ट्रंप प्रशासन पर कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर करेंगे मुक़दमा, ये है वजह

कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर गेविन नूज़म ने कहा है कि वह ट्रंप प्रशासन पर मुक़दमा करेंगे, क्योंकि उनकी अनुमति के बिना लॉस एंजेलिस में नेशनल गार्ड की तैनाती की गई.

सारांश

लाइव कवरेज

कीर्ति रावत और सुरभि गुप्ता

  1. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  2. ट्रंप प्रशासन पर कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर करेंगे मुक़दमा, ये है वजह

    डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर गेविन नूज़म ने कहा है कि वह ट्रंप प्रशासन पर मुक़दमा करेंगे, क्योंकि उनकी अनुमति के बिना लॉस एंजेलिस में नेशनल गार्ड की तैनाती की गई.

    एक्स पर एक पोस्ट में नूज़म ने लिखा, "यह बिल्कुल वही है जो डोनाल्ड ट्रंप चाहते थे. उन्होंने आग भड़काई और अवैध रूप से नेशनल गार्ड की तैनाती की. उन्होंने जिस आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, वह सिर्फ़ कैलिफ़ोर्निया पर लागू नहीं होता है."

    "इससे वह किसी भी राज्य में जाकर यही काम कर सकेंगे. हम उन पर मुक़दमा कर रहे हैं."

    नूज़म ने पहले कहा था कि यह तैनाती "असंवैधानिक है और हम कल एक मुक़दमा दायर करके इसकी वैधता को चुनौती देने जा रहे हैं."

    क्या है पूरा मामला?

    शनिवार को कैलिफ़ोर्निया में इमिग्रेशन और सीमा शुल्क प्रवर्तन के क़दमों के ख़िलाफ़ लोग विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरे.

    ट्रंप ने गवर्नर गेविन नूज़म की आपत्तियों के बावजूद कैलिफ़ोर्निया में नेशनल गार्ड्स के 200 सैनिकों को शांति बहाल करने में लगा दिया. वहीं रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा कि तैनाती के लिए यूएस मरीन को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है.

    ट्रंप सरकार के अधिकारियों का कहना था कि इमिग्रेशन एजेंटों को निशाना बनाया जा रहा था. उन्हें घायल किया जा रहा था जबकि स्थानीय स्तर पर पर क़ानून-व्यवस्था संभालने वालों की प्रतिक्रिया बेहद धीमी थी.

    रविवार की सुबह तक ट्रंप शांति बहाल करने के लिए नेशनल गार्ड्स का शुक्रिया कह रहे थे.

    व्हाइट हाउस का मानना है कि क़ानून-व्यवस्था और आक्रामक ढंग से प्रवर्तन नियमों को लागू करना उसकी जीत है.

  3. मध्य प्रदेश में राशन लेने गए दलित युवक की हत्या, राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना, विष्णुकांत तिवारी, बीबीसी संवाददाता

    मध्य प्रदेश के छतरपुर में दलित युवक की हत्या
    इमेज कैप्शन, छतरपुर एसडीओपी अमित मेश्राम ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए टीम बनाई गई है

    मध्य प्रदेश के छतरपुर ज़िले के बिलहरी गांव में रविवार 8 जून को राशन लेने गए एक दलित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

    पंकज प्रजापति नौगांव थाना अंतर्गत अपने गांव की सरकारी राशन दुकान में राशन लेने गए थे. इस दौरान राशन वितरण के दौरान विवाद हुआ और उन पर गोली चला दी गई.

    इस घटना में उनकी मौत हो गई और उनका छोटा भाई घायल हो गया.

    छतरपुर एसडीओपी अमित मेश्राम ने पत्रकारों को बताया, “पुलिस ने प्रवीण पटेरिया, नवीन पटेरिया और सेल्समैन रामसेवक अरजरिया के ख़िलाफ़ हत्या के प्रयास, एससी/एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.”

    उन्होंने यह भी बताया कि अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है और जल्द ही उन्हें गिरफ़्तार कर लिया जाएगा.

    हालांकि घटना के बाद पुलिस पर कार्रवाई न करने और अभियुक्तों से सांठ-गांठ के आरोप लगाते हुए परिजनों और ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया.

    क्या है पूरा मामला?

    सुबह करीब साढ़े 8 बजे पंकज प्रजापति सरकारी दुकान पर तीन महीने का राशन लेने पहुंचे थे. इसी दौरान पंकज और विक्रेता रामसेवक अरजरिया, प्रवीण पटेरिया और नवीन पटेरिया के बीच विवाद हो गया.

    विवाद इतना बढ़ गया कि प्रवीण पटेरिया ने छत से गोली चला दी, जिससे पंकज की जांघ में गोली लगी और उनके छोटे भाई आशीष को भी गोली के छर्रे लगे.

    घायल पंकज को तुरंत सिविल अस्पताल नौगांव ले जाया गया, जहां से उन्हें ग्वालियर रेफ़र किया गया. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. आशीष का इलाज ज़िला अस्पताल में चल रहा है.

    इस मामले पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार 9 जून को X पर पोस्ट किया.

    उन्होंने लिखा, “मध्य प्रदेश के पंकज प्रजापति को सिर्फ़ इसलिए सरेआम गोली मार दी गई क्योंकि उसने दलित होकर अपने हिस्से का हक़ मांगा…एफ़आईआर दर्ज नहीं की गई, पोस्टमॉर्टम टाल दिया गया क्योंकि गुनहगार नेता सत्ता की गोद में बैठा है और सत्ता मनुवादी और बहुजन विरोधी बीजेपी की है…”

    राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि 'उनके कार्यकाल में अल्पसंख्यकों के साथ हिंसा और भेदभाव की कई घटनाएं हुई हैं.'

    उन्होंने यह भी लिखा, “दोषियों की तुरंत गिरफ़्तारी हो, और उन्हें कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाई जाए. मैं प्रजापति परिवार और देश के हर बहुजन के साथ खड़ा हूं. यह लड़ाई सम्मान, न्याय और बराबरी की है और हम ये लड़ाई हर हाल में जीतेंगे."

    इस पर अभी तक राज्य की बीजेपी सरकार के किसी नेता ने कोई बयान नहीं दिया है.

  4. केरल तट के पास जहाज़ में लगी आग अब भी बेकाबू, अधिकारियों ने क्या बताया, इमरान क़ुरैशी, बीबीसी हिंदी के लिए

    केरल के तट पर सिंगापुर के झंडे वाला जहाज़

    इमेज स्रोत, X/@IndiaCoastGuard

    इमेज कैप्शन, सिंगापुर के इस जहाज़ का नाम वानहाई 503 है.

    केरल के कोझिकोड तट पर सिंगापुर के झंडे वाले एक जहाज़ में लगी आग को बुझाने के लिए भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने अपने जहाज़ और विमान तैनात किए हैं. ये आग "कई विस्फोटों" के कारण लगी.

    कोझिकोड तट पर लगभग 20 कंटेनर गिरे हैं. अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि जहाज़ क्या ले जा रहा था और इन कंटेनरों में क्या है.

    मर्चेंट शिप, वानहाई 503 में आग लगने की सूचना सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे मिली. इसके आंकलन के लिए आईसीजी के डोर्नियर विमान को तैनात किया गया है. हादसे का शिकार हुआ जहाज़ केरल तट से 130 समुद्री मील उत्तर पश्चिम में था. देर शाम अधिकारियों ने बताया कि आग अब भी बेकाबू है.

    केरल के तट पर सिंगापुर के झंडे वाला जहाज़ में आग लगी

    इमेज स्रोत, Indian Coast Guard

    इमेज कैप्शन, जहाज़ के चालक दल को बोट के ज़रिए रेस्क्यू किया गया.

    'चालक दल के चार सदस्य लापता'

    22 सदस्यों वाले चालक दल के 18 सदस्य समुद्र में कूद कर रेस्क्यू नावों पर सवार हो गए थे. लेकिन चार सदस्य लापता बताए जा रहे हैं.

    बाद में आईएनएस सूरत पर सवार चालक दल के सदस्य मंगलुरु बंदरगाह की ओर रवाना हो गए. इनके सोमवार देर रात मंगलुरु पहुंचने की उम्मीद है.

    अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर बीबीसी हिंदी को बताया कि जहाज़ कथित तौर पर पानी में बह रहा है, लेकिन यह निश्चित नहीं है कि यह केरल तट की ओर बढ़ रहा है या नहीं.

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में भारतीय तटरक्षक बल ने कहा, "आईसीजी विमान ने घटनास्थल का आंकलन किया और एयर-ड्रॉपेबल किट को ड्रॉप किया. आईसीजी के चार जहाज़ों को रेस्क्यू के लिए भेजा गया."

    नौसेना की भाषा में "एयर-ड्रॉपेबल" का मतलब लाइफ़बोट को गिराना होता है, जो पानी को छूते ही ये खुल जाते हैं.

    केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को निर्देश दिया है कि 'वे एर्नाकुलम और कोझिकोड ज़िला कलेक्टरों को निर्देश दें कि अगर जहाज़ के चालक दल के सदस्यों को केरल तट पर लाया जाता है तो उनके इलाज के लिए ज़रूरी तैयारी करें.'

    केरल आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक नोट में कहा, "जहाज़ फिलहाल डूब नहीं रहा है."

    केरल के तट पर सिंगापुर के झंडे वाला जहाज़ में आग लगी

    इमेज स्रोत, Indian Coast Guard

    इमेज कैप्शन, आईएनएस सूरत पर सवार चालक दल के सदस्य मंगलुरु बंदरगाह की ओर रवाना हुए.

    सिंगापुर के झंडे वाले जहाज़ पर क्या था?

    अधिकारियों ने बताया कि जहाज़ का आखिरी बंदरगाह कोलंबो था.

    जब जहाज़ के चालक दल के 18 सदस्यों को किनारे पर लाया जाएगा, आईसीजी को तभी पता चल पाएगा कि जहाज़ में क्या था.

    एक अधिकारी ने बताया कि दूसरा विकल्प यह है कि शिपिंग कंपनी की ओर ये जानकारी उपलब्ध कराई जाए.

    केरल के तट पर ये इस तरह की दूसरी घटना है. इससे पहले 26 मई को लाइबेरियाई जहाज़ एमएससी एल्सा-3 के डूबने के कारण तेल रिसाव होने के बाद केरल सरकार ने अलर्ट जारी किया था.

    एमएससी एल्सा-3 पर 643 कंटेनर थे, जिनमें से 73 खाली थे. क़रीब 13 कंटेनरों में कैल्शियम कार्बाइड था, जो एक रासायनिक पदार्थ है और एसिटिलीन गैस छोड़ता है. इस जहाज़ पर 84 टन डीज़ल और 367 टन फ़र्नेस ऑयल था.

  5. राजा रघुवंशी मामले में मेघालय के ख़िलाफ़ नफ़रती पोस्ट करने वालों पर होगी कार्रवाई, दिलीप कुमार शर्मा, बीबीसी हिंदी के लिए

    राजा रघुवंशी

    इमेज स्रोत, Sameer Khan/BBC Hindi

    इमेज कैप्शन, 2 जून को ईस्ट खासी हिल्स में वेइसाडोंग फ़ॉल्स के पास क़रीब 150 फ़ीट गहरी खाई में राजा रघुवंशी का शव मिला था.

    मेघालय पुलिस ने इंदौर के पर्यटक राजा रघुवंशी की 'हत्या से जुड़ी गुत्थी को सुलझाने' का दावा किया है.

    मेघालय पुलिस ने बताया है कि मृतक राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी ने यूपी के ग़ाज़ीपुर ज़िले में सरेंडर कर दिया है, जबकि तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

    मेघालय पुलिस ने इस अपराध की आड़ में राज्य का अपमान करने वाले लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का फ़ैसला किया है.

    दरअसल बीते दो हफ़्ते से मेघालय पुलिस की कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोग सवाल पूछ रहे थे.

    कुछ पोस्ट में मेघालय राज्य के ख़िलाफ़ कथित तौर पर अमर्यादित टिप्पणियां भी की गईं. इन सभी प्रतिक्रियाओं को गंभीरता से लेते हुए मेघालय पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही है.

    पुलिस का कहना है कि अपराध के बाद राज्य के ख़िलाफ़ नफ़रत वाली टिप्पणियां पोस्ट की गईं, जिससे प्रदेश और यहां के लोगों का अपमान हुआ है.

    इस मामले पर सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस की गई, जिसमें प्रदेश के गृह मंत्री प्रेस्टोन टिंसोंग के साथ मेघालय पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

    'नफ़रत वाले पोस्ट पर मेघालय पुलिस ने लिया स्वतः संज्ञान'

    एक सवाल के जवाब में पुलिस अधिकारी ने कहा, "राज्य के लोगों को निशाना बनाकर नफ़रत से भरे सोशल मीडिया पोस्ट का स्वतः संज्ञान लिया गया है. ज़िम्मेदार लोगों के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज की जा रही हैं."

    प्रदेश की वरिष्ठ पत्रकार पेट्रीसिया मुखिम ने राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मेघालय पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है.

    उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, "मेघालय पुलिस, आप राजा रघुवंशी हत्या मामले की चुपचाप जांच कर रहे थे और रघुवंशी परिवार और सोनम के परिवार के आरोपों का कभी जवाब नहीं दिया कि आप जांच में देरी कर रहे हैं. एक हत्या के मामले की जांच करते समय पुलिस को कुछ भी नहीं बताना चाहिए."

    मुखिम ने लिखा, "आपने उचित प्रक्रिया का पालन किया और इसके लिए हम एसपी ईस्ट खासी हिल्स और उनकी टीम, एसडीआरएफ़ और एनडीआरएफ़ को सलाम करते हैं, जिन्होंने सोनम को खोजने के लिए उन घने जंगलों और खतरनाक घाटियों की छानबीन की. फिर भी उन्हें लगातार आलोचना का सामना करना पड़ा."

  6. सऊदी अरब ने भारतीयों की यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया: सरकारी सूत्र

    सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सरकारी सूत्रों के मुताबिक़ सऊदी सरकार ने इस मामले में कोई अधिसूचना जारी नहीं की है

    भारत के विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक़ भारतीयों के सऊदी अरब जाने पर रोक लगाए जाने की ख़बरें गलत हैं.

    सरकारी सूत्रों ने बीबीसी को बताया कि सऊदी सरकार ने इस मामले में कोई अधिसूचना जारी नहीं की है.

    यह स्पष्टीकरण उन मीडिया रिपोर्ट्स के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि 'सऊदी अरब ने भारत समेत 14 देशों के नागरिकों के लिए ब्लॉक वर्क वीज़ा जारी करने पर अस्थायी रोक लगा दी है'.

    ब्लॉक वर्क वीज़ा आम तौर पर उन नियोक्ताओं को जारी किए जाते हैं, जो लेबर यानी श्रम ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कर्मचारियों को देश में लाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं.

    इन रिपोर्ट्स में बताया गया कि 'इस रोक से प्रभावित होने वाले अन्य देशों में बांग्लादेश, मिस्र, इंडोनेशिया, जॉर्डन, यमन, सूडान, इराक, इथियोपिया, नाइजीरिया, लीबिया, केन्या और तुर्की शामिल हैं'.

    वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक़, "हज यात्रा के समय भीड़भाड़ से बचने के लिए शॉर्ट टर्म वीज़ा पर अस्थायी प्रतिबंध लगाए जाते हैं. ये प्रतिबंध हज यात्रा के समापन के साथ समाप्त हो जाते हैं."

  7. अयोध्या में ज़मीनों के सर्किल रेट में 200 फ़ीसदी तक की बढ़ोतरी, महंगी हुई राम मंदिर के आसपास की ज़मीन, अरशद अफ़ज़ाल खान, बीबीसी हिंदी के लिए

    अयोध्या में ज़मीन के सर्किल रेट में बढ़ोतरी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सर्किल रेट में वृद्धि का प्रस्ताव सितंबर 2024 में आया था

    अयोध्या में जमीन की ख़रीद-फरोख़्त के लिए सरकारी सर्किल रेट में 30 से 200 फ़ीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है. इससे राम मंदिर के आसपास की ज़मीन महंगी हो गई है. अयोध्या में ज़मीन के सर्किल रेट में आठ साल बाद बढ़ोतरी की गई है.

    किसी ख़ास शहर या इलाके में ज़मीन की कीमतें तय करने के लिए सर्किल रेट तय किया जाता है. यह ज़मीन की न्यूनतम कीमत होती है और इससे कम कीमत पर लेन-देन नहीं हो सकता.

    सरकार इसी दर के आधार पर स्टाम्प ड्यूटी की गणना करती है और अगर ज़मीन अधिग्रहण ज़रूरी हो तो कीमत भी सर्किल रेट के आधार पर तय की जाती है.

    राम मंदिर के आसपास सर्किल रेट में 150% से 200% तक की वृद्धि

    राम मंदिर के 10 किलोमीटर के दायरे में ज़मीन के इस्तेमाल और लोकेशन के आधार पर सर्किल रेट में 150% से 200% तक की वृद्धि की गई है. सर्किल रेट में वृद्धि का प्रस्ताव सितंबर 2024 में आया था. इस पर आई आपत्तियों के समाधान के बाद सर्किल रेट बढ़ा दिए गए.

    सर्किल रेट में बढ़ोतरी का आदेश शुक्रवार को लागू हुआ, लेकिन नई दरों पर भूमि और भवनों की रज़िस्ट्री सोमवार से शुरू हुई है. ख़ास बात यह है कि अयोध्या के अलग-अलग इलाकों में सर्किल रेट अलग-अलग हैं.

    अयोध्या सदर (फ़ैजाबाद) तहसील के सब-रजिस्ट्रार शांति भूषण चौबे ने बताया, "जिन क्षेत्रों में ज़मीन की ज़्यादा ख़रीद-फ़रोख़्त होती है वहां 150% से 200% की वृद्धि देखी गई, जबकि अन्य क्षेत्रों में 30% से 40% की वृद्धि देखी गई."

    राम मंदिर के आसपास के इलाकों में भी ज़मीन काफ़ी महंगी हो गई है. इन इलाकों में 26,600 से 27,900 प्रति वर्ग मीटर की नई दर लागू की गई है, जो पहले 6,650 रुपये से लेकर 6,975 रुपये तक थीं.

    शांति भूषण चौबे ने बताया कि सर्किल दरों में बढ़ोतरी आवासीय, कृषि और वाणिज्यिक क्षेत्रों में अलग-अलग तरीके से लागू की गई है.

    सर्किल रेट बढ़ाने का प्रस्ताव 4 सितंबर 2024 को मांगा गया था. शांति भूषण चौबे ने बताया कि प्रस्ताव के आधार पर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने नई दरों को मंजूरी दे दी है.

    अयोध्या में एक बिल्डर फ़र्म के डायरेक्टर सौरभ विक्रम सिंह ने बताया कि, "सर्किल रेट बढ़ने से स्टाम्प ड्यूटी भी बढ़ेगी. सर्किल रेट बढ़ने से ज़मीन मालिकों को सीधा फायदा होता है क्योंकि इससे लोन में भी आसानी होती है और ज़मीन की कीमत भी अच्छी मिलती है."

  8. ट्रंप का ट्रैवल बैन आज से लागू, अमेरिका में प्रवेश नहीं कर सकेंगे इन 12 देशों के नागरिक

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ़्ते ट्रैवल बैन वाले आदेश पर हस्ताक्षर किया था

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का 12 देशों के नागरिकों पर लगाया गया ट्रैवल बैन सोमवार से लागू हो गया है.

    ट्रंप ने पिछले हफ़्ते इस आदेश पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें 12 देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है.

    इन देशों के नागरिक अमेरिका की यात्रा नहीं कर सकेंगे

    ट्रंप का ट्रैवल बैन इन देशों के नागरिकों के लिए है- अफ़ग़ानिस्तान, म्यांमार, चाड, कांगो गणराज्य, इक्वेटोरियल गिनी, इरिट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन.

    वहीं सात देशों के लोगों के अमेरिका में प्रवेश को आंशिक रूप से सीमित किया गया है. ये देश हैं- बुरुंडी, क्यूबा, लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान और वेनेजुएला.

    यहां पढ़ें- ट्रंप ने ईरान और अफ़ग़ानिस्तान समेत इन 12 देशों पर प्रतिबंध क्यों लगाए?

  9. मुंबई लोकल ट्रेन एक्सीडेंट: चार लोगों की मौत, रेलवे बोर्ड ने लिया ये फ़ैसला

    सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल धनराज निला

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल धनराज निला ने बताया कि ये दुर्घटना सुबह लगभग साढ़े नौ बजे हुई

    सेंट्रल रेलवे के चीफ़ पब्लिक रिलेशन्स ऑफ़िसर (सीपीआरओ) स्वप्निल धनराज निला ने बताया है कि मुंबई के मुंब्रा रेल हादसे में घायल 13 लोगों में से चार लोगों की मौत हो गई है, वहीं चार अन्य घायलों का इलाज जारी है.

    सीपीआरओ स्वप्निल धनराज निला ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, "ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे बोर्ड ने सभी मौजूदा रेक में बदलाव करने का फ़ैसला किया है. सभी नए रेक एसी रेक होंगे, जिनमें ऑटोमेटेड डोर क्लोज़र सिस्टम होंगे."

    उन्होंने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे फुटबोर्ड पर यात्रा करने से बचें. सीपीआरओ के मुताबिक़ सभी स्टेशनों पर इसकी घोषणा की जा रही है.

    सोमवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे मुंबई के ठाणे जिले के मुंब्रा रेलवे स्टेशन के पास कुछ यात्री एक चलती लोकल ट्रेन से गिर गए थे.

    रेलवे बोर्ड के एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर ऑफ़ इन्फॉर्मेशन एंड पब्लिसिटी (ईडीआईपी) दिलीप कुमार ने कहा, "मुंब्रा स्टेशन के पास एक लोकल ट्रेन से कुछ यात्रियों के गिरने की सूचना मिली है. जो डिटेल मिली है, उसके अनुसार ये लोग फुटबोर्ड पर सफर कर रहे थे, जिस कारण ये लोग कहीं बीच रास्ते में गिर गए."

  10. अभी तक बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत आप तक ख़बरें पहुंचा रही थीं.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगी.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  11. तुर्की ने ग़ज़ा जा रहे जहाज़ को रोकने की इसराइल की कार्रवाई पर जारी किया बयान

    अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग भी इस जहाज़ में मौजूद थीं

    तुर्की के विदेश मंत्रालय ने ग़ज़ा जा रहे जहाज़ को रोकने की इसराइली सेना की कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय क़ानून के ख़िलाफ़ बताया है.

    इस मामले में तुर्की के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है.

    जारी बयान में लिखा गया है, "इसराइल की सेना ने 'मदलीन' नाम के जहाज़ को रोका, जो ग़ज़ा में मदद पहुंचाने जा रहा था और जिसमें हमारे नागरिक भी सवार थे. यह जहाज़ तब अंतरराष्ट्रीय पानी में था. यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय क़ानून के ख़िलाफ़ है."

    "नेतन्याहू सरकार का यह कड़ा क़दम समुद्री सुरक्षा और नौवहन की आज़ादी को ख़तरे में डालता है और यह दिखाता है कि इसराइल आतंक फैलाने वाला देश बन चुका है."

    तुर्की के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इसराइल की ये ग़लत और गैरक़ानूनी हरकतें इंसानियत और न्याय के लिए लड़ने वालों की आवाज़ दबा नहीं पाएंगी.

    इसराइली सेना ने सोमवार को संस्था फ़्रीडम फ़्लोटिला कोएलिशन (एफ़एफ़सी) के जहाज़ (यॉट) को रोक लिया, जो ग़ज़ा पट्टी में मानवीय मदद लेकर जा रहा था.

  12. राजा और सोनम रघुवंशी मामले में इंदौर पुलिस ने अभियुक्तों की पहचान बताई

    राजेश डिंडौतिया

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, एडिशनल डीसीपी (क्राइम) राजेश डिंडौतिया ने अभियुक्तों की पहचान के बारे में बताया है

    इंदौर पुलिस के एडिशनल डीसीपी (क्राइम) राजेश डिंडौतिया ने मेघालय में इंदौर के लापता दंपती मामले में अभियुक्तों की पहचान की जानकारी दी है.

    उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और एक अभियुक्त की तलाश जारी है.

    उन्होंने कहा, "शिलॉन्ग पुलिस ने कल शाम इंदौर पुलिस से संपर्क किया और एक संयुक्त अभियान चलाया गया जिसमें तीन संदिग्धों को पकड़ा गया. तीन संदिग्धों के नाम राज कुशवाहा, विशाल चौहान और आकाश राजपूत हैं. जिनमें से दो को इंदौर से और एक को इसके आसपास के क्षेत्र से हिरासत में लिया गया. शिलॉन्ग पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है."

    एडिशनल डीसीपी राजेश डिंडौतिया ने बताया कि इसमें एक अन्य संदिग्ध आनंद का नाम सामने आया है और उसकी तलाश की जा रही है.

    मेघालय पुलिस ने सोमवार को बताया कि मृतक राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी ने सरेंडर किया है जबकि तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

    इंदौर के साकार नगर के रहने वाले दंपति 29 साल के राजा रघुवंशी और 27 वर्षीय सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और वो 20 मई को मेघालय के लिए घर से निकले थे. लेकिन 23 मई को लापता हो गए थे.

  13. मुंबई की चलती लोकल ट्रेन से गिरे यात्री, एक व्यक्ति की मौत और आठ लोग घायल

    लोकल ट्रेन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सीपीआरओ स्वप्निल धनराज निला ने साफ़ किया है कि ये हादसा दो ट्रोनों के बीच हुई टक्कर नहीं है

    मुंबई के ठाणे जिले के मुंब्रा रेलवे स्टेशन के पास चलती लोकल ट्रेन से करीब 10 यात्री गिर गए. इस हादसे की जानकारी देते हुए ठाणे नगर निगम ने बताया कि इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 9 अन्य घायल हो गए.

    सोमवार सुबह करीब 9:20 बजे ये हादसा हआ जिसमें एक यात्री कसारा से सीएसएमटी (8:19) जाने वाली फास्ट लोकल ट्रेन से गिर गया.

    सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल धनराज निला ने इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए मीडिया से बात की.

    उन्होंने कहा, "एक हादसे में ठाणे के मुंब्रा और दीवा के बीच लोकल ट्रेन में सफर कर रहे आठ लोग ट्रेन से गिर गए. यह जानकारी कसारा की ओर जा रही एक लोकल ट्रेन के गार्ड ने दी. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है."

    सीपीआरओ स्वप्निल ने बताया कि यह हादसा मुंब्रा और दीवा रेलवे स्टेशनों के बीच डाउन/फास्ट लाइन पर हुआ.

    उन्होंने कहा, "बताया गया कि एक ट्रेन कसारा की ओर जा रही थी और दूसरी सीएसएमटी की तरफ. दोनों ट्रेनों के कुछ यात्री फुटबोर्ड पर खड़े थे और दोनों ट्रेनों के पास से गुज़रते वक़्त वो आपस में टकरा गए, जिससे कुछ लोग नीचे गिर गए."

    सीपीआरओ ने साफ किया है कि ये टक्कर नहीं है बल्कि विपरीत दिशा में जा रही दो ट्रेनों में फुटबोर्ड पर यात्रा कर रहे यात्री आपस में उलझ गए थे.

    उन्होंने कहा, "दो ट्रेनों के बीच आमतौर पर 1.5 से 2 मीटर की दूरी होती है, लेकिन जब ट्रेन मोड़ पर होती है तो वह थोड़ा झुक जाती है. इसी झुकाव की वजह से यह हादसा हुआ हो सकता है."

  14. इंदौर के लापता दंपती मामले में सोनम रघुवंशी को लेकर यूपी पुलिस ने क्या बताया?

    राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी

    इमेज स्रोत, Sameer Khan/BBC Hindi

    इमेज कैप्शन, बीते बुधवार को राजा रघुवंशी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था

    इंदौर के लापता दंपती मामले में मृतक राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी के मिलने पर उत्तर प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक अमिताभ यश ने सामाचर एजेंसी एएनआई को बयान दिया है.

    उन्होंने कहा, "सोनम रघुवंशी ने सुबह लगभग तीन बजे अपने परिजनों को फ़ोन किया और बताया कि वह बनारस-ग़ाज़ीपुर मुख्य मार्ग पर स्थित काशी ढाबे पर मौजूद है. ये जानकारी सोनम रघुवंशी के परिजनों ने इंदौर पुलिस को दी और इंदौर पुलिस ने यूपी पुलिस से संपर्क किया."

    "इस जानकारी पर ग़ाज़ीपुर पुलिस ने बरामद किया और उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए जहां उनकी मेडिकल जांच की गई. उसके बाद सोनम को वन स्टॉप सेंटर पर भेजा गया है."

    यूपी पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक अमिताभ यश ने बताया कि अभी मेघालय पुलिस इंदौर से ग़ाज़ीपुर के लिए निकल चुकी है और जैसे ही मेघालय पुलिस ग़ाज़ीपुर पहुंचेगी, उन्हें सोनम रघुवंशी को सौंप दिया जाएगा.

    उन्होंने आगे बताया कि यूपी पुलिस ने सोनम रघुवंशी से कोई भी पूछताछ नहीं की गई है क्योंकि ये काम मेघालय पुलिस का है.

    मेघालय पुलिस ने सोमवार को बताया कि मृतक राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी ने सरेंडर किया है जबकि तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

    इंदौर के साकार नगर के रहने वाले दंपति 29 साल के राजा रघुवंशी और 27 वर्षीय सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और वो 20 मई को मेघालय के लिए घर से निकले थे. लेकिन 23 मई को लापता हो गए थे.

  15. सुकमा में आईईडी ब्लास्ट में एएसपी की मौत और थाना प्रभारी समेत कुछ अन्य पुलिसकर्मी घायल, विष्णुकांत तिवारी, बीबीसी संवाददाता

    आकाश राव गिरीपुंजे

    इमेज स्रोत, Vishnukant Tiwari/BBC

    इमेज कैप्शन, छत्तीसगढ़ पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को तुरंत कोन्टा अस्पताल ले जाया गया है

    छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले में सोमवार 9 जून की सुबह माओवादियों के एक प्रेशर आईईडी विस्फोट में कोन्टा डिवीज़न के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आकाश राव गिरीपुंजे की मौत हो गई है.

    इस घटना में सुकमा के कोंटा थाने के प्रभारी सोनल ग्वाला और एसडीओपी समेत कुछ पुलिस के जवान भी घायल हुए हैं.

    छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "एएसपी सुकमा, आकाश राव गिरिपंजे कोंटा-एर्राबोरा रोड पर डोंड्रा के पास आईईडी विस्फोट में घायल होने के बाद शहीद हो गए. वह एक बहादुर जवान थे और उन्हें कई वीरता पुरस्कार दिए गए थे. यह हमारे लिए दुखद क्षण है. तलाशी और अभियान शुरू कर दिया गया है."

    बस्तर पुलिस ने इसके पहले जानकारी साझा करते हुए कहा था, "10 जून को माओवादी संगठन भाकपा (माओवादी) द्वारा बुलाए गए भारत बंद के आह्वान के मद्देनज़र क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पैदल गश्त पर थे. इसी दौरान कोन्टा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा के पास यह विस्फोट हुआ."

    छत्तीसगढ़ के बस्तर में दिसंबर 2023 के बाद से ही सुरक्षाबलों ने माओवादियों के ख़िलाफ़ अभियान तेज़ कर दिया था.

    गृहमंत्री अमित शाह के 31 मार्च 2026 तक माओवादियों को ख़त्म करने के दावे के बीच, बस्तर में बीते 15 महीनों में सुरक्षाबलों ने 400 से ज़्यादा माओवादियों को मारने का दावा किया है.

    बीते 1 महीने में सुरक्षाबलों के मुताबिक़ माओवादियों के शीर्ष नेता नंबाल्ला केशव राव उर्फ़ बसवराजू समेत दो दर्जन से अधिक माओवादी मारे गए हैं.

    इसी के बाद माओवादी संगठन ने 10 जून को देशव्यापी बंद का आह्वान किया था.

    बस्तर पुलिस के मुताबिक़ इसी बंद के मद्देनज़र एडिशनल एसपी आकाश राव गश्त पर निकले थे जब यह घटना हुई.

    घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है साथ ही इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

  16. यूएफ़ा नेशन्स लीग 2025 के फ़ाइनल में रोनाल्डो ने अपना 138वां गोल मारा

    क्रिस्टियानो रोनाल्डो

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रोनाल्डो की कप्तानी में पुर्तगाल ने तीसरा अंतरराष्ट्रीय ख़िताब जीता है

    पुर्तगाल ने सोमवार को यूएफ़ा नेशन्स लीग 2025 के फ़ाइनल में स्पेन को हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया.

    यह जीत पुर्तगाल की टीम ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कप्तानी में हासिल की है.

    यह तीसरा अंतरराष्ट्रीय ख़िताब है जो क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पुर्तगाल के लिए जीता है.

    पुर्तगाल ने ये जीत स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में 5-3 से हराकर हासिल की.

    रोनाल्डो ने 61वें मिनट में पास से गोल कर स्कोर 2-2 किया. यह उनका 138वां अंतरराष्ट्रीय गोल था.

    यूएफ़ा नेशन्स लीग 2025 का फ़ाइनल जीतने के बाद रोनाल्डो काफ़ी भावुक नज़र आए.

    मैच में जीत के बाद रोनाल्डो ने कहा, "मेरे लिए पुर्तगाल के लिए जीतना हमेशा ख़ास होता है. मैंने क्लबों के साथ कई ट्रॉफी जीती हैं, लेकिन पुर्तगाल के लिए जीतने का एहसास सबसे अलग और बेहतरीन होता है."

    "ये खुशी के आंसू हैं, यह एक ज़िम्मेदारी थी जो पूरी हुई और इससे बहुत ख़ुशी मिली."

  17. अमेरिका के लॉस एंजेलिस में तनाव, देखें तस्वीरें

    विरोध प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, लॉस एंजेलिस के डाउनटाउन में प्रदर्शनकारियों ने लगातार तीसरे दिन विरोध प्रदर्शन किया

    अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया के शहर लॉस एंजेलिस में अमेरिकी इमिग्रेशन एजेंसी की ओर से अवैध प्रवासियों पर की गई छापेमारी के विरोध में लगातार तीन दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

    रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए लॉस एंजेलिस में नेशनल गार्ड्स के 2,000 जवानों की तैनाती का आदेश दिया.

    ट्रंप प्रशासन की इस कार्रवाई की अमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने आलोचना की है.

    वहीं, लॉस एंजेलिस की मेयर करेन बैस ने ट्रंप प्रशासन पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है.

    विरोध प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, प्रदर्शनकारियों ने लॉस एंजेलिस के पास 101 फ़्रीवे को जाम कर दिया है
    विरोध प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने इस कार्रवाई को क्रूर बताया है
    विरोध प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, लॉस एंजेलिस में विरोध प्रदर्शन के दौरान कई प्रदर्शनकारियों ने मैक्सिकन झंडे थामे हुए थे
    विरोध प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, लॉस एंजेलिस में विरोध प्रदर्शन के दौरान कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया
    विरोध प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, लॉस एंजेलिस में ये विरोध प्रदर्शन अमेरिकी इमिग्रेशन एजेंसी की अवैध प्रवासियों पर छापेमारी के विरोध में हो रहे हैं
  18. कमला हैरिस ने विरोध प्रदर्शनों में ट्रंप प्रशासन के फ़ैसले को बताया ख़तरनाक क़दम

    कमला हैरिस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, नेशनल गार्ड की तैनाती को हैरिस ने बंटवारे वाला क़दम बताया है

    अमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने लॉस एंजेलिस में विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए ट्रंप प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई की अलोचना की है.

    उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन की कार्रवाई "जनता की सुरक्षा के बारे में नहीं है बल्कि डर फैलाने की कोशिश है."

    कमला हैरिस कहा, "नेशनल गार्ड की तैनाती एक ख़तरनाक क़दम है, जिसका मक़सद अराजकता को भड़काना है. यह ट्रंप प्रशासन की एक क्रूर और सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है, जिसका मक़सद घबराहट और बंटवारा फैलाना है."

    कैलिफ़ोर्निया की पूर्व अटॉर्नी जनरल हैरिस ने एक्स पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, "विरोध प्रदर्शन एक ताक़तवर ज़रिया है जो न्याय की लड़ाई में बेहद ज़रूरी है."

    "मैं उन लाखों अमेरिकियों के साथ हूं जो हमारे ज़रूरी हक़ और आज़ादी को बचाने के लिए आवाज़ उठा रहे हैं."

    अमेरिका में बीबीसी के सहयोगी सीबीएस न्यूज़ के मुताबिक़, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद कमला हैरिस 2026 में अपने गृह राज्य कैलिफ़ोर्निया में गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ने के बारे में सोच रही हैं.

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को लॉस एंजेलिस में चल रहे विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए नेशनल गार्ड्स के 2,000 जवानों की तैनाती का आदेश दिया था.

    ये प्रदर्शन अवैध प्रवासियों के ख़िलाफ़ की गई छापेमारी की कार्रवाई के ख़िलाफ़ हो रहे हैं.

  19. इसराइली सेना ने हमास के ग़ज़ा प्रमुख मोहम्मद सिनवार के शव की पहचान का किया दावा, एलेक्स फ़िलिप्स और सेबेस्चियन अशर, बीबीसी न्यूज़

    मोहम्मद सिनवार

    इमेज स्रोत, IDF

    इमेज कैप्शन, इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने 28 मई को कहा था कि उनकी सेना ने हमास के ग़ज़ा प्रमुख मोहम्मद सिनवार को 'मार' दिया है

    इसराइली सेना ने कहा है कि उन्होंने हमास के ग़ज़ा प्रमुख मोहम्मद सिनवार के शव की पहचान कर ली है और उसे ढूंढ निकाला है.

    रविवार को इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस ने बताया कि सिनवार का शव ग़ज़ा के दक्षिण में ख़ान यूनिस के यूरोपियन अस्पताल के नीचे बनी एक सुरंग में मिला.

    इसराइली सेना का कहना है कि उसने डीएनए टेस्ट के ज़रिए सिनवार के शव की पहचान की है. हालांकि हमास ने अभी तक सार्वजनिक तौर पर सिनवार की मौत की पुष्टि नहीं की है.

    49 साल के सिनवार की मौत 13 मई को हुए एक हवाई हमले में हुई थी. हमास संचालित सिविल डिफ़ेंस एजेंसी के मुताबिक़, जिसमें 28 लोग मारे गए और कई घायल हुए थे.

    आईडीएफ़ ने बताया कि सिनवार के शव के पास हमास के रफ़ाह ब्रिगेड के कमांडर मोहम्मद सबानेह का शव भी मिला है.

    आईडीएफ़ ने आगे कहा, “सिनवार और सबानेह से जुड़े कई सामान भी मिले हैं, साथ ही कुछ अन्य खुफ़िया सूचनाएं भी मिली हैं, जिन्हें आगे की जांच के लिए भेजा गया है.”

    आईडीएफ़ ने बताया कि वहां अन्य शव भी मिले हैं, जिनकी पहचान की जा रही है.

  20. ग़ज़ा जा रहे जहाज़ को इसराइली सेना ने रोका, ग्रेटा थनबर्ग भी हैं सवार, जैरोस्लाव लुकिव, बीबीसी न्यूज़

    बोट में बैठ लोग

    इमेज स्रोत, Freedom Flotilla Coalition

    इमेज कैप्शन, इसराइली सुरक्षा बलों के जहाज़ को क़ब्ज़े में लेने के बाद तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें लोग हाथ उठाए हुए हैं

    संस्था फ़्रीडम फ़्लोटिला कोएलिशन (एफ़एफ़सी) के कार्यकर्ताओं का कहना है कि इसराइली सेना ने उनके जहाज़ (यॉट) को रोक लिया है जो ग़ज़ा पट्टी में मानवीय मदद लेकर जा रही थी.

    एफ़एफ़सी ने टेलीग्राम पर बताया कि मदलीन नाम की उनका जहाज़ से उनका संपर्क टूट गया है.

    साथ ही एफ़एफ़सी ने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें कुछ लोग लाइफ़ जैकेट पहनकर हाथ ऊपर उठाए बैठे हैं. इस बात की अभी तक किसी स्वतंत्र स्रोत से पुष्टि नहीं हुई है.

    अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग भी इस जहाज़ में मौजूद हैं और ऐसा माना जा रहा है कि ये मिस्र के तट के पास थी.

    वहीं, इसराइल के विदेश मंत्रालय ने इस जहाज़ के यात्रियों के सुरक्षित होने की जानकारी देते हुए एक्स पर एक वीडियो जारी किया है.

    उन्होंने लिखा, "'सेल्फी यॉट' पर सवार सभी लोग सुरक्षित हैं और उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. उन्हें खाने के लिए सैंडविच और पीने का पानी दिया गया. शो अब ख़त्म हो गया है."

    इससे पहले इसराइली विदेश मंत्रालय ने कहा था कि उनकी नौसेना ने जहाज़ को चेतावनी दी थी कि वह एक प्रतिबंधित इलाके की ओर जा रही है, इसलिए उसे रास्ता बदलना होगा.

    इसराइल का कहना है कि ग़ज़ा पर नाकाबंदी ज़रूरी है ताकि हमास तक हथियार न पहुंच सकें.

    फ़्रीडम फ़्लोटिला कोएलिशन (एफ़एफ़सी) एक जन आधारित एकजुटता आंदोलन है, जिसमें दुनिया भर के लोग और संगठन शामिल हैं. यह समूह मिलकर ग़ज़ा पर इसराइल की नाकाबंदी को ख़त्म करने के लिए काम कर रहा है.