चीन में 21 साल के युवक ने किया चाकू से हमला, आठ की मौत और 17 घायल
चीन के वूशी शहर में एक कॉलेज में हुई चाकूबाज़ी की घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 17 लोग घायल हैं.
सारांश
उत्तर प्रदेश में झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में लगी आग से 10 बच्चों की मौत पर राज्य सरकार ने सहायता राशि देने का एलान कर दिया है.
उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने के मामले में जिला मैजिस्ट्रेट अविनाश कुमार ने कहा है कि सात नवजातों के शवों की पहचान कर ली गई है.
असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और दो बच्चों के शव बरामद होने की ख़बर आई थी.
बिहार के राजगीर में हो रही महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के एक मैच में शनिवार को भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन को 3-0 से हरा दिया.
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी की वर्किंग कमेटी को अपना इस्तीफ़ा दे दिया है.
झांसी के अस्पताल में आग लगने से 10 बच्चों की मौत पर योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने जताया दुख.
झांसी मेडिकल कॉलेज: प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ़ से भी सहायता राशि का एलान कर दिया गया है.
लाइव कवरेज
अभिषेक पोद्दार, कीर्ति रावत
नमस्कार!
अभी तक बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक ख़बरों को पहुंचा रही थी.
रविवार को कुछ नई और महत्वपूर्ण ख़बरों के साथ आपसे फिर जुड़ेंगे, लेकिन जाने से पहले बता दें कि आप दिन की महत्वपूर्ण ख़बरें नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.
- उत्तर प्रदेश में झांसी ज़िले के सरकारी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को आग लगने से 10 नवजातों की जान चली गई. इसी साल दिल्ली के एक अस्पताल में भी ऐसी ही आग से सात बच्चों की मौत हुई थी. अस्पतालों में आग की वजह क्या है? पढ़ने के लिए क्लिक करें.
- पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी टूर के लिए जिन जगहों के नाम का एलान किया था उनमें मुज़फ़्फ़राबाद भी शामिल था. इस पर भारत के एतराज़ की ख़बरें आईं. अब आईसीसी से ट्रॉफ़ी टूर की पूरी सूची जारी की है. इस खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें.
- डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने के बाद उन्होंने अपनी टीम के लिए नियुक्तियां शुरू कर दी हैं. इससे साफ़ हो रहा है कि आने वाले दिनों में अमेरिका की विदेश नीति क्या होगी? पढ़ने के लिए क्लिक करें.
- डॉक्टर कहते हैं कि ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें वो व्यक्ति भी लंग कैंसर से पीड़ित मिला, जिसने कभी धूम्रपान नहीं किया. इसकी कई वजह हो सकती हैं. आइए, जानते हैं उन लक्षणों के बारे में. इस रिपोर्ट को पढ़ने के लिए क्लिक करें.
- कभी एक दूसरे के कड़े प्रतिद्वंद्वी रहे ईरान और सऊदी अरब आपसी दूरियां मिटाने और एक साथ दिखने का प्रयास कर रहे हैं. इसकी वजह क्या है? पढ़ने के लिए क्लिक करें.
ब्रेकिंग न्यूज़, चीन में 21 साल के युवक ने किया चाकू से हमला, आठ की मौत और 17 घायल
इमेज स्रोत, Getty Images
चीन के वूशी शहर में एक कॉलेज में हुई चाकूबाज़ी की घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 17 लोग घायल हैं.
पुलिस ने एक बयान में कहा है कि ये घटना स्थानीय समयानुसार शाम के साढ़े छह बजे के आसपास वूशी के यीशिंग आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स वोकेशनल एंड ट्रेनिंग कॉलेज में हुई.
हमलावर को घटनास्थल से गिरफ़्तार कर लिया गया है.
शुरुआती जांच में पता चला है कि हमलावर 21 साल का व्यक्ति है जिसका सरनेम शू है.
बताया जा रहा है कि ये व्यक्ति इसी कॉलेज में पढ़ाई करता था और परीक्षा का नतीजा ख़राब होने के बाद कॉलेज ने उसे डिप्लोमा देने से इनकार कर दिया था. साथ ही वो इंटर्नशिप में मिल रहे कम पैसों की वजह से भी नाराज़ था.
शू ने हमला करने की बात स्वीकार कर ली है.
ईरान ने एलन मस्क से अपने अधिकारी की मुलाक़ात से जुड़ी ख़बरों पर क्या कहा?
इमेज स्रोत, Andrew Harnik/Getty Images
इमेज कैप्शन, स्पेस एक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क को अमेरिका ने नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने नए प्रशासन में अहम ज़िम्मेदारी दी है
ईरान के विदेश मंत्रालय ने मीडिया में आ रही उन रिपोर्टों का खंडन किया है कि संयुक्त राष्ट्र के लिए ईरान के दूत ने अमेरिकी अरबपति एलन मस्क से इस हफ्ते मुलाक़ात की है.
सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए को दिए एक इंटरव्यू में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाग़ेई ने कहा कि वो "स्पष्ट तौर पर इन ख़बरों का खंडन करते हैं."
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने आश्चर्य जताया कि "अमेरिकी मीडिया में इस तरह की ख़बरें छपी हैं."
इससे पहले न्यू यॉर्क टाइम्स ने लिखा था कि मस्क के साथ ये मुलाक़ात न्यूयॉर्क में ईरान के राजदूत आमिर सईद इरावनी के घर पर हुई थी. दोनों के बीच ईरान और अमेरिका के तनाव को कम करने पर चर्चा होनी थी.
इमेज कैप्शन, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाग़ेई
न्यू यॉर्क टाइम्स ने लिखा कि ईरान के साथ अमेरिका के कूटनीतिक रिश्ते नहीं हैं. लेकिन मस्क के साथ इस निजी मुलाक़ात के होने से ईरानी अधिकारी किसी अमेरिकी अधिकारी से मिलने से बच गए.
मीडिया के अनुसार इस मुलाक़ात को निजी मुलाक़ात माना जाएगा क्योंकि ये मुलाक़ात अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मस्क को अपने प्रशासन के लिए चुनने से एक दिन पहले हुई थी.
ट्रंप ने अपने प्रशासन में डिपार्टमेंट ऑफ़ गवर्नमेंट एफ़िशिएंसी बनाने की बात की है और इसके लिए मस्क को चुना है.
इस विभाग का काम सरकारी खर्च में कटौती की संभावनाएं तलाशना है.
इस मामले में ट्रंप ने प्रवक्ता स्टीवन चेयुंग ने कहा था कि "निजी मुलाक़ातों के बारे में हम टिप्पणी नहीं दे सकते."
चुनाव आयोग ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों को किया नोटिस जारी
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, चुनाव आयोग ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों को नोटिस जारी किया है
चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग में शिकायत देने के बाद चुनाव आयोग ने दोनों पार्टियों से जवाब तलब किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, शनिवार को चुनाव आयोग ने बीजेपी और कांग्रेस अध्यक्ष से कहा कि वो अपने-अपने नेताओं के ख़िलाफ़ लगाए गए आरोपों पर सफाई दें.
चुनाव आयोग ने दोनों पार्टी अध्यक्षों से सोमवार (18 नवंबर) दोपहर 1 बजे तक औपचारिक जवाब मांगा है.
साथ ही चुनाव आयोग ने दोनों को लोकसभा चुनाव के दौरान अपने-अपने प्रचारकों और नेताओं को नियंत्रण में रखने के लिए दी गई पिछली सलाह की बात याद दिलाई है.
कांग्रेस की शिकायत के मुताबिक़, 8 नवंबर को महाराष्ट्र के नासिक और धुले की चुनावी रैलियों में मोदी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और उसके सहयोगियों को निशाना बनाते हुए "कई झूठे, दुर्भावनापूर्ण और निंदनीय बयान" दिए थे.
वहीं बीजेपी ने भी राहुल गांधी के ख़िलाफ़ मुंबई में एक रैली के दौरान चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है और चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.
दोनों पार्टियों के शीर्ष नेता झारखंड और महाराष्ट्र में चल रहे विधानसभा चुनावों का प्रचार कर रहे है.
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सुरक्षा बलों के चेक पोस्ट पर हमला, 7 सैनिकों की मौत
इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के कलात जिले में सुरक्षा बलों के चेक पोस्ट पर हुए हमले में सात सैनिक मारे गए और 10 से अधिक घायल हो गए हैं.
बलूचिस्तान के गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस हमले की पुष्टि की है और कहा है कि यह हमला कल रात किया गया था.
अधिकारी ने बताया कि ये हमला शाह मर्दान क्षेत्र में फ्रंटियर कोर की एक पोस्ट पर किया गया था और इस हमले में एक नायक,दो लांस नायक और पांच सैनिक मारे गए है.
घायल सैनिकों को इलाज के लिए सीएमएच क्वेटा ले जाया गया है. इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है.
यह हमला बलूचिस्तान के किसी क्षेत्र में 72 घंटों में हुआ दूसरा बड़ा हमला था. इससे पहले गुरुवार को, ज़ियारत और हरनाई जिलों के मांगी सीमा क्षेत्र में एक लैंडमाइन विस्फोट में एक मेजर के साथ दो सुरक्षा बलों के जवान मारे गए थे.
ज़ियारत और हरनाई बलूचिस्तान के पश्तून आबादी वाले जिले हैं.
इस घटना के बाद से, दोनों जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को निलंबित कर दिया गया है.
कलात, बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से लगभग 150 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है. इस जिले में बलोच जनजाति के लोग अधिक संख्या में रहते है. साल 2000 के बाद से बलूचिस्तान में हालात बिगड़ने के बाद से, इस जिले में भी तनाव की कई बड़ी घटनाएं हुई हैं.
इस साल 26 अगस्त को, यहां के विभिन्न क्षेत्रों में हमले होने के अलावा, इस जिले के हरबोई क्षेत्र में सुरक्षा बलों के शिविरों पर भी हमले हुए थे.
झांसी: डीएम ने बताया, सात नवजातों के शवों की पहचान हुई
इमेज कैप्शन, झांसी के जिला मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार.
उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने के मामले में जिला मैजिस्ट्रेट अविनाश कुमार ने कहा है कि सात नवजातों के शवों की पहचान कर ली गई है.
मीडिया से उन्होंने कहा कि "डॉक्टरों से बात करने के बाद अब तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार 38 नवजात सुरक्षित हैं और उनका इलाज चल रहा है."
"सात शवों की पहचान परिजनों ने कर ली है, जिसके बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है. अब तक तीन शवों की पहचान नहीं की जा सकी है, उनकी पहचान के लिए कोशिश की जा रही है."
इमेज कैप्शन, अस्पताल के सामने खड़ी अग्निशमन विभाग की गाड़ी.
घायल नवजातों के बारे में अविनाश कुमार ने जानकारी दी. उन्होंने कहा, "अधिकतर नवजात जलने के कारण घायल नहीं हुए हैं. नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (एनआईसीयू) में लाए जाने वाले बच्चे अधिकतर गंभीर अवस्था में ही लाए जाते हैं. जिन बच्चों की स्थिति पहले ही गंभीर थी, उनमें से तीन की स्थिति अभी गंभीर है."
"घटना के बारे में प्रथमदृष्टया अभी ये पता चला है कि हादसा बिजली के स्पार्क की वजह से आग लगने के कारण हुआ था. लेकिन, इसकी विस्तृत जांच कराई जा रही है, जिसके बाद स्थिति के बारे में और जानकारी मिल सकेगी."
ये भी पढ़ें-झांसी: 20 नवजात को सुरक्षित बचाने का दावा करने वाले चश्मदीद ने क्या देखा
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त, 1
उत्तर प्रदेश सरकार ने आग के कारणों की जांच के लिए मेडिकल एजुकेशन और ट्रेनिंग के महानिदेशक के नेतृत्व में एक चार सदस्यीय समिति का गठन किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, समिति में अग्निशमन सेवाओं के महानिदेशक भी शामिल हैं.
समिति को आग के कारणों का पता लगाने के अलावा ये भी पता लगाना है कि क्या इस मामले में किसी तरह की लापरवाही भी हुई थी. सरकार ने समिति से कहा है कि वो इसकी रिपोर्ट सात दिनों के भीतर सौंपे.
शुक्रवार देर रात मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में आग लग गई थी. इस हादसे में 10 नवजातों की मौत हो गई और 16 गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- अस्पतालों में आग लगने के इतने मामले क्यों सामने आते हैं?
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त, 2
झांसी हादसा: कांग्रेस ने कहा- यूपी के डिप्टी सीएम के स्वागत में सड़क पर छिड़का गया चूना
इमेज स्रोत, ge
इमेज कैप्शन, झांसी जिले का महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज
उत्तर
प्रदेश में झांसी ज़िले के सरकारी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को आग लगने से 10 नवजातों की मौत हो गई.
यह घटना महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (एनआईसीयू) में रात क़रीब दस बजे हुई थी. हादसे में 16 नवजात घायल भी हुए.
इस
मामले से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इसे कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
पर पोस्ट किया है.
इमेज स्रोत, @INCIndia
इमेज कैप्शन, @INCIndia
कांग्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा, “बीजेपी सरकार की संवेदनहीनता देखिए. एक ओर बच्चे जलकर मर गए. उनके परिवार रो रहे थे, बिलख रहे थे.”
“दूसरी तरफ, डिप्टी सीएम के स्वागत के लिए सड़क पर चूने का छिड़काव हो रहा था. परिजनों का यहां तक कहना है कि पूरे कम्पाउंड में गंदगी फ़ैली थी, जो डिप्टी सीएम के आने से पहले ही साफ की गई.”
“ये सरकार की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है. बच्चे जलकर मर रहे हैं और ये सरकार चेहरा चमकाने में लगी है. शर्मनाक!”
ब्रेकिंग न्यूज़, मणिपुर: तीन शव मिलने के बाद इंफाल घाटी में भड़की हिंसा, मंत्रियों-विधायकों के घरों पर हमला, दिलीप कुमार शर्मा, गुवाहाटी से बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, RC Mangangcha
इमेज कैप्शन, शुक्रवार को एक महिला और दो बच्चों का शव जिरी नदी में मिलने के बाद इंफाल में कई विधायक और मंत्रियों के घरों पर हमला
असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी
में शुक्रवार को एक महिला और दो बच्चों के शव बरामद होने की ख़बर आई थी.
इसके बाद, शनिवार को भीड़ ने इंफाल
घाटी के कई विधायक और मंत्रियों के घरों पर हमला कर दिया और कई वाहनों में आग लगा
दी.
एक विधायक ने बताया कि इंफाल घाटी
के कुछ जिलों में बड़े पैमाने पर हिंसा की खबरें आ रही हैं.
प्रशासन
ने हालात को देखते हुए राजधानी इंफाल समेत कई इलाकों में कर्फ्यू
लगा दिया है. कई जगह इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है.
फिलहाल मैतेई समुदाय बहुल इंफाल
घाटी में स्थिति काफ़ी तनावपूर्ण बनी हुई है.
इंफाल वेस्ट के पुलिस अधीक्षक
मेघचंद्रा ने इलाके में भीड़ द्वारा की गई हिंसा की पुष्टि की है.
उन्होंने बीबीसी
से कहा, "ज़िले में बिगड़ते
माहौल को देखते हुए प्रशासन ने इलाक़े में कर्फ्यू लगा दिया है. संवेदनशील जगहों
पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. अब स्थिति थोड़ी नियंत्रण में है."
दरअसल, 11 नवंबर को जिरीबाम ज़िले
के बोरोबेकरा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ़ के साथ हुई एक कथित मुठभेड़ के बाद वहां
राहत शिविर में रह रहे 6 लोगों के लापता होने की बात सामने आई थी.
इन लापता लोगों में एक 60 साल की
एक बुजुर्ग समेत तीन महिलाएं और तीन बच्चे शामिल थे. ये सभी लोग मैतेई
समुदाय से थे.
इस घटना को लेकर मैतेई लोगों का आरोप था कि हथियारबंद चरमपंथियों ने
इन लोगों का अपहरण किया है.
बीते दो दिनों से इंफाल में
जगह-जगह महिलाएं लापता लोगों की तलाश किए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर
रही थीं.
लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश दिख रहा था.
इस
बीच, पांच दिन बाद यानी शुक्रवार को जिरीमुक गांव के पास
जिरी नदी से एक महिला और दो बच्चों के शव बरामद हुए थे.
फिलहाल पुलिस की तरफ से इन
शवों की शिनाख़्त को लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं की गई है.
लेकिन, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स
में कहा गया है कि ये शव लापता लोगों के ही हैं. इसके बाद इंफाल घाटी में जमा हुए
लोगों ने स्थानीय विधायक और मंत्रियों के घरों पर धावा बोल दिया.
इमेज स्रोत, RC Mangangcha
इमेज कैप्शन, मणिपुर में हिंसा.
मणिपुर विधानसभा में नेशनल पीप्लस पार्टी के विधायक शेख नूरुल हसन ने बीबीसी से कहा, "क़रीब सौ-डेढ़ सौ लोगों की भीड़ शाम करीब 4 बजे उनके घर पर आई थी. मैं अभी दिल्ली आया हुआ हूं, इसलिए मैंने फोन पर ही भीड़ में आए कुछ लोगों से बात की. उन लोगों का कहना था कि मौजूदा विधायक-मंत्री मणिपुर की स्थिति को संभाल नहीं पा रहे हैं, इसलिए वे इस्तीफ़ा देने की मांग कर रहे थे. मैंने उन लोगों की सभी मांग मान ली. लिहाजा वो मेरे घर पर हमला किए बिना वापस लौट गए. मैंने उन लोगों से कहा है कि जो जनता कहेगी, मैं वैसा करने को तैयार हूं."
उधर, निर्दलीय विधायक सपाम निशिकांत सिंह के घर पर लोगों के एक समूह ने हमला किया और उनके मकान के गेट के सामने बने बंकरों को नष्ट कर दिया.
इसी भीड़ ने इंफाल वेस्ट ज़िले के सागोलबंद क्षेत्र से विधायक आरके इमो के घर पर भी धावा बोला और फर्नीचर समेत कई सारी चीजों को जला दिया.
मणिपुर में मैतेई समुदाय के प्रमुख संगठन कोऑर्डिनेटिंग कमेटी ऑन मणिपुर इंटीग्रिटी ने राज्य सरकार के समक्ष अगले 24 घंटों के भीतर वार्ता में शामिल कुकी चरमपंथी संगठनों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई करने की मांग रखी है. इस संगठन ने रविवार से इंफाल घाटी में व्यापक आंदोलन शुरू करने का एलान किया है.
राज्य में पैदा हुए मौजूदा हालात को देखते हुए प्रशासन ने इंफाल वेस्ट, इंफाल ईस्ट, बिष्णुपुर, थौबल, काकचिंग, कांगपोकपी और चुराचांदपुर ज़िलों में दो दिनों के लिए इंटरनेट बंद कर दिया है.
झारखंडः कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा- हम जीते, तो हर गरीब परिवार को 450 रु में गैस सिलेंडर मिलेगा
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड में जनसभा को संबोधित किया.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में रांची के खिजरी में जनता को संबोधित किया.
उन्होंने कहा, "इंडिया गठबंधन सरकार आपको अभी मैया सम्मान योजना के अंतर्गत 1000 रुपये दे रही है. दिसंबर से हम 2500 रुपये देंगे.
"अगले महीने से हमारी माताओं को 2500 रुपये मिलेगा. इसलिए, आप इंडिया गंठबंधन सरकार को फिर से हूकूमत में लाओ."
"हर एक को 5 किलो राशन की जगह 7 किलो राशन दिया जाएगा. हर गरीब परिवार को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा."
"झारखंड के 10 लाख युवक-युवतियों को रोजगार दिलाने की पूरी-पूरी कोशिश की जाएगी और उनको रोज़गार देंगे."
उन्होंने ये भी कहा, "हम परिवार स्वास्थ्य बीमा योजना को 15 लाख तक बढ़ाएंगे. किसानों को दी जाने वाली धान की एमएसपी 2400 रुपये हैं, हम उसको 3200 रुपये करके दिखाएंगे."
दरअसल, परिवार स्वास्थ्य बीमा योजना इसके लाभार्थियों को बिना किसी अग्रिम भुगतान के तय किए गए अस्पतालों में इलाज करवाने की सुविधा देती है.
झारखंड में विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान हो चुका है. 20 नवंबर को 38 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान होगा.
ज़ेलेंस्की का दावाः 'ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध खत्म हो जाएगा'
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की का कहना है कि उन्हें यकीन है कि रूस के साथ युद्ध जितनी जल्दी खत्म होना चाहिए था, उससे भी जल्दी खत्म होगा, जब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे.
ज़ेलेंस्की ने यह भी कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद उनके और ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत हुई. यह बातचीत सकारात्मक रही.
ज़ेलेंस्की ने इस बारे में कुछ नहीं बताया कि क्या ट्रंप ने रूस के साथ संभावित बातचीत पर कोई मांग की है.
मगर, ज़ेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने ट्रंप से ऐसा कुछ भी नहीं सुना है, जो यूक्रेन की स्थिति के विपरीत हो.
ट्रंप लगातार यह कहते रहे हैं कि उनकी प्राथमिकता युद्ध समाप्त करना और उसे रोकना है.
ट्रंप का कहना है कि यूक्रेन को सैन्य सहायता के रूप में मिल रही अमेरिकी मदद से अमेरिका के संसाधनों का दोहन हो रहा है.
मणिपुर में हिंसा तेज़ होने पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किए सख़्त कार्रवाई के निर्देश
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, मणिपुर को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी किए निर्देश.
मणिपुर
में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं. इसे लेकर गृह मंत्रालय ने निर्देश जारी
किए हैं.
पीआईबी की प्रेस रिलीज़ के मुताबिक़, गृह मंत्रालय द्वारा सुरक्षा बलों को मणिपुर में व्यवस्था और शांति
बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.
प्रेस रिलीज़ में ये भी कहा गया है कि पिछले
कुछ दिनों से मणिपुर में हिंसा तेज़ हो गई है. संघर्ष में दोनों
समुदायों के सशस्त्र उपद्रवी हिंसा में लिप्त रहे हैं, जिससे दुर्भाग्य से लोगों की जान
चली गई और सार्वजनिक व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हुई.
गृह
मंत्रालय ने कहा है कि हिंसक और विघटनकारी गतिविधियों में शामिल होने की कोशिश
करने वाले किसी भी व्यक्ति के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी.
प्रभावी जांच के लिए
महत्वपूर्ण मामले एनआईए को सौंप दिए गए हैं. इस
प्रेस रिलीज़ मे आम जन से शांति बनाए रखने, अफ़वाहों पर विश्वास न करने और सुरक्षा
बलों का सहयोग करने की अपील की गई है.
राहुल गांधी ने क्यों कहा- महाराष्ट्र की जनता से उनकी सरकार चोरी की गई
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, महाराष्ट्र के अमरावती में राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया.
कांग्रेस
सासंद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के अमरावती में शनिवार को एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस
दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा हमला बोला.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार राहुल
गांधी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के सदस्य बंद दरवाज़ों के पीछे संविधान की हत्या
करते हैं."
उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र की जनता से उनकी सरकार चोरी की गई. जिस बैठक में अदानी और अमित शाह मौजूद थे, जो सरकार चोरी करने की बैठक थी, जिसमें विधायकों को खरीदने का फ़ैसला किया गया था..."
इसके बाद उन्होंने पूछा कि "जब उन्होंने आपकी सरकार चोरी की क्या वो संविधान की रक्षा कर रहे थे?"
उन्होंने अपने भाषण में आगे ये भी कहा कि वो सरकार धारावी के कारण चोरी की गई थी. धारावी एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती है.
उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में सबको पता है कि वो सरकार क्यों चोरी की गई थी. क्योंकि, बीजेपी के लोग धारावी
की ज़मीन, एक लाख करोड़ रुपए की ज़मीन अदानी को देना चाहते हैं.”
दरअसल, कुछ दिन पहले नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के नेता अजित पवार ने एक इंटरव्यू में महाराष्ट्र में बीजेपी को समर्थन देने की नेताओं की बैठकों के बारे में बात की थी.
उन्होंने कहा, "पांच साल हुए हैं...सबको मालूम है कि कहां बैठक हुई है. जो बैठकें हुईं उनमें अमित शाह थे, गौतम अदानी थे, प्रफुल्ल पटेल थे, देवेन्द्र फडनवीस थे...पवार साहब थे."
उनके इंटरव्यू का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ.
महाराष्ट्र
में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में 20 नवंबर को होंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात भीषण आग लगने से 10 नवजात की मौत हो गई.
ये आग अस्पताल के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (एनआईसीयू) में लगी.
हादसे के कई घंटे बीत जाने के बाद अभी वहां कैसे हैं हालात? ज़्यादा जानकारी दे रहे हैं बीबीसी संवाददाता सैय्यद मोज़िज़ इमाम.
झांसी: मांएं, जिनकी आंखों के आगे हुआ ये हादसा और उनके बच्चे छिन गए
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू वॉर्ड में शुक्रवार रात भीषण आग लगने से 10 नवजात की मौत हो गई.
इस हादसे ने कितनी ही लोगों से उनकी खुशियां छीन लीं. अपने बच्चों को खोने वाली मांओं ने बताया कि उस रात क्या कुछ हुआ.
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से सुखबीर सिंह बादल ने दिया इस्तीफ़ा
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, सुखबीर सिंह बादल ने छोड़ा पार्टी अध्यक्ष का पद.
शिरोमणि
अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी की वर्किंग कमेटी को अपना इस्तीफ़ा दे
दिया है.
इसके बाद पार्टी में नए अध्यक्ष के लिए चुनाव किया जा सकेगा. इस घटनाक्रम को बड़े बदलाव का संकेत माना जा रहा है.
सुखबीर
सिंह बादल ने अपने कार्यकाल के दौरान पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का
उनके नेतृत्व पर भरोसा जताने और सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया.
यह
जानकारी डॉक्टर दलजीत एस. चीमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी. डॉक्टर चीमा शिरोमाणी अकाली दल नेता हैं और पंजाब सरकार में पूर्व शिक्षा मंत्री रह चुके हैं.
सुखबीर
सिंह बादल साल 2008 में पार्टी के अध्यक्ष बने थे. वह 16 साल दो महीने तक पार्टी
के अध्यक्ष रहे.
इससे
पहले पार्टी के अध्यक्ष उनके पिता प्रकाश सिंह बादल थे. वह 12 साल पार्टी के
अध्यक्ष रहे.
उत्तर प्रदेश: बिजनौर में सड़क हादसे में सात लोगों की मौत
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, बिजनौर के सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हुई है.
शनिवार तड़के उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हुई है. यह हादसा एक
कार के ऑटोरिक्शा से टकराने की वजह से हुआ.
सड़क हादसे के बारे में बिजनौर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने बताया है कि ये मामला थाना धामपुर क्षेत्र का है.
उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "सुबह-सुबह एक क्रेटा कार और ऑटोरिक्शा में टक्कर हुई है. कार किसी और गाड़ी को ओवरटेक कर रही थी, तभी अचानक से उसने अपनी लेन बदल दी और ऑटो को टक्कर मार दी."
उन्होंने बताया कि हादसे में मारे जाने वाले सात व्यक्ति ऑटो में सवार थे और धामपुर इलाक़े के ही रहने वाले थे. ये लोग मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से लौट रहे थे.
उन्होंने बताया, "मौके़ पर छह लोगों की ही मौत हो गई. ऑटो ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. कार चालक के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है."
सड़क हादसे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ ने भी शोक व्यक्त किया है.
योगी आदित्यनाथ के दफ्तर ने सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में कहा है कि मुख्यमंत्री ने "संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके़ पर पहुंचकर राहत कार्य में तेज़ी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने और उनके समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं."
नमस्कार
अभी तक बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक ख़बरों को पहुंचा रहे थे.
अब बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत आप तक दिन भर की ख़बरों को पहुंचाने की ज़िम्मेदारी निभाएंगीं.
बीबीसी हिंदी के पेज पर मौजूद कुछ बड़ी खबरें उनके लिंक के साथ नीचे दी जा रही हैं.आप उन्हें पढ़ सकते हैं.
- झांसी: 20 नवजात को सुरक्षित बचाने का दावा करने वाले चश्मदीद ने क्या देखा? पूरी ख़बर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
- दावों और वादों के बीच दिल्ली की इस ज़हरीली हवा के लिए ज़िम्मेदार कौन? पूरी ख़बर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
- तिलक वर्मा की वो ख़्वाहिश जिसे सूर्यकुमार यादव ने पूरा किया, फिर मचा बल्ले से तूफ़ान- पूरी ख़बर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
- आग लगने की वो घटनाएं जिनमें गई कई बच्चों की जान- पूरी ख़बर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
झांसी मेडिकल कॉलेज की घटना पर राहुल गांधी ने सरकार से क्या मांग की?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, राहुल गांधी ने कहा है कि झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए दर्दनाक हादसे में कई नवजात बच्चों की मृत्यु और घायल होने की ख़बर से बेहद दुखी हूं.
झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मौत
के मामले पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दुख व्यक्त किया है.
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए दर्दनाक हादसे में कई नवजात बच्चों की मृत्यु और
घायल होने की ख़बर से बेहद दुखी हूं. पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं
व्यक्त करता हूं.”
राहुल गांधी ने सवालिया लहजे में कहा, “उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक हो रही इस तरह की दुखद घटनाएं सरकार और प्रशासन
की लापरवाही को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े करती हैं. सरकार सुनिश्चित करे कि घायल
बच्चों का बेहतर से बेहतर इलाज हो. साथ ही इस दुखद घटना की तुरंत जांच कराई जाए और
दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त क़ानूनी कार्रवाई हो."
इमेज स्रोत, बीबीसी
माइक टायसन को यूट्यूबर से बॉक्सर बने 27 साल के नौजवान ने हराया
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, 58 साल के टायसन बीते 19 साल से किसी पेशेवर मैच के लिए रिंग में नहीं उतरे थे.
एक चर्चित बॉक्सिंग मैच में दिग्गज बॉक्सर
माइक टायसन को एक यूट्यूबर से बॉक्सर बने जेक पॉल ने हरा दिया है.
यह मैच टेक्सस में हो रहा था जिसे स्ट्रीमिंग
प्लेटफ़ॉर्म नेटफ़्लिक्स पर लाइव किया गया.
58 साल के टायसन बीते 19 साल से किसी
पेशेवर मैच के लिए रिंग में नहीं उतरे थे. जबकि 27 साल के पॉल को बॉक्सिंग में एक उभरते प्रोफ़ेशनल बॉक्सर के तौर पर देखा जाता है.
दो मिनट के आठ राउंड में पॉल ने टायसन को कई मौकों पर छकाया और कई सटीक
पंच जड़े.
इस मैच में टायसन थोड़े धीमे और थके हुए दिखे.
मैच शुरू होने से पहले उनका स्वागत एक हीरो की तरह हुआ, लेकिन जैसे जैसे यह मैच अंत की
ओर बढ़ा वहां मौजूद क़रीब 70,000 दर्शकों में निराशा पसरने लगी.
जजों ने जब 80-72, 79-73 और 79-73 का स्कोर घोषित
किया उससे पहले ही कुछ फ़ैंस उठकर जा चुके थे.
कथित रूप से इस मैच के लिए पॉल को तीन करोड़
पाउंड (320 करोड़ रुपये) जबकि टायसन को इसका आधा मिलेगा.
टायसन का क़रियर बहुत उतार-चढ़ाव वाला रहा है. 20
साल की उम्र में उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत लिया था और 1992 में रेप
के मामले में उन्हें छह साल की सज़ा हुई थी. तीन साल बाद उन्हें ज़मानत मिल गई थी.