चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रन से हराया
कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच मे टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 321 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा था.
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रन से हराया
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराया
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हरा दिया है.
कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच मे टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 321 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा था.
लेकिन इसका पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी बल्लेबाजी 47.2 ओवरों में सिर्फ 260 रनों पर ही ऑल आउट हो गई.
पाकिस्तान के लिए सिर्फ बाबर आजम 64, सलमान अली आगा 42 और खुशदिल शाह 69 रनों की पारी खेल पाए.
न्यूज़ीलैंड के विलियम ओरूर्क और मिचेल सेंटनर ने 3-3 विकेट हासिल किए, तो मैट हेनरी को 2 और माइकल ब्रेसवेल व नाथन स्मिथ को 1-1 विकेट मिला.
अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली को दीजिए इजाज़त.
कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.
फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
ट्रंप ने ज़ेलेंस्की पर साधा निशाना, बोले यूक्रेन को अरबों डॉलर दिए बदले में हमें कुछ नहीं मिला
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप ने जे़लेंस्की को लेकर कहा है कि उन्होंने बहुत बुरा किया है, उनका देश टूट चुका है.
यूक्रेन वॉर को लेकर अमेरिका और यूक्रेन के बीच तनाव और बढ़ गया है. रूस और अमेरिका के बीच बातचीत में यूक्रेन को शामिल ना किए जाने पर राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने अमेरिका की आलोचना की थी. जिसके बाद अब डोनाल्ड ट्रंप ने ज़ेलेंस्की पर निशाना साधा है.
सोशल मीडिया वेबसाइट ट्रुथ पर एक लंबी पोस्ट में उन्होंने लिखा, “ज़रा सोच कर देखें. एक औसत रूप से कामयाब कॉमेडियन वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने अमेरिका से साढ़े तीन सौ अरब डॉलर देने को कहा ताकि वो उस युद्ध में कूद सके जो वो जीत ही नहीं सकते."
उन्होंने लिखा, "ऐसा युद्ध जिसे शुरू होना ही नहीं चाहिए था. एक ऐसा युद्ध जिसे वो अमेरिका और ट्रंप के बिना ख़त्म ही नहीं कर सकते. अमेरिका ने इस लड़ाई में यूरोप से 200 अरब डॉलर ज़्यादा खर्च किए. जहां यूरोप को अपनी खर्च की हुई रकम वापस मिल जाएगी वहीं अमेरिका को कुछ नहीं मिलेगा."
"स्लीपी जो बाइडेन ने इस मामले में बराबरी की मांग क्यों नहीं की. जबकि ये लड़ाई हमसे कहीं ज़्यादा यूरोप के लिए अहम है. उस पर दिलचस्प बात ये है कि ज़ेलेंस्की ने क़बूल किया है कि हमने जो भी पैसे उन्हें दिए उनमें से आधी रकम ग़ायब है. उन्होंने देश में चुनाव कराने से इनकार कर दिया."
उन्होंने आगे कहा, "यूक्रेन में उनकी लोकप्रियता बेहद कम हो चुकी है. सिर्फ़ एक चीज़ में वो माहिर हैं. और वो ये कि उन्होंने बाइडन को अपने इशारों पर नचाया. इस बीच हम रूस से बातचीत कर इस लड़ाई को ख़त्म कराने की कोशिश कर रहे हैं. सभी मानते हैं कि सिर्फ़ ट्रंप प्रशासन ही ऐसा कर सकता है."
"बाइडन ने ऐसी कोशिश की ही नहीं, यूरोप यूक्रेन में शांति स्थापित करने में नाकाम रहा जबकि ज़ेलेंस्की चाहते हैं कि ये सब यूं ही चलता रहे."
"मैं यूक्रेन से प्यार करता हूं लेकिन ज़ेलेंस्की ने बहुत बुरा किया है. उनका देश टूट चुका है और लाखों लोग अनावश्यक ही मौत का शिकार हुए हैं."
इससे पहले जे़लेंस्की ने आरोप लगाया था कि यूक्रेन के बारे में रूस काफ़ी ग़लत सूचनाएं फैला रहा है. उन्होंने कहा था, "मैं राष्ट्रपति ट्रंप का पूरा सम्मान करता हूँ लेकिन कहना चाहूँगा कि वे ग़लत सूचनाओं की दुनिया में हैं."
दिल्ली की सीएम चुने जाने पर रेखा गुप्ता को बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने दी बधाई
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, रेखा गुप्ता को विधायक दल का नेता चुना गया है
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री चुने जाने पर रेखा गुप्ता को भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं ने बधाई दी है. गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "भाजपा विधायक दल की नेता चुने जाने पर रेखा गुप्ता जी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ.""मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली को दुनिया की शीर्ष राजधानियों में से एक बनाने का जो संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लिया है, आप उस दिशा में समर्पण भाव से काम करेंगी."
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा, "भाजपा विधायक दल की नेता चुने जाने पर रेखा गुप्ता जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मुझे पूरा विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में दिल्ली विकास और सुशासन की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होगा."
उन्होंने लिखा, "दिल्ली को आप-दा से छुट्टी दिलाकर, विकास, सुविधा और स्वच्छता के पैमाने पर सबसे ऊपर पहुंचाना हमारा संकल्प रहेगा."
इस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "दिल्ली बीजेपी के विधायक दल का नेता चुने जाने पर रेखा गुप्ता जी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं."इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "दिल्ली में रेखा गुप्ता जी को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में और उनके प्रयासों से दिल्ली विकसित भारत की विकसित राजधानी बनेगी, ऐसा मेरा पक्का विश्वास है."
दिल्ली: सीएम चुने जाने पर रेखा गुप्ता को केजरीवाल ने दी बधाई, क्या कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री चुने जाने पर रेखा गुप्ता को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने बधाई दी है.
आम आदमी पार्टी के दोनों नेताओं ने कहा है कि वह दिल्ली के विकास के लिए नए सीएम का पूरा सहयोग करेंगे.
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता जी को बहुत बहुत बधाई. मैं उम्मीद करता हूँ कि दिल्ली की जनता को किए गए सारे वादे वे पूरे करेंगी. दिल्ली की जनता के विकास और भले के हर कार्य में हम उन्हें सहयोग करेंगे."
आतिशी ने एक्स पर लिखा, "दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता जी को बधाई. यह खुशी की बात है कि दिल्ली का नेतृत्व एक महिला करेंगी. मुझे उम्मीद है कि दिल्ली वालों को किए गए वादे पूरे होंगे. दिल्ली के विकास के लिए आम आदमी पार्टी का पूरा सहयोग आपको मिलेगा."
दिल्ली: रेखा गुप्ता को सीएम चुने जाने पर बीजेपी सांसदों ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी रेखा गुप्ता
बुधवार की शाम दिल्ली भारतीय जनता पार्टी ने विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को नेता चुन लिया गया. रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी.
मुख्यमंत्री के एलान के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, "भाजपा के लिए महिला सम्मान सबसे बड़ी प्राथमिकता है. रेखा गुप्ता को विधायक दल का नेता बनने की और दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर बैठने की बहुत-बहुत बधाई."
इस पर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने उन्हें बधाई देते हुए कहा, "रेखा जी को विधायक दल का नेता चुने जाने पर बहुत बधाई. मैं जानती हूं कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रेखा जी दिल्ली में विकास के एक अध्याय रेखांकित करेंगी."
वहीं विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद रेखा गुप्ता ने कहा, "उन सभी का बहुत बहुत धन्यवाद, जिनका आशीर्वाद मुझे यहां मिला. मेरे सभी विधायक साथियों ने अपना समर्थन देकर मुझे ये जिम्मेदारी दी है. आप सभी का दिल की गहराइयों से आभार."
ब्रेकिंग न्यूज़, रेखा गुप्ता विधायक दल की नेता चुनी गईं, दिल्ली को मिलेगी चौथी महिला मुख्यमंत्री
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया गया है
बुधवार की शाम दिल्ली भारतीय जनता पार्टी ने विधायक दल की बैठक के बाद राज्य का नया मुख्यमंत्री चुन लिया.
रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी.
दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कुल 70 सीटों में से 48 सीटें जीतकर 27 साल के लंबे अंतराल के बाद सत्ता में वापसी की है.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को हुई थी, उसके बाद से ही मुख्यमंत्री के लिए कई नामों की अटकलें लगाई जा रही थी.
भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड ने दिल्ली प्रदेश में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनकड़ को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया था.
विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद रेखा गुप्ता ने कहा, "उन सभी का बहुत बहुत धन्यवाद, जिनका आशीर्वाद मुझे यहां मिला. मेरे सभी विधायक साथियों ने अपना समर्थन देकर मुझे ये जिम्मेदारी दी है. आप सभी का दिल की गहराइयों से आभार."
नेपाली छात्रा की मौत के मामले पर ओडिशा के सीएम ने क्या बताया
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी (फ़ाइल फोटो)
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) के हॉस्टल में नेपाल की एक छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने नेपाल के काउंसलर से बात की है.
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर ओडिशा मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में इसकी जानकारी दी गई है.
पोस्ट में कहा गया, "मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने नेपाली काउंसलर संजीब दास शर्मा और नवीन राज अधिकारी से बात की है और उन्हें आश्वासन दिया कि मृतक छात्रा प्रकृति के मामले में न्याय मिलेगा."
बयान के मुताबिक़ उन्होंने यह भी आश्वासन दिया है कि केआईआईटी परिसर में शांति और सामान्य स्थिति बहाल की जाएगी.
साथ ही बयान में सीएम ने नेपाली छात्रों से परिसर में लौटने और अपनी पढ़ाई फिर से शुरू करने का आग्रह किया है.
पूरा मामला क्या है?
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित केआईआईटी के हॉस्टल में रविवार, 16 फ़रवरी की शाम को बी-टेक थर्ड ईयर की एक नेपाली छात्रा का शव मिला था.
पुलिस के मुताबिक नेपाल की प्रकृति लामसाल ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी.
इस घटना के ख़िलाफ़ कैंपस में नेपाल के छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया.
ब्रेकिंग न्यूज़, ICC Champions Trophy 2025: पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दिया 321 रन का लक्ष्य
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, न्यूजीलैंड खिलाड़ी विल यंग
बुधवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के पहले मुक़ाबले में न्यूजीलैंड ने मेजबान पाकिस्तान को 321 रन का लक्ष्य दिया है.
पाकिस्तान के कराची में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनीं.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर खेलकर पांच विकेट गंवाकर 320 रन बनाए.
न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग और टॉम लैथम ने शतक जमाया है. विल यंग ने 113 गेंदों पर 107 रन और टॉम लैथम ने 104 गेंदों पर 118 रन बनाए.
वहीं ग्लेन फिलिप्स ने तूफानी पारी खेलते हुए 39 गेंदों में 61 रन बनाए.
पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रऊफ़ ने दो-दो विकेट लिए.
मध्य प्रदेश पुलिस ने तीन महिला माओवादियों को मारने का दावा किया, विष्णुकांत तिवारी, बीबीसी संवाददाता
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पुलिस के मुताबिक़ यह मुठभेड़ बालाघाट जिले के गरही थाना क्षेत्र के सूपखार वन रेंज में हुई है. (सांकेतिक तस्वीर)
मध्य प्रदेश के बालाघाट ज़िले में बुधवार को हुई मुठभेड़ में तीन संदिग्ध महिला माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं.
पुलिस का कहना है कि कई माओवादी इस मुठभेड़ में घायल भी हुए हैं और फ़िलहाल इलाके़ की छानबीन की जा रही है.
इस मुठभेड़ में मध्य प्रदेश राज्य पुलिस की माओवाद विरोधी स्पेशल हॉक फ़ोर्स की टीम, सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन और ज़िला पुलिस बल की 12 से अधिक टीमें शामिल हैं.
मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, “मैं मध्य प्रदेश पुलिस को बधाई देता हूं. पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्री 2026 तक देश से माओवादी आंदोलन को ख़त्म करने का अभियान चला रहे हैं.”
“हमारी राज्य सरकार भी उस दिशा में गंभीरता से आगे बढ़ रही है. आज बालाघाट में तीन महिला माओवादियों को मारा गया, उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए, मुझे उम्मीद है कि हमारी पुलिस इस आंदोलन को ख़त्म करने तक चैन से नहीं बैठेगी.”
मुठभेड़ के दौरान कुछ माओवादी घायल हुए हैं, जो घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. सघन सर्च के दौरान पुलिस को अब तक एक इंसास राइफल, एक एसएलआर राइफल, एक .303 राइफल और दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री बरामद की है.
सरकारी आंकड़ों में 2018 तक मध्य प्रदेश का सिर्फ़ बालाघाट जिला माओवाद प्रभावित था लेकिन इसके बाद मंडला जिला और फिर 2021 में डिंडोरी जिले को भी सरकार ने माओवाद प्रभावित घोषित किया था.
रूस-यूक्रेन युद्ध: ट्रंप को लेकर बोले ज़ेलेंस्की- वह ग़लत सूचना की दुनिया में हैं
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, रूस ने यूक्रेन पर फ़रवरी 2022 में आक्रमण किया था और इसके बाद से दोनों देशों में जंग चल रही है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि अगर कोई बतौर राष्ट्रपति उनकी जगह लेना चाहता है तो ये यह अभी काम नहीं करेगा क्योंकि उनकी लोकप्रियता काफी ज़्यादा है.
ज़ेलेंस्की ने एक सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि उसके मुताबिक़ 58 फ़ीसदी यूक्रेनी लोगों ने उन पर भरोसा जताया है.
उन्होंने आरोप लगाया कि यूक्रेन के बारे में रूस काफ़ी ग़लत सूचनाएं फैला रहा है. उन्होंने कहा, "मैं राष्ट्रपति ट्रंप का पूरा सम्मान करता हूँ लेकिन कहना चाहूँगा कि वे ग़लत सूचनाओं की दुनिया में हैं."
ज़ेलेंस्की की यह टिप्पणी ट्रंप के उस दावे के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 2019 में पांच साल का राष्ट्रपति का कार्यकाल हासिल करने वाले ज़ेलेंस्की की लोकप्रियता 4 फ़ीसदी घट गई है.
यूक्रेन में राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 साल का होता है, लेकिन अभी वहाँ मार्शल लॉ लागू होने के कारण चुनाव नहीं हो पाए हैं.
ज़ेलेस्की का कहना है कि यूक्रेन के पास इस बात का सबूत है कि लोकप्रियता में 4 फ़ीसदी कमी आने की ग़लत सूचना को रूस की ओर से फैलाया जा रहा है और 'इन नंबरों पर अमेरिका और रूस के बीच चर्चा हो रही है'.
कुंभ: संगम के पानी पर बोले सीएम योगी- स्नान के साथ आचमन के भी लायक
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, कुंभ में पानी की गुणवत्ता को लेकर सीएम योगी ने दावा किया है कि वह पीने लायक भी है
बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगम के पानी की गुणवत्ता पर उठाए जा रहे सवाल पर प्रतिक्रिया दी है.
सीएम योगी ने संगम के पानी को स्नान करने के साथ-साथ पीने के लायक भी बताया है.
उन्होंने कहा, "गंगा जी हो या यमुना जी हो, उसके आसपास के सभी पाइपों और नालों को टेप कर दिया गया है और पानी को शुद्ध करने के बाद ही छोड़ा जा रहा है."
उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, वहां पर लगातार जल की मॉनिटरिंग करता है और उसकी गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए काम करता है."
सीएम योगी ने कहा कि आज की उनकी रिपोर्ट के मुताबिक़ संगम के पास बीओडी (बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड) की मात्रा और डिसॉल्वड ऑक्सीजन की मात्रा मानकों के अनुरूप है.
"इसका मतलब है कि संगम का जल स्नान करने लायक है और आचमन करने के भी लायक है."
विपक्ष पर तंज तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “जो लोग इसका दुष्प्रचार कर रहे हैं उन सबको इस बात को देखना चाहिए.”
आईसीसी वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में शुभमन गिल इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को हटाकर बने नंबर वन
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, शुभमन गिल को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए भारतीय टीम का उप कप्तान बनाया गया है.
भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल आईसीसी वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आज़म को पछाड़कर नंबर 1 बल्लेबाज़ बन गए हैं.
आईसीसी की ताज़ा वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग के मुताबिक़, भारत के शुभमन गिल 796 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं.
वहीं पाकिस्तान टीम के बाबर आज़म 773 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
हाल ही में इंग्लैंड के साथ हुए तीसरे वनडे मुक़ाबले में भारतीय टीम की ओर से शुभमन गिल ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 102 गेंदों पर 112 रनों की पारी खेली थी.
उस मुक़ाबले में भारत ने इंग्लैंड को 142 रनों से हराकर सिरीज़ 3-0 से जीत ली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़, चैंपियंस ट्रॉफ़ी का पहला मैच, पाकिस्तान ने जीता टॉस, न्यूज़ीलैंड की पहले बल्लेबाज़ी
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, चैंपियंस ट्रॉफ़ी का फ़ाइनल मुक़ाबला 9 मार्च को खेला जाएगा.
बुधवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 का पहला मुक़ाबला पाकिस्तान के कराची स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है.
पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फ़ैसला किया है.
इस वनडे मैच में एक भी तेज़ गेंदब़ाज ने नहीं डाला ओवर, दूसरा बना ये रिकॉर्ड
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अमेरिका के स्पिनर नोशतुष केनजिगे ने 11 रन देकर पांच विकेट लिए
अमेरिका और ओमान के बीच मंगलवार को हुए वनडे क्रिकेट मैच में दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बने हैं.
इसमें पहला रिकॉर्ड है कि दोनों टीमों में से किसी ने भी तेज़ गेंदबाज़ का इस्तेमाल नहीं किया और दूसरा अमेरिका ने पुरुष
वनडे क्रिकेट मैच के इतिहास में 122 रन के सबसे कम स्कोर का बचाव करने का रिकॉर्ड बनाया.
इस वर्ल्ड कप लीग टू मैच में कुल 61 ओवर हुए और सभी ओवर स्पिनर ने किए.
अमेरिका ने इस मैच में मेज़बान ओमान को 57 रन से हरा दिया. अमेरिकी क्रिकेट टीम ने 35.3 ओवर में 122 रन बनाए थे.
अमेरिका के स्पिनर नोशतुष केनजिगे ने 11 रन देकर पांच विकेट लिए.
बिहार में हुई हत्या और गोलीबारी की घटनाओं का जिक्र कर तेजस्वी यादव बोले- सरकार बेसुध
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, तेजस्वी यादव ने बिहार में जनवरी में हुई हत्या और गोलीबारी की घटनाओं का जिक्र किया
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राज्य में जनवरी में हुई कई हत्या और गोलीबारी का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार बेसुध है.
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऐसी 137 घटनाओं का जिक्र करते हुए लिखा, "बेसुध है सरकार. बिहार में खून की बहार!"
उन्होंने कहा, "बिहार में एनडीए की पांच पार्टियों के सौजन्य से चल रहे राक्षस राज में घटित जनवरी माह की चंद प्रमुख घटनाएं."
तेजस्वी यादव ने बिहार के पटना, कैमूर, सासाराम और मोतिहारी सहित कई जगहों पर हुई हत्या और गोलीबारी का जिक्र किया.
बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बिहार में सरकार है और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
पोप फ़्रांसिस को हुआ निमोनिया, अस्पताल में हैं भर्ती
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, पोप फ़्रांसिस सांस संबंधी संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती हैं
धर्मगुरु पोप फ़्रांसिस के दोनों फेफड़ों में निमोनिया हो गया है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. वेटिकन ने ये जानकारी दी है.
88 वर्षीय पोप फ़्रांसिस को सांस संबंधी संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है
वेटिकन ने कहा कि पोप फ़्रांसिस के छाती के हुए सीटी स्कैन में उनको हुए निमोनिया का पता चला है.
वेटिकन ने कहा कि इसके बाद भी पोप फ़्रांसिस ने पूरा दिन पढ़ने, आराम करने और प्रार्थना करने में बिताया.
पोप फ़्रांसिस ने अपने चाहने वाले से उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना करने को कहा है.
शांति वार्ता पर ज़ेलेंस्की के बयान पर ट्रंप बोले- आप समझौता कर सकते थे
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेन समझौता कर सकता था
यूक्रेन में जंग ख़त्म करने पर शांति वार्ता को लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के दिए बयान पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है.
ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेन की प्रतिक्रिया से निराशा हुई है.
वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा था कि रूस और अमेरिका के बीच हुई वार्ता में उन्हें आमंत्रित नहीं करना हैरानी की बात है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने युद्ध के लिए यूक्रेन को ज़िम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वो समझौता कर सकते थे.
उन्होंने कहा, "मैंने सुना कि मीटिंग में सीट नहीं होने के कारण वो (यूक्रेन) नाराज़ थे. लेकिन उनके पास तीन साल और इससे पहले से सीट थी. इसे बहुत आसानी से सुलझाया जा सकता था."
रूस ने यूक्रेन पर फ़रवरी 2022 में आक्रमण किया था और इसके बाद से दोनों देशों में जंग चल रही है.
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ और अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो के बीच यूक्रेन में जारी जंग को ख़त्म करने पर मंगलवार को सऊदी अरब में शांति वार्ता हुई थी.
जंग शुरू होने के बाद से इस तरह की दोनों देशों के बीच पहली मीटिंग थी.
वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रूस और अमेरिका की बीच हुई बातचीत पर कहा था, “हम सब पारदर्शिता चाहते हैं ताकि कोई पीठ पीछे कुछ न तय करे. हमें रूस-अमेरिकी वार्ता में आमंत्रित नहीं किया गया था. बाकी लोगों की तरह हमारे लिए भी यह हैरानी वाला था. हमें मीडिया से पता चला."
मुख्य चुनाव आयुक्त को लेकर राहुल गांधी की आपत्ति पर उमर अब्दुल्लाह क्या बोले?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि राहुल गांधी को आपत्ति करने का अधिकार है
मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार को नियुक्त किए जाने पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की आपत्ति पर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने प्रतिक्रिया दी है.
उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि विपक्ष का नेता (एलओपी) होने के नाते ये उनका अधिकार है. वो (राहुल गांधी) अपनी राय देने गए थे. ना कि जो सरकार कहेगी उससे सहमति जताने.
"ये उनका हक़ है. यह कहां पर कहा गया है कि जो हुकूमत करती है, वो एलओपी को मानना ही पड़ेगा. असहमति का इज़हार करना एलओपी का अधिकार है. उन्होंने (राहुल गांधी) अपने अधिकार का इस्तेमाल किया."
उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि जहां तक सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की बात है तो वो चल रही है.
ज्ञानेश कुमार को भारत का मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है और वो आज मुख्य चुनाव आयुक्त की ज़िम्मेदारी संभालेंगे.
सुप्रीम कोर्ट में मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति वाले नए नियम को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई से पहले इसकी घोषणा की गई है.
मुख्य चुनाव आयुक्त का चयन करने वाले पैनल में प्रधानमंत्री अध्यक्ष होते हैं जबकि इसके एक सदस्य गृह मंत्री अमित शाह और दूसरे सदस्य नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हैं.