चुनाय आयोग का केजरीवाल को नोटिस: पानी को 'ज़हरीला' बनाने वाले दावे पर मांगे सबूत
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच 'यमुना के पानी में ज़हर का मामला' गरमा गया है.
चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा है. यह नोटिस हरियाणा की ओर से यमुना के पानी को ज़हरीला करने के उनके आरोपों पर है.
केजरीवाल ने दावा किया था कि अगर दिल्ली जल बोर्ड ने ज़हर का पता नहीं लगाया होता तो सामूहिक नरसंहार हो सकता था. उन्होंने इसके लिए हरियाणा की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया था.
चुनाव आयोग ने चिंता जताई है कि 'केजरीवाल के आरोपों से गंभीर परिणाम हो सकते हैं. इनमें क्षेत्रीय समूहों के बीच दुश्मनी, पड़ोसी राज्यों के निवासियों के बीच तनाव और पानी की कमी के कारण कानून-व्यवस्था की समस्याएं शामिल हैं.
चुनाव आयोग ने केजरीवाल से बुधवार शाम 8 बजे तक आरोपों के समर्थन में सबूत देने को कहा है.
बीजेपी और कांग्रेस ने इस मुद्दे पर केजरीवाल के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग में शिकायत की थी.
केजरीवाल ने आरोप लगाया था, "अपनी गंदी राजनीति के लिए बीजेपी दिल्ली वालों को प्यासा मारना चाहती है. हरियाणा से बीजेपी वाले पानी में ज़हर मिलाकर दिल्ली भेज रहे हैं."
"अगर ये पानी दिल्ली वालों ने पी लिया तो कई लोग मर जाएँगे. क्या इससे घिनौना काम कोई हो सकता है? जो ज़हर पानी में मिलाकर भेजा जा रहा है, वो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में साफ़ भी नहीं हो सकता."
पीएम मोदी ने देहरादून में किया 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ, आसिफ अली, देहरादून से बीबीसी हिन्दी के लिए
इमेज स्रोत, Asif Ali
इमेज कैप्शन, नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेल का शुभारंभ किया है.
इस मौके पर पीएम मोदी ने यूसीसी लागू करने वाले पहले राज्य के रूप में उत्तराखंड सरकार की प्रशंसा भी की.
राष्ट्रीय खेल की प्रतियोगिताएं 28 जनवरी से शुरू होकर 14 फ़रवरी तक चलेंगीं. इस खेल में लगभग दस हज़ार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इसकी 34 स्पर्धाओं में सबसे ज्यादा 700 खिलाड़ी एथलेटिक्स में हैं.
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यहाँ एक भारत श्रेष्ठ भारत की सुंदर तस्वीर दिखाई पड़ रही है.नेशनल गेम्स में इस बार कई पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है."
पीएम मोदी ने कहा, "इस बार के नेशनल गेम्स एक प्रकार से ग्रीन गेम्स भी है. इसमें एनवॉयरमेंट फ्रेंडली चीज़ों का काफ़ी इस्तेमाल हो रहा है."
राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल के बीच ज़ुबानी जंग हुई तेज़
इमेज स्रोत, @INCIndia
इमेज कैप्शन, राहुल गांधी बीते कुछ दिनों से अरविंद केजरीवाल पर सीधा हमला कर रहे हैं
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे प्रचार के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीच ज़ुबानी जंग जोरों पर है.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल शीशमहल में रहते हैं.
राहुल गांधी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ईमानदारी का चोला ओढ़कर आए, सबसे बड़ा शराब घोटाला कर दिया. ये है केजरीवाल की रणनीति.
राहुल गांधी ने दिल्ली में एक चुनावी सभा में कहा, "एक बात समझ लीजिए. बाक़ी पार्टी वाले सब मैं नहीं जानता मोदी जी से डरते हैं या नहीं डरते हैं, केजरीवाल ज़रूर कांप जाते हैं."
राहुल गांधी के इन आरोपों का अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर जवाब दिया है.
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, केजरीवाल ने राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दिया है
केजरीवाल ने कहा, "मोदी जी तो शराब घोटाले जैसा फ़र्ज़ी केस बनाकर भी लोगों को जेल में डाल देते हैं. आप और आपका परिवार नेशनल हेराल्ड जैसे ओपन एंड शट केस में अभी तक गिरफ्तार क्यो नहीं हुए?"
"रॉबर्ट वाड्रा को बीजेपी से क्लीन चिट कैसे मिल गई? डर और बहादुरी पर ज्ञान ना ही दें तो अच्छा है. देश जानता है कौन कायर है और कौन बहादुर."
प्रदर्शनकारियों के दबाव में सर्बिया के प्रधानमंत्री ने पद से दिया इस्तीफ़ा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, बेलग्रेड में सड़कों पर मौजूद प्रदर्शकारी
सर्बिया के प्रधानमंत्री मिलोस वुसेविक ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. उनके ख़िलाफ़ नवंबर महीने से ही विरोध प्रदर्शन हो रहा था.
प्रधानमंत्री ने कहा है कि उन्होंने यह फ़ैसला हालात को और जटिल बनने से बचाने के लिए लिया है.
सर्बिया में नवंबर में देश के दूसरे सबसे बड़े शहर नोवी साद में मौजूद रेलवे स्टेशन का एक हिस्सा गिर गया था. इस दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई थी.
इस घटना के ख़िलाफ़ हर रोज़ विरोध प्रदर्शन के दौरान स्थानीय समयानुसार दिन में 11 बजकर 52 मिनट पर गाड़ियों का आना-जाना 15 मिनट के लिए रुक जाता है.
ये 15 मिनट का यातायात बंद ठीक उस समय होता है जब ये दुर्घटना हुई थी.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सर्बिया के प्रधानमंत्री का कहना है कि उन्होंने हालात को बिगड़ने से बचाने के लिए इस्तीफ़ा दिया है
दुर्घटना के बाद से अब तक इस मामले में कम से कम 12 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
इनमें सर्बिया के पूर्व निर्माण मंत्री भी शामिल हैं. उन्होंने घटना के कुछ दिन बाद अपना इस्तीफ़ा दे दिया था, लेकिन उनका कहना था कि वो इसके लिए दोषी नहीं हैं.
यूरोप महाद्वीप का देश सर्बिया इस विरोध प्रदर्शन की वजह से लगातार चर्चा में बना हुआ है.
नवंबर के महीने में बेलग्रेड यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स अपने परिसर में इस घटना का विरोध करने लगे और फिर धीरे-धीरे ये प्रदर्शन 50 से ज़्यादा यूनिवर्सिटी फ़ैकल्टी तक पहुंच गया. इसके अलावा स्कूलों में भी प्रदर्शन होने लगे.
बीते रविवार को हज़ारों लोग बेलग्रेड की सड़कों पर उतर आए और इस दुर्घटना की ज़िम्मेदारी तय करने की मांग की.
भारत बनाम इंग्लैंड: राजकोट टी-20 में भारत को 172 रन का लक्ष्य, वरुण चक्रवर्ती ने लिए पांच विकेट
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, वरूण चक्रवर्ती ने पांच विकेट लिए हैं
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टी-20 सिरीज़ के तीसरे मैच में भारत को 172 रनों का लक्ष्य मिला है. वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट लेकर इंग्लैंड की संभलती पारी को बड़ा झटका दिया.
इंग्लैंड ने ठोस शुरुआत के बाद अपनी पारी संभालने की पूरी कोशिश की लेकिन वरुण की गेंदबाज़ी के सामने टीम बहुत बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई.
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर गेदबाज़ी करने का फ़ैसला किया.
इस मैच में इंग्लैंड ने पहला विकेट 7 रन पर ही गंवा दिया था. लेकिन उसके बाद बेन डकेट और जोस बटलर ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 83 पर पहुंचा दिया.
यहां से इंग्लैंड की टीम मज़बूत स्थिति में नज़र आ रही थी, तभी जोस बटलर 24 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती का शिकार हो गए. उसके बाद जब इंग्लैंड का स्कोर 87 था, तब बेन डकेट को अक्षर पटेल ने 51 के स्टोर पर पवेलियन लौटा दिया.
भारत पांच मैचों की इस सिरीज़ 2-0 से आगे चल रहा है.
भारत ने कोलकाता में खेले गए सिरीज़ के पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से मात दी थी, जबकि चेन्नई में खेले गए दूसरे मैच में भारत को दो विकेट से जीत मिली थी.
इस सिरीज़ का चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे में जबकि पांचवां और अंतिम टी-20 मैच 2 फ़रवरी को मुंबई में खेला जाएगा.
यूएन ने कहा- डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कांगो में विद्रोहियों के हमले से बढ़ा मानवीय संकट
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, एम-23 के हमलों की ख़बर सुनकर गोमा के पड़ोसी इलाक़े में डरकर भागती महिला
संयुक्त राष्ट्र ने डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कांगो के गोमा शहर में मानवीय सहायता के बड़े संकट की चेतावनी दी है.
यूएन ने कहा है कि यहां सड़कों पर सैंकड़ों घायल लोग पड़े हुए हैं और गैंग रेप की घटनाओं के साथ ही लैंगिक हिंसा भी बढ़ रही है.
वहीं, रेड क्रॉस ने कहा है कि उसके हॉस्पिटल में चौबीस घंटे के अंदर एक सौ से ज़्यादा घायल पहुंचे हैं.
शहर के बड़ी आबादी वाले इलाक़ों में गोलाबारी की वजह से कई लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं, ख़ासकर बच्चों को चोटें आई हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि गोमा में स्वास्थ्यकर्मियों पर गोलियां चलाई जा रही हैं.
रेड क्रॉस और विश्व खाद्य संगठन का कहना है कि हाल के दिनों में उनके गोदामों को लूटा गया है.
डेमोक्रेटिक रिपब्लिक कांगो के दक्षिण में स्थित गोमा शहर पर रवांडा समर्थित एम-23 विद्रोहियों ने हमला कर दिया है.
यहां शांति बहाली में लगे दक्षिण अफ्रीका के कम से कम 13 शांतिकर्मी एम-23 के विद्रोहियों से लड़ते हुए मारे गए हैं.
गोमा शहर देश की राजधानी किंशासा के क़रीब 2000 किलोमीटर दूर है..
पूर्वी इलाक़े में विद्रोहियों को समर्थन देने का कांगो के पड़ोसी देश युगांडा और रवांडा का पुराना इतिहास रहा है.
कांगो की राजधानी में प्रदर्शनकारियों ने रवांडा, युगांडा, फ्रांस और बेल्जियम के दूतावास पर हमले किए हैं. यहां कुछ इमारतों को लूटा भी गया है.
फ्रांस के विदेश मंत्री ने मंगलवार सुबह दूतावास पर हुए हमले की निंदा दी है.
हालांकि कांगो से सूचना मंत्री ने दावा किया है कि किंशासा में प्रदर्शनों के बाद हालात सामान्य हो गए हैं.
इस बीच मंगलवार को विद्रोहियों ने दावा किया है कि उन्होंने गोमा के हवाई अड्डे पर कब्ज़ा कर लिया है.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, गोमा के पड़ोस में बसे केशेरो में सशस्त्र गुट एम-23 के सदस्य
यहां सोमवार को शहर के कई इलाक़ों में दिनभर भारी गोलीबारी और तोप से गोले छूटने की आवाज़ सुनाई दी.
सोमवार को शुरू में विद्रोहियों ने दावा किया था कि उन्होंने शहर पर कब्ज़ा कर लिया है. लेकिन सरकार ने कहा कि शहर के हवाई अड्डे समेत अहम ठिकानों पर उसका नियंत्रण है.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लाखों की आबादी वाले गोमा शहर की सड़कों पर घंटों तक चली गोलीबारी और धमाकों की आवाज़ सुनाई दी.
डेमोक्रेटिक रिपब्लिक कांगो के विदेश मंत्री ने रवांडा पर आरोप लगाया है कि वह एम- 23 विद्रोहियों के समर्थन के लिए सीमा पर सैनिकों को भेज कर युद्ध भड़का रहा है.
वहीं, रवांडा का कहना है कि कांगो उन सशस्त्र गुटों का समर्थन करता है जो रवांडा में सत्ता परिवर्तन करना चाहते हैं.
साल 2021 के बाद से कांगो के एक बड़े इलाके पर विद्रोही गुट एम23 का नियंत्रण है.
बुमराह बने आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर; सचिन, कोहली, द्रविड़ और अश्विन के एलीट क्लब में शामिल
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, जसप्रीत बुमराह को प्रतिष्ठित सर गैरी सोबर्स अवॉर्ड के लिए चुना गया है
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को साल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर चुना गया है.
अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी के मुताबिक़ बुमराह को प्रतिष्ठित 'सर गैरी सोबर्स अवॉर्ड' का सम्मान मिला है.
जसप्रीत बुमराह ने पिछले साल क्रिकेट के हर फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत उन्हें यह सम्मान दिया गया.
बुमराह यह सम्मान पाने वाले पांचवें भारतीय क्रिकेटर हैं. इससे पहले साल 2004 में राहुल द्रविड, साल 2010 में सचिन तेंदुलकर, साल 2016 में आर अश्विन और साल 2017 और 2018 में विराट कोहली को यह सम्मान मिल चुका है.
बुमराह फ़िलहाल आईसीसी की रैंकिंग में टेस्ट गेंदबाज़ों में पहले पायदान पर हैं.
बुमराह ने साल 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप में 15 विकेट हासिल किए थे और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया था. भारत ने यह टूर्नामेंट जीता था.
पिछले साल टेस्ट मैचों में बुमराह ने 13 मैच में 71 विकेट चटकाए थे, जो कि किसी भी गेंदबाज़ का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था.
इससे पहले बुमराह को साल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर भी घोषित किया जा चुका है.
चीनी कंपनी डीपसीक पर राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकी कंपनियों को क्यों चेताया
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, ट्रंप ने डीपसीक के उदय को अमेरिका के लिए एक मौक़ा भी बताया है
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी कंपनी डीपसीक पर अमेरिकी टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री को चेताया है.
डीपसीक से जुड़ी ख़बरों पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने कहा है कि चीन की आर्टिफिशियल इंडस्ट्री में ताज़ा प्रगति अमेरिका के लिए सकारात्मक भी हो सकती है.
"अगर आप इसे और सस्ता बना सकते हैं, अगर आप इसे सस्ता बनाकर भी समान नतीजे देते हैं तो मुझे लगता है कि यह हमारे लिए अच्छा होगा."
ट्रंप ने यह भी कहा है कि वो इससे (डीपसीक) चिंतित नहीं हैं और अमेरिका एआई के क्षेत्र में अपना वर्चस्व बनाए रखेगा.
हालांकि डीपसीक ने कुछ देश में साइबर सुरक्षा से जुड़ी चिंता बढ़ा दी है.
इमेज स्रोत, Getty Images
एआई चैटबॉट डीपसीक के उदय के बाद अमेरिकी शेयर बाज़ार वॉल स्ट्रीट में भूचाल आ गया है.
डीपसीक के उदय के बाद चिप मेकर कंपनी एनवीडिया की मार्केट वैल्यू 600 अरब डॉलर से ज़्यादा घट गई है.
चीनी कंपनी डीपसीक के एआई-पावर्ड चैटबॉट ने अमेरिका में खलबली मचा दी है.
अमेरिका में जनवरी के आँकड़ों के मुताबिक़ ये एपल के स्टोर से सबसे ज़्यादा मुफ़्त डाउनलोड होने वाला ऐप बन गया है.
इस ऐप की कम समय में इतनी चर्चा की वजह इसका अमेरिका स्थित एआई कंपनियों की तुलना में कम लागत का होना है.
टी-20 अंडर 19 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत, तृषा ने की चौके-छक्कों की बरसात
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, जी तृषा ने तेज तर्रार पारी खेली और शानदार शतक लगाया
भारत ने अंडर 19 महिला टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच में स्कॉटलैंड को 150 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंच गया है.
कुआलालंपुर में हुए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 208 रन बनाए. भारत की तरफ से तृषा गोंगाडी ने 110 रन (नाबाद) की आतिशी पारी खेली. तृषा ने 59 गेंदों में 13 चौके और चार छक्के लगाए.
इसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 14 ओवर में 58 रनों पर ऑल आउट हो गई.
भारत की तरह से आयुशी शुक्ला ने सबसे ज़्यादा चार विकेट लिए, जबकि वैष्णवी शर्मा और तृषा को तीन-तीन विकेट मिले.
भारत ने इस प्रतियोगिता में ग्रुप ए के अपने तीनों मैंचों में श्रीलंका, वेस्ट इंडीज़ और मेज़बान मलेशिया को हराया है. उसके बाद सुपर सिक्स मुक़ाबले में भारत ने रविवार को बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी.
भारत के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंची हैं.
श्रीलंकाई नौसेना की तरफ से गोलीबारी पर नाराज़ भारत ने क्या कहा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, भारत और श्रीलंका के बीच कई बार मछुआरे सीमा पार कर जाते हैं (सांकेतिक तस्वीर)
भारतीय मछुआरों को पकड़ने के दौरान श्रीलंकाई नौसेना की तरफ से की गई फ़ायरिंग पर भारत ने कड़ा विरोध जताया है.
मंगलवार सुबह 13 भारतीय मछुआरों को श्रीलंका की नौ सेना ने पकड़ा है.
भारतीय विदेश मंत्रालय की एक प्रेस रिलीज़ के मुताबिक़ गोलीबारी के दौरान इन 13 में से दो मछुआरे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका जाफना टीचिंग हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि तीन अन्य मछुआरों को भी मामूली चोटें आई हैं और उनका भी इसके लिए इलाज किया जा रहा है.
जाफना में भारतीय कॉन्सुलेट ने इन घायल मछुआरों से मुलाक़ात की है, उन्हें और उनके परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया गया है.
मंगलवार सुबह दिल्ली में श्रीलंका के कार्यकारी उच्चायुक्त को भारतीय विदेश मंत्रालय ने तलब किया और इस घटना पर कड़ा विरोध दर्ज किया.
इसके अलावा भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने श्रीलंका के विदेश मंत्रालय के सामने भी यह मुद्दा उठाया है.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार हमेशा मछुआरों से जुड़े मुद्दों से मानवीय आधार पर निपटाने पर ज़ोर देती है, क्योंकि मछली पकड़ना उनकी रोज़ी-रोटी से जुड़ा हुआ है.
दिल्ली दंगों के आरोप में जेल में बंद ताहिर हुसैन को चुनाव प्रचार के लिए मिली कस्टडी परोल
इमेज स्रोत, TahirHussainFB
इमेज कैप्शन, ताहिर हुसैन पर दिल्ली दंगों की साज़िश रचने का आरोप है (फ़ाइल फ़ोटो)
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोप में जेल में बंद ताहिर हुसैन को चुनाव प्रचार के लिए कस्टडी परोल दे दी है.
ताहिर हुसैन दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्तफ़ाबाद सीट से एआईएमआईएम के उम्मीदवार हैं, उन्हें 29 जनवरी के 3 फ़रवरी तक यानी छह दिनों की कस्टडी परोल मिली है.
लाइव लॉ वेबसाइट के मुताबिक़ ताहिर हुसैन को जेल मैनुअल के मुताबिक़ दिन के समय में 12 घंटों के लिए जेल से बाहर निकलने का मौक़ा दिया जाएगा.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक़ ताहिर हुसैन को जेल से बाहर रहने के दौरान सारे ख़र्च ख़ुद उठाने होंगे, जिसमें पुलिस सुरक्षा पर होने वाला ख़र्च भी शामिल है.
इस आदेश के मुताबिक़ ताहिर हुसैन इस दौरान अपने घर नहीं जा सकेंगे. आरोपों के मुताबिक़ उन्होंने अपने घर पर ही आपराधिक साज़िश रची थी.
पांच साल पहले फ़रवरी 2020 में दिल्ली के मुस्तफ़ाबाद इलाक़े में सांप्रदायिक दंगे हुए थे. दिल्ली दंगों में 53 लोग मारे गए थे.
ताहिर हुसैन आम आदमी पार्टी के पार्षद भी थे, जिन्हें बाद में पार्टी ने निलंबित कर दिया गया था.
अखिलेश यादव और शत्रुघ्न सिन्हा दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अखिलेश यादव (फ़ाइल फ़ोटो)
दिल्ली विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.
आम आदमी पार्टी के मुताबिक़ अखिलेश यादव किराड़ी और रिठाला में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ 30 जनवरी को रोड शो करेंगे.
उत्तर प्रदेश के कैराना की समाजवादी पार्टी सांसद इकरा हुसैन समेत समाजवादी पार्टी के कुछ और नेता भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बताया है कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद और फ़िल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली में प्रचार करेंगे.
वो नई दिल्ली और जंगपुरा सीट पर प्रचार कर सकते हैं. नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल और जंगपुरा सीट पर मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ रहे हैं.
माना जा रहा है कि दिल्ली में पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रवासी मतदाताओं को देखते हुए शत्रुघ्न सिन्हा का प्रचार आम आदमी पार्टी को फ़ायदा पहुंचा सकता है.
तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी आम आदमी पार्टी के साथ ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल है.
दोपहर के दो बज रहे हैं. अभी तक बीबीसी संवाददाता दीपक मंडल आप तक इस लाइव ब्लॉग के ज़रिये ताज़ा ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब से रात दस बजे तक बीबीसी संवाददाता चंदन कुमार जजवाड़े आप तक ताज़ा ख़बरें पहुंचाएंगे.
आप बीबीसी हिंदी की वेबसाइट पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं.
ट्रंप ने पीएम मोदी से बातचीत में जो कहा, क्या उससे भारत की मुश्किलें बढ़ेंगी?
डीपसीक क्या है और इसने कैसे अमेरिकी टेक कंपनियों में खलबली मचा दी
'पाकिस्तान के दुबई' पर ब्रिटिश अख़बार की रिपोर्ट से हंगामा, चीन और पाकिस्तान ने दी सफ़ाई
अरविंद केजरीवाल पर शीशमहल में रहने की तोहमत, जानिए क्या होता है- शीशमहल
संसद के बजट सत्र की घोषणा, 1 फ़रवरी को पेश हो सकता है आम बजट
इमेज स्रोत, SANSAD TV
इमेज कैप्शन, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवीं बार आम बजट पेश करेंगी (फ़ाइल फ़ोटो)
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा. बजट सत्र शुरू होने से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगी.
बजट सत्र 4 अप्रैल को ख़त्म होगा. बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी.
आम बजट 1 फ़रवरी को पेश हो सकता है. निर्मला सीतारमण लगातार आठवीं बार बजट पेश करेंगी. इससे पहले आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा.
बजट सत्र का दूसरा हिस्सा 10 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगा.
अरविंद केजरीवाल ने बताया उन्होंने पीएम मोदी को क्यों लिखी चिट्ठी?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल ने हाल के दिनों में मध्य वर्ग के वोटरों पर फ़ोकस किया है (फ़ाइल फ़ोटो)
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है.
उन्होंने कहा, ''केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार कुछ अरबपतियों के लिए सरकारी ख़ज़ाने से पैसा लूट रही है. दूसरी ओर मध्य वर्ग के लोग महंगाई और बेरोज़गारी से जूझ रहे हैं. इसलिए मैंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि किसी भी अरबपति का क़र्ज़ माफ़ न किया जाए. इस बारे में एक कानून बनाया जाना चाहिए."
"अरबपतियों का क़र्ज़ा माफ़ करना बहुत बड़ा स्कैंडल है. अगर अरबपतियों को क़र्ज़ा माफ़ करना बंद हो गया तो जीएसटी और इनकम टैक्स की दरें आधी हो सकती हैं. फूड आइटमों पर जीएसटी ख़त्म की जा सकती है.''
अरविंद केजरीवाल ने हाल के दिनों में मध्य वर्ग के वोटरों पर फ़ोकस किया है.
उन्होंने कहा था कि अगर दिल्ली में चौथी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो मध्य वर्ग को टैक्स में राहत दी जाएगी क्योंकि इस वर्ग को एटीएम बना दिया गया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 5 फ़रवरी को मतदान होगा. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, क्या कहा?
इमेज स्रोत, SKM NP
इमेज कैप्शन, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल किसानों की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं
पंजाब और हरियाणा बॉर्डर स्थित खनौरी में किसानों की मांगों को लेकर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सरकार किसानों से बातचीत के लिए तैयार हो गई है.
उन्होंने कहा, ''वो चाहते हैं कि 30 जनवरी को यहां अरदास की जाए ताकि मोर्चे की जीत हो. ये सब भगवान की मर्ज़ी से हुआ है.’’
डल्लेवाल ने कहा, ''12 फ़रवरी को यहां किसानों का जमावड़ा हो, ऐसा हम चाहते हैं, क्योंकि 14 फ़रवरी को बैठक है. 14 तारीख़ की मीटिंग में मैं रहना चाहता हूं अगर मेरा स्वास्थ्य अगर इजाज़त दे तो.''
किसान एमएसपी के लिए क़ानूनी गारंटी देने की मांग को लेकर यहां धरना दे रहे हैं.
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा है कि वो तब तक अपना अनशन नहीं तोड़ेंगे जब तक कि किसानों की मांगें पूरी नहीं हो जाती.
तीन कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ दिल्ली की सीमाओं पर हुए किसान आंदोलन के दौरान जगजीत सिंह डल्लेवाल राष्ट्रीय स्तर पर एक महत्वपूर्ण किसान नेता के रूप में उभरे थे.
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को फिर मिली 30 दिनों की परोल
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को अक्तूबर में 20 दिन की परोल मिली थी (फ़ाइल फ़ोटो)
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख और बलात्कार मामले में दोषी ठहराए गए गुरमीत राम रहीम को 30 दिन की परोल दी गई है.
वो हरियाणा में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद हैं. इससे पहले राम रहीम को पिछले साल अक्तूबर में परोल मिली थी.
अक्तूबर में परोल मिलने के बाद राम रहीम उत्तर प्रदेश के बागपत के बरनावा आश्रम गए थे. इस दौरान उनको 20 दिन की परोल मिली थी.
हरियाणा चुनाव आयोग को इमरजेंसी परोल के लिए अर्ज़ी दी गई थी, जिसे मंज़ूर कर लिया गया था.
गुरमीत राम रहीम को अपनी दो शिष्याओं के बलात्कार के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद 2017 में 20 साल की जेल की सज़ा सुनाई गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़, उत्तर प्रदेश के बागपत में जैन समुदाय के उत्सव में लकड़ी का मचान टूटा, पांच लोगों की मौत, पारस जैन, बागपत से बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज कैप्शन, घायल लोगों को एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया जा रहा है
उत्तर प्रदेश में बागपत के बड़ौत में जैन समुदाय के 'लड्डू महोत्सव' के दौरान लकड़ी का बना मचान गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है.
बागपत की डीएम अस्मिता लाल ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
बड़ौत में भगवान आदिनाथ के 'लड्डू पर्व' महोत्सव पर मानस्तम्भ परिसर में बना लकड़ी का मचान ढहने से 50 से अधिक श्रद्धालु दब गए थे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.
एम्बुलेंस न मिलने से कई घायलों को ई रिक्शा में बैठाकर अस्पताल में ले जाया गया.