प्रसिद्ध धावक फौजा सिंह का सड़क दुर्घटना के बाद निधन, सौरव दुग्गल, खेल पत्रकार
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, प्रसिद्ध धावक फौजा सिंह की उम्र 114 साल थी
प्रसिद्ध धावक फौजा सिंह का 114 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके बेटे हरविंदर सिंह ने इसकी पुष्टि की है.
परिवार के अनुसार, फौजा सिंह दोपहर करीब तीन बजे घर से निकलकर जालंधर-पठानकोट
राष्ट्रीय राजमार्ग के दूसरी ओर एक ढाबे की ओर जा रहे थे, तभी जालंधर से पठानकोट जा रहे एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी.
उन्होंने बताया, "फौजा सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन कुछ समय
बाद ही उनकी मौत हो गई."
1911 में जन्मे फौजा सिंह ने दो विश्व
युद्ध देखे और भारत-पाकिस्तान विभाजन का दर्द भी झेला.
फौजा सिंह ने 2004 में विश्व का ध्यान अपनी ओर उस समय आकर्षित किया जब वे फुटबॉल आइकन
डेविड बेकहम और मुक्केबाज मुहम्मद अली के साथ एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी के विज्ञापन
में दिखाई दिए.
फौजा सिंह ने वर्ष 2000 में 'लंदन मैराथन' में दौड़ लगाई. 89 वर्ष की आयु से
एक महीने पहले फौजा सिंह ने यह दौड़ 6 घंटे और 54 मिनट में पूरी की थी.
उन्होंने 100 वर्ष की आयु तक मैराथन दौड़ना जारी रखा और कई विश्व रिकॉर्ड बनाए.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस पर नए टैरिफ लगाने की चेतावनी दी
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वो रूसी राष्ट्रपति पुतिन से नाराज हैं
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
ने कहा है कि वो यूक्रेन-रूस जंग पर रूस के बर्ताव से बेहद निराश हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "अगर 50 दिन के अंदर कोई डील नहीं होती है तो हम रूस पर भारी
टैरिफ लगाएंगे."
ट्रंप ने इसे सेकेंडरी टैरिफ बताया
और कहा कि ये 100 फीसदी तक हो सकते हैं.
ट्रंप ने कहा है कि वो चाहते हैं
यूक्रेन-रूस के बीच जंग समाप्त हो, लेकिन रूस के
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें निराश किया है.
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका नेटो को
हथियार भेजेगा और नेटो इन हथियारों की कीमत भरेगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि वे राष्ट्रपति पुतिन से अक्सर बात करते थे और उन्हें युद्ध ख़त्म होने के आसार नज़र आए
हैं.
लेकिन उन्होंने कहा कि जब तक कीएव पर
मिसाइल हमले बंद नहीं होते हैं तब तक ये सब बातें, बातें ही बनी रहेंगी.
ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेन को अरबों
डॉलर के हथियार दिए जाएंगे.
इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट जीता, भारत को 22 रन से हराया
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, इंग्लैंड ने पांच टेस्ट मैचों की सिरीज़ में 2-1 से बढ़त बना ली है
इंग्लैंड ने लॉर्ड्स क्रिकेट टेस्ट में भारत को 22 रन से हरा दिया है.
तीसरे टेस्ट मुक़ाबले के पाँचवें और आखिरी दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 170 रन पर ऑलआउट हो गई. हालांकि रवींद्र जडेजा 61 रन बनाकर नाबाद रहे.
इस जीत के साथ ही मेज़बान इंग्लैंड ने पाँच मैचों की टेस्ट सिरीज़ में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है.
लीड्स में खेला गया पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने जीता था, जबकि एजबेस्टन में भारतीय टीम ने ज़ोरदार वापसी करते हुए सिरीज़ 1-1 से बराबर कर ली थी.
लॉर्ड्स में दूसरी पारी में जीत के लिए 193 रन बनाने थे, लेकिन पूरी टीम रन पर आउट हो गई. इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए थे, जवाब में भारत ने भी पहली पारी में इतने ही रन बनाए थे.
मेजबान टीम दूसरी पारी में 192 रन पर आउट हो गई थी.
पांच टेस्ट मैचों की सिरीज़ का चौथा मुक़ाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा.
भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी मामले में मुस्लिम धर्मगुरु ने यमन के कुछ शेख़ों से की बात, इमरान कुरैशी, बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज कैप्शन, निमिषा और टॉमी थॉमस की 2011 में शादी हुई थी
केरल के बेहद सम्मानित और प्रभावशाली मुस्लिम धर्मगुरु माने जाने वाले ग्रैंड मुफ़्ती एपी अबूबकर मुसलियार ने 'यमन के कुछ शेखों' से बात की है.
जिसके बाद आज शाम या कल एक बैठक आयोजित की जा
रही है जिसमें इस बात पर चर्चा की जाएगी कि निमिषा प्रिया को 16 जुलाई को फांसी दी
जाएगी या नहीं.
सुप्रीम कोर्ट के वकील और काउंसिल के
सदस्य सुभाष चंद्रा ने बीबीसी हिंदी को बताया, "आज सेव निमिषा प्रिया इंटरनेशनल एक्शन काउंसिल के सदस्यों ने ग्रैंड
मुफ्ती से मुलाकात की थी. जिसके बाद उन्होंने वहां (यमन) कुछ प्रभावशाली शेखों से
बात की."
चंद्रा ने कहा, "हमें बताया गया है कि एक बैठक बुलाई गई है जिसमें मृतक के कुछ
रिश्तेदारों सहित प्रभावशाली लोग भी मौजूद रहेंगे."
युद्धग्रस्त देश यमन में मौत की सज़ा
का सामना कर रहीं भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को 16 जुलाई को फांसी दी जाएगी.
निमिषा को एक स्थानीय व्यक्ति और उनके पूर्व बिज़नेस पार्टनर तलाल अब्दो महदी की
हत्या के मामले में मौत की सज़ा सुनाई गई थी.
साल 2017 में महदी का शव पानी की
टंकी से बरामद किया गया था.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर बोले
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, भारत और अमेरिका के बीच अभी तक ट्रेड डील नहीं हुई है
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा
है कि अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर वार्ता जारी है.
पीयूष गोयल ने कहा, "दो देशों के बीच वार्ता मीडिया के सामने कैमरे पर नहीं होती
है. वार्ता दो देशों के बीच होती है और अमेरिका के साथ वो जारी है."
उन्होंने कहा, "वार्ता बहुत तेजी से और आपसी सहयोग की भावना से चल रही है
ताकि हम अमेरिका के साथ एक फायदेमंद व्यापार समझौता कर सकें."
डोनाल्ड ट्रंप के जनवरी 2025 में दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद से ही दुनिया
में ट्रेड वॉर की शुरुआत हुई.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
ने हाल ही में दावा किया था कि भारत के साथ ट्रेड डील होने जा रही है और यह भारतीय
बाज़ार को 'खोलेगी'.
उद्धव ठाकरे बोले- जल्द से जल्द बुलाई जाए इंडिया गठबंधन की मीटिंग
इमेज स्रोत, Getty Images
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के
नेता उद्धव ठाकरे ने कहा है कि जल्द से जल्द इंडिया गठबंधन की मीटिंग बुलाई जानी चाहिए.
उद्धव ठाकरे ने कहा, "लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन की मीटिंग नहीं हुई है.
मैं चाहता हूं जल्द से जल्द मीटिंग हो. बिहार में चुनाव होने वाले हैं. बाकी
राज्यों में भी चुनाव होंगे."
"हमारे यहां (बीएमसी, मुंबई) भी चुनाव होने हैं."
उद्धव ठाकरे ने कहा कि देश में कोई
भी चुनाव हो बैलेट पेपर पर ही होना चाहिए.
उन्होंने कहा, "चुनाव बैलेट पेपर ही होने चाहिए. ब्रिटेन के चुनाव भी बैलेट
पेपर पर ही होते हैं."
उद्धव ठाकरे की शिवसेना (उद्धव
बालासाहेब ठाकरे) इंडिया गंठबंधन का हिस्सा है.
तेजस्वी यादव ने कहा- 'बिहार की क़ानून व्यवस्था पर पीएम मोदी चुप क्यों हैं'
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, तेजस्वी यादव ने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं
बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष
तेजस्वी यादव का कहना है कि राज्य में क़ानून व्यवस्था की स्थिति खराब है.
तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार में भयावह स्थिति है. टीचर की हत्या, इंजीनियर की हत्या होती है, बिज़नेसपर्सन और
ठेकेदार की हत्या हो रही है. कोई सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है."
"हम पूछना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी क्यों चुप हैं. क्या उन्होंने एक बार भी दुख जाहिर किया है या सिर्फ़ वो यहां आकर भाषण देंगे."
तेजस्वी यादव ने कहा, "नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं. यहां वोट लेने आते हैं,
उन्हें वोट मिलता है. तो सुरक्षा देने की ज़िम्मेदारी भी
बनती है. मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) से बिहार संभाला नहीं जा रहा है."
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बिहार
में बीजेपी रिमोट कंट्रोल से सरकार चला रही है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के
सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान भी राज्य की क़ानून-व्यवस्था पर सवाल उठा
रहे हैं.
दक्षिणी सीरिया में दो समुदायों के बीच हिंसक संघर्ष, कम से कम 30 लोगों की मौत
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, सीरिया के गृह मंत्रालय का कहना है शांति बहाल करने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती हो रही है
सीरिया के दक्षिणी इलाके में सुन्नी
बेदौइन आदिवासी लड़ाकों और ड्रूज मिलिशिया के बीच सशस्त्र संघर्ष में कम से कम 30
लोग मारे गए हैं.
सीरिया के गृह मंत्रालय ने ये
जानकारी दी है.
सीरिया के गृह मंत्रालय के मुताबिक
ये हिंसा रविवार को सुवेदा प्रांत के ड्रूज़ बहुल शहर में भड़की. दो दिन पहले
दमिश्क जाने वाले राजमार्ग पर एक ड्रूज व्यापारी का कथित तौर पर अपहरण कर लिया
गया था.
गृह मंत्रालय ने इस स्थिति को 'ख़तरनाक' बताया है और कहा
है कि शांति बहाल करने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया जा रहा है.
गृह मंत्रालय ने कहा, "यह ख़तरनाक स्थिति आधिकारिक संस्थानों की अनुपस्थिति के कारण
बन रही है और अराजकता बढ़ रही है. सुरक्षा स्थिति ध्वस्त हो रही है. शांति के लिए
बार-बार आह्वान के बावजूद स्थानीय समुदाय संकट को नियंत्रित करने में असमर्थ
है."
गृह मंत्रालय ने कहा है कि हालात को
लेकर वह रक्षा मंत्रालय के संपर्क में बना हुआ है. गृह मंत्रालय ने कहा,
"संघर्ष को समाप्त करने और व्यवस्था को बनाए
रखने के लिए दक्षिणी इलाके में सीधे हस्तक्षेप किया जा सकता है."
ओडिशा: छात्रा की आत्महत्या की कोशिश मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल गिरफ्तार, सुब्रत कुमार पति, भुवनेश्वर से बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, Subrat Kumar Pati
इमेज कैप्शन, सहदेव खूंटा पुलिस ने कॉलेज प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया है
ओडिशा के बालासोर के फकीर मोहन कॉलेज
में एक छात्रा की आत्महत्या की कोशिश मामले में पुलिस ने प्रिंसिपल दिलीप कुमार
घोष को गिरफ्तार कर लिया है.
सहदेव खूंटा पुलिस ने उन्हें
गिरफ्तार किया है. बालासोर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राज प्रसाद ने बीबीसी से इस बात की पुष्टि की.
शनिवार को कॉलेज में एक छात्रा ने एक
अध्यापक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या की कोशिश की थी. छात्रा की
हालत गंभीर है और भुवनेश्वर एम्स में उनका इलाज चल रहा है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एम्स भुवनेश्वर में छात्रा से मुलाकात की. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने डॉक्टरों और छात्रा के माता-पिता से बातचीत की.
छात्रा के परिवार का आरोप है कि बीते
कई महीनों से उसके साथ यौन उत्पीड़न हो रहा था और उसने इसके ख़िलाफ़ कॉलेज प्रशासन
से शिकायत भी की थी. लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर छात्रा ने ऐसा कदम
उठाया.
घटना के बाद छात्रा का परिवार
प्रिंसिपल को गिरफ्तार करने की मांग कर रहा था. परिवार का आरोप था कि प्रिंसिपल ने
सही समय पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया था और कालेज की आंतरिक जांच कमेटी ने भी
अभियुक्त अध्यापक को बचाने की कोशिश की.
इससे पहले, पुलिस ने इस मामले के मुख्य
अभियुक्त शिक्षा विभाग के एचओडी समीर कुमार साहू को गिरफ्तार किया था.
रविवार को मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी
ने कहा था, "किस स्थिति में यह घटना घटी उसकी
जांच चल रही है. सरकार मामले में कड़ी कार्रवाई करेगी."
(आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और
सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुज़र रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी
हेल्पलाइन 1800 233 3330 से मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से
भी बात करनी चाहिए.)
असदुद्दीन ओवैसी बोले- 'चुनाव आयोग को नागरिकता तय करने का अधिकार किसने दिया?'
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने चुनाव आयोग से कई सवाल पूछे हैं
बिहार में वोटर लिस्ट में संशोधन के
मामले पर एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए
हैं.
ओवैसी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "संवैधानिक संस्था खुद कोई बात नहीं
कह रही है. जो जानकारी सामने आ रही है सोर्सेज के हवाले से आ रही है. ये सोर्स कौन
हैं?"
उन्होंने पूछा, "इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया को ये
अधिकार किसने दिया कि वो तय करे कि कोई (भारतीय) नागरिक है या नहीं?"
उन्होंने कहा, "बिहार में जो एसआईआर हो रहा है उस पर हमारी पार्टी ने सबसे
पहले सवाल उठाए थे. हमने कहा था कि ये बैकडोर से एनआरसी हो रहा है. इलेक्शन कमीशन
के पास 'कोई नागरिक है या नहीं' ये तय करने की पावर नहीं है."
"सोर्स जो हैं वो नेपाल के साथ
भारत के संबंध खराब कर रहे हैं. पहले ही नेपाल के साथ भारत के रिश्ते अच्छे नहीं
है. इस तरह की बातें करके रिश्तों को और खराब किया जा रहा है."
ओवैसी ने कहा, "हम पूछना चाहते हैं चुनाव आयोग से कि जब 2003 में एसआईआर हुआ
था तो कितने विदेशी नागरिक निकले थे."
अमेरिकी फर्म जेन स्ट्रीट ने एस्क्रो खाते में जमा किए 4843 करोड़, सेबी से की ये मांग
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, जेन स्ट्रीट ने भारतीय शेयर बाज़ारों में दोबारा ट्रेडिंग शुरू करने के लिए सेबी से इजाज़त मांगी है
अमेरिकी फर्म जेन स्ट्रीट ने ₹4,843 करोड़ एक एस्क्रो
खाते में जमा किए हैं, कंपनी ने शेयर बाज़ार रेगुलेटर सेबी
के पक्ष में एक अधिकार पत्र भी दिया है.
ये वही रकम है जिसे सेबी ने बैंक
निफ्टी इंडेक्स में हेरफेर करके हुए "अवैध मुनाफे" के तौर पर चिन्हित
किया था. सेबी ने इससे पहले एक अंतरिम आदेश में इस रकम को जब्त करने का निर्देश
दिया था और कंपनी के ट्रेडिंग करने पर रोक लगा दी थी.
जेन स्ट्रीट ने कहा है कि उसने बिना
किसी पूर्वाग्रह के ये रकम जमा की है.
जेन स्ट्रीट ने भारतीय शेयर बाज़ारों
में दोबारा ट्रेडिंग शुरू करने के लिए सेबी से इजाज़त मांगी है.
सेबी ने सोमवार को कहा,
"यह अनुरोध अंतरिम आदेश के निर्देशों के
अनुसार वर्तमान में सेबी द्वारा विचाराधीन है."
LIVE: शुभांशु शुक्ला अपने क्रू के साथ वापस धरती पर लौट रहे हैं
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
तेज प्रताप यादव नई पार्टी बनाने के सवाल पर क्या बोले?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, तेज प्रताप यादव को इसी साल मार्च में आरजेडी से निष्कासित किया गया था
बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप
यादव ने कहा है कि उन्होंने अभी ये तय नहीं किया है कि वो किस विधानसभा सीट से चुनाव
लड़ेंगे.
तेज प्रताप यादव से सवाल किया गया कि
वो महुआ से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या फिर हसनपुर से?
इसके जवाब में उन्होंने कहा,
"अभी हमने फ़ाइनल फ़ैसला नहीं लिया है कि कहां
से चुनाव लड़ना है. जहां-जहां जनता बुला रही है, वहां-वहां हम जा रहे हैं."
इसी साल मार्च में राष्ट्रीय जनता दल
(आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे और विधायक तेज
प्रताप यादव को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था.
तेज प्रताप यादव ने हालांकि साफ किया
है कि उनका अलग पार्टी बनाने का कोई इरादा नहीं है.
2015 में तेज प्रताप यादव बिहार की महुआ
विधानसभा सीट से पहली बार विधायक चुने गए थे.
2020 में उन्होंने हसनपुर विधानसभा सीट से
चुनाव लड़ा और वो दूसरी बार विधायक चुने गए.
पुतिन से नाराज़ ट्रंप ने यूक्रेन की मदद के लिए की ये घोषणा
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, साल 2018 में रूसी राष्ट्रपति पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने
कहा है कि अमेरिका यूक्रेन को और आधुनिक सैन्य उपकरण देगा.
डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को भेजे जाने वाले हथियारों की संख्या के बारे में तो नहीं बताया, लेकिन कहा, "हम उन्हें (यूक्रेन) वो हथियार
भेजेंगे जिनकी उन्हें ज़रूरत है."
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
के साथ हालिया बातचीत पर डोनाल्ड ट्रंप ने निराशा जाहिर की है. इसके बाद ही
डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को और हथियार देने की घोषणा की.
ट्रंप ने कहा, "पुतिन ने वाकई बहुत से लोगों को चौंका दिया है. वह अच्छी
बातें करते हैं और फिर शाम को सब पर बम गिरा देते हैं. तो इसमें थोड़ी समस्या है.
मुझे यह पसंद नहीं है."
हरियाणा और गोवा में नए राज्यपाल नियुक्त किए गए
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पुसापति अशोक गजपति राजू को गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने केंद्र
शासित प्रदेश लद्दाख के उप राज्यपाल डॉ. बीडी मिश्रा का इस्तीफ़ा स्वीकर कर लिया
है.
पीआईबी के मुताबिक राष्ट्रपति
द्रौपदी मुर्मु ने हरियाणा और गोवा के नए राज्यपाल नियुक्त किए हैं. वहीं लद्दाख में नए उप राज्यपाल की नियुक्ति भी की गई है.
पीआईबी के मुताबिक प्रोफ़ेसर असीम कुमार घोष हरियाणा के राज्यपाल होंगे. वहीं पुसापति अशोक गजपति राजू को गोवा का
राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
कविंदर गुप्ता लद्दाख के नए उप
राज्यपाल होंगे.
मोहम्मद सिराज पर लॉर्ड्स टेस्ट में इसलिए लगा जुर्माना
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, लॉर्ड्स टेस्ट में बेन डकेट का विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में
खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज पर मैच फ़ीस का 15 फ़ीसदी जुर्माना लगा है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने
मोहम्मद सिराज को आईसीसी कोड ऑफ़ कंडक्ट के ऑर्टिकल 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है.
ये ऑर्टिकल किसी अंतरराष्ट्रीय मैच
के दौरान बल्लेबाज़ के आउट होने पर भाषा या किसी काम से उनका अपमान करना या आक्रामक
तेवर दिखाने से जुड़ा हुआ है.
मैच के चौथे दिन सिराज ने बेन डकेट
का विकेट लेने पर आक्रामक तेवर दिखाए. सिराज पर जुर्माना लगाने के अलावा उन्हें एक
डिमेरिट प्वाइंट भी मिला है. 24 महीने की समय
अवधि में सिराज को ये दूसरा डिमेरिट प्वाइंट मिला है.
अगर 24 महीने की समय अवधि में किसी खिलाड़ी को चार या उससे ज्यादा डिमेरिट
प्वाइंट मिलते हैं तो उस पर कुछ मैचों का बैन लगाया जा सकता है.
वहीं लॉर्ड्स टेस्ट में 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल खत्म होने
तक भारत ने चार विकेट गंवाकर 58 रन बना लिए हैं.
मैच के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 135 रन और
बनाने की ज़रूरत है.
पीएम मोदी ने नाइजीरिया के पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी के निधन पर क्या कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पीएम मोदी और नाइजीरिया के पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी की ये तस्वीर अक्तूबर 2015 की है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाइजीरिया के पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
पीएम मोदी ने भारत के साथ मित्रता के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता की प्रशंसा की.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "नाइजीरिया के पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी के निधन से अत्यंत दुखी हूँ. मुझे उनके साथ विभिन्न अवसरों पर हुई मुलाक़ातें और बातचीत आज भी स्नेहपूर्वक याद हैं."
"उनकी दूरदृष्टि, आत्मीयता और भारत-नाइजीरिया दोस्ती के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता विशेष रूप से स्मरणीय रहेगी. मैं भारत के 1.4 अरब नागरिकों के साथ मिलकर उनके परिवार, नाइजीरिया की जनता और सरकार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ."
मुहम्मदु बुहारी 2015 से 2023 तक नाइजीरिया के राष्ट्रपति रहे.
अभी तक बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान आपतक ख़बरें पहुंचा रहे थे.
अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता प्रवीण आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.
बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.
'निमिषा प्रिया की रिहाई के लिए तुरंत करें हस्तक्षेप', केरल के सीएम ने पीएम मोदी से की मांग
इमेज स्रोत, Getty Images
यमन के नागरिक तलाल अब्दो महदी की हत्या के आरोप में मौत की सज़ा का सामना कर रहीं निमिषा प्रिया के मामले में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.
केरल की नर्स निमिषा प्रिया यमन के सना में केंद्रीय कारागार में बंद हैं.
पिनाराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर निमिषा प्रिया की रिहाई के लिए तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है.
इमेज स्रोत, @pinarayivijayan
इमेज कैप्शन, पिनाराई विजयन का पीएम मोदी को लिखा पत्र
पिनाराई विजयन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "केरल सरकार उन सभी लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है, जो निमिषा प्रिया की रिहाई और सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत हैं."
यमन में निमिषा प्रिया को 16 जुलाई 2025 को फांसी दी जानी है.