यूक्रेन वॉर को लेकर अमेरिका और यूक्रेन के बीच तनाव और बढ़ गया है. रूस और अमेरिका के बीच बातचीत में यूक्रेन को शामिल ना किए जाने पर राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने अमेरिका की आलोचना की थी. जिसके बाद अब डोनाल्ड ट्रंप ने ज़ेलेंस्की पर निशाना साधा है.
सोशल मीडिया वेबसाइट ट्रुथ पर एक लंबी पोस्ट में उन्होंने लिखा, “ज़रा सोच कर देखें. एक औसत रूप से कामयाब कॉमेडियन वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने अमेरिका से साढ़े तीन सौ अरब डॉलर देने को कहा ताकि वो उस युद्ध में कूद सके जो वो जीत ही नहीं सकते."
उन्होंने लिखा, "ऐसा युद्ध जिसे शुरू होना ही नहीं चाहिए था. एक ऐसा युद्ध जिसे वो अमेरिका और ट्रंप के बिना ख़त्म ही नहीं कर सकते. अमेरिका ने इस लड़ाई में यूरोप से 200 अरब डॉलर ज़्यादा खर्च किए. जहां यूरोप को अपनी खर्च की हुई रकम वापस मिल जाएगी वहीं अमेरिका को कुछ नहीं मिलेगा."
"स्लीपी जो बाइडेन ने इस मामले में बराबरी की मांग क्यों नहीं की. जबकि ये लड़ाई हमसे कहीं ज़्यादा यूरोप के लिए अहम है. उस पर दिलचस्प बात ये है कि ज़ेलेंस्की ने क़बूल किया है कि हमने जो भी पैसे उन्हें दिए उनमें से आधी रकम ग़ायब है. उन्होंने देश में चुनाव कराने से इनकार कर दिया."
उन्होंने आगे कहा, "यूक्रेन में उनकी लोकप्रियता बेहद कम हो चुकी है. सिर्फ़ एक चीज़ में वो माहिर हैं. और वो ये कि उन्होंने बाइडन को अपने इशारों पर नचाया. इस बीच हम रूस से बातचीत कर इस लड़ाई को ख़त्म कराने की कोशिश कर रहे हैं. सभी मानते हैं कि सिर्फ़ ट्रंप प्रशासन ही ऐसा कर सकता है."
"बाइडन ने ऐसी कोशिश की ही नहीं, यूरोप यूक्रेन में शांति स्थापित करने में नाकाम रहा जबकि ज़ेलेंस्की चाहते हैं कि ये सब यूं ही चलता रहे."
"मैं यूक्रेन से प्यार करता हूं लेकिन ज़ेलेंस्की ने बहुत बुरा किया है. उनका देश टूट चुका है और लाखों लोग अनावश्यक ही मौत का शिकार हुए हैं."
इससे पहले जे़लेंस्की ने आरोप लगाया था कि यूक्रेन के बारे में रूस काफ़ी ग़लत सूचनाएं फैला रहा है. उन्होंने कहा था, "मैं राष्ट्रपति ट्रंप का पूरा सम्मान करता हूँ लेकिन कहना चाहूँगा कि वे ग़लत सूचनाओं की दुनिया में हैं."