अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान ने पाकिस्तान पर हमले का दावा किया, बताया- जवाबी कार्रवाई

तालिबान ने दावा किया है कि इस हमले में पाकिस्तानी अर्द्धसैनिक बल का कम से कम एक सैनिक मारा गया है और सात घायल हो गए हैं. यह कार्रवाई शनिवार को सुबह की गई.

सारांश

  • भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली के निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी समेत शीर्ष नेता रहे मौजूद.
  • पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर भारत सरकार ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है
  • राहुल गांधी ने कहा- मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगमबोध पर करवाना सरासर अपमान
  • अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान ने पाकिस्तान पर हमले का दावा किया, बताया- जवाबी कार्रवाई
  • इसराइली हमले में बाल-बाल बचे डब्ल्यूएचओ प्रमुख, वीडियो शेयर कर बताई आपबीती

लाइव कवरेज

संदीप राय और दीपक मंडल

  1. रात के दस बज चुके हैं. अब हम इस लाइव ब्लॉग को यहीं रोकते हैं. कल सुबह एक नए लाइव ब्लॉग के साथ फिर हाज़िर होंगे.

    तब तक के लिए आप हमारी वेबसाइट पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    -अन्ना यूनिवर्सिटी में यौन उत्पीड़न का मामला: छात्रों और प्रोफ़ेसरों ने बीबीसी को क्या बताया?

    -आम आदमी पार्टी की 'महिला सम्मान योजना' की होगी जांच, एलजी के आदेश पर क्या बोले केजरीवाल?

    - कांग्रेस में महात्मा गांधी के नाम पर यात्रा से क्या चुनावों में प्रदर्शन सुधार सकती है?

    -यौन हिंसा पीड़ितों को मुफ़्त इलाज पर दिल्ली हाईकोर्ट ने जो कहा, उससे क्या बदलेगा?

    -नीतीश कुमार रेड्डी: ऑस्ट्रेलिया में पहला शतक जड़ने वाला 'संकटमोचक' खिलाड़ी

  2. अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान ने पाकिस्तान पर हमले का दावा किया, बताया- जवाबी कार्रवाई

    अफ़ग़ानिस्तान

    इमेज स्रोत, LOCAL DOCTORS

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी वायुसेना ने 24 दिसंबर को अफ़ग़ानिस्तान के पकतीका इलाक़े में कई हमले किए थे. अफ़ग़ान तालिबान का दावा है के उसका हमला इसकी जवाबी कार्रवाई है.

    अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने जवाबी कार्रवाई के तौर पर पाकिस्तानी इलाके में हमले किए हैं.

    उसने दावा किया है कि इस हमले में पाकिस्तानी अर्द्धसैनिक बल का कम से कम एक सैनिक मारा गया है और सात घायल हो गए हैं. यह कार्रवाई शनिवार को सुबह की गई.

    अफ़ग़ानिस्तान के शहर खोस्त में हजारों लोग पाकिस्तान के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करते दिखे हैं.

    ये विरोध प्रदर्शन इस सप्ताह की शुरुआत में पाकिस्तान की ओर से अफ़गानिस्तान के सीमाई इलाकों पर हमले के विरोध में हो रहे हैं.

    हमले के बाद तालिबानने कहा था कि पाकिस्तान को जवाब दिया जाएगा.

    24 दिसंबर की रात अफ़ग़ानिस्तान के पकतीका के बरमल ज़िले में पाकिस्तानी हवाई हमले में 46 लोग मारे गए थे. इनमें ज़्यादातर महिलाएं और बच्चे थे.

  3. इसराइली हमले में बाल-बाल बचे डब्ल्यूएचओ प्रमुख, वीडियो शेयर कर बताई आपबीती

    डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रॉस एडहॉनम गिब्रीएसुस

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रॉस एडहॉनम गिब्रीएसुस

    वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन यानी डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रॉस एडहॉनम गिब्रीएसुस ने बताया है कि वो यमन में इसराइली हमले के दौरान बाल-बाल बचे हैं.

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हमले के बाद गिब्रीएसुस और उनके साथ के लोग एक कमरे से जल्दबाजी में निकलते दिख रहे हैं. इस कमरे में एक बैठक चल रही थी.

    उन्होंने लिखा,"हमारा एक बेहद ख़तरनाक हमले से सामना हुआ. लेकिन मैं और संयुक्त राष्ट्र के हमारे साथी सुरक्षित हैं. हमले के दौरान हम एक कमरे में बैठे थे. लेकिन हमले के बाद वहां से सुरक्षित निकलने में सफल रहे. हमारा एक सहकर्मी घायल हो गया. लेकिन हम उन्हें सफलतापूर्वक निकाल कर अमान ले गए.’’

    इसराइल ने यमन में सना इंटरनेशनल एयरपोर्ट और कुछ दूसरे ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं.

    इसराइल ने कहा है कि ये हमले विद्रोहियों को निशाना बना कर किए गए थे. विद्रोहियों की ओर से इसराइल पर मिसाइल हमलों के बाद ये उसकी दूसरी कार्रवाई है.

    इसके पहले 19 दिसंबर को भी उसने यहां हमला किया था. सना के कई इलाकों पर हूती विद्रोहियों का कब्जा है.

  4. उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में, दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश

    उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में

    उत्तर भारत भारी शीतलहर की चपेट में है. मौसम विभाग के मुताबिक़ राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज़्यादातर हिस्से में शीतलहर बरक़रार रह सकती है.

    भारतीय मौसम विभाग के दैनिक बुलेटिन के मुताबिक़ जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के अलावा पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में शीतलहर की स्थिति है.

    राजधानी दिल्ली हरियाणा में पिछले दो दिनों के दौरान बारिश हुई है. हरियाणा में ओले भी गिरे हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बारिश और ओला गिरने से फसलों को हुए नुकसान पर रिपोर्ट मांगी है.

    बारिश

    इमेज स्रोत, Getty Images

    हिमाचल में कुछ जगहों पर बर्फबारी हो रही है. मनाली में बर्फबारी की वजह से जाम देखने को मिला. सोलन जिले के निचले क्षेत्रों में धुंध का असर देखने को मिला.

    मौसम विभाग के मुताबिक़ नए साल के शुरुआती हफ्तोंं में दिल्ली समेत उत्तर भारत में शीतलहर चलने के आसार हैं.

  5. मुंबई: तेज़ रफ़्तार कार की टक्कर से मज़दूर की मौत, मराठी अभिनेत्री की थी गाड़ी

    हादसे की शिकार कार

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दुर्घटनाग्रस्त कार

    मुंबई के कांदिवली इलाके में शनिवार सुबह एक तेज़ रफ़्तार कार ने दो मज़दूरों को टक्कर मार दी.

    टक्कर में एक मज़दूर की मौत हो गई. ये हादसा पोयसर मेट्रो स्टेशन के नीचे हुई, जहां कई मज़दूर काम कर रहे थे.

    टक्कर में घायल दो मज़दूरों में से एक की अस्पताल ले जाते वक़्त मौत हो गई.

    दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. शुरुआती जांच में पता चला है कि ये कार मराठी अभिनेत्री उर्मिला कोठारे की थी.

    हादसे के वक़्त उर्मिला कोठारे कार में सवार थीं. उन्हें भी चोट आई है. इस मामले में समता नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

  6. राजस्थान: भाजपा ने गहलोत सरकार में नए बनाए गए नौ ज़िले समाप्त किए, मोहर सिंह मीणा, जयपुर से बीबीसी हिन्दी के लिए

    राजस्थान सरकार

    इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA/BBC

    इमेज कैप्शन, राजस्थान सरकार की कैबिनेट बैठक

    राजस्थान में भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार ने शनिवार को कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं.

    कैबिनेट ने पूर्व में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार के बनाए सत्रह नए ज़िलों में से नौ ज़िलों को समाप्त कर दिया है. नए बनाए गए सात संभागों को भी समाप्त करने का निर्णय लिया गया है.

    भाजपा सरकार ने जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, सांचौर, नीम का थाना, अनूपगढ़, गंगापुर सिटी, शाहपुरा, दूदू और केकड़ी ज़िलों को निरस्त करने का निर्णय लिया है.

    भाजपा सरकार के इस फैसले के बाद कांग्रेस ने प्रेस वार्ता बुलाई और इस फै़सले का विरोध किया है.

    वहीं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, ’’हमारी सरकार द्वारा बनाए गए नए जिलों में से नौ जिलों को निरस्त करने का भाजपा सरकार का निर्णय अविवेकशीलता और केवल राजनीतिक प्रतिशोध का उदाहरण है.’’

    इससे पहले भाजपा ने एक कमिटी बनाकर नए बनाए ज़िलों और संभाग पर रिपोर्ट मांगी थी.

    भाजपा का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर कैबिनेट ने यह फै़सला लिया है.

    कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने 23 मार्च 2023 को नए ज़िलों की घोषणा की थी. अशोक गहलोत की सरकार में बनाए गए नए सत्रह में से आठ ज़िलों को यथावत रखा गया है.

    अशोक गहलोत

    इमेज स्रोत, X/ASHOK GEHLOT

    राज्य के 33 ज़िलों और सात संभाग को बढ़ाकर अशोक गहलोत सरकार ने पचास ज़िले और दस संभाग किए थे.

    सरकार के इस निर्णय को लेकर वरिष्ठ पत्रकार रामगोपाल जाट मानते हैं कि कई बेहद छोटे ज़िले बनाए गए थे, जिन्हें ख़त्म होना ही था.

    वह कहते हैं, "जिन ज़िलों को निरस्त किया गया है वो भौगोलिक और संसाधनों की दृष्टि से उपयुक्त नहीं थे. सरकार न तो जिला कलेक्टर मुख्यालय और न ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय बना पा रही थी. यहां तक कि इनके लिए ज़मीन तक आवंटित नहीं की गई थीं."

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, पुतिन ने रूस की गलती माने बग़ैर अज़रबैजान एयरलाइंस के विमान क्रैश के लिए माफ़ी मांगी

    व्लादिमीर पुतिन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने देश के हवाई क्षेत्र में एक ‘’ दुखद घटना’’ को लेकर अज़रबैजान के राष्ट्रपति से माफ़ी मांगी है.

    दरअसल अज़रबैजान का एक यात्री विमान उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जब रूस ने यूक्रेनी ड्रोन हमले से बचाव के लिए अपने एयर डिफेंस का इस्तेमाल किया था.

    हालांकि शनिवार को पुतिन ने बयान जारी करते हुए ये नहीं कहा कि अज़रबैजान के इस विमान को गिराने में रूस की भूमिका थी.

    अजरबैजान

    इमेज स्रोत, Reuters

    अज़रबैजान का एक विमान बुधवार को कज़ाख़स्तान के अकताऊ शहर में नीचे की ओर जाते वक़्त हादसे का शिकार हो गया था. जैसे ही ये विमान नीचे उतरा इसमें आग लग गई थी.

    उस वक़्त वह दक्षिणी रूस से मुड़ कर आ रहा था. दक्षिणी रूस में यूक्रेन के ड्रोन हमले हो रहे थे और रूसी वायुसेना उसे रोकने में लगी थी. इस विमान हादसे में 38 लोगों की मौत हुई थी.

  8. शतरंज के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन जींस पहनने पर फिडे चैंपियनशिप से बाहर

    मैगनस कार्लसन

    इमेज स्रोत, @FIDE_chess

    इमेज कैप्शन, टूर्नामेंट से बाहर जाते मैगनस कार्लसन

    शतरंज के पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन मैगनस कार्लसन पर वर्ल्ड रैपिड एंड ब्लिट्ज चैंपियनशिप में ड्रेस कोड के उल्लंघन के आरोप में पहले ज़ुर्माना लगाया गया और फिर उन्हें अयोग्य साबित कर दिया गया.

    उनके ख़िलाफ़ ये कदम इंटरनेशनल चेस फेडरेशन यानी फिडे ने उठाया है.

    कार्लसन चैंपियनशिप में जींस पहन कर आए थे. दरअसल कार्लसन अपने मैच के आठवां राउंड समाप्त होने के बाद नया राउंड खेलने जींस पहन कर आए थे.

    लेकिन फिडे का कहना था कि ये ड्रेस कोड का उल्लंघन है. उन्हें ड्रेस बदल कर आने को कहा गया. लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया.

    लिहाजा पहले उन पर 200 डॉलर का जुर्माना लगाया और फिर टूर्नामेंट के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया.

    नॉर्वे के शतरंज खिलाड़ी मैगनस कार्लसन पांच बार वर्ल्ड चेस चैंपियन रह चुके हैं. फिलहाल वो फिडे वर्ल्ड चेस रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं.

  9. मनमोहन सिंह के निधन पर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने क्या कहा?

    संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस

    इमेज स्रोत, AP

    इमेज कैप्शन, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस (फ़ाइल फ़ोटो)

    संयुक्त राष्ट्र के सेक्रेट्री जनरल एंटोनियो गुटेरेस ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा शोक जताया है

    गुटेरेस ने मनमोहन सिंह के परिवार और भारत के लोगों और भारत सरकार के प्रति गहरी संवेदना जाहिर की है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, गुटेरेस ने मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताते हुए कहा है कि भारत के विकास में मनमोहन सिंह का बड़ा योगदान था.

    गुटेरेस ने कहा है कि भारत को एक अहम अर्थव्यवस्था बनाने में मनमोहन सिंह की काफी बड़ी भूमिका थी.

    मनमोहन सिंह का गुरुवार की रात दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया था. वो 92 साल के थे.

    शनिवार को निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया है. मनमोहन सिंह के निधन पर दुनिया भर के देशों और अहम संस्थानों के प्रमुखों के शोक संदेश आने का सिलसिला जारी है.

    ये भी पढ़ें : -

  10. मनमोहन सिंह की याद में पूरे भूटान में प्रार्थना सभाएं, शोक में झुका राष्ट्रीय ध्वज

    मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते भूटान नरेश जिग्मे ख़ेसर नामग्याल वांगचुक

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते भूटान नरेश जिग्मे ख़ेसर नामग्याल वांगचुक

    भूटान नरेश जिग्मे ख़ेसर नामग्याल वांगचुक भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को भारत पहुंचे.

    यहां उन्होंने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी. इससे पहले भूटान की राजधानी थिम्पू के एक बौद्ध मठ में मनमोहन सिंह की याद में प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने भूटान सरकार हवाले से ख़बर दी है कि देश के सभी 20 ज़िलों में मनमोहन सिंह के लिए अलग से प्रार्थना सभाएं आयोजित की जा रही हैं.

    मनमोहन सिंह के सम्मान में पूरे देश में भूटान का राष्ट्रीय ध्वज झुका दिया गया है. भूटान के सभी दूतावासों में भी मनमोहन सिंह के निधन पर राष्ट्रीय ध्वज झुकाया गया है.

    भारत और भूटान के रिश्ते बेहद मज़बूत माने जाते हैं. दक्षिण एशिया में भूटान भारत का रणनीतिक सहयोगी भी है. भूटान का निर्यात काफी हद तक भारत पर निर्भर है.

  11. राहुल गांधी ने कहा- मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगमबोध पर करवाना सरासर अपमान

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस ने मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार ऐसी जगह कराने की मांग की थी, जहां उनका स्मारक बनाया जाए

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अंत्येष्टि दिल्ली के निगम बोध घाट पर कराने की आलोचना की है.

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''भारत माता के महान सपूत और सिख समुदाय के पहले प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार आज निगमबोध घाट पर करवाकर वर्तमान सरकार द्वारा उनका सरासर अपमान किया गया है. एक दशक के लिए वह भारत के प्रधानमंत्री रहे. उनके दौर में देश आर्थिक महाशक्ति बना और उनकी नीतियां आज भी देश के गरीब और पिछड़े वर्गों का सहारा हैं.''

    उन्होंने लिखा है, '' आज तक सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों की गरिमा का आदर करते हुए उनके अंतिम संस्कार अधिकृत समाधि स्थलों में किए गए ताकि हर व्यक्ति बिना किसी असुविधा के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दे पाए.''

    राहुल गांधी ने लिखा,'' मनमोहन सिंह हमारे सर्वोच्च सम्मान और समाधि स्थल के हकदार हैं. सरकार को देश के इस महान पुत्र और उनकी गौरवशाली कौम के प्रति आदर दिखाना चाहिए था .''

    कांग्रेस ने मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार ऐसी जगह कराने की मांग की थी, जहां उनका स्मारक बनाया जाए.

    हालांकि बीजेपी ने कहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में स्मारक बनाए जाने का फैसला लिया गया है और इसके बारे में कांग्रेस अध्यक्ष और मनमोहन सिंह के परिवार को सूचना दे दी गई है.

  12. किसान नेता डल्लेवाल को मेडिकल मदद देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा

    जगजीत सिंह डल्लेवाल

    इमेज स्रोत, SKM NP

    इमेज कैप्शन, आमरण अनशन पर बैठे हैं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल

    सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को कहा कि पंजाब सरकार 31 दिसंबर तक किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती होने के लिए मना ले.

    डल्लेवाल किसानों की मांग को लेकर पिछले एक महीने से भी आमरण अनशन पर बैठे हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस सुधांशु धूलिया की वैकेशन बेंच ने किसानों से जुड़े मामले को बढ़ने देने और पहले के निर्देशों का पालन न करने पर पंजाब सरकार की खिंचाई भी की.

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि डल्लेवाल को मेडिकल सहायता दी जाए.

    लेकिन पंजाब सरकार ये कहा था कि वो इसके लिए तैयार है, लेकिन उसे किसानों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ रहा है जिससे वह ये काम कर नहीं पा रही है.

    पंजाब सरकार ने कहा कि किसान डल्लेवाल को घेरे हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाने से रोक रहे हैं.

    डल्लेवाल पंजाब-हरियाणा की सरहद पर खनौरी में किसानों की मांग लेकर आमरण अनशन कर रहे हैं.

  13. बीपीएससी परीक्षा पर तेजस्वी यादव ने कहा- ‘ पता नहीं कौन सरकार चला रहा है’

    तेजस्वी यादव (

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की जमकर आलोचना की है

    बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन पर राज्य सरकार के रवैये को लेकर आरजेडी नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कड़ी आलोचना की है.

    उन्होंने शनिवार को पत्रकारों से कहा,"बिहार में कोई सरकार नहीं है. सरकार अगर है तो उनको होश नहीं है. चाहे चिराग पासवान हों या जीतन राम मांझी या फिर उनके दोनों उपमुख्यमंत्री, ये सभी कहते रहे हैं नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. सवाल है कि ऐसे में सरकार कौन चला रहा है? कुछ रिटायर्ड अफसर या कुछ नेता जो सिर्फ अपने फ़ायदे के लिए फैसले ले रहे है."

    "सरकार में कोई कम्युनिकेशन नहीं है. नीतीश कुमार को कैद करके रखा गया है. उनका चेहरा सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.’’

    तेजस्वी यादव ने हाल में नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखकर बीपीएससी की परीक्षा में कथित गड़बड़ी को लेकर सवाल उठाए थे.

    उन्होंने कहा था कि परीक्षा में कदाचार हुआ था और पूरी परीक्षा रद्द करनी चाहिए. पिछले दिनों परीक्षा रद्द कराने की मांग कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठियां भी बरसाई थीं.

  14. नीतीश रेड्डी के शतक पर पिता हुए भावुक, क्या कहा?

    बल्लेबाज नीतीश रेड्डी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में शतक बनाने के बाद भारतीय बल्लेबाज नीतीश रेड्डी

    बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज नीतीश रेड्डी के शतक पर उनके पिता और परिवार की प्रतिक्रिया सामने आई है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की ओर से जारी एक वीडियो में उनके पिता ये कहते दिख रहे हैं कि परिवार के लिए ये बेहद भावुक क्षण है.

    उनके पिता ने कहा, ''नीतीश की इस उपलब्धि पर मैं बेहद खुश हूं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके पहले शतक ने हमें गर्व से भर दिया है. वो विराट कोहली के फैन हैं. नीतीश को उनकी कड़ी मेहनत ने यहां तक पहुंचाया है.''

    इस वीडियो में नीतीश रेड्डी की मां भी भावुक दिखीं. उन्होंने कहा कि वो बेहद खुश हैं. जबकि उनकी बहन से जब पत्रकारों ने पूछा कि परिवार उन्हें क्या गिफ़्ट देगा. इस पर उन्होंने कहा, ''हम उन्हें क्या गिफ़्ट देंगे. उन्होंंने हमें गिफ़्ट दे दिया है.''

    नीतीश के पिता मुत्याला रेड्डी

    इमेज स्रोत, PTI VIDEO GRAB

    इमेज कैप्शन, नीतीश के पिता मुत्याला रेड्डी

    बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने नौ विकेट खोकर 354 रन बना लिए हैं.

    इस स्कोर को यहां तक लाने में सबसे बड़ी भूमिका नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने निभाई है.

    नीतीश कुमार रेड्डी ने 171 गेंदों पर शतक बनाया जिसमें उन्होंने दस चौके और एक छक्का भी लगाया.

    मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के ऐतिहासिक स्टेडियम में जैसे ही नीतीश रेड्डी ने शतक लगाकर बैट ऊपर उठाया उनके पिता मुत्याला रेड्डी फफक पड़े. नीतीश रेड्डी की ये डेब्यू टेस्ट सिरीज़ है.

    ये भी पढ़ें -

  15. दोपहर के दो बज रहे हैं. अब तक बीबीसी संवाददाता संदीप राय इस लाइव ब्लॉग के ज़रिये ताज़ा ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब बीबीसी संवाददाता दीपक मंडल आप तक ताज़ा ख़बरें लेकर आएंगे.

    आप बीबीसी हिंदी पर मौजूद इन ख़बरों को पढ़ सकते हैं.

    1. मनमोहन सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, मेमोरियल को लेकर क्या हो रहा विवाद.

    2. चीन के इस फ़ैसले से कैसे बढ़ सकती है भारत-बांग्लादेश की चिंता?

    3. वित्त मंत्री या प्रधानमंत्री: किस भूमिका में मनमोहन सिंह साबित हुए ज़्यादा असरदार?

    4. आरिफ़ मोहम्मद ख़ान का चुनाव से पहले बिहार का राज्यपाल बनना क्या किसी के लिए फ़ायदेमंद होगा?

  16. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मेमोरियल के लिए चल रहे विवाद पर बोले संजय सिंह

    संजय सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, संजय सिंह ने कहा है कि राजघाट परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार की इजाज़त न दिया जाना छोटी मानसिकता है.

    आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के लिए राजघाट परिसर में जगह न दिए जाने पर बीजेपी पर निशाना साधा है.

    उन्होंने कहा, "सबसे ज्यादा अफसोस की बात है कि ऐसे मुद्दे पर भी हमें बात करनी पड़ रही है. यह दिखाता है कि सरकार की सोच कितनी ओछी और छोटी है."

    "इससे पहले सारे पूर्व प्रधानमंत्रियों का अंतिम संस्कार राजघाट परिसर में हुआ. यह भारतीय जनता पार्टी की सोच है? ये अपने आप को संस्कारी पार्टी कहते हैं? ये खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहते हैं लेकिन यह सबसे छोटी मानसिकता वाली पार्टी है."

    उन्होंने कहा, "पूरी दुनिया और भारत में रहने वाले लोग शर्मसार हैं कि नरेंद्र मोदी सरकार ये क्या कर रही है. एक पूर्व प्रधानमंत्री का नाम बताइए जिसका अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर हुआ हो."

    शनिवार को मनमोहन सिंह को निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई है.

    शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मनमोहन सिंह का स्मारक स्थल बनाए जाने को लेकर पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी थी, जिस पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सहमति जताई है.

    लेकिन कांग्रेस का आरोप है कि स्मारक और समाधि स्थल आवंटित न करके जानबूझ कर अपमान किया गया.

    कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने जल्द से जल्द स्मारक स्थल आवंटित करने की मांग की है.

  17. ब्रेकिंग न्यूज़, मनमोहन सिंह का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, पीएम मोदी समेत कई शीर्ष नेता रहे मौजूद

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, निगमबोध घाट पर राहुल गांधी पार्थिव शरीर को ला रहे ट्रक पर बैठे दिखे.

    भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शनिवार को अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया.

    उनके पार्थिव शरीर को सुबह उनके आवास से कांग्रेस मुख्यालय और फिर वहां से दिल्ली के निगमबोध घाट लाया गया.

    अंतिम संस्कार के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी समेत तमाम गणमान्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

    भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक भी निगमबोध घाट पर मौजूद थे, उन्होंने डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी.

    मनमोहन सिंह को अंतिम विदाई

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, निगमबोध घाट पर मनमोहन सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए शीर्ष नेता पहुंचे

    इससे पहले जब पार्थिव शरीर निगमबोध घाट पर पहुंचा तो राहुल गांधी पार्थिव शरीर ले जा रहे वाहन में बैठे दिखाई दिए. उन्होंने अर्थी को कंधा भी दिया.

    92 साल के सिंह का निधन गुरुवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में हुआ था. भारत सरकार ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.

    कांग्रेस ने सात दिनों तक 26 दिसंबर से एक जनवरी तक अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है.

  18. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी: तीसरे दिन का खेल ख़त्म, भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 116 रनों से पीछे

    नीतीश कुमार रेड्डी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, नीतीश कुमार रेड्डी ने इस मैच में शतक लगाया.

    मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल ख़राब रोशनी की वजह से समय से पहले ख़त्म हो गया है.

    इस समय भारत का स्कोर 9 विकेट के नुक़सान पर 358 रन है और वो 116 रनों से पीछे है. पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 474 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.

    भारतीय पारी की बात की जाए तो उसकी बल्लेबाज़ी अच्छी नहीं रही. एक समय भारत का स्कोर 7 विकेट के नुक़सान पर 221 रन था लेकिन इसके बाद आठवें विकेट के लिए वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी ने शतकीय साझेदारी निभाई.

    इसके साथ ही नीतीश कुमार रेड्डी ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने 171 गेंदों में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से शतक लगाया. नीतीश रेड्डी अभी भी नाबाद 105 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं.

    पांच टेस्ट मैचों की सिरीज़ में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक मैच जीता है.

  19. ईरान ने इटली की एक महिला पत्रकार को किया गिरफ़्तार

    सेसिलिया साला

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सेसिलिया साला को ईरान की राजधानी तेहरान में आठ दिन पहले हिरासत में लिया गया था.

    ईरान में इटली की एक पत्रकार सेसिलिया साला को गिरफ्तार किया गया है.

    इटली की विदेश मंत्री ने कहा कि सेसिलिया साला को ईरान की राजधानी तेहरान में आठ दिन पहले हिरासत में लिया गया था.

    इटली के अखबार इल फ़ोग्लियो के मुताबिक़, सेसिलिया साला को एविन जेल में रखा गया है. उनके ख़िलाफ़ किसी भी आरोप का कोई ज़िक्र नहीं है.

    इस महीने की शुरुआत में पत्रकार वीज़ा मिलने के बाद ईरान पहुंची, सेसिलिया साला ने 'पितृसत्ता के बारे में बात-चीत' नाम से एक पॉडकास्ट एपिसोड अपलोड किया था.

    रिपोर्ट के मुताबिक, इटली के राजनयिक उनसे जेल में मिलने गए हैं और उनकी रिहाई सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं.

  20. नीतीश कुमार रेड्डी का शतक, चौथे टेस्ट में लड़खड़ाती भारतीय टीम को मिली मज़बूती

    नीतीश रेड्डी ने

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, नीतीश रेड्डी ने 171 गेंदों में शतक बनाया है

    बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने नौ विकेट खोकर 354 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है.

    वहीं इस स्कोर को यहां तक लाने में सबसे बड़ी भूमिका नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने निभाई है. रेड्डी ने शतक लगाया है जबकि सुंदर 50 रन बनाकर आउट हुए.

    नीतीश कुमार रेड्डी ने 171 गेंदों पर शतक बनाया जिसमें उन्होंने 10 चौके और एक छक्का भी लगाया.

    ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रन पर ऑलआउट हो गई थी. इसके जवाब में भारत की पहली पारी की शुरुआत बेहद मज़बूत नहीं रही.

    एक समय भारत का स्कोर 7 विकेट के नुक़सान पर 221 रन था लेकिन इसके बाद आठवें विकेट के लिए सुंदर और रेड्डी ने शानदार साझेदारी निभाई.

    पांच टेस्ट मैचों की सिरीज़ में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक मैच जीता है.