ईरान के विदेश मंत्री क्यों बोले- 'यूरोपियन यूनियन भारी गलती कर रहा है'
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची ने कहा है कि यूरोपियन यूनियन ने उनके इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर यानी आईआरजीसी को अपनी 'आतंकवादी सूची' में डाल कर 'भारी गलती' की है.
उन्होंने कहा, "कई देश क्षेत्र में जंग रोकने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उनमें एक भी यूरोपीय देश शामिल नहीं है."
अराग़ची ने कहा कि यूरोप इस संघर्ष को और भड़का रहा है.
अराग़ची ने कहा, "अमेरिका के इशारे पर उन्होंने अब हमारी राष्ट्रीय सेना को 'आतंकवादी संगठन' घोषित करके एक और बड़ी रणनीतिक गलती की है."
वहीं यूरोपीय संघ (ईयू) ने ईरान में हाल के हफ़्तों में प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ़ हुई कार्रवाई के जवाब में ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर को अपनी 'आतंकवादी सूची' में डाल दिया है.