अगर दूसरे देशों के पास परमाणु हथियार हैं, तो ईरान के पास क्यों नहीं हो सकते?
दुनिया में कुछ मुट्ठी भर देशों के पास परमाणु हथियार हैं. इसमें ब्रिटेन, अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस, भारत, पाकिस्तान और उत्तर कोरिया शामिल है.
सारांश
दुनिया में कुछ मुट्ठी भर देशों के पास परमाणु हथियार हैं. इसमें ब्रिटेन, अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस, भारत, पाकिस्तान और उत्तर कोरिया शामिल है.फिर ऐसा क्यों है कि कुछ देश ही परमाणु हथियार रख सकते हैं और कोई अन्य इसे नहीं रख सकता है.
ग़ज़ा में एक सहायता वितरण स्थल पर जुटी एक भीड़ पर इसराइली सेना ने गोलीबारी की है. चिकित्सकों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि इस गोलीबारी में 23 फ़लस्तीनियों की मौत हो गई है.
अगर दूसरे देशों के पास परमाणु हथियार हैं, तो ईरान के पास क्यों नहीं हो सकते?, रफ़ी बर्ग, मध्य पूर्व डिजिटल संपादक
इमेज स्रोत, Reuters
दुनिया में कुछ मुट्ठी भर देशों के पास परमाणु हथियार हैं. इसमें ब्रिटेन, अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस, भारत, पाकिस्तान और उत्तर कोरिया शामिल है.
यह माना जाता है कि इसराइल के पास भी परमाणु हथियार हैं लेकिन न तो वह इसकी पुष्टि करता है और न ही इस बात से इनकार करता है.
फिर ऐसा क्यों है कि कुछ देश ही परमाणु हथियार रख सकते हैं और कोई अन्य इसे नहीं रख सकता है.
इसका जवाब 1968 में हुए परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) में छिपा हुआ है. इसमें कहा गया है कि कोई भी देश असैन्य परमाणु कार्यक्रम चला सकता है लेकिन जितने देशों के पास परमाणु हथियार हैं, उनके अलावा किसी भी देश को यह नहीं मिलना चाहिए.
एनपीटी सभी पर कानूनी रूप से बाध्यकारी है और ईरान सहित अधिकांश देशों ने इस संधि पर हस्ताक्षर किए हैं. इस संधि पर इसराइल, भारत, पाकिस्तान और दक्षिण सूडान ने हस्ताक्षर नहीं किए हैं.
उत्तर कोरिया भी इस संधि से बाहर चला गया है. इस संधि के शुरुआती दौर में भारत और पाकिस्तान को परमाणु हथियार संपन्न राष्ट्रों के रूप में मान्यता नहीं दी गई थी लेकिन अगर वह इस संधि में शामिल होते हैं तो उन्हें अपने हथियार ख़त्म करना होगा.
दक्षिण सूडान नया देश है लेकिन यहां कोई परमाणु कार्यक्रम नहीं चल रहा है. इसराइल ने इस संधि पर हस्ताक्षर नहीं किया है क्योंकि वह अपने दुश्मनों के ख़िलाफ़ परमाणु अस्पष्टता की नीति अपनाता है.
इसके कारण वह अपनी परमाणु सुविधाओं के निरीक्षण की अनुमति नहीं देता है, जो कि एनपीटी के तहत आवश्यक हो जाएगा.
ईरान, अरब देश और अन्य देश लंबे समय से यह मांग कर रहे हैं कि इसराइल पर निरस्त्रीकरण के लिए दबाव डाला जाए और परमाणु कार्यक्रम के बारे में पारदर्शी होने का प्रयास किया जाए, क्योंकि वे इसराइल को क्षेत्रीय तनाव और ख़तरा मानते हैं.
ईरान ने हमेशा ही परमाणु हथियार बनाने की बात से इनकार किया है और दावा करता है कि उसके पास कोई भी परमाणु हथियार नहीं है. हालांकि कई देश ईरान के इस दावे से सहमत नहीं हैं.
साल 2002 में यह जानकारी सामने आई थी कि वह गुप्त रूप से परमाणु कार्यक्रम चला रहा था, जिसकी एनपीटी के तहत अनुमति नहीं थी. इसके कारण सालों तक संकट बना रहा और मौजूदा घटनाओं के पीछे यह एक बड़ा कारण है.
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सिरीज़: कप्तान शुभमन गिल ने जड़ा शतक
इमेज स्रोत, Getty Images
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया है. उन्होंने 140 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.
गिल ने अपनी शतकीय पारी में 14 चौके लगाए.
इससे पहले इंग्लैंड के ख़िलाफ़ यशस्वी जायसवाल ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में 144 गेंदों पर शतक पूरा किया था. यशस्वी जायसवाल 159 गेंदों पर 101 रन बनाकर आउट हो गए.
यशस्वी जायसवाल ने अपनी शतकीय पारी में 16 चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद उन्हें 101 रन के स्कोर पर बेन स्टोक्स ने क्लीन बोल्ड कर दिया.
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया.
विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद, शुभमन गिल की कप्तानी में भारत पहली बार टेस्ट मैच खेल रहा है.
ईरान से अपने दूतावास के कर्मचारियों को वापस बुलाएगा ब्रिटेन
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, तेहरान स्थिति ब्रिटिश दूतावास (फ़ाइल फ़ोटो)
ईरान और इसराइल के बीच चल रही जंग में ब्रिटेन ने सुरक्षा स्थिति को देखते हुए बताया है कि वह ईरान स्थित दूतावास से अपने कर्मचारियों को वापस बुला रहा है.
ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय ने एक बयान में कहा, "हमने एहतियाती कदम उठाते हुए ईरान से अपने ब्रिटिश कर्मचारियों को अस्थाई रूप से वापस बुलाया है."
कार्यालय ने कहा है,"हमारा दूतावास दूर से अभी भी काम कर रहा है."
ब्रिटेन ने इसी सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि वह सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए इसराइल स्थित दूतावास और वाणिज्य दूतावास में काम कर रहे कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को अस्थाई रूप से वापस बुला रहा है.
लोगों को ज़बरदस्ती ठूंस ठूंस कर मोदी जी की रैली में ले जाया गया- तेजस्वी यादव
इमेज स्रोत, @RJDforIndia
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिवान यात्रा को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने टिप्पणी की है.
तेजस्वी यादव ने पटना में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, "भीड़ इकट्ठा करने के लिए पूरे प्रशासन को लगाया गया था. लोगों को जबरदस्ती ठूंस ठूंस कर ले जाया गया."
उन्होंने कहा, "क्या 2005 से पहले भी कभी ऐसा होता था. क्या अधिकारियों का काम केवल भीड़ इकट्ठा करना होता था. भाई ये बिहार में कौन सा नया ट्रेंड चालू हो गया है. अब ये स्थिति बन रही है."
तेजस्वी यादव ने कहा, "मोदी जी हों या फिर नीतीश जी हों ये लोग मास लीडर थोड़े ही हैं. लालू जी ऐसे ही चौक पर खड़े हो जाएंगे तो हज़ारों, लाखों की भीड़ हो जाएगी."
उन्होंने कहा कि पहले के नेता खड़े हो जाते थे तो खाली माउथ पब्लिसिटी से ऐसी ही भीड़ लगती थी और ये लोग बिहार सरकार के खर्च से इतना प्रचार प्रसार कर रहे हैं फिर भी भीड़ नहीं हो रही है तो अधिकारियों को लगाया जा रहा है. यही सच्चाई है.
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ जड़ा शतक, भारत 200 के पार
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, यशस्वी जायसवाल ने 144 गेंदों पर लगाया शतक
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़ा है. उन्होंने 144 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और फिलहाल क्रीज़ पर डटे हुए हैं.
यशस्वी जायवाल का यह पांचवा टेस्ट शतक है.
उनके साथ कप्तान शुभमन गिल भी क्रीज़ पर मौजूद हैं और अर्धशतक पूरा कर चुके हैं. भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 200 रन के पार पहुंच चुका है.
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया.
विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद, शुभमन गिल की कप्तानी में भारत पहली बार टेस्ट मैच खेल रहा है.
अर्धशतक से चूके केएल राहुल
इंग्लैंड के ख़िलाफ़दमदार बैटिंग कर रहे केएल राहुल अर्धशतक बनाने से चूक गए. राहुल ने 78 गेंदे खेली और आठ चौकों की मदद से 42 रन बनाए.
केएल राहुल ने ब्रायडन कार्स ने स्लिप में कैच आउट कराया. वहीं साई सुर्दशन बिना खाता खोले ही आउट हो गए.
ओडिशा आने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के निमंत्रण को मना किया: पीएम मोदी
इमेज स्रोत, Getty Images
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ओडिशा में बीजेपी सरकार के एक साल पूरे होने पर राजधानी भुवनेश्वर पहुंचे. यहां उन्होंने राज्य सरकार के एक कार्यक्रम में भाग लिया.
इस कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,"साथियों, अभी दो दिन पहले कनाडा में मैं जी 7 समिट के लिए गया था. अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने मुझे फोन किया."
उन्होंने कहा,"अब कनाडा तो आए ही हैं, तो वाशिंगटन होकर के जाइए. साथ में खाना खाएंगें, बातें करेंगे. उन्होंने बड़े आदर से निमंत्रण दिया."
मैंने अमेरिका के राष्ट्रपति को कहा, "आपके निमंत्रण के लिए धन्यवाद. मुझे महाप्रभु की धरती पर जाना बहुत जरूरी है. इसलिए मैंने उनके निमंत्रण को नम्रतापूर्वक मना किया और आपका प्यार और महाप्रभु की भक्ति मुझे इस धरती पर खींच कर ले आई."
जब पीएम मोदी जी-7 समिट में शामिल होने कनाडा गए थे तब उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से फोन पर बातचीत हुई थी
इस समिट में ट्रंप भी शरीक हुए थे, लेकिन उन्होंने अपने दौरे को छोटा करने का फ़ैसला किया और पीएम मोदी के कनाडा पहुंचने से पहले ही वॉशिंगटन लौट गए.
वंदे भारत एक्सप्रेस में मारपीट, बीजेपी विधायक पर आरोप, सैयद मोज़िज़ इमाम, बीबीसी संवाददाता
इमेज स्रोत, MLARajiv Singh
उत्तर प्रदेश के बबीना से बीजेपी विधायक राजीव सिंह पर एक सहयात्री से मारपीट का आरोप है. यह घटना 19 जून की दिल्ली से भोपाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस की है.
पुलिस ने बताया है कि दोनों पक्षों ने ही एक दूसरे के ख़िलाफ़ शिकायत दी है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि झांसी रेलवे स्टेशन पर विधायक के समर्थकों ने एक रेल यात्री के साथ मारपीट की है.
वहीं विधायक राजीव सिंह ने बीबीसी से कहा, ‘‘मेरे ऊपर आरोप बेबुनियाद हैं. जिस यात्री के साथ घटना हुई है वो मेरे परिवार और अन्य यात्रियों के साथ अभद्रता कर रहे थे.’’
उन्होंने कहा कि ‘‘मैं विधायक हूं इसलिए मुझ पर आरोप लगाया जा रहा है जबकि सच्चाई ये है कि रेल ऐप के माध्यम से सहयात्री की शिकायत आगरा में ही की थी.’’
क्या है मामला?
वहीं कांग्रेस पार्टी का दावा है कि यह विवाद 'सीट बदलने की मांग' के बाद हुआ है. भाजपा विधायक गुरुवार को वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच ई-2 में अपने परिवार के साथ सवार हुए थे.
इस कोच में राजीव सिंह का आरक्षण सीट नंबर 8 पर था, उनकी पत्नी का सीट नंबर 50 और बेटे का सीट नंबर 51 था. आरोप है कि विधायक ने 49 नंबर पर बैठे राज प्रकाश से सीट बदलने के लिए कहा तो राज प्रकाश ने इससे इंकार कर दिया और इसके बाद विवाद शुरू हो गया.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख मुकेश नायक ने वीडियो जारी किया है. उन्होंने कहा, ‘‘पहले विधायक ने जब शख्स से सीट बदलने के लिए कहा तो उसने कहा कि उसके पैर मे दर्द है और वह सीट नहीं बदल सकता है. इसके बाद झांसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही एक दर्जन लोग एक्ज़ीक्यूटिव कोच में घुस गए और सीट नंबर 49 पर बैठे यात्री के साथ मारपीट की.’’
मुकेश नायक एक्स पर लिखा, ‘‘वंदे भारत ट्रेन में बुजुर्ग यात्री ने 49 नंबर सीट एक्सचेंज करने से इंकार किया तो बबीना के बीजेपी विधायक राजीव सिंह के समर्थकों ने झांसी स्टेशन पर पीटा. नाक से खून निकल आया. ये है सुशासन की असलियत? उत्तर प्रदेश में कानून नहीं, गुंडा राज चल रहा है.’’
पीड़ित यात्री और विधायक ने दर्ज कराई शिकायत
पीड़ित यात्री राज प्रकाश ने भी इस मारपीट को लेकर भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराई है. राज प्रकाश से संपर्क नहीं हो पाया है लेकिन उनके एक करीबी ने बताया, ‘‘वो डरे हुए हैं.’’
वहीं विधायक ने जीआरपी झांसी को दी शिकायत में लिखा, ‘‘मैं परिवार के साथ दिल्ली से वंदे भारत में बैठा था. मेरी सीट आठ नंबर की थी और पत्नी और बेटे की सीट 50 और 51 नंबर की थी.’’
राजीव सिंह के मुताबिक, ‘‘यात्रा के दौरान सीट संख्या 49 और 52 पर बैठे यात्री आपत्तिजनक स्थिति में अत्याधिक पैर फैलाकर बैठे थे, उन्हें जब ठीक से बैठने के लिए कहा गया तो बहस करने लगे.’’
वीडियो फुटेज मंगाकर की जाएगी जांच : पुलिस अधीक्षक
रेलवे के पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि विधायक ने झांसी में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं यात्री ने भी भोपाल में तहरीर दी है.
उन्होंने बताया कि झांसी से वीडियो फुटेज मंगाया जा रहा है. इस मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. हालांकि यह बात सामने आई है कि सीट को लेकर ही कोई विवाद हुआ था.
रेलवे झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने घटना को लेकर कहा, ‘‘कुछ लोगों द्वारा यात्रियों के साथ मारपीट का मामला सामने में आया है लेकिन यात्रियों ने किसी के ख़िलाफ़ झांसी में कोई शिकायत नहीं का है.’’
हालांकि मामला जीआरपी का होने का कारण जांच चल रही है.
ईरान को करनी होगी बातचीत की पहल : मैक्रों
इमेज स्रोत, EPA
ईरान और इसराइल के बीच चल रही जंग को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि ईरान को बातचीत के लिए इच्छा दिखानी चाहिए.
जिनेवा में ईरान के साथ निर्धारित यूरोप की कूटनीतिक वार्ता को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि फ्रांस और यूरोपीय सहयोगी इसराइल के साथ संघर्ष समाप्त करने के लिए ईरान के समक्ष एक कूटनीतिक प्रस्ताव पेश करेंगे.
उन्होंने कहा इस प्रस्ताव के चार प्रमुख बिंदु हैं.
संयुक्त राष्ट्र परमाणु एजेंसी आईएईए की निगरानी में यूरेनियम का संवर्धन 'शून्य' करने की दिशा में फिर काम शुरू करना
ईरान की बैलेस्टिक मिसाइलों की गतिविधियों की निगरानी
क्षेत्र में आतंकवाद समूहों को ईरान की फ़ंडिंग रोकना
ईरानी जेलों में बंद विदेशी नागरिकों और बंधकों को मुक्त करना
मैक्रों ने पेरिस के निकट ले बॉरगेट में संवाददाताओं से कहा, "ईरान को यह दिखाना होगा कि वह वार्ता के लिए हमारे रखे गए प्रस्ताव में शामिल होने के लिए तैयार है."
ग़ज़ा में चिकित्सकों और प्रत्यक्षदर्शियों का दावा- इसराइली सेना की गोलीबारी में 23 फ़लस्तीनियों की मौत
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सहायता स्थलों के पास हुई घटनाओं में अब तक सैंकड़ों फ़लस्तीनी मारे गए हैं
ग़ज़ा में एक सहायता वितरण स्थल पर जुटी एक भीड़ पर इसराइली सेना ने गोलीबारी की है. चिकित्सकों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि इस गोलीबारी में 23 फ़लस्तीनियों की मौत हो गई है.
प्रत्यक्षदर्शियों और चिकित्सकों ने बताया कि मध्य ग़ज़ा में अमेरिका और इसराइल समर्थित ग़ज़ा मानवीय फाउंडेशन (जीएचएफ़) द्वारा संचालित सहायता वितरण केंद्र के निकट हजारों लोगों पर टैंकों और ड्रोनों से गोलीबारी की गई.
नुसेरात के अल-अवदा अस्पताल के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि 23 शव और 100 से ज़्यादा घायल लोगों को वहां लाया गया है. अस्पताल से मिली तस्वीरों में शव फर्श पर पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.
इसराइली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई.
हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मई के अंत से अब तक इसी तरह की घटनाओं में 400 से ज़्यादा फ़लस्तीनी मारे जा चुके हैं.
इसके अलावा एक अलग हमले में, फ़लस्तीनी रेड क्रिसेंट के एक चिकित्सक ने बताया कि डेर अल-बलाह के पश्चिम में अल-मसार क्षेत्र में एक घर को निशाना बनाकर किए गए इसराइली हवाई हमले में 11 फलस्तीनी मारे गए हैं और अन्य घायल हो गए.
ईरान के हमले में इसराइल के बीर्शेबा में सात लोग घायल
इमेज स्रोत, EPA
इसराइल के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया है कि बीर्शेबा पर बीतीरात में हुए ईरानी मिसाइल हमले में सात लोग घायल हुए हैं.
सोरोका मेडिकल सेंटर के प्रवक्ता ने बताया है कि सभी सात लोगों को उपचार के लिए ले जाया गया है.
प्रवक्ता ने कहा, "हमले की वजह से और सुरक्षित शेल्टर की तरफ़ भागते हुए लोगों को चोटें आईं हैं."
प्रवक्ता ने बताया, "आपातकालीन चिकित्सा सेवा की टीम सभी का इलाज़ कर रही है. "
उन्होंने बताया कि आपातकालीन सेवा सुरक्षित इलाकों में आपात मामलों की देखरेख कर रही है.
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान ने कहा- हम ऐसी कार्रवाई करेंगे कि दुश्मन को पछतावा होगा
उन्होंने एक्स पर लिखा है, "हमने हमेशा से ही शांति और सौहार्द की पेशकश की है."
राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान ने कहा, "मौजूदा परिस्थितियों में इस युद्ध को समाप्त करने का एकमात्र रास्ता यही है कि बिना किसी शर्त के दुश्मन हमला रोके और यहूदी आतंकवादियों के कारनामों को हमेशा के लिए समाप्त करने की गारंटी दी जाए."
उन्होंने कहा, "अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर दुश्मन के प्रति हमारी प्रतिक्रिया अधिक कठोर होगी और उसको इस बात का पछतावा होगा.
राहुल गांधी ने अमित शाह के बयान पर कहा- बीजेपी और आरएसएस नहीं चाहते कि ग़रीब बच्चे अंग्रेज़ी सीखें
इमेज स्रोत, Getty Images
गृह मंत्री अमित शाह के अंग्रेज़ी भाषा को लेकर दिए गए बयान के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. इसे लेकर राहुल गांधी ने एक्स पर एक वीडियो जारी किया है.
इस वीडियो में राहुल गांधी ने कहा है, "मोहन भागवत हर रोज कहते हैं, भईया अंग्रेजी नहीं बोलनी चाहिए. फिर आप आरएसएस के बच्चों को देखो, बीजेपी के लोगों के बच्चों को देखो और मंत्रियों के बच्चों को देखो. सब इंग्लैंड जा रहे हैं पढ़ने."
उन्होंने कहा, "आखिर ये हो क्या रहा है?"
राहुल गांधी ने कहा, "भईया अंग्रेजी हथियार है.अंग्रेजी आप सीख गए, तो आप कहीं भी घुस जाओ. अंग्रेजी आप सीख गए तो आप अमेरिका जाओगे, जापान चले जाओगे. कहीं भी जा सकते हो. किसी भी कंपनी में काम कर सकते हो."
राहुल गांधी ने कहा, "वो कहते हैं कि अंग्रेजी नहीं पढ़नी चाहिए, क्यों नहीं पढ़नी चाहिए? क्योंकि वह नहीं चाहते हैं कि आप लोग बड़े बोर्ड रूम्स में घुसो. वो नहीं चाहते हैं कि आप लोगों को करोड़ रुपए की नौकरी मिले."
उन्होंने कहा, "वो चाहते हैं कि ये नौकरियां हमारी रहें. हम इंग्लिश स्कूल में जाएं. हमारा ठेका लगा रहे. एससी के बच्चे एससी हॉस्टल में जाएं. वो अंग्रेजी न सीखें, कुछ न करें."
"वो चाहते हैं कि दरवाज़ा आपके लिए बंद रहे, मगर अंग्रेज़ी आपका सबसे बड़ा हथियार है क्योंकि अंग्रेजी आपको कहीं भी पहुंचा देगी."
इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा था, "मेरी बात ध्यान से सुनना, इस देश में अंग्रेज़ी बोलने वालों को शर्म आएगी. ऐसे समाज का निर्माण अब दूर नहीं है. मैं मानता हूं कि हमारे देश की भाषाएं हमारी संस्कृति का गहना हैं. हमारे देश की भाषाओं के बगैर हम भारतीय ही नहीं रहेंगे."
राहुल गांधी ने वीडियो जारी करने साथ ही एक्स पर इसके जवाब में अमित शाह के नाम लिए बिना कहा, "अंग्रेज़ी बाँध नहीं, पुल है. अंग्रेज़ी शर्म नहीं, शक्ति है. अंग्रेज़ी ज़ंजीर नहीं-ज़ंजीरें तोड़ने का औज़ार है. बीजेपी और आरएसएस नहीं चाहते कि भारत का ग़रीब बच्चा अंग्रेज़ी सीखे- क्योंकि वो नहीं चाहते कि आप सवाल पूछें, आगे बढ़ें, बराबरी करें."
"आज की दुनिया में, अंग्रेज़ी उतनी ही ज़रूरी है जितनी आपकी मातृभाषा - क्योंकि यही रोज़गार दिलाएगी, आत्मविश्वास बढ़ाएगी."
"भारत की हर भाषा में आत्मा है, संस्कृति है, ज्ञान है. हमें उन्हें संजोना है - और साथ ही हर बच्चे को अंग्रेज़ी सिखानी है.यही रास्ता है एक ऐसे भारत का, जो दुनिया से मुकाबला करे, जो हर बच्चे को बराबरी का मौका दे."
साई सुदर्शन कर रहे हैं इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट में डेब्यू, भारत की पहले बैटिंग
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, साई सुदर्शन ने इस साल आईपीएल में सबसे ज़्यादा रन बनाए थे
भारत के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी है.
विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम पहला टेस्ट खेल रही है.
लीड्स में हो रहे इस टेस्ट मैच में भारत की ओर से साई सुदर्शन डेब्यू करेंगे. हाल ही में संपन्न आईपीएल में साई सुदर्शन ने सबसे ज़्यादा रन बनाए थे.
इस टेस्ट में लंबे समय बाद करुण नायर की भी टीम में वापसी हो रही है.
शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा
आंबेडकर पर पीएम मोदी ने आरजेडी को घेरा, सीटू तिवारी, बीबीसी संवाददाता, पटना
इमेज स्रोत, Getty Images
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिवान में एक रैली में राज्य के मुख्य विपक्षी दल आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) पर निशाना साधते हुए कहा, "राजद वाले बाबा साहब को पाँव में रखते हैं लेकिन हम लोग अपने दिल में रखते हैं. मैं जानता हूँ बाबा साहब के अपमान पर ये लोग कभी माफ़ी नहीं मांगेंगे."
नरेंद्र मोदी आज बिहार में सिवान दौरे पर थे जहां उन्होंने 5,900 करोड़ रुपये की 28 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.
कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मेज पर पाँव रखे नज़र आ रहे हैं और उनके एक समर्थक उन्हें आंबेडकर की तस्वीर दे रहे हैं.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद राज्य के अनुसूचित जाति आयोग ने भी लालू प्रसाद यादव को नोटिस भेजा है.
प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि राजद और पंजे (कांग्रेस) वालों के लिए 'परिवार का साथ, परिवार का विकास है.'
मोदी ने सिवान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा , "बिहार में विकास का लॉन्चिंग पैड नीतीश कुमार ने तैयार कर दिया है. मढौरा रेल फैक्ट्री से अफ्रीकी देश के लिए रेल इंजन की पहली खेप रवाना हुई है जिससे ये इलाका अब दुनिया के मैन्युफैक्चरिंग मैप पर स्थापित होगा और बिहार मेड इन इंडिया का सेंटर बनेगा."
अभी तक बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक ख़बरें पहुंचा रही थीं.
अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता आनंद मणि त्रिपाठी आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.
बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.
इसराइली हमले में ईरान की अरक न्यूक्लियर साइट को कितना नुक़सान पहुंचा, आईएईए ने बताया
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, ईरानी न्यूक्लियर साइट पर आईएईए ने बयान दिया है
इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (आईएईए) ने पुष्टि की है कि अरक शहर के पास ईरानी न्यूक्लियर साइट पर इसराइल के हमले से 'प्रमुख इमारतों' को नुक़सान पहुंचा है.
इसराइली लड़ाकू विमानों ने गुरुवार को अरक हेवी वॉटर रिएक्टर पर बमबारी की, हालांकि आईएईए ने कहा कि इस न्यूक्लियर साइट पर कोई परमाणु सामग्री मौजूद नहीं थी.
आईएईए के प्रमुख राफेल ग्रोसी ने कहा है कि इसराइली हमलों के कारण अब तक कोई 'बड़ी रेडियोलॉजिकल घटना' नहीं हुई है, लेकिन 'रेडियोलॉजिकल दुर्घटना' का ख़तरा अब भी बना हुआ है.
मणिपुर में हिंसा: एक की मौत, नागरिक संगठनों ने किया कई इलाक़ों में बंद का ऐलान, दिलीप कुमार शर्मा, गुवाहाटी से बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, ITLF
इमेज कैप्शन, मृतक महिला का नाम हुईखोलहिंग हाईकिप था
मणिपुर में सुरक्षाबलों और अज्ञात हथियारबंद लोगों के बीच गोलीबारी में एक कुकी महिला की मौत हो गई. वहीं इससे पहले एक मैतेई किसान पर गोलियां चलाई गई थीं, जिसमें वो घायल हो गए.
मणिपुर पुलिस के अनुसार फ़ायरिंग में जिस महिला की मौत हुई है, उनका नाम हुईखोलहिंग हाईकिप था.
कुकी जनजाति की महिला की मौत को इंडिजेनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ़) ने 'क्रूर एवं लक्षित हत्या' बताया है.
महिला की मौत का विरोध करते हुए आईटीएलएफ़ और कुछ कुकी नागरिक संगठनों ने अपने-अपने इलाके में बंद का ऐलान किया है.
आईटीएलएफ़ के अनुसार गोलीबारी में जान गंवाने वाली महिला हुईखोलहिंग लैंगचिंगमैनबी गांव के प्रमुख की पत्नी थीं.
पुलिस ने क्या बताया
मणिपुर पुलिस ने सीमावर्ती फुबाला में गोलीबारी और उसके बाद की गई कार्रवाई की पुष्टि करते हुए एक बयान जारी किया है.
पुलिस ने अपने बयान में बताया, "गुरुवार को दिन के करीब 3 बजे फुबाला अवांग मनिंग लेइकाई इलाके में एक अज्ञात हथियारबंद बदमाश ने वहां खेत में काम कर रहे निंगथौजम बीरेन सिंह नाम के एक किसान पर गोलियां चलाई. किसान के बाएं हाथ में गोली लगी है जिनका इलाज इंफाल के रिम्स अस्पताल में चल रहा है."
पुलिस ने कहा, "गोलीबारी की इस घटना के बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने लंगचिंगमनबी, हेइचांगलोक और फुबाला गांव के पश्चिमी इलाकों में तलाशी अभियान चलाया. अभियान के दौरान, सुरक्षाबलों पर अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने गोलीबारी की और सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की."
"गोलीबारी के दौरान लैंगचिंगमैनबी गांव की एक महिला गोली लगने से मृत पाई गईं. सुरक्षाबलों की टीम संयुक्त रूप से अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रही है."
इंफाल घाटी के सीमा के आखिरी छोर पर स्थित फुबाला की विशाल कृषि भूमि एक तरफ़ कुकी बहुल चुराचांदपुर जिले की पहाड़ियों से घिरी हुई है.
इस क्षेत्र में मैतेई और कुकी जनजाति के बीच तनाव कई महीनों से जारी है.
दिल्ली में कथित क्लासरूम घोटाले के मामले में एसीबी दफ़्तर पहुंचे मनीष सिसोदिया
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, मनीष सिसोदिया ने इस मामले को राजनीति से प्रेरित बताया है (फ़ाइल फ़ोटो)
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शुक्रवार को दिल्ली भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) के ऑफ़िस पहुंचे.
एसीबी ने दिल्ली क्लासरूम निर्माण से जुड़े कथित घोटाले की जांच के लिए सिसोदिया को समन भेजा था.
एसीबी ऑफ़िस पहुंचने से पहले सिसोदिया ने मीडिया से बातचीत में इस पूरे मामले को राजनीति से प्रेरित बताया था.
भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, "दिल्ली में शानदार स्कूल बने, ये सारा देश जानता है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राजनीति से प्रेरित होकर, अपनी एजेंसियों का दुरुपयोग करके एफ़आईआर कराई है."
सिसोदिया ने कहा, "आज मुझे एसीबी ने बुलाया है. मैं एसीबी के सामने सारी बातें रखूंगा. इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है."
सिसोदिया के समन पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "अभी तो सबकी पेशी होगी. केजरीवाल को भी पंजाब से यहां पड़ेगा. जो कर्म किया है, उसको भुगतना पड़ेगा."
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ दिल्ली भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने दिल्ली में 2 हज़ार करोड़ रुपये के कथित क्लासरूम घोटाले के मामले में एफ़आईआर दर्ज की है.
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने भी हाल ही में एसीबी की एफ़आईआर का संज्ञान लेते हुए प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया है.
ग़ज़ा के अधिकारियों ने कहा- मदद केंद्रों के पास इसराइली हमले में 23 लोगों की मौत
इमेज स्रोत, Hassan Jedi/Anadolu via Getty Images
ग़ज़ा के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक़, बीती रात राहत सामग्री वितरण केंद्रों के पास इसराइली सेना की गोलीबारी में कम से कम 23 लोगों की मौत हुई है.
ग़ज़ा के अधिकारियों का कहना है कि लगभग हर दिन राहत सामग्री का इंतज़ार कर रहे फ़लस्तीनी लोग इसराइली हमले में मारे जा रहे हैं.
इसराइली सेना ने हालिया मामले पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
इससे पहले इसराइली सेना कह चुकी है कि वह केवल चेतावनी के लिए गोली चलाती है.
ग़ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले महीने के आख़िर से लेकर अब तक राहत सामग्री के लिए जुटे 400 से ज़्यादा फ़लस्तीनी लोगों की मौत हुई है.