You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

कोलकाता में अमित शाह बोले- बीजेपी का अगला लक्ष्य पश्चिम बंगाल में सरकार बनाना

कोलकाता में बीजेपी के सदस्यता अभियान का आगाज करते हुए अमित शाह ने ये दावा किया.

सारांश

  • अमित शाह ने कोलकाता में कहा कि बीजेपी का अगला लक्ष्य 2026 में पश्चिम बंगाल में सरकार बनाना.
  • एग्जिट पोल्स के मुताबिक़ जापान की सत्ताधारी एलडीपी बहुमत से दूर रह सकती है.
  • मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, अभी तक नौ लोगों के घायल होने की ख़बर.
  • बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा, "ईरान पर किए गए हवाई हमलों में इसराइली सेना ने अपने लक्ष्यों को हासिल किया."
  • ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ने कहा है कि इसराइल ने ग़लत कदम उठाया.

लाइव कवरेज

अभिषेक पोद्दार, प्रवीण

  1. नमस्कार,

    अब इस लाइव पेज को विराम देने का समय आ गया है. मुझे यानी बीबीसी संवाददाता प्रवीण को दीजिए इजाज़त. कल फिर आपसे मिलेंगे कुछ नई और महत्वपूर्ण ख़बरों के साथ.

    लेकिन जाने से पहले आप आज की कुछ बड़ी ख़बरों को नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    अभिनेता से राजनेता बने विजय की पार्टी टीवीके की पहली जनसभा, पेरियार और द्रविड़ राष्ट्रवाद पर क्या बोले? इस ख़बर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    इसराइल के हमले के बाद ईरान की दुविधा- कमज़ोर दिखे या तनाव बढ़ने का जोखिम ले. इस ख़बर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    ग़ज़ा से मैं बाहर निकल आया लेकिन मेरा परिवार वहीं रह गया, मुझे इसका पछतावा है-बीबीसी संवाददाता की आपबीती. इस ख़बर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    लाइट, कैमरा, एक्शन: भारत के स्टार्टअप्स के लिए गाँव बन रहे पहली पसंद, जानिए क्यों? इस ख़बर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    दिवाली में दूध और मिठाई में मिलावट है या नहीं, ऐसे पता लगाएं. इस ख़बर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

  2. कोलकाता में अमित शाह बोले- बीजेपी का अगला लक्ष्य पश्चिम बंगाल में सरकार बनाना

    बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कोलकाता में कहा कि भारतीय जनता पार्टी का अगला लक्ष्य 2026 में पश्चिम बंगाल में सरकार बनाना है.

    कोलकाता में बीजेपी के सदस्यता अभियान का आगाज करते हुए अमित शाह ने ये दावा किया.

    उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "राहुल बाबा एंड कंपनी जिसमें ममता बनर्जी भी शामिल हैं, अभी बहुत खुश हो रहे हैं. लेकिन मैं इन्हें बताना चाहता हूं कि आप सपना देख रहे थे."

    "मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने सरकार बनाई. ओडिशा में बीजेपी ने सरकार बनाई. हरियाणा में बीजेपी ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाई."

    अमित शाह ने कहा, "मैं बंगाल के कार्यकर्ताओं को कह कर जाता हूं कि महाराष्ट्र और झारखंड में भी बीजेपी की सरकार बनेगी. राहुल बाबा कह रहे हैं कि उन्होंने बीजेपी को हरा दिया है. लेकिन हमारी 240 सीट हैं. उनकी (कांग्रेस) 2014, 2019 और 2024 तीनों लोकसभा चुनाव की मिलाकर 240 सीट नहीं हैं. कांग्रेस के सभी साथियों की सीटों का टोटल 240 नहीं है और ये कहते हैं कि इन्होंने बीजेपी को हरा दिया."

    "मैं आज बंगाल में कार्यकर्ताओं को कहने आया हूं कि भारतीय जनता पार्टी का अगला कोई सबसे बड़ा लक्ष्य है तो वो पश्चिम बंगाल में 2026 में सरकार बनाना है."

  3. रोडवेज़ बसों के चालान काटने को लेकर राजस्थान और हरियाणा क्यों हुए आमने-सामने?, मोहर सिंह मीणा, जयपुर से बीबीसी हिन्दी के लिए

    दिल्ली से जयपुर आ रही राजस्थान रोडवेज़ की बस में सवार हरियाणा की महिला पुलिसकर्मी से यात्रा का टिकट मांगने पर विवाद हो गया है.

    घटना का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरियाणा पुलिस ने राजस्थान रोडवेज़ की पचास से ज़्यादा बसों का चालान काट दिया है.

    इधर, राजस्थान रोडवेज़ की बसों का चालान होने के बाद रविवार को जयपुर में हरियाणा रोडवेज़ की 26 बसों का जयपुर ट्रेफिक पुलिस ने चलान किया है.

    दोनों ही राज्यों की पुलिस और रोडवेज़ कर्मियों के आमने-सामने होने का मामला चर्चा में बना हुआ है.

    घटना के वायरल हुए वीडियो में साफ़ तौर पर दिखाई पड़ रहा है कि हरियाणा की महिला पुलिसकर्मी टिकट के पचास रुपये देने से इनकार कर रही हैं जबकि, कंडक्टर टिकट के बिना बस से उतर जाने के लिए बोल रहे हैं.

    राजस्थान रोडवेज़ के एमडी पुरुषोत्तम शर्मा ने बीबीसी से कहा, "आज अवकाश होने के कारण इस मामले को लेकर सोमवार को आधिकारियों से बात की जाएगी. इस मामले को लेकर हरियाणा रोडवेज़ के अधिकारियों से भी संपर्क किया जाएगा."

    राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फेडरेशन और भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण शर्मा ने बीबीसी से कहा, "राजस्थान रोडवेज़ के वाहनों पर हरियाणा पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा की जा रही द्वेषता पूर्ण कार्रवाई हरियाणा सरकार को तुरन्त रोक देनी चाहिए. जानबूझकर कार्रवाई करना निंदनीय है."

    "हरियाणा सीमा में राजस्थान रोडवेज़ की पचास से ज़्यादा बसों का चालान किया गया है. जयपुर में और कोटपुतली में राजस्थान पुलिस ने हरियाणा रोडवेज़ की 26 बसों का चालान किया है."

    सत्यनारायण शर्मा ने कहा, "हरियाणा पुलिस की जिम्मेदार महिला कांस्टेबल का बस में जबरदस्ती से बिना टिकट यात्रा करना गलत है. परिचालक के टिकट बनाने पर हरियाणा पुलिस और हरियाणा परिवहन विभाग की प्रतिरोध स्वरूप की गई कार्रवाई किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी."

    उन्होंने आगे कहा, "सोमवार को प्रतिनिधि मंडल हरियाणा सरकार के गृह सचिव एवं परिवहन सचिव महोदय से मिलकर इस कार्रवाई को रोकने हेतु ज्ञापन देंगे. फिर भी यदि चालान की कार्रवाई की जाती है तो हमें भी राजस्थान में हरियाणा राज्य की परिवहन बसों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए राजस्थान पुलिस और परिवहन विभाग पर दबाव बनाने के लिए आंदोलन करना पड़ेगा."

  4. जापान: एग्जिट पोल्स के मुताबिक बहुमत से दूर रह सकती है सत्ताधारी एलडीपी

    जापान में हुए आम चुनाव के बाद एग्जिट पोल्स आने शुरू हो गए हैं. एग्जिट पोल्स के मुताबिक़ जापान की सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) बहुमत से दूर रह सकती है.

    एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक़ एलडीपी को निचले सदन में 153 से 219 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कॉन्स्टिट्यूशनल डेमोक्रेटिक पार्टी (सीडीपी) को 128 से 191 सीटें मिल सकती हैं.

    जापान के निचले सदम में बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 233 सीटें चाहिए होती हैं. एग्जिट पोल के अनुमान की मानें तो एलडीपी को सत्ता में बने रहने के लिए गठबंधन की जरूरत होगी.

    एलडीपी पहले कैमिटो पार्टी के साथ गठबंधन में रही है. हालांकि दोनों दलों के वोट शेयर में गिरावट की वजह से ये दल बहुमत से दूर रहे सकते हैं.

    जापान की सत्ताधारी पार्टी एलडीपी पिछले कुछ वक्त से विवादों में रही है और उसकी लोकप्रियता में गिरावट दर्ज की गई है.

    एग्जिट पोल के अनुमान दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को लेकर अनिश्चितता की स्थिति को पैदा कर रहे हैं.

  5. भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दूसरे वनडे में न्यूज़ीलैंड ने 76 रन से हराया

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम को न्यूज़ीलैंड ने तीन वनडे मैचों की सिरीज़ के दूसरे मुकाबले में 76 रन से हरा दिया है.

    न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड की ओर से कप्तान सोफी डिवाइन ने 86 गेंद पर 79 रन की पारी खेली.

    भारत के लिए राधा यादव ने चार और दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए.

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत ने 17.1 ओवर में 77 के स्कोर पर ही पांच विकेट गंवा दिए.

    भारतीय टीम 47.1 ओवर में 183 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. हालांकि राधा यादव ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए 48 रन की पारी खेली.

    इस जीत के साथ न्यूज़ीलैंड ने तीन मैचों की सिरीज़ में 1-1 से बराबरी कर ली है. सिरीज़ का आखिरी मुकाबला 29 अक्टूबर को खेला जाएगा.

  6. डिंपल यादव ने कहा- उत्तर प्रदेश में व्यवस्था चरमरा गई है

    समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की व्यवस्था चरमरा गई है.

    उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. चुनाव प्रचार के दौरान ही डिंपल यादव ने बीजेपी की अगुवाई वाली यूपी सरकार पर ये आरोप लगाया.

    डिंपल यादव ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "प्रदेश के सभी वर्ग के लोग मुश्किलें झेल रहे हैं. उन मुश्किलों को सरकार अनदेखा करती रहेगी तो राज्य के लोगों का भला नहीं होगा."

    "बेरोजगारी चरम पर है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है. बुलडोजर दिखाकर लोगों पर अन्याय किया जा रहा है. किसान परेशान हैं. बिजली हो, खाद हो या फिर स्वास्थ्य सेवाएं हों, पूरी व्यवस्था चरमरा गई है."

    डिंपल यादव ने कहा, "हमें पूरा विश्वास है कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजे आए, उसी तरह से विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आएंगे."

  7. बिन्यामिन नेतन्याहू ईरान पर किए गए हवाई हमलों पर क्या बोले?

    इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार रात ईरान पर किए गए हवाई हमलों को लेकर कहा कि इन हमलों में सेना ने अपने लक्ष्यों को हासिल किया है.

    नेतन्याहू ने कहा, "इसराइल के हमले सटीक और ताकतवर थे, ये हमले सभी लक्ष्यों को हासिल करने में कामयाब रहे."

    वहीं इसराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलांट ने कहा है कि "इसराइल के सभी लक्ष्यों को सैन्य कार्रवाई के ज़रिए पूरा नहीं किया जा सकता है. बंधक अभी भी ग़ज़ा में हैं तो उन्हें सुरक्षित निकालने की ज़रूरत है."

    हालांकि योआव गैलांट ने दावा किया कि इसराइल की सैन्य कार्रवाई के चलते हमास और हिज़्बुल्लाह कमज़ोर हुए हैं.

    इससे पहले रविवार को ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ने कहा कि इसराइल ने हवाई हमले करके ग़लती की है.

    इसराइल ने ईरान के सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं. इन हमलों में ईरान के चार सैनिकों की मौत हुई है.

  8. इसराइल: ट्रक की बस स्टॉप से टक्कर, कई लोग घायल

    मध्य इसराइल में एक ट्रक की बस स्टॉप से हुई टक्कर में कई लोग घायल हो गए हैं. इसे इसराइल पर संदिग्ध हमले के रूप में देखा जा रहा है.

    घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस घटना की जांच जारी है. लेकिन स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ यह इसराइल पर संदिग्ध हमला है.

    इसराइल के टीवी चैनलों पर चल रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर के ज़रिए घायलों की मदद की गई.

    एक बयान में कहा गया, "सुबह 10 बजकर 8 मिनट पर इमरजेंसी नंबर 101 पर एक कॉल आई. इसमें बताया गया कि एक ट्रक की बस स्टॉप से टक्कर हुई है. इस घटना में दर्जनभर लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज करवाया जा रहा है."

    "घायलों में चार की हालत गंभीर है. दो की हालत स्थिर बनी हुई है, जबकि चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं."

  9. पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम के नए कप्तान बने मोहम्मद रिज़वान, बाबर आज़म की वापसी हुई

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान को वनडे और टी20 टीम का नया कप्तान बनाया है.

    हाल ही में बाबर आज़म ने वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का एलान किया था.

    ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेली जाने वाली वनडे और टी20 सिरीज़ से पहले मोहम्मद रिज़वान को नया कप्तान नियुक्त किया गया है.

    टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ वक्त से पाकिस्तान के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे सलमान अली आग़ा को उप-कप्तान चुना गया है.

    लिमिटिड ओवर्स सिरीज़ के लिए पाकिस्तान की टीम में बाबर आज़म, शाहीन शाह अफ़रीदी और नसीम शाह की वापसी हुई है.

    इन तीनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेली गई तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ के पहले मुक़ाबले के बाद ड्रॉप कर दिया गया था.

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को टेस्ट सिरीज़ में 2-1 से मात दी है.

  10. स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद ने थामा एनसीपी (शरद पवार) का हाथ

    महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के नेता और अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद ने एसपी छोड़कर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार जॉइन कर ली है.

    फहद अहमद एनसीपी (शरद पवार) के टिकट पर अणुशक्ति विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

    एनसीपी (शरद पवार) के नेता जयंत पाटिल ने जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई को दी है.

    उन्होंने कहा, "फहद अहमद पढ़े-लिखे मुस्लिम युवा हैं. इन्होंने टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस से पढ़ाई की है. वह समाजिक कार्यकर्ता हैं और पूरे देश में उनकी पहचान है."

    "लोग चाहते हैं हम ऐसे युवाओं को मौक़ा दें. वो हमारी पार्टी में पहले नहीं थे. लेकिन समाजवादी पार्टी से बात करके उन्हें हमने हमारी पार्टी जॉइन करवाई है."

    जयंत पाटिल ने कहा, "फहद अहमद को हमने अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है."

  11. अभिनेता विजय की पार्टी का पहला सम्मेलन, समर्थकों से क्या कहा

    अभिनेता से नेता बने विजय की 'तमिलका वेत्री कड़गम' पार्टी का पहला राज्य स्तरीय सम्मेलन रविवार को तमिलनाडु के विलुपुरम में हो रहा है.

    विजय की पार्टी का यह पहला राज्य स्तरीय सम्मेलन विल्लुपुरम ज़िले के विक्रवंडी वी सलाई गांव में आयोजित किया जा रहा है.

    अपने इस सम्मेलन से पहले विजय ने सोशल मीडिया एक्स पर किए एक पोस्ट में लिखा, “कुछ बातों को दोहराना पड़ता है. मैं भी वही कर रहा हूं. आप और आपकी सुरक्षा मेरे लिए सबसे ज़रूरी है.”

    विजय ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “आपको यातायात नियमों पर ध्यान देने के अलावा, सम्मेलन के काम के लिए एसोसिएशन के स्वयंसेवक और निजी सुरक्षा बलों के साथ सहयोग करना चाहिए. जनता को कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए.”

    विजय ने लिखा, “आप सभी को पुलिस सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखना चाहिए. मैं आपकी सुरक्षित यात्रा को ध्यान में रखते हुए सम्मेलन में ज़रूर आऊंगा.”

    विजय की पार्टी के ही एक कार्यकर्ता ने कहा, “विजय अब राजनीति में आ गए हैं और हमें विश्वास है कि वह हमारे लोगों के लिए बहुत सारे भलाई के काम करेंगे. वह आगामी चुनावों में उतरेंगे और जीतेंगें भी.”

    तमिल फ़िल्मों के मशहूर अभिनेताओं में से एक विजय ने कुछ समय पहले ही राजनीति में आने का ऐलान किया था.

  12. डिजिटल अरेस्ट पर कांग्रेस ने कहा- यह गंभीर मुद्दा, आम लोगों को न हो परेशानी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के 115वें एपिसोड में डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं पर बात की. कांग्रेस पार्टी ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे गंभीर मुद्दा बताया है.

    कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा है कि सरकार को ऐसे कदम उठाने चाहिए जिससे आम लोग डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड से बच पाएं.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पवन खेड़ा ने कहा, "डिजिटल अरेस्ट ऐसा मुद्दा है जो आज के दौर में चुनौती है. जिस तरह से फ्रॉड हो रहे हैं उन पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. आम लोग इसके शिकार ना हों ऐसे कदम उठाए जाने चाहिए."

    "ऐसी रिपोर्ट आती हैं कि लोगों को फर्जी फ़ोन कॉल आते हैं, फ्रॉड मैसेज आते हैं और लोग उसके झांसे में आ जाते हैं."

    पीएम मोदी ने क्या कहा?

    प्रधानमंत्री ने बताया कि डिजिटल गिरफ़्तारी के नाम पर चल रही धोखाधड़ी से निपटने के लिए विभिन्न जांच एजेंसियां ​​राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रही हैं.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "डिजिटल अरेस्ट फ़्रॉड के तहत, कॉल करने वाले खुद को पुलिस, सीबीआई, आरबीआई या नारकोटिक्स विभाग से जुड़े अधिकारी बताते हैं और वे बहुत आत्मविश्वास के साथ बात करते हैं. लोगों ने मुझे मन की बात में इस बारे में बात करने के लिए कहा."

    पीएम मोदी ने कहा, "आपको पता होना चाहिए कि कोई भी जांच एजेंसी फ़ोन या वीडियो कॉल पर इस तरह की पूछताछ नहीं करती है. कोई भी सरकारी एजेंसी फ़ोन पर ऐसी धमकियां नहीं देती है और न ही पैसे मांगती है."

  13. ईरान के सर्वोच्च नेता ख़ामेनेई बोले- इसराइल ने गलत कदम उठाया

    26 अक्टूबर को इसराइल की ओर से किए गए हमलों पर ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ने प्रतिक्रिया दी है.

    ख़ामेनेई ने कहा है कि इसराइल ने ग़लत कदम उठाया है.

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ख़ामेनेई ने लिखा, "जियोनिस्ट शासन ने दो रात पहले ग़लत कदम उठाया है. हमें उन्हें ईरान के लोगों की ताकत, दृढ़ संकल्प और पहल के बारे में बताना होगा."

    इसराइल ने ईरान के सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए. इन हमलों में ईरान के चार सैनिकों की मौत हुई है.

    इस महीने की शुरुआत में ईरान ने इसराइल पर क़रीब 200 मिसाइल दाग़े थे. हालांकि ईरान के हमलों में इसराइल को कोई बड़ा नुक़सान नहीं हुआ था.

  14. आरजेडी में शामिल हुईं शहाबुद्दीन की पत्नी और बेटा

    पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी और बेटे ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की सदस्यता ले ली.

    बिहार की राजधानी पटना में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और बेटे ओसामा ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मौजूदगी में सदस्यता ली.

    इस बारे में तेजस्वी यादव ने कहा, "आज राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हम लोगों की कद्दावर नेता रहीं हिना शहाब, जो कि पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे शहाबुद्दीन की पत्नी हैं, उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली है."

    इससे पहले साल 2024 के लोकसभा चुनाव में हिना शहाब ने बिहार की सिवान लोकसभा निर्दलीय चुनाव लड़ा था. वो जदयू की उम्मीदवार से हार गई थीं.

    वहीं अगर शहाबुद्दीन की बात करें तो वे अपने राजनीतिक जीवन के दौरान आरजेडी के साथ ही जुड़े रहे थे.

    शहाबुद्दीन 1996 से 2004 तक सिवान से सांसद रहे. 2021 में कोविड संक्रमण के चलते उनकी मौत हो गई थी.

  15. नमस्कार

    अब तक बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार इस लाइव पेज के ज़रिये आप तक दिन की अहम ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब बीबीसी संवाददाता प्रवीण आप तक आगे की ख़बरें पहुंचाएंगे.

    आप इस वक़्त हमारी वेबसाइट पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    दिवाली और छठ के मौक़े पर हर साल होती है भीड़, फिर भी रेलवे स्टेशनों पर भगदड़ को रोकना मुश्किल क्यों?- इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    चीन, रूस और अमेरिका युद्ध के कगार पर खड़े अरब जगत में लड़ाई रुकवाने में नाकाम क्यों हैं?- इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    मुग़ल बादशाह अकबर के अंतिम दिन अपने बेटे सलीम की बग़ावत से कैसे जूझते बीते - इस हफ़्ते की विवेचना को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    उत्तरकाशी: मस्जिद के ख़िलाफ़ रैली मामले में क्या हुई क़ानूनी कार्रवाई, हिंदू-मुस्लिम संगठन क्या कह रहे हैं? इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  16. पीएम मोदी ने ‘मन की बात' कार्यक्रम में किया बढ़ती डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड की घटनाओं का ज़िक्र

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम के 115वें एपिसोड में डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं पर बात की.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “डिजिटल अरेस्ट फ़्रॉड के तहत, कॉल करने वाले खुद को पुलिस, सीबीआई, आरबीआई या नारकोटिक्स अधिकारी बताते हैं और वे बहुत आत्मविश्वास के साथ बात करते हैं. लोगों ने मुझे मन की बात में इस बारे में बात करने के लिए कहा.”

    प्रधानमंत्री ने लोगों को आगाह करते हुए कहा, "आपके लिए यह समझना अहम है कि ये लोग आपकी जानकारी जुटाते हैं, फिर आपको डराते हैं और फिर आप पर दबाव बनाते हैं. इसमें कई लोग अपने मेहनत की कमाई को गंवा चुके हैं. ऐसे में अगर आपके पास कोई ऐसी कॉल आती है तो घबराएं नहीं."

    पीएम ने कहा, “आपको पता होना चाहिए कि कोई भी जांच एजेंसी फोन या वीडियो कॉल पर इस तरह की पूछताछ नहीं करती है. कोई भी सरकारी एजेंसी फोन पर ऐसी धमकियां नहीं देती है और न ही पैसे मांगती है.”

    प्रधानमंत्री ने बतया कि डिजिटल गिरफ़्तारी के नाम पर चल रही धोखाधड़ी से निपटने के लिए विभिन्न जांच एजेंसियां ​​राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रही हैं.

  17. यूपी विधानसभा उपचुनाव पर बोले अखिलेश- अधिकारियों के सहारे चुनाव लड़ रही बीजेपी

    उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव का बयान सामने आया है.

    अखिलेश यादव ने कहा, “बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं के ज़रिए चुनाव नहीं लड़ रही है. वह अधिकारियों के ज़रिए चुनाव लड़ रही है. जो पार्टी अधिकारियों के सहारे चुनाव लड़ने लगे समझ लीजिए उसकी हार निश्चित है.”

    वहीं बीजेपी प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने भी सपा और कांग्रेस के गठबंधन पर सवाल खड़े किए हैं.

    बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, “समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन है कि बिना पूछे कांग्रेस को एक भी सीट दिए बगैर नौ सीटों पर अपने सिंबल पर लड़वा रहे हैं. कांग्रेस इसका बदला महाराष्ट्र में ले रही है.”

    उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की तारीख़ भी निकल चुकी है. शुक्रवार को उपचुनावों में नामांकन करने का आखिरी दिन था.

  18. ईरानी राष्ट्रपति ने इसराइली और चरमपंथी हमले में सुरक्षाबलों की मौत पर क्या कहा

    ईरान के राष्ट्रपतिमसूद पेज़ेश्कियानने पाकिस्तानी सीमा से लगे इलाक़े तफ़्तान में हुए चरमपंथी हमले और इसराइली हमले में मारे गए सुरक्षाबलों को लेकर अपनी संवेदना व्यक्त की है.

    ईरानी राष्ट्रपति ने शनिवार की रात सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “ईरान के बच्चों ने मातृभूमि की रक्षा में अपनी जान गंवाई है. मैं उन बहादुर सैन्य कर्मियों और पुलिस वालों की शहादत पर अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.”

    ईरानी राष्ट्रपति ने लिखा कि ईरान के दुश्मनों को यह पता होना चाहिए कि ये लोग अपनी मातृभूमि की सुरक्षा में बहादुरी के साथ खड़े हैं.

    ईरान पर इसराइल हमले में चार सुरक्षाबलों की मौत हुई है. वहीं ईरान के तफ़्तान में पुलिस के गश्ती दल पर हुए एक हमले में 10 पुलिस कर्मियों की मौत हुई है. तफ़्तान इलाक़ा पाकिस्तान की सीमा के पास है.

    इस हमले की ज़िम्मेदारी चरमपंथी संगठन जैश-अल-अदल ने ली है.

    जैश-अल-अदल ने अपने टेलीग्राम चैनल पर इस हमले की ज़िम्मेदारी लेते हुए कहा, “तफ़्तान शहर के गोहरकोह में फ़रज़ा जाबेर बलों की एक गश्ती इकाई को निशाना बनाया गया.”

  19. बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना को कांग्रेस नेता ने बताया सरकार की नाकामी

    मुंबई के बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना के बाद अब अलग-अलग पार्टियों के बयान भी सामने आ रहे हैं.

    कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने घटना के बारे में कहा, “महाराष्ट्र के अंदर जंगल राज है. अभी ख़बर आई थी कि एक नेता को सरेआम गोली मार दी गई. आज ख़बर आई है कि रेलवे स्टेशन पर नौ लोग ज़ख्मी हो गए. वहां पर भीड़ इकट्ठी हो गई.”

    कांग्रेस नेता ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, “शोर मचाया जाता है कि टू इंजन सरकार होगी तो सब ठीक होगा. महाराष्ट्र में तो टू इंजन सरकार है.”

    राशिद अल्वी ने कहा, “रेलवे भी उनके पास है और क़ानूनी व्यवस्था भी उनके पास है. इसके बाद भी अगर यात्रियों के साथ ऐसे वाकये होंगे तो रेलवे पर कौन भरोसा करेगा. कौन भरोसा करेगा, भारत सरकार और महाराष्ट्र सरकार पर.”

    उन्होंने कहा कि 'मैं महाराष्ट्र सरकार के नाकामी की निंदा करता हूं. यह एक अयोग्य सरकार है.'

    मुंबई के बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर तड़के दो बजकर 55 मिनट पर भगदड़ की घटना सामने आई थी.

    पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता विनीत अभिषेक ने बीबीसी हिंदी को घटना के बारे में बताया कि यार्ड से प्लेटफॉर्म नंबर एक की तरफ आ रही अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन पर लोग चढ़ने की कोशिश कर रहे थे. तभी ये हादसा हुआ.

  20. बांद्रा रेलवे टर्मिनस पर मची भगदड़ के बाद क्या बोले शिवसेना नेता संजय राउत

    मुंबई के बांद्रा रेलवे टर्मिनस पर मची भगदड़ में शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत का बयान सामने आया है.

    उन्होंने बयान दिया, “जब से मोदी जी की तीसरी सरकार आई है और रेलवे मिनिस्टर को फिर से ज़िम्मा सौंपा है तब से पूरे देश में 25 से ज़्यादा रेल हादसे हुए हैं. जिसमें हज़ारों लोगों ने अपनी जान गंवाई है और घायल भी हुए हैं.”

    उन्होंने कहा, “मुंबई जैसे शहर में सबसे ज़्यादा यात्री प्रवास करते हैं. ये बुलेट ट्रेन, मेट्रो और हाई स्पीड ट्रेनों की बात करते हैं. लेकिन ज़मीन की हक़ीक़त क्या है. बांद्रा में क्या हो गया है.”

    रेल मंत्री को ज़िम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा, “आज रविवार का दिन है लेकिन फिर भी यात्री जिस तरह से भीड़ में घायल हो गए हैं, उसके लिए ज़िम्मेदार कौन हैं. क्या ये रेल मंत्री की ज़िम्मेदारी नहीं है. चाहे वह रेलवे हो या बीएमसी हो सबसे ज़्यादा रेवेन्यू मुंबई से ही मिलता है.”

    बांद्रा रेलवे टर्मिनस पर हुए भगदड़ के इस हादसे पर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता विनीत अभिषेक ने बीबीसी हिंदी को बताया है कि यह हादसा तड़के दो बजकर 55 मिनट पर हुआ है. जब यार्ड से प्लेटफॉर्म नंबर एक की तरफ आ रही अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन पर लोग चढ़ने की कोशिश कर रहे थे.

    पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता विनीत अभिषेक ने कहा, “यह ट्रेन सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर गोरखपुर के लिए रवाना होती है. त्योहारों के देखते हुए रेलवे दो-तीन घंटे पहले ही ट्रेनों को प्लेटफॉर्म पर लगा देती है. ताकि भीड़ को ट्रेन में चढ़ने का पर्याप्त समय मिल सके.”

    अंत्योदय एक्सप्रेस पूरी तरह से अनरिज़र्व्ड ट्रेन है. यानी इसमें सारे डिब्बे जनरल ही होते हैं.