका में चीन की जासूसी करने वाले एक पूर्व सीआईए अफ़सर को दस साल की सज़ा दी गई है.

    71 साल के एलेक्जेंडर युक चिंग मा ने एक अंडरकवर एफ़बीआई एजेंट के सामने अमेरिका की गोपनीय जानकारियों को चीन को बेचने की बात स्वीकार की थी.

    इसके बाद उन्हें अगस्त 2020 में गिरफ़्तार कर लिया गया था.

    मा अमेरिकी नागरिक हैं और उनका जन्म हांग कांग में हुआ था. उन्होंने 1982 से लेकर 1989 के बीच सीआई में और फिर एफ़बीआई में काम किया.

    एक समझौते के तहत दायर अपनी याचिका में उन्होंने वादा किया था कि वो बाकी की ज़िंदगी अभियोजन पक्ष के साथ सहयोग करेंगे, जिसमें सरकारी एजेंसियों के सवालों का जवाब देना शामिल था.

    सज़ा पर बुधवार को बहस हुई जिसमें अमेरिकी सरकार की ओर से पेश हुए वकीलों ने कहा कि वो पूछताछ में पूरा सहयोग कर रहे हैं.

    अधिकारियों का कहना है कि मा ने सीआईए एजेंट रहे अपने एक रिश्तेदार के साथ साठगांठ की और शांघाई स्टेट सिक्युरिटी ब्यूरो में मौजूद इंटेलिजेंस अफ़सरों तक गोपनीय सूचनाएं पहुंचाईं.

    संघीय अभियोजकों ने कहा कि हांगकांग में एक बैठक के दौरान के रिकॉर्डेड वीडियो में दिख रहा है कि सीक्रेट जानकारियों के बदले मिले 50,000 डॉलर नकद को मा गिन रहे हैं.

    साल 2004 में हवाई में रहते हुए उन्होंने एफ़बीआई जॉइन किया था. एफ़बीआई को पहले से ही उनकी गतिविधियों के बारे में शक था.

    अभियोजकों का कहना है कि उन्हें इसलिए काम पर रखा गया ताकि उनकी निगरानी की जा सके.

    समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, वो रिश्तेदार कोई और नहीं मा का भाई था जिसकी मौत हो चुकी है.

  20. हरियाणा विधानसभा चुनाव: आम आदमी पार्टी ने जारी की छठी सूची

    आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है.

    छठी सूची में पार्टी ने 19 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है.

    कालका से ओपी गुज्जर, पंचकुला से प्रेम गर्ग, अंबाला सिटी से केतन शर्मा और पानीपत सिटी से रितु अरोड़ा को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

    वहीं जींद से वज़ीर सिंह ढांडा, नालवा से उमेश शर्मा और दादरी से धनराज कुंडु का नाम इस सूची में शामिल है.

    आप ने मंगलवार को चौथी और बुधवार को पांचवीं सूची जारी की थी.

    जुलाना से कांग्रेस की उम्मीदवार और ओलंपियन विनेश फोगाट के ख़िलाफ़ आप ने कविता दलाल को चुनावी मैदान में उतारा है.

    वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार नायब सिंह सैनी के ख़िलाफ पार्टी ने जोगा सिंह को टिकट दिया है.

    कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन की चर्चा ज़रूर चल रही थी, लेकिन दोनों पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करना शुरू कर दिया है.

    हरियाणा विधानसभा चुनाव में 90 सीटों के लिए पाँच अक्तूबर को एक चरण में मतदान होगा. वोटों की गिनती आठ अक्तूबर को होगी.